stephen hawking biography in hindi pdf download

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

stephen hawking biography in hindi pdf download

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

stephen hawking biography in hindi pdf download

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

stephen hawking biography in hindi pdf download

Stephen Hawking Biography in Hindi: विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का जीवन परिचय

' src=

  • Updated on  
  • जनवरी 4, 2024

stephen hawking biography in hindi pdf download

मशहूर व महान वैज्ञानिकों में से एक स्टीफन हॉकिंग किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी काबिलियत के बल पर दुनिया को अपने ऊपर गर्व करने के कई बार अवसर दिए हैं। अपनी शारीरिक परेशानियों के बावजूद उन्होंने ऐसे काम किेए, जिसकी लोग बस कल्पना ही कर सकते हैं। उनकी कई खोज ऐसी की जो नामुमकिन सी लगती थी। आइए, ले चलते हैं आपको इनके जीवन सफ़र की ओर। जानिए Stephen Hawking Biography in Hindi में उनके बारे में।

The Blog Includes:

जीवन की सफल शुरुआत (stephen hawking biography in hindi ), शिक्षा में बनाया कीर्तिमान, कैसे बिगड़ी थी सेहत, स्टीफन हॉकिंग का बेमिसाल करियर, स्टीफन हॉकिंग की महत्वपूर्ण खोजें, stephen hawking in hindi के पुरस्कार और सम्मान, स्टीफन हॉकिंग का निजी जीवन, स्टीफन हॉकिंग द्वारा लिखीं पुस्तकें, द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग, स्टीफन हॉकिंग के अद्भुत विचार.

Stephen Hawking Biography in Hindi

Stephen Hawking Biography in Hindi में स्टीफन हॉकिंग का जन्म इंग्लैंड में 8 जनवरी 1942 में हुआ था। हॉकिंग ने जब जन्म लिया था, स्टीफन के पिता एक चिकित्सा शोधकर्ता थे, उनका नाम फ्रेंक था। वहीं इनकी माता का नाम इसोबेल था और जो चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में एक सचिव थीं। हॉकिंग के पिता के 3 बच्चे और थे. स्टीफन हॉकिंग एक संपन्न परिवार से थे।

स्टीफन जब आठ वर्ष के थे तब उनके परिवार वाले सेंट अल्बान में आकर रहने लगे और यहां के ही एक स्कूल में स्टीफन का दाखिला करवा दिया गया। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद स्टीफन ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और यहां पर इन्होंने भौतिकी (Physics) विषय पर अध्ययन किया। कहा जाता है कि स्टीफन को गणित में रुचि थी और वो इसी विषय में अपनी पढ़ाई करना चाहते थे। लेकिन उस वक्त ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में गणित नहीं था. बाद में उन्होंने फिजिक्स को चुना।

फिजिक्स में प्रथम श्रेणी में डिग्री हासिल करने बाद इन्होंने कैंब्रिज विश्वविद्यालय से अपनी आगे की पढ़ाई की। साल 1962 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ एप्लाइड मैथेमैटिक्स एंड थ्योरिटिकल फिजिकल (डीएएमटीपी) में इन्होंने ब्रह्माण्ड विज्ञान पर रिसर्च किया। Stephen Hawking Biography in Hindi में शिक्षा के बल पर ही स्टीफन हॉकिंग ने इतनी ख्याति प्राप्त की।

Stephen Hawking Biography in Hindi

1963 में 21 वर्षीय स्टीफन हॉकिंग की सेहत बिगड़ने लगी थी। स्टीफन की बिगड़ती हालत देख उनके पिता उन्हें अस्पताल ले गए जहां पर उनकी जांच की गई और जांच में पाया गया कि स्टीफन को एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (amyotrophic lateral sclerosis (ALS) नामक बीमारी है। इस बीमारी के कारण शरीर के हिस्से धीरे-धीरे कार्य करना बंद कर देते हैं और इस बीमारी का कोई भी इलाज नहीं है। उस वक्त स्टीफन कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन उन्होंने अपनी इस बीमारी को अपने सपनों के बीच नहीं आने दिया। बीमार होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को पूरा किया और 1965 में उन्होंने अपनी पीएचडी की डिग्री हासिल की। पीएचडी में इनके थीसिस का शीर्षक ‘प्रॉपर्टीज ऑफ एक्सपांडिंग यूनिवर्स‘ था।

कैंब्रिज से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी हॉकिंग इस कॉलेज से जुड़े रहे और इन्होंने एक शोधकर्ता के रूप में यहां कार्य किया। जानिए, Stephen Hawking Biography in Hindi में कैसा रहा उनका करियर।

  • 1972 में डीएएमटीपी में बतौर एक सहायक शोधकर्ता अपनी सेवाएं दी और इसी दौरान इन्होंने अपनी पहली अकादमिक पुस्तक, ‘द लाज स्केल स्ट्रक्चर ऑफ स्पेस-टाइम’ लिखी थी।
  • 1974 में इन्हें रॉयल सोसायटी (फैलोशिप) में शामिल किया गया।
  • 1975 में डीएएमटीपी में बतौर गुरुत्वाकर्षण भौतिकी रीडर के तौर पर भी कार्य किया।
  • 1977 में गुरुत्वाकर्षण भौतिकी के प्रोफेसर के रूप में भी यहां पर अपनी सेवाएं दी। 1979 में इन्हें कैम्ब्रिज में गणित के लुकासियन प्रोफेसर (Lucasian Professor) नियुक्त किया गया था, जो कि दुनिया में सबसे प्रसिद्ध अकादमी पद है और इस पद पर इन्होंने साल 2006 तक कार्य किया।

Stephen Hawking Biography in Hindi में उनके द्वारा 6 महत्वपूर्ण खोजें की गयी है जो इस प्रकार है-

सिंगुलैरिटी का सिद्धांत (Theory of Singularity) – 1970

आइंस्टीन के गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत भी सिंगुलैरिटी के बारे में बताते हैं। उनका सिद्धांत यह है कि टाइम और स्पेस में किसी भी भारी पिंड की वजह से जो झोल पड़ जाता है, वही गुरुत्वाकर्षण है। फिर हॉकिंग को शोध के दौरान पता चला कि बिग-बैंग दरअसल ब्लैक होल का उलटा पतन ही है। उन्होंने पेनरोज़ के साथ मिलकर 1970 में एक शोधपत्र प्रकाशित किया और दर्शाया कि सामान्य सापेक्षता का अर्थ ये है कि ब्रह्मांड ब्लैक होल के केंद्र (सिंगुलैरिटी) से ही शुरु हुआ होगा।

ब्लैक होल का सिद्धांत – 1971-74

  • पहले सिद्धांत के अनुसार, ब्लैक होल का कुल सतह क्षेत्र कभी भी छोटा नहीं होगा। इसे Hawking area theorem के रूप में भी जाना जाता है।
  • एक अन्य सिद्धांत के अनुसार ब्लैक होल गर्म होता है। लेकिन यह शास्त्रीय भौतिकी का एक विरोधाभास है जिसमें कहा गया है कि ब्लैक होल से गर्मी का विकीर्ण नहीं होता हैं।
  • एक और ब्लैक होल का सिद्धांत है “no hair” theorem। जिसमें कहा गया है कि ब्लैक होल में विशेषताएं हो सकती है; उनका द्रव्यमान (mass), कोणीय गति (angular momentum) और चार्ज (charge)।
  • ब्लैक होल विकिरण का उत्सर्जन करता है, जो तब तक जारी रख सकते हैं जब तक कि वे अपनी ऊर्जा को समाप्त नहीं करते और वाष्पन करते हैं। इसे हॉकिंग विकिरण भी कहा जाता है।
  • जनवरी 1971 में, उन्होंने “ब्लैक होल्स” नामक अपने निबंध के लिए प्रतिष्ठित ग्रेविटी रिसर्च फाउंडेशन पुरस्कार जीता था।

कॉस्मिक इन्फ्लेशन थ्योरी – 1982

यह सिद्धांत साल 1980 में एलन गुथ (Alan Guth) द्वारा दिया गया था और वह था कि भौतिक कोस्मोलोजी में, कॉस्मिक इन्फ्लेशन वह सिद्धांत है जिसमें ब्रह्मांड महाविस्फोट के बाद शीघ्र ही फैल जाता है। इसके अलावा, हॉकिंग पहले वैज्ञानिक है जिन्होंने क्वांटम में उतार-चढ़ाव (quantum fluctuations) की गणना की है।

4. यूनिवर्स का वेव फ़ंक्शन पर मॉडल – 1983

स्टीफन हॉकिंग गुरुत्वाकर्षण के एक क्वांटम थ्योरी की स्थापना में रुचि रखते थे लेकिन जेम्स हार्टले (James Hartle) के साथ उन्होंने 1983 में हार्टले-हॉकिंग स्टेट (Hartle-Hawking state) मॉडल प्रकाशित किया था। यह सिद्धांत कहता है कि समय महाविस्फोट (Big Bang) से पहले मौजूद नहीं था और इसलिए ब्रह्मांड की शुरुआत की अवधारणा अर्थहीन है। ब्रह्मांड में समय या स्थान मंं कोई प्रारंभिक सीमा नहीं होती है।

5. स्टीफन हॉकिंग की ब्रह्मांड विज्ञान पर आधारित टॉप-डाउन थ्योरी – 2006

थॉमस हर्टोग (Thomas Hertog) के साथ उन्होंने 2006 में एक सिद्धांत “top-down cosmology” को प्रस्तावित किया जिसमें कहा गया है कि ब्रह्मांड में एक अनूठी प्रारंभिक अवस्था नहीं थी, लेकिन कई संभावित प्रारंभिक स्थितियों की अतिपवित्रता शामिल थी। हॉकिंग का कहना है कि ब्रह्मांड में गुरुत्वाकर्षण जैसी शक्ति है इसलिए वह नई रचनाएँ कर सकता है उसके लिए उसे ईश्वर जैसी किसी शक्ति की सहायता की आवश्यकता नहीं है।

स्टीफन हॉकिंग के पास 13 डिग्रियां थीं। Stephen Hawking Biography in Hindi में जानते हैं उन्हें प्राप्त पुरस्कार और सम्मान।

  • 1966 में स्टीफन हॉकिंग को एडम्स पुरस्कार दिया गया था। इसके बाद इन्होंने 1975 में एडिंगटन पदक और 1976 में मैक्सवेल मेडल एंड प्राइज मिला था।
  • हेइनीमान पुरस्कार (Heineman Prize) हॉकिंग को 1976 में मिला था। इस पुरस्कार को पाने के बाद इन्हें 1978 में अल्बर्ट आइंस्टीन मेडल भी मिला था।
  • 1985 में हॉकिंग को आरएएस गोल्ड मेडल और 1987 डिराक मेडल ऑफ द इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल भी दिया गया था। इसके बाद 1988 में इस महान वैज्ञानिक को वुल्फ पुरस्कार भी दिया गया था।
  • 1989 में प्रिंस ऑफ अस्टुरियस अवार्ड भी हॉकिंग ने अपने नाम किया था। इस अवार्ड को मिलने के कुछ समय बाद इन्होंने एंड्रयू जेमेंट अवार्ड (1998), नायलोर पुरस्कार और लेक्चरशिप (1999) भी दिया गया था।
  • 1999 में जो अगला पुरस्कार इन्हें मिला था उसका नाम लिलाइनफेल्ड पुरस्कार (Lilienfeld Prize) था और रॉयल सोसाइटी ऑफ आर्ट की तरफ से इसी साल इन्हें अल्बर्ट मेडल भी दिया गया था।
  • ऊपर बताए गए अवार्ड के अलावा इन्होंने कोप्ले मेडल (2006), प्रेसिडेंटियल मेडल ऑफ फ्रीडम (2009), फंडामेंटल फिजिक्स प्राइज (2012) और बीबीवीए फाउंडेशन फ्रंटियर्स ऑफ नॉलेज अवार्ड (2015) भी दिया गया हैं।

stephen hawking biography in hindi pdf download

1965 में हॉकिंग ने जेन वाइल्ड से शादी कर ली थी। जेन और हॉंकिग के कुल तीन बच्चे थे और इनके नाम रॉबर्ट, लुसी और तीमुथियस है। 1995 में हॉकिंग ने दूसरी शादी इलेन मेसन से की थी।

स्टीफन हॉकिंग ने कई किताबें लिखी थीं और उनकी ये किताब अंतरिक्ष के विषय में ही लिखी गई थीं। Stephen Hawking Biography in Hindi में हम जानेंगे उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकों के बारे में।

  • ‘ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम’– हॉकिंग द्वारा लिखी गई सबसे पहली किताब थी. यह बिग बैंग और ब्लैक होल के विषय पर आधारित थी और 1988 में प्रकाशित हुई ये किताब 40 भाषाओं में उपलब्ध है।
  • ‘द यूनिवर्स इन ए नटशेल’ – यह 2001 में प्रकाशित की गई थी और हॉकिंग द्वारा लिखी गई इस किताब को 2002 में एवेंटिस प्राइस ऑफ साइंस बुक्स मिला था।
  • “द ग्रैंड डिज़ाइन”- यह 2010 में प्रकाशित हुई थी और इस किताब में भी अंतरिक्ष से जुड़ी जानकारी दी गई थी. ये काफी सफल किताब साबित हुई थी।
  • ‘ब्लैक होल और बेबी यूनिवर्स’ – यह 1993 में आई थी और इस पुस्तक में हॉकिंग द्वारा ब्लैक होल से संबंधित लिखे गए निबंधों और व्याख्यानों का जिक्र था।
  • 2011 में हॉकिंग ने बच्चों के लिए ”जॉर्ज और द बिग बैंग” लिखी थी।

द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग

2014 में हॉकिंग पर एक मूवी बनाई गई थी, जिसका नाम नाम “द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग’। इस फिल्म में उनकी जिंदगी के संघर्ष को दिखाया गया था और बताया गया था कि किस तरह से इन्होंने अपने सपनों के पूरा किया था। इसे हॉलीवुड के डायरेक्टर जेम्स मार्श ने डायरेक्ट किया था।

स्टीफन हॉकिंग का निधन 14 मार्च 2018 को 76 वर्ष की आयु में हुआ था।

Stephen Hawking Biography in Hindi में हम जानेंगे हॉकिंग के वो महत्वपूर्ण विचार जो आपको ज़िन्दगी जीने का एक नया ढंग देंगे।

  • “ऊपर सितारों की तरफ देखो अपने पैरों के नीचे नहीं। जो देखते हो उसका मतलब जानने की कोशिश करो और आश्चर्य करो कि क्या है जो ब्रह्माण्ड का अस्तित्व बनाए हुए है। उत्सुक रहो।”
  • “चाहे ज़िन्दगी जितनी भी कठिन लगे, आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं।”
  • “मैंने देखा है वो लोग भी जो ये कहते हैं कि सब कुछ पहले से तय है, और हम उसे बदलने के लिए कुछ भी नहीं कर सकते, वे भी सड़क पार करने से पहले देखते हैं।”
  • “बुद्धिमत्ता बदलाव के अनुरूप ढलने की क्षमता है।”
  • “विज्ञान केवल तर्क का अनुयायी नहीं है, बल्कि रोमांस और जूनून का भी।”
  • “यदि आप हमेशा गुस्सा या शिकायत करते हैं तो लोगों के पास आपके लिए समय नहीं रहेगा।”
  • “अतीत, भविष्य की तरह ही अनिश्चित है और केवल सम्भावनों के एक स्पेक्ट्रम के रूप में  मौजूद है।”

साल 2001 की जनवरी में स्टीफन हॉकिंग भारत आए थे और यह 16 दिन का दौरा था। इस दौरे से लौटने के बाद उन्होंने अपनी भारत यात्रा को शानदार बताया था।

स्टीफन हॉकिंग को मोटर न्यूरॉन नाम की बीमारी थी। इस बीमारी में मनुष्य का नर्वस सिस्टम धीरे-धीरे खत्म हो जाता है और शरीर के मूवमेंट करने और कम्युनिकेशन पावर समाप्त हो जाती है।

स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल की भौतिकी पर काम किया था। उन्होंने प्रस्तावित किया कि ब्लैक होल उप-परमाणु कणों का उत्सर्जन करेंगे जब तक कि वे अंततः विस्फोट न करें। उन्होंने सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबें भी लिखीं, जिनमें से सबसे प्रसिद्ध ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम: फ्रॉम द बिग बैंग टू ब्लैक होल्स (1988) थी।

स्टीफन विलियम हॉकिंग का जन्म 8 जनवरी, 1942 को इंग्लैंड के ऑक्सफ़ोर्ड में फ्रेंक और इसाबेल हॉकिंग दंपत्ति के घर में हुआ था।

उनकी पत्नी का नाम जेन विल्डे था।

हमें उम्मीद है कि आप सभी को Stephen Hawking Biography in Hindi के इस ब्लॉग से उनके जीवन के बारे जानकारी मिली होगी। यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो  1800572000  पर कॉल करके हमारे  Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए और बेहतर गाइडेंस पाइए।

' src=

देवांग मैत्रे

स्टडी अब्रॉड फील्ड के हिंदी एडिटर देवांग मैत्रे को कंटेंट और एडिटिंग में आधिकारिक तौर पर 6 वर्षों से ऊपर का अनुभव है। वह पूर्व में पोलिटिकल एडिटर-रणनीतिकार, एसोसिएट प्रोड्यूसर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। पत्रकारिता से अलग इन्हें अन्य क्षेत्रों में भी काम करने का अनुभव है। देवांग को काम से अलग आप नियो-नोयर फिल्म्स, सीरीज व ट्विटर पर गंभीर चिंतन करते हुए ढूंढ सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

Blessed with the knowledge,thanks for your contribution to society

Aaj maine inki story ko padha mujhe acha laga kahte Hain na jab insaan ke maan kuch karne ja jajba ho to koi viklangta aur koi paise ki Kami nhi dekhta Dr Bheem Rao ambedkar ji ke baad aapko dil se I salute you sir

Kaphi full jankari best……

आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

बहुत अच्छा लेख है जिससे हम सभी एक महान वैज्ञानिक के बारे में ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। आपको धन्यवाद।।

आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

बहुत सही जानकारी दी है स्टीफन हॉकिंग के बारे में ..

हमारे लेख को सराहने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार। इसी तरह के आकर्षक ब्लॉग के लिए हमारी वेबसाइट पर बनें रहें।

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

stephen hawking biography in hindi pdf download

Resend OTP in

stephen hawking biography in hindi pdf download

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

stephen hawking biography in hindi pdf download

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

1hindi.com new logo 350 90

स्टीफन हॉकिंग की जीवनी Stephen Hawking Biography in Hindi

इस लेख में आप हिंदी में स्टीफन हॉकिंग की जीवनी (Stephen Hawking Biography in Hindi) पढ़ेंगे। इसमें स्टीफन हॉकिंग का परिचय, प्रारम्भिक जीवन, शिक्षा, उनकी बीमारी, शोध कार्य, निजी जीवन और मृत्यु इत्यादि के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी गई है।

Table of Content

दुनिया में दो प्रकार के लोग होते हैं, पहले वह जो मुश्किलों के आगे घुटने टेक देते हैं और दूसरे जो मुश्किलों को खुद के आगे झुकने पर मजबूर कर देते हैं। 

स्टीफन हॉकिंग जो एक विश्व प्रसिद्ध साइंटिस्ट हैं, उनका जीवन उपरोक्त पंक्तियों के लिए बिल्कुल ठीक बैठता है। स्टीफन हॉकिंग ने उपलब्धियों की ऐसी अद्भूत श्रृंखला प्रस्तुत की है, जो किसी भी आम इंसान द्वारा इतिहास में आज तक नहीं हुआ है।

जिस समय स्टीफन हॉकिंग के जीवन की शुरुआत हुई थी, उसी दौर में वे एक गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गए थे। जिसके कारण कुछ समय के अंदर ही उनका पूरा शरीर लकवा ग्रस्त हो गया था। 

यह वह दौर था जब कोई इंसान जीने की उम्मीद छोड़ देता है, लेकिन स्टीफन हॉकिंग थोड़े जिद्दी प्रकृति के थे जिन्होंने अपनी बीमारी को ढाल बनाकर जीवन में एक के बाद एक सफलताएं प्राप्त की।

स्टीफन हॉकिंग शुरुआती जीवन में एक मध्यमवर्गीय छात्र थे, जिन्हें विज्ञान और गणित में बेहद दिलचस्पी थी। एक सामान्य विद्यार्थी से एक ब्रिलियंट साइंटिस्ट बनने का फासला तय करने के लिए उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। एक वैज्ञानिक के तौर पर स्टीफन हॉकिंग ने दुनिया के लिए बहुत सारे महत्वपूर्ण खोज किए। 

उन्होंने तारों के विषय में दुनिया को बताया की जब तारे  पुराने हो जाते हैं, तबी यह ठंडे पड़ जाते हैं और अंत में वह ब्लैक होल का रूप लेते हैं। इसके अलावा सर स्टीफन हॉकिंग ने कई सिद्धांत विश्व के सामने पेश किए जिससे पूरे विज्ञान जगत को एक बड़ा लाभ पहुंचा।

स्टीफन हॉकिंग जन्म व प्रारंभिक जीवन Stephen Hawking Birth and Early Life in Hindi

8 जनवरी 1942 के दिन इंग्लैंड के कैंब्रिज में स्टीफन विलियम हॉकिंग का जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम फ्रैंक हॉकिंग और मां का नाम इसोबेल हॉकिंग था। स्टीफन हॉकिंग के पिता एक इंग्लिश बायोलॉजिस्ट थे और माता फिलॉसफी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमी में ग्रेजुएट थीं। 

उनका पूरा परिवार पढ़ाई लिखाई पर ज्यादा ध्यान देता था, जिसके वजह से स्टीफन हॉकिंग बचपन से ही दिन भर किताबों में ही खोए रहते थे। 

हालांकि स्टीफन का परिवार बहुत ज्यादा अमीर नहीं था और टीचिंग करके घर का गुजारा चलता था। शिक्षा के माहौल के कारण स्टीफन जब छोटे थे तब वह दूसरे बच्चों के साथ खेलकूद करने से ज्यादा किताबों के साथ पाए जाते। 

ज्ञानवर्धक किताबें स्टीफन हॉकिंग को एक वैज्ञानिक बनाने में बड़ी सहायक साबित हुई। कहा जाता है कि वे इतने ब्रिलियंट थे कि उन्होंने एक बार घर में खराब पड़ी हुई मशीन से एक छोटा सा कंप्यूटर बना दिया था। 

स्टीफन हॉकिंग की शिक्षा Stephen Hawking’s Education in Hindi

स्टीफन हॉकिंग की प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही माता-पिता के देखभाल में संपन्न हुई। जब वह 8 साल के थे, तब परिवार सहित सभी सेंट अल्बान में आकर बस गए थे। यही के एक स्थानीय स्कूल में स्टीफन का दाखिला करवाया गया। 17 वर्ष की आयु में स्टीफन हॉकिंग ने नेचुरल साइंस में स्कॉलरशिप जीता। 

स्कॉलरशिप की मदद से उन्होंने अपने लिए कई किताबें और अच्छे टीचर्स से ट्यूशन प्राप्त किया। स्कूल के बाद स्टीफन हॉकिंग भौतिक ने विज्ञान के विषय पर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण की।

हालांकि स्टीफन के पिता शुरुआत से ही उन्हें मेडिकल की पढ़ाई करवाना चाहते थे, लेकिन इस विषय में स्टीफन को जरा भी रुचि नहीं थी। इसलिए उन्होंने अपने मनपसंद विषय पर ही आगे की पढ़ाई करना प्रारंभ किया। 

भौतिक विज्ञान के अलावा स्टीफन को गणित में भी गहरी रुचि थी। लेकिन वहां गणित का विकल्प नहीं था, जिसके कारण उन्होंने भौतिक विज्ञान को चुना। 

ए ग्रेड से परीक्षा में पास होने के बाद स्टीफन ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय में वर्ष 1962 में डिपार्टमेंट ऑफ़ अप्लाइड मैथमेटिक्स एंड थ्योरिटिकल फिजिकल से ब्रह्मांड विज्ञान पर रिसर्च किया। 

स्टीफन हॉकिंग की बीमारी Stephen Hawking’s Disease in Hindi

स्टीफन हॉकिंग की काबिलियत पर उनके माता-पिता के साथ सभी शिक्षकों को भी फक्र होता था। लेकिन अपने जीवन के सबसे मुश्किल भाग को देखना अभी बाकी था। स्टीफन हॉकिंग अपने स्कूल और कॉलेज में अच्छे नंबर से हमेशा आवल आते थे। 

लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। बीए ऑनर्स की पढ़ाई के दरमियान वह फर्स्ट ईयर सेकंड, ईयर में कई रिकॉर्ड बना चुके थे। लेकिन तीसरा साल आते ही उनकी तबीयत अचानक से खराब होने लगे।

कुछ दिनों के अंदर स्टीफन की दशा ऐसी हो गई कि वह बोलते बोलते अचानक से रुक जाते और चलते हुए अपने आप जमीन पर गिर कर बेहोश हो जाते थे। पहले तो लोग उनके बिगड़ते तबीयत की वजह को कमजोरी बताया। 

लेकिन जब डॉक्टर को दिखाया गया तब स्टीफन एक ऐसे गंभीर रोग एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस Amyotrophic Lateral Sclerosis (ALS) से ग्रसित पाए गए, जिसका उस समय में कोई भी इलाज नहीं था। इस बिमारी में मसल्स तथा नर्वस सिस्टम के बीच तालमेल बंद हो जाता है, जिससे पूरा शरीर धीरे-धीरे स्थिर पड़ने लगता है।

डॉक्टर ने यह भी कहा की उनके पास मात्र 2 वर्ष का समय बचा है, उसके बाद उनकी मौत हो जाएगी। स्टीफन ने कभी भी अपने बीमारी को अपने पढ़ाई के मार्ग का कांटा नहीं बनने दिया और कैसे भी करके 1965 में प्रॉपर्टीज ऑफ एक्स्पांडिंग यूनिवर्स के थीसिस से पीएचडी की डिग्री अपने नाम कर ली।

जो समय उनके करियर की शुरुआत का समय था, वहीं से उनकी जिंदगी बद से बदतर होना शुरू हो गई थी। स्टीफन हॉकिंग अपने इस रोग से दुखी तो बहुत हुए लेकिन उन्होंने हार न मानकर आगे बढ़ते रहने की ठान ली और आज उसका परिणाम दुनिया के सामने है। 

स्टीफन हॉकिंग का निजी जीवन Stephen Hawking’s Personal Life in Hindi

एक आशावादी जीवन की आस में स्टीफन हॉकिंग हमेशा आगे बढ़ने की राह पर चलते थे। लेकिन अपने मोटर न्यूरॉन बीमारी के कारण स्टीफन डिप्रेशन में चले गए थे। एक अपाहिज व्यक्ति के स्थिति को देखकर हर कोई दया भाव दिखाता था, जो कि स्टीफन हॉकिंग को अच्छा नहीं लगता था। उन्होंने कभी भी अपनी बीमारी को अपनी लाचारी की वजन नहीं बनने दे।

हालांकि किसी भी अपंग अपाहिज व्यक्ति के लिए एक अच्छा जीवनसाथी ढूंढ पाना बड़े भाग्य की बात होती है। वे जब प्रोफ़ेसर थे तब उनकी मुलाकात जेन वाइल्ड से हुई, जिसके बाद दोनों ने कुछ समय बाद शादी कर ली जिससे उनके 3 बच्चे हुए। आपसी मतभेद के कारण दोनों का तलाक हो गया। 

तलाक़ के कुछ सालों बाद ही स्टीफन और एलेन मेशन ने वर्ष 1995 में शादी कर ली। दुर्भाग्यवश यह रिश्ता भी अधिक समय तक नहीं चल पाया और 2016 में दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया। 

अब हॉकिंग के शरीर का आधा भाग पैरालाइज हो चुका था। स्टूडेंट्स को पढ़ाने और अपने विचारों तथा रिसर्च को दुनिया के सामने रखने के लिए इशारों में बात करने लगे थे। 

स्टीफन हॉकिंग के शोध कार्य Stephen Hawking’s Research Work in Hindi

स्टीफन हॉकिंग ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी यहां पर अपना शोध काम जारी रखा। डिपार्टमेंट ऑफ़ अप्लाइड मैथमेटिक्स एंड थ्योरिटिकल फिजिकल में 1972 में उन्होंने अपनी सेवाएं प्रदान की। इसी दरमियान द लार्ज स्केल स्ट्रक्चर ऑफ़ स्पेस टाइम नामक अपनी पहली एकेडमीक पुस्तक लिखी।

1974 में रॉयल सोसायटी का फेलोशिप स्टीफन को दिया गया, जो एक बड़ी सफलता थी। अगले वर्ष 1975 में उन्होंने गुरुत्वाकर्षण भौतिकी रीडर के रूप में अपना अनुसंधान जारी रखा, जिसके बाद वे उस विषय के प्रोफेसर बन गए। 

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रसिद्ध एकेडमिक गणित के लुकासियन प्रोफ़ेसर का पद 1979 में स्टीफन हॉकिंग को प्रदान किया गया जहां उन्होंने वर्ष 2006 तक अपनी सेवाएं प्रदान किया। 

स्टीफन हॉकिंग सबसे महत्वपूर्ण खोजों को निम्नलिखित दिया गया-

ब्टॉप  डाउन थिअरी 2006

वर्ष 2006 में स्टीफन हॉकिंग ने टॉप डाउन कॉस्मोलॉजी के सिद्धांत को प्रस्तुत किया। ब्रह्मांड विज्ञान पर आधारित यह अनुसंधान में स्टीफन हॉकिंग ने कहा की ब्रह्मांड में गुरुत्वाकर्षण की शक्ति मौजूद है, जिसके कारण ही वह नवीनतम रचनाएं करता रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके पीछे किसी ईश्वरीय शक्ति का हाथ नहीं है।

ब्लैक होल सिद्धांत 1971 -74

सर स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल पर आधारित कई सिद्धांत  दिए हैं। पहले अनुसंधान में उन्होंने  बताया की ब्लैक होल का क्षेत्रफल कभी भी छोटा नहीं होगा। यह रिसर्च हॉकिंग एरिया थ्योरम के नाम से जाना जाता है। उन्होंने यह भी कहा बताया कि ब्लैक होल गर्म होता है, लेकिन इससे गर्मी का विकर्ण नहीं होता है।

नो हेयर थ्योरम ब्लैक होल पर आधारित थी। उन्होंने अपने अनुसंधान में बताया की ब्लैक होल में द्रव्यमान, चार्ज, कोणीय गति इत्यादि जैसी कई विशेषताएं मौजूद है। स्टीफन हॉकिंग के मुताबिक ब्लैक होल द्वारा विकरण का उत्सर्जन तब तक होता रहता है, जब तक की उसकी पूरी ऊर्जा नष्ट नहीं हो जाती। 

इस सिद्धांत को हॉकिंग विकिरण के नाम से जाना जाता है। 1971 में ब्लैक होल्स को शीर्षक बनाकर उन्होंने एक लेख लिखा। जिसके कारण सुप्रसिद्ध ग्रेविटी रिसर्च फाउंडेशन पुरस्कार स्टीफन हॉकिंग को प्रदान किया गया।

कॉस्मिक इन्फ्लेशन थ्योरी 1982

साल 1980 में पहली बार एलन गुथ ने सिद्धांत प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि ब्रह्मांड में महा विस्फोट के पश्चात आकाशगंगाओं का निर्माण होता है, जो बहुत ही शीघ्र फैल जाता है। स्टीफन हॉकिंग ने क्वांटम थ्योरी को भी प्रस्तुत किया। इस अनुसंधान के बाद स्टीफन हॉकिंग की प्रसिद्धि पूरे दुनिया में और भी बढ़ गई।

यूनिवर्स का वेव फंक्शन मॉडल  1983

वर्ष 1983 में स्टीफन हॉकिंग और जेम्स हार्टले ने साथ मिलकर हार्टले- हाकिंग स्टेट मॉडल प्रस्तुत किया। जिसमें यह बताया गया कि बिग बैंग के पहले समय शून्य था, अर्थात नहीं मौजूद था। इसलिए ब्रह्मांड के प्रारंभ की पूर्वधारणा गलत है। क्योंकि ब्रह्मांड में जगह या समय में कोई भी प्रारंभिक सीमा नहीं है।

सिंगुलेरिटी का सिद्धांत 1970

आइंस्टाइन के गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत से सहायता लेकर स्टीफन हॉकिंग ने 1970 के दशक में सिंगुलेरिटी सिद्धांत को प्रस्तुत किया। अपने इस अनुसंधान में उन्होंने बताया कि बिग बैंग होने का मुख्य कारण एक विशाल ब्लैक होल का पतन था। 1970 में प्रकाशित किए गए एक लेख में स्टीफन हॉकिंग ने कहा की ब्रह्मांड की उत्पत्ति ब्लैक होल के केंद्र से ही हुई है।

स्टीफन हॉकिंग के जीवन पर आधारित फिल्‍म Film Based on The Life of Stephen Hawking in Hindi

स्टीफन हॉकिंग जैसे महान विज्ञानिक सदियों में एक बार जन्म लेता है। इंसानो के इतिहास में आज तक जो संभव नहीं हो पाया वह स्टीफन हॉकिंग ने कर दिखाया है। 

उन्होंने दुनिया को स्वयं के ऊपर गर्व करने के लिए बहुत सारे मौके दिए हैं। जिस प्रकार स्टीफन हॉकिंग ने  मुश्किल परिस्थितियों में संघर्ष किया ऐसे परिस्थिति की कल्पना भी कोई सामान्य व्यक्ति नहीं कर सकता। 

सन 2014 में हॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर जेम्स  मार्श द्वारा स्टीफन हॉकिंग के जीवनी पर एक फिल्म बनाई गई थी, उसका नाम है “द थिअरी ऑफ एवरीथिंग”। इस फिल्म में स्टीफन हॉकिंग के शुरुआती जीवन से लेकर उनके तमाम संघर्षों और उपलब्धियों को दिखाया गया है।

स्टीफन हॉकिंग के पुरस्कार Stephen Hawking Awards in Hindi

अपने महान अनुसंधानो के बल पर सर स्टीफन हॉकिंग ने कई बड़े-बड़े पुरस्कार हासिल किए। शिक्षा के प्रति स्टीफन हॉकिंग का झुकाव कुछ इस प्रकार हुआ कि उन्होंने शिक्षा को शस्त्र बनाकर दस से भी अधिक विश्व प्रसिद्ध डिग्रियां प्राप्त की। स्टीफन हॉकिंग के प्रदान किए गए कुछ महत्वपूर्ण पुरस्कार निम्न लिखित दिए गए हैं।

  • एडम्स पुरस्कार- (1966)
  • एडिंगटन पदक- (1975)
  • मैक्सवेल मेडल एंड प्राइज- (1976)
  • हेइनीमान पुरस्कार- (1976)
  • अल्बर्ट आइंस्टीन मेडल- (1978)
  • आरएएस गोल्ड मेडल- (1985)
  • डिराक मेडल ऑफ द इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल-  (1987)
  • वुल्फ पुरस्कार- (1988)
  •  प्रिंस ऑफ अस्टुरियस अवार्ड- (1989)
  • एंड्रयू जेमेंट अवार्ड 1998
  • नायलोर पुरस्कार और लेक्चरशिप- (1999)
  • लिलाइनफेल्ड पुरस्कार- (1999)
  • अल्बर्ट मेडल by रॉयल सोसाइटी ऑफ आर्ट- (1999)
  • कोप्ले मेडल- (2006)
  • प्रेसिडेंटियल मेडल ऑफ फ्रीडम- (2009) 
  • फंडामेंटल फिजिक्स प्राइज- (2012)
  • बीबीवीए फाउंडेशन फ्रंटियर्स ऑफ नॉलेज अवार्ड- (2015)

स्टीफन हॉकिंग की मृत्‍यु Stephen Hawking’s Death in Hindi

76 वर्ष की आयु में 14 मार्च 2018 में स्टीफन हॉकिंग  का निधन हो गया। उनकी राख को दुनिया के महान वैज्ञानिक सर चार्ल्स डार्विन और आइंस्टाइन न्यूटन के पास सुरक्षित रखा गया है। 

stephen hawking biography in hindi pdf download

नमस्कार रीडर्स, मैं बिजय कुमार, 1Hindi का फाउंडर हूँ। मैं एक प्रोफेशनल Blogger हूँ। मैं अपने इस Hindi Website पर Motivational, Self Development और Online Technology, Health से जुड़े अपने Knowledge को Share करता हूँ।

Similar Posts

अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन परिचय Atal Bihari Vajpayee Biography in Hindi

अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन परिचय Atal Bihari Vajpayee Biography in Hindi

सिकंदर लोदी का इतिहास Sikandar Lodi History in Hindi

सिकंदर लोदी का इतिहास Sikandar Lodi History in Hindi

महाराजा रणजीत सिंह का इतिहास Maharaja Ranjit Singh History in Hindi

महाराजा रणजीत सिंह का इतिहास Maharaja Ranjit Singh History in Hindi

बाल गंगाधर तिलक निबंध व जीवनी Lokmanya Bal Gangadhar Tilak Biography in Hindi

बाल गंगाधर तिलक निबंध व जीवनी Lokmanya Bal Gangadhar Tilak Biography in Hindi

जेफ बेजोस का जीवन परिचय Jeff Bezos Biography in Hindi

जेफ बेजोस का जीवन परिचय Jeff Bezos Biography in Hindi

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की जीवनी US President Donald Trump Biography in Hindi

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की जीवनी US President Donald Trump Biography in Hindi

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

stephen hawking biography in hindi pdf download

stephen hawking biography in hindi pdf download

विश्व प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग

स्टीफन विलियम हॉकिंग एक विश्व प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी, ब्रह्माण्ड विज्ञानी, लेखक और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में सैधांतिक ब्रह्माण्ड विज्ञान केंद्र (Centre For Theoretical Cosmology) के शोध निर्देशक है। स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल और बिग थ्योरी की समझाने में अहम योगदान दिया है। उनके विकिरण (रेडिएशन) को हम हॉकिंग रेडिएशन भी कहते है।

विश्व प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग – Stephen Hawking Biography in Hindi

Stephen Hawking

स्टीफन हॉकिंग के बारेमें – Stephen Hawking Information in Hindi

प्रारंभिक जीवन –.

स्टीफन हॉकिंग का जन्म 8 जनवरी 1942 को इंग्लैंड के ऑक्सफ़ोर्ड में हुआ था। उनके पिता का नाम फ्रैंक और माता का नाम इसोबेल था, उनकी माता स्कॉटिश थी। स्टीफन के पिता एक चिकित्सा संशोधक के रूप मे काम करते थे, वही उनकी माता चिकित्सा अनुसंधान केंद्र मे एक सचिव तौर पर कार्यरत थी। यही उनकी मुलाकात हुई और आगे उन्होने शादी कर ली, जिनको कुल चार संताने हुई थी।

जिसमे स्टीफन, फिलिपा, मेरी, एडवर्ड ऐसे चार भाई बहन शामिल थे, इसमे एडवर्ड को स्टीफन की माता पिता ने गोद लिया था। शुरू से ही स्टीफन एक मेधावी छात्र के रूप मे उभर कर सामने आये थे, उनकी शिक्षा की प्रती रुची देख उनका दाखिला अच्छे विद्यालय मे किया गया।

शिक्षा – 

उम्र के आठवे साल मे सेंट अल्बान के एक पाठशाला मे स्टीफन का दाखिला किया गया था, जहा उन्होने प्राथमिक शिक्षा पुरी की। आगे की पढाई पुरी करने के लिये महज १७ साल की उम्र मे स्टीफन ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय मे दाखिला लिया, जहा उन्होने भौतिक विज्ञान मे पढाई पुरी की।

वैसे तो स्टीफन का आत्याधिक झुकाव गणित विषय की पढाई मे था, पर उस समय ऑक्सफोर्ड मे गणित विषय नही हुआ करता था। इसलिये भौतिक विज्ञान मे प्रथम श्रेणी मे स्नातक की पढाई पुरी कर, आगे स्टीफन ने केंब्रीज विश्वविद्यालय मे दाखिला लिया।

Stephen Hawking Education

यहा से उन्होने अप्लाइड मैथेमेटिक्स तथा थ्योरेटिकल फिजिकल मे ब्रम्हांड संशोधन संबंध पर कार्य किया।

असाध्य बिमारी के बारे मे जानकारी –

स्टीफन हॉकिंग की आंखो मे अनेक सपने थे तथा वो विज्ञान मे बहूत आगे तक संशोधन पर कार्य करना चाहते थे। शुरुवात मे जहा वो आम लोगो की तरह जीवन जिते थे, उसमे कुछ दिनो बाद उन्हे परेशानी मेहसूस होने लगी तथा उनकी तबियत खराब रहने लगी।

जब वे २१ साल की उम्र के थे तो अचानक सिढियो से गिर पडे थे, और बेसुध हो गये। उनके पिता उन्हे इलाज के लिये अस्पताल ले गये तो डॉक्टरो द्वारा बताया गया की स्टीफन को एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (Amyotrophic Lateral Sclerosis – ALS) नाम की बिमारी है।

इस बिमारी का कोई भी इलाज मौजूद नही था, तथा इस तरह के बिमारी मे धीरे धीरे शरीर के सभी अंग लकवा ग्रस्त होकर पुरी तरह काम करना बंद कर देते है। कई सालो से उन्हें ये बीमारी जकड़ी हुई थी, इस बीमारी के चलते उन्हें बोलने में भी काफी परेशानी होती थी। इसी वजह से वे स्पीच जनरेटिंग डिवाइस का उपयोग करते थे।

इस तरह की मुश्किलो को झेलते हुये भी, स्टीफन का शिक्षा और संशोधन के प्रती ध्यान कभी भी कम नही हुआ। इसके विपरीत उन्होने संशोधन मे अधिक रुची लेना शुरू किया था, जिसमे विश्व को उन्होने कुछ महान संशोधन दिये।

शादी शुदा जिंदगी और संतान के बारे मे जानकारी – 

स्टीफन हॉकिंग ने जीवन मे दो बार शादी की थी, जिसमे उनकी पहली पत्नी का नाम जेन वाईल्ड था। जब स्टीफन की तबियत के बारे मे पता चला तो, जेन ने स्टीफन का शुरुवाती दिनो काफी अच्छी तरह से खयाल रखा। १९६५ मे स्टीफन और जेन की शादी हुई, जिसमे इनको तीन संताने हुई इसमे रॉबर्ट, लुसी और तिमूथियस शामिल है।

पर आगे साल १९९५ मे जेन और स्टीफन के बिच तलाक हो गया, साल १९९५ मे स्टीफन ने इलेन मेसन से दुसरी शादी की जो साल २०१६ तक चली, और २०१६ मे स्टीफन और इलेन के बिच तलाक हुआ। इस तरह स्टीफन हॉकिंग का शादी शुदा जीवन भी उतार चढाव भरा रहा।

एक संशोधक के तौर पर कार्य – 

स्टीफन हॉकिंग ऐसे पहले व्यक्ति थी जिन्होंने ब्रह्माण्ड को समझने की थ्योरी विकसित की थी। इसमे उन्होने ब्रम्हांड को नियान्त्रित करने वाले नियम पर उनके साथी रॉजर पेनरोस के साथ मिलकर कार्य किया था।

इस विषय पर अथक संशोधन पर कुछ तथ्यपूर्ण निष्कर्ष हॉकिंग ने खोजे जिसमे उन्होने बताया की,” अंतरीक्ष और समय की निर्मिती ब्रम्हांड के जन्म के साथ हुई है, और अंततः ये सभी ब्लैक होल के भीतर समाहित होकर समाप्त हो जायेंगे”। इसके साथ हॉकिंग ने आईन्स्टाइन के रिलेटिविटी थ्योरी पर भी कार्य किया, जिसका उपयोग उन्हे ब्लैक होल पर कार्य के दौरान हुआ। क्वांटम पर कार्य करते हुये उन्होने बयान दिया था की,” ब्लैक होल कभी भी शांत नही हो सकता, हर वक़्त वहा से कुछ विकिरण का उत्सर्जन होता रहता है”।

हॉकिंग के इन अविष्कारो ने दुनियाभर मे काफी ज्यादा चर्चा को बटोरा, तथा विज्ञान जगत और आम जनता इस विषय की ओर आत्याधिक आकर्षित हो गई थी।

प्रमुख उपलब्धीया एवं कार्य – 

Stephen Hawking

  • साल १९७९ मे स्टीफन हॉकिंग को केंब्रीज विश्वविद्यालय मे गणित विषय के लुकॅसियन प्रोफेसर के तौर पर नियुक्त किया गया था, जो के दुनिया का सबसे प्रसिध्द शिक्षा अकादमी का पद होता है। इस पद पर कई सालो पहले अल्बर्ट आईनस्टाईन पढाया करते थे, साल २००६ तक हॉकिंग इस पद पर कार्यरत थे।
  • साल १९६५ मे स्टीफन हॉकिंग ने “प्रॉपर्टीज ऑफ एक्सपैंडिंग यूनिवर्स” विषय मे पीएचडी की उपाधी हासिल की थी।
  • १९७५ से केंब्रीज विश्वविद्यालय मे गुरुत्वाकर्षण भौतिकी के प्रोफेसर के रूप मे सेवा देना शुरू किया।
  • हॉकिंग के पास कुल १३ मानद डिग्रीया थी।

वैश्विक स्तर पर उन्होंने बहुत से अभियानों में अपना सहयोग भी दिया है। स्टीफन हॉकिंग रॉयल सोसाइटी ऑफ़ आर्ट्स के सम्माननीय सभासद है, साथ ही धर्माध्यक्षीय विज्ञान अकादमी के जीवनपर्यंत सदस्य है,अपनी थ्योरी के चलते जल्द ही उन्हें कमर्शियल सफलता भी मिली।

उनके द्वारा लिखित किताब “ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ़ टाइम” उस समय की सबसे ज्यादा समय तक बिकने वाली किताब बनी, उस समय वह किताब लगभग रिकॉर्ड 237 हफ्तों तक चली।

“मै अभी और जीना चाहता हु।”

ये कथन किसी और के नहीं बल्कि विश्व के महान वैज्ञानिको में से एक स्टीफन हॉकिंग के है। जो उन्होंने अपने पिछले जन्मदिन पर कहे थे, जिसे सुन दुनिया एक पल के लिये अचंभित सी रह गयी थी। आज उन्हें भौतिकी के छोटे-बड़े कुल 12 पुरस्कारों से नवाजा जा चूका है।

पुरस्कार – 

  • १९६६ में – एडम्स पुरस्कार।
  • सन १९७५ – एडिंग्टन पदक।
  • १९७६- मैक्सवेल मेडल तथा हेइनीमान पुरस्कार।
  • अल्बर्ट आईनस्टाईन पुरस्कार १९७८ में दिया गया।
  • सन १९८५ मेंआरएएस गोल्ड मेडल।
  • १९८७ में डीराक मेडल ऑफ द इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल।
  • साल १९८८ में स्टीफन हॉकिंग को वूल्फ पुरस्कार।
  • साल १९८९- प्रिन्स ऑफ ऑस्टुरिअस।
  • स्टीफन हॉकिंग को एंड्रयू जेमेंट अवार्ड साल १९९८ में दिया गया।
  • साल १९९९ – नायलॉर पुरस्कार, लिलाइंफेल्ड पुरस्कार, अल्बर्ट मेडल – रॉयल सोसायटी ऑफ आर्ट।
  • साल २००६ – कोप्ले अवार्ड।
  • अमेरिका का सर्वोच्च पुरस्कार ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ भी स्टीफन हॉकिंग को साल २००९ मे दिया गया था।

Stephen Hawking Awards

  • साल २०१२ – फंडामेंटल फिजिक्स पुरस्कार।
  • साल २०१५ – बिबिवीए फौंडेशन फ्रंटीएर्स ऑफ नॉलेज पुरस्कार।

किताबे – 

Stephen Hawking Books

  • “ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम”
  • ” द युनिवर्स इन अ नटशेल”
  • “द ग्रैंड डिजाईन”
  • “ब्लैक होल अँड बेबी यूनिवर्स”

मृत्यु – 

अपनी आयु का एक बडा अवधी स्टीफन हॉकिंग ने व्हील चेयर पर गुजारा, जिसमे युवा अवस्था से हुये असाध्य बिमारी से झुझते हुये उनका उम्र के ७६ वे साल मे निधन हो गया।

14 मार्च 2018 को यह महान वैज्ञानिक इस दुनिया को छोड़ कर चले गए।

जवाब: २१ वर्ष।

जवाब: “ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम”।

जवाब: बिग बैंग, ब्लैक होल थ्योरी।

जवाब: ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’।

जवाब: गणित तथा भौतिक विज्ञान।

जवाब: १३।

जवाब: जेन वाईल्ड और इलेन मेसन।

जवाब: केंब्रीज विश्वविद्यालय मे स्टीफन हॉकिंग गणित विषय को पढाने के लिये लुकासिअन प्रोफेसर पद कार्यरत थे, जो की शिक्षा अकादमी का प्रसिद्ध पद होता है।

जवाब: “द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग” ये मूवी साल २०१४ मे स्टीफन हॉकिंग के जीवन के उपर बनी है।

जवाब: ७६ वे साल मे।

6 thoughts on “विश्व प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग”

' src=

स्टीफन हॉकिंग एक महान इन्सान, जो दुनिया को बहुत कुछ सिखाकर चले गये,

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Gyan ki anmol dhara

Grow with confidence...

  • Computer Courses
  • Programming
  • Competitive
  • AI proficiency
  • Blog English
  • Calculators
  • Work With Us
  • Hire From GyaniPandit

Other Links

  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • Refund Policy

hindileaf.com-logo

स्टीफन हॉकिंग का जीवन परिचय | Stephen hawking biography in hindi

  • Post author: HariOm
  • Post published: March 20, 2021
  • Post category: Hindi Biographies

नमस्कार दोस्तों, जैसे कि आपको टाइटल से पता चल गया होगा कि इस लेख में आप महान एवं अदभुत वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का जीवन परिचय | Stephen hawking biography in hindi के बारे में पढने जा रहे हैं। इसके अलावा हमारे द्वारा इस लेख में सर स्टीफन से जुडी सभी प्रकार की छोटी-बड़ी जानकारी दी गई है। हम उम्मीद करते हैं कि आप इस लेख को अंत तक पढ़कर सर स्टीफन हॉकिंग से जुडी सभी प्रकार की जरूरी जानकारी को जरूर पढेंगें।

बता दें कि सर स्टीफन का एक समय पर शरीर का कोई भी बाहरी हिस्सा काम नहीं करता था। जिस कारण वह चल और बोल नहीं सकते थे और शारीरिक रूप से आम इंसानों की तरह काम नहीं कर सकते थे लेकिन फिर भी वह जीना चाहते थे। यानिकी पूर्ण-रूप से विकलांग होने के बावजूद स्टीफन हॉकिंग (Stephen hawking in hindi) ने साबित कर दिया कि यदि इंसान की ख़ुद पर पूर्ण-विश्वास और इच्छा-शक्ति हो तो वह कुछ भी कर सकता है। इसी विकलांगता के साथ हॉकिंग ने अपने जीवन-काल में ब्रहमांड के कई अकल्पनीय रहस्यों से परदा उठाया।

बेजान शरीर लिए व्हीलचेयर पर बैठे सर हॉकिंग ने कहा था – “मुझे मौत से कोई डर नहीं लगता लेकिन मुझे मरने की भी कोई जल्दी नहीं है क्योंकि मरने से पहले ज़िन्दगी में मुझे बहुत कुछ करना बाकी है । ”

स्टीफन हॉकिंग का शुरूआती जीवन – Stephen hawking early life in hindi

स्टीफन विलियम हॉकिंग के शुरूआती जीवन की बात करें तो स्टीफन का जन्म 8 जनवरी, 1942 को यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) के ऑक्सफ़ोर्ड शहर में हुआ था। इनके जन्म के दौरान दूसरा विश्व-युद्ध चल रहा था; इसी कारण इनके माता-पिता को हाईगेट (Highgate) शहर से ऑक्सफ़ोर्ड मे जाकर बस गए थे।

इनके पिता का नाम फ्रैंक हॉकिंग (Frank Howking) जोकि एक डॉक्टर थे और माँ इसोबेल एलीन हॉकिंग (Isobel Eileen Hawking) जोकि एक गृहणी थीं। इनके अलावा स्टीफन के तीन भाई-बहन और थे।

हॉकिंग जब ‘ कैम्ब्रिज़ विश्वविधालय’ में डोक्टरेट की पढाई कर रहे तो विश्वविधालय के एक प्रोग्राम के दौरान उनकी मुलाकात जेन वाइल्ड (Jane Wilde) से हुई। जेन एक साहित्य (Literature) की छात्रा थी जबकि हॉकिंग ‘ ख़गोल भौतिकी’ (Astrophysics) के छात्र थे।

इसके अलावा इन दोनों की भगवान (ईश्वर) प्रति बिलकुल अलग-अलग राय थी। जिसमे जेन भगवान में विश्वास करती थी तो वहीँ स्टीफन का भगवान में बिलकुल भी विश्वास नहीं था। इसके बाबजूद भी दोनों में दोस्ती हो गई और बाद में प्रेम भी हो गया।    

कॉलेज के दौरान एक दिन जब स्टीफन को अपने शरीर में शून्यता महसूस हुई और वह कॉलेज में ही बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया; उस दौरान स्टीफन को पता चला कि उन्हें ‘ मोटर न्यूरोन’ नामक ला-इलाज बीमारी है। जिसके कारण आने वाले समय में उनके शरीर की माशपेशियों का का नियंत्रण उनके कण्ट्रोल से बाहर हो जायेगा। 

बता दें कि इस बीमारी का पता चलने के बाद स्टीफन ने जेन से अलग होने के फैसला कर लिया था लेकिन जेन स्टीफन से बहुत प्यार करती थी। और जब जेन को स्टीफन की बीमारी के बारे में पता चला तो जेन जोकि स्टीफन से बहुत प्यार करती थीं, इसीलिए उन्होंने स्टीफन से शादी करने का फैसला कर लिया।

इसके बाद इन दोनों ने 14 जुलाई, 1965 को शादी कर ली। शादी के कुछ समय बाद इन दोनों के एक बेटा हुआ; जिसका नाम इन्होंने रोबर्ट हॉकिंग (Robert Hawking) रखा था। इसी दौरान स्टीफन डोक्टरेट के लिए अपनी थीसिस (Thesis) पर काम करते रहे और उन्होंने सफ़लतापूर्वक अपनी डोक्टरेट की उपाधि हाशिल कर ली।

लेकिन स्टीफन का शरीर बीमारी के कारण कमज़ोर होता चला गया। इसके कुछ समय बाद उन्होंने चलने की ताक़त भी खो दी, जिसके बाद जेन स्टीफन के लिए एक व्हीलचेयर ले आयीं; जिससे कि उन्हें चलने-फिरने में आसानी हो सके।

समय बीतता रहा और स्टीफन के दूसरे बच्चे के रूप एक बेटी पैदा हुई; जिसका नाम उन्होंने लूसी हॉकिंग (Lucy Hawking) रखा था। लेकिन धीमे-धीमे स्टीफन का शरीर साथ छोड़ता चला गया।

बता दें कि जेन वाइल्ड डॉ. स्टीफन और अपने बच्चों के साथ बहुत व्यस्त हो गईं थीं। जिस कारण जेन को अपनी डोक्टरेट के लिए थीसिस पूरी करने का बिलकुल भी समय नहीं मिलता था।

इसी दौरान जेन की मुलाक़ात जोनाथन (Jonathan) से हुई जोकि एक म्यूजिक टीचर थे। जिसके बाद जोनाथन स्टीफन के घर आकर उनके बच्चों को पियानो (Piano) सिखाने लगे और स्टीफन के परिवार की भी मदद करने लगे।

जोनाथन का डॉ. स्टीफन के परिवार के साथ काफी समय गुजारने के बाद वह जेन के बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। इसके कुछ समय के बाद जेन के तीसरे बेटे टिमोथी हॉकिंग (Timothy Hawking) का जन्म हुआ। टिमोथी के जन्म के बाद लोग कहने लगे कि यह स्टीफन हॉकिंग का नहीं वल्कि जोनाथन का बेटा है। लेकिन जेन के मुताबिक यह तीसरा बेटा डॉ. स्टीफन का ही बेटा था।

इसके बाद स्टीफन अपने सौध कार्यों में लगातार व्यस्त रहे लेकिन एक बार डॉ. स्टीफन बहुत बीमार (निमोनिया) हो गए। जिसके बाद उन्हें की बहुत गंभीर परिस्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हॉकिंग की स्थिति में सुधार के लिए उनकी पत्नी (जेन) के कहने पर डॉक्टर्स ने स्टीफन के गले में छेद कर दिया। जिसके बाद डॉ. स्टीफन ने बोलने और मुँह से भोजन करने की क्षमता को खो दिया था।

कुछ समय बाद डॉ स्टीफन की पत्नी जेन बहुत व्यस्त होने लगी। इसी कारण स्टीफन हॉकिंग की देख-रेख के लिए एक नर्स को नियुक्त किया गया; जिसका नाम एलेन मेसन (Elaine Mason) था और वह हर समय स्टीफन के साथ रहती थी। नर्स एलेन डॉ. स्टीफन को स्पेल्लिंग बोर्ड की सहायता से बोलने में मदद करती थी और इन दोनों के एक दूसरे के साथ बहुत अधिक समय गुजारने के बाद यह दोनों बहुत जल्द घुल-मिल गए थे।  

स्पेल्लिंग बोर्ड के बाद जल्द ही डॉ. स्टीफन के लिए वॉइस सिंथेसाइजर का प्रबंध कर दिया गया। जिसकी सहायता से स्टीफन अपने हाथ में मौजूद रिमोट से स्क्रीन पर टाइप कर सकते थे , जिससे कि वह टेक्स्ट को रोबोटिक फॉर्म कि वॉइस में बदल देता था। जिससे कि लोग स्टीफन को सुन सकते थे।

जिसके बाद स्टीफन ने एक किताब (A Brief history of time) लिखी जोकि अंतराष्ट्रीय लेवल पर बेस्ट सेलर रही थी।

इस किताब की सफलता के बाद ‘सयुंक्त राज्य अमेरिका’ ने स्टीफन को पुरुष्कार के लिए अपने देश बलाया। जिसके बाद स्टीफन ने यह बात अपनी पत्नी को बताई और साथ में उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी नर्स एलेन को भी अमेरिका ले जाना चाहते हैं। जिसके बाद जेन को लगा कि मेरा और स्टीफन के बीच पति-पत्नी का रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा मतलब जेन समझ गईं कि अब हमारी शादी नाम-मात्र की ही रह गई है।

इस घटना के बाद दोनों दुखी हुए क्योंकि उन दोनों को भी मालूम था कि अब यही सच है और कुछ दिनों के बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया था।

इसके बाद जेन ने जोनाथन से शादी कर ली और अपनी डोक्टरेट भी पूरी कर ली, वहीं डॉ. स्टीफन ने अपनी नर्स एलेन से शादी कर ली थी। बता दें कि तलाक के बाद भी जेन और उनके बच्चे डॉ. स्टीफन से जुड़े रहे थे।

स्टीफन हॉकिंग की शिक्षा – Stephen hawking education in hindi

हॉकिंग (Stephen Hawking) ने शुरूआती पढाई सेंट अलबन्स स्कूल से की थी। स्टीफन ने अपने कई इंटरव्यू में माना था कि वह शुरूआती पढाई में एक कमजोर छात्र थे और वह 8 साल की उम्र तक पढना भी नहीं सीख पाए थे और यूनिवर्सिटी में जाने तक वह एक आलसी छात्र थे।

लेकिन एक आलसी छात्र होने के बाबजूद भी स्टीफन को स्कूली दिनों में अलबर्ट आइंस्टीन कहा जाता था क्योंकि वह स्पेस-टाइम और यूनिवर्स के बारे बचपन से ही ग़जब की जानकारी रखने लग गए थे।

स्कूलिंग ख़तम करने के बाद स्टीफन ने स्कॉलर से दाखिला लेकर यूनिवर्सिटी कॉलेज (ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय) में भौतिकी में ग्रेजुएशन पूरा किया।

इसके बाद स्टीफन डॉक्टरेट (Ph.D.) के लिए ट्रिनिटी हॉल, कैम्ब्रिज़ में आ गए। जहाँ इन्हें पहली बार अपनी ALS मतलब ‘ एम्योट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस’ बीमारी के लक्षण दिखे। लेकिन इन्होने इस बीमारी को दर-किनार कर 1966 में भौतिकी में डोक्टरेट (पीएचडी) पूरी कर ली।  

आपको बता दें कि अपने पढाई पूरी करने तक स्टीफन हॉकिंग अन्य छात्रों की तरह ही जानकारी रखते थे न कि वह वैज्ञानिक तौर पर जानकारी रखते थे। लेकिन इस बीमारी के बारे में पता चलने के बाद इनके परिवार और पत्नी के सहयोग (सपोर्ट) के कारण इन्होने अपना समय पूरी तरह से पढाई को समर्पित कर दिया।

स्टीफन की इसी महनत के कारण आज इन्हें पूरी दुनिया इनकी अदभुत खोजों और वैज्ञानिक तौर पर महत्वपूर्ण योगदान के कारण महान वैज्ञानिक के रूप में जानती है।

स्टीफन हॉकिंग की खोजें – Stephen hawking invention in hindi

महान वैज्ञानिक एवं कोस्मोलोजिस्ट स्टीफन हॉकिंग (Stephen Hawking) ने अपने जीवन-काल में कई खोजें की। जिसमे कि बिग-बेंग थ्योरी की खोज जो बताती है कि हमारे ब्रह्माण्ड (ग्रहों, सोरमंडल और आकाश-गंगा) का जन्म कैसे हुआ था? मतलब इन्होने बिग-बेंग सिद्धात के द्वारा यह बताया था कि समय (Time) कैसे शुरू हुआ था?

इसके अलावा इन्होने दुनिया को ब्लैक हॉल जैसी सम्भावना से वाकिफ़ कराया और गणना कर सिद्ध भी किया कि ब्लैक-हॉल का सिद्धांत एग्जिस्ट (मौजूद) करता है। जिसमे स्टीफन ने ब्लैक हॉल को क्वांटम यांत्रिकी (Quantum Mechanics) के द्वारा अध्यन किया और इसी कारण इन्होने ‘हॉकिंग रेडिएशन प्रक्रिया’ की भी ख़ोज की। इनके अलावा इन्होने दुनिया को समय यात्रा (Time Travel) करने का विचार और कई अन्य खोजें और सिद्दांत दिए।

स्टीफन हॉकिंग की किताबें – Stephen hawking hindi book

सर स्टीफन हॉकिंग (Stephen Hawking)  ने अपने जीवन-काल में कई किताबें लिखीं, लेकिन सबसे ज्यादा ख्याति उन्हें अपनी पहली किताब ‘ ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ़ टाइम (A Brief History of Time from The Big Bang to Black holes)’ से मिली। जोकि इन्होंने 1988 में प्रकाशित की; जिसमे हॉकिंग ने विज्ञान के प्रति अपने विचार बहुत ही सरलता से रखे थे। इस किताब ने विज्ञान की दुनिया में तहलका मचा दिया था क्योंकि इससे पहले किसी भी वैज्ञानिक ने विज्ञान को इस लेवल पर आज तक नहीं समझाया था।

यह किताब अपने समय की बेस्ट सेलर रही थी और इसने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस किताब की आज तक तकरीबन 10 करोड़ कॉपीज बेकी जा चुकी हैं।

इस किताब के प्रकाशित होने के बाद डॉ हॉकिंग ने कहा था कि मेरा हमेशा से सपना था कि मैं विज्ञान पर ऐसी किताब लिखूं; जिसे आम लोग भी बहुत ही आसानी से समझ सकें।

‘ ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ़ टाइम किताब के प्रकाशित होने के बाद स्टीफन ने कहा था कि इस किताब के पब्लिश होने के बाद मेरा वर्षों पुराना सपना पूरा हो गया।

बता दें कि स्टीफन ने यह किताब अपने पूरी तरह से अपंग होने के बाद लिखी थी। यह किताब कोस्मोलोजी पर आधारित है; जिसमे उन्होंने समय की शुरुआत कहाँ से हुई ? बिग-बेंग थ्योरी और ब्लैक-हॉल जैसे विषयों को समझाया है।

इसके अलावा स्टीफन हॉकिंग की कुछ मशहूर किताबों की बात करें तो इसमें –

  • ब्लैक होल्स एंड बेबी उनिवेर्सेस एंड अदर एसेज – 1993
  • द यूनिवर्स इन ए नटशैल – 2001
  • ऑन द शोल्डर ऑफ़ जाईन्ट्स – 2002
  • गॉड क्रिएटेड द इन्टेज़र्स – 2005
  • माय ब्रीफ हिस्ट्री – 2013
  • ब्रीफ आंसर टू द बिग क्वेशन्स – 2018 

स्टीफन हॉकिंग को कौन सी बीमारी थी – Stephen hawking disease in hindi

महान वैज्ञानिक सर स्टीफन हॉकिंग (Stephen Hawking) जिन्होंने ब्रहमांड के रहस्यों को समझने में दुनिया की बहुत मदद की थी। जिनका जीवन एक आम इंसान की तरह तो बिलकुल भी नहीं रहा क्योंकि वह 21 वर्ष की आयु मे मोटर न्यूरोन (Motor neurone) या ALS मतलब A myotrophic L ateral S clerosis नामक ला-इलाज बीमारी से पीड़ित हो गए थे।

इस बीमारी के बारे में पता चलने के बाद डॉक्टर्स ने स्टीफन के परिवार को बताया था कि स्टीफन लगभग 2 से 3 वर्ष ही जीवित रह सकते हैं। लेकिन इस बीमारी से डरने के बजाय स्टीफन ब्रहमांड को समझने के लिए अपनी पढाई और सौध-कार्यों में जुट गए।

बता दें कि इस बीमारी से पीड़ित रोगी का उसकी माशपेशियों से नियंत्रण छूटने लगता है और धीरे-धीरे वह अपंग हो जाता है और अंततः उसकी म्रत्यु हो जाती है।

लेकिन स्टीफन ने अपनी द्रढ इच्छा-शक्ति से डॉक्टर्स को गलत साबित कर दिया और इस बीमारी के पता चलने के बाद वह 50 साल से भी ज्यादा जीवित रहे। हालांकि धीरे-धीरे वह इस बीमारी के कारण पूरी तरह से अपंग हो गए लेकिन उनका दिमाग एक आम इन्सान से कई गुना ज्यादा ताक़तवर बना रहा। 

जब हॉकिंग (Stephen Hawking) का शरीर इस बीमारी के कारण (एक गले की सर्जरी) पूरी तरह से विकलांग हो गया था तब वह न बोल सकते थे और न ही लिख सकते थे। इसके बाबजूद उन्होंने कई किताबे लिखीं, वैज्ञानिक खोजें की और दुनियाभर में लोगों को संबोधित किया । यह सभी चीजें इन्होंने स्पीच सिंथेसाइज़र की मदद से की क्योंकि स्पीच सिंथेसाइज़र उनकी स्पीच जेनेरेटिंग डिवाइस था। जिसकी मदद से वह अपनी गाल की माशपेशियों के कंपन्न के द्वारा शब्दों को टाइप करते थे। इस तकनीक में अधिक विकास होने के कारण वह लोगों से बात भी कर पाते थे।

स्टीफन हॉकिंग की मूवी – Stephen hawking hindi movie

सर स्टीफन हॉकिंग (Stephen Hawking) की मूवी की बात करें तो इनके जीवन पर आधारित 2015 में ‘ द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग (The Theory of Everything)’  मूवी बनी थी। डॉ. स्टीफन के जीवन पर आधारित यह मूवी लोगों के बीच काफ़ी सफल रही क्योंकि दुनियाभर के लोगों को इस मूवी के माध्यम से हॉकिंग के जीवन को समझने का मौका मिला था।

स्टीफन हॉकिंग की म्रत्यु कब हुई – Stephen hawking death in hindi

स्टीफन हॉकिंग (Stephen Hawking) के चलने-फिरने में असमर्थ होने के बाबजूद भी उन्होंने दुनियाभर का भ्रमण किया और लोगों को संबोधित किया । दुनियाभर में मशहूर कोस्मोलिस्ट और भौतिक-शास्त्री और एक वैज्ञानिक सर स्टीफन हॉकिंग का 14 मार्च, 2018 सुबह को 76 वर्ष की आयु मे कैंब्रिग (Cambridge), यूनाइटेड किंगडम में निधन हो गया।

विज्ञान के क्षेत्र में अधिक योगदान देने वाले महान वैज्ञानिक सर स्टीफन विलियम हॉकिंग को दुनिया कभी नहीं भूल पाएगी और वह आज भी वैज्ञानिक-जगत में अमर हैं।

स्टीफन हॉकिंग के द्वारा की गईं भयानक भविष्यवाणियाँ

विज्ञान जगत में महान योगदान देने वाले डॉ. स्टीफन हॉकिंग की भविष्यवाणियों की बात करें तो यह एक दम सच लगती हैं और इस सच को झुटलाना बहुत मुश्किल है।

डॉ. स्टीफन (Dr. Stephen Hawking) का जीवन अन्य लोगों से जुड़ने के लिए पूरी तरह से टेक्नोलॉजी और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर निर्भर था। जिसमे स्टीफन की व्हीलचेयर पूरी तरह से आधुनिक थी। इसके बाबजूद भी स्टीफन ने कहा कि अत्यधिक तकनीक और AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) एक दिन मानव-जाति का अंत का कारण बन सकती है।

अपनी भविष्यवाणियों में सर स्टीफन हॉकिंग ने कहा था –

  • हॉकिंग इस बात से पूरी तरह सहमत थे कि प्रथ्वी से दूर दूसरे ग्रहों और अनंत ब्रहमांड में अनैकों जीव (एलियन) हो सकते हैं। जिसमें उन्होंने यह भी कहा था कि हमें एलियन से संपर्क करने की कोशिश बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह प्रथ्वी-वासियों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है।
  • हॉकिंग ने दुनिया के अंत के बारे में बात करते हुए कहा था कि दुनिया का अंत जलवायु-परिवर्तन , बढती जनसँख्या , परमाणु युद्ध और AI मतलब आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस जैसे कारणों से होगा।
  • हॉकिंग ने भविष्यवाणी करी थी कि प्रथ्वी का अंत आपस में हुए परमाणु युद्दों के द्वारा भी हो सकता है।
  • हॉकिंग ने कहा था कि भविष्य में प्रथ्वी पर AI या आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (रोबोट्स) का कब्ज़ा होगा। और यदि यह हुआ तो मानव AI से कभी नहीं जीत सकता है। क्योंकि वह कहते थे कि मानव द्वारा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का बहुत अधिक विकास करने के बाद AI ख़ुद को बेहतर बनाने में लग जाएगी। इसके बाद यह इंसानों के साथ ठीक वही व्यवहार करेगी जोकि आज हम खुद से कम बुद्धि वालों (जानवर, मशीन आदि) के साथ करते हैं।
  • हॉकिंग के मुताबिक 600 वर्षों के अंतराल में प्रथ्वी का तापमान बहुत अधिक बढ जाएगा और प्रथ्वी पर अम्लीय वर्षा होगी। जिसके बाद प्रथ्वी जीवन जीने योग्य नहीं रह जाएगी। जिस कारण मजबूरन मावन-बस्ती को किसी अन्य गृह पर जाकर बसना ही होगा और इसी कारण हमें दूसरे ग्रहों पर बसने की तैयारी अभी से कर देनी चाहिए।

इन भयंकर जलवायुवीय-परिवर्तन से लेकर एलियन-आक्रमण तक सभी बाते सच लगती हैं। बता दें कि समय के साथ इन सभी बातों पर मानव द्वारा गौर नहीं किया गया तो जीवन का अंत होना लगभग तय है।

इसे भी जाने: दुनिया के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का जीवनी?

स्टीफन हॉकिंग के बारे में कुछ रोचक तथ्य – Interesting facts about Stephen hawking in hindi

  • महान स्टीफन हॉकिंग (Stephen hawking in hindi) कहते थे कि “म्रत्यु निश्चित है लेकिन जन्म और म्रत्यु के बीच कैसे जीना है? वह केवल हम पर निर्भर करता है।“
  • स्टीफन जोकि शारीरिक रूप से विकलांग होने के बाबजूद अपने आत्मविश्वास के बल पर दुनिया के सबसे अनूठे वैज्ञानिक बने जो सामान्यतया सभी लोगों को दर्शाता है कि यदि अपने काम के प्रति अधिक महनत की जाए तो आप जरूर सफ़ल होते हैं।
  • स्टीफन हॉकिंग का शरीर पूरी तरह से अपंग हो चुका था। इसी कारण वह बेजान शरीर के साथ व्हीलचेयर रहते थे लेकिन उनका दिमाग एक आम इंसान से कई गुना ज्यादा ताक़तवर था।
  • स्टीफन हॉकिंग (Stephen Hawking) के जन्म और म्रत्यु के साथ एक रोचक सयोंग जुड़ा हुआ है। जिसमे जिस दिन महान वैज्ञानिक गैलिलियो गेलीली (Galileo Galilei) की म्रत्यु हुई थी; उसके पूरे तीन सौ वर्ष बाद हॉकिंग (Stephen Hawking) का जन्म था। और दूसरा सयोंग मे महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein) के जन्म-दिन वाले दिन हॉकिंग की म्रत्यु हुई थी।   
  • हॉकिंग हमेशा कहते थे कि हम जिस पर भी चाहे उस पर विश्वास करने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं। जिसमे मेरा स्पष्ट विचार है कि कोई ईश्वर (भगवान) नहीं है और न ही ईश्वर ने ब्रहमांड बनाया है और न ही यह हमारा भाग्य लिखता है।
  • प्रोफ़ेसर हॉकिंग की विचारधारा को दुनियाभर में मौजूद कई धार्मिक गुरु बिलकुल भी समर्थन नहीं करते थे क्योंकि उनकी विचारधारा हॉकिंग की विचारधारा से बिलकुल भी मेल नहीं खाती थी।  
  • हॉकिंग कहते थे कि इसमें कोई मत (विचार) नहीं होना चाहिए कि यह ब्रहमांड कैसे बना? लेकिन यह साफ़ है कि इसे केवल विज्ञान के द्वारा ही समझा जा सकता है।
  • उन्होंने (Stephen Hawking) हमेशा कहा कि प्रथ्वी पर मौजूद मानवजाति के बजूद को भौतिकी के सिद्धांतो का आभार मानना चाहिए न कि ईश्वर (भगवान) जैसी किसी सत्ता का यकीन करना चाहिए।  
  • जब कोई व्यक्ति सर स्टीफन हॉकिंग से मिलने जाता था तो वह यह सोचता था कि वह एक ऐसे विकलांग (मरगिल्ले) व्यक्ति से मिलने जा रहा है, जिसे केवल दिमाग ही कहा जा सकता है। लेकिन जब वह हॉकिंग के सामने पहुँचता था तो उसका विचार पूरी तरह से बदल जाता था क्योंकि हॉकिंग को किसी की मदद, सहानुभूति और दया की जरूरत नहीं पड़ती थी वल्कि व्हीलचेयर पर बैठकर स्टीफन सभी काम खुद कर सकते थे।  
  • स्टीफन को दुनियाभर में अनैकों सम्मान और मानद-उपाधियों से सम्मानित किया गया था।

स्टीफन हॉकिंग के विचार – Stephen hawking hindi quotes | Stephen hawking thoughts in hindi

“इंसान की प्रयास करने की कोई सीमा नहीं होनी चाहिए क्योंकि जब तक ज़िन्दगी है तब तक उम्मीद है।”
“कुछ भी हमेशा के लिए मौजूद नहीं रहता है।”
“शायद भगवान हो सकता है! लेकिन ब्रहमांड को केवल विज्ञान के द्वारा ही समझा जा सकता है।”
“ब्रहमांड से बड़ा और पुराना कुछ भी नहीं है।”
“यदि आप ब्रहमांड को समझने की ओर अग्रसर होते तो समझलें कि आप इसे नियंत्रित करने जा रहे हैं।”
“बुद्दिमत्ता अनुकूल परिवर्तन होने की क्षमता है।”
“यदि आपको हमेशा गुस्सा और शिकायत रहती है तो समझलें कि लोगों के पास आपके लिए बिलकुल भी समय नहीं है।”
“महिलाएं एक पहेली सामान होती हैं।”
“मुझे पता है कि मेरे पास बर्बाद करने के लिए बिलकुल भी समय नहीं है।”
“मुझे मालूम है कि कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आएगा लेकिन मैं एक नास्तिक हूँ।”

FAQs – अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर – महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का पूरा नाम डॉ स्टीफन विलियम हॉकिंग था।

उत्तर – स्टीफन हॉकिंग को मोटर न्यूरोन या ALS (एम्योट्रोफिल लेटरल स्क्लेरोसिस) नामक बीमारी थी।

उत्तर – सर स्टीफन हॉकिंग ने भौतिकी में स्नातक एवं भौतिकी में ही डॉक्टरेट यानिकी Ph.D की थी।

उत्तर – सर स्टीफन हॉकिंग ने अधिक विकशित टेक्नोलॉजी और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस द्वारा मानव-जाति को खतरा, जलवायु-परिवर्तन, बढ़ती जनसँख्या एवं अन्य ग्रहों पर रह रहे संभवत: एलियन्स द्वारा खतरों की संभावना जतायी थी ।

निष्कर्ष: The Conclusion

इस लेख में इतना ही जिसमे हमने स्टीफन हॉकिंग का जीवन परिचय | Stephen hawking biography in hindi के अलावा स्टीफन हॉकिंग की कहानी (Stephen hawking story in hindi), स्टीफन हॉकिंग की शिक्षा (Stephen hawking hindi education), स्टीफन हॉकिंग की खोज (Stephen hawking hindi invention), स्टीफन हॉकिंग के सिद्धांत (Stephen hawking theory), स्टीफन हॉकिंग की किताबें (Stephen hawking books in hindi), स्टीफन हॉकिंग की बीमारी (Stephen hawking disease in hindi), स्टीफन हॉकिंग की म्रत्यु (Stephen hawking death in hindi), स्टीफन हॉकिंग की भविष्यवाणी (Stephen hawking prediction) और स्टीफन हॉकिंग से जुड़े रोचक तथ्यों (Stephen hawking interesting facts in hindi), Stephen hawking quotes in hindi को भी विस्तारपूर्वक समझाया है।

यदि इस लेख को यहाँ तक पूरा पढने के बाद इस लेख से सम्बंधित आपका किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएँ। इसके अलावा यदि आपको यह ब्लॉग पोस्ट जानकारीपूर्ण लगी हो और कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी नीचे दिए गए बटन्स के माध्यम से जरूर शेयर करें।

Please Share This Share this content

  • Opens in a new window

You Might Also Like

Read more about the article आइजैक न्यूटन की जीवनी | Isaac Newton biography in hindi

आइजैक न्यूटन की जीवनी | Isaac Newton biography in hindi

Read more about the article एंजेला मर्केल का जीवन परिचय | Angela Merkel biography in hindi

एंजेला मर्केल का जीवन परिचय | Angela Merkel biography in hindi

Read more about the article Anne Frank in hindi | ऐन फ्रैंक कौन हैं?

Anne Frank in hindi | ऐन फ्रैंक कौन हैं?

Leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Scientific World

  • Magic Tricks
  • Superstitions
  • Opportunity
  • Science Fiction

Header$type=social_icons

स्टीफन हॉकिंग की सम्‍पूर्ण जीवनी - stephen hawking biography in hindi.

Twitter

Stephen Hawking Biography in Hindi

Stephen Hawking

International Bobs Award

International Bobs Award

Search This Blog

Follow us$type=social_counter.

  • google-plus|161k|followers|follow
  • rss|11k|followers|follow
  • facebook|4.8k|Likes|Like
  • twitter|1.5k|followers|follow

/fa-fire/ Popular Articles$type=one

' border=

Footer Social$type=social_icons

Stephen Hawking biography

Stephen Hawking Biography in Hindi PDF

Photo of author

Table of Contents

More Information About Ben Franklin Autobiography PDF :

What is stephen hawking biography pdf about.

Stephen William Hawking (8 January 1942 – 14 March 2018), was a world-renowned British physicist, cosmologist, author, and research director of the Center for Theoretical Cosmology at the University of Cambridge. He has contributed a lot. Stephen Hawking’s life was full of difficulties from the beginning, but still, he fulfilled his dream of becoming a scientist and made countless contributions in the field of science. Due to his contribution many such things were discovered which hardly anyone had imagined before.

Stephen Hawking – Birth

Stephen Hawking was born in the year 1942 in the country of England. At the time Hawking was born, World War II was going on in the world. Stephen Hawking’s mother and father’s house was in North London. But due to this war, he had to change his house and started living in a safe place in London.

Stephen’s father worked as a medical researcher, whose name was Frank. At the same time, his mother’s name was Isobel and she worked as a secretary at the Medical Research Institute. Hawking’s parents met while working at the Institute of Medical Research. After this, he got married and had a total of four children. Whose names were Stephen, Philippa, Mary, and Edward? Edward was their adopted son.

Stephen Hawking – Education

When Stephen was eight years old, his family moved to St. Alban’s, and Stephen was enrolled in a school here. After completing his schooling, Stephen enrolled in Oxford University and where he studied Physics. At the time when he had enrolled in this university, he was only 17 years old at that time.

It is said that Stephen was interested in mathematics and wanted to pursue his studies in this subject. But at that time this subject was not available at Oxford University. Because of this, he had to choose the subject of physics.

After obtaining a first-class degree in Physics, he did his further studies at Cambridge University. In the year 1962, he did research on cosmology at the Department of Applied Mathematics and Theoretical Physics (DAMTP) at the University of Cambridge.

Stephen Hawking – Career

Even after completing his studies at Cambridge, Hawking remained associated with this college and worked here as a researcher. He served as an assistant researcher at DAMTP in the year 1972 and during this time he wrote his first academic book, ‘The Large Scale Structure of Space-Time’. After working here for some time, he was included in the Royal Society (Fellowship) in the year 1974.

After this, he also worked as Gravitational Physics Reader in DAMTP in the year 1975 and also served here as a Professor of Gravitational Physics in the year 1977. Whereas, in view of his work, in the year 1979, he was appointed Lucasian Professor of Mathematics at Cambridge, which is the most famous academy post in the world and he worked in this post till the year 2006.

Awards and Achievements

Professor Stephen Hawking has a total of thirteen (13) honorary degrees. At the same time, he has also been given many awards for his contribution and the information about the awards given to him so far is given below.

  • In 1966, Stephen Hawking was given the Adams Prize. After this award, he received the Eddington Medal in the year 1975 and the Maxwell Medal and Prize in the year 1976.
  • Heineman Prize was given to Hawking in the year 1976. After receiving this award, he was awarded another award in the year 1978 and the name of this award was Albert Einstein Medal.
  • Hawking was also awarded the RAS Gold Medal in 1985 and the Dirac Medal of the Institute of Physics in 1987. After this, in 1988, this great scientist was also given the Wolf Prize.
  • Hawking also won the Prince of Asturias Award in the year 1989. This
  • Shortly after receiving the award, he received the Andrew Gement Award (1998), Naylor
  • Award and Lectureship (1999) was also given.
  • The next award he received in the year 1999 was named Lilienfeld Prize and he was also given the Albert Medal in the same year by the Royal Society of Art.
  • Apart from the above-mentioned awards, he has also been given Copley Medal (2006), Presidential Medal of Freedom (2009), Fundamental Physics Prize (2012), and BBVA Foundation Frontiers of Knowledge Award (2015).

Health deteriorated in the year 1963

Stephen Hawking was living his life like ordinary people, but in the year 1963, his health started deteriorating. Seeing Stephen’s deteriorating condition at the age of 21, his father took him to the hospital where he was examined and it was found that Stephen had a disease called amyotrophic lateral sclerosis (ALS). Due to this disease, the parts of the body gradually stop functioning and there is no cure for this disease.

At the time when Stephen was diagnosed with this disease, at that time he was doing his studies from Cambridge University. But he did not let his illness come in between his dreams. Despite being ill, he completed his studies and in the year 1965 he obtained his PhD degree. The title of his thesis in PhD was ‘Properties of Expanding Universe’.

You Can Download Stephen Hawking’s Biography PDF From the link Given Below:

You might Also Enjoy.....

Bakar Puran PDF

Bakar Puran PDF | बकर पुराण

Suraj Ka Satvan Ghoda PDF

Suraj Ka Satvan Ghoda Book PDF | सूरज का सातवां घोड़ा

Bhrigu Sanhita Book PDF

Bhrigu Sanhita Book PDF | भृगु संहिता

Leave a comment cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

stephen hawking biography in hindi pdf download

eBook Sangrah

Hindi Books PDF | Book in Hindi | Best Free Hindi Books Pdf

Latest Post

Maha Mrityunjay Mantra Jap Vidhi Stotra Evam Kavach Book PDF

Maha Mrityunjay Mantra Jap Vidhi Stotra Evam Kavach Book PDF | महामृत्युञ्जय मन्त्र जप विधि स्तोत्र एवं कवच

Kalsarp Yog aivm Shap Dosh Shanti Book PDF

Kalsarp Yog aivm Shap Dosh Shanti Book PDF | कालसर्प योग एवं शाप दोष शान्ति

Yog Ke Aasan aur Kasrato Ke Chitra

योग के आसन और कसरतो के चित्र | Yog Ke Aasan aur Kasrato Ke Chitra

© eBook Sangrah| All rights reserved

Privacy Policy | Disclaimer | Affiliate Disclosure | About Us | Contact Us

Stephen Hawking Biography In Hindi | Inspirational And Motivational Story | Death Video Lecture - Class 9

Top Courses for Class 9

Faqs on stephen hawking biography in hindi - inspirational and motivational story - death video lecture - class 9, important questions, practice quizzes, past year papers, extra questions, study material, mock tests for examination, video lectures, previous year questions with solutions, sample paper, viva questions, objective type questions, semester notes, shortcuts and tricks.

stephen hawking biography in hindi pdf download

Study Stephen Hawking Biography In Hindi | Inspirational And Motivational Story | Death on the App

Welcome back, create your account for free.

stephen hawking biography in hindi pdf download

Forgot Password

Unattempted tests, change country, practice & revise.

  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Probiography

स्टीफन हॉकिंग का जीवन परिचय | Stephen Hawking Biography in Hindi

August 13, 2023 by Editor Leave a Comment

स्टीफन हॉकिंगका जीवनी , स्टीफन हॉकिंगका जीवन परिचय , बायोग्राफी , कौन है , स्टीफन हॉकिंग के बारे में,  विकी , उम्र , रोचक तथ्य, लंबाई , गर्ल फ्रेंड , पत्नी, स्टीफन हॉकिंग की आत्मकथा , स्टीफन हॉकिंग यानी हम सब पाठ का सारांश ( Stephen Hawking Biography in Hindi, Jivani, Stephen Hawking biography, Family, Stephen Hawking age, Stephen Hawking biography in hindi essay, Stephen Hawking biography in hindi wikipedia, Stephen Hawking wikipedia )

Stephen Hawking एक महान भौतिकविज्ञानी, लेखक और विचारवंत थे जिनका जन्म 8 जनवरी, 1942 को इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में हुआ था। उनके पिता फ़्रैंक हॉकिंग एक तकनीकी अधिकारी और माता ईज़ाबेल हॉकिंग एक वित्तीय सहायक थीं। उनका बचपन और शैक्षिक जीवन बहुत सामान्य था, लेकिन उनके अद्भुत ज्ञान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण ने उन्हें दुनिया के सबसे प्रमुख भौतिकविज्ञानियों में से एक बना दिया।

Stephen Hawking Biography in Hindi

स्टीफन हॉकिंग जन्म, परिवार और शिक्षा (Stephen Hawking Birth, Family and Education)

Stephen का जन्म 8 जनवरी, 1942 को इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में हुआ था। उनके पिता का नाम फ़्रैंक हॉकिंग था जो एक तकनीकी अधिकारी थे, और माता का नाम ईज़ाबेल हॉकिंग था जो वित्तीय सहायक थीं। स्टीफन के परिवार में एक भाई और बहन थे। उनके भाई का नाम एडवर्ड और बहन का नाम मैरीन था। उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें हमेशा समर्थन और प्रेरणा दी जो उन्हें उनके जीवन के कठिन समय में आगे बढ़ने के लिए मजबूत बनाया।

शिक्षा की बात करें, स्टीफन हॉकिंग ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में फिजिक्स पढ़ना शुरू किया। उन्होंने 17 वर्ष की उम्र में विश्वविद्यालय में पढ़ाई शुरू की, जहां उन्हें भौतिकशास्त्र में दिलचस्पी हुई। उनके शैक्षिक योग्यता और अद्भुत वैज्ञानिक दृष्टिकोण के कारण, उन्हें विभिन्न विश्वविद्यालयों से छात्रवृत्ति मिली और उन्होंने भौतिकशास्त्र में उच्चतम शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने डॉक्टरेट किया और विश्वविद्यालय से विशिष्ट सम्मान भी प्राप्त किया।

स्टीफन हॉकिंग करियर (Stephen Hawking Career)

स्टीफन हॉकिंग का करियर भौतिकशास्त्र और कॉस्मोलॉजी के क्षेत्र में उन्होंने विश्वभर में उच्च प्रतिष्ठा हासिल की थी। उनके करियर की शुरुआत में उन्हें कई अवसर मिले जिनसे उन्होंने अपने दृढ़ शोधी वैज्ञानिक होने की पहचान बनाई। यहां कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी है:

1. ब्लैक होल की सिद्धांत की खोज: स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल के रिडियसियुन और सम्मान्य भौतिकी के बीच संबंध स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने ब्लैक होल के चक्रवर्ती भौतिक विश्व में भौतिकशास्त्रीय गणना के नए तरीके और सिद्धांत विकसित किए।

2. बिग बैंग के सिद्धांत में योगदान: हॉकिंग के साथी वैज्ञानिक रॉजर पेनरोज और फ्रेड हॉयल ने बिग बैंग के सिद्धांत में योगदान दिया, जिसमें उन्होंने ब्रह्मांड की उत्पत्ति के संबंध में नए विचार प्रस्तुत किए।

3. समय-धारा का सिद्धांत: स्टीफन हॉकिंग के सिद्धांतों में समय-धारा की एक महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्होंने ब्रह्मांड के उत्पन्न होने के पीछे अस्तित्व में समय की महत्वपूर्ण भूमिका को समझा। इससे पूर्व समय को केवल एक अवधि माना जाता था, लेकिन हॉकिंग के द्वारा समय का एक नया संदर्भ स्थापित किया गया।

4. बेस्टसेलर पुस्तकें और व्याख्यान: स्टीफन हॉकिंग के लेखन और व्याख्यान ने उन्हें विश्वभर में लोकप्रिय बनाया। उनकी पुस्तक “ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ़ टाइम” और “ए स्कीम ऑफ़ द अनिवर्स” ने विज्ञान के जगत में धूम मचाई। उनके विशेष व्याख्यानों ने लोगों को विज्ञान के क्षेत्र में उत्साहित किया और उनके अद्भुत विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने में मदद की।

5. विश्वविद्यालयों और संस्थानों में प्रसिद्धि: स्टीफन हॉकिंग को विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों ने अपने विद्यार्थियों और छात्रों को उनसे शिक्षा प्राप्त करने के लिए बुलाया।

स्टीफन हॉकिंग की पत्नी (Stephen Hawking wife)

स्टीफन हॉकिंग की पत्नी का नाम जेनी विल्ड हॉकिंग था। उन्होंने 1965 में शादी की थी, जब वे अपने कॉलेज के दिनों में थे। शादी के बाद जेनी ने स्टीफन के साथ उनके विज्ञानिक यात्रा में उन्हें साथ दिया।

जेनी ने अपने पति के साथ उनके शारीरिक दिक्कतों का सामना किया और उन्हें उनके जीवन के हर कदम पर साथ दिया। उनकी बड़ी मदद से ही स्टीफन हॉकिंग ने अपने शोधी और विज्ञानिक करियर को समर्थन और प्रेरणा से जिंदा रखा।

स्टीफन हॉकिंग शारीरिक दिक्कतों से सामना

स्टीफन हॉकिंग ने अपने जीवन के बाद मॉटर न्यूरोन रोग (एमएलए) से सामना किया। यह एक गंभीर रोग है जिसमें सेंट्रल नर्वस सिस्टम के भीतर न्यूरोन (नर्व सेल्स) की क्षति होती है जिससे शारीरिक दिक्कतें हो सकती हैं। इस रोग के कारण, स्टीफन हॉकिंग के शरीर के विभिन्न हिस्सों का नियंत्रण कम हो गया था।

एमएलए के कारण स्टीफन हॉकिंग की शारीरिक दिक्कतें बढ़ती गईं। उनकी चाल, बोलने की क्षमता, और हाथों की गतिविधियां प्रभावित हो गईं। उनके शरीर में कमजोरी होने के कारण वे सामान्य तरीके से चलने या बोलने में समर्थ नहीं थे।

इसके बावजूद, स्टीफन हॉकिंग ने अपने जीवन में अत्याधुनिक तकनीकों का सहारा लिया और विज्ञान के क्षेत्र में अपना योगदान जारी रखा। उन्होंने विशेष उपकरणों का उपयोग करके अपने विचारों को संबोधित किया और लोगों को विज्ञान और ब्रह्मांड के रहस्यों के पीछे की खोज में प्रेरित किया।

भौतिकशास्त्रीय योगदान

स्टीफन हॉकिंग भौतिकशास्त्र के क्षेत्र में अपने अनमोल योगदान के लिए विख्यात हैं। उनके विज्ञानिक योगदान ने विश्वभर में उच्च सम्मान और प्रशंसा हासिल की। यहां कुछ महत्वपूर्ण भौतिकशास्त्रीय योगदान हैं:

1. ब्लैक होल के रिडियसियुन और भौतिक संबंध: स्टीफन हॉकिंग के योगदान में सबसे महत्वपूर्ण था ब्लैक होल के रिडियसियुन (Hawking Radiation) का सिद्धांत। उन्होंने ब्लैक होल के पास विद्यमान धारिता के बारे में सिद्धांत स्थापित किया, जिसमें ब्लैक होल के पास विद्यमान वैक्यूम में एक उत्पादक जोड़ के कारण विद्युत धारिता बनी रहती है। इससे ब्लैक होल से बाहर फोटों के उत्पन्न होने की संभावना हुई जिसे हॉकिंग रेडिएशन के नाम से जाना जाता है।

2. ब्रह्मांड का प्रारंभ: हॉकिंग के साथी वैज्ञानिक रॉजर पेनरोज के साथ वे ब्रह्मांड की उत्पत्ति के बारे में नए सिद्धांत प्रस्तुत करने में योगदान दिया। इनके सिद्धांतों के अनुसार ब्रह्मांड की उत्पत्ति एक बिग बैंग के माध्यम से हुई, और यहां समय का आदि हुआ। इससे पूर्व ब्रह्मांड की उत्पत्ति के बारे में विज्ञानिक समझ थी, लेकिन हॉकिंग के सिद्धांत ने इसे नए दृष्टिकोण से देखा।

3. क्वैंटम वैक्यूम में बाधाओं के सिद्धांत: स्टीफन हॉकिंग के ने क्वैंटम वैक्यूम में बाधाओं (barriers) के सिद्धांत को प्रस्तुत किया। इसके अनुसार, क्वैंटम वैक्यूम में नानोस्केल बाधाओं के कारण एक प्रतिस्पर्धी अणु भौतिक विश्व के अंतर्गत विद्यमान रह सकता है। यह सिद्धांत उन्हें ब्रह्मांड की संरचना और विकास के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है।

स्टीफन हॉकिंग ने अपने भौतिकशास्त्रीय योगदानों के माध्यम से विज्ञान की दुनिया में नए दरवाज़े खोले और ब्रह्मांड की रहस्यमयी दुनिया को समझने में मदद की। उनके सिद्धांतों ने विज्ञान के शिखरों को छूने में मदद की और उन्हें विज्ञानिक समुदाय में एक महत्वपूर्ण स्थान प्रदान किया।

विदेशी भ्रमण और विचारधारा Stephen Hawking Biography in Hindi

स्टीफन हॉकिंग ने विदेशी भ्रमण किए बिना भी विश्वभर में अपनी विचारधारा को प्रसारित किया। उन्होंने अपने शोध, लेखन और व्याख्यानों के माध्यम से वैज्ञानिक समुदाय में अपनी पहचान बनाई। हॉकिंग ने भौतिकशास्त्र के क्षेत्र में अपने नए सिद्धांतों को प्रस्तुत करके विश्वभर में चर्चा का विषय बनाया।

उनकी विचारधारा का मुख्य फोकस था ब्रैन, ब्लैक होल, ग्रेविटेशन, और ब्रह्मांड के रहस्यों पर। उन्होंने ब्रैन के कार्य की विस्तृत अध्ययन किया और उसमें क्वांटम तथा कोस्मोलॉजी के सिद्धांतों को संयोजित किया। उनके द्वारा ब्लैक होल के रिडियसियुन का सिद्धांत विश्वभर में प्रसिद्ध हुआ और उन्हें भौतिकशास्त्र के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक बना दिया।

स्टीफन हॉकिंग के विचार Stephen Hawking Biography in Hindi

स्टीफन हॉकिंग एक महान भौतिकविज्ञानी थे और उनके विचारधारा वैज्ञानिक समुदाय को प्रभावित करते रहे हैं। उनके विचार निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर केंद्रित थे:

1. ब्रैन और ब्रह्मांड के रहस्य: हॉकिंग ने ब्रैन के कार्य और उसके रहस्यों का अध्ययन किया और इसे क्वांटम फिजिक्स, कॉस्मोलॉजी और भौतिकविज्ञान के साथ जोड़कर ब्रह्मांड की उत्पत्ति और उसके कारणों को समझने का प्रयास किया। उनके विचारों में ब्रह्मांड के रहस्य को खोजने की उत्सुकता दिखाई देती थी और वे इसे धरोहरी रूप से विश्वभर में उपलब्ध कराने के लिए काम करते रहे।

2. ब्लैक होल और हॉकिंग रेडिएशन: स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल के रहस्यों के पर्दाफाश के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने ब्लैक होल की भावना और उसके चारित्रिक विशेषताओं पर विचार किया। उन्होंने इसके साथ ही हॉकिंग रेडिएशन का सिद्धांत प्रस्तुत किया, जो ब्लैक होल से फोटों के उत्पन्न होने का सिद्धांत है।

3. धरोहरी सिद्धांत: हॉकिंग ने धरोहरी सिद्धांत का प्रवर्तन किया, जो क्वांटम वैक्यूम में बाधाओं के कारण क्वांटम अणु को प्रतिस्पर्धी विश्व से जुड़े रहने की संभावना को सुझाता है। इससे पूर्व, भौतिकवादी वैज्ञानिक सिद्धांतों में यह समझना मुश्किल था कि विद्युत धारिता क्यों विद्युतीय विकीर्णन के साथ एक विशिष्ट मान का होती है।

4. विश्वविद्यालयों में शोध: हॉकिंग ने विश्वभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों में शोध किया और उनके सिद्धांतों को लोगों के साथ साझा किया। उन्होंने वैज्ञानिक समुदाय के साथ नई उपलब्धियों को साझा करने के लिए सेमिनार, कार्यशाला, और व्याख्यान आयोजित किए।

स्टीफन हॉकिंग के विचार और सिद्धांत भौतिकविज्ञान में अद्भुत योगदान रखते हैं और उन्हें विश्वभर के लोगों के बीच एक प्रेरणा स्त्रोत के रूप में स्थान मिलता है। उनके विचारधारा ने भौतिकविज्ञान के नए सारे मुद्दे और रहस्यों को समझने के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त किया।

स्टीफन हॉकिंग की भविष्यवाणी

स्टीफन हॉकिंग एक महान भौतिकविज्ञानी थे, लेकिन भविष्यवाणी करना वैज्ञानिकों के लिए संभव नहीं होता। वैज्ञानिक भविष्यवाणी का मूल अभिप्रेत विज्ञान के आधार पर किया जाता है जिसमें पूर्वानुमान और आधारभूत तत्वों के साथ सिद्धांतों का उपयोग होता है। हॉकिंग के द्वारा किए गए शोध और योगदान ने भौतिकविज्ञान में बड़े उधार किए हैं, लेकिन भविष्यवाणी करना उनकी क्षमता से बाहर है। स्टीफन हॉकिंग ने भौतिकविज्ञान के क्षेत्र में ब्रेन-ब्रह्मांड और ब्लैक होल के रहस्यों पर अपनी शोधों के माध्यम से महत्वपूर्ण ज्ञान दिया। उन्होंने भौतिकविज्ञान को एक नए स्तर पर ले जाने का संघर्ष किया और उनके विचारधारा ने विज्ञान के शिखरों को छूने में मदद की।

हालांकि, उनके शोध और सिद्धांतों का अभ्यास और विश्लेषण विज्ञान को एक नया दिशा देने में महत्वपूर्ण है। स्टीफन हॉकिंग के द्वारा प्रस्तुत किए गए विचार और उनके शोधों का अध्ययन विज्ञानिक समुदाय के लिए नए रहस्यों और समस्याओं को हल करने में सहायक साबित हो सकता है।

Stephen Hawking Biography in Hindi, Wiki, Height, Age, Family, Facts

अन्य पढ़ें –

  • वॉरेन बफेट का जीवन परिचय
  • नेपोलियन हिल का जीवन परिचय
  • जॉर्ज सोरोस का जीवन परिचय
  • कुमार विश्वास का जीवन परिचय

Related Posts:

robert-kiyosaki

Reader Interactions

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • English Books
  • Hindi Books
  • Biography / Autobiography
  • Business & Economics
  • Money & Investment
  • Suspense thriller Novels
  • Historical Fiction
  • Science Fiction
  • Religious & Sprituality
  • Self Help Books
  • Book Request

PDF Download

Latest Books

81YEzoBBdGL._AC_UF1000,1000_QL80_FMwebp_

Most rated Books

Bhagwad Geeta Yatharoop Hindi PDF Download

We will keep fighting for all libraries - stand with us!

Internet Archive Audio

stephen hawking biography in hindi pdf download

  • This Just In
  • Grateful Dead
  • Old Time Radio
  • 78 RPMs and Cylinder Recordings
  • Audio Books & Poetry
  • Computers, Technology and Science
  • Music, Arts & Culture
  • News & Public Affairs
  • Spirituality & Religion
  • Radio News Archive

stephen hawking biography in hindi pdf download

  • Flickr Commons
  • Occupy Wall Street Flickr
  • NASA Images
  • Solar System Collection
  • Ames Research Center

stephen hawking biography in hindi pdf download

  • All Software
  • Old School Emulation
  • MS-DOS Games
  • Historical Software
  • Classic PC Games
  • Software Library
  • Kodi Archive and Support File
  • Vintage Software
  • CD-ROM Software
  • CD-ROM Software Library
  • Software Sites
  • Tucows Software Library
  • Shareware CD-ROMs
  • Software Capsules Compilation
  • CD-ROM Images
  • ZX Spectrum
  • DOOM Level CD

stephen hawking biography in hindi pdf download

  • Smithsonian Libraries
  • FEDLINK (US)
  • Lincoln Collection
  • American Libraries
  • Canadian Libraries
  • Universal Library
  • Project Gutenberg
  • Children's Library
  • Biodiversity Heritage Library
  • Books by Language
  • Additional Collections

stephen hawking biography in hindi pdf download

  • Prelinger Archives
  • Democracy Now!
  • Occupy Wall Street
  • TV NSA Clip Library
  • Animation & Cartoons
  • Arts & Music
  • Computers & Technology
  • Cultural & Academic Films
  • Ephemeral Films
  • Sports Videos
  • Videogame Videos
  • Youth Media

Search the history of over 866 billion web pages on the Internet.

Mobile Apps

  • Wayback Machine (iOS)
  • Wayback Machine (Android)

Browser Extensions

Archive-it subscription.

  • Explore the Collections
  • Build Collections

Save Page Now

Capture a web page as it appears now for use as a trusted citation in the future.

Please enter a valid web address

  • Donate Donate icon An illustration of a heart shape

Stephen Hawking : a biography

Bookreader item preview, share or embed this item, flag this item for.

  • Graphic Violence
  • Explicit Sexual Content
  • Hate Speech
  • Misinformation/Disinformation
  • Marketing/Phishing/Advertising
  • Misleading/Inaccurate/Missing Metadata

Obscured text on front and back cover.

[WorldCat (this item)]

plus-circle Add Review comment Reviews

4 Favorites

Better World Books

DOWNLOAD OPTIONS

No suitable files to display here.

IN COLLECTIONS

Uploaded by station46.cebu on June 15, 2020

SIMILAR ITEMS (based on metadata)

IMAGES

  1. Stephen Hawking's Biography in Hindi. {A True story of a Great Scientist}

    stephen hawking biography in hindi pdf download

  2. STEPHEN HAWKING (Inspirational Biographies for Children) (Hindi Edition

    stephen hawking biography in hindi pdf download

  3. Stephen Hawking(1942-2018): Short biography in hindi

    stephen hawking biography in hindi pdf download

  4. biography of stephen hawking in hindi ,स्टीफन हॉकिंग की जीवनी

    stephen hawking biography in hindi pdf download

  5. वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग्स की जीवनी ! Stephen hawking biography in hindi

    stephen hawking biography in hindi pdf download

  6. Stephen Hawking Biography In Hindi

    stephen hawking biography in hindi pdf download

VIDEO

  1. Stephen Hawking biography in english. #the_up_and_up #biography

  2. All about Stephen Hawking in brief by @nirmalkarnatak #shorts #stephenhawking #shortvideo

  3. Stephen Hawking से जुड़ी ऐसी बातें जो आप नही जानते

  4. Stephen Hawking

  5. प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन

  6. Tribes, by Seth Godin Hindi Audiobook

COMMENTS

  1. PDF Stephen Hawking (Hindi)

    आरंिभक जीवन दूसरेमहायु Í के दौरान 8 जनवरी, 1942 को mटीफन हॉ ôकंग का ज `म _आ। उनके माता-िपता "र vक एवंइसोबेल क ñ ि mथित सामा `य थी। दोन ऑ Mसफोड Eम vपढ़ेथे। जनवरी

  2. स्टेफेन हाकिंग

    Hindi. स्टेफेन हाकिंग, महान वैज्ञानिक, जीवनी, बालसाहित्य, हिंदी, महेशजी ... PDF download. download 1 file ... SINGLE PAGE PROCESSED JP2 ZIP download. download 1 file . TORRENT download. download 12 Files download 6 Original. SHOW ALL. IN ...

  3. Stephen Hawking Biography in Hindi: विश्व ...

    Stephen Hawking Biography in Hindi में स्टीफन हॉकिंग का जन्म इंग्लैंड में 8 जनवरी 1942 में हुआ था। हॉकिंग ने जब जन्म लिया था, स्टीफन के पिता एक चिकित्सा शोधकर्ता थे, उनका नाम ...

  4. स्टीफन हॉकिंग

    Download QR code; छोटा यू॰आर॰एल ... Stephen Hawking CH CBE; १९८० में ...

  5. स्टीफन हॉकिंग की जीवनी Stephen Hawking Biography in Hindi

    स्टीफन हॉकिंग जन्म व प्रारंभिक जीवन Stephen Hawking Birth and Early Life in Hindi. 8 जनवरी 1942 के दिन इंग्लैंड के कैंब्रिज में स्टीफन विलियम हॉकिंग का जन्म हुआ था ...

  6. भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग

    स्टीफन हॉकिंग के बारेमें - Stephen Hawking Information in Hindi. पूरा नाम (Name) स्टीफन विलियम हॉकिंग ( Stephen Hawking) जन्म (Birthday) 8 जनवरी 1942. जन्मस्थान (Birthplace) ऑक्सफ़ोर्ड ...

  7. स्टीफन हॉकिंग का जीवन परिचय

    स्टीफन हॉकिंग की शिक्षा - Stephen hawking education in hindi. हॉकिंग (Stephen Hawking) ने शुरूआती पढाई सेंट अलबन्स स्कूल से की थी। स्टीफन ने अपने कई इंटरव्यू में ...

  8. Stephen Hawking Biography in Hindi

    स्टीफन हॉकिंग की सम्‍पूर्ण जीवनी - Stephen Hawking Biography in Hindi. Stephen Hawking Biography in Hindi. प्रसिद्ध भौतिक और ब्रह्माण्ड विज्ञानी, अदम्‍य जिजीविषा के धनी और ...

  9. स्टीफन हॉकिंग जीवनी

    स्टीफन हॉकिंग जीवनी - Biography of Stephen Hawking in Hindi Jivani. Published By : Jivani.org. "मै अभी और जीना चाहता हु" ये कथन किसी और के नहीं बल्कि विश्व के महान वैज्ञानिको में ...

  10. Stephen Hawking Biography in Hindi PDF

    Stephen Hawking - Birth. Stephen Hawking was born in the year 1942 in the country of England. At the time Hawking was born, World War II was going on in the world. Stephen Hawking's mother and father's house was in North London. But due to this war, he had to change his house and started living in a safe place in London.

  11. A brief history of time : from the big bang to black holes : Hawking

    A book written by Stephen Hawking explaining complex physics concepts to the laymen. Scarce use of any science formulae is kept in mind so as not to intimidate the laymen. The result is a phenomenal success in the sales of this book. I, with a science background, read through the book thinking it would be a breezy walk in the park.

  12. Stephen Hawking Biography In Hindi

    Video Lecture and Questions for Stephen Hawking Biography In Hindi - Inspirational And Motivational Story - Death Video Lecture - Class 9 - Class 9 full syllabus preparation - Free video for Class 9 exam.

  13. Stephen Hawking Biography in Hindi

    स्टीफन हॉकिंग जन्म, परिवार और शिक्षा (Stephen Hawking Birth, Family and Education) Stephen का जन्म 8 जनवरी, 1942 को इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में हुआ था। उनके पिता का नाम ...

  14. PDF A Brief History of Time

    CHAPTER 1 OUR PICTURE OF THE UNIVERSE € A well-known scientist (some say it was Bertrand Russell) once gave a public lecture on astronomy. He described how the earth orbits around the sun and how the sun, in turn, orbits around the center of a vast

  15. Stephen Hawking Archives

    Biography / Autobiography; Business & Economics; ... Hawking. Pages 188. Latest Books. द हिडेन हिंदू (भाग-1,2,3) / The Hidden Hindu (All Parts) Hindi Book PDF Download Akshat Gupta. Updated. ... समय का संक्षिप्त इतिहास / Samay Ka Sankshipt Itihas PDF Download Stephen Hawking.

  16. Stephen Hawking Archives

    Download PDF Books of Author Stephen Hawking समय का संक्षिप्त इतिहास / Samay Ka Sankshipt Itihas PDF Download Stephen Hawking Pages 188

  17. A brief history of time : Hawking, Stephen, 1942- : Free Download

    Pdf_module_version 0.0.7 Ppi 360 Rcs_key 24143 Republisher_date 20210223132526 Republisher_operator [email protected] Republisher_time 362 Scandate 20210220031551 Scanner station54.cebu.archive.org Scanningcenter

  18. stephen hawking biography pdf Archives

    English Pdf Books; Hindi Grammar; Dharmik; stephen hawking biography pdf. Advertisements. ... Stephen Hawking Biography pdf Free Download Real Name Stephen Hawking Nickname Einstein Height 5'6″ Weight 62 Eye Colour Blue Hair Colour Light Brown Date Of Birth 8 Jan 1942 Birth Place Oxford, Oxfordshire, England Date Of Death 14 March 2018 ...

  19. PDF World Biography (../in… / Gi-He (index.html) / Stephen Hawking

    3/5/2020 Stephen Hawking Biography - life, children, history, school, young, son, book, information, born, house, marriage

  20. Brief Answers To The Big Questions : Free Download, Borrow, and

    Collection. opensource. 'Brief Answers To The Big Questions' Is Stephen Hawking's Parting Gift To Humanity The physicist's posthumous book highlights his belief in the rationality of nature and in our ability to uncover its secrets — and a faith in science's ability to solve humanity's biggest problems. Addeddate.

  21. (PDF) Stephen Hawking -Story of a Great Scientist

    Stephen Hawking - Story of a Great Scientist (8 Jan 1942. -14 Mar 2018) Date : 14-03-2019. Stephen Hawking is one of the greatest theoretical physicists who reshaped the modern. physics through ...

  22. Brief Answers To The Big Questions Full Hindi Audiobook Stephen Hawking

    Brief Answers To The Big Questions Full Hindi Audiobook Stephen Hawking Audio With External Links Item Preview ... DOWNLOAD OPTIONS download 1 file . ITEM TILE download. download 1 file . MPEG-4 AUDIO download. download 1 file . TORRENT ...

  23. Stephen Hawking : a biography : Larsen, Kristine : Free Download

    Stephen Hawking : a biography Bookreader Item Preview ... Pdf_module_version 0.0.19 Ppi 300 Rcs_key 24143 Republisher_date 20200701144201 Republisher_operator [email protected] ... DOWNLOAD OPTIONS No suitable files to display here.