HindiKiDuniyacom

सोशल मीडिया पर निबंध (Social Media Essay in Hindi)

सोशल मीडिया मूल रूप से कंप्यूटर या किसी भी मानव संचार या जानकारी के आदान-प्रदान करने से जुड़ा हुआ है। जो कंप्यूटर, टैबलेट या मोबाइल के माध्यम से प्राप्त की जाती है। ऐसी कई और वेबसाइटें और ऐप्स भी हैं जो इसे संभव बनाते हैं। सोशल मीडिया अब संचार का सबसे बड़ा माध्यम बन रहा है और तेजी से लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है। सोशल मीडिया आपको विचारों, सामग्री, सूचना और समाचार इत्यादि को बहुत तेजी से एक दुसरे से साझा करने में सक्षम बनाता है। पिछले कुछ वर्षो में सोशल मीडिया के उपयोग में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है तथा इसने दुनिया भर के लाखों उपयोगकर्ताओं को एक साथ जोड़ लिया है।

सोशल मीडिया पर छोटे तथा लंबे निबंध (Short and Long Essay on Social Media in Hindi, Social Media par Nibandh Hindi mein)

सोशल मीडिया पर निबंध – 1 (250 – 300 शब्द).

सोशल मीडिया आज हमारे जीवन में एक बड़ी भूमिका निभा रहा है। एक बटन दबाने पर ही हमारे पास विस्तृत जानकारी पहुंच जा रही है। सोशल मीडिया बहुत ही सशक्त माध्यम है और इसका प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति पर पड़ता है। आज सोशल मीडिया के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है।

सोशल मीडिया और युवा पीढ़ी

सोशल मीडिया का नकारात्मक प्रभाव युवाओ के मध्य सबसे अधिक देखने को मिलता है। युवा अब शारीरिक खेलो और मनोरंजन के बजाय वीडियो गेम , यूट्यूब आदि का प्रयोग अधिक करते है , जिससे युवा वर्ग शारीरिक और मानसिक तौर पर कमजोर हो रहा है।

सोशल मीडिया मित्र भी और शत्रु भी

सोशल मीडिया के द्वारा हम जितनी सहजता से सकारात्मक सूचना प्राप्त कर सकते है उतनी ही सहजता से नकारात्मक सूचना भी हमें प्राप्त हो जाती है।  सूचना के इस युग में समाज का वो हिस्सा जिस तक नकारात्मक सुचना पहुंच रही है वह तेजी से पतन की ओर जा रही है।

सोशल मीडिया के उदाहरण और प्रयोग

सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा उपयोग सर्च इंजन , ऑडियो ,वीडियो , सूचना , फोटो आदि के लिए गूगल , फेसबुक , व्हाट्सएप , ट्वीटर आदि के माध्यम से किया जाता है। आज सोशल मीडिया के माध्यम से ही मार्केटिंग , प्रचार , और क्रय विक्रय हो रहा है।

सोशल मीडियाकाउपभोग करने से पहले ध्यान से उसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलूओं की जॉच कर लेनी चाहिए। यदि सोशल मीडिया का सही तरीके से उपयोग किया जाए तो ये मानव जाति के लिए वरदान साबित हो सकता है।आज हमें डिजिटल शिक्षा की आवश्यकता है ताकि हम सही तरह से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सके।

सोशल मीडिया पर निबंध – 2 (400 शब्द)

हम इस सच्चाई को अनदेखा नहीं कर सकते कि सोशल मीडिया आज हमारे जीवन में मौजूद सबसे बड़े तत्वों में से एक है। इसके माध्यम से हम किसी भी प्रकार की  जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा दुनिया के किसी भी कोने में बसे अपने प्रियजनो से बात कर सकते हैं। सोशल मीडिया एक आकर्षक तत्व है और आज ये हमारे जीवन से जुड़ा हुआ है। युवा हमारे देश का भविष्य है, वे देश की अर्थव्यवस्था को बना या बिगाड़ सकते हैं, वहीं सोशल नेटवर्किंग साइटों पर उनका सबसे अधिक सक्रिय रहना, उनके ऊपर अत्यधिक प्रभाव डाल रहा है।

युवाओं पर सोशल नेटवर्क का प्रभाव

इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइटों से जुड़े रहना सबको पसंद है। कुछ लोगो का मानना है कि यदि आप डिजिटल रुप में उपस्थित नहीं है, तो आपका कोई अस्तित्व नहीं हैं। सोशल नेटवर्किंग साइटों पर उपस्थित का बढ़ता दबाव और प्रभावशाली प्रोफ़ाइल, युवाओं को बड़े पैमाने पर प्रभावित कर रही है। आंकड़ों के मुताबिक एक सामान्य किशोर प्रति सप्ताह औसत रुप से 72 घंटे सोशल मीडिया का उपयोग किया जाता है, ये चीजे अन्य कार्यो के लिए बहुत कम समय छोड़ते है जिनके कारण उनके अदंर गंभीर समस्याएं पैदा होने लगती है जैसे अध्ययन, शारीरिक और अन्य फायदेमंद गतिविधियों में कमी, न्यूनतम ध्यान, चिंता और अन्य जटिल मुद्दों को उजागर करती है। अब हमारे पास वास्तविक मित्र की तुलना में अप्रत्यक्ष मित्र सबसे अधिक होते जा रहे हैं और हम दिन प्रतिदिन एक-दूसरे से संबंध खोते जा रहे हैं। इसके साथ ही अजनबियों, यौन अपराधियों को अपनी निजी जानकारीयो को दे बैठना आदि भी कई खतरे है।

सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रभाव-

  • यह शिक्षा के लिए एक अच्छा उपकरण है।
  • यह कई सामाजिक मुद्दों के लिए जागरूकता पैदा कर सकता है।
  • ऑनलाइन जानकारी तेज़ी से हस्तांतरित होती है, जिसकी मदद से उपयोगकर्ताओं को सूचना तत्काल ही प्राप्त हो जाती हैं।
  • इसे एक समाचार माध्यम के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसके कुछ सामाजिक लाभ भी हैं जैसे लंबी दूरी के दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ संचार कर पाना।
  • यह ऑनलाइन रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं।

हम मानते हैं कि सोशल नेटवर्क के सकारात्मक प्रभाव हैं लेकिन बाकि सभी चीजों की तरह इसकी भी कुछ बुराईयाँ है।

इसके कुछ नकारात्मक प्रभाव भी हैं:

सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव-

  • परीक्षा में नकल करने में मदद करता है।
  • छात्रों के शैक्षिक श्रेणी और प्रदर्शन को खराब करता है।
  • निजता का अभाव।
  • उपयोगकर्ता हैकिंग, आइडेंटिटी को चोरी, फ़िशिंग अपराध इत्यादि जैसे साइबर अपराधों के का शिकार हो सकता हैं।

निष्कर्ष: सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलुओं में कोई संदेह नहीं है लेकिन उपयोगकर्ताओं को सोशल नेटवर्किंग के उपयोग पर अपने विवेकाधिकार का उपयोग करना चाहिए। एक छात्र के रूप में संपूर्ण जीवन जीने के लिए अध्ययन, खेल और सोशल मीडिया जैसे कार्यों में संतुलन बनाये रखना चाहिए।

सोशल मीडिया पर निबंध – 3 (500 शब्द)

यह स्मार्ट फोन और माइक्रो ब्लॉगिंग उपयोग करने का उम्र है। जो कुछ भी हमें जानना होता है उसे बस हम एक क्लिक करके उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। सोशल मीडिया आज सभी उम्र समूहों द्वारा सबसे व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला टूल है, लेकिन युवाओं और छात्रों के बीच ये अधिक लोकप्रिय है। इसे ध्यान में रखते हुए शोधकर्ताओं का मानना है कि सोशल मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

अकादमिक विचारकों के एक बड़े समुह का यह मानना है, कि सोशल मीडिया छात्रों को बिगाड़ने वाले कारक के रुप में कार्य करता है लेकिन अगर बुद्धिमानी से इसका उपयोग किया जाये तो यह बेहद प्रभावी हो सकती है। सोशल मीडिया को अच्छा या बुरा कहने के बजाय, हमें अपने लाभ के लिए इसका उपयोग करने के तरीके को खोजना चाहिए। यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि शिक्षा में हमारे लाभ के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कैसे किया जा सकता है। आइए कोशिश करें और इसका उत्तर दें।

शिक्षा में सोशल मीडिया का महत्व

आज फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन इत्यादि जैसे प्लेटफार्मों का व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है। शिक्षकों, प्रोफेसरों और छात्रों के बीच ये काफी लोकप्रिय हो गया हैं। एक छात्र के लिए सोशल मीडिया बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि यह उनके लिए जानकारी को साझा करने, जवाब प्राप्त करने और शिक्षकों से जुड़ने में सहायता करता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्र और शिक्षक एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं और इस प्लेटफॉर्म का अच्छा उपयोग करके जानकारी साझा कर सकते हैं।

सोशल मीडिया के निम्नलिखित महत्व हैं-

  • व्याख्यानो का सीधा प्रसारण: आजकल कई प्रोफेसर अपने व्याख्यान के लिए स्काइप, ट्विटर और अन्य स्थानों पर लाइव वीडियो चैट आयोजित कर रहे हैं। यह छात्रों के साथ-साथ शिक्षक को भी घर बैठे किसी चीज को सीखने और साझा करने में सहायता करता है। सोशल मीडिया की मदद से शिक्षा को आसान और सुविधाजनक बनाया जा सकता है।
  • सहयोग का बढ़ता आदान-प्रदान: चूंकि हम दिन के किसी भी समय सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते है और कक्षा के बाद शिक्षक से प्रश्नों का समर्थन और समाधान ले सकते हैं। यह अभ्यास शिक्षक को अपने छात्रों के विकास के और अधिक बारीकी को समझने में भी मदद करता है।
  • शिक्षा कार्यो में आसानी: कई शिक्षक महसूस करते हैं कि सोशल मीडिया का उपयोग उनके कामों को आसान बनाता है। यह शिक्षक को अपनी क्षमताओं कौशल और ज्ञान का विस्तार और पता लगाने में भी सहायता करता है।
  • अधिक अनुशासान: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आयोजित कक्षाएं अधिक अनुशासित और संरचित होती हैं क्योंकि वे जानते हैं कि हर कोई इसे देख रहा होता है।
  • शिक्षा में मददगार: सोशल मीडिया छात्रों को ऑनलाइन उपलब्ध कराई गयी कई शिक्षण सामाग्री के माध्यम से उनके ज्ञान को बढ़ाने में मदद करता है। सोशल मीडिया के माध्यम से छात्र वीडियो और चित्र देख सकते हैं, समीक्षाओं की जांच कर सकते हैं और लाइव प्रक्रियाओं को देखते हुए तत्काल अपने संदेह को दूर कर सकते हैं। न केवल छात्र, बल्कि शिक्षक भी इन उपकरणों और शिक्षण सहायता का उपयोग करके अपने व्याख्यान को और अधिक रोचक बना सकते हैं।
  • शिक्षण ब्लॉग और लेखन: छात्र प्रसिद्ध शिक्षकों, प्रोफेसरों और विचारकों द्वारा ब्लॉग, आर्टिकल और लेखन पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं। इस तरह अच्छी सामग्री व्यापक दर्शकों तक पहुंच सकती है।

निष्कर्ष: इस बात से अस्वीकार नहीं किया जा सकता है कि यदि बुद्धिमानी से सोशल मीडिया का उपयोग किया जाये तो यह शिक्षा को बेहतर और छात्रों को होशियार बना सकता है।

Essay on Social Media in Hindi

सोशल मीडिया पर निबंध– 4 (600 शब्द)

सोशल मीडिया के बारे में इन दिनों बहुत बाते हो रही है। सोशल मीडिया अच्छा है या बुरा इस तथ्य के बारे में भी बहुत बहस चल रही है। हमारे लिए कई विचार उपलब्ध हैं और यह हमारे ऊपर है कि हम इसे सही तरीके से पढ़े, समझे और निष्कर्ष तक पहुंचे।

सोशल मीडिया का महत्व

सोशल मीडिया प्लेटफार्म अपने उपयोगकर्ताओं तथा लाखों अन्य लोगों को जानकारी साझा करने में मदद करता है। सोशल मीडिया के महत्व को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि यह आज हमारे जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

  • ब्रांड बनाना: गुणवत्ता सामग्री, उत्पाद और सेवाएं आज ऑनलाइन आसानी से पहुंचने में सक्षम हैं। आप अपने उत्पाद को ऑनलाइन बाजार में बेच सकते हैं और एक ब्रांड बना सकते हैं।
  • ग्राहक के लिए सहायक: खरीद और उत्पाद या सेवा से पहले ग्राहक समीक्षा और प्रतिक्रिया पढ़ सकते हैं और स्मार्ट विकल्प बना सकते हैं।
  • सोशल मीडिया एक महान शिक्षा उपकरण है।
  • सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से आप अपने इच्छित दर्शकों से जुड़ सकते हैं।
  • गुणवत्ता की जानकारी तक पहुंचने का यह एक शानदार तरीका है।
  • सोशल मीडिया आपको केवल एक क्लिक में समाचार और सभी घटनाएं प्राप्त करने में मदद करता है।
  • सोशल मीडिया आपको मित्रों, रिश्तेदारों से जुड़ने में तथा नए दोस्त बनाने में भी मदद करता है।

सोशल मीडिया के फायदे: सोशल मीडिया वास्तव में कई फायदे पहुंचाता है, हम सोशल मीडिया का उपयोग समाज के विकास के लिए भी कर सकते है। हमने पिछले कुछ वर्षों में सूचना और सामग्री का विस्फोट देखा है और हम सोशल मीडिया के ताकत से इंकार नहीं कर सकते है। समाज में महत्वपूर्ण कारणों तथा जागरूकता पैदा करने के लिए सोशल मीडिया का व्यापक रूप से उपयोग किया जा सकता है। सोशल मीडिया एनजीओ और अन्य सामाजिक कल्याण समितियों द्वारा चलाए जा रहे कई महान कार्यों में भी मदद कर सकता है। सोशल मीडिया जागरूकता फैलाने और अपराध से लड़ने में अन्य एजेंसियों तथा सरकार की मदद कर सकता है। कई व्यवसायों में सोशल मीडिया का उपयोग प्रचार और बिक्री के लिए एक मजबूत उपकरण के रुप में किया जा सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से कई समुदाय बनाये जाते है जो हमारे समाज के विकास के लिए आवश्यक होते हैं।

सोशल मीडिया के नुकसान: सोशल मीडिया को आजकल हमारे जीवन में होने वाले सबसे हानिकारक प्रभावो में से एक माना जाने लगा है, और इसका गलत उपयोग करने से बुरा परिणाम सामने आ सकता है। सोशल मीडिया के कई नुकसान और भी हैं जैसे:

  • साइबर बुलिंग: कई बच्चे साइबर बुलिंग के शिकार बने हैं जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है।
  • हैकिंग: व्यक्तिगत डेटा का नुकसान जो सुरक्षा समस्याओं का कारण बन सकता है तथा आइडेंटिटी और बैंक विवरण चोरी जैसे अपराध, जो किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • बुरी आदते: सोशल मीडिया का लंबे समय तक उपयोग, युवाओं में इसके लत का कारण बन सकता है। बुरी आदतो के कारण महत्वपूर्ण चीजों जैसे अध्ययन आदि में ध्यान खोना हो सकता है। लोग इससे प्रभावित हो जाते हैं तथा समाज से अलग हो जाते हैं और अपने निजी जीवन को नुकसान पहुंचाते हैं।
  • घोटाले: कई शिकारी, कमजोर उपयोगकर्ताओं की तलाश में रहते हैं ताकि वे घोटाले कर और उनसे लाभ कमा सके।
  • रिश्ते में धोखाधड़ी: हनीट्रैप्स और अश्लील एमएमएस सबसे ज्यादा ऑनलाइन धोखाधड़ी का कारण हैं। लोगो को इस तरह के झूठे प्रेम-प्रंसगो में फंसाकर धोखा दिया जाता है।
  • स्वास्थ्य समस्याएं: सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बड़े पैमाने पर प्रभावित कर सकता है। अक्सर लोग इसके अत्यधिक उपयोग के बाद आलसी, वसा, आंखों में जलन और खुजली, दृष्टि के नुकसान और तनाव आदि का अनुभव करते हैं।

7.   सामाजिक और पारिवारिक जीवन का नुकसान: सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग के कारण लोग परिवार तथा समाज से दुर, फोन जैसे उपकरणों में व्यस्थ हो जाते है।

निष्कर्ष: दुनिया भर में लाखों लोग है जो कि सोशल मीडिया का उपयोग प्रतिदिन करते हैं। इसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलूओं का एक मिश्रित उल्लेख दिया गया है। इसमें बहुत सारी ऐसी चीजे है जो हमे सहायता प्रदान करने में महत्वपुर्ण है, तो कुछ ऐसी चीजे भी है जो हमें नुकसान पहुंचा सकती है।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1hindi.com new logo 350 90

सोशल मिडिया का समाज पर प्रभाव Impact of Social Media on Society in Hindi

इस लेख में हमने सोशल मिडिया का समाज पर प्रभाव Impact of social media on society in Hindi के विषय में बताया है। इसमें आप सोशल मीडिया क्या है, महत्व, प्रकार, समाज पर प्रभाव, फायदे तथा नुकसान जैसी कई जानकारियाँ दी गई है।

Table of Content

सोशल मिडिया क्या है? (What is Social Media?)

सोशल मीडिया मानव जीवन का एक अभिन्न अंग बन चूका है। आज स्थिति यह हो गई है कि सोशल मीडिया के बगैर कोई अपने दिनचर्या की कल्पना भी नहीं कर सकता। 

इस सोशल मीडिया का तात्पर्य ऐसे सूचनाओं अथवा संचार से है, जो विभिन्न कंप्यूटरों , स्मार्टफोंस या अन्य डिवाइस के जरिए संचालित किया जाता है।

सोशल मीडिया इंटरनेट की ऐसे मीडिया है, जहां हर प्रकार की जानकारी मौजूद है। यह एक गहरे समुद्र के जैसा है, जहां सूचनाओं का भंडार है। हालांकि इसके कई प्रकार होते हैं। 

दुनियां भर में अरबों लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। इसके किसी भी प्लेटफार्म का उपयोग करने वाला व्यक्ति इंटरनेट की सहायता से एक वर्चुअल वर्ल्ड से जुड़ जाता है। 

शिक्षा , व्यवसाय , मनोरंजन, संस्कृति और देश दुनिया की खबरें इत्यादि से जुड़े कई सारे विविधता से भरे विकल्प यहां मिल जाते हैं।

सोशल मिडिया का महत्व (Importance of Social Media in Hindi)

  • डिजिटल युग का महत्व समझते हुए भारत सरकार ने भी डिजिटल इंडिया के निमार्ण पर प्रभाव दिया है और इस क्षेत्र में युवाओं को कुछ अद्भुत करने के लिए भी प्रेरित किया है।
  • सूचना, डाक्यूमेंट्स, फोटो, वीडियो इत्यादि से जुड़े हर खबरों के संचार के लिए सोशल मीडिया सबसे बेहतरीन उपाय है।
  • हर एक इंसान जो कुछ सीखना चाहता है, उनके लिए शिक्षा ग्रहण करने का सबसे लाभदायक विकल्प है।
  • दुनिया की ऐसी कोई भी चीज नहीं है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर ना हो। यह इतना बड़ा वर्चुअल दुनिया है, जहां हर तरह की जानकारियां उपलब्ध है।
  • सोशल मीडिया की सहायता से ही देश की सरकारें तमाम युवाओं या नौजवानों के लिए रोजगार के अवसरों को प्रस्तुत करती है। इसके विषय में जानकारियां देती है।

सोशल मिडिया के प्रकार (Types of Social Media in Hindi)

अनलाइन सोशल मीडिया बहुत ही विस्तृत क्षेत्र है, जिसमें सोशल नेटवर्क, ब्लॉगिंग , बिजनेस नेटवर्क, फोटो शेयरिंग, सोशल गेमिंग, वीडियो शेयरिंग इत्यादि इसके अंदर ही आते हैं। 

सोशल मीडिया को अलग-अलग प्रकार से विभाजित किया गया है जो निम्नलिखित है:

Social Networks

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है, कि सोशल मीडिया की सहायता से आप अपना एक अलग सोशल नेटवर्क तैयार कर सकते हैं। दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और बड़े सोशल नेटवर्क्स में आते हैं-

आंकड़ों के मुताबिक 2021 में करीब 2.89 बिलियन मासिक उपयोगकर्ता सक्रिय रूप से फेसबुक पर दर्ज किए गए हैं। सूचनाओं के अनुसार भारत में करीब 340 मिलियन से अधिक फेसबुक उपयोगकर्ता हैं।

दूसरे सोशल नेटवर्क के मुकाबले टि्वटर एक अधिक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क माना जाता है। यह सबसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म्स में से एक है। पिछले आंकड़ों के मुताबिक 300 मिलियन से भी अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता ट्विटर के हैं।

लिंक्डइन एक बिजनेस बेस्ड सोशल नेटवर्क है। यहां बड़े बड़े बिजनेसमैन, सीईओ और ऊंचे पदों वाले उपयोगकर्ता भी रहते हैं। पिछले डाटा के मुताबिक लिंकडइन पर करीब 500 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ता हो चुके हैं।

Messaging Apps

मुख्य रूप से किसी को मैसेज भेजने के लिए सोशल मैसेजिंग एप्स के प्लेटफार्म होते हैं। बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के आप अपनी बात मैसेजिंग एप्स के माध्यम से दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। कुछ बेहद प्रसिद्ध मैसेजिंग एप्स में शामिल है –

  • Facebook Messenger

Photo & Media Sharing Apps

यह ऐसे खास ऐप्स होते हैं, जिनके माध्यम से आप फोटो और मीडिया को दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं। उपयोगकर्ता मनोरंजन के लिए भी इन सोशल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करते हैं। इनमें सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्क्स नीचे दिए गए हैं।

Question Ans Social Network

खास तौर पर किसी प्रश्न और उत्तर को साझा करने के लिए क्वेश्चन एंड आंसर नेटवर्क प्लेटफॉर्म्स होते हैं। जहां लाखों लोग अपने प्रश्नों का जवाब ढूंढते हैं और दूसरों के साथ साझा भी करते हैं। Quora ऐसे सोशल प्लेटफॉर्म्स का सबसे बेहतरीन उदाहरण है।

Review Networks

ऐसे खास तरह के सोशल प्लेटफॉर्म्स जो केवल दूसरी चीजों का रिव्यु देते हैं, वे रिव्यू नेटवर्क के अंतर्गत आते हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां नए प्रोडक्ट के लॉन्च होने के बाद उन्हें बिजनेस प्रमोशन के लिए रिव्यु करवाते हैं, जिससे कि यूजर्स को यह समझने में आसानी हो कि वह प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं या नहीं।

Social Shopping Networks

साधारण खरीदारी से अलग यह एक ऐसा शॉपिंग नेटवर्क उपयोगकर्ता को उपलब्ध कराता है, जहां वह घर बैठे ही अपने प्रोडक्ट्स का रिव्यु देखकर उसे ऑर्डर कर सकता है। 

कुछ ऐसे विशेषज्ञ जो वस्तु का रिव्यू करके इस प्रोडक्ट को खरीदने लायक आकर्षक लेख लिखते हैं, उन्हें नियुक्त किया जाता है। Social shopping network से जुड़ी कई वेबसाइट है।

Economy Networks

Economy networks ऐसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म होते हैं, जहां उपयोगकर्ता कुछ शुल्क अदा करके अपने जरूरत की चीजें प्राप्त कर लेता है। उदाहरण स्वरूप ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने के लिए या ऑनलाइन कैब जैसे सुविधाएं इकोनॉमी नेटवर्क्स के अंतर्गत आते हैं।

सोशल मिडिया का समाज पर प्रभाव (Impact of social media on society in Hindi)

सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि वह किसी भी समाज की दशा को सुधार भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है।

यह उपयोगकर्ता पर निर्भर करता है कि वह सोशल मीडिया का उपयोग किस तरह कर रहा है। यदि कुछ जानने और सीखने के उद्देश्य से इसका उपयोग किया जाए, तो एक उच्च और आदर्श जीवन की कल्पना की जा सकती है। 

लेकिन वहीं अगर केवल मनोरंजन और टाइम पास करने के लिए इसका उपयोग किया जाए, तो आप अपने कीमती समय को गंवा बैठेंगे और कुछ भी नहीं सीख पाएंगे। 

अर्थात सोशल मीडिया के गहरे लहरों के साथ जो बह गया वह जीवन में बहुत आगे बढ़ जाएगा, लेकिन वहीं अगर इसका दुरुपयोग करके इन लहरों के विपरीत कोई जाएगा, तो उसका जीवन बद से बदतर हो सकता है।

सोशल मिडिया के फायदे 10 Advantages of Social Media in Hindi

नए अवसरों की पहचान.

ऐसे लोग जो अपने टैलेंट को दुनिया के सामने प्रस्तुत करके अपनी आवाज को और भी मुखर करना चाहते हैं, उनके लिए सोशल मीडिया सबसे मददगार प्लेटफार्म है। 

इसके माध्यम से हर कोई समाज का एक अपेक्षित व आभासी संसार की सहायता से करोड़ों लोगों के साथ जुड़कर अपने लिए एक नए अवसर की तलाश कर सकता है।

सकारात्मकता का द्वार

दुनिया में हर इंसान को कुछ अच्छा करने के लिए मोटिवेशन की जरूरत होती ही है। सोशल मीडिया की मदद से हर कोई स्वयं को सकारात्मकता से भर सकता है। 

ऐसे कई प्लेटफार्म है जहां बेहतरीन और प्रेरणादायक पुस्तकें , सुविचार इत्यादि आसानी से उपलब्ध है। हर उस पुस्तक को आप सोशल मीडिया के जरिए प्राप्त कर सकते हैं, जो आस-पास बहुत दुर्लभ से मिलते हैं अर्थात सोशल मीडिया हमारे लिए सकारात्मकता का एक द्वार स्वरूप है।

देश दुनियां की ख़बरें

खबरो अथवा सूचनाओं के संचार के लिए सोशल मीडिया बेहतरीन है। दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर आप देश दुनिया की खबरें प्राप्त कर सकते हैं। 

ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जो सोशल मीडिया पर उपस्थित ना हो। सरल शब्दों में कहा जाए तो सोशल मीडिया ज्ञान का भंडार है, जहां से हर कोई अपने आवश्यकतानुसार ज्ञान ग्रहण कर सकता है।

कला और साहित्य का प्रचार

सोशल मीडिया का सबसे महत्वपूर्ण लाभ कला और साहित्य के प्रचार प्रसार से है। हर रोज करोड़ों लोग अपने छुपे हुए कला को प्रदर्शित करके लोगों के बीच जगह बनाते हैं। इसके माध्यम से कई विलुप्त होती संस्कृतियों और कलाओ से भी रूबरू होने का अवसर प्राप्त होता है।

रोज़गार का माध्यम

आपको जानकर आश्चर्य होगा की आने वाले समय में ज्यादातर रोजगार लोगों को सोशल मीडिया के सहायता से ही प्राप्त होंगे। डिजिटल युग में अधिकतर रोजगार अप्रत्यक्ष रूप से ही प्राप्त होता है। 

वर्तमान में अधिकतर देश विदेश की कंपनियां अपने यहां खाली वैकेंसीज के लिए सोशल मीडिया पर ही पोस्ट करते हैं, जिससे कि अन्य लोगों को इसके विषय में पता चले और उन्हें रोजगार मिल सके।

ज्ञान प्राप्ति का जरिया

बिना पैसा खर्च किए व अधिक समय गवाएं बिल्कुल मुफ्त में ज्ञान प्राप्त करने का यदि कोई इकलौता मार्ग है, तो वह सोशल मीडिया है। सोशल मीडिया की दुनिया में बच्चे, बड़े हर किसी के लिए असीमित ज्ञान उपलब्ध है। 

विचारों के प्रसारण में सुगमता 

सोशल प्लेटफॉर्म की मदद से लोग अपने विचारों को दूसरों के साथ साझा करते हैं। सोशल मीडिया के उपयोग से कोई नागरिक बड़े बड़े अधिकारी और मंत्रियों तक व केंद्र सरकार के तमाम विभागों के साथ अपने विचारों को प्रस्तुत कर सकता है। इसलिए इसके उचित उपयोग से आप अपनी बात को दुनिया के सामने रख सकते हैं।

परिवार और परिचितों तक पहुंच

जो लोग किसी कारणवश अपने परिवार से दूर रहकर नौकरी, पढ़ाई लिखाई या कामकाज इत्यादि करते हैं, तो वे सोशल मीडिया की सहायता से अपने परिवार और परिचितों के साथ संवाद कर सकते हैं। व्हाट्सएप जैसे कई बेहतरीन चैटिंग एप्स के जरिए आप अपने परिचितों से जुड़े रह सकते हैं।

विविध संस्कृतियों की पहचान

अपने निजी जीवन या संस्कृति से अलग हटकर दुनिया की तमाम संस्कृतियों के विषय में ज्ञान प्राप्त कर उनसे सोशल मीडिया के सहायता से जुड़ा जा सकता है। 

इसका उपयोग कर के बेहद आसानी से इन संस्कृतियों की पहचान की जा सकती है। इसके अलावा संस्कृति के उत्थान से लेकर वर्तमान तक की सारी कुंडली सोशल मीडिया पर उपलब्ध है।

मनोरंजन का साधन

अधिकतर लोग मनोरंजन के उद्देश्य से सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग करते हैं। यहां अपने मनपसंद टेलीविजन प्रसारण से लेकर सभी कार्यक्रम सोशल मीडिया की सहायता से देखे जा सकते हैं। इस तरह समय व्यतीत करने और मनोरंजन का भी एक माध्यम है।

सोशल मिडिया के नुकसान (10 Disadvantages of Social Media in Hindi)

साइबर बुलिंग.

सोशल मीडिया के जरिए साइबर बुलिंग जैसे गंभीर अपराधों को भी अंजाम दिया जाता है। इसके अलावा मादक पदार्थों के सेवन, अपराधिक गतिविधियों इत्यादि जैसे संवेदनशील कृति भी दर्शकों के जीवन को प्रभावित करते हैं। खास तौर पर बच्चे साइबर बुलिंग का अधिक शिकार होते हैं।

समय की बर्बादी

जिसने सोशल मीडिया के इस विशाल दुनिया में रहना सीख लिया, उसके लिए यह किसी वरदान से कम नहीं। लेकिन इसके जंजाल में जो फस गया, वह कोई भी लाभ लेने के बजाय केवल अपना समय व्यर्थ करता रहता है।

कई सोशल रिपोर्ट में यह बताया गया है कि लोग ज्यादातर अपने समय की बर्बादी सोशल मीडिया के कारण ही करते हैं।

साईबर स्टॉकिंग

सभी जानते हैं कि साइबरस्टॉकिंग एक गंभीर अपराध है, जो अवैध गतिविधि के अंतर्गत भी आता है। ऐसे साइबर क्रिमिनल्स हर समय आपके जरूरी पर्सनल डिटेल्स पर नजर गड़ाए बैठे रहते हैं, जिनसे वह आप को ब्लैकमेल करके लाभ उठा सकें।

अपराध को बढ़ावा

यह वास्तविकता है कि सोशल मीडिया के अधिकतम उपयोग के कारण समाज में अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। कम उम्र के नौजवान ही ऐसी गतिविधियों के चपेट में ज्यादा आते हैं। यह समाज के लिए बहुत नकारात्मक प्रभाव है।

झूठे अफ़वाह

कई बार समाज में अशांति फैलाने के लिए झूठी अफवाहें फैला दी जाती हैं, जिसके कारण माहौल बहुत बिगड़ जाता है। ऐसी अफवाहें कई बार आक्रामकता और दंगे का स्वरूप भी ले लेते हैं।

शिक्षा पद्धति पर विपरीत प्रभाव

यह सच है कि सोशल मीडिया आज के शिक्षा पद्धति पर बहुत नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। शिक्षा संस्थानों में अब इस प्रकार से पढ़ाई लिखाई नहीं हो रही है, जैसे पहले के समय में होती थी। 

विद्यार्थियों के हाथ में पुस्तकों से ज्यादा मोबाइल फोंस देखने को मिलता है, जिससे यह साबित होता है कि सोशल मीडिया किस तरह से विद्यार्थियों की शिक्षा को प्रभावित कर रही है।

साइबर हैकिंग के विषय में तो आप सभी ने सुना ही होगा। सोशल मीडिया साइबर हैकर्स के लिए लक्ष्य साधने का एक आसान रास्ता है। हैकर्स दूसरों के पर्सनल डिटेल्स की चोरी करते हैं। यदि सुरक्षा नहीं बरती गई तो आपको इस बात का आभास भी नहीं होगा, कि कब आप साइबर अपराधियों के नजर में आ जाएंगे।

स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं

सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग करने के कारण स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी खड़ी हो जाती है। इसके उपयोग से सोशल मीडिया की लत भी लग जाती है। इसके कारण आंखों में जलन की समस्या, आखों का नंबर बढ़ना और नींद की कमी जैसी अन्य समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं।

द्वेषपूर्ण व कट्टरवाद संवादों को बढ़ावा

देश में अशांति फैलाने वाले कट्टरवादी समुदाय हर समय अपने प्रोपेगेंडा के जरिए द्वेष पूर्ण गतिविधियों को बढ़ावा देते रहते हैं। सोशल मीडिया के उपयोग से ही ऐसे असामाजिक तत्व देश में दंगे करवाते हैं।

ऑनलाइन ट्रोलिंग

ऑनलाइन ट्रोलिंग एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। कई बार लोगों को इतना टोल कर दिया जाता है, कि वे आत्महत्या करने पर भी मजबूर हो जाते हैं। 

किसी दो तीन व्यक्ति के बोलने से कोई अधिक प्रभाव नहीं पड़ता लेकिन जब करोड़ों लोग एक साथ मिलकर ऑनलाइन ट्रोलिंग करते हैं, तो सामने वाले व्यक्ति के भविष्य पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

सोशल मिडिया के दुष्प्रभाव से कैसे बचें?

डिजिटल साक्षरता की जरूरत .

देश दुनिया में बढ़ते डिजिटल क्राइम्स को नजरअंदाज न करते हुए स्कूल कॉलेजों के पाठ्यक्रम और स्थानीय लोगों को डिजिटल साक्षरता से अवगत कराना।

उपयोग के लिए समय निर्धारण

सोशल मीडिया पर अपने कीमती समय को व्यर्थ न करके इसके उपयोग के लिए एक निश्चित समय का निर्धारण करना।

फ़ोन से दूरी बनाए

यदि जरूरी ना हो तो अपने खाली समय में कुछ अन्य महत्वपूर्ण कार्य करना और फोन से दूरी बना लेना चाहिए।

बच्चों के सर्च हिस्ट्री पर नज़र रखें

बच्चों में इतनी बुद्धि नहीं होती, कि वह क्या देखें और क्या नहीं। इसीलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों के सर्च हिस्ट्री पर जरूर नजर रखना चाहिए।

वास्तविक जीवन जिए

सोशल मीडिया की नकली जिंदगी को छोड़कर अपने अनमोल जीवन के हर एक पल को खुल कर जीना चाहिए और नई चीजें सीखनी चाहिए।

द्वेषपूर्ण कंटेंट से दूर रहें

समय बहुत कीमती है, इसीलिए इसे केवल अपने विकास के लिए ही उपयोग करें और कट्टरवादी कंटेंट से बहुत दूर रहें।

मनोरंजन के लिए निर्भर न हों

मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया इकलौता साधन नहीं है। कोशिश करें कि मनोरंजन के उद्देश्य के लिए अब सोशल मीडिया नहीं बल्कि किसी दूसरे चीज को सहारा बनाए।

स्वास्थ्य पर ध्यान दें

एक अच्छा स्वास्थ्य किसी वरदान से कम नहीं होता इसीलिए सोशल मीडिया के चक्कर में अपना स्वास्थ्य ना बिगड़े। इसका उपयोग करते समय, समय निर्धारित करके उचित मात्रा में इसका उपयोग करें।

निजी जानकारियों को गुप्त रखे

अपनी सभी जानकारियों को सोशल मीडिया पर शेयर करना किसी जोख़िम से कम नहीं। कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल्स को दूसरों के साथ साझा करने से पहले सौ बार सोचें।

विवेकपूर्वक उपयोग

सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने वाले अफवाहों से सजग रहना और उनके विषय में पूरी जानकारी इकट्ठा करके ही कुछ निर्णय लेना।

communication media essay in hindi

नमस्कार रीडर्स, मैं बिजय कुमार, 1Hindi का फाउंडर हूँ। मैं एक प्रोफेशनल Blogger हूँ। मैं अपने इस Hindi Website पर Motivational, Self Development और Online Technology, Health से जुड़े अपने Knowledge को Share करता हूँ।

Similar Posts

सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमायें? How to Make Money with Social Media in Hindi?

सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमायें? How to Make Money with Social Media in Hindi?

इंटरनेट का उपयोग, महत्व, लाभ Importance and Uses of Internet in Hindi

इंटरनेट का उपयोग, महत्व, लाभ Importance and Uses of Internet in Hindi

100MB Cricket App क्या है और Download कैसे करें?

100MB Cricket App क्या है और Download कैसे करें?

UCO Bank का Account Balance Check कैसे करें

UCO Bank का Account Balance Check कैसे करें?

एस बी आई इंटरनेट बैंकिंग से पैसे कैसे भेजें SBI Internet Banking Money Transfer Steps Hindi

एस बी आई इंटरनेट बैंकिंग से पैसे कैसे भेजें SBI Internet Banking Money Transfer Steps Hindi

एसबीआई अकाउंट को ट्रान्सफर करें SBI Account Transfer to another Branch Online in Hindi

How to do SBI Account Transfer to another Branch Online in Hindi

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

15 Comments

APNE BAHUT ACHA POST KIIYA I M IMPRESS FOR U SIR/MAM

Thank you for valuable information on this topic Madam/Sir

Thanks again ❤️

kya me isse bhasan ke liye use kar sakti hu

bilkul, use kar sakte hain aap, par pura copied nahin hona chahiye

Hello sir apne bahut accha likha h sir thank u

Apne bhut Acha Likha h

सार्थक, परिपूर्ण, अद्भुत l

Mast mast mast

APP KO EN EFFECT K BARE MAI OR JANKARI DENI CHAHIYE THI

please give us points we will add them

Mai apne schoole me ise as a speech use kar raha hoo. Is there any problem ?

IMAGES

  1. Social Media Essay in Hindi सोशल मीडिया पर निबंध

    communication media essay in hindi

  2. Essay on Social media and it's Effect in Hindi

    communication media essay in hindi

  3. essay on impact of social media in Hindi।। सोशल मीडिया वरदान या अभिशाप पर हिंदी में निबंध

    communication media essay in hindi

  4. essay-on-social-media-in-hindi

    communication media essay in hindi

  5. | ROLE OF MEDIA AND JOURNALISM IN SOCIETY

    communication media essay in hindi

  6. विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस पर निबंध

    communication media essay in hindi

VIDEO

  1. सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव निबंध हिंदी में

  2. Social media per nibandh । सोशल मीडिया पर निबंध । Essay on Social media in Hindi

  3. social media

  4. Social media essay writing in english #swati yadav #short#youtub #essay#social media

  5. #Essay 🖥️Social media in english 📱#short social media 10 lines #hashtag 📷 impact of media on human

  6. 3 February 2024, IELTS Exam, Writing Task 2, Evening Slot, INDIA