पीपीटी कैसे बनाएं – पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन कैसे बनाएं
सभी तरह के Work के लिए हमें एक प्रेजेंटेशन की जरूरत पड़ती हैं, इसीलिए पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन कैसे बनाएं? इसके बारे मे आपको अवश्य जानना चाहिए।
आज का समय पूरी तरह से डिजिटल हैं जिसकी वजह से हमें अक्सर लोगों को किसी भी चीज के बारे मे विस्तार से समझाने के लिए डिजिटल चीजों की जरूरत पड़ती हैं इसी मे से पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन भी हैं जिसे हम पीपीटी के नाम से भी जानते हैं, इसके माध्यम से हम किसी भी विषय के बारे मे Slides यानी प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं।
किसी भी विषय के बारे मे लोगों को सही से समझाने के लिए हमें एक प्रेजेंटेशन की जरूरत पड़ती हैं व आज के समय मे हर एक Professional Work के लिए हमें प्रेजेंटेशन की जरूरत पड़ती ही पड़ती हैं, इसीलिए पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन क्या है? इसके बारे मे सभी तरह के लोगों को पता होना चाहिए।
लेकिन दुख इस बात से होता हैं की बहुत ही कम लोगों को पता हैं की पीपीटी कैसे बनाएं? अगर आपको भी यह पता नहीं हैं तो इस लेख आपको अवश्य पढ़ना चाहिए क्योंकि इस लेख को पढ़कर हम पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन कैसे बनाये? यह सीखने वाले हैं तो चलिए जानते हैं और कुछ नया सीखते हैं।
पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) कैसे बनाएं?
यह आपको तो अवश्य पता होगा की पीपीटी को ही पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन कहा जाता हैं, इसे हम कंप्युटर मे कैसे बनाते हैं यह सीखें वाले हैं लेकिन सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस लिए प्रेजेंटेशन बना रहे, आप किसी भी एक विषय पर प्रेजेंटेशन बना सकते हैं।
जिस विषय के बारे मे आप लोगों को अवगत करना चाहते हैं उसी विषय पर प्रेजेंटेशन बनाइये, कंप्युटर से प्रेजेंटेशन बनाने के लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो कीजिए –
1. एमएस पावर पॉइंट को ओपन कीजिए.
सबसे पहले आपको अपने कंप्युटर मे माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट को ओपन करना हैं, इसके लिए कंप्युटर मे “Applications” मे जाएं और Power point पर डबल क्लिक कर के उसे ओपन कीजिए।
2. Resolution सिलेक्ट कीजिए.
पावरपॉइंट को ओपन करने के बाद हमे सबसे पहले एक बेहतर Resolution सिलेक्ट करना होगा ताकि हमारा प्रेजेंटेशन बेहतर Quality का बने, इसके लिए सबसे पहले ऊपर की ओर दिखाई दे रहे Slides वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए, उसके बाद Resolution का ऑप्शन मिलेगा जिसमे 1280×720 को सिलेक्ट कीजिए यह एक बेहतर Resolution हैं।
3. अब एक डिजाइन सिलेक्ट कीजिए.
अब आपको एक डिजाइन सिलेक्ट करना होगा इसके लिए आपको ऊपर की ओर एक डिजाइन का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए वहाँ पर आपको अलग अलग प्रकार के डिजाइन मिल जाएंगे उनमे से कोई एक डिजाइन सिलेक्ट कीजिए।
4. पहले Slide मे अपने विषय के बारे मे Introduce कीजिए.
डिजाइन को सिलेक्ट करने के बाद आपको सबसे पहले Slide मे अपने विषय का कवर पेज बनाकर अपने विषय के बारे मे Introduce करना हैं, इसके लिए सबसे पहले Click to add title पर क्लिक कर के, आपका प्रेजेंटेशन जिस बारे मे हैं उसका मुख्य Title दीजिए, उसके बाद Subtitle मे उस विषय का Subtitle दीजिए।
इसके अलावा और एक Text, Image Add करना चाहते हैं तो ऊपर Insert का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए, उसके बाद आपको Picture और Text box का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर के Add कर सकते हैं।
5. एक नया Slide Add कीजिए.
कवर पेज बनाने के आपको और एक नया Slide add करना हैं इसके लिए ऊपर की ओर Add Slide का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए, आपको आपको बहुत सारे slide डिजाइन मिल जाएंगे जिनमे से कोई एक Slide को सिलेक्ट कीजिए जिसके बाद एक नया Slide add हो जाएगा।
6. Slide को डिजाइन कीजिए.
अब जिस तरह आपने कवर Slide को डिजाइन किया हैं उसी के According इस Slide मे भी तरह तरह के Elements जैसे Picture, Text, Shapes, Arrow, Flowchart, layout इत्यादि को Add करके डिजाइन कीजिए, और अपने प्रेजेंटेशन के हिसाब से elements के साइज़ को Adjust कीजिए।
इसी तरह कर के जितना भी आप अपने प्रेजेंटेशन के विषय के हिसाब से slides बनाना चाहते हैं, तो उन सभी Slides को add करके डिजाइन कीजिए।
- स्कूल आइडी कार्ड कैसे बनाएं ?
- पेजमेकर मे शादी कार्ड कैसे बनाएं ?
7. Ending Slides को Add कीजिए.
जब आप अपने प्रेजेंटेशन के सभी Slides को Add करके डिजाइन कर लेंगे तब अंत मे आपको अपने प्रेजेंटेशन का सबसे आखिरी Slides को New Slide पर क्लिक कर के Add कीजिए, यह प्रेजेंटेशन का सबसे आखिरी Slide हैं तो इसमे Thanks you या The End का Text को Add कीजिए और उसी के According Slide को Design कीजिए।
8. Animation Add कीजिए.
अब आपको अपने प्रेजेंटेशन को बेहतर तरीके से दिखने के लिए हमें इसमे Animations Add करने होंगे, इसके लिए एक एक कर के सभी Slides मे Animation करना होगा। सर्वप्रथम पहले नंबर के Slide को सिलेक्ट कीजिए उसके बाद आपको ऊपर Animation का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
अब आपके सामने बहुत सारे अलग अलग प्रकार के Animations आ जाएंगे जिनमे से किसी भी एक Animation पर क्लिक करके उसे Add कीजिए, और इसी तरह सभी Slides मे एक एक कर के Animation Add कीजिए।
9. सभी Tools को समझिए.
एक अच्छा पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने के लिए हमें पावर पॉइंट के सभी Tools को समझना बेहद ही जरूरी हैं तभी हम एक बेहतर प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं, नीचे हमने सभी Tools को एक एक कर के उनके बारे मे आपको समझाने की कोशिश की हैं। जिनको समझकर आप पावरपॉइंट की मदद से एक बेहतर प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं।
सबसे पहले पावरपॉइंट मे ऊपर की ओर हमें home का टूल मिलता हैं जिसके अंदर झमें अलग अलग प्रकार के टूल मिलते हैं। सबसे पहले हमें New Slide का ऑप्शन मिलता हैं जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अलग अलग प्रकार के Slides Templet मिलते हैं जिनमे से किसी एक को सिलेक्ट कर के New Slide add कर सकते हैं।
उसके बाद हमें layout, reset, delete नाम से तीन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमे से जब हम layout पर क्लिक करते हैं तब हमें अलग अलग प्रकार के layout मिल जाते हैं जिनमे से किसी भी layout पर क्लिक कर के उसे add कर सकते हैं।
जिसके बाद हमें Reset का ऑप्शन मिलता हैं जिस पर क्लिक करने के बाद Slide मे किए गए Changes पूरी तरह Reset हो जाता हैं, जिसके बाद Delete का एक ऑप्शन मिलता हैं जिस पर क्लिक करने के बाद Slide पूरी तरह delete हो जाता हैं।
Home के अंतर्गत हमें Fonts नाम का ऑप्शन मिलता हैं जिसके माध्यम से हम Text को अपने हिसाब से change कर सकते हैं और Text को stylish बना सकते हैं। उसके बाद हमें paragraph का ऑप्शन मिलता हैं जिसके माध्यम से हम slide मे add किए paragraph मे changes कर सकते हैं।
अब paragraph के आगे हमें Drawing नाम का ऑप्शन मिलता हैं जिस पर हमें Shapes का tool मिलता हैं जिसकी मदद से हम अपने Slide मे अलग अलग प्रकार के Shapes Add कर सकते हैं।
इस Tool की मदद से हम अपने Slide के अंदर अलग अलग प्रकार के Elements जैसे Table, Picture, ClipArt, Photo Album, SmartArt, Chart, Text Box, Links Sound इत्यादि चीजे Add कर सकते हैं।
इस Tool के अंदर हमें अलग अलग प्रकार पहले से Designed slides मिलते हैं जिन पर क्लिक कर के हम उस Design के तरह ही अपने Slide को एक क्लिक मे design कर सकते हैं।
इस Tool पर क्लिक करते ही हमें अलग अलग प्रकार के Animations मिलते हैं, जिन Animations को हम अपने प्रेजेंटेशन के अंदर Add कर सकते है, इसके लिए हमें हर एक Slide मे एक एक Animations Add करने होंगे, इससे प्रेजेंटेशन कॉफी बढ़िया हो जाता हैं।
अब आप इन Tool का सही उपयोग करके पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन को और भी अच्छे तरीके से डिजाइन कीजिए।
10. प्रेजेंटेशन Export कीजिए .
जब प्रेजेंटेशन पूरी तरह तैयार हो जाए तब ऊपर की ओर view का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर के Side show पर क्लिक कर के अपने प्रेजेंटेशन को देख सकते हैं, उसके बाद प्रेजेंटेशन अपने कंप्युटर मे सेव करने के लिए “Control+S” का बटन प्रेस करना हैं, जिसके बाद File name दीजिए और Save पर क्लिक कीजिए और इतना करने के बाद पीपीटी कंप्युटर मे सेव हो जाएगी।
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
पावरपॉइंट के माध्यम से बनाएं गए फाइल, जिन फाइल को हम पावर पॉइंट मे ओपन करके उसे दोबारा Edit कर सकते हैं उन्हे हम पावरपॉइंट टेम्पलेट कहते हैं, इसे हम प्रिमियर डिजाइन भी कहते हैं। इंटरनेट पर हमें बहुत सारे पावरपॉइंट टेम्पलेट मिल जाते हैं जिनका उपयोग करके बहुत कम समय मे एक अच्छा पीपीटी तैयार कर सकते हैं।
जी हाँ हम मोबाइल पर भी पीपीटी यानी पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन बना सकते हैं, क्योंकि “Microsoft Power point” Application प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।
पावरपॉइंट माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा बनाई गई बेहद प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर हैं जिसके मदद से हम प्रेजेंटेशन बना सकते हैं।
एमएस पावरपॉइंट मे प्रेजेंटेशन बनाना काफी आसान है इसके लिए बस हमें एमएस पावरपॉइंट मे दिए गए विकल्पों को समझना है और कुछ नया प्रेजेंटेशन बनाने का Practice करते रहना है। उम्मीद हैं की आपने इस लेख से अब बहुत कुछ सिखा होगा और इस बारे मे यह जान लियाा होगा की पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) कैसे बनाएं? अगर आपके मन मे इंटरनेट, कंप्युटर, टेक्नोलॉजी से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो आप उसे नीचे कमेन्ट मे लिखकर के पूछ सकते हैं।
इस लेख को Twitter, Facebook, LinkedIn जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया पर भी शेयर कीजिए और यह लेख आपको कैसा लगा कमेन्ट मे लिखकर बताइए।
3 thoughts on “पीपीटी कैसे बनाएं – पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन कैसे बनाएं”
Product per presentation kaise banaye
आप प्रोडक्ट के बारे मे एक एक कर के Presentation मे दिखाए.
nice article, Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
Leave a Comment Cancel reply
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
Create Presentation in MS Power Point
Create presentation in ms power point (माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट पर प्रस्तुति तैयार करना).
नया प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए पॉवर पॉइंट विण्डो में create a new presentation पर क्लिक करते है, तो टास्क पैन में निम्नलिखित विकल्प दिखाई देते है |
Table of Contents
- blank presentation
- from design template
- from auto content wizard
- from existing presentation photo album
खाली प्रेजेंटेशन (blank presentation)
इस विकल्प के द्वारा यूजर अपनी इक्छा अनुसार प्रेजेंटेशन तैयार कर सकता है इसमें यूजर अपने अनुसार डिजाईन चुन सकता है| और कंटेंट लिख सकता है| इसके लिए निम्न विकल्प चुनते है|
- टास्क पैन में create a new presentation पर क्लिक करे |
- blank presentation को चुने या क्लिक करे |
- इससे टास्क पैन में तीन प्रकार के Layout प्रदर्शित होगे |
(A) Apply slide layout
(B) Content Layout
(C) Text and content layouts
2. डिज़ाइन टेम्पलेट का प्रयोग करके प्रेजेंटेशन बनाना ( Using Design Templates Create Presentation)
इस विकल्प में यूजर को पूर्वनिर्मित प्रेजेंटेशनो की तैयार डिज़ाइन उपलब्ध रहती है |
इसमें यूजर कम समय में अच्छी प्रेजेंटेशन बना सकता है |
इसके लिए निम्न विकल्प प्रयोग करते है |
(A) Task pane में from design templates को चुने | अब हमें पॉवर पॉइंट की पूर्व निर्मित डिज़ाइन दिखाई देगी |
(B) किसी एक डिज़ाइन को चुने |
(C) अब यूजर अपने अनुसार स्लाइड के प्रत्येक बॉक्स में क्लिक करके अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है |
3. Auto content विजार्ड का प्रयोग करके प्रेजेंटेशन बनाना ( Using Auto content Wizard Create Presentation )
ऑटोकन्टेंट विजार्ड प्रेजेंटेशन तैयार करने का एक सरल तरीका है | यह हमसे पूछे गय प्रश्नो के अनसार पहले से परिभाषित टेम्पलेट का उपयोग करके हमारे लिए स्लाइड तैयार करता है|
इस विजार्ड का उपयोग करने के लिए मुख्य विन्डो में दाई ओर उपस्थित Task pane में से new के नीचे से from Auto Content wizard का चयन करते है | इस विकल्प पर क्लिक करते ही एक डायलोग बॉक्स प्रदर्शित होता है | यह डायलोग बॉक्स केवल विज़ार्ड शुरु होने की सूचना देता है |
इसके Next बटन पर क्लिक करते ही एक और डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता हैं जिसमे हम प्रेजेंटेशन का प्रकार चुनते हैं जैसे – Corporate Projects या sales marketing आदि
Next बटन पर क्लिक करते ही तीसरा डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है जिसमे हम Type of output सिलेक्ट करते हैं|
Next बटन पर क्लिक करते ही चौथा डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है इस डायलॉग बॉक्स में प्रेजेंटेशन का शीर्षक (title) तथा फुटर (Footer) टाइप करना होता हैं जो की प्रत्येक स्लाइड में प्रदर्शित होगा इसमें हम प्रेजेंटेशन का स्लाइड नंबर भी डाल सकते हैं|
इसके बाद next बटन पर क्लिक करने का अंतिम डायलॉग प्रदर्शित होता हैं
यह डायलॉग बॉक्स हमे केबल कार्य समाप्ति की सूचना प्रदर्शित करता हैं Finish पर क्लिक करते ही हमारे चुने गए विकल्पों के आधार पर हमारा प्रेजेंटेशन बन कर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा|
4. पहले से बने हुए प्रेजेंटेशन का प्रयोग करके प्रेजेंटेशन बनाना ( Create Presentation from Existing Presentation)
यदि हमे पूर्व में बताये गए प्रेजेंटेशन के अनुसार नया प्रेजेंटेशन तैयार करना हो तो task Pane में Create a new Presentation को चुनकर From existing presentation पर क्लिक कर देते हैं इससे हम अपने अनुसार बदलाव करके पुन: इसे नए प्रेजेंटेशन के रूप में Save कर सकते हैं इससे हम आसानी से कम समय में नया प्रेजेंटेशन तोयर कर सकते हैं|
Related Posts
Rehearse Timings
How to Print a Presentation in MS PowerPoint
Adding text to slides in power point (स्लाइडों में टेक्स्ट को जोड़ना).
Slide layout and its types in Power Point
Start typing and press enter to search, dca के सभी नोट्स, पुराने पेपर और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर, pgdca के सभी नोट्स, पुराने पेपर और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर.
Powerpoint Presentation PPT कैसे बनाए? संपूर्ण जानकारी
पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन – पीपीटी कैसे बनाये .
How To creat Powerpoint Presentation PPT in Hindi : जैसे टेक्नोलोगी का विकास हुआ है, हम इस tecnology को अपने कार्यो में इस्तेमाल करने लगे है. अगर हमें कोई बात लोगो के सामने रखनी है तो आजकल हम PPT यानि पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन से प्रस्तुत करते है. इस लेख में HindiHelpGuru आपको बताएँगे की कैसे आप भी एक professional PowerPoint presentation बना सकते हैं। power point Presentation (PPT) या PPT presentation, Microsoft PowerPoint द्वारा दिया गया एक application है, जिसपे आप presentations बना सकते हैं. जिसका इस्तेमाल ज्यादातर professional या educational काम मैं किया जाता है।
पीपीटी video का ही स्वरुप है. Power Point में multiple slides मैं information या data को डाला जाता है जो की text, image, video जैसे format में होता है और उन सभी slides को एक presentation के format में दिखाया जा सकता है।
PowerPoint presentation कैसे बनाये ?
- PPT बनाने ले लिए सबसे पहले आप अपने computer के search बार मैं जायें और “Power Point” के नाम से search करें।
PPT का प्रोग्राम, एप्लीकेशन सभी तरह के कंप्यूटर वर्शन में होता है. Windows 7, Windows 8, Windows 10… etc.
- Search करते ही power point की application खुलकर आयेगी उसपे click करते ही power point open होगा जो कुछ ऐसा दिखेगा।
सबसे पहले आपको दिए गये themes में से एक theme select करना होगा। ये theme आपको presentation के look को improve करने के लिए दिया जाता है। इन में से किसी भी theme को आप बाद में भी select कर सकते हैं।
powerpoint presentation ppt sample
PPT बनाने से पहले यहाँ एक powerpoint presentation ppt sample आपको दिया गया है इसे क्लिक करके download करे. आपके कंप्यूटर में ओपन करे. आपको इससे ज्यादा समझ मिलेगी. और आपका काम आसान हो जायेगा.
Download powerpoint presentation ppt sample
- हम यहाँ “Blank presentation” theme के साथ presentation बनाना शुरू करते हैं। theme select करते ही एक screen खुलेगी जो ऐसी दिखेगी।
इस screen पे आपको दो options दिखेंगे –
- Click to add title: आप अपने presentation की पहली slide के लिए एक title दे सकते हैं
- Click to add subtitle : आप एक subtitle डालें।
For eg. अगर हम एक marketing की report देने के लिए presentation बना रहे हैं तोह आप title में “Marketing Report डालें ” और उसके subtitle में “Google Analytics Data / Sales Report” लिख सकते हैं।
- title और subtitle के बाद आप इसी slide में text add कर सकते हैं। text add करने के लिए आपको एक text box ऐड करना होगा। ये text box आपको top बार में “Insert” menu में मिलेगा
इस text box में आपको जो भी content add करना हो वो कर सकते हैं।
- आपको बता दें के title,subtitle और text के sizes, colour और font को आप अपने according change कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस text को select करके “format” में जाना होगा।
इस stage तक आप एक basic slide prepare कर चुके हैं।
अब हम बात करेंगे के कैसे आप power point के menu options का use करके अपने slides में changes के menu option का use करके अपने slides में changes कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : कंप्यूटर को माउस के बिना चलने का tarika
Power Point Menu Bar
Power Point का menu bar screen के सबसे top में होता है। इस menu bar में multiple options होते हैं जिबका इस्तेमाल power point को design करने और layout को और बेहतर बनाने में किया जाता है।
अब बात करते हैं एक menu options की और उनका कहाँ इस्तेमाल किया जाता है।
insert menu में mostly वो सब menu होते हैं जिनको select करके आप अपने slide में elements insert कर सकते हैं। निचे हर सब menu के बारे में बताया है और उनका use कैसे करें वो बताया है.
powerpoint presentation ppt free download – Demo
- powerpoint presentation ppt slides – Click Demo File
- add New Slide
New slide का use करके आप अपने पहली slide के बाद एक और slide add कर सकते हैं। आपको जितनी भी slides बनानी हो उतनी बार इस “new slide” का use करें।
- Add Table :
Table का use करके आप अपने slide में table insert कर सकते हैं। जितने नंबर of columns और rows आपको चाहिये उतने boxes select करके आप टेबल बना सकते हैं।
- Add Pictures
Pictures का use करके आप slide में अपने computer में stores pictures को slide में डाल सकते हैं।
जरुर पढ़े : youtube video download कैसे करे.
- Online Pictures
Online pictures internet से picture insert के लिए होता है। इस option की अक्सर जरुरत नहीं पड़ती है। कोशिश करें के जो भी picture आपको अपने slide में डालनी हो उसे आप अपने computer में पहले ही save करके रख लें।
Add Screenshot :
ये option तब use किया जाता है जब आपको अपने computer की screenshot को slide में add करना हो।
add Photo Album :
Photo Albumका use करके आप अपने slide में photos की एक album insert कर सकते हैं। इस option पे click करते ही एक tab खुल कर आयेगा जहाँ से आप अपने computer से multiple photos करके album create कर सकते हैं।
- Illustrations :
Illustrations में आप अपने slide में images, shapes, smart art या charts का use कर सकते हैं।
Shapes का use अलग अलग तरह के shapes जैसे rectangles, arrows, lines wagerah को insert करने के लिए उसे किये जाता है।
- Smart Art :
Smart art का use हम तब कर सकते हैं जब आपको अपने slide में अलग अलग elements जैसे कोई list,कोई process,कोई cycle wagerah represent करनी हो। in elements में आप अपने according जो भी content डालना हो वो डाल सकते हैं और इनके colours को भी change किया जा सकता है।
- Add Chart :
Chart से आप समझ गये होंगे के जब भी आपको multiple data को एक साथ दिखाना हो तब आप chart का use कर सकते हैं। इसमें ,pie chart ,line,column ,bar बगैरह use किया जा सकता है।
इसके बाद option आता है। “Add-in”. Add-in का use किसी application को add करने में use किया जाता है मगर एक general basic PPT बनाने में इसकी जरुरत नहीं पड़ेगी।
comment option में आप अपने slide के लिए कोई comment add कर सकते हैं। comment में आप अपनी slide से जुडी कोई specific information, या कोई message add कर सकते हैं।
Text box का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आपको अपने slide में कोई content add करना हो। इस article के शुरुवात में हमने बताया है के text box कैसे दीखता है।
- Header & Footer :
Header & Footer का use तब किया जाता है जब आपको PPT के हर slides में date,slide नंबर या कोई footer text डालना हो ये option add करने पे आपके हर slide में footer section add हो जायेगा।
Word art का इस्तेमाल किसी title का किसी subtitle या कोई topic की design को enhance करने के लिए किये जा सकता है।
इनके अलावा “Insert” menu में और भी कुछ options होते हैं जैसे “Date & Time”, “Slide number”, “Object”, “Equations”, “Symbols”, “Video”, “Audio” और “Screen-recording”. ये सभी options slides में देते और time slide का नंबर ,कोई object जैसे excel sheet ,कोई mathematical equation, symbols,कोई audio clip या video clip या फिर किसी screen recording को insert करने के लिए use किया जा सकता है।
how to Use Design in PPT?
Design option से आप अपने PPT के layout और design में changes कर सकते है, ताकि आपकी presentation अच्छी दिखे। ये design multiple themes में available होते हैं .निचे image में आप देख सकते हैं कितनी variety में themes available हैं।
मगर एक simple और अच्छी PPT बनाने के लिए हमारा suggestion है के आप एक ऐसी theme चुने जिसमें जयादा colours ना हों या ज्यादा design ना हो।
जो भी theme आप select करते हैं आप उसमें भी colour changes कर सकते हैं । ये colour changes आप उसी tab के left side में “Variants” option पे जाकर कर सकते हैं।
powerpoint presentation ppt templates
PPP बनाने के लिए ऑनलाइन कई प्रकारे के theme और Template मिल जाते है. आप चाहे तो ऑनलाइन किसी website से इसे download कर सकते है, इसके लिए Google में सर्च करे.
- Transitions :
Transitions का use tab किआ जाता है जब multiple slides के appearance में आप कोई movement डालना चाहते हों। जिस transition को आप choose करेंगे आपकी slide usi तरह से screen पे appear करेगी।
- Animations :
Animations का use करके आप जो भी elements यानि कोई text box, या कोई shape , इसमें animation add कर सकते हैं। ध्यान रहे transition का use slide के लिए किया जाता है और animation का use slide के elements के लिए किया जाता है।
जिस भी element पे आप animation का use करेंगे। उसकी appearance वैसे ही होगी।
- Animation के अंदर भी आप काफी change कर सकते हैं जैसे –
Effect option : Effect option में animation की transition यानि movement के direction को change कर सकते हैं। इसके अलावा आप पुरे element पे या एक element के parts में भी transition लगा सकते हैं।
इसके अलावा कुछ और important चीज़ होती है जैसे “Start” यानि आप पाने animation को कब start करना चाहते हैं यानि manually click करने पर या automatically . इसके अलावा animation में duration और delay भी add कर सकते हैं।
Duration का मतलब होता है के आप us element की appearance timing कितनी रखना चाहते हैं। delay में आप अपने element के appear होने की timing decide कर सकते हैं।
Power Point में वैसे तो बहोत सारे options available होते हैं मगर एक basic level पे अगर आप power point presentation बनाना चाहते हैं तो ऊपर बताई गयी बातों से बना सकते हैं।
आप इसी तरह से अपने PPT में data के according multiple slides add कर सकते हैं और हर slide के लिए अलग अलग options select कर सकते हैं।
जब आपकी presentation पूरी तरह तैयार हो जाये तोह आप “ Slide Show ” menu में जाकर। “ From beggining ” option select करके अपने PPT का preview देख सकते हैं।
अब आप अपने presentation को save कर लें। save करने के लिए आपको “File” पर जाना होगा और वहां जाकर “Save as” पर click करें। अब computer में जहाँ भी आपको अपनी presentation save करनी वहां पर file का नाम डाल कर save कर दें।
USEFUL : एंड्राइड मोबाइल में file format change कैसे करे.
बस इस बात का ध्यान रखें के आपकी file PPT format में ही save हो रही हैं। अब आप जब भी इस file को खोलेंगे ,वो editable format में खुल जाएगी। अगर आपको कुछ भी changes करने हो आप कर सकते हैं और present कर सकते हैं।
Tips for PowerPoint Presentation in hindi
- हमेशा कोशिश करें के PPT simple और decent बनायें।
- PPT में content जितनी काम हो PPT उतना ही अच्छा बनता है। ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें के PPT में images, shapes, charts, tables जैसी चीज़ें हों जिनके माध्यम से आप PPT explain कर सकें।
- कोशिश करें के slides बहोत ज्यादा ना हों। कम slides मैं ही अपना पूरा content दिखाने की कोशिश करें।
- कभी भी बहोत ज्यादा animation या transition का इस्तेमाल ना करें। इससे PPT की decency कम हो जाती है।
हमने इस article में पूरी कोशिश की है के PPT बनाने की पूरी जानकारी आपको मिल जाये। power point presentation की पूरी जानकारी आपको मिल जाये। power point Presentation एक बहोत ही अच्छा tool है. presentation या किसी report को display format में दिखाने का। और सबसे मजेदार बात ये है के आप इस tool में काफी तरह के changes और नई चीज़ें add कर सकते हैं।
इस लेख में हमने step by step Powerpoint Presentation PPT कैसे बनाए के बारे में ज्यादा से ज्यादा हिंदी जानकारी के साथ सभी details दी है. फिर भी अगर आपका कोई सवाल है हो हमें कमेंट में जरुर बताये.
Post navigation
Previous post.
No comments yet. Why don’t you start the discussion?
Leave a Reply Cancel reply
You must be logged in to post a comment.
IMAGES
VIDEO