दोस्ती पर निबंध 100, 150, 200, 250, 300, 500 शब्दों मे (Friendship Essay in Hindi)
Friendship Essay in Hindi – दोस्ती प्यार और स्वीकृति पर संबंधों का खजाना है। यह उन लोगों के बीच विकसित एक बंधन है जो घर जैसा महसूस करते हैं। जो दोस्ती का बंधन विकसित होता है, वह एक दिन, एक महीने या सालों तक चल सकता है। समान भावनाओं या भावनाओं के आधार पर मित्रता विकसित करना आवश्यक नहीं है; दोस्ती की कोई उम्र, लिंग या संस्कृति नहीं होती है।
आप साहसिक प्रकार के हो सकते हैं, लेकिन आपका सबसे अच्छा दोस्त एक बेवकूफ हो सकता है। किस्से शेयर करने से लेकर चॉकलेट चुराने तक दोस्ती दिल में खास रखती है। हालांकि, एक समर्पित और भरोसेमंद दोस्त के बिना जीवन कभी-कभी अकेला होता है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो समय के साथ और मजबूत होता जाता है। इस प्रकार, मित्रता पर निबंध प्रासंगिक विषय हैं
असाइनमेंट उद्देश्यों के लिए निबंध लिखने वाले छात्रों की सहायता के लिए, संदर्भ के लिए यहां एक लंबा और छोटा निबंध है। इसके अतिरिक्त, हमने बेहतर समझ के लिए लेख के माध्यम से आपका मार्गदर्शन करने के लिए दस-लाइन पॉइंटर्स को मानचित्र के रूप में नोट किया है और बेहतर समझ वाले निबंधों को तैयार करने में आपकी सहायता करते हैं।
मैत्री पर निबंध 10 पंक्तियाँ (Friendship Essay 10 Lines in Hindi)
- 1) मित्रता उन व्यक्तियों के बीच पारस्परिक बंधन है जो समान मानसिकता या विचार साझा कर सकते हैं।
- 2) एक अच्छा दोस्त वह होता है जिसके साथ आप अपने विचार साझा कर सकते हैं जो आप दूसरों के साथ साझा नहीं कर सकते।
- 3) समय बीतने के साथ दोस्ती गहरी होती जाती है और एक मजबूत रिश्ते में बदल जाती है।
- 4) सच्ची मित्रता में प्रत्येक व्यक्ति दूसरों में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करता है और हमेशा नेक मार्ग दिखाता है।
- 5) त्याग की भावना सच्ची मित्रता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक है।
- 6) एक सच्चा मित्र अपने मित्रों की भलाई के लिए बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहता है।
- 7) मित्रता दोस्तों को उनके बुरे समय में देखभाल और सहायता प्रदान करने में भी मदद करती है।
- 8) सच्ची दोस्ती में हमेशा सम्मान और जिम्मेदारी की भावना होती है।
- 9) ‘ज़रूरतमंद दोस्त ही दोस्त होता है’ सच्ची दोस्ती का सार दर्शाता है।
- 10) भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता मित्रता के निस्वार्थ बंधन की एक मिसाल है।
मैत्री पर निबंध 20 लाइन्स (Friendship Essay 20 Lines in Hindi)
- 1) दोस्ती दो या दो से अधिक लोगों के बीच आपसी स्नेह, देखभाल और चिंता का रिश्ता है।
- 2) एक सामाजिक प्राणी के रूप में मनुष्य के लिए मित्रता आवश्यक है।
- 3) एक अच्छी दोस्ती नैतिक मूल्यों को स्थापित करती है और साझा करने और देखभाल करने की भावनाओं का संचार करती है।
- 4) दोस्ती यह सुनिश्चित करती है कि आपकी तरफ से कोई न कोई हमेशा जरूरत और निराशा में रहे।
- 5) दोस्ती आपको अपने परिवार के अलावा, दूसरों के साथ बातचीत करने और मेलजोल करने का मौका देती है।
- 6) मित्रता दुख में सुखी रहने का और सुखी अनुभव करते हुए प्रसन्न रहने का साधन है।
- 7) दोस्ती एक अद्भुत रिश्ता है जो आपके दुखों को कम करता है और आपकी खुशियों को कई गुना बढ़ा देता है।
- 8) मित्रता केवल मनुष्य तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह मानव-पशु और पशु-पशु के बीच भी स्थापित हो सकती है।
- 9) दोस्ती किसी को अपना कंधा उधार देने के लिए रोने और दर्द के माध्यम से उसका हाथ पकड़ने के समान है।
- 10) अगर आप किसी की कंपनी में सहज हैं और हमेशा उसके साथ रहना चाहते हैं – यह दोस्ती है।
- 11) दोस्ती दो या दो से अधिक लोगों के बीच एक सौहार्दपूर्ण और विश्वास आधारित रिश्ता है।
- 12) पारस्परिक लाभ के लिए दो व्यक्तियों के बीच जो मित्रता होती है, वह उपयोगिता की मित्रता है।
- 13) जिस मित्रता में दो या दो से अधिक लोग एक-दूसरे की संगति का आनंद लेते हैं, वह सुख की मित्रता है।
- 14) मित्रता पारस्परिक रूप से मित्रों को भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
- 15) सदियों पुराना, मानव-कुत्ते का रिश्ता मानव-पशु मित्रता का एक बेहतरीन उदाहरण है।
- 16) दोस्ती भी उम्र की बाध्यता नहीं है और यहां तक कि किशोरों और बुजुर्गों के बीच भी मौजूद है।
- 17) दोस्ती प्यार, देखभाल और चिंता के रूप में एक आशीर्वाद है जो जीवन भर आपके साथ रहती है।
- 18) दोस्ती आपके चेहरे पर सारे दरवाजे बंद होने पर भी मुस्कुराने की वजह देती है।
- 19) पूरी तरह से प्यार पर आधारित दोस्ती दोस्ती का सबसे अच्छा रूप है।
- 20) सच्ची मित्रता और मित्र दुर्लभ हैं, और हमें उन्हें किसी भी कीमत पर संरक्षित करना चाहिए।
इनके बारे मे भी जाने
- Essay in Hindi
- New Year Essay
- My Family Essay
- My Teacher Essay
- Child Labour Essay
छात्रों के लिए दोस्ती पर निबंध लघु निबंध (Essay On Friendship Short Essay For Students in Hindi)
मित्रता मनुष्य को ईश्वर प्रदत्त वह विशेष उपहार है जिसके साथ कोई भी कई प्रतिध्वनित भावनाओं को साझा कर सकता है। एक अच्छा दोस्त सही मार्गदर्शन देता है और व्यक्तिगत मकसद से रहित सबसे ईमानदार व्यक्ति होता है और अविश्वसनीय बलिदान करता है
एक अच्छा दोस्त अच्छे और खराब मौसम की परवाह किए बिना पहरा देता है। किसी से दोस्ती करना हमेशा आसान और सीधा होता है; हालाँकि, एक अच्छा दोस्त बनने में जीवन भर लग जाता है। एक अच्छा दोस्त या दोस्ती होना जीवन का कोई अस्थायी दौर नहीं है।
दोस्ती एक संवेदनशील और नाजुक बंधन है जिसे चोट की भावना को रोकने के लिए सावधानी से निपटने की जरूरत है। यह युगों तक चल सकता है और एक अटूट बंधन बना सकता है जब तक कि कोई गलत साबित न हो जाए। हालांकि, अलग-अलग लोग दोस्त नहीं बनते। एक मजबूत दोस्ती बंधन तब विकसित होता है जब दोस्त एक पारस्परिक मूल्य प्रणाली, विचार और स्वाद साझा करते हैं। भावनाओं के समान संतुलन वाली दोस्ती टूट जाएगी।
एक अच्छी दोस्ती के लिए संचार की आवश्यकता होती है। अच्छे दोस्त हर समस्या, कठिनाई को साझा करते हैं और मतभेदों को सुलझाते हैं। वे चरित्र को ढालने में मदद कर सकते हैं, और किसी से मित्रता करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। इसलिए दोस्ती भगवान की ओर से एक खास तोहफा है।
दोस्ती निबंध 100 शब्द (Friendship Essay 100 words in Hindi)
जरुरतमंद दोस्त ही वास्तव में दोस्त होता है, यही एक सच्चे दोस्त की परिभाषा है जो आपकी मुश्किलों, सफलता और असफलता के दौरान आपको कभी नहीं छोड़ेगा। हम अपने दोस्त चुन सकते हैं। असली दोस्त हमेशा एक दूसरे को शेयर और सपोर्ट करते हैं। जब हम खुश होते हैं तो वे खुशी महसूस करते हैं, और हमारे दुख के दौरान वे हमारे साथ दुख भी साझा करते हैं। सच्ची मित्रता सभी चीजों को साझा करने, गलतियाँ करने, मूर्खतापूर्ण बातों के लिए लड़ने, लेकिन एक दूसरे का समर्थन करने के लिए फिर से गले लगाने के बारे में है। सुखी जीवन के लिए दोस्ती एक जरूरी चीज है। जब भी आप चिंता में होते हैं, तो किसी मित्र के साथ चैट करने से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। यही दोस्ती की ताकत है।
दोस्ती निबंध 150 शब्द (Friendship Essay 150 words in Hindi)
दोस्ती एक ईश्वरीय रिश्ता है। हमारे खून में समानता तो नहीं है, लेकिन फिर भी वो शख्स हमारी परवाह करता है। सभी मतभेदों के बावजूद, एक दोस्त आपको चुनता है, आपको समझता है और आपका समर्थन करता है। जब भी आप आत्म-संदेह में हों या आत्मविश्वास की कमी हो, तो किसी मित्र से बात करें, और आपकी चिंता निश्चित रूप से दूर हो जाएगी।
एक सच्चा दोस्त हमेशा आपकी खुशी चाहता है। एक अच्छे दोस्त के बिना जीवन केवल खाली होता है। दोस्ती को हमेशा के लिए बनाए रखने के लिए ईमानदारी महत्वपूर्ण कारक है। एक-दूसरे की भावनाओं को समझने के लिए आपको एक-दूसरे के साथ पूरी तरह से ईमानदार रहना होगा। दोस्ती के लंबे समय तक चलने के लिए धैर्य और स्वीकृति भी अन्य कारक हैं। मतभेदों को समझना और उन्हें स्वीकार करना दोस्ती में एक परिपक्वता कारक है। दोस्ती आपको मीठी यादों से भर देगी जिसे आप जीवन भर संजो कर रख सकते हैं। असीम प्यार और देखभाल ही दो दोस्तों के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाती है।
दोस्ती निबंध 200 शब्द (Friendship Essay 200 words in Hindi)
सबसे पवित्र रिश्तों में से एक दोस्ती का रिश्ता है। मित्र के बिना व्यक्ति कठिन जीवन जीता है। हमारे अनुभव से निपटने के लिए हर किसी को एक साथी की जरूरत होती है। यह आप पर निर्भर है कि आप दोस्ती को कैसे परिभाषित करते हैं। यह आपके भोजन को साझा करना, उस व्यक्ति की देखभाल करना, उनके मोटे और पतले में उनका समर्थन करना हो सकता है। आप इसके बारे में जोर से नहीं हो सकते हैं, लेकिन अगर आप चुपचाप किसी व्यक्ति की परवाह करते हैं, तो यही दोस्ती है। दोस्ती छोटी-छोटी बातों पर एक साथ हंसने, आपके द्वारा साझा किए गए हर पल को संजोने, एक-दूसरे के लिए एक साथ खड़े होने के बारे में है, तब भी जब दुनिया उनकी ओर पीठ कर लेती है।
दोस्ती कभी-कभी प्यार के रिश्ते से ज्यादा टिकाऊ होती है। भले ही दोस्ती की परिभाषा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न हो, लेकिन इसके पीछे का मूल अर्थ सभी के लिए समान है। दोस्त के बिना जिंदगी अधूरी है। इसलिए जब आपको एक सच्चा दोस्त मिले, तो सुनिश्चित करें कि आप उसे पूरे दिल से संजोते हैं। एक सच्चा दोस्त वाला व्यक्ति, जिसके साथ सब कुछ साझा किया जा सकता है, वह दुनिया में सबसे भाग्यशाली है। एक दोस्त आपको कभी जज नहीं करेगा, और अगर आप गलत हैं तो वे आपको डांटना बंद नहीं करेंगे। लेकिन जो भी स्थिति हो, वे हमेशा आपका समर्थन करने के लिए मौजूद रहेंगे।
दोस्ती निबंध 250 शब्द (Friendship Essay 250 words in Hindi)
दोस्ती दो लोगों के बीच का सबसे गहरा रिश्ता है। अगर आप दोस्ती में हैं, तो आप भाग्यशाली हैं। आपका दोस्त आपके जैसा हो भी सकता है और नहीं भी। उसे पढ़ाई पसंद हो सकती है, जबकि आपको खेल पसंद हो सकते हैं। फिर भी, आप भोजन मित्र हैं। दोस्ती जीवन भर हमारे साथ रहती है। हम स्कूल में एक दोस्त बनाते हैं। जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं हम कॉलेज में दोस्त बनाते हैं।
फिर से हम ऑफिस में दोस्त बनाते हैं। दोस्ती एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। जीवन में दोस्ती कभी खत्म नहीं होती, चलती रहती है। आपके कई दोस्त हो सकते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही सबसे करीबी होते हैं। आपके सबसे करीबी दोस्त दोस्ती का सही मतलब समझाते हैं। जब आप उदास और अकेले होते हैं तो दोस्ती की जरूरत होती है। इन स्थितियों में आपके दोस्त आपके पास आते हैं। वे आपको आराम देते हैं, आपका मार्गदर्शन करते हैं और आपको खुश करने की कोशिश करते हैं।
एक सच्चा दोस्त आपको कभी अकेला और भ्रमित नहीं छोड़ेगा। सच्ची मित्रता सभी प्रकार के विभाजनों से मुक्त होती है। यह अमीर और गरीब के बीच हो सकता है; युवा एवं वृद्ध; छोटे और बड़े, आदि। दो बिल्कुल विपरीत लोग वास्तव में अच्छे दोस्त हो सकते हैं। इंसान और जानवर भी अच्छे दोस्त हैं।
आपने मुहावरा तो सुना ही होगा – “कुत्ता आदमी का सबसे अच्छा दोस्त होता है।” कुत्ता आदमी की परवाह करता है और आदमी भी कुत्ते की देखभाल करता है। वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और परवाह करते हैं, बिना रूप के बारे में सोचे। यही सच्ची दोस्ती है। सच्ची दोस्ती इस बात की परवाह नहीं करती कि आप कैसे दिखते हैं। यह सिर्फ इस बात की परवाह करता है कि आप कौन हैं। एक सच्चा दोस्त आपको वैसे ही प्यार करता है जैसे आप हैं।
- My Best Friend Essay
- My School Essay
- My Hobby Essay
- My Favourite Teacher Essay
- Myself Essay
दोस्ती निबंध 300 शब्द (Friendship Essay 300 words in Hindi)
मित्रता जीवन के मूल्यवान दान के रूप में सबसे महत्वपूर्ण है। दोस्ती सबसे सम्मानित रिश्तों में से एक है। जिन लोगों के पुराने दोस्त होते हैं, वे अपने जीवन में सबसे ज्यादा सराहना करते हैं। सच्ची दोस्ती वफादारी और समर्थन पर निर्भर करती है। एक पुराना दोस्त वह व्यक्ति होता है जो चुनौतियों के नियंत्रण से बाहर होने पर आपके साथ रहेगा। एक दोस्त कोई अनोखा होता है जिस पर आप हर पल तारीफ करने के लिए निर्भर हो सकते हैं। दोस्ती एक वास्तविक संपत्ति की तरह होती है, और यह हमें प्रगति की ओर ले जा सकती है। सब कुछ हमारे निर्णय पर निर्भर करता है कि हम अपने दोस्तों को कैसे चुनते हैं। अपने जीवन में एक वास्तविक मित्र का चयन करना एक कार्य हो सकता है। यदि आप एक बुरा साथी चुनते हैं, तो वे आपको गुमराह कर सकते हैं, लेकिन सच्चे दोस्त हमेशा आपका सही मार्गदर्शन करेंगे।
मित्रता का स्वरूप हमारी संतुष्टि के लिए आवश्यक है। सच्ची मित्रता के लाभ दीर्घायु होते हैं। इसी तरह एक विश्वसनीय मित्र मंडली होने से भी हमारी निडरता में सुधार होता है। सच्ची मित्रता को स्थिति या विश्वास के बयान जैसी सीमित सीमाओं के भीतर काम नहीं किया जा सकता है। यह हमें एक झुकाव देता है कि किसी को हमारी जरूरत है, और हम अकेले नहीं हैं। यह सच है कि इंसान अकेला नहीं रह सकता।
आम तौर पर, हम उन लोगों के साथ एक साथी बनाते हैं जो हमारे समान उम्र के होते हैं। वही उम्र का जमावड़ा आपको कुछ भी साझा करने की अनुमति दे सकता है। दोस्ती एक ऐसा कनेक्शन है जो हमें जीवन के हर चरण में बना या बिगाड़ सकता है। हालाँकि, दोस्ती एक अनमोल फायदा है। वैसे ही दोस्ती की देखभाल करना इतना आसान नहीं है। यह आपके समय का अनुरोध करता है जैसे कि प्रयास। अंतिम लेकिन कम से कम, यह एक मायावी और वास्तविक मित्रता है; हालाँकि, एक बार जब आप इस रिश्ते में जीत जाते हैं, तो आप कुछ शानदार यादें बना लेंगे। उसके बदले में, एक साथी को आपके महत्वपूर्ण समय और विश्वास की आवश्यकता होगी।
दोस्ती निबंध 500 शब्द (Friendship Essay 500 words in Hindi)
दोस्ती सबसे महान बंधनों में से एक है जिसकी कोई भी कामना कर सकता है। भाग्यशाली वे होते हैं जिनके पास ऐसे दोस्त होते हैं जिन पर वे भरोसा कर सकते हैं। दोस्ती दो व्यक्तियों के बीच एक समर्पित रिश्ता है। वे दोनों एक दूसरे के लिए अत्यधिक देखभाल और प्यार महसूस करते हैं। आमतौर पर, एक दोस्ती दो लोगों द्वारा साझा की जाती है जिनके समान हित और भावनाएँ होती हैं।
आप जीवन के रास्ते में बहुत से मिलते हैं लेकिन कुछ ही हमेशा आपके साथ रहते हैं। वही आपके असली दोस्त होते हैं जो हर समय आपके साथ रहते हैं। दोस्ती सबसे खूबसूरत तोहफा है जिसे आप किसी को भी दे सकते हैं। यह वह है जो हमेशा के लिए एक व्यक्ति के साथ रहता है।
सच्ची दोस्ती
एक व्यक्ति अपने जीवन में कई व्यक्तियों से परिचित होता है। हालाँकि, सबसे करीबी हमारे दोस्त बन जाते हैं। स्कूल या कॉलेज में आपका एक बड़ा मित्र मंडली हो सकता है, लेकिन आप जानते हैं कि आप केवल एक या दो लोगों पर ही भरोसा कर सकते हैं जिनके साथ आप सच्ची मित्रता साझा करते हैं।
मूल रूप से दो प्रकार के मित्र होते हैं, एक अच्छा मित्र होता है और दूसरा सच्चा मित्र या सबसे अच्छा मित्र होता है। वे वही हैं जिनके साथ हमारा प्यार और स्नेह का विशेष बंधन है। दूसरे शब्दों में, एक सच्चा दोस्त होने से हमारा जीवन आसान और खुशियों से भरा होता है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सच्ची दोस्ती किसी भी निर्णय से मुक्त रिश्ते के लिए है। एक सच्ची दोस्ती में, एक व्यक्ति न्याय किए जाने के डर के बिना पूरी तरह से खुद हो सकता है। यह आपको प्यार और स्वीकृत महसूस कराता है। इस प्रकार की स्वतंत्रता वह है जो प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन में प्राप्त करने का प्रयास करता है।
संक्षेप में, सच्ची मित्रता ही हमें जीवन में मजबूत बने रहने का कारण देती है। एक प्यारा परिवार होना और सब कुछ ठीक है लेकिन पूरी तरह से खुश रहने के लिए आपको सच्ची दोस्ती भी चाहिए। कुछ लोगों के तो परिवार भी नहीं होते लेकिन उनके ऐसे दोस्त होते हैं जो उनके परिवार की तरह ही होते हैं। इस प्रकार, हम देखते हैं कि सच्चे मित्र सभी के लिए बहुत मायने रखते हैं।
दोस्ती का महत्व
जीवन में दोस्ती महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें जीवन के बारे में बहुत कुछ सिखाती है। दोस्ती से हम बहुत कुछ सीखते हैं जो हमें कहीं और नहीं मिलेगा। आप अपने परिवार के अलावा किसी और से प्यार करना सीखते हैं। आप जानते हैं कि दोस्तों के सामने खुद कैसे रहना है।
दोस्ती हमें बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ती। आप लोगों को समझना और दूसरों पर भरोसा करना सीखते हैं। आपके सच्चे दोस्त हमेशा आपको प्रेरित करेंगे और आपका उत्साहवर्धन करेंगे। वे आपको सही रास्ते पर ले जाएंगे और आपको किसी भी बुराई से बचाएंगे।
इसी तरह दोस्ती भी आपको वफादारी के बारे में बहुत कुछ सिखाती है। यह हमें वफादार बनने और बदले में वफादारी पाने में मदद करता है। दुनिया में आपके प्रति वफादार दोस्त होने से बड़ी कोई भावना नहीं है।
इसके अलावा, दोस्ती हमें मजबूत बनाती है। यह हमारा परीक्षण करता है और हमें बढ़ने में मदद करता है। उदाहरण के लिए, हम देखते हैं कि हम अपने दोस्तों के साथ कैसे लड़ते हैं, फिर भी अपने मतभेदों को दूर करके एक साथ वापस आ जाते हैं। यही हमें मजबूत बनाता है और हमें धैर्य सिखाता है।
इसलिए इसमें कोई शक नहीं है कि सबसे अच्छे दोस्त हमारी मुश्किलों और जीवन के बुरे समय में हमारी मदद करते हैं। वे हमेशा हमें हमारे खतरों से बचाने की कोशिश करते हैं और साथ ही समय पर सलाह भी देते हैं। सच्चे दोस्त हमारे जीवन की सबसे अच्छी संपत्ति की तरह होते हैं क्योंकि वे हमारे दुखों को साझा करते हैं, हमारे दर्द को शांत करते हैं और हमें खुश करते हैं।
दोस्ती पर अनुच्छेद पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है.
हर साल 30 जुलाई को हम अपने जीवन में सच्चे दोस्तों की सराहना करने के लिए दोस्ती दिवस मनाते हैं। हम उनकी सराहना करते हैं, खासकर उस दिन, उन्हें यह बताने के लिए कि वे हमारे जीवन में कितना मायने रखते हैं।
आप किसे अच्छा दोस्त कह सकते हैं?
एक व्यक्ति जो आपके मोटे और पतले में आपके साथ रहता है, आपके साथ धैर्य रखता है, आपको समझता है और आपका समर्थन करता है, यही एक अच्छे दोस्त की परिभाषा हो सकती है।
सच्ची मित्रता का अर्थ समझाइए।
हर इंसान के लिए सच्ची दोस्ती के मायने अलग-अलग होते हैं। लेकिन आम तौर पर, प्यार, सम्मान, सच्चाई, स्नेह का संयोजन ऐसे कारक हैं जो वास्तविक सद्भाव या सच्चे मित्र में होने चाहिए।
आप अपने सबसे अच्छे दोस्त के लिए एक विशेष भावना क्यों रखते हैं?
एक व्यक्ति जो पहले से ही आपके बुरे समय को अच्छे के साथ देख चुका है, हर पल आपका समर्थन करता है, जब आप खो जाते हैं तो आपका मार्गदर्शन करते हैं, और जब हर कोई अपनी पीठ फेरता है, तो वह आपके साथ खड़ा होता है, जिसे आप सबसे अच्छा दोस्त कहते हैं, जो उन्हें आपके जीवन में बहुत खास बनाता है।
मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध (My Best Friend Essay in Hindi)
मित्रता एक ऐसा रिश्ता है जो पारिवारिक या खून से संबंधित न होने के बावजूद भी इनसे कम भरोसेमंद नहीं होता। सच्ची दोस्ती करना हरेक के लिये बहुत कठिन कार्य है हालांकि अगर कोई सच्ची दोस्ती को पाता है तो एक बड़ी भीड़ में वो बहुत भाग्यशाली व्यक्ति होता है। ये जीवन का एक दैवीय और सबसे अनमोल उपहार है। सच्ची दोस्ती कम ही नसीब होती है और जीवन की एक बड़ी उपलब्धियों के रुप में गिनी जाती है। मैं उतना ही भाग्यशाली हूं क्योंकि मेरे बचपन से ही मेरे पास एक अच्छा दोस्त है।
मेरा अच्छा दोस्त पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Best Friend, Mera Achha Dost par Nibandh Hindi mein)
मेरी सबसे अच्छी दोस्त पर निबंध – 1 (250 – 300 शब्द).
ज्योति मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। मेरा बहुत ध्यान रखती है। वो मुझसे अच्छा व्यवहार करती है और हमेशा मदद करती है। मैं उससे क्लास 6 में मिली और फिर हम दोनों अच्छे दोस्त बन गये। वो मेरी सच्ची दोस्त है क्योंकि वो मुझे अच्छे से समझती है और मेरी हर ज़रुरतों का ध्यान रखती है। मेरी इसके पहले तक उसके जैसी कोई दोस्त नहीं थी।
मेरी दोस्त की विशेषता
वो बहुत खुले दिमाग की लड़की है और कभी-भी मेरे गलत व्यवहार से बुरा नहीं महसूस करती। वो स्वभाव से बहुत मनोरंजक है और खाली समय में अपनी बातों और मजाक के द्वारा मुझे हँसाती है। वो बहुत प्यारी और आकर्षक है, और सभी को अपने बात करने के तरीके और मुस्कान से आकर्षित कर लेती है।वो खेल और अकादमिक क्रियाओं में अच्छी है।
मेरा और मेरी दोस्त का दोस्ती
वो कई सारी बातों में मेरी तरह ही है। हमारे अभिभवाक हम दोनों को बहुत प्यार करते हैं और हमारी दोस्ती को पसंद करते हैं। वो मेरे लिये अनमोल है और मैं कभी उसकी दोस्ती को खोना नहीं चाहती। जब कभी- मैं क्लास में नहीं आ पाती, वो बचे हुए सभी क्लास और गृह कार्य को पूरा करने में मेरी मदद करती है। क्लासरुम और परीक्षा में वो मुझे हमेशा अच्छा करने के लिये प्रेरित करती है। वो अपने हर कठिन कार्यों को ठीक तरीके से करने के लिये मुझसे सलाह लेती है।
हम सभी को अपने जीवन में अच्छे दोस्त बनाने चाहिए। अगर हमारी संगती अच्छी रहती है तो हमारे अंदर अच्छे गुणों का सृजन होता है। इसलिए बुजुर्गों ने कहा है की संगत से गुण आवत है संगत से गुण जात।
इसे यूट्यूब पर देखें : Essay on My Best Friend in Hindi
निबंध 2 (300 शब्द)
मेरे पास मेरे बचपन से बहुत सारे दोस्त हैं लेकिन रुषि मेरी हमेशा के लिये मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। वो अपने माता-पिता के साथ मेरे घर के बगल के अपार्टमेंट में रहती है। वो एक प्यारी और स्वाभाव से मददगार लड़की है। जीवन में सही दिशा पाने और आगे बढ़ने के लिये हम सभी के लिये सच्ची दोस्ती की बहुत ज़रुरत है। अच्छा और सच्चा दोस्त पाना बहुत कठिन कार्य है हालांकि कुछ भाग्यशाली लोग इसे पाते हैं।
वो मेरे सभी दोस्तों में पहली ऐसी व्यक्ति है जिससे मैं अपनी सभी भावनाओं को बाँट सकता हूँ। वो स्वाभाव से बहुत अच्छी है और सभी की मदद करती है। वो क्लास मॉनिटर है और सभी क्लास के शिक्षक उसे पसंद करते हैं। वो खेल और पढ़ाई में बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है। उसका व्यक्तित्व बहुत अच्छा है और ज़रुरतमंद लोगों की मदद करना उसे बहुत पसंद है।
वो सभी के लिये स्वाभाव से बहुत दोस्ताना है और जोशीले तरीके से मिलती है। वो सकारात्मक सोचती है और हर समय मुझे प्रेरित करती है। वो बहुत विनम्रता से बात करती है और कभी-भी मुझसे और दूसरों से नहीं लड़ती है। वो कभी झूठ नहीं बोलती और अच्छा व्यवहार करती है। वो बहुत मजकिया इंसान है और जब कभी-भी हम लोग दुखी होते हैं तो वो मजाकिया चुटकुले और कहानियाँ सुनाना बहुत पसंद करती है। वो एक सहानुभूतिशील मित्र है और हमेशा मेरा ध्यान रखती है। अपने जीवन में कुछ भी कठिन करने की उसके पास क्षमता है और मैं हमेशा उसकी हर छोटी-बड़ी उपलब्धियों पर उसकी सराहना करता हूँ। वो स्कूल की बहुत प्रसिद्ध विद्यार्थी है क्योंकि वो पढ़ाई, खेल और दूसरी गतिविधियों में बहुत अच्छी है।
वो क्लास टेस्ट और मुख्य परीक्षा में हमेशा सबसे अधिक अंक लाती है। परीक्षा के समय वो किसी भी विषय को बहुत आसानी से समझाती है। उसके पास बहुत अच्छी अवलोकन शक्ति और कौशल है। जब भी शिक्षक क्लास में कुछ समझाते हैं वो उसको बहुत तेजी से समझती है। वो बहुत अच्छी फुटबॉल खिलाड़ी है और स्कूल और जिला स्तर के कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार भी जीता है।
निबंध 3 (400 शब्द)
मेरे जीवन में हमेशा से एक दोस्त रहा है जिसका नाम आशुतोष है। मेरे जीवन में वो कुछ खास है जो मेरी हर मुश्किल समय में मेरी मदद करता है। वो कोई ऐसा है जो मुझे सही रास्ता दिखाता है। अपने व्यस्त दिनचर्या के बावजूद उसके पास मेरे लिये हमेशा समय रहता है। वो मेरा पड़ोसी है इसी वजह से स्कूल बीत जाने के बावजूद भी हम दोस्त हैं। जब भी हमें स्कूल से छुट्टी मिलती है हम लोग साथ में पिकनिक पर जाते हैं। हम दोनों अपने त्योहारों को एक-दूसरे के साथ और परिवार के साथ मनाते हैं।
हम लोग रामलीला मैदान में एक-साथ रामलीला मेला देखने जाते हैं और बहुत मस्ती करते हैं। हम दोनों स्कूल के पाठ्येतर क्रियाकलापों में हमेशा भाग लेते हैं। हम दोनों घर पर क्रिकेट और कैरम खेलना पसंद करते हैं। वो मेरे लिये एक दोस्त से भी बढ़ कर है क्योंकि वो हमेशा मुझे सही रास्ता दिखाता है जब भी मैं कठिन परिस्थितियों में रहता हूँ।
वो मेरे जीवन में बहुत खास है। मैं उसके बिना कुछ नहीं करता। वो हमेशा एक अच्छे मूड में रहता है और गलत रास्तों से कभी समझौता नहीं करता है। वो हमेशा सही चीजें करता है और क्लास में भी सभी को सही कार्य करने के लिये प्रेरित करता है। वो अपने कठिन परिस्थितियों में भी मुस्कुराता रहता है और कभी भी अपने परेशानियों को अपने चेहरे पर नहीं आने देता है। वो एक अच्छा सलाहकार है कुछ भी समझाना उसे पसंद है। वो अपने माता-पिता, दादा-दादी और दूसरे पारिवारिक सदस्यों का ध्यान रखता है। वो हमेशा उनकी और समाज के दूसरे बुढ़े लोगों की आज्ञा का पालन करता है। मैं उससे पहली बार मिला जब मैं पाँचवीं कक्षा में था और अभी हम दोनों आठवीं कक्षा के एक ही वर्ग में पढ़ते हैं।
वो बहुत लंबा है और मेरे दूसरे सहपाठियों से बहुत अलग दिखता है। एक बार मैं कुछ कारणों से बहुत दुखी हो गया था। मैं कक्षा 6 की सभी ज़रुरी किताबें नहीं खरीद सकता था। उसने मुझसे पूछा, क्या हुआ तो मैं उसे अपनी पूरी कहानी सुनाई। उसने कहा कि इतनी छोटी सी बात के लिये तुम इतने दिन से दुखी हो। वो हंसने लगा और कहा कि घबराओ मत मैं स्कूल और घर में तुम्हारे साथ सभी किताबें साझा कर सकता हूँ। तुम्हें पूरे साल भर एक भी किताब खरीदने की जरुरत नहीं है।
इसके बाद उसने मुझे अपने चुटकुले और कहानियों के द्वारा हँसाया। मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकता जब उसने मेरी मदद की और वो हमेशा मेरी मदद को तैयार रहता है। वो बहुत व्यवहारिक है और कभी-भी व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को मिलाता नहीं है। वो हमेशा मेरी गणित के प्रश्नों को हल करने में मदद करता है। हमारी पसंद और नापसंद अलग है फिर भी हम दोनों सबसे अच्छे दोस्त हैं।
सम्बंधित जानकारी:
दोस्ती पर निबंध
संबंधित पोस्ट
मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)
धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)
समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)
मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)
शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)
बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)
दोस्ती या मित्रता पर निबंध Essay in Friendship in Hindi
परीक्षाओं में कई बार बच्चों को दोस्ती या मित्रता पर निबंध (Essay in Friendship in Hindi) पूछ लिया जाता है। यदि आप ऐसे किसी आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं। यह निबंध बहुत ही सरल भाषा में दिया गया हो तो यह लेख आपके लिए लिखा गया है।
Table of Content
इस आर्टिकल में आप मित्रता की परिभाषा, सच्ची मित्रता के बारे में तथा महत्व और लाभ पढ़ेंगे साथ ही आप मित्रता पर पांच प्रख्यात दोहों को भी पढ़ेंगे।
मित्रता या दोस्ती क्या है? What is friendship in Hindi?
जब किसी बालक का जन्म होता है, तो ठीक उसके जन्म के पश्चात से ही कई रिश्ते-संबंध बनना प्रारंभ हो जाता है। माता-पिता , भाई बहन, दादा-दादी इत्यादि कई परिवार के लोगों से उस बालक का एक गहरा रिश्ता जुड़ जाता है। मृत्यु तक रिश्ते जुड़ने का सिलसिला ताउम्र चलता ही रहता है।
बच्चे जब बड़े होते हैं, तो वे आमतौर पर अपनी आयु वाले दूसरे बच्चों के साथ खेलना, पढ़ना और उनके साथ ही स्कूल जाना बहुत पसंद करते हैं। यहां तक की अपनी सभी यादगार बातों को उनके साथ साझा करना भी बच्चों को अच्छा लगता है।
मित्रता अथवा दोस्ती परिवार की तरह ही एक दूसरा रिश्ता होता है। जिस प्रकार परिवार के लोगों के साथ एक भावनात्मक लगाव जुड़ा होता है, उसी तरह अपने दोस्तों से भी एक अलग सा ही लगाव होता है।
मित्रता की परिभाषा किसी भी जाति, धर्म, लिंग, समुदाय इत्यादि से मुक्त होता है। बचपन में हम निर्जीव खिलौनों को ही अपना मित्र समझते थे। हम जहां कहीं भी जाते थे, उसे अपने साथ ही रखते थे। यहां तक कि बचपन में उन खिलौनों में हमारी जान बसती थी।
जैसे-जैसे इंसान की उम्र बढ़ती जाती है, जीवन में परिपक्वता के साथ नए-नए परिवर्तन भी आते हैं।
यह जरूरी नहीं है, कि किसी बाहर के व्यक्ति विशेष के साथ ही मित्रता हो। कई बार घर में माता-पिता, भाई बहन या अन्य कोई सदस्य भी हमारे एक मित्र जैसा होता है, जिसके साथ रहना और अपने विचारों को साझा करना हमें अच्छा लगता है।
सच्ची मित्रता / दोस्ती क्या होती है? What is true friendship in Hindi?
जिस प्रकार खजाने को ढूंढना एक कठिन काम होता है, उसी प्रकार एक सच्चे मित्र को ढूंढना भी बेहद मुश्किल कार्य होता है। हालांकि सच्ची मित्रता तो खून का रिश्ता नहीं होता है, लेकिन कभी-कभी उससे भी बढ़कर साबित होता है।
जीवन में एक अच्छे मित्र का होना ईश्वर के किसी वरदान से कम नहीं है। कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं, जहां अपने भी साथ देने से पीछे हट जाते हैं। लेकिन एक सच्चा मित्र कभी भी अपने मित्र को मुश्किल हालातों में अकेला नहीं छोड़ता है।
जब सच्ची मित्रता की बात की जाए तो भला श्री कृष्ण और उनके सखा सुदामा को किस प्रकार भुलाया जा सकता है। जब तक इस संसार में जीवन रहेगा तब तक कृष्ण और सुदामा की अनोखी और अद्वितीय मित्रता को हमेशा स्मरण किया जाता रहेगा।
सच्ची मित्रता कभी भी समय की मोहताज नहीं होती है। क्योंकि दो मित्रों के जीवन के बाद भी उनकी निश्चल और कपट रहित दोस्ती को कोई नहीं भुलाता है। सच्ची मित्रता में वह ताकत होती है, जिससे एक समर्थ व्यक्ति भी घुटने टेक दे। क्योंकि गरीब ब्राह्मण सुदामा ने भी अपने सखा भगवान श्री कृष्ण को अपने आगे झुकने पर मजबूर कर दिया था।
किसी को अपना मित्र समझने से पहले उसकी दोस्ती का परीक्षण जरूर कर लेना चाहिए। अक्सर लोग दोस्ती की सही परिभाषा को नहीं समझ पाते हैं। वे ऐसे लोगों को भी अपना मित्र कहते हैं, जो कुछ समय तक उनके साथ रहता हो और बातचीत करता हो।
दो सच्चे मित्र हमेशा एक दूसरे के लिए निस्वार्थ भाव से समर्पित रहते हैं। समय बीतने के बाद भी धन दौलत, अभिमान, कामकाज, परिवार इत्यादि कोई भी चीज मित्रता के रास्ते में फूट नहीं डाल पाती है।
मित्रता का महत्व क्या है? What is the importance of friendship in Hindi
सच्ची मित्रता का जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है। इंसान के चारों तरफ का माहौल अथवा उसके आसपास रहने वाले लोगों के चरित्र रेखा जिस प्रकार की होगी, वैसा ही परिवर्तन मनुष्य में होता जाएगा।
अच्छे मित्र हमेशा ही हमें उचित दिशा में चलने के लिए प्रेरित करते हैं। जीवन में कोई भी तकलीफ हो केवल एक बार आवाज देने पर मित्र हमेशा ही उस मुश्किल भरी स्थिति से निकालने के लिए तैयार रहता है।
यदि एक ईमानदार और श्रेष्ठ मित्र की बात की जाए, तो वह सदा ही अपने मित्र को अंधकार भरे जीवन से निकाल कर एक उज्जवल भविष्य की तरफ दिशा निर्देश करता है। ऐसे लोगों का जीवन में होना वाकई में एक सौभाग्य की बात होती है, जो हमें हर पल बुरी परिस्थितियों तथा मानसिकता वाले लोगों से सचेत करते हों।
कई बार किसी कारणवश हम हताशा और दुखों से घिर जाते हैं। यह ऐसा समय होता है, जब हम अंदर से बहुत बुरा महसूस करते हैं। ऐसी परिस्थितियों में हम चाह कर भी किसी को अपने मन की बात नहीं बता पाते।
लेकिन अपने पक्के और सच्चे मित्र से अपनी बातें साझा करने में कोई परेशानी नहीं होती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हमें यह विश्वास होता है, कि हमारा मित्र अवश्य ही इस परेशानी का भी हल ढूंढ लेगा। इस प्रकार का अनोखा भावनात्मक लगाव और समर्थन कई बार परिवार की तरफ से भी नहीं देखा जाता है।
जितना अधिक मौज-मस्ती और आनंद का अनुभव हम अपने मित्र के साथ करते हैं उतना और किसी के साथ नहीं करते। अपने दोस्त के साथ बिताए गए प्रत्येक पल बड़े ही रोमांचक और मजेदार यादगारों से भरे होते हैं।
मानव प्रवृत्ति के अनुसार व्यक्ति अपने मित्र के साथ बेहद सहज तथा आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करता है। अपने मित्र के साथ ही मनोरंजन वाली गतिविधियां जैसे फिल्में देखना, यात्राएं करना, खरीदारी, गपशप और मौज-मस्ती करना सबसे अधिक प्रिय होता है।
जीवन में मित्रता या दोस्ती के लाभ Benefits of Friendship in Life in Hindi
एक वैज्ञानिक शोध के मुताबिक, जिन लोगों के अच्छे और मजेदार दोस्त होते हैं उन्हें कभी भी डिप्रेशन अथवा मानसिक तनाव और ह्रदय संबंधित बीमारियां होने का खतरा बहुत हद तक कम हो जाती हैं।
यदि आपके साथ एक इमानदार और छल कपट रहित कोई दोस्त है, तो आपको किसी भी परिस्थिति से बहुत कम समय में ही बाहर निकलने में सहायता मिलती है।
जीवन में एक अच्छा दोस्त होने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है, कि उससे अपनी दिल की सारी बातों और समस्याओं को कहकर एक सुकून और शांति महसूस होता है।
अच्छे लोगों के साथ रहने से हमेशा सकारात्मक भावना हमारे मन में प्रवेश करती रहती है तथा नकारात्मक विचारों का नाश होता है।
बनावटी और लालची लोगों की बात की जाए, तो ऐसे लोग सिर्फ आपका साथ तभी तक देते हैं, जब तक आपके पास धन दौलत और रुतबा हो जिनसे उन्हें फायदा हो रहा हो। ऐसे लोग अपना काम निकलवाने अथवा स्वार्थ पूरा हो जाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं।
हर मुश्किल घड़ी में चाहे आपकी हालात कैसी भी हो यदि कोई मदद करने सबसे पहले आगे आता है, तो वह एक सच्चा मित्र होता है।
अच्छे मित्रों की यह सबसे बड़ी खासियत होती है, कि वे गलत को गलत और सही को सही कहने में संकोच नहीं करते हैं। यदि एक सच्चा मित्र अपने दोस्त को किसी बात के लिए डांटता अथवा आलोचना करता है, तो इसके पीछे उसका धेय केवल और केवल बुरे मार्ग पर भटकने से रोकना होता है।
अच्छे व बुरे मित्र की पहचान क्या है? What is the Difference Between a Good and a Bad Friend in Hindi?
संगति एक ऐसी चीज है जो किसी का भी जीवन बदल सकती है। यह साधारण बात है की लोगों की संगति अक्सर उनके परिवार तथा मित्रों के साथ सबसे अधिक होती है।
यह बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए, कि शहद और मीठे खाद्य पदार्थ सबसे जल्दी खराब होते हैं। ठीक उसी प्रकार अगर कोई व्यक्ति जिसे आप मित्र मानते हैं, वह सदैव ही आपकी प्रशंसा करें, भले ही आप गलत की ही क्यों ना हो। ऐसे लोग स्वार्थ से भरे होते हैं। इसीलिए वह मित्र नहीं शत्रु की संज्ञा में गिने जाएंगे।
आज के समय की बात करें तो सच्चे मित्र की उपस्थिति एक भाग्यशाली बात है। ऐसे तथाकथित दोस्त हमें हर जगह और हर क्षण दिख जाएंगे जो सिर्फ ‘फ्रेंडशिप डे’ के दिन ही अपने मित्र को याद करेंगे।
यह बहुत निराशा की बात है कि मित्रता की मिसाल पेश करने वाले हमारी भारतीय संस्कृति को अब लोग भूलते जा रहे हैं और अंग्रेजों द्वारा बनाए गए त्योहारों को मनाने में अपनी शान समझते हैं।
सच्चे मित्र की पहचान सिर्फ कठिन परिस्थितियों में की जा सकती है। क्योंकि अच्छे दिनों में तो हर कोई हमारे साथ अच्छा व्यवहार करता है। लेकिन जो हमारे बुरे हालातों में भी हमारा साथ ना छोड़े और अच्छे से व्यवहार करें वही एक सच्चा मित्र होता है।
वे लोग जो सामने तो बहुत अच्छे और संस्कारी बनते हो और हमेशा अपने दोस्त के सामने उसकी बढ़ाई करते हों ऐसे ही लोग सबसे बड़े आलोचक होते हैं।
एक इमानदार मित्र कभी भी अपने संबंधों को झूठ और फरेब के आधार पर विकसित नहीं करता है। वे विरले लोग होते होंगे जिनका मित्र उनकी परेशानियों को बिना कहे ही समझ सकता हो।
मित्रता या दोस्ती पर 5 प्रमुख दोहे 5 main couplets on friendship in Hindi
- आगें कह मृदु वचन बनाई। पाछे अनहित मन कुटिलाई। जाकर चित अहिगत सम भाई। अस कुमित्र परिहरेहि भलाई।
अर्थ : जो सामने मीठी-मीठी बातें करता है और पीठ पीछे इष्या भाव से बुराई करता है तथा जिसका मन साॅप की भांति टेढा है, ऐसे खराब मित्र को त्याग देने में ही हित है।
- देत लेत मन संक न धरई, बल अनुमान सदा हित करई। विपती काल कर सतगुन नेहा, श्रुति कह संत मित्र गुन एहा।
अर्थ: मित्रों से लेन-देन में शंका नहीं करनी चाहिए। अपनी क्षमता के अनुसार सदैव अपने मित्र की सहायता करनी चाहिए। वेदों के अनुसार विपत्ति के समय में जो स्नेह प्रेम करें और साथ ना छोड़े यह गुण एक सच्चे मित्र के होते हैं।
- कहि रहीम संपति सगे बनत बहुत बह रीत। विपति कसौटी जे कसे, तेई सांचे मीत।।
अर्थ: ऐसे लोग जो हमेशा सुख में साथ देते हो और सदैव आपके हितेषी बनते हो, विपत्ति काल में ऐसे लोग मुंह मोड़ लेते हैं। लेकिन जो लोग दुख में भी आपका साथ ना छोड़े वही सच्चे मित्र होते हैं।
- सौ सौ बार विचारिए, क्या होता है मित्र। खूब जाँचीये पराखिए, उसका चित्त चरित्र।।
अर्थ: मित्र बनाने से पहले उस व्यक्ति के विषय में सब कुछ जान लेना चाहिए। मन तथा चरित्र को परखने के बाद ही मित्र बनाने चाहिए।
- जिन्ह कें अति मति सहज न आई, ते सठ कत हरि करत मिताई। कुपथ निवारि सुपंथ चलावा, गुन प्रगटै अब गुनन्हि दुरावा।।
अर्थ: केवल मित्रता कर लेने से कोई मित्र नहीं होता है। अर्थात मित्र धर्म को निभाना और अपने कर्तव्यों का पालन करना की मित्रता कहलाती है।
निष्कर्ष Conclusion
इस लेख में आपने मित्रता या दोस्ती पर हिंदी में निबंध (Essay in Friendship in Hindi) पढ़ा। आशा है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।
नमस्कार रीडर्स, मैं बिजय कुमार, 1Hindi का फाउंडर हूँ। मैं एक प्रोफेशनल Blogger हूँ। मैं अपने इस Hindi Website पर Motivational, Self Development और Online Technology, Health से जुड़े अपने Knowledge को Share करता हूँ।
Similar Posts
मेरा शौक – रूचि पर निबंध Essay on My Hobby in Hindi
दादी माँ पर निबंध Essay on Grandmother in Hindi
हंस पर निबंध Essays on Swan in Hindi
योग पर निबंध, प्रकार व महत्व Essay on Yoga in Hindi – Types and Importance
2020 तीज त्यौहार पर निबंध Essay on Teej Festival in Hindi
नुआखाई त्यौहार पर निबंध 2020 Nuakhai festival of Odisha Essay in Hindi (ନୂଆଖାଇ)
Leave a reply cancel reply.
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .
10 Comments
Very nice It help me a lot
It help to me to do Hindi project
Friend is a friend. But good friend helps in any work
It was really really very much helpful ❤️❤️
It helps me in my exams
Nice paragraph
The paragraph is awesome
I really love friends ❤❤❤❤❤❤❤
I Couldn’t understand hindi but wonderful
- CBSE Class 10th
- CBSE Class 12th
- UP Board 10th
- UP Board 12th
- Bihar Board 10th
- Bihar Board 12th
Top Schools
- Top Schools in India
- Top Schools in Delhi
- Top Schools in Mumbai
- Top Schools in Chennai
- Top Schools in Hyderabad
- Top Schools in Kolkata
- Top Schools in Pune
- Top Schools in Bangalore
Products & Resources
- JEE Main Knockout April
- Free Sample Papers
- Free Ebooks
- NCERT Notes
- NCERT Syllabus
- NCERT Books
- RD Sharma Solutions
- Navodaya Vidyalaya Admission 2024-25
- NCERT Solutions
- NCERT Solutions for Class 12
- NCERT Solutions for Class 11
- NCERT solutions for Class 10
- NCERT solutions for Class 9
- NCERT solutions for Class 8
- NCERT Solutions for Class 7
- JEE Main Exam
- JEE Advanced Exam
- BITSAT Exam
- View All Engineering Exams
- Colleges Accepting B.Tech Applications
- Top Engineering Colleges in India
- Engineering Colleges in India
- Engineering Colleges in Tamil Nadu
- Engineering Colleges Accepting JEE Main
- Top IITs in India
- Top NITs in India
- Top IIITs in India
- JEE Main College Predictor
- JEE Main Rank Predictor
- MHT CET College Predictor
- AP EAMCET College Predictor
- GATE College Predictor
- KCET College Predictor
- JEE Advanced College Predictor
- View All College Predictors
- JEE Advanced Cutoff
- JEE Main Cutoff
- GATE Registration 2025
- JEE Main Syllabus 2025
- Download E-Books and Sample Papers
- Compare Colleges
- B.Tech College Applications
- JEE Main Question Papers
- View All Management Exams
Colleges & Courses
- Top MBA Colleges in India
- MBA College Admissions
- MBA Colleges in India
- Top IIMs Colleges in India
- Top Online MBA Colleges in India
- MBA Colleges Accepting XAT Score
- BBA Colleges in India
- XAT College Predictor 2025
- SNAP College Predictor
- NMAT College Predictor
- MAT College Predictor 2024
- CMAT College Predictor 2025
- CAT Percentile Predictor 2024
- CAT 2024 College Predictor
- Top MBA Entrance Exams 2024
- NMAT Registration
- GD Topics for MBA
- CAT 2024 Admit Card
- Download Helpful Ebooks
- List of Popular Branches
- QnA - Get answers to your doubts
- IIM Fees Structure
- AIIMS Nursing
- Top Medical Colleges in India
- Top Medical Colleges in India accepting NEET Score
- Medical Colleges accepting NEET
- List of Medical Colleges in India
- List of AIIMS Colleges In India
- Medical Colleges in Maharashtra
- Medical Colleges in India Accepting NEET PG
- NEET College Predictor
- NEET PG College Predictor
- NEET MDS College Predictor
- NEET Rank Predictor
- DNB PDCET College Predictor
- NEET Syllabus 2025
- NEET Study Material 2024
- NEET Cut off
- NEET Exam Date 2025
- Download Helpful E-books
- Colleges Accepting Admissions
- Top Law Colleges in India
- Law College Accepting CLAT Score
- List of Law Colleges in India
- Top Law Colleges in Delhi
- Top NLUs Colleges in India
- Top Law Colleges in Chandigarh
- Top Law Collages in Lucknow
Predictors & E-Books
- CLAT College Predictor
- MHCET Law ( 5 Year L.L.B) College Predictor
- AILET College Predictor
- Sample Papers
- Compare Law Collages
- Careers360 Youtube Channel
- CLAT Syllabus 2025
- Free CLAT Practice Test
- NID DAT Exam
- Pearl Academy Exam
Predictors & Articles
- NIFT College Predictor
- UCEED College Predictor
- NID DAT College Predictor
- NID DAT 2025
- NID DAT Syllabus 2025
- Design Colleges in India
- Top NIFT Colleges in India
- Fashion Design Colleges in India
- Top Interior Design Colleges in India
- Top Graphic Designing Colleges in India
- Fashion Design Colleges in Delhi
- Fashion Design Colleges in Mumbai
- Top Interior Design Colleges in Bangalore
- NIFT Cutoff
- NIFT Fees Structure
- NIFT Syllabus 2025
- Free Design E-books
- List of Branches
- Careers360 Youtube channel
- IPU CET BJMC 2024
- JMI Mass Communication Entrance Exam 2024
- IIMC Entrance Exam 2024
- MICAT Exam 2025
- Media & Journalism colleges in Delhi
- Media & Journalism colleges in Bangalore
- Media & Journalism colleges in Mumbai
- List of Media & Journalism Colleges in India
- CA Intermediate
- CA Foundation
- CS Executive
- CS Professional
- Difference between CA and CS
- Difference between CA and CMA
- CA Full form
- CMA Full form
- CS Full form
- CA Salary In India
Top Courses & Careers
- Bachelor of Commerce (B.Com)
- Master of Commerce (M.Com)
- Company Secretary
- Cost Accountant
- Charted Accountant
- Credit Manager
- Financial Advisor
- Top Commerce Colleges in India
- Top Government Commerce Colleges in India
- Top Private Commerce Colleges in India
- Top M.Com Colleges in Mumbai
- Top B.Com Colleges in India
- IT Colleges in Tamil Nadu
- IT Colleges in Uttar Pradesh
- MCA Colleges in India
- BCA Colleges in India
Quick Links
- Information Technology Courses
- Programming Courses
- Web Development Courses
- Data Analytics Courses
- Big Data Analytics Courses
- RUHS Pharmacy Admission Test
- Top Pharmacy Colleges in India
- Pharmacy Colleges in Pune
- Pharmacy Colleges in Mumbai
- Colleges Accepting GPAT Score
- Pharmacy Colleges in Lucknow
- List of Pharmacy Colleges in Nagpur
- GPAT Result
- GPAT 2024 Admit Card
- GPAT Question Papers
- NCHMCT JEE 2024
- Mah BHMCT CET
- Top Hotel Management Colleges in Delhi
- Top Hotel Management Colleges in Hyderabad
- Top Hotel Management Colleges in Mumbai
- Top Hotel Management Colleges in Tamil Nadu
- Top Hotel Management Colleges in Maharashtra
- B.Sc Hotel Management
- Hotel Management
- Diploma in Hotel Management and Catering Technology
Diploma Colleges
- Top Diploma Colleges in Maharashtra
- UPSC IAS 2024
- SSC CGL 2024
- IBPS RRB 2024
- Previous Year Sample Papers
- Free Competition E-books
- Sarkari Result
- QnA- Get your doubts answered
- UPSC Previous Year Sample Papers
- CTET Previous Year Sample Papers
- SBI Clerk Previous Year Sample Papers
- NDA Previous Year Sample Papers
Upcoming Events
- NDA 2 Admit card 2024
- SSC CGL Admit card 2024
- CDS 2 Admit card 2024
- UGC NET Admit card 2024
- HP TET Result 2024
- SSC CHSL Result 2024
- UPTET Notification 2024
- SBI PO Notification 2024
Other Exams
- SSC CHSL 2024
- UP PCS 2024
- UGC NET 2024
- RRB NTPC 2024
- IBPS PO 2024
- IBPS Clerk 2024
- IBPS SO 2024
- Top University in USA
- Top University in Canada
- Top University in Ireland
- Top Universities in UK
- Top Universities in Australia
- Best MBA Colleges in Abroad
- Business Management Studies Colleges
Top Countries
- Study in USA
- Study in UK
- Study in Canada
- Study in Australia
- Study in Ireland
- Study in Germany
- Study in China
- Study in Europe
Student Visas
- Student Visa Canada
- Student Visa UK
- Student Visa USA
- Student Visa Australia
- Student Visa Germany
- Student Visa New Zealand
- Student Visa Ireland
- CUET PG 2025
- UP B.Ed JEE 2024
- TS EDCET Exam
- IIT JAM 2025
- AP PGCET Exam
- Universities in India
- Top Universities in India 2024
- Top Colleges in India
- Top Universities in Uttar Pradesh 2024
- Top Universities in Bihar
- Top Universities in Madhya Pradesh 2024
- Top Universities in Tamil Nadu 2024
- Central Universities in India
- CUET DU Cut off 2024
- IGNOU Date Sheet 2024
- CUET DU CSAS Portal 2024
- CUET 2025 Syllabus
- CUET PG Syllabus 2025
- CUET Participating Universities 2025
- CUET Previous Year Question Paper
- IGNOU Result 2024
- E-Books and Sample Papers
- CUET College Predictor 2024
- CUET Exam Date 2025
- CUET Cut Off 2024
- NIRF Ranking 2024
- IGNOU Exam Form 2024
- CUET Syllabus
- CUET Counselling 2025
Engineering Preparation
- Knockout JEE Main 2024
- Test Series JEE Main 2024
- JEE Main 2024 Rank Booster
Medical Preparation
- Knockout NEET 2024
- Test Series NEET 2024
- Rank Booster NEET 2024
Online Courses
- JEE Main One Month Course
- NEET One Month Course
- IBSAT Free Mock Tests
- IIT JEE Foundation Course
- Knockout BITSAT 2024
- Career Guidance Tool
Top Streams
- IT & Software Certification Courses
- Engineering and Architecture Certification Courses
- Programming And Development Certification Courses
- Business and Management Certification Courses
- Marketing Certification Courses
- Health and Fitness Certification Courses
- Design Certification Courses
Specializations
- Digital Marketing Certification Courses
- Cyber Security Certification Courses
- Artificial Intelligence Certification Courses
- Business Analytics Certification Courses
- Data Science Certification Courses
- Cloud Computing Certification Courses
- Machine Learning Certification Courses
- View All Certification Courses
- UG Degree Courses
- PG Degree Courses
- Short Term Courses
- Free Courses
- Online Degrees and Diplomas
- Compare Courses
Top Providers
- Coursera Courses
- Udemy Courses
- Edx Courses
- Swayam Courses
- upGrad Courses
- Simplilearn Courses
- Great Learning Courses
मेरा प्रिय मित्र निबंध (My Best Friend Essay in Hindi)
मेरा प्रिय मित्र (My Best Friend Nibandh) - हमारी जिंदगी में बहुत सारे लोग आते हैं। उनमें से कई को हम भूल जाते हैं, लेकिन कुछ का हम पर स्थायी प्रभाव पड़ता है। भले ही हमारे कई दोस्त हों, लेकिन उनमें से बहुत ही कम संख्या में ऐसे लोग होते हैं जो हमारे सभी दोस्तों के बीच सबसे अच्छे दोस्त बन पाते हैं। यह लेख छात्रों को 'मेरे प्रिय मित्र'(My Best Friend Nibandh in hindi) पर निबंध का एक सैंपल प्रदान करता है, ताकि उन्हें अपने स्कूल के कार्य तथा प्रोजेक्ट की शुरुआत करने में मदद मिल सके। ये निबंध आपके लेखन कौशल, रचनात्मकता और निबंध लिखते समय आपके लिए विभिन्न विचारों एकत्रित और संगठित करने में भी सहायता कर सकते हैं। शिक्षक दिवस पर निबंध | शिक्षक दिवस पर भाषण | मेरे प्रिय शिक्षक पर निबंध | फेयरवेल स्पीच
मेरे प्रिय मित्र पर 100 शब्दों में निबंध (100 Words Essay On My Best Friend Nibandh)
मेरे प्रिय मित्र पर 200 शब्दों में निबंध (200 words essay on my best friend nibandh), मेरे प्रिय मित्र पर 500 शब्दों में निबंध (500 words essay on my best friend nibandh), मेरा प्रिय मित्र निबंध (my best friend nibandh).
जब दो लोग गहरे स्तर पर जुड़ते हैं, तो वे मित्र बन जाते हैं और एक दूसरे के जीवन में स्थिर हो जाते हैं। मेरा प्रिय मित्र (My Best Friend Nibandh in hindi) अनिल है। मेरे और उसके विचार, पसंद और स्वभाव लगभग एक जैसे हैं, सच्ची व गहरी दोस्ती के लिए यह जरूरी भी है। उसके जैसा सबसे प्रिय मित्र पाकर मेरा जीवन कई मायनों में बेहतर हुआ है। वह मेरी समस्याओं को सुनता है और समझता है और उन्हें सुलझाने में में मेरी सहायता करता है और मुझे हर वक्त खुश और तनावमुक्त महसूस कराता है। मैं अनिल के आसपास कम अकेलापन महसूस करता हूं, वह मुझे सहज महसूस कराता है और उसके साथ बिताया हर लम्हा आनंदडाक होता है। जब मैं उसके आसपास होता हूं, तो हमेशा हँसता रहता हूँ। वह सबसे मजेदार व्यक्तियों में से एक है जिन्हें मैं जानता हूं। मुझे यह एहसास है कि मैं किसी भी चीज के लिए हमेशा अनिल पर भरोसा कर सकता हूं। मैं उसे लगभग 5 साल से जानता हूं और इस दौरान हमने साथ में काफी बेहतरीन पल बिताए हैं।
सच्ची दोस्ती अनमोल होती है और मानव जीवन में इसका अत्यधिक महत्व होता है। मेरा प्रिय मित्र मेरे लिए निस्संदेह रूप से एक आशीर्वाद है जो ऊपरवाले ने मुझे दिया है। एक सच्चा दोस्त होने से बेहतर कुछ नहीं है जिसके साथ आप अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं पर चर्चा कर सकते हैं और कभी भी जरूरत होने पर उसका समर्थन प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा कुछ नहीं है जो उस अटूट प्यार और ईमानदारी की तुलना कर सके जो एक दोस्त प्रदान करता है। सबसे अच्छे दोस्त हमारे जीवन को अर्थ देते हैं और इसे सरल और खुशहाल भी बनाते हैं।
मेरा प्रिय मित्र मेरे जीवन के सबसे बड़े खजानों में से एक है। जब मैं उसके साथ समय बिता रहा होता हूं तो समय बहुत जल्दी बीत जाता है। जब भी मुझे सहायता या प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है, तो मेरा प्रिय मित्र अनमोल हमेशा मेरे लिए होता है। हमने आपस में अपने अनुभव साझा किए हैं और यादें बनाईं जिन्हें मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा। अनमोल वह पहला व्यक्ति है जिसके बारे में मैं किसी भी समस्या की स्थिति में सोचता हूं। जब भी मुझे कोई कठिनाई होती है, तो वह हमेशा मुझे सर्वोत्तम विचार देकर मेरी सहायता करता है। एक व्यक्ति जिस पर मैं अपने शेष जीवन के लिए पूरी तरह से भरोसा कर सकता हूं, वह मेरा प्रिय मित्र अनमोल है। हम हमेशा एक दूसरे की मदद करते हैं। हम लगभग हर रोज समय बिताते हैं और एक साथ करने के लिए नई रोमांचक चीजें ढूंढते हैं - चाहे वह नए व्यंजनों को आजमाना हो या फिर किसी नई किताब को पढ़ना हो।
ये भी पढ़ें : हिंदी में निबंध- भाषा कौशल, लिखने का तरीका जानें
महत्वपूर्ण लेख :
- 10वीं के बाद लोकप्रिय कोर्स
- 12वीं के बाद लोकप्रिय कोर्स
- 10वीं क्लास से नीट की तैयारी कैसे करें
- क्या एनसीईआरटी पुस्तकें जेईई मेन की तैयारी के लिए काफी हैं?
दोस्ती किसी के भी जीवन में एक अद्भुत तोहफा है। एक व्यक्ति अपने पूरे जीवनकाल में कई प्रकार के लोगों से मिलता है। इनमें से कुछ ही लोग होते हैं जो समान विचार और व्यक्तित्व साझा करते हैं। हम इस प्रकार के लोगों के साथ अधिक समय बिताते हैं और उनके करीब रहना चाहते हैं। किसी भी रिश्ते का निश्चित रूप धीरे-धीरे उभरता है जो किसी के जीवन पर स्थायी प्रभाव डालता है।
मेरे प्रिय मित्र के गुण (Qualities Of My Best Friend Nibandh)
मेरा प्रिय मित्र, सुमित सबसे विश्वसनीय और सहायक व्यक्ति है जिसे मैं जानता हूं। उसमें बहुत से गुण हैं जिसे मैं भी अपने जीवन में आत्मसात करना चाहता हूं।
सुमित वह व्यक्ति है जो हर परिस्थिति में हमेशा मेरे साथ खड़ा रहता है। वह एक ऐसी शख्सियत है, जिस पर मैं आँखें बंद कर के भी भरोसा कर सकता हूं और वह हमेशा मेरा साथ देता है। मैं बिना किसी हिचकिचाहट के उसके साथ अपनी सभी बातें खुलकर साझा कर सकता हूं।
मेरा सबसे प्रिय मित्र हमेशा मेरे साथ ईमानदार रहता है भले ही वह कभी-कभी मुझे मजाक में चोट पहुँचाता हो। वह मुझसे कभी झूठ नहीं बोलता और हमेशा मुझे सच बताता है। सुमित वह व्यक्ति है जिसके लिए मेरे हृदय में एक विशेष स्थान है और मुझे यह विश्वास है कि वह कभी मुझे चोट नहीं पहुंचाएगा।
सुमित मेरे जीवन में उन लोगों में से एक है जो शारीरिक और भावनात्मक रूप से मेरे लिए हमेशा मौजूद रहता हैं। अगर मैं असहज महसूस करता हूं, तो वह मुझे सहज महसूस कराने का हमेशा प्रयास करता है। अगर मुझे किसी से बात करने की जरूरत हो, तो वह सुनने के लिए हमेशा तैयार रहता है। जब मैं रोता हूँ तो वह हमेशा मुझे कंधा देता है, और ऐसा दोस्त जो मुझे कभी गलत नहीं समझता।
मेरा सबसे अच्छा दोस्त सुमित एक ऐसा इंसान है जिसके साथ मैं हमेशा मौज-मस्ती कर सकता हूं। वह ऐसा इंसान है जिसके साथ मैं हंस सकता हूं और मजाक कर सकता हूं, और वह कभी नाराज नहीं होगा। वह जानता है कि अच्छा समय कैसे बिताना है, और वह हमेशा नई चीजों को आजमाने के लिए तैयार रहता है।
अन्य लेख पढ़ें-
- गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर भाषण
- प्रदूषण पर निबंध
- बाल दिवस पर हिंदी में भाषण
- दशहरा पर निबंध
मुझे अपने जीवन में कुछ अद्भुत दोस्तों का साथ मिला, लेकिन एक दोस्त है जिसका विचार हमेशा मेरे मस्तिष्क में आता है जब मैं सबसे अच्छे से अच्छे के बारे में सोचता हूं। हम एक साथ इतने उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं, और वह हमेशा मेरे साथ रहा हैं। हम 10 से ज्यादा वर्षो से अच्छे दोस्त हैं, और मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि वह सबसे वफादार और सहायक व्यक्ति हैं जिन्हें मैं जानता हूं। वह एक ऐसी शख्सियत हैं, जिसके साथ मैं हमेशा हंसता हूं, तब भी जब मैं उदास महसूस कर रहा हूं। हम साथ में खूब मस्ती करते हैं और हमेशा बात करने के लिए कुछ न कुछ ढूंढ ही लेते हैं। मेरे साथ ईमानदार रहने के लिए मैं उसकी सराहना भी करता हूँ — वह मुझे बताता है कि मैं कब हास्यास्पद हो रहा हूँ, और मुझे पता है कि मैं उसके फैसले पर भरोसा कर सकता हूँ। मुझे नहीं पता कि मैं उसके बिना क्या करूंगा, और मैं हमारी दोस्ती के लिए बहुत आभारी हूं।
जब भी मुझे उसकी आवश्यकता होती है तो वह हमेशा मेरे साथ होता है, और वह हमेशा मेरी बात सुनता है और मेरा साथ देने में कभी हिचकिचाता नहीं है। वह उन सबसे मजेदार लोगों में से एक हैं, जिन्हें मैं जानता हूं, और मुझे हमेशा उसके साथ समय बिताना अच्छा लगता है। हमने बीते हुए वर्षों में एक-साथ बहुत सारी यादें साझा की हैं, और मुझे पता है कि आने वाले कई सालों तक हम ऐसा करना जारी रखेंगे। मैं अपने मित्र की मित्रता के लिए उसका आभारी हूँ, और मैं जानता हूँ कि वह मेरे जीवन का एक बहुमूल्य व अभिन्न हिस्सा है। वह अद्भुत व्यक्तित्व का स्वामी है, और मुझे उसे अपना दोस्त कहने में बहुत गर्व महसूस होता है।
इन्हें भी देखें :
सीबीएसई क्लास 10वीं सैंपल पेपर 2022
यूके बोर्ड 10वीं डेट शीट 2022
यूपी बोर्ड 10वीं एडमिट कार्ड 2022
आरबीएसई 10वीं का सिलेबस 2022-23
हम उम्मीद करते हैं कि मेरा प्रिय मित्र निबंध (My Best Friend Essay in hindi) आधारित इस लेख के माध्यम से आपकी मेरा प्रिय मित्र निबंध (My Best Friend Essay hindi) लेखन संबंधी सभी समस्याओं का सामाधान हो गया होगा।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय खेल दिवस
महत्वपूर्ण प्रश्न :
प्रिय मित्र का क्या अर्थ होता है?
प्रिय मित्र का अर्थ है, वह दोस्त जो आपके सबसे करीब हो। आप जिससे हर तरह की बात बेझिझक शेयर करते हों। वह आपके लिए किसी भी परिस्थिति में आपका साथ दे। जीवन के हर सुख-दुख में शामिल हो।
सच्चा दोस्त वही होता है, जो हर समय, हर परिस्थिति में आपके साथ रहता है। एक सच्चा दोस्त सुख-दुख हर जगह आपके साथ रहता है। सच्चे मित्र की हमेशा कद्र करनी चाहिए। एक सच्चे दोस्त को खोना एक खजाना खोने के समान है।
सरल शब्दों में दोस्ती क्या है?
सरल शब्दों में मित्रता क्या है? दोस्ती दो या दो से अधिक लोगों के बीच घनिष्ठ संबंध है। इसमें वे एक-दूसरे की परवाह करते हैं और एक-दूसरे का समर्थन करते हैं। यह विश्वास, ईमानदारी और आपसी सम्मान पर बना है। मित्र अक्सर समान रुचियां और अनुभव साझा करते हैं और एक साथ समय बिताने का आनंद लेते हैं।
Applications for Admissions are open.
VMC VIQ Scholarship Test
Register for Vidyamandir Intellect Quest. Get Scholarship and Cash Rewards.
JEE Main Important Physics formulas
As per latest 2024 syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
JEE Main Important Chemistry formulas
As per latest 2024 syllabus. Chemistry formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
TOEFL ® Registrations 2024
Accepted by more than 11,000 universities in over 150 countries worldwide
Pearson | PTE
Register now for PTE & Unlock 20% OFF : Use promo code: 'C360SPL20'. Valid till 15th NOV'24! Trusted by 3,500+ universities globally
JEE Main high scoring chapters and topics
As per latest 2024 syllabus. Study 40% syllabus and score upto 100% marks in JEE
Download Careers360 App's
Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile
Certifications
We Appeared in
मित्रता पर निबंध- Friendship Essay in Hindi
In this article, we are providing a Friendship Essay in Hindi Essay in Hindi मित्रता पर निबंध हिंदी में | Essay in 100, 150. 200, 300, 500, 800 words For Students.
मित्रता पर निबंध | Essay Friendship in Hindi in Hindi ये हिंदी निबंध class 4,5,7,6,8,9,10,11 and 12 के बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
मित्रता पर निबंध- Friendship Essay in Hindi
दोस्ती का महत्व क्या है? सरल शब्दों में दोस्ती क्या है?
( Essay-1 ) Essay in Hindi on Friendship | Mitrata Par Nibandh ( 200 words )
दोस्ती 200 शब्द क्या है?
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। उसे एक ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है जिसे वह अपने मन की बात कह सके। मित्रता एक अनमोल धन है। मित्र से अपने सुख-दुख की बात दिल खोलकर कही जा सकती है। अच्छा मित्र सदैव हमारा हित सोचता और करता है। वह सही सलाह देकर हमारा उचित मार्गदर्शन करता है। सच्चा मित्र हितैषी, शुभेच्छु, पथ-प्रदर्शक होता है। वह अपने साथी को उसके दोषों के प्रति जागरूक करता है और उसकी कमियों को दूर करने का प्रयास करता है। अच्छे और सच्चे मित्र में उत्तम वैद्य की-सी निपुणता और परख होती है तथा माँ जैसा धैर्य और कोमलता होती है। किंतु ऐसा मित्र दुर्लभ होता है। आज व्यक्ति अपनी भलाई और दूसरों की बुराई की ही कामना करता दिखाई देता है। अत: मित्र के चुनाव में हमें सतर्कता बरतनी चाहिए। केवल मिठबोला तथा चिकनी-चुपड़ी बातें करने वाले व्यक्ति को ही हमें मित्र नहीं बना लेना चाहिए। किसी व्यक्ति में यदि अच्छी आदतें, सकारात्मक सोच, सहायता करने की प्रवृत्ति तथा हमें सही राह दिखाने की भावना हो, तभी उसे अपना मित्र बनाना चाहिए।
जरूर पढ़े-
Slogan on Friendship in Hindi
( Essay-2 ) मित्रता पर निबंध | Essay on Friendship in Hindi ( 400 Word )
Mitrata Par Nibandh | Dosti par Nibandh
दूसरों को प्रसन्न करने की कुशलता में ही मित्रता का रहस्य छिपा हुआ है । औरों को मित्र बनाना एक कला है । मित्रता से वह कार्य हो सकता है, जो धन से भी नहीं हो सकता । दूसरों को प्रसन्न करने की शक्ति एक बड़ी पूँजी है। इस पूँजी के बिना संसार में किसी भी व्यक्ति को बड़ी सफलता नहीं मिल सकती ।
प्रसन्न करने वाले तथा मुग्ध करने वाले व्यक्ति की ओर बहुत-से लोग आकर्षित होते हैं । परन्तु मित्रता सोच-समझकर ही करनी चाहिए। जिस मनुष्य से मित्रता करके हमें अपने उद्देश्य से दूर हटने या चरित्र से गिर जाने का खतरा हो, उसे दूर से ही नमस्कार करना चाहिए ।
जो मनुष्य प्रसन्नचित, उदार, हितकारी तथा दयालु है- उससे मित्रता करनी चाहिए। संस्कृत के एक कवि ने कहा है– “देना, लेना, मन की बात करना, पूछना, खाना और खिलाना” ये छः मित्रता के लक्षण हैं । परन्तु गोस्वामी तुलसीदास का मत है, “जो मनुष्य मित्र के दुःख से दुःखी नहीं होता, उसे देखने मात्र से भारी पाप लगता है।” इसका अभिप्राय यह है कि मित्रता का सबसे बड़ा लक्षण है “मित्र से सहानुभूति” । मित्र के दुःख में दुःखी तथा सुख में सुखी होना ही आदर्श मित्रता है ।
किसी को मित्र बनाने का इससे अच्छा कोई उपाय नहीं कि हम उसकी बात रुचि से, ध्यान से सुनें । यदि हम सुनी- अनसुनी कर दें, तो उसे हम मित्र नहीं बना सकते | यदि हम लोगों से दूर रहेंगे, तो लोग भी हमसे दूर रहेंगे । यदि हम किसी की बात नहीं सुनेंगे, तो हमारी बात कौन सुनेगा ? मित्र- हीन मनुष्य इस संसार में – ‘अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता ।’
यदि कोई मनुष्य ईमानदार है, सच्चा है, तो ऊपर से चाहे वह कितना ही रूखा या खुरदरा हो – उसे अवश्य मित्र बनाना चाहिए, क्योंकि वह ‘खरा आदमी है’ । परन्तु खरा सोना भी आभूषण तभी बनता है जब सान पर चढ़े । इसी प्रकार यदि हम भी रूखे और खुरदरे हैं, तो हमें सोचना चाहिए कि जब तक हम सहृदय नहीं होंगे, तब तक लोग हमको अपना मित्र नहीं बनाना चाहेंगे । अतः मन में सहृदयता और सहानुभूति की भावना अवश्य होनी चाहिए-तभी हम मित्र बनाने में सफल हो सकते हैं ।
( Essay-3 ) मित्रता पर निबंध | About Friendship in Hindi Essay ( 800 Words )
Mitrata Par Nibandh
प्रस्तावना
मनुष्य अकेला नहीं रहता है। इसलिए उसे सामाजिक प्राणी कहा जाता है। सर्वप्रथम उसका सम्बन्ध अपने परिवार और परिजनों से जुड़ता है, किन्तु बड़ा होने पर वह घर के बाहर वालों से जुड़ता है। जिनसे वह परिचित होता है उनमें से कुछ लोगों के बहुत निकट आ जाता है। धीरे-धीरे सामान्य परिचय मित्रता में बदलने लगता है। जो लोग हमारे दु:ख सुख के सहभागी होते हैं वे ही हमारे मित्र होते हैं। मित्र सच्चे जो लोग खुले हृदय से अपने मित्र की नि:स्वार्थ सहायता करते हैं वे ही सच्चे मित्र होते हैं। दो व्यक्ति जब एक दूसरे के हित की कामना करते हैं, और हर अवस्था में एक दूसरे की सहायता करते हैं, वे ही सच्चे मित्र होते हैं।
मित्र का चुनाव
जीवन में हम तरह-तरह के लोगों से मिलते हैं। परिचितों में से सही मित्र का चुनाव करना बहुत कठिन होता है। अनेक लोग ऐसे होते हैं जो ऊपर से मित्रता का नाटक करते हैं किन्तु अवसर आने पर धोखा दे देते हैं। इसलिए हमें बड़ी सावधानी से मित्र का चुनाव करना चाहिए। सच्चे मित्र के चुनाव के लिए हमें कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए। सर्व प्रथम हमें समान लोगों से ही मित्रता करनी चाहिए। जो रहन-सहन, आचार-विचार, आयु–आय आदि में हमारे जैसे ही हों। किसी से मित्रता करने से पहले उसके आचरण, स्वभाव और रहन-सहन की जानकारी अवश्य कर लेनी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर बाद में धोखा खाने की सम्भावना बनी रहती है।
मित्र के लक्षण
सच्चे मित्र का प्रथम लक्षण है कि वह अपने मित्र के दुःख-सुख में सहभागी होता है। वास्तव में सच्चे मित्र की परख विपत्ति में ही की जाती है। ऐसा मित्र अपने मित्र के दुःख को दूर करने के लिए तन-मन-धन से तैयार रहता है और जब तक मित्र का दु:ख दूर नहीं हो जाता है तब तक उसके साथ रहता है। वह अपने दुःख की बिलकुल चिन्ता नहीं करता है। इसके विपरीत स्वार्थी मित्र तब तक साथ देते है, जब तक उनका स्वार्थ पूरा नै होता है। सच्चा मित्र किसी भी परिस्थिति में अपने मित्र का अहित नहीं करता है। अगर अनजाने में या किसी खास परिस्थिति में कभी मित्र से उसका अहित भी हो जाता है तो उसे उदारता पूर्वक क्षमा कर देता है। सच्चा मित्र कभी भी अपने मित्र की निन्दा नहीं सुन सकता है। वह सच्चे मन से अपने मित्र की कमजोरियों तथा बुराइयों को दूर करने का प्रयास करता है। वह मित्र को निराशा के क्षणों में आशा की ज्योति जलाकर उसका मार्ग प्रदर्शन करता है। तुलसीदास ने लिखा है- जो न मित्र दु:ख होय दुखारी। तिन्हीं विलोकत. पातक भारी।
मित्र के कर्त्तव्य
मित्र का मित्र के प्रति महान कर्त्तव्य होता है। मित्र का पहला कर्तव्य है कि वह अपने मित्र की हर प्रकार की भलाई करे। हर अवस्था में मित्र का दूसरा कर्तव्य यह है कि मित्र को सत्कर्म की ओर प्रेरित और प्रोत्साहित करे। अगर मित्र किसी बरी संगति में पड़कर भटक गया हो तो अपने सद् प्रयासों से उसे सुमार्ग पर लाने की चेष्टा करे। कहा गया है-
धीरज, धर्म, मित्र, अरु नारी। आपत काल परखिए चारी।
विपत्ति में सच्चे मित्र की परीक्षा होती है, क्योंकि इसी अवस्था में वह अपने मित्र की सहायता करता है और उसे सत्पथ पर ले आता है। मित्र को धीरज बंधाना, उसकी सहायता करना, उसके हृदय में शक्ति पैदा करना आदि सच्चे मित्र का परम कर्त्तव्य है।
मित्रता से लाभ
मित्रता से बहुत से लाभ हैं। मित्रों के सहयोग और सत्परामर्श से मनुष्य जीवन में कल्पनातीत सफलता प्राप्त करता है। मित्र विपत्ति ग्रस्त मित्र का सबसे बड़ा सहायक होता है। मित्र की सहायता से वह अपनी क्षमता से कहीं अधिक कार्य कर सकता है। जो सहयोग परिवार के लोग नहीं कर सकते, है वह मित्र करता है। मित्रता मनुष्य की बहुत बड़ी शक्ति है। जिन्हें जीवन में सच्चा मित्र मिल जाए, समझिए उनका जीवन पूर्णरूपेण सार्थक हो गया। सच्ची मित्रता का सामना संसार की कोई शक्ति नहीं कर सकती है। सचमुच मित्रता ईश्वरीय वरदान है। किसी भी मूल्य पर मित्रता का ह्रास करना जीवन की सबसे बड़ी त्रुटि है। .
निष्कर्ष
मित्रता मनुष्य के जीवन की अमूल्य निधि है। मित्रता का आधार विश्वास. प्रेम, सहानुभूति और सहयोग है। इसके अभाव में मित्रता का कोई अस्तित्व नहीं होता है। मित्र बनाना बहुत आसान है, किन्तु उसका निर्वाह करना बहुत कठिन है। अगर कभी किसी कारण से मित्रता टूट जाए तो उसे फिर से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। विश्व के इतिहास में अनेक मित्रों के उदाहरण मिलते हैं, जो हमारे लिए अनुकरणीय हैं। वे व्यक्ति अत्यन्त भाग्यशाली हैं जिन्हें जीवन में सच्चे मित्र मिल जाते हैं।
———————————–
दोस्तों इस लेख के ऊपर Friendship Essay in Hindi | मित्रता पर निबंध आपके क्या विचार है? हमें नीचे comment करके जरूर बताइए।
Leave a Comment Cancel Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
- Now Trending:
- Nepal Earthquake in Hind...
- Essay on Cancer in Hindi...
- War and Peace Essay in H...
- Essay on Yoga Day in Hin...
HindiinHindi
Essay on friendship in hindi दोस्ती पर निबंध.
Read essay on Friendship in Hindi language. दोस्ती पर निबंध। कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए दोस्ती पर निबंध हिंदी में।
Essay on Friendship in Hindi – दोस्ती पर निबंध
Essay on Friendship in Hindi 150 Words
विचार-बिंदु – • किसी उक्ति का उल्लेख • सच्चा मित्र-दुख का साथी • सुख में भी साथी • मित्र हमारे लिए प्रेरक और मार्गदर्शक • निराशा में हिम्मत देने वाला • भटकने पर रास्ता दिखाने वाला • मित्र-एक शक्तिवर्धक औषध।
गोस्वामी तुलसीदास ने सच्चे मित्र के बारे में कहा है –
जे न मित्र दुख होहिं दुखारी। तिन्हहिं बिलोकत पातक भारी। निज दुख गिरिसम रज करि जाना। मित्रक दुख-रज मेरू समाना।
सच्चा मित्र वही है जो मित्र के दुख में काम आता है। वह मित्र के कण जैसे दुख को भी मेरू के समान भारी मानकर उसकी सहायता करता है। मित्र सुख-दुख का साथी है। वह केवल दुख में ही नहीं, सुख में भी साथ देता है। मित्र के होने भर से हमारे सुख के क्षण रंगीन हो उठते हैं। कोई भी खुशी, पार्टी या महफिल मित्रों के बिना नहीं जमती। सच्चा मित्र हमारे लिए प्रेरक, सहायक और मार्गदर्शक का काम करता है। जब भी हम निराश होते हैं, मित्र हमारी हिम्मत बढाता है। जब हम परास्त होते हैं, वह उत्साह देता है। जब हम शिथिल होते हैं, वह प्रेरणा देता है। जब हम रास्ता भूलते हैं, वह मार्गदर्शन करता है। सच्चा मित्र हमारे लिए शक्तिवर्धक औषधि बनकर सामने आता है। सच्चा मित्र हमें पथभ्रष्ट होने से भी बचाता है और सन्मार्ग पर भी अग्रसर करता है। सच्ची मित्रता सचमुच वरदान है।
My best friend essay in Hindi
गर्मी की छुट्टियाँ कैसे बिताई पर निबंध
Essay on Friendship in Hindi 200 Words
मित्रता जीवन के सबसे मूल्यवान सम्बन्ध है। वास्तविक दोस्ती दो या दो से अधिक का रिश्ता है जो एक दूसरे पर भरोसा करते हैं और बदले में कुछ भी उम्मीद नहीं करते हैं। लोग जो दोस्ती करना पसंद करते है उन्हें उम्र, जाति से कोई फर्क नही पड़ता। दोस्तों को ध्यान से चुना जाना चाहिए, क्योंकि अच्छे दोस्त हमें अच्छे रास्ते पर ले जाते हैं, जबकि बुरे दोस्त हमें गलत रास्ते पर ले जाकर हमारे जीवन को खराब कर सकते है। हमारे अपने बुरे समय में अच्छे व बुरे दोस्तों का पता चलता है। दोस्ती कई तरह से प्रभावित हो सकती हैं जैसे लतफहमी से भी दोस्ती टूट सकती है।
सच्चे दोस्त कभी अपने दोस्त को नही छोड़ते हैं और उसे एक अच्छा इंसान बनने की प्ररेणा देते रहते हैं। आज के दिनों में सच्चा दोस्त ढूंढना बडा मुश्किल होता है। सच्चे दोस्तों में कोई खून का रिश्ता नहीं होता हैं लेकिन उनकी दोस्ती खून के रिश्ते से बढ़कर होती है। दोस्त दुनिया को सुंदर बनाते हैं। दोस्ती के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है।
Unity is Strength Story in Hindi
Letter to your Friend Describing your Birthday Party in Hindi
Essay on Friendship in Hindi 700 Words
मित्रता पर निबंध
दुनिया की दशा और दिशा भी अत्यंत विचित्र है। यहाँ कदम-कदम पर लालच, छल-कपट और ईष्र्या-द्वेष तो मिल जाता है, पर सत्य अथवा वास्तविकता के दर्शन बहुत कम और बड़ी मुश्किल से ही होते हैं। यहाँ मीठी-मीठी बातें करके, सभ्यता और संस्कार होने का मुखौटा ओढ़कर, बने-संवरे स्वार्थी लोग तो हर कहीं मिल जाया करते हैं, पर नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने वाले प्रायः नहीं मिलते। मिलते भी हैं, तो बहुत कम और बहुत भाग्यशाली होने पर भी कभी-कभार ही। इसी तरह हर समय साथ चिपके रह कर, मित्र होने का ढोंग भरा काम करने वाले लोग तो हर कहीं दिख जाते हैं, ताकि हमें बुद्ध बनाकर खा-पी और मौज मना सकें, पर सच्चा मित्र और साथी मुश्किल से ही मिलता है। आदर्श मित्र अथवा साथी की तो आज मात्र कल्पना की जा सकती है।
आदर्श मित्र कौन हो सकता है, इस विषय में संस्कृत के नीतिशास्त्र की एक प्रसिद्ध पंक्ति है कि ‘राजद्वारे श्मशानेच यो तिष्ठति स: बान्धव:’- अर्थात राजद्वार और श्मशानघाट में जो साथ, कन्धे-से-कन्धा मिलाकर साथ खड़ा होता है वही सच्चा अथवा आदर्श मित्र है। यहाँ ‘राजद्वार’ वास्तव में सुख-सम्पत्ति का प्रतीक है, जबकि श्मशानघाट दु:ख का और सच्चे मित्र सुख-दु:ख में समान रुप से साथ दिया करता है। ऐसा मित्र जो सुख-सम्पत्ति के दिनों में साथ रहता हो पर दु:ख-विपत्ति पड़ने पर आँखे चुराकर मुँह फेर लेता हो वह सच्चा मित्र नहीं हो सकता।
आदर्श मित्र और मित्रता को कसने वाली वास्तविक कसौटी अथवा आपत्ति ही है। आगे-पीछे अथवा सुख के समय अपने-आप को हमारा मित्र कहने वाले के मन में वास्तव में क्या है, इस बात का अनुमान कर पाना बड़ा ही मुश्किल कार्य है। वह अपनी वाक पटुता तथा अच्छे व्यवहार से अच्छा-ही-अच्छा नजर आकर हमारा शोषण करता रहता है। आधुनिक परिवेश में, जबकि प्रत्येक कार्य और व्यापार में केवल निजी हानि-लाभ और निहित स्वार्थ को ही सामने रख कर कार्य किया जाता है, सादगी का स्थान व्यवहार कुशलता और चालाकी ने ले लिया है, ऐसे में सच्चे साथी एवं आदर्श मित्र की पहचान कर पाना और भी मुश्किल कार्य हो गया है।
कविवर रहीम ने भी सच्चे मित्र की परिभाषा उपर्युक्त प्रकार से ही करने का सार्थक प्रयत्न किया है। इस विषय में उनका रचा निम्नलिखित दोहा विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
“सुख सम्पदा में सगे, बनत बहुत बहु रीति।। विपति-कसौटी जे कसे, ते ही साँचे मीत।”
अर्थात जब व्यक्ति का जीवन सुखमय होता है, उसके पास धन-संपति की अल्पता नहीं रहती, उस समय उसके पास सगे-संबंधियों की कमी नहीं रहती। लेकिन वे सभी वास्तव अपने या सगे नहीं हुआ करते। विपत्ति रूपी कसौटी पर जो खरा उतरता है, वही वास्तव में अपना सगा, साथी अथवा मित्र होता है। अत: व्यक्ति को मित्र बनाते समय बहुत सावधान रहना चाहिए। अपने गुण-स्वभाव और सामर्थ्य के अनुरुप व्यक्ति को ही मित्र बनाना चाहिए। समाज में रहते हुए हमारे अच्छे मेल-मुलाकाती तो बहुत सारे हो सकते हैं, वे सुख-दुख में सामान्य तौर पर हमारे साथ भी रह सकते हैं, पर जिसे मित्रता और मित्र कहा जाता है, वह बात ही अलग है। हजारों-लाखों मेल-मुलाकातियों में आदर्श मित्र तो कोई एक-आध ही हो सकता है। शेष सभी तो मात्र दुनियादारी निभाने वाले ही होते हैं।
एक आदर्श मित्र सुख-दुख में सदैव साथ खड़ा मिलता है, साथ ही वह हमें भटकने भी नहीं देता तथा हमे हौसला भी देता है। भटकते अथवा कदम लड़खड़ाते देख आगे बढ़कर हाथ थाम लेता है। सदैव नेक राह पर चलता, चलाता और नेक ही सलाह देता है। बुराई की राह पर कभी नहीं बढ़ने देता। बुराइयों और बुरों से भरसक सावधान करता रहता है। वह हमारे हँसने-खेलने का साथी तो बनता है; पर बेकार के गुलछरें उड़ाने को न तो साथ रहता है और न वैसा कुछ करने ही देता है। वह माता के समान ममता, बहन-भाई के समान सहज स्नेह और पिता के समान स्वाभाविक नियंत्रण युक्त प्यार का खजाना न्यौछावर कर देने वाला होता है। ऐसे आदर्श मित्र का मिलना निश्चित रूप से कठिन है लेकिन जिसे मिल जाए समझो कि उसका जीवन स्वयं ही सफलता की सुखद राहों पर चल निकला।
More essay in Hindi
Invitation letter to the friend for summer vacation in Hindi
Letter of Congratulation to a Friend on his Birthday in Hindi
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
About The Author
Hindi In Hindi
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Email Address: *
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
Notify me of follow-up comments by email.
Notify me of new posts by email.
- Cookie Policy
- Google Adsense
HiHindi.Com
HiHindi Evolution of media
मित्रता पर निबंध | Essay on Friendship in Hindi Language
नमस्कार आज का निबंध, मित्रता पर निबंध Essay on Friendship in Hindi Language पर दिया गया हैं. class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 Students के लिए मित्रता दोस्ती यानी फ्रेंडशिप पर दिया गया हैं. दोस्ती क्या होती हैं प्रिय दोस्त का महत्व आदि पर यह निबंध दिया गया हैं.
मित्रता पर निबंध Essay on Friendship in Hindi
मित्रता पर निबंध 300 शब्दों में
व्यक्ति के जीवन में मित्र का अत्यधिक महत्व होता है। अगर किसी को एक सच्चा दोस्त मिल जाता है तो ये उसके जीवन का बड़ा सौभाग्य होता है।
सच्चे दोस्त हमारे जीवन को सफल और खुशहाल बनाते है। दोस्ती से जीवन में खुशियां बढ़ती है, और हम नकारात्मक विचारों से दूर रहते है। दोस्तो से हमें जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
एक सच्चा मित्र वे होता है, जो अच्छे समय में आपकी टांग खींचता है अर्थात परेशान करता है और बुरे समय में आपकी सहायता के लिए सबसे पहले आता है।
किसी भी कार्य को करने में अकेले में वो मज़ा नही है जो किसी के साथ किया जाए। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, उसे अपने सुख और दुख का साथी जरूर चाहिए होता है।
हम जिंदगी में कितने भी सफल क्यो न हो जाए अगर हमारे इस दुनिया में अगर आपका कोई सच्चा दोस्त नहीं है तो आप इस सफलता का उतना अच्छा आनंद नहीं ले पाएंगे जितना आप दोस्तो के साथ ले सकते है।
हमे ऐसे दोस्तो का चयन करना चाहिए जो हमें जीवन में आगे बढ़ने में हमारी मदद करें, हमे भी अपने दोस्त को सफल बनाने में अपनी और से भी योगदान देना चाहिए।
दोस्त ही होते है जो किसी की जिंदगी को रंगीन और खुशहाल बनाते है। हमे हमारे दोस्तो से हमेशा उनकी अच्छी आदतों को सीखना चाहिए, और अगर कोई उसकी बुरी आदतभाई तो उसको इसके बारे में सुधारने को कहना चाहिए।
हमें भी अपने दोस्त को जब भी हमारी जरूरत हो तब अपनी तरफ से पूरी मदद करनी चाहिए। अगर हमारी हमारे दोस्तो से कभी कभी अनबन भी ही जाए तो उसे जल्दी ही दूर कर लेना चाहिए।
दोस्ती में हमेशा विश्वाश का होना जरूरी है। हमे कभी भी अपने दोस्त का बुरा करने की नियत नही रखनी चाहिए, और एक सच्ची दोस्ती की मिशाल पेश करने का प्रयास करना चाहिए।
मित्रता पर निबंध 700 शब्दों में
एक प्राचीन विद्वान् का वचन है, विश्वासपात्र मित्र से बड़ी भारी रक्षा रहती हैं. जिसे ऐसा मित्र मिल जाए उसे समझना चाहिए कि खजाना मिल गया. विश्वासपात्र मित्र जीवन की एक औषध हैं.
हमें अपने मित्रों से यह आशा रखनी चाहिए कि वे उत्तम संकल्पों से हमें दृढ़ करेंगे, दोषों और त्रुटियों से हमें बचायेंगे, हमारे सत्य, पवित्रता और मर्यादा के प्रेम को पुष्ट करेंगे,
जब हम कुमार्ग पर पैर रखेंगे, तब वे हमें सचेत करेंगे, जब हम हतोत्साहित होंगे, तब हमें उत्साहित करेंगे सारांश यह है कि हमें उत्तमता पूर्वक जीवन निर्वाह करने में हर तरह से सहायता देंगे.
सच्ची मित्रता में उत्तम वैद्य की सी निपुणता और परख होती है, अच्छी से अच्छी माता का सा धैर्य और कोमलता होती हैं. ऐसी ही मित्रता करने का प्रयत्न प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए.
एक विद्वान् का मानना है कि विश्वसनीय मित्र प्राप्त हो जाय तो जाय तो हमारा जीवन सुरक्षित रहता हैं. विश्वसनीय मित्र का प्राप्त होना किसी मूल्यवान खजाने की प्राप्ति के समान है.
विश्वासपात्र मित्र किसी श्रेष्ठ दवा के समान होता हैं. जैसे अच्छी दवा हमें रोगमुक्त करती हैं. उसी तरह एक सच्चा मित्र हमें बुराइयों से मुक्त करता हैं.
हमें आशा करनी चाहिए कि हमारा मित्र हमकों बुराइयों से बचाएगा. हम कोई अच्छा काम करने का निश्चय करेंगे तो उसमें हमारी मदद करेगा और हमें दृढ़ता प्रदान करेगा, हमारे मन में सत्य, पवित्रता और मर्यादा के प्रति जो प्रेम का भाव होगा,
उसको मजबूत करने से सहयोग देगा. यदि हम बुरे काम करने में प्रवृत होंगे तो वह हमें रोकेगा और सावधान करेगा. यदि हमारा मन निराशा से भरा होगा तो वह उसे उत्साह से भरेगा.
वह हर दिशा में स्वयं को हमारा सच्चा मित्र सिद्ध करेगा. वह हमारी इस तरह सहायता करेगा कि हम अच्छा जीवन बिता सकें, जिस प्रकार एक चतुर वैद्य रोग की पहचान कर उसे दूर करता हैं, उसी प्रकार कुशल मित्र हमारे चरित्र को दोषमुक्त करता है.
जिस प्रकार माता अपनी सन्तान के हित के प्रति सजग रहती रहती है और धीरज एवं कोमलता के साथ उसका मार्गदर्शन करती है, उसी प्रकार सच्चा मित्र भी हमारे हित संवर्धन के प्रति सजग रहता है. प्रत्येक व्यक्ति को ऐसा ही मित्र प्राप्त करने के लिए प्रयत्न शील रहना चाहिए.
साथ ही पढने वालों में मित्रता होना स्वाभाविक हैं. सहपाठी की मित्रता अर्थात विद्यार्थी जीवन की मित्रता के बारे में सोचते ही मन में उथल पुथल होने लगती हैं.
युवावस्था की मित्रता छात्र जीवन की मित्रता से अलग प्रकार की होती हैं. उसमें दृढ़ता, शांति और गम्भीरता होती हैं. युवावस्था के मित्र बचपन के मित्रों से अनेक मामलों में अलग तरह के होते हैं.
लेखक का विचार हैं कि जो मनुष्य मित्रता करना चाहता है, उसके मन में आदर्श मित्र की बात अवश्य उठती हैं. वह अपनी कल्पना के अनुसार मित्र बनाना चाहता हैं.
परन्तु ऐसा मित्र यथार्थ जीवन की समस्याओं के अनुरूप नहीं होता. जीवन के अनेक संकटों में उससे कोई सहायता नहीं मिलती.
एक अच्छे मित्र के कुछ कर्तव्य होते हैं. वह ऊँचे और श्रेष्ठ कामों में सहायता देता हैं. वह काम करने के समय अपने मित्र को प्रोत्साहित करता है और उसकी हिम्मत बढ़ाता हैं.
उसके इन प्रयत्नों के कारण उसका मित्र अपनी शक्ति और क्षमता से भी अधिक काम कर लेता हैं. इस कर्तव्य को पूरा करना तभी सम्भव होगा जब मित्र में उत्कृष्ट गुण हों. वह मजबूत विचारों और सत्य में निष्ठा रखने वाला होना चाहिए.
इस कारण अपने से अधिक मानसिक दृढ़ता वाले मित्र की तलाश करना ही ठीक हैं. जिस प्रकार सुग्रीव ने राम को अपना मित्र और साथी बनाया था, उसी प्रकार प्रबल मानसिक शक्ति वाले पुरुष को अपना मित्र बनाना चाहिए.
मित्र सम्मानित, पवित्र ह्रदय वाला, कोमल और पराक्रमी होना चाहिए. उसका व्यवहार शालीनता से पूर्ण तथा उसके विश्वास सत्य में अटल होना चाहिए.
ऐसे गुणवान मित्र की खोज इसलिए जरुरी है कि उन पर विश्वास करके निर्भर रहा जा सकता है तथा किसी भी प्रकार के धोखे से बचा जा सकता हैं.
मित्र बनाने के समान ही जान पहचान के लोगों से सम्बन्ध बनाने में भी सजग रहना चाहिए. जान पहचान वाले वही व्यक्ति सम्पर्क बनाए रखने योग्य होते हैं. जो हमें किसी प्रकार का लाभ पहुंचा सकें.
जान पहचान वाले भी हमारे जीवन को आनन्द दायक और श्रेष्ठ बनाने में सहायक हो सकते हैं. उनकी स्थिति इस विषय में मित्र से भिन्न होती हैं. वे मित्र के जितनी सहायता नहीं कर सकते, मनुष्य का जीवन बहुत छोटा हैं.
उसमें इतना समय नहीं होता कि हम उसको नष्ट करें. जीवन के समय के प्रत्येक क्षण का उपयोग करना चाहिए, हमारे परिचित जनों को हमारे साथ बुद्धिमानी और विनोद की बातें करनी चाहिए.
हमें अच्छी बातें बतानी चाहिए. हमें संकट में धीरज प्रदान करना चाहिए. हमें कर्तव्य के प्रति सजग रहना चाहिए. हमारी ख़ुशी में शामिल होना चाहिए.
यदि वे इनमें से कोई भी हमारे लिए नहीं कर सकते, तो उनका हमारे जीवन में कोई स्थान नहीं हैं. उनसे दूर ही रहना ठीक हैं.
बुरे लोगों का साथ बुखार की बीमारी के समान भयानक होता हैं. ऐसे लोगों के साथ रहने से बड़ी हानि होती हैं. बुखार आने पर मनुष्य का शरीर दुर्बल हो जाता हैं. ठीक इसी तरह बुरे लोगों का साथ करने नीति और सदाचरण को हानि पहुँचती हैं.
बुद्धि नष्ट होती हैं. मनुष्य की अच्छे बुरे काम में अंतर समझने की शक्ति नष्ट हो जाती हैं. बुरे लोगों का साथ पैर में बंधे हुए पत्थर की चक्की के पाट के समान होता हैं.
उससे वह उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ नहीं पाता उसका पतन हो जाता हैं. सच्चरित्र लोगों का साथ किसी की बांह के समान होता हैं. उनका सहारा पाकर मनुष्य लगातार उन्नति करता हैं.
Essay on Friendship in Hindi In 1000 Words For Class 6,7,8,9,10
वह मनुष्य बड़ा भाग्यशाली होता हैं, जिसका कोई मित्र होता हैं. जिसका कोई मित्र नहीं होता हैं, उसे जीवन भर एक सच्चे मित्र की तलाश रहती हैं. अच्छा मित्र सुख हो या दुःख हमेशा साथ देता हैं. वह जीवन के सुख को दोगुना करता हैं. एवं दुःख को आधा.
इसलिए अच्छे मित्रों के बिना जीवन का कोई महत्व नहीं रह जाता. दुःख सुख जीवन के दो रंग हैं, इनका आना जाना तो लगा ही रहता हैं, किन्तु एक अच्छा दोस्त यदि मिल जाए तो न सिर्फ दुःख को काटना आसान हो जाता हैं, बल्कि सुख का आनन्द दुगुना हो जाता हैं.
इन्ही कारणों से मित्रता को ईश्वरीय वरदान की संज्ञा दी गयी हैं. रामधारी सिंह दिनकर ने मित्रता के महत्व को इस तरह व्यक्त किया हैं.
मित्रता बड़ा अनमोल रत्न कब इसे तौल सकता है धन ?
मित्रता वास्तव में अनमोल हैं. यदि एक सच्चा मित्र मिल जाए तो जीवन की राह आसान हो जाती हैं. सच्चा मित्र व्यक्ति को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करता हैं. वह उसके लिए आवश्यकता पड़ता पड़ने पर हर प्रकार की कुर्बानी देने को तैयार रहता हैं.
इसलिए लोग परिवार के सदस्यों से भी अधिक अपने मित्र को महत्व देते हैं. हिन्दी फिल्म दोस्ती में मित्रता के महत्व को दर्शाया गया हैं. इसमें मजरूह सुल्तानपुरी द्वारा लिखे गये एक गीत में मित्रता के महत्व का बड़ा सटीक वर्णन किया गया हैं.
जीवन का यही है दस्तूर प्यार बिना अकेला मजबूर दोस्ती को माने तो सब दुःख दूर कोई काहे ठोकर खाए मेरे संग आए कि पग पग दीप जलाए मेरी दोस्ती मेरा प्यार
अपने मित्र को कुसंग से बचाना, विपत्ति के समय उसकी सहायता करना, दुःख के समय उसे सांत्वना व सहानुभूति देना, इत्यादि एक सच्चे मित्र के कर्तव्य के अंतर्गत आते हैं.
जीवन की भाग दौड़ में एक मित्र का होना बहुत आवश्यक हैं. अकेले जीवन की राह तय करना मुश्किल ही नहीं असम्भव भी होता हैं. किसी भी मनुष्य के लिए एकाकी जीवन जीना उसके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी सही नहीं होता हैं.
अपने सामाजिक जीवन में उसे अपने परिवार एवं समाज का पूरा सहयोग प्राप्त होता हैं. मनुष्य के सामाजिक जीवन में परिवार के बाद मित्र का बहुत बड़ा योगदान होता हैं.
प्रायः देखा जाता हैं कि पारिवारिक जीवन में भी स्वार्थ का समावेश होने के कारण रिश्तों में दरार आ जाती हैं लेकिन मित्रता एक ऐसा अटूट बंधन हैं जो दुनियावी स्वार्थों से परे होता हैं.
मित्रता यदि अनमोल एवं दुनियावी स्वार्थों से परे हैं तो इसमें कई बार धोखे की भी सम्भावना होती हैं. प्रायः लोग अपने स्वार्थ वश किसी से मित्रता करते हैं. ऐसी मित्रता खतरनाक होती हैं.
ऐसे मित्रों को कपटी कहा जाता हैं. ऐसे मित्र मित्रता के नाम पर धन ऐठने या अपना कोई काम पूरा करवाने की कोशिश में लगे रहते हैं. काम समाप्त होने के बाद ऐसे मित्र कहीं दिखाई नहीं पड़ते.
सच्चे मित्र आवश्यकता पड़ने पर व्यक्ति के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करते, वहीँ कपटी मित्र अपने लाभ के लिए अपने मित्र की बलि देने से भी पीछे नहीं हटते. स्वामी तुलसीदास ने ऐसे कपटी मित्रों के बारे में ही लिखा हैं.
आगे कहू मृदु बचन बनाई, पाछे अनहित मन कुटलाई जाकर चित अहि गति सम भाई, अस कुमित्र परिहरेहि भलाई
पास में होने पर तो कपटी मित्र व्यक्ति के लिए सब कुछ नौछावर करने की बात करता हैं, किन्तु उसके हटते ही दूसरों के सामने इसकी निंदा करने से भी नहीं चूकता, ऐसे मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता होती हैं.
ये लोग मित्रता के अनमोल रिश्ते को दागदार करते हैं. ऐसे मित्रों से सावधान रहने की सलाह देते हुए रहीम कवि दोहा लिखते हैं.
रहिमन प्रीति न कीजिए, जस खीरे ने कीन ऊपर से तो दिल मिला, भीतर फाके तीन
इसलिए मित्रों के चयन में सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ती हैं. सच्चे मित्र की पहचान विपत्ति के समय होती हैं. सच्चा मित्र विपत्ति में भी साथ नहीं छोड़ता,
जबकि कपट्टी एवं स्वार्थी मित्र विपत्ति के समय भाग खड़े होते हैं, इसीलिए तो रहीम कवि विपत्ति को मित्रों की पहचान के लिए आवश्यक मानते हैं.
रहिमन विपदा हू भली जो थोड़े दिन होय हित अनहित वा जगत में जानित पड़त सब कोय
अंग्रेजी में भी कहा गया हैं ए फ्रेंड इन नीड, इज फ्रेंड इनडीड यानी जो जरूरत के समय साथ दे वही सच्चा मित्र हैं जो आवश्यकता के समय साथ छोड़ जाए वह मित्र कदापि नहीं हो सकता.
कहा जाता हैं कि मित्रता बराबर वालों से करनी चाहिए. एक अमीर कभी एक गरीब का मित्र नहीं हो सकता, किन्तु ऐसा बिलकुल नहीं हैं. सुदामा व कृष्ण की मित्रता इस बात का प्रमाण हैं कि दोस्ती धन दौलत, अमीर गरीब नहीं देखती जिससे विचार मिलते हैं. प्रायः उससे ही मित्रता हो जाती हैं.
मित्रता में निस्वार्थ प्रेम का समावेश होता हैं. यदि इस प्रेम में स्वार्थ का जरा सा भी अंश समाहित हो गया तो मित्रता, मित्रता न रहकर पेशेवर सम्बन्ध बनकर रह जाती हैं. जिसमें दोनों व्यक्तियों का उद्देश्य लाभार्जन के अलावा और कुछ नहीं होता.
मित्रता में परस्पर सनेह का होना भी आवश्यक हैं. इस प्रेम एवं सनेह को कभी कम नहीं पड़ने देना चाहिए. एक बार दोस्ती में दरार आ जाने पर फिर रिश्ते में पहले जैसी मधुरता नहीं रह पाती.
मित्रता एक ऐसा रिश्ता है, जो अन्य रिश्तों की भांति थोपा नहीं जाता, अपनी सुविधा एवं रूचि के अनुसार देख परख कर मित्र चुनने की स्वतंत्रता होती हैं.
यह एक ऐसा बंधन होता हैं, जो लोगों के मनों को जोड़ता हैं और इसी के आधार पर वे एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.
बचपन की मित्रता में किसी प्रकार का कोई स्वार्थ नहीं रहता. इस तरह किसी के भी जीवन में मित्रता का महत्व बहुत अधिक हैं. व्यक्ति को अपने सुख ही नहीं दुःख को साझा करने के लिए भी एक मित्र की आवश्यकता पड़ती हैं.
मित्र के अभाव में जीवन का कोई आनन्द नहीं आता, इसलिए मित्रता के लिए लोग अपनी कुर्बानी देने से भी पीछे नहीं हटते.
Leave a Reply Cancel reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
10 Lines on My best friend in Hindi for Class 3 Students
10 Lines on My best friend in Hindi for Class 3: आज इस पोस्ट आपको हम्म मेरा अच्छा दोस्त के बारे में एक अच्छा छोटा निबंध दे रहे हे, जो की कक्षा 3 के छात्रों के लिए है। अगर आप मेरा सबसे अच्छा दोस्त के बारे में निबंध या कुछ लिखना चाहते हो तो ये पोस्ट आपके लिए बहत अच्छा है। इस पोस्ट में आप My best friend के बारे में सारी जानकारी आसानी से मिल जायेगा।
इस पोस्ट में हम आपको मेरा सबसे अच्छा दोस्त के बारे में 10 लाइन दे रहे हैं। आप इस पोस्ट को आसानी से समझ पाओगे। यह पोस्ट उन छात्रों की मदद कर सकता है जो मेरा सबसे अच्छा दोस्त के बारे में छोटा निबंध की तलाश में हैं। हमने 10 Lines on My best friend for Class 3 Students बारे मे नीचे उल्लेख किया है। यह बहुत ही सरल और याद रखने में आपको आसान होगा।
Table of Contents
Pattern 1 – 10 Lines Essay or Shorts Essay is very helpful for class 3 Students.
- मेरे बहुत सारे दोस्त हैं लेकिन सुप्रिया मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं।
- वह मेरी क्लास फ्रेंड है और हम दोनों क्लास में एक साथ बैठते हैं।
- वह मेरे सारे राज़ और कमज़ोरी जानती है लेकिन कभी किसी को नहीं बताती।
- वह मेरी पढ़ाई में मदद करती है क्योंकि वह पढ़ने में अच्छी है।
- वह बहुत मेहनती और ईमानदार है और हमेशा नई चीजें सीखने की इच्छुक रहती है।
- वह मेरा समर्थन करती है और मैं उस पर पूरे दिल से भरोसा कर सकता हूं।
- हम सबसे अच्छे दोस्त हैं और जब हम साथ होते हैं तो समय उड़ जाता है।
- वह शिक्षकों और बड़ों का सम्मान करती है और उनकी बात मानती है।
- हम पढ़ाई, खेलकूद और एक-दूसरे की संगति का आनंद लेने के लिए एक साथ बहुत समय बिताते हैं।
- मुझे उनकी संगति बहुत पसंद है और मैं उन्हें अपने जीवन में पाकर धन्य महसूस करता हूं।
10 Lines on My best friend for Class 3 Students
Pattern 2 – 10 Lines Essay or Shorts Essay is very helpful for class 3 Students.
- I have lots of friends but Supriya is my best friend.
- She is my class friend and we both sit together in the class.
- she knows all my secrets and weakness but never reveals them to anyone.
- She helps me in my studies as she is good at studying.
- She is a very hard worker and sincere and always keen to learn new things.
- She supports me and I can trust her. wholeheartedly on her.
- We are best buddies and time flies when we are together.
- She respects teachers and elders and obeys them.
- We spend a lot of time together studying, playing sports & enjoying the compony of each other.
- I like his compony very much and feel blessed to have him in my life.
Short Essay on My best friend in Hindi for Class 3 Students
Pattern 3 – 10 Lines Essay or Shorts Essay is very helpful for class 3 Students.
मेरे बहुत सारे दोस्त हैं लेकिन सुप्रिया मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं। वह मेरी क्लास फ्रेंड है और हम दोनों क्लास में एक साथ बैठते हैं। वह मेरे सारे राज़ और कमज़ोरी जानती है लेकिन कभी किसी को नहीं बताती।
वह मेरी पढ़ाई में मदद करती है क्योंकि वह पढ़ने में अच्छी है। वह बहुत मेहनती और ईमानदार है और हमेशा नई चीजें सीखने की इच्छुक रहती है। वह मेरा समर्थन करती है और मैं उस पर पूरे दिल से भरोसा कर सकता हूं। हम सबसे अच्छे दोस्त हैं और जब हम साथ होते हैं तो समय उड़ जाता है।
वह शिक्षकों और बड़ों का सम्मान करती है और उनकी बात मानती है। हम पढ़ाई, खेलकूद और एक-दूसरे की संगति का आनंद लेने के लिए एक साथ बहुत समय बिताते हैं। मुझे उनकी संगति बहुत पसंद है और मैं उन्हें अपने जीवन में पाकर धन्य महसूस करता हूं।
10 Lines on My best friend in Odia for Class 3 Students
Pattern 4 – 10 Lines Essay or Shorts Essay is very helpful for class 3 Students.
- ମୋର ଅନେକ ବନ୍ଧୁ ଅଛନ୍ତି କିନ୍ତୁ ସୁପ୍ରିୟା ମୋର ସର୍ବୋତ୍ତମ ବନ୍ଧୁ |
- ସେ ମୋର ଶ୍ରେଣୀ ବନ୍ଧୁ ଏବଂ ଆମେ ଏକାଠି କ୍ଲାସରେ ବସିଥାଉ |
- ସେ ମୋର ସମସ୍ତ ରହସ୍ୟ ଏବଂ ଦୁର୍ବଳତା ଜାଣନ୍ତି କିନ୍ତୁ କାହାକୁ କୁହନ୍ତି ନାହିଁ |
- ସେ ମୋ ଅଧ୍ୟୟନରେ ମୋତେ ସାହାଯ୍ୟ କରନ୍ତି କାରଣ ସେ ପ reading ିବାରେ ଭଲ |
- ସେ ବହୁତ ପରିଶ୍ରମୀ ଏବଂ ସଚ୍ଚୋଟ ଏବଂ ନୂତନ ଜିନିଷ ଶିଖିବାକୁ ସର୍ବଦା ଇଚ୍ଛୁକ |
- ସେ ମୋତେ ସମର୍ଥନ କରନ୍ତି ଏବଂ ମୁଁ ମୋର ହୃଦୟ ସହିତ ତାଙ୍କୁ ବିଶ୍ୱାସ କରିପାରିବି |
- ଆମେ ଭଲ ବନ୍ଧୁ ଏବଂ ଯେତେବେଳେ ଆମେ ଏକାଠି ଥାଉ ସମୟ ଉଡିଯାଏ |
- ସେ ଶିକ୍ଷକ ଏବଂ ପ୍ରାଚୀନମାନଙ୍କୁ ସମ୍ମାନ କରନ୍ତି ଏବଂ ମାନନ୍ତି |
- ଆମେ ଏକାଠି ଅଧ୍ୟୟନ, କ୍ରୀଡା ଖେଳିବା ଏବଂ ପରସ୍ପରର କମ୍ପାନୀକୁ ଉପଭୋଗ କରିବା ପାଇଁ ଅନେକ ସମୟ ବିତାଇଥାଉ |
- ମୁଁ ତାଙ୍କ କମ୍ପାନୀକୁ ଭଲ ପାଏ ଏବଂ ମୋ ଜୀବନରେ ତାଙ୍କୁ ପାଇଥିବାରୁ ମୁଁ ଆଶୀର୍ବାଦ ଅନୁଭବ କରେ |
10 Lines on My best friend in Telugu for Class 3 Students
Pattern 5 – 10 Lines Essay or Shorts Essay is very helpful for class 3 Students.
- నాకు చాలా మంది స్నేహితులు ఉన్నారు కానీ సుప్రియ నా బెస్ట్ ఫ్రెండ్
- ఆమె నా క్లాస్ ఫ్రెండ్ మరియు మేము క్లాస్లో కలిసి కూర్చుంటాము.
- ఆమెకు నా రహస్యాలు మరియు బలహీనతలు అన్నీ తెలుసు కానీ ఎవరికీ చెప్పలేదు.
- ఆమె చదవడంలో మంచిది కాబట్టి ఆమె నా చదువులో నాకు సహాయం చేస్తుంది.
- ఆమె చాలా కష్టపడి పనిచేసేది మరియు నిజాయితీపరురాలు మరియు కొత్త విషయాలను నేర్చుకోవడానికి ఎల్లప్పుడూ ఇష్టపడుతుంది.
- ఆమె నాకు మద్దతు ఇస్తుంది మరియు నేను ఆమెను నా హృదయంతో విశ్వసించగలను.
- మేము మంచి స్నేహితులు మరియు మేము కలిసి ఉన్నప్పుడు సమయం ఎగురుతుంది.
- ఆమె గురువులను మరియు పెద్దలను గౌరవిస్తుంది మరియు కట్టుబడి ఉంటుంది.
- మేము కలిసి చదువుకోవడం, క్రీడలు ఆడడం మరియు ఒకరి సాహచర్యంతో చాలా సమయం గడుపుతాము.
- నేను అతని కంపెనీని ప్రేమిస్తున్నాను మరియు నా జీవితంలో అతనిని కలిగి ఉండటం ఆశీర్వాదంగా భావిస్తున్నాను.
10 Lines on My best friend in Marathi for Class 3 Students
Pattern 6 – 10 Lines Essay or Shorts Essay is very helpful for class 3 Students.
- माझे अनेक मित्र आहेत पण सुप्रिया माझी चांगली मैत्रीण आहे
- ती माझी वर्ग मैत्रीण आहे आणि आम्ही वर्गात एकत्र बसतो.
- तिला माझी सर्व गुपिते आणि कमकुवतपणा माहित आहे पण ती कधीच कोणाला सांगत नाही.
- ती मला माझ्या अभ्यासात मदत करते कारण ती वाचण्यात चांगली आहे.
- ती खूप मेहनती आणि प्रामाणिक आहे आणि नेहमी नवीन गोष्टी शिकण्यास तयार असते.
- ती मला साथ देते आणि मी तिच्यावर मनापासून विश्वास ठेवू शकतो.
- आम्ही चांगले मित्र आहोत आणि जेव्हा आम्ही एकत्र असतो तेव्हा वेळ उडतो.
- ती शिक्षक आणि वडिलांचा आदर करते आणि त्यांचे पालन करते.
- आम्ही खूप वेळ एकत्र अभ्यास करतो, खेळ खेळतो आणि एकमेकांच्या सहवासाचा आनंद घेतो.
- मला त्याचा सहवास आवडतो आणि तो माझ्या आयुष्यात आला म्हणून मला धन्य वाटते.
10 Lines on My best friend in Video for Class 3 Students
Last Word on 10 Lines on My best friend for Class 3 Students
आजका इस पोस्ट में हम्म 10 Lines on My best friend in Hindi for Class 3 बारे में अच्छे से लिखा है, हममे आसा हे की ये आपको जरूर अच्छा लगेगा और पढ़ने में आसान होगा। अगर आप एक Student है, आपके लिए ये जगह अच्छा हे हम्म आपके लिए सबसे अच्छा Essay, Short Essay, General Knowledge के लिए पोस्ट लिखते है और वीडियो भी बनाते हे जो पढ़ाई में मदत कर सकता है। अगर आपके स्कूल और टूशन कुछ Homework दिए है, आप हमारी साइट की मदत के आराम से कर सकते है। इस पोस्ट को पढ़ने क लिए आप सभी को दिल से बहत बहत धन्यबाद।
अन्य पोस्ट देखें – Short Essay / 10 Lines Essay .
नीचे टिप्पणी अनुभाग में किसी भी संबंधित प्रश्न या सुझाव को बेझिझक छोड़ें। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए मूल्यवान है! यदि आपको यह जानकारी दिलचस्प लगती है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करने में संकोच न करें, जो इसे पढ़ने का आनंद भी ले सकते हैं। साझा करना देखभाल है!
References Links:
- https://en.wiktionary.org/wiki/best_friend
- https://en.wikipedia.org/wiki/Best_Friend
You must be logged in to post a comment.
Home » Essay Hindi » मित्रता पर निबंध हिंदी में | Essay On Friendship In Hindi
मित्रता पर निबंध हिंदी में | Essay On Friendship In Hindi
इस निबंध Essay On Friendship In Hindi में मित्रता पर निबंध (Dosti Par Nibandh) और मित्रता का महत्व (Importance Of Friendship) पर जानकारी है। दोस्ती दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता है जो खून का ना होकर विश्वास का होता है। दोस्ती को मित्रता भी कहते है। सच्ची मित्रता ताउम्र रहती है। दोस्ती के जज्बे और प्रेम पर निबंध लिखने का यह छोटा सा प्रयास है। दोस्ती पर निबंध में मित्रता का महत्व जानने का प्रयत्न करेंगे।
मित्रता पर निबंध Essay On Friendship In Hindi
दोस्ती ( Friendship ) एक अनमोल रिश्ता है जिसके जैसा कोई नही है। मनुष्य अपने सम्पूर्ण जीवन में कई रिश्ते निभाता है। एक पुत्र या पुत्री, एक बाप, एक माँ, पति या पत्नी इत्यादि कई रिश्ते इंसान सामाजिक परिवेश में निभाता है। दोस्ती का रिश्ता ना जन्म से होता है और ना ही विवाह के बाद बाद होता है। यह रिश्ता अटूट विश्वास और प्रेम से आता है।
हमारे जीवन के कई खट्टे मीठे पल दोस्तों के साथ गुजरे हुए होते है। दोस्ती की परिभाषा हर व्यक्ति के जीवन को साकार करती है। दुनिया में शायद ही ऐसा कोई शख्श हो जिसका कोई दोस्त ना हो। मित्रता या दोस्ती का सिलसिला स्कूल के दिनों से चलता है जो उम्र भर रहता है। बचपन से बुढ़ापे तक आपके दोस्त बनते रहते है।
कोई उम्र भर के लिए दोस्त होता है, तो कोई केवल जवानी या स्कूल कॉलेज तक ही मित्रता निभाता है। उम्र के हर पड़ाव पर मित्र बनते है। स्कूल के दोस्त स्कूल तक या कॉलेज के दोस्त कॉलेज तक ही रहे, यह मित्रता नही है। सच्ची मित्रता सम्पूर्ण जीवन में रहती है। सच्चे दोस्त अच्छे और बुरे दोनों वक्त आपके साथ होते है। जब आपके खून के रिश्ते आपसे दूर होते है, तब आपका सच्चा मित्र ही काम आता है। मित्रता एक ऐसा सबन्ध है जो हमें नही बताया जाता और हम इसे चुनते है।
मित्रता में गहराई होनी चाहिए। जितना गहरा रिश्ता होता है, उतनी ही मजबूत उसकी नींव होती है। दोस्ती के लिए यह जरूरी नही है कि दूसरा शख्श आपकी तरह सोच रखता हो। इसलिए विपरीत सोच वाले इंसानों के बीच भी मित्रता हो जाती है।
मित्रता का महत्व पर निबंध Mitrata Par Nibandh –
Essay On Friendship In Hindi – मानव सभ्यता के इतिहास में दोस्ती या मित्रता (Friendship) की कई मिसाले दी जाती है। कृष्ण और सुदामा की मित्रता को कोन नही जानता है। एक तरफ द्वारका के राजा श्रीकृष्ण और दूसरी तरफ भिक्षा मांगकर गुजारा करने वाले सुदामा की कहानी हर बच्चे बच्चे को पता है। श्रीकृष्ण ने बचपन के मित्र सुदामा से दोस्ती को हमेशा निभाया था। पृथ्वीराज चौहान और उनके मित्र चन्द्रवरदाई की कहानी भी काफी प्रचलित है। दुनिया में मौजूद हर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का दोस्त है, अगर यह भावना सभी इंसानों में आ जाए तो “सर्वे भवन्तु सुखिनः” की मूल भावना परिपूर्ण हो जाएगी।
दोस्ती एक अनमोल धन के भांति होती है जो समय आने पर आपकी मदद करता है। सच्ची मित्रता निःस्वार्थ होती है जिसमें किसी का कोई स्वार्थ नही छिपा होता है। मित्रता ना जाति देखती है और ना ही धर्म, वो केवल विश्वास और प्रेम की भूखी होती है। मित्रता किसी के भी बीच हो सकती है। चाहे वो किसी भी धर्म या जाति के मानने वाले हो। स्त्री पुरुष हो या लड़का लड़की हो, मित्रता की कोई बंदिश नही है। एक अमीर भी किसी गरीब का मित्र हो सकता है।
इंसान एक सामाजिक प्राणी है जिसे बंधन की आस होती है। यह बंधन प्रेम, विश्वास, जिम्मेदारी का होता है। दोस्ती भी एक विश्वास का बंधन है और जो सच्ची दोस्ती होती है, वह अटूट बंधन से युक्त होती है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो उम्र के बंधनों से परे होता है। समाज में जीवन व्यतीत करते हुए कई व्यक्ति आपके सम्पर्क में आते है जिनमे कोई सच्चा होता है तो कोई झूठा। यह आप पर निर्भर है कि सच्चे दोस्त की परख कैसे करते है।
दोस्ती पर निबंध Dosti Par Nibandh –
Essay On Friendship In Hindi – दोस्ती ( Friendship ) की उलट दुश्मनी होती है जो धोखे से उपजती है। इसलिए मित्रता में धोखा नही होना चाहिए। दोस्ती का एक गुण वफ़ादारी भी है और दोस्त एक दूसरे के प्रति वफादार होते है। सच्चे और अच्छे मित्र कभी भी एक दूसरे का बुरा नही सोचते है। दोस्ती में अहंकार की कोई भी संभावना नही है। इसलिए मित्रता में अहम का त्याग आवश्यक है। त्याग ही एक ऐसा गुण है जो दोस्ती के रिश्ते को मजबूत करता है।
भारतीय फिल्मों में भी दोस्ती को बहुत बताया जाता है। आपने शोले मूवी में जय और वीरू की कालजयी दोस्ती को जरूर देखा होगा। दोस्ती पर कई फिल्मी गीत भी बन चुके है जिनमें शोले का ही एक गीत “ये दोस्ती, हम नही तोड़ेगे” बहुत मशहूर है। दोस्त बनना आसान है लेकिन दोस्ती निभाना बहुत मुश्किल है। इसलिए जब भी आप किसी के दोस्त बने तो उसे निभाये जरूर।
जिस इंसान का सच्चा मित्र होता है तो वह भाग्यशाली है क्योंकि सच्ची मित्रता खुशनसीब लोगो को प्राप्त होती है। एक सच्चा और अच्छा मित्र आपको अच्छाई की और ले जाता है। एक सच्चा दोस्त आपकी हर सम्भव हर तरह से मदद करता है। सच्ची मित्रता में एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना होती है।
Importance Of Friendship Essay In Hindi मित्रता पर निबंध –
बुरे लोग दोस्ती (Friendship) को तोड़ने का प्रयास करते है। यह जलनवश और बुराइवश लोगो के बीच दरार डालते है। ऐसे लोगो से हमे बचना चाहिए और हमें उनकी कही गयी बातों पर विश्वास नही करना चाहिए। अगर कभी भी दोस्ती में तल्खी आये तो आपस में बात करे। ऐसा नही है कि प्रत्येक दोस्त ही आपका सच्चा मित्र है। कुछ दोस्त केवल स्वार्थ के कारण ही आपके मित्र बनते है। जब उनका स्वार्थ या काम पूरा हो जाता है तो मित्रता तोड़ लेते है। ऐसे धोखेबाज मित्रो से बचना चाहिए क्योंकि ऐसे दोस्त ही दोस्ती के पवित्र रिश्ते को बदनाम करते है। एक सच्चा दोस्त आपका शुभचिंतक होता है जो हमेशा आपकी भलाई की कामना करता है।
नोट – इस पोस्ट Essay On Friendship In Hindi में मित्रता पर निबंध (Dosti Par Nibandh) और मित्रता का महत्व (Importance Of Friendship) पर जानकारी आपको कैसी लगी? यह आर्टिकल “Mitrata Par Nibandh” आपको पसंद आया हो तो इसे फेसबुक और ट्विटर पर शेयर भी करे।
यह भी पढ़े –
- गरीबी पर निबंध
- शिक्षक पर निबंध
- विधालय पर निबंध
Related Posts
महत्वपूर्ण विषयों पर निबंध लेखन | Essay In Hindi Nibandh Collection
ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध | डिजिटल एजुकेशन
समय का सदुपयोग पर निबंध (समय प्रबंधन)
राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंध लेखन | Essay On Peacock In Hindi
ईद का त्यौहार पर निबंध | Essay On Eid In Hindi
चिड़ियाघर पर निबंध लेखन | Long Essay On Zoo In Hindi
मेरा परिवार विषय पर निबंध | Essay On Family In Hindi
Knowledge Dabba
नॉलेज डब्बा ब्लॉग टीम आपको विज्ञान, जीव जंतु, इतिहास, तकनीक, जीवनी, निबंध इत्यादि विषयों पर हिंदी में उपयोगी जानकारी देती है। हमारा पूरा प्रयास है की आपको उपरोक्त विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक सही ज्ञान मिले।
10 thoughts on “मित्रता पर निबंध हिंदी में | Essay On Friendship In Hindi”
I LOVED THE PRAGHS THEY HAD GIVEN THIS WAS SO SO SO HELPFUL. THANKS.
Mitrta nibhaana 600sabd per nibandh
Thxx for the help
very nice heart breaking
very nice heart breaking yo!
such a beautiful para i loved it
Leave a comment Cancel reply
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
hindimeaning.com
मित्रता पर निबंध-Essay On Friendship In Hindi (100, 200, 300, 400, 500, 700, 1000 Words)
मित्रता पर निबंध-essay on friendship in hindi.
मित्रता पर निबंध 1 (100 शब्द)
मित्रता “अनमोल रत्न” के समान होते है। जीवन में सच्चा मित्र मिलना सौभाग्य से कम नहीं होता है। वह मनुष्य के सुख को बढ़ा देता है और उसके दुःख को बाँट लेता है। सच्चा मित्र मुश्किल घड़ी में अपने दोस्त का साथ देता है। सच्चा मित्र हो तो जिन्दगी के मुश्किल भरे पल भी सरल हो जाते है। भगवान् श्रीकृष्ण और सुदामा की दोस्ती की मिसाल सभी देते है।
मित्रता में कोई भेदभाव नहीं होता है। सच्चा मित्र रोशनी की भाँती अपने मित्र को सही राह दिखाता है। मुश्किल हालातों में सच्चा मित्र हमेशा साथ देता है और अपने मित्र को संभालता है। जीवन के मुश्किलों को सरल एक सच्चा मित्र बना सकता है। वह अपने मित्र का हमेशा भला चाहता और उसकी परवाह करता है।
मित्रता पर निबंध 2 (200 शब्द)
मानव कभी अपने पन से तो कभी मातृत्व भावों को जगाकर या अनुभव कर या प्रेमिक सम्बन्ध के सहारे जीवन जीता हैं। व्यक्ति के सम्पूर्ण जीवन तक ये सम्बन्धों कभी जेवर बनकर काम आते है तो कभी कभी बोझ बनकर इंसान को झुका देते हैं। ऐसे ही सम्बन्धों में मित्रता भी एक अहम सम्बन्ध हैं जो बालपन से आरम्भ होकर अंतिम साँस तक बनाई और निभाई जाती हैं।
किन्तु एक सच्चे मित्र की पहचान विपरीत समय आने पर ही होती हैं। बालपन की दोस्ती अधिक पवित्र, लोभ रहित तथा आनन्द से परिपूर्ण होती हैं। बालकपन की मित्रता मनभावन होती हैं किन्तु किशोरावस्था में यह गंभीर, दृढ तथा शांत स्वरूप धारण कर लेती हैं।
अक्सर एक आदर्श मित्र का भरोसा किसी पर कर देने से लोग मित्रता की कसोटी पर खरे नहीं उतर पाते हैं। जो मित्रता धन, दौलत, रूप, प्रतिभा आदि के वशीभूत होकर की जाती हैं।
युवावस्था में मित्रता का गुण बेहद कम हो जाता हैं जिन्हें भी मित्र बनाया जाता हैं बेहद सतर्कता के साथ यह सम्पन्न किया जाता हैं, क्योंकि इस उम्रः में पड़ी दोस्ती की नीव ताउम्र रहती हैं।
एक सच्चा मित्र अपने मित्र को हमेशा उचित कार्य करने की सलाह देता है। लेकिन इस विश्व में सच्चे मित्र को ढूँढ़ पाना बहुत कठिन है।
मित्रता पर निबंध 3 (300 शब्द)
भूमिका : दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है जिसके जैसा कोई नही है। मनुष्य अपने सम्पूर्ण जीवन में कई रिश्ते निभाता है। एक पुत्र या पुत्री, एक बाप, एक माँ, पति या पत्नी इत्यादि कई रिश्ते इंसान सामाजिक परिवेश में निभाता है। दोस्ती का रिश्ता ना जन्म से होता है और ना ही विवाह के बाद बाद होता है। यह रिश्ता अटूट विश्वास और प्रेम से आता है।
दोस्ती की परिभाषा हर व्यक्ति के जीवन को साकार करती है। दुनिया में शायद ही ऐसा कोई शख्श हो जिसका कोई दोस्त ना हो। मित्रता या दोस्ती का सिलसिला स्कूल के दिनों से चलता है जो उम्र भर रहता है। बचपन से बुढ़ापे तक आपके दोस्त बनते रहते है।
मित्रता का महत्व : दोस्ती एक अनमोल धन के भांति होती है जो समय आने पर आपकी मदद करता है। सच्ची मित्रता निःस्वार्थ होती है जिसमें किसी का कोई स्वार्थ नही छिपा होता है। मित्रता ना जाति देखती है और ना ही धर्म, वो केवल विश्वास और प्रेम की भूखी होती है। मित्रता किसी के भी बीच हो सकती है। चाहे वो किसी भी धर्म या जाति के मानने वाले हो। स्त्री पुरुष हो या लड़का लड़की हो, मित्रता की कोई बंदिश नही है। एक अमीर भी किसी गरीब का मित्र हो सकता है।
उपसंहार : सच्चे मित्र की कदर हमेशा करनी चाहिए। एक सच्चा मित्र जीवन में मानसिक संतुष्टि लाता है। वह हमारी खामियों को नज़र अंदाज़ करके हम जैसे है वैसे ही अपनाता है। सच्चा मित्र सही माईनो में अनमोल रत्न और कीमती संपत्ति के भाँती होते है।संपत्ति और धन को वापस पाया जा सकता है , लेकिन सच्चे मित्र की मित्रता खोने से वह वापस नहीं आती है।
मित्रता पर निबंध 4 (400शब्द)
भूमिका : जीवन में प्रगति करने और उसे सुखमय बनाने के लिए अनेक वस्तुओं और सुख साधनों की आवश्यकता पडती है। परंतु एक साधन मित्रता के प्राप्त होने पर सभी साधन अपने आप ही इकट्ठे हो जाते हैं। एक सच्चे मित्र की प्राप्ति सौभाग्य की बात होती है। मित्र वह व्यक्ति होता है जिसे कोई पसंद करे, सम्मान करे और जिससे प्रेम मिले।
मित्रता अमूल्य है : मित्र बनाना सरल नहीं होता है। एक मनुष्य के अंदर कुछ विशेषताएं होनी जरूरी होती हैं। एक मनुष्य को अपने मित्र पर विश्वास करना चाहिए। एक मित्र को हमेशा अपने मित्र में दोष नहीं निकालने चाहिएँ। सच्ची मित्रता दोनों में ही समान होनी चाहिए। मित्रता का कोई मोल नहीं लगाया जा सकता है।
इंसान एक सामाजिक प्राणी है जिसे बंधन की आस होती है। यह बंधन प्रेम, विश्वास, जिम्मेदारी का होता है। दोस्ती भी एक विश्वास का बंधन है और जो सच्ची दोस्ती होती है, वह अटूट बंधन से युक्त होती है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो उम्र के बंधनों से परे होता है। समाज में जीवन व्यतीत करते हुए कई व्यक्ति आपके सम्पर्क में आते है जिनमे कोई सच्चा होता है तो कोई झूठा। यह आप पर निर्भर है कि सच्चे दोस्त की परख कैसे करते है।
सच्चे मित्र की पहचान : बुरे लोग दोस्ती को तोड़ने का प्रयास करते है। यह जलनवश और बुराइवश लोगो के बीच दरार डालते है। ऐसे लोगो से हमे बचना चाहिए और हमें उनकी कही गयी बातों पर विश्वास नही करना चाहिए। अगर कभी भी दोस्ती में तल्खी आये तो आपस में बात करे। ऐसा नही है कि प्रत्येक दोस्त ही आपका सच्चा मित्र है।
कुछ दोस्त केवल स्वार्थ के कारण ही आपके मित्र बनते है। जब उनका स्वार्थ या काम पूरा हो जाता है तो मित्रता तोड़ लेते है। ऐसे धोखेबाज मित्रो से बचना चाहिए क्योंकि ऐसे दोस्त ही दोस्ती के पवित्र रिश्ते को बदनाम करते है। एक सच्चा दोस्त आपका शुभचिंतक होता है जो हमेशा आपकी भलाई की कामना करता है।
उपसंहार : लोगों को हमेशा यही कामना होती है कि उनकी मित्रता उम्र भर चलती रहे जिंदगी में कभी भी ऐसा पल न हो जिसकी वजह से हमारी दोस्ती में कमी आये। मित्रता में हमेशा मित्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की जाती है। मित्रता वह खजाना होता है जिससे व्यक्ति किसी भी प्रकार की अच्छी वस्तु प्राप्त कर सकता है।
मित्रता पर निबंध 5 (500शब्द)
भूमिका : मित्रता वह भावना होती है जो दो मित्रों के ह्रदयों को जोडती है। एक सच्चा मित्र नि:स्वार्थ होता है। वह जरूरत पड़ने पर अपने मित्र की हमेशा सहायता करता है। एक सच्चा मित्र अपने मित्र को हमेशा उचित कार्य करने की सलाह देता है। लेकिन इस विश्व में सच्चे मित्र को ढूँढ़ पाना बहुत कठिन है।
मित्रता का अर्थ : मित्रता का शाब्दिक अर्थ होता है मित्र होना। मित्र होने का अर्थ यह नहीं होता है कि वे साथ रहते हो, वे एक जैसा काम करते हों। मित्रता का अर्थ होता है जब एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का शुभचिंतक हो अथार्त परस्पर एक-दूसरे के हित की कामना तथा एक-दूसरे के सुख, उन्नति और समृद्धि के लिए प्रयत्नशील होना ही मित्रता है।
मित्र बनाना एक कला : मित्र बनाना एक विज्ञान है, मित्रता बनाए रखना भी एक कला होती है। जब मित्र एक-दूसरे के प्रति दयालु और सहनशीलता नहीं रखते हैं तो मित्रता का अंत हो जाता है। मित्रता का उद्देश्य सेवा करवाने की अपेक्षा सेवा करना होना चाहिए। मनुष्य को कोशिश करनी चाहिए कि वह ज्यादा-से-ज्यादा अपने मित्र की सहायता कर सके। मनुष्य को सच्चे और झूठे मित्र में अंतर करना आना चाहिए।
सच्चे मित्र की पहचान : मित्रता आपसी विश्वास, स्नेह और आम हितों के आधार पर एक संबंध है। सच्चे मित्र की पहचान उसके अंदर के गुणों से होती है। जो व्यक्ति आपको सच्चे दिल से प्रेम करता है वहीं एक सच्चे मित्र की पहली पहचान होती है। एक सच्चा मित्र किसी से भी किसी भी बात को नहीं छिपाता है।
एक सच्चा मित्र कभी भी अपने दोस्त के सामने दिखावा नहीं करता है और न ही उससे झूठ बोलता है। एक सच्चे मित्र का विश्वास ही प्रेम का प्रमाधार होता है। एक सच्चा मित्र हमेशा अपने दोस्त को अवगुणों और कुसंगति से हमेशा दूर रहने की प्रेरणा देता है। एक सच्चा मित्र कभी-भी मित्रता में छल-कपट नहीं करता है।
एक सच्चा मित्र, मित्र के दुःख में दुखी और सुख में सुखी होता है। एक सच्चा मित्र हमेशा अपने मित्र के दुखों में अपने दुखों को भी भूल जाता है। एक सच्चा मित्र कभी-भी किसी-भी तरह के जातिवाद को अपने मित्रता के बीच नहीं आने देता है।
उपसंहार : मित्रता एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे किसी अन्य रिश्ते से नहीं तोला जा सकता है। अन्य रिश्तों में हम शिष्टाचार की भावना से जुड़े होते हैं लेकिन मित्रता में हम खुले दिल से जीवन व्यतीत करते हैं। इसी वजह से मित्र को अभिन्न ह्रदय भी कहा जाता है।
मित्रता पर निबंध 6 (700 शब्द)
मित्रता वह भावना होती है जो दो मित्रों के ह्रदयों को जोडती है। एक सच्चा मित्र नि:स्वार्थ होता है। वह जरूरत पड़ने पर अपने मित्र की हमेशा सहायता करता है। एक सच्चा मित्र अपने मित्र को हमेशा उचित कार्य करने की सलाह देता है। लेकिन इस विश्व में सच्चे मित्र को ढूँढ़ पाना बहुत कठिन है।
मित्रता अमूल्य है : मित्र बनाना सरल नहीं होता है। एक मनुष्य के अंदर कुछ विशेषताएं होनी जरूरी होती हैं। एक मनुष्य को अपने मित्र पर विश्वास करना चाहिए। एक मित्र को हमेशा अपने मित्र में दोष नहीं निकालने चाहिएँ। सच्ची मित्रता दोनों में ही समान होनी चाहिए। मित्रता का कोई मोल नहीं लगाया जा सकता है।
मित्रता का महत्व : मित्रता का बहुत महत्व होता है। जब भी कोई व्यक्ति किसी अन्य के साथ स्वंय को परिपूर्ण समझे, उसके साथ उसकी मुसीबतों को अपना समझे, अपने गमों को उसके साथ बाँट सके। भले ही दोनों में खून का संबंध न हो, जातीय संबंध न हो और न ही इंसानी, सजीवता का संबंध लेकिन फिर भी वो भावनात्मक दृष्टि से उससे जुड़ा हुआ हो यही मित्रता का अर्थ होता है।
कई व्यक्ति ईश्वर से भी मित्रता करते हैं। वे सभी ईश्वर से अपने दिल की बातें करते हैं। वे भगवान से अपना सुख-दुःख कहकर अपना मन हल्का करते हैं। ईश्वर में आस्था ही ईश्वर से मित्रता कहलाती है। इन सब बातों का यह मतलब है कि मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जो अकेला नहीं रह सकता है। उसे अपने दिल की बात कहने के लिए किसी-न-किसी साथी की जरूरत होती है फिर चाहे वो कोई इंसान हो, जानवर हो या फिर कोई निर्जीव सी वस्तु अथवा भगवान हो।
समाज में मनुष्य : मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। सामाजिक प्राणी होने की वजह से वह अकेला जीवन यापन नहीं कर सकता है। वह सदैव अपने आस-पास के लोगों से मेल-जोल रखने की कोशिश करता है। हर मनुष्य के जीवन में कई लोग संपर्क में आते हैं और कई लोग सहयोग का आदान-प्रदान भी करते हैं।
लेकिन संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति से प्रेम नहीं हो सकता है। प्रेम केवल उन व्यक्तियों से होता है जिनके विचारों में समानता होती है। ज्यादातर समान आयु, समान विचार, समान उद्योगों के लोगों के साथ ही मित्रता होती है। इसी तरह से मेरे भी उक्त दृष्टी से बहुत से दोस्त हैं। कुछ दोस्त हमारे आस-पास रहने वाले, हमारी उम्र के, और हमारे साथ पढने वाले विद्यार्थी होते हैं। इस तरह से मेरे भी बहुत से दोस्त हैं।
लोगों को हमेशा यही कामना होती है कि उनकी मित्रता उम्र भर चलती रहे जिंदगी में कभी भी ऐसा पल न हो जिसकी वजह से हमारी दोस्ती में कमी आये। मित्रता में हमेशा मित्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की जाती है। मित्रता वह खजाना होता है जिससे व्यक्ति किसी भी प्रकार की अच्छी वस्तु प्राप्त कर सकता है।
मित्रता पर निबंध 7 (1000 शब्द)
मित्रता का अर्थ : मित्रता का शाब्दिक अर्थ होता है मित्र होना। मित्र होने का अर्थ यह नहीं होता है कि वे साथ रहते हो, वे एक जैसा काम करते हों। मित्रता का अर्थ होता है एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का शुभचिंतक हो अथार्त परस्पर एक-दूसरे के हित की कामना तथा एक-दूसरे के सुख, उन्नति और समृद्धि के लिए प्रयत्नशील होना ही मित्रता है।
मित्रता सिर्फ सुख के ही क्षणों की कामना नहीं करती हैं। दुःख के पलों में भी मित्रता ढाल बनकर आती है और मित्र की रक्षा के लिए तत्पर होती है। मित्रता के लिए कोई भी नियम नहीं होता है अत: मित्रता किस से करनी चाहिए इस संबंध में निश्चित नियम निर्धारित नहीं हो सकते हैं।
अवस्था के अनुसार ही मित्रता हो सकती है जैसे बालक, बालक के साथ ही रहना और मित्रता करना पसंद करता है, युवक, युवक के साथ और वृद्ध व्यक्ति वृद्ध के साथ ही मित्रता करना पसंद करता है। प्राय: देखा जाता है कि पुरुष, पुरुष के साथ और स्त्रियाँ, स्त्रियों के साथ ही मित्रता करते हैं लेकिन यह भी एक अनिवार्य नियम होता है।
संक्षेप में कहा जा सकता है कि मित्र वह साथी होता है जिसे हम अपने सभी रहस्यों, संकटों और सुखों के साथी बनाते हैं। जिससे हम प्रवृत्तियों और आदतों से भिन्न होने पर भी प्यार करते हैं और उसे चाहते हैं। दोस्ती से एक मनुष्य को एक अच्छा दोस्त बनने, अच्छे वफादार दोस्त बनाने और आपकी दोस्ती को मजबूत रखने में मदद मिलेगी।
मित्रता का महत्व : मित्रता का बहुत महत्व होता है। जब भी कोई व्यक्ति किसी अन्य के साथ स्वंय को परिपूर्ण समझे, उसके साथ उसकी मुसीबतों को अपना समझे, अपने गमों को उसके साथ बाँट सके। भले ही दोनों में खून का संबंध न हो, जातीय संबंध न हो और न ही इंसानी, सजीवता का संबंध लेकिन फिर भी वो भावनात्मक दृष्टि से उससे जुड़ा हुआ हो यही मित्रता का अर्थ होता है।
एक राइटर को अपने कलम अपनी डायरी से भी वैसा ही लगाव होता है जैसा किसी मित्र से होता है। बचपन में छोटे बच्चों को अपने खिलौने से बहुत लगाव होता है वे उनसे बातें करते हैं, लड़ते हैं जैसे किसी मित्र के साथ उनका व्यवहार होता है वैसा ही व्यवहार वे उस खिलौने के साथ करते हैं।
समाज में मनुष्य : मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। सामाजिक प्राणी होने की वजह से वह अकेला जीवन यापन नहीं कर सकता है। वह सदैव अपने आस-पास के लोगों से मेल-जोल रखने की कोशिश करता है। हर मनुष्य के जीवन में कई लोग संपर्क में आते हैं और कई लोग सहयोग का आदान-प्रदान भी करते हैं।
मित्रता अमूल्य है : मित्र बनाना सरल नहीं होता है। एक मनुष्य के अंदर कुछ विशेषताएं होनी जरूरी होती हैं। एक मनुष्य को अपने मित्र पर विश्वास करना चाहिए। एक मित्र को हमेशा अपने मित्र में दोष नहीं निकालने चाहिएँ। सच्ची मित्रता दोनों में ही समान होनी चाहिए। मित्रता का कोई मोल नहीं लगाया जा सकता है।
मित्र बनाना एक कला : मित्र बनाना एक विज्ञान है, मित्रता बनाए रखना भी एक कला होती है। जब मित्र एक-दूसरे के प्रति दयालु और सहनशीलता नहीं रखते हैं तो मित्रता का अंत हो जाता है। मित्रता का उद्देश्य सेवा करवाने की अपेक्षा सेवा करना होना चाहिए। मनुष्य को कोशिश करनी चाहिए कि वह ज्यादा-से-ज्यादा अपने मित्र की सहायता कर सके। मनुष्य को सच्चे और झूठे मित्र में अंतर करना आना चाहिए। एक झूठा मित्र हमेशा अपने स्वार्थ के लिए मित्रता करता है लेकिन ऐसी मित्रता अधिक दिनों तक नहीं टिकती है। ऐसे झूठे मित्रों से हमेशा सावधान रहना चाहिए।
ऐतिहासिक और वर्तमान मित्रता में अंतर : हमारा इतिहास दोस्ती के उदाहरणों से भरा हुआ है। प्राचीन समय में सभी मनुष्यों में एकता होती थी। मनुष्य ज्यादा सामाजिक था इसीलिए मित्रता को सर्वोपरी रखता था। इसी कारण से उस समय में धोखा धड़ी जैसे अपराध नहीं होते थे। दोस्ती के बहुत से उदाहरण पौराणिक काल में भी मिलते हैं जैसे श्री कृष्ण और सुदामा की दोस्ती, राम एवं सुग्रीव की दोस्ती, पृथ्वी राज चौहान और चन्द्रवरदायी की मित्रता, महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक की दोस्ती आदि।
ये सभी ऐसे प्रमाण हैं जो आज हमें मित्रता का सही महत्व या मित्रता का अर्थ सिखाते हैं। लेकिन आज के समय में मित्रता की परिभाषा बिलकुल बदल गई है। पहले समय में दोस्ती को मरते दम तक निभाया जाता था लेकिन आज के समय में एक माह या दो माह से भी ज्यादा टिक नहीं पाती है।
सच्चे मित्र की पहचान : मित्रता आपसी विश्वास, स्नेह और आम हितों के आधार पर एक संबंध है। सच्चे मित्र की पहचान उसके अंदर के गुणों से होती है। जो व्यक्ति आपको सच्चे दिल से प्रेम करता है वहीं एक सच्चे मित्र की पहली पहचान होती है। एक सच्चा मित्र किसी से भी किसी भी बात को नहीं छिपाता है।
उपसंहार : मित्रता एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे किसी अन्य रिश्ते से नहीं तोला जा सकता है। अन्य रिश्तों में हम शिष्टाचार की भावना से जुड़े होते हैं लेकिन मित्रता में हम खुले दिल से जीवन व्यतीत करते हैं। इसी वजह से मित्र को अभिन्न ह्रदय भी कहा जाता है।
Related posts:
- परीक्षाओं में बढती नकल की प्रवृत्ति पर निबंध-Hindi Nibandh
- प्रातःकाल का भ्रमण पर निबंध-Paragraph On Morning Walk In Hindi
- ई-कॉमर्स व्यवसाय पर निबंध
- भारत के गाँव पर निबंध-Essay On Indian Village In Hindi
- डॉ मनमोहन सिंह पर निबंध-Dr. Manmohan Singh in Hindi
- मानव और विज्ञान पर निबंध-Science and Human Entertainment Essay In Hindi
- पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं पर निबंध-Hindi Essay on Paradhi Supnehu Sukh Nahi
- नर हो न निराश करो मन को पर निबंध
- दूरदर्शन के लाभ, हानि और महत्व पर निबंध-Television Essay in Hindi
- झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई पर निबंध-Rani Laxmi Bai In Hindi
- वायु प्रदूषण पर निबंध-Essay On Air Pollution In Hindi (100, 200, 300, 400, 500, 700, 1000 Words)
- हिंदी दिवस के महत्व पर निबंध-Hindi Diwas Essay In Hindi
- रबिन्द्रनाथ टैगोर पर निबंध-Essay On Rabindranath Tagore In Hindi
- महिला सशक्तिकरण पर निबंध-Women Empowerment Essay In Hindi
- इंटरनेट पर निबंध-Essay On Internet In Hindi
- कुत्ते पर निबंध-Essay On Dog In Hindi
- जवाहर लाल नेहरु पर निबंध-Essay On Jawaharlal Nehru In Hindi
- मेरी माँ पर निबंध-My Mother Essay In Hindi
- Hindi Nibandh For Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 And 8
- Beti Bachao Beti Padhao In Hindi-बेटी बचाओ बेटी पढाओ से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें
मित्रता पर निबंध
By विकास सिंह
मित्रता दो या दो से अधिक लोगों के बीच एक पारस्परिक संबंध है जो एक-दूसरे से मित्रतापूर्ण तरीके से जुड़े हुए हैं और आपस में लगाव रखते हुए हैं। अपने सुंदर बच्चों और स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए दोस्ती पर निबंध सीखना बहुत सरल और आसान है। उन्हें कुछ लिखने या इस बारे में मंच पर सुनाने के लिए दोस्ती का विषय मिल सकता है।
मित्रता पर निबंध, short essay on friendship in hindi (100 शब्द)
दोस्ती दुनिया में कहीं भी रहने वाले दो या दो से अधिक लोगों के बीच एक वफादार और सच्चा रिश्ता है। हम अपने पूरे जीवन को अकेले नहीं बिता सकते हैं और किसी को एक वफादार रिश्ते की जरूरत है जो खुशी से दोस्तों को बुलाए। दोस्तों के बीच अंतरंग संबंध और हमेशा के लिए एक दूसरे पर भरोसा है।
यह उम्र तक सीमित नहीं है, व्यक्ति की सेक्स और स्थिति का मतलब है कि दोस्ती पुरुषों और महिलाओं, पुरुषों और पुरुषों, महिलाओं और महिलाओं या किसी भी आयु वर्ग के लोगों के बीच हो सकती है। हालांकि, आम तौर पर यह एक ही उम्र के व्यक्तियों के बीच सेक्स और स्थिति की सीमा के बिना बढ़ता है। समान या विभिन्न जुनून, भावनाओं या भावनाओं वाले व्यक्तियों के बीच मित्रता विकसित हो सकती है।
मित्रता पर निबंध, 150 शब्द:
जीवन में कई महत्वपूर्ण चीजें होने के बजाय व्यक्ति के जीवन में दोस्ती सबसे मूल्यवान रिश्ता है। अगर हममें वफादार दोस्ती की कमी है, तो हममें से किसी का भी पूरा और संतुष्ट जीवन नहीं है। हर किसी को बुरे या अच्छे जीवन की घटनाओं को साझा करने, सुखद क्षणों का आनंद लेने और जीवन की असहनीय घटनाओं को साझा करने के लिए एक अच्छे और वफादार दोस्त की आवश्यकता होती है। सभी के अस्तित्व के लिए एक अच्छी और संतुलित मानवीय सहभागिता बहुत आवश्यक है।
अच्छे दोस्त एक-दूसरे की भावनाओं या विचारों को साझा करते हैं जो अच्छी तरह से और मानसिक संतुष्टि की भावना लाते हैं। दोस्त वह व्यक्ति होता है, जिसे कोई भी हमेशा के लिए गहराई से पसंद कर सकता है, जैसे और भरोसा कर सकता है। मित्रता में शामिल दो व्यक्तियों के स्वभाव में कुछ समानता होने के बजाय, उनके पास कुछ अलग लक्षण होते हैं, लेकिन उनकी विशिष्टता को बदले बिना उन्हें एक दूसरे की आवश्यकता होती है। आमतौर पर, दोस्त एक दूसरे की आलोचना किए बिना प्रेरित करते हैं लेकिन कभी-कभी अच्छे दोस्त एक दूसरे में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आलोचना करते हैं।
दोस्ती पर निबंध, essay on friendship in hindi (200 शब्द)
एक सच्ची दोस्ती इसमें शामिल व्यक्तियों के जीवन का सबसे अनमोल उपहार है। सच्ची दोस्ती हमें जीवन में कई प्रकार के यादगार, मीठे और सुखद अनुभव देती है। मित्रता किसी के जीवन की सबसे कीमती संपत्ति है जिसे वह कभी खोना नहीं चाहता है। सच्ची मित्रता जीवन में बिना किसी अवनति के सफलता की ओर दो या अधिक व्यक्तियों को ले जाती है। एक सबसे अच्छे दोस्त की खोज एक आसान प्रक्रिया नहीं है, कभी-कभी हमें सफलता मिलती है और कभी-कभी हम एक-दूसरे को गलतफहमी के कारण खो देते हैं।
दोस्ती प्यार की एक समर्पित भावना है जिसके बारे में हम अपने जीवन और देखभाल के बारे में कुछ भी साझा कर सकते हैं। एक मित्र वह है जो बिना किसी अतिशयोक्ति के दूसरे को समझता है और उसकी सराहना करता है। सच्चे दोस्त कभी भी एक-दूसरे के प्रति लालची नहीं बनते, इसके बजाय वे जीवन में एक-दूसरे को कुछ बेहतर देना चाहते हैं। उम्र, जाति, नस्ल, पंथ और लिंग की कोई सीमा या विभेद हैं। वे एक-दूसरे की वास्तविकताओं को जानते हैं और एक-दूसरे की मदद करके संतुष्ट रहते हैं।
मानव एक सामाजिक प्राणी है और अकेला नहीं रह सकता है; उसे / उसे खुशी या दुःख की अपनी भावनाओं को साझा करने के लिए किसी की आवश्यकता होती है। आम तौर पर, एक सफल दोस्ती समान उम्र, चरित्र और पृष्ठभूमि के व्यक्तियों के बीच मौजूद होती है। दोस्त एक-दूसरे के लिए वफादार समर्थन हैं जो जीवन के बुरे क्षणों के दौरान लक्ष्यहीन रूप से समर्थन करते हैं।
मित्रता पर निबंध, friendship essay in hindi (250 शब्द)
मित्रता दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच ईश्वरीय संबंध है। मित्रता एक-दूसरे की देखभाल और समर्थन का दूसरा नाम है। यह एक दूसरे पर विश्वास, भावनाओं और उचित समझ पर आधारित है। यह दो या दो से अधिक सामाजिक लोगों के बीच बहुत ही साधारण और वफादार रिश्ता है। दोस्ती में शामिल लोग बिना किसी लालच के हमेशा के लिए एक-दूसरे की देखभाल और समर्थन करते हैं।
सच्चे दोस्तों का रिश्ता देखभाल और विश्वास के साथ दिन-प्रतिदिन मजबूत होता जाता है। दोस्त एक-दूसरे पर अपनी घमंड और शक्ति दिखाए बिना एक दूसरे पर भरोसा करते हैं और समर्थन करते हैं। उनके मन में इक्विटी की भावना है और जानते हैं कि उनमें से किसी को भी कभी भी देखभाल और समर्थन की आवश्यकता हो सकती है। लंबे समय तक दोस्ती बनाए रखने के लिए समर्पण और विश्वास बहुत आवश्यक है।
बहुत सारी माँगों और संतुष्टि की कमी के कारण कभी-कभी लालची लोग अपनी दोस्ती का नेतृत्व करने में असमर्थ हो जाते हैं। कुछ लोग सिर्फ अपने हितों और मांगों को पूरा करने के लिए दोस्ती करते हैं। लोगों की बड़ी भीड़ में एक अच्छे दोस्त की खोज करना उतना ही कठिन है जितना कोयले की खदान में हीरे की खोज करना के सामान है।
असली दोस्त वे नहीं होते हैं जो जीवन के अच्छे पलों में हमारे साथ खड़े होते हैं बल्कि वे जो हमारी परेशानी में भी खड़े होते हैं। हमें अपना सबसे अच्छा दोस्त चुनते समय सावधान रहना चाहिए क्योंकि हमें किसी से धोखा मिल सकता है। जीवन में एक सबसे अच्छा दोस्त पाना हर किसी के लिए बहुत कठिन होता है और अगर किसी को यह मिल जाता है, तो वह वास्तव में भगवान के सच्चे प्यार के साथ सबसे अच्छा होता है। एक अच्छा दोस्त हमेशा बुरे समय में समर्थन करता है और सही रास्ते पर जाने का सुझाव देता है।
मित्रता पर निबंध, 300 शब्द:
सच्चे दोस्तों को इस दुनिया में ढूंढना वास्तव में किसी वरदान से कम नहीं है। वास्तविक मित्रता दो या दो से अधिक लोगों का सच्चा रिश्ता है जहां केवल विश्वास बिना किसी मांग के मौजूद है। सच्ची दोस्ती में एक दूसरे की देखभाल, सहायता और अन्य आवश्यक चीजों को देने के लिए हमेशा तैयार रहता है। हर किसी के जीवन में दोस्त बहुत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि वे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को प्यार, देखभाल और भावनात्मक समर्थन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। दोस्ती किसी भी आयु वर्ग के दो या दो से अधिक लोगों के बीच हो सकती है, लिंग, स्थिति, जाति या जाति। हालांकि, आम तौर पर दोस्ती एक ही उम्र के लोगों के बीच होती है।
कुछ लोग अपने बचपन की दोस्ती को पूरी जिंदगी सफलतापूर्वक निभाते हैं लेकिन किसी को गलतफहमी, समय की कमी या अन्य समस्याओं के कारण बीच में हीइसे छोड़ना पड़ता है। कुछ लोग अपने किंडरगार्टन या प्राथमिक स्तर पर कई दोस्त रखते हैं, लेकिन केवल एक या कोई नहीं जिसे वे बाद के जीवन में ले जाते हैं। कुछ लोगों के पास केवल एक या दो दोस्त होते हैं जिन्हें वे बाद के जीवन में बुढ़ापे में भी बहुत समझदारी से निभाते हैं। दोस्त परिवार के बाहर (पड़ोसी, रिश्तेदार, आदि) या परिवार के अंदर (परिवार के सदस्यों में से एक) से भी हो सकते हैं।
दोस्त अच्छे या बुरे दोनों प्रकार के हो सकते हैं, अच्छे दोस्त हमें अच्छे रास्ते पर ले जाते हैं जबकि बुरे दोस्त हमें बुरे रास्ते पर ले जाते हैं, इसलिए हमें जीवन में दोस्त चुनते समय सावधान रहना चाहिए। बुरे दोस्त हमारे लिए बहुत बुरे साबित हो सकते हैं क्योंकि वे हमारे जीवन को पूरी तरह से बर्बाद करने के लिए काफी हैं। हमें अपने जीवन में किसी व्यक्ति की जरूरत है कि वह हमारी भावनाओं (खुश या उदास) को साझा करे, किसी की जो हमारे अकेलेपन को दूर करने के लिए, किसी को दुखी करने के लिए और बहुत से लोगों को हंसाने के लिए।
हमारे दोस्तों की अच्छी कंपनी में हमें जीवन में कोई भी कठिन काम करने के लिए प्रेरणा मिलती है और बुरे समय को
मित्रता पर निबंध, long essay on friendship in hindi (400 शब्द)
दोस्ती दो लोगों के बीच एक समर्पित रिश्ता है जिसमें दोनों को बिना किसी मांग और गलतफहमी के एक दूसरे से प्यार, देखभाल और प्यार की सच्ची भावना है। आम तौर पर दोस्ती दो लोगों के बीच समान स्वाद, भावनाओं और भावनाओं के बीच होती है। यह माना जाता है कि दोस्ती की उम्र, लिंग, स्थिति, जाति, धर्म और पंथ की कोई सीमा नहीं है, लेकिन कभी-कभी यह देखा जाता है कि आर्थिक असमानता या अन्य भेदभाव दोस्ती को नुकसान पहुंचाते हैं।
इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि दो समान विचारधारा वाले और समान दर्जे के लोगों के बीच सच्ची और वास्तविक मित्रता संभव है, जो एक-दूसरे से स्नेह की भावना रखते हैं। दुनिया में कई दोस्त हैं जो समृद्धि के समय हमेशा एक साथ रहते हैं लेकिन केवल सच्चे, ईमानदार और वफादार दोस्त हैं जो हमें अपने बुरे समय, कठिनाई और परेशानी के समय में कभी भी अकेले नहीं रहने देते हैं।
हमारा बुरा समय हमें हमारे अच्छे और बुरे दोस्तों के बारे में एहसास कराता है। हर किसी को स्वभाव से पैसे के प्रति आकर्षण होता है लेकिन सच्चे दोस्त कभी भी हमें बुरा महसूस नहीं कराते हैं जब हमें पैसे या अन्य सहायता की आवश्यकता होती है। हालांकि, कभी-कभी दोस्तों से पैसे उधार लेना या उधार लेना दोस्ती को भारी जोखिम में रखता है। दोस्ती कभी भी या दूसरों से प्रभावित हो सकती है इसलिए हमें इस रिश्ते में संतुलन बनाने की जरूरत है।
कभी-कभी अहंकार और आत्म-सम्मान के मामले के कारण दोस्ती टूट जाती है। सच्ची दोस्ती के लिए उचित समझ, संतुष्टि की जरूरत होती है, जिससे प्रकृति पर भरोसा होता है। सच्चा दोस्त कभी शोषण नहीं करता है लेकिन जीवन में सही काम करने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करता है। लेकिन कभी-कभी दोस्ती के मायने कुछ नकली और धोखेबाज दोस्तों के कारण पूरी तरह से बदल जाते हैं जो हमेशा एक दूसरे का गलत तरीकों से उपयोग करते हैं।
कुछ लोगों में जल्द से जल्द एकजुट होने की प्रवृत्ति होती है लेकिन वे अपने हितों को पूरा करते ही अपनी दोस्ती को समाप्त कर देते हैं। दोस्ती के बारे में कुछ बुरा कहना मुश्किल है लेकिन यह सच है कि कोई भी लापरवाह व्यक्ति दोस्ती में धोखा खा जाता है। अब एक दिन, बुरे और अच्छे लोगों की भीड़ में सच्चे दोस्त ढूंढना बहुत मुश्किल है लेकिन अगर किसी का सच्चा दोस्त है, तो उसके अलावा कोई भी व्यक्ति दुनिया में भाग्यशाली और कीमती नहीं है।
सच्ची दोस्ती इंसान और इंसान और इंसान और जानवर के बीच हो सकती है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि सबसे अच्छे दोस्त हमारी कठिनाइयों और जीवन के बुरे समय में मदद करते हैं। दोस्त हमेशा हमें अपने खतरों से बचाने के साथ-साथ समय पर सलाह भी देते हैं। सच्चे दोस्त हमारे जीवन की सबसे अच्छी संपत्ति होते हैं क्योंकि वे हमारे दुख को साझा करते हैं, हमारे दर्द को दूर करते हैं और हमें खुश महसूस कराते हैं।
[ratemypost]
इस लेख से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।
विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.
Related Post
5 प्रसिद्ध हिंदी उपन्यास जो हर थिएटर कलाकार को जरूर पढ़ने चाहिए, 10 तरीके जिनसे आप एक बेहतर सार्वजनिक वक्ता बन सकते हैं, great expectations summary in hindi| great expectations कहानी का सारांश, 8 thoughts on “मित्रता पर निबंध”.
बहुत अच्छा है
This is very difficult language to learn 👌for child on exam
Very simple
Very helpful for students and also in project work
This is very helpful for students 👍👍
It is very nice to write in project books
This is very helpful for student 👍👍
Leave a Reply Cancel reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
खीर बनाने की सरल विधि
बूंदी के लड्डू बनाने की आसान रेसिपी, घर पर काजू कतली बनाने की आसान रेसिपी, त्योहारों के दौरान शरीर का वजन कैसे नियंत्रित रखें.
दोस्ती पर निबंध
Friendship Essay In Hindi : आज के आर्टिकल में हम दोस्ती पर निबंध के बारे में बात करने वाले है। दोस्ती का रिस्ता काफी सुनहरा होता है। दोस्ती का पवित्र रिश्ता होता है, जिसको बिना किसी के स्वार्थ के साथ निभाया जाता है। आज के आर्टिकल में हम Friendship Essay In Hindi के बारे में जानकारी देने वाले है।
Read Also: हिंदी के महत्वपूर्ण निबंध
दोस्ती पर निबंध | Friendship Essay In Hindi
दोस्ती पर निबंध (200 शब्द).
मित्र का नाम सुनते ही दिल में एक अलग वेदना उत्तेजित हो जाती है। मित्र एक ऐसा निस्वार्थ व्यक्ति होता है जो हर समय अपनी मित्रता निभाने के लिए तत्पर रहता है। मित्रता का रिश्ता बिना किसी स्वार्थ वाला रिश्ता होता है, जिसमें व्यक्ति एक दूसरे की मदद करने के साथ-साथ अच्छे और बुरे समय में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। दोस्ती शब्द ही बहुत ही सुनहरा है और इस दोस्ती को दिल से निभाया जाता है। यदि कोई व्यक्ति दोस्ती में दिमाग लगाना शुरु कर देता है। तो वह दोस्ती लंबे समय तक नहीं रहती है।
जीवन के हर मोड़ में एक नया दोस्त बनता है। लेकिन गहरा संबंध कुछ ही दोस्तों के साथ हो पाता है हर जगह नहीं मुलाकात में एक नए दोस्त के रुप में कोई न कोई व्यक्ति आपके सामने जरूर आता है। लेकिन हर कोई के साथ गहरी दोस्ती नहीं हो पाती है। दोस्ती में कई बार झगड़े भी होते हैं। लेकिन बिना किसी घमंड के एक दूसरे से माफी मांग ली जाती है। क्योंकि यह रिश्ता निस्वार्थ वाला रिश्ता है।
दोस्ती के रूप में जो हमने किरदार निभाए हैं। वह यादगार बन जाते हैं। दोस्ती शब्द बहुत प्यारा है और दोस्तों के साथ बिताया गया हर पल रोचक लगता है। दोस्तों के साथ समय व्यतीत करते हैं। तो पता ही नहीं चलता है। कि इतने समय से हम दोस्तों के साथ बैठे हैं।
दोस्ती पर निबंध (600 शब्द)
मानव अपने जैसे स्वभाव के औरों के साथ मिलजुलकर जीने वाला प्राणी हैं। उसके दुसरे लोगों के साथ रिलेशन का सिलसिला जन्म के साथ ही शुरू हो जाता हैं। हमारे जीवन का सबसे किमती आभुषण हैं दोस्ती
व्यक्ति को हरेक रिश्ता अपने जन्म के साथ से ही प्राप्त होता है। दुसरे शब्दों में कहें तो ईश्वर पहले से बना के देता है। लेकिन दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है। जिसका चुनाव व्यक्ति खुद करता है। अन्य पारिवारिक एवं रक्त सम्बन्धों की तुलना में मित्रता इसलिए अहम है। क्योंकि यह लोभ से परे होने के साथ ही आनन्द की खान एवं सच्चाई व ईमानदारी के सहारे आगे बढ़ती हैं।
सच्ची दोस्ती रंग-रूप नहीं देखती, ऊँच-नीच, जात-पात, अमीरी-गरीबी तथा इसी प्रकार के किसी भी भेद-भाव का पुरी तरह से खंडन करती है। सामान्य तौर पर यह समझा जाता है। मित्रता समान उम्र के मध्य होती है, पर यह गलत है। मित्रता किसी भी धर्म और जाति में और किसी के साथ भी हो सकती है। किन्तु एक सच्चे मित्र की पहचान प्रतिकूल समय आने पर ही होती हैं। बचपन की दोस्ती अत्यधिक पावन, लालच रहित तथा हर्ष से परिपूर्ण होती हैं। बालपन की मित्रता लोभ रहित होती हैं। किन्तु किशोरावस्था में दोस्ती बहुत मजबूत तथा शांत हो जाती हैं, और बहुत ही गंभीर।
दोस्ती का अर्थ
अनेक बार लोग दोस्ती को लेकर मन में यह भ्रम पाल लेते है कि ज्यादातर साथ-साथ रहने वाला इंसान ही हमारा मित्र होता हैं। लेकिन सच्चा मित्र न केवल साथ-साथ रहता है बल्कि इससे बढ़कर वह हमेशा हमारा शुभचिंतक तथा हमारी प्रगति, उन्नति तथा विकास में भी बराबर भागीदार होकर सदा ही हमारा साथ देता हैं।
सिर्फ सुख के पलों की कामना करना और उसमें ही साथ देना ही दोस्ती नहीं हैं। वरन् विपदा के काल में भी सहारा बनकर हर तरह से अपने दोस्त की मदद करता है वही सच्चा दोस्त होता हैं। हालांकि ऐसे कोई विशेष नियम नहीं है, कि कौन मित्र हो सकता है और कौन नहीं। इसलिए हमे हमेशा सोच समझकर से अच्छे और भले व्यक्ति से मित्रता का सम्बन्ध बनाना चाहिए।
मानव जीवन में दोस्ती का महत्व
हमारे जीवन में दोस्ती का बड़ा महत्व हैं। जातीय रिश्तों में और खून के रिश्ते परस्पर स्वार्थ की भावना किसी न किसी रूप में विद्यमान रहती हैं। मगर दोस्ती का रिश्ते को इन बुराइयों से परे समझा जाता हैं। व्यक्ति का जो सच्चा मित्र होता है। इस प्रकार हम यह कह सकते है, कि सच्चा मित्र वही होता हैं। जो न केवल हमारे सुख दुःख का साथी हो बल्कि वह एक मार्गदर्शक तथा स्नेहिल के रूप में सदैव निस्वार्थ मदद का भाव रखे। भले ही हम रंग रूप और आदतों में वैक्तिक भिन्नता रखते हैं। मगर एक दूसरे के प्रिय होने के रिश्ते को मित्रता के रूप में निभाया जाता हैं। वफादारी इस सम्बन्ध का आधारभूत होती हैं। जब तक पारस्परिक वफादारी में कुटिलता नहीं आएगी। दोस्ती ऐसे ही बढ़ती जाएगी l
बिना सोचे समझे किसी को अपना मित्र बनाया जाये तो वह जहर की घातक पुड़ियाँ की तरह जीवन के लिए घातक सिद्ध हो सकती हैं। क्योंकि एक दोस्त से कुछ भी छुपाया नहीं जाता हैं। अंत में बस इतना बोलना चाहता हूँ। अच्छे दोस्त बनाओ, कभी भी अपने दोस्तों का दिल कभी मत दुखाओ, और उन्हें कभी धोखा नहीं देना चाहिए। चाहे दुःख हो या सुख हमेशा एक दूसरे का साथ देना चाहिए और एक दुसरे की हमेशा सहायता करो। यही दोस्ती का असली रूप और असली मजा है।
आज का यह निबंध जिसमें हमने Friendship Essay In Hindi के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आप तक साझा की है। इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। यदि किसी व्यक्ति को इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल यह सुझाव है। तो वह हमें कमेंट के माध्यम से बता सकता है।
- ईमानदारी पर निबंध
- मोबाइल फोन पर निबंध
- समय के महत्व पर निबंध
Related Posts
Leave a comment जवाब रद्द करें.
Essay on Friendship in Hindi – दोस्ती पर निबंध
मित्रता एक दिव्य संबंध है, जिसे न तो रक्त और न ही किसी अन्य समानता द्वारा परिभाषित किया गया है। इस दुनिया में कौन है जिसका कोई दोस्त नहीं है? एक दोस्त, जिसके साथ आप सिर्फ अपना समय बिताना पसंद करते हैं, अपने खुशियाँ और दुख साझा कर सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको खुद नकली नहीं होना चाहिए और बस वही होना चाहिए जो आप हैं। यही तो दोस्ती है। यह दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है। आज के छात्रों को मित्रता के मूल्यों को समझने की आवश्यकता है और इसलिए हमने छात्रों के साथ-साथ लघु निबंधों के लिए अलग-अलग लंबे निबंधों की रचना की है।
Essay on What is Friendship – दोस्ती या मित्रता पर निबंध
दोस्ती क्या है? यह बिना किसी छिपाए एजेंडे के साथ दो व्यक्तियों के बीच संबंध का शुद्धतम रूप है। शब्दकोश के अनुसार, यह लोगों के बीच आपसी स्नेह है। लेकिन, क्या यह सिर्फ आपसी स्नेह है? हमेशा नहीं, जैसा कि सबसे अच्छे दोस्तों के मामले में होता है, यह उससे बहुत परे है। महान दोस्त एक-दूसरे की भावनाओं या धारणाओं को साझा करते हैं जो समृद्धि और मानसिक पूर्ति की भावना लाते हैं।
एक मित्र वह व्यक्ति होता है जिसे कोई व्यक्ति अनंत काल के लिए गहराई से जान सकता है। मित्रता से जुड़े दो लोगों के विचार में कुछ समानता होने के बजाय, उनके पास कुछ असाधारण गुण हैं फिर भी वे अपनी विशिष्टता को बदले बिना एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। द्वारा और बड़े, मित्र बिना सेंसर किए एक-दूसरे को उकसाते हैं, हालांकि कई बार महान दोस्त आपको सकारात्मक तरीके से प्रभावित करते हैं।
दोस्ती का महत्व:
जीवन में दोस्त का होना बहुत जरूरी है। प्रत्येक मित्र महत्वपूर्ण होता है और हमें ज्ञात परिस्थितियों में उनका महत्व तब होता है जब कुछ परिस्थितियाँ सामने आती हैं जिन्हें हमारे मित्रों द्वारा समर्थित होना चाहिए। कोई भी इस दुनिया में कभी भी अकेला महसूस नहीं कर सकता है कि वह सच्चे दोस्तों से गले मिलता है। फिर, अवसाद उन व्यक्तियों के जीवन में जीतता है जो ग्रह पर मौजूद अरबों व्यक्तियों की परवाह किए बिना दोस्त नहीं हैं। आपातकाल और कठिनाइयों के बीच मित्र विशेष रूप से महत्वपूर्ण होते हैं। बंद मौका है कि आप एक कठिन समय का अनुभव कर रहे हैं, के माध्यम से मदद करने के लिए एक दोस्त होने परिवर्तन को सरल बना सकते हैं।
उन दोस्तों के साथ जो आप पर भरोसा कर सकते हैं, आपके आत्मविश्वास में मदद कर सकते हैं। तब फिर से, दोस्तों की अनुपस्थिति आपको अकेला और बिना मदद के महसूस कर सकती है, जो आपको विभिन्न मुद्दों के लिए शक्तिहीन बनाता है, उदाहरण के लिए, उदासी और नशीली दवाओं का दुरुपयोग। एक व्यक्ति से कम नहीं होने पर आप जिस पर निर्भर हो सकते हैं वह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।
अपने दोस्तों को चुनना
सभी दोस्त आपके जीवन में सकारात्मकता नहीं ला सकते। इसके नकारात्मक प्रभाव भी हो सकते हैं। अपने दोस्तों को बेहद समझदारी के साथ चुनना बहुत जरूरी है। सही दोस्त चुनना कुछ परेशानी भरा काम है लेकिन यह बेहद महत्वपूर्ण है। उदाहरण के लिए, उदाहरण के लिए, हमारे कुछ प्यारे दोस्त नकारात्मक व्यवहार पैटर्न के साथ लगे हुए हैं, उदाहरण के लिए, धूम्रपान, शराब पीना और ड्रग्स लेना, किसी न किसी बिंदु पर हम उनकी बुरी आदतों से भी आकर्षित होंगे। दोस्त बनाने के संबंध में एक उचित निर्णय पर समझौता करना उचित क्यों है इसके पीछे यही कारण है।
सच्ची मित्रता वास्तव में एक दंपति द्वारा दिया गया उपहार है। जिन व्यक्तियों के पास अपने जीवन में वास्तविक मोती होने के लिए ईश्वर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए आभार व्यक्त करना चाहिए और जिन व्यक्तियों के कुछ अच्छे मित्र नहीं होते हैं उन्हें हमेशा महान मित्रों के साथ बेहतर दृष्टिकोण रखने के लिए प्रयास करना चाहिए। कोई भी संगठन जरूरत के बीच में दोस्त के करीब होने से बेहतर नहीं है। आप अपने मौकों पर अपने दोस्तों से घिरे रहने के अवसर पर अपने एक कमरे के फ्लैट में खुश रहेंगे; फिर, आप अपनी संपत्ति में उस संतुष्टि की भी खोज नहीं कर सकते हैं, जो आप दूसरों से बहुत दूर हैं।
दोस्तों के प्रकार:
हर जगह विविधता है, तो दोस्तों में क्यों नहीं। हम अपने जीवन की यात्रा के दौरान विभिन्न प्रकार के दोस्तों को देख सकते हैं। उदाहरण के लिए, स्कूल में आपका सबसे अच्छा दोस्त वह है, जिसके साथ आप सबसे अधिक मिलते हैं। वह मित्र, विशेष रूप से लड़कियों के मामले में, भले ही आप उससे अधिक अपने किसी अन्य मित्र से बात करें तो भी उसे गुस्सा आ सकता है। इस तरह की दोस्ती का बचकाना स्वभाव है कि कई बार दूसरों के लिए यह पहचानना मुश्किल होता है कि आप सबसे अच्छे दोस्त हैं या प्रतियोगी।
फिर आपके भाई-बहनों की एक और श्रेणी है। आप चाहे कितना भी इनकार कर दें, लेकिन आपके भाई-बहन या आपके बड़े भाई और बहन आपके वो दोस्त हैं, जो आपकी पूरी जिंदगी आपके साथ रहते हैं। आप उनके साथ दोस्ती का एक अलग सेट है क्योंकि आप पाते हैं कि वे अपने आप को ज्यादातर समय उनके साथ लड़ते हैं। हालाँकि, जरूरत के समय में, आप देखेंगे कि वे पहले आपके पीछे खड़े हैं, आपका समर्थन कर रहे हैं।
दोस्तों की एक और श्रेणी है जिसे पेशेवर मित्र कहा जाता है। आप ऐसे दोस्तों के बीच तभी आते हैं जब आप बड़े होते हैं और अपने लिए एक पेशा चुनते हैं। ये मित्र आमतौर पर एक ही संगठन से होते हैं और आपके बसने के वर्षों के दौरान मददगार साबित होते हैं। उनमें से कुछ कंपनियां बदलने पर भी आपके साथ रहना पसंद करती हैं।
इतिहास से दोस्ती के उदाहरण:
इतिहास ने हमेशा हमें बहुत कुछ सिखाया है। सच्ची दोस्ती के उदाहरण भी पीछे नहीं हैं। हमारे पास इतिहास से कुछ प्रसिद्ध उदाहरण हैं जो हमें दोस्ती के वास्तविक मूल्य का एहसास कराते हैं। उनमें से सबसे ऊपर कृष्ण और सुदामा मित्रता है। हम सभी ने पढ़ा या सुना होगा कि कैसे राजा बनने के बाद जब कृष्ण अपने बचपन के दोस्त सुदामा से मिले, तो उन्होंने उनके साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया, भले ही सुदामा एक गरीब व्यक्ति थे। यह हमें सिखाता है कि दोस्ती बराबरी के बीच की नहीं होनी चाहिए। इसे लोगों के बीच होना चाहिए। अगला उदाहरण महाभारत काल से फिर से कर्ण और दुर्योधन का है।
इस तथ्य को जानने के बावजूद कि पांडव उनके भाई थे, कर्ण दुर्योधन के साथ लड़ने के लिए चला गया क्योंकि वह उसका सबसे अच्छा दोस्त है और यहां तक कि उसके लिए अपना जीवन भी लगा दिया। सच्ची दोस्ती के और कौन से उदाहरण मिल सकते हैं? उसी युग से, कृष्ण और अर्जुन को भी सबसे अच्छे दोस्त के रूप में जाना जाता है। भगवद् गीता इस बात का उदाहरण है कि कैसे एक सच्चा मित्र आपको जीवन में सकारात्मकता के लिए मार्गदर्शन कर सकता है और आपको धर्म के मार्ग पर चल सकता है। इसी तरह, इतिहास से कई उदाहरण मिलते हैं जो हमें सच्ची मित्रता के मूल्यों और अच्छे के लिए इस तरह के पोषण की आवश्यकता सिखाते हैं।
चाहे आप इसे स्वीकार करते हैं या इनकार करते हैं, एक दोस्त आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वास्तव में, दोस्त होना बहुत जरूरी है। हालांकि, एक ही समय में, मित्रों को बुद्धिमानी से चुनना बेहद जरूरी है क्योंकि वे ही हैं जो आपको बना सकते हैं या नष्ट कर सकते हैं। फिर भी, एक मित्र की कंपनी एक ऐसी चीज है जिसका जीवन में सभी को आनंद मिलता है और दोस्तों को सबसे अच्छा खजाना माना जाना चाहिए जो एक आदमी के पास हो सकता है।
इस पोस्ट में हमने आपको essay of friendship, an essay on friendship, essay on my friendship, in english, essay on true friendship, a short, essay on good friendship, topic friendship, in hindi for class 7, in hindi for class 3, day in english, in telugu, write a essay on friendship, in hindi for class 6, 1000 words, for class 10, in 200 words. true friendship in english, for class 6, आदि की जानकारी दी है|
You may also like
9xflix.com | 9xflix 2023 HD Movies Download &...
Mallumv 2023 | Mallu mv Malayalam Movies HD Download...
Movierulz Telugu Movie Download – Movierulz Tv...
Kmut Login | கலைஞர் மகளிர் உரிமைத் திட்டம் | Kalaignar...
RTS TV App 2023 | RTS TV APK v16.0 Download For...
HDHub4u Movie Download | HDHub4u Bollywood Hollywood...
About the author.
45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today
Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.
Verification Code
An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify
Thanks for your comment !
Our team will review it before it's shown to our readers.
- Essays in Hindi /
Essay on Friends in Hindi : इस बार दोस्त पर लिखें निबंध 100, 200 और 500 शब्दों में
- Updated on
- नवम्बर 23, 2023
यह सच है कि “दोस्त परिवार हैं जिन्हें हम चुनते हैं”। एक सच्चा मित्र जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। जितना महत्वपूर्ण अपनी जिंदगी में परिवार का होना है उतना ही महत्वपूर्ण अपने पास मित्र का होना है। एक अच्छा दोस्त हमारी ज़िन्दगी के हर कदम पर साथ देता है। रास्ते में चाहें कितनी रुकावटें आएँ, एक सच्चा मित्र हमेशा हमारी सहायता करता है और मार्गदर्शन और समर्थन देता है। जिसने सच्चा दोस्त पा लिया, उसने दुनिया का सबसे अनमोल धन पा लिया। इस ब्लॉग के माध्यम से जानिये Essay on Friends in Hindi और Sacha Mitra Essay in Hindi के कुछ निबंध सैम्पल्स।
This Blog Includes:
Essay on friends in hindi 100 शब्दों में , essay on friends in hindi 200 शब्दों में , मित्रों का महत्व, मित्रों के साथ जीवन का आनंद, मित्रता का योगदान, sacha mitra essay in hindi, दोस्त पर 10 लाइन्स .
मित्र हमारे जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से होते हैं। वे हमारे साथ खुशियों और दुखों को साझा करते हैं। मित्रता एक ऐसा रिश्ता है जो समझदारी, विश्वास और समर्थन पर आधारित होता है। मित्र हमें प्रोत्साहित करते हैं, हमारे सपनों को साकार करने में सहायता करते हैं और कठिनाइयों से निपटने में हमारे साथ खड़े रहते हैं। अच्छे मित्र हमारे जीवन को सुंदर और खुशनुमा बनाते हैं। इसलिए, हमें समय-समय पर मित्रों के साथ समय बिताना चाहिए और उनकी कदर करनी चाहिए।
इसलिए हमें अपने जीवन में दोस्तों के महत्व को समझना चाहिए। कहते हैं कि “एक पुराना मित्र सर्वश्रेष्ठ दर्पण होता है।” पुराने मित्र आपको बहुत अच्छे से जानते हैं। दोस्त का महत्व शायद वही समझ पाते हैं जिन्होंने कभी दोस्ती की कमी महसूस की हो। इसलिए, अपने दोस्तों से समय- समय पर उनके प्रति अपने प्यार का इज़हार करते रहे।
यह भी पढ़ें – जानिए पहला इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे कब मनाया गया
दोस्ती का रिश्ता सबसे ख़ास होता है। ज़िन्दगी के बड़े से बड़े दुःख आसान लगते हैं अगर आपके पास अच्छे दोस्त का साथ हो। मित्रों के साथ बिताया गया समय अनमोल होता है। हर अच्छे मित्र हमारे जीवन में नए रंग भरता है और हमें सकारात्मक दिशा में प्रेरित करता है। खुशियों को दोगुना करते हैं और दुखों को हल्का बना देते हैं। मित्रता सच्चे और विश्वसनीय रिश्ते की उपासना करनी चाहिए, क्योंकि वे हमारे साथ चले जाते हैं जीवन की हर मुश्किल में।
अच्छे मित्र हमें बेहतर व्यक्ति बनाते हैं और हमारे लिए सबसे अच्छा समर्थन प्रदान करते हैं। वे हमारी गलतियों पर हमें चेतावनी देते हैं और हमें सीखने का मौका देते हैं।
मित्रों का संबंध दोहराने और मजबूत करने के लिए हमें समय समय पर उनके साथ वक्त बिताना चाहिए। इससे हमारे दोस्ताना रिश्ते और भी गहरे होते जाते हैं और हम जीवन के सफलता और खुशियों का आनंद उठा सकते हैं।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि हमें सच्चे मित्रों को सम्मान देना चाहिए और उनके साथ बिताए गए समय का कद्र करनी चाहिए। मित्रता एक समृद्धि और सुख का स्रोत होती है जो हमारे जीवन को खुशहाल बनाता है।
यह भी पढ़ें – इस फ्रेंडशिप डे करें दोस्तों को ये गाने डेडिकेट
Essay on Friends in Hindi 500 शब्दों में
जीवन में हर किसी के पास एक अच्छा दोस्त होना ज़रूरी होता है। दोस्ती का रिश्ता बहुमूल्य होता है। एक अच्छा दोस्त हर दुख- सुख में हमारे साथ देता है। हमारे कठिन समय में वह हमेशा हमारे साथ खड़ा रहता है। एक अच्छा दोस्त मुश्किल दौर से गुज़रने में हमारी मदद करता है। जब हम जीवन की कठिनाईयों में खो जाते हैं तो वह हमारा मार्गदर्शन भी करता है। मित्रता में विश्वास, समझदारी, और समर्थन का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस निबंध में, हम मित्रों के महत्व को विस्तार से समझेंगे और उनके साथ रहने के लाभ को देखेंगे।
मित्र हमारे जीवन के रंग भरने वाले संगी होते हैं। वे हमारे साथ खुशियों और दुखों को साझा करते हैं और हमें अकेलापन महसूस नहीं होने देते। सच्चे मित्र हमारे लिए अनमोल होते हैं, क्योंकि वे हमारे दिल की बातों को समझते हैं और हमें बिना कहे हमारी मदद करते हैं। मित्रता में विश्वास और समर्थन का एक अद्भुत संबंध होता है, जो हमें समय के साथ और अधिक मजबूत बनाता है। एक सच्चा मित्र कभी अपना फायदा- नुकसान नहीं देखता। वह बस हमारा साथ देता है।
मित्रों के साथ समय बिताना एक अच्छा अनुभव होता है। हम साथ में विभिन्न कार्यों में शामिल होते हैं, जैसे कि घूमना, खेलना, मनोरंजन करना, और समय बिताना। मित्रों के साथ हंसी-मजाक और मस्ती करने में खास मज़ा आता है। वे हमारे साथ मन की बातें सुनते हैं और हमें खुश रखने का प्रयास करते हैं। साथ ही, दोस्तों के साथ उत्सवों को मनाना और खुशी बाँटना भी एक अच्छा अनुभव होता है। दोस्तों के साथ घंटों समय बिताने के बाद भी लगता है कि चंद मिनट ही बीते हैं।
मित्रता का एक महत्वपूर्ण योगदान है हमारे सामाजिक और आत्मिक विकास में। मित्रों के साथ समय बिताने से हम अपने आप को खुश और संतुष्ट महसूस करते हैं। वे हमें प्रोत्साहित करते हैं और हमारे सपनों को साकार करने में मदद करते हैं। दोस्तों के साथ अच्छे संबंध बनाने से हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है, क्योंकि हम हंसते रहते हैं और मन को शांत करते हैं। मित्रता में विश्वास का अहम योगदान है, जो हमारे दिल की भावनाओं को समझता है और हमें सही मार्ग पर चलने में मदद करता है। दोस्त आपको अच्छे समय का जश्न मनाने और बुरे समय में सहायता प्रदान करने में मदद कर सकते हैं। मित्र अलगाव और अकेलेपन को रोकते हैं और आपको आवश्यक सहयोग प्रदान करने का मौका भी देते हैं।
कुल मिलाकर, अच्छे दोस्तों का हमारे जीवन में सकारात्मक प्रभाव रहता है। यदि आप ऐसे लोगों से दोस्ती करते हैं जो अपने समय के प्रति उदार हैं, दूसरों की मदद करते हैं, या महत्वाकांक्षी या परिवार-उन्मुख हैं, तो आप स्वयं उन मूल्यों को विकसित करने की अधिक संभावना रखते हैं।
सच्चे मित्र आपको अपने सर्वश्रेष्ठ स्वरूप में ढालने की शक्ति रखते हैं। वे आपको देखते हैं और आपसे प्यार करते हैं कि आप वास्तव में कौन हैं। वे आपको प्रोत्साहित करते हैं और आपको बेहतर करने और वह व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित करते हैं जो आप बनना चाहते हैं – आपका “आदर्श स्व।”
सच्चे दोस्त पर निबंध (Sacha Mitra Essay in Hindi) कुछ इस प्रकार है –
जीवन में सबसे कीमती चीजों में से एक सच्चा दोस्त होना है। सच्चा दोस्त वह होता है जो हमारे साथ हर मौसम में होता है, जो सुनता है और सहारा देता है, जो वफादार और विश्वसनीय होता है।
सच्चा दोस्त हमेशा आपके लिए खड़ा होता है, चाहे आप खुश हों या उदास। वे आपकी खुशियों को साझा करते हैं और आपकी उदासी में आपकी सांत्वना देते हैं। वे हमेशा आपकी बात सुनने के लिए तैयार रहते हैं, चाहे वह अच्छी खबर हो या बुरी। वे आपके विचारों और भावनाओं को समझते हैं और आपके लिए भावनात्मक समर्थन प्रदान करते हैं।
एक सच्चा दोस्त हमेशा आपके प्रति ईमानदार होता है, भले ही सच्चाई कठिन हो। वे आपसे झूठ नहीं बोलते हैं या आपकी पीठ पीछे आपकी बात नहीं करते हैं। वे आपके बारे में सोचते हैं और आपकी सबसे अच्छी सलाह देते हैं। एक सच्चा दोस्त आपके साथ वफादार और विश्वसनीय होता है। वे आपकी गोपनीयता की रक्षा करते हैं और हमेशा आप पर विश्वास करते हैं। वे आपके साथ ईमानदार होते हैं और आपकी परवाह करते हैं।
सच्चा दोस्त होना एक बड़ी जिम्मेदारी है। एक सच्चा दोस्त होना एक ऐसा व्यक्ति होना है जो हमेशा आपके लिए वहां रहेगा, चाहे कुछ भी हो। एक सच्चा दोस्त होना एक ऐसा व्यक्ति होना है जो आपके जीवन को बेहतर बनाता है। सच्चे दोस्तों के कई लाभ हैं। वे हमारे जीवन में खुशी, समर्थन और प्रेरणा लाते हैं। वे हमें बेहतर लोग बनने में मदद करते हैं। यदि आपके पास सच्चा दोस्त है, तो उसे संजोएं। वे एक अनमोल उपहार हैं।
यह भी पढ़ें – Friendship Day Wishes in Hindi
दोस्त पर 10 लाइन्स कुछ इस प्रकार हैं –
- जीवन के सफलता के मार्ग में सच्चे दोस्त हमेशा साथ देते हैं, वे हमारे साथ खड़े होते हैं जब हम गिरते हैं।
- दोस्ती का मतलब है, एक दूसरे के साथ खुशियों और दुखों को साझा करना।
- दोस्त वह है जो हमें ऐसे जैसे हम हैं, और हमें बदलने की कोशिश नहीं करता।
- सच्चे दोस्त हमारे अनमोल रत्न होते हैं, जो हमारे जीवन को चमकाते हैं।
- एक सच्चा दोस्त हमेशा साथ रहता है, चाहे जिंदगी की कैसी भी मुश्किलें आएं।
- एक दोस्त के लिए शब्दों की कोई कीमत नहीं होती।
- दोस्ती वह रिश्ता है जो समय या दूरी के माध्यम से भूला नहीं जा सकता।
- दोस्ती एक आभास है, जो दिल की गहराइयों में छुपी होती है।
- दोस्ती वह मिठास है जो जीवन को स्वर्ग बना देती है।
- सच्चे दोस्त हमेशा एक दूसरे की खुशियों की परवाह किये बिना हँसते और रोते हैं।
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई 2023 को है।
अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस 2023 का विषय है, ‘दोस्ती के माध्यम से मानवीय भावना को साझा करना।
दोस्त के पर्यायवाची शब्द बन्धु, यार, मित्र, हितैषी, सखा, साथी, मीत, सहचर, संगी, अंतरंग, सहायक, सहवासी और साझीदार होते हैं।
यह था Essay on Friends in Hindi पर हमारा ब्लॉग। इसी तरह के अन्य निबंध ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।
विशाखा सिंह
A voracious reader with degrees in literature and journalism. Always learning something new and adopting the personalities of the protagonist of the recently watched movies.
प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें
अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।
Contact no. *
Leaving already?
8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs
Grab this one-time opportunity to download this ebook
Connect With Us
45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..
Resend OTP in
Need help with?
Study abroad.
UK, Canada, US & More
IELTS, GRE, GMAT & More
Scholarship, Loans & Forex
Country Preference
New Zealand
Which English test are you planning to take?
Which academic test are you planning to take.
Not Sure yet
When are you planning to take the exam?
Already booked my exam slot
Within 2 Months
Want to learn about the test
Which Degree do you wish to pursue?
When do you want to start studying abroad.
January 2025
September 2025
What is your budget to study abroad?
How would you describe this article ?
Please rate this article
We would like to hear more.
NVSHQ Hindi
सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी
मेरा प्रिय मित्र पर निबंध: My Best Friend Essay in Hindi
Reported by Saloni Uniyal
Published on 27 August 2024
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो दो या दो से अधिक लोगों के बीच बिना किसी स्वार्थ के बनता है। यह एक ऐसा रिश्ता है जिसमें विश्वास, प्यार, सम्मान और सहयोग होता है। दोस्त एक दूसरे की मदद करते हैं, एक दूसरे का ख्याल रखते हैं और एक दूसरे को खुशी देते हैं।
दोस्ती कई रूपों में हो सकती है। यह बचपन से दोस्ती हो सकती है, स्कूल या कॉलेज से दोस्ती हो सकती है, या काम से दोस्ती हो सकती है। दोस्ती के लिए कोई उम्र, जाति, धर्म या लिंग नहीं होता है।
दोस्ती के कई फायदे हैं। दोस्त हमें जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में मदद करते हैं। वे हमें खुशी और समर्थन प्रदान करते हैं। वे हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। तो चलिए आज हम आपको (My Best Friend Essay in Hindi) मेरा प्रिय मित्र पर निबंध लिखकर बताएंगे जो कि आपके जीवन में कभी भी काम आ सकता है।
मेरे प्रिय मित्र पर 100 शब्दों में निबंध
दोस्ती जीवन का एक अनमोल रत्न है। जब दो लोग गहरे स्तर पर जुड़ते हैं, तो वे मित्र बन जाते हैं और एक दूसरे के जीवन में स्थिर हो जाते हैं। अनिल, मेरा प्रिय मित्र, मेरे जीवन में इसी तरह का एक अनमोल रत्न है।
हमारी दोस्ती लगभग 5 साल पहले शुरू हुई थी। जब हम पहली बार मिले, तो हमें लगा जैसे हम एक दूसरे को हमेशा से जानते हैं। हमारे विचार, पसंद और स्वभाव लगभग एक जैसे थे। यह सच्ची व गहरी दोस्ती के लिए महत्वपूर्ण है। अनिल सिर्फ एक दोस्त नहीं, मेरे लिए एक सहारा भी है। वह मेरी समस्याओं को सुनता है और समझता है। वह उन्हें सुलझाने में मेरी सहायता करता है और मुझे हर वक्त खुश और तनाव मुक्त महसूस कराता है।
उसके आसपास मैं कम अकेलापन महसूस करता हूं। वह मुझे सहज महसूस कराता है और उसके साथ बिताया हर लम्हा आनंददायक होता है। जब मैं उसके आसपास होता हूं, तो हमेशा हँसता रहता हूँ। वह सबसे मजेदार व्यक्तियों में से एक है जिन्हें मैं जानता हूं। मुझे यह एहसास है कि मैं किसी भी चीज के लिए हमेशा अनिल पर भरोसा कर सकता हूं। हमने साथ में काफी बेहतरीन पल बिताए हैं, और मैं जानता हूं कि यह दोस्ती आने वाले कई सालों तक चलेगी। अनिल ने मेरे जीवन को कई मायनों में बेहतर बनाया है। वह मेरे लिए एक सच्चा दोस्त, एक सहारा और एक मार्गदर्शक है। मैं उसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा।
यह भी पढ़ें- निबंध : होली पर 10 पंक्तियाँ – 10 Lines Essay on Holi in Hindi
मेरे प्रिय मित्र पर 200 शब्दों में निबंध
सच्ची दोस्ती एक अद्भुत रिश्ता है जो जीवन को अर्थ और खुशी प्रदान करता है। यह एक ऐसा रिश्ता है जो बिना शर्त प्यार, विश्वास और समर्थन पर आधारित होता है। मेरे जीवन में भी एक ऐसा ही अनमोल मित्र है, जो मेरे लिए एक आशीर्वाद से कम नहीं है।
मेरा प्रिय मित्र, अनमोल, मेरे जीवन के सबसे बड़े खजानों में से एक है। जब मैं उसके साथ होता हूं, तो समय जैसे पंख लगाकर उड़ जाता है। हम एक दूसरे के साथ अपनी खुशी और दुःख, सपने और आकांक्षाएं, और जीवन के हर पहलू को साझा करते हैं।
अनमोल मेरे लिए सिर्फ एक दोस्त नहीं, बल्कि एक सहारा भी है। जब भी मुझे सहायता या प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है, वह हमेशा मेरे लिए मौजूद होता है। हमने एक साथ अनेक यादें बनाई हैं, जो हमेशा मेरे दिल में रहेंगी।
मेरे लिए अनमोल सबसे खास है क्योंकि:
- वह हमेशा मेरे लिए मौजूद रहता है: चाहे कोई भी परिस्थिति हो, अनमोल हमेशा मेरे लिए खड़ा रहता है।
- वह एक अच्छा श्रोता है: मैं बिना किसी हिचकिचाहट के अनमोल को अपनी हर बात बता सकता हूं।
- वह मुझे प्रेरित करता है: जब मैं हार मानने लगता हूं, तो अनमोल मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
- वह मेरे साथ हंसता है और रोता है: अनमोल मेरे हर सुख-दुःख में मेरे साथ शामिल होता है।
मेरे जीवन में अनमोल का होना एक सौभाग्य की बात है। मैं उससे मिली हर पल को संजो कर रखता हूं। हमेशा एक दूसरे के साथ रहने का वादा करते हुए, हम अपनी दोस्ती को जीवन भर निभाने का प्रयास करेंगे।
इसके अलावा, मैं कुछ अन्य बातें भी जोड़ना चाहूंगा:
- हम एक साथ नई चीजें करते हैं: हम हमेशा रोमांचक चीजों की तलाश में रहते हैं, चाहे वह कोई नया व्यंजन हो या कोई नई किताब।
- हम एक दूसरे को बेहतर बनाते हैं: हम एक दूसरे को प्रेरित करते हैं और अपनी कमियों को दूर करने में मदद करते हैं।
- हम एक दूसरे के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे: हम जानते हैं कि हम हमेशा एक दूसरे पर भरोसा कर सकते हैं, चाहे कुछ भी हो जाए।
मेरे प्रिय मित्र पर 500 शब्दों में निबंध (500 Words Essay on My Best Friend Nibandh)
जीवन में अनेक मित्र मिलते हैं, कुछ क्षणिक होते हैं, कुछ जीवन भर साथ निभाते हैं। मेरे जीवन में भी अनेक मित्र हैं, पर एक मित्र ऐसा है जो मेरे लिए किसी अनमोल रत्न से कम नहीं। हम पिछले 10 वर्षों से दोस्त हैं, और इस दौरान हमने अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं, पर हर परिस्थिति में मेरे दोस्त ने मेरा साथ दिया है।
वह मेरे लिए सिर्फ एक दोस्त नहीं, बल्कि एक भाई, एक सहारा, और एक सच्चा मार्गदर्शक है। जब भी मुझे उसकी आवश्यकता होती है, वह हमेशा मेरे लिए उपलब्ध होता है। वह मेरी बात सुनता है, मेरी भावनाओं को समझता है, और मुझे हर संभव सहायता प्रदान करता है। वह एक अत्यंत मजेदार और मनोरंजक व्यक्ति है। उसके साथ समय बिताना हमेशा मेरे लिए आनंददायक होता है। हमने साथ में अनेक यादें बनाई हैं, जो मेरे जीवन का अमूल्य हिस्सा हैं।
मेरा प्रिय मित्र
मेरे जीवन में भी एक ऐसा प्रिय मित्र है, जिसके साथ मैं कई वर्षों से दोस्ती कर रहा हूँ। उसका नाम [मित्र का नाम] है। हम दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और एक ही मोहल्ले में रहते हैं। हमारी दोस्ती बचपन से ही शुरू हुई थी और आज भी यह दोस्ती उतनी ही मजबूत है।
The Person I Admire the Most Essay: जिस व्यक्ति की मैं सबसे अधिक प्रशंसा करता हूँ उस पर निबंध
मेरा दोस्त मेरे लिए ईमानदारी का प्रतीक है। वह हमेशा मुझसे सच बोलता है, चाहे वह कितना भी कड़वा क्यों न हो। वह मुझे मेरे गलतियों से सीखने और बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करता है। मैं अपने मित्र के लिए बहुत आभारी हूँ। वह मेरे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है, और मैं उसे अपना दोस्त कहने पर गर्व महसूस करता हूँ।
हमारी दोस्ती कैसी है?
मेरे दोस्त का नाम अमन है। हम दोनों के कई विचार बहुत मिलते-जुलते हैं। हमें एक साथ खेलना, पढ़ना, और घूमना बहुत पसंद है। हम अपनी हर बात एक दूसरे से साझा करते हैं और एक दूसरे की मदद करते हैं। [मित्र का नाम] एक बहुत ही बुद्धिमान और समझदार लड़का है। वह हमेशा मुझे अच्छे रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
मित्रता के फायदे
मेरा मानना है कि सच्चा मित्र जीवन का अनमोल रत्न होता है। मित्र हमें जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में मदद करता है। मित्र हमें खुशी और समर्थन प्रदान करता है। मित्रता हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
मैं अपने प्रिय मित्र [मित्र का नाम] का बहुत आभारी हूँ। उसने मेरा जीवन बहुत खुशहाल बना दिया है। मैं उसकी दोस्ती को हमेशा संजोकर रखूंगा। जीवन में एक प्रिय मित्र का होना बहुत आवश्यक है।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:
- मित्रता एक दोतरफा रिश्ता होता है।
- एक अच्छे मित्र को हमेशा अपने दोस्त का सम्मान करना चाहिए।
- एक अच्छे मित्र को हमेशा अपने दोस्त की मदद करनी चाहिए।
- मित्रता जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
यह जानकारी आपको अपने मित्रों के साथ बेहतर संबंध बनाने में मदद कर सकती है।
My Best Friend Nibandh पर प्रश्न/उत्तर
मेरा प्रिय मित्र पर निबंध लिखकर बताइए?
हमने इस लेख में मेरा प्रिय मित्र पर निबंध लिख दिया है आप देख सकते हैं और अपनी तैयारी कर सकते हैं।
प्रिय मित्र कर अर्थ समझाइए?
प्रिय मित्र एक ऐसा व्यक्ति होता है जो आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसके साथ आप अपने विचारों, भावनाओं और अनुभवों को साझा करते हैं। यह एक ऐसा व्यक्ति होता है जो आपके लिए हमेशा मौजूद रहता है, चाहे कुछ भी हो जाए।
प्रिय व्यक्ति किसे कहते हैं?
प्रिय एक ऐसा व्यक्ति होता है जो आपके एक दिल में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसके साथ आप अपने विचारों, भावनाओं और अनुभवों को साझा करते हैं।
हमारे जीवन में परम मित्र क्या भूमिका निभाता है?
हमारे जीवन में परम मित्र कई मुख्य भूमिका निभाता है यह हमारे सुखी पलों के साथ -साथ दुखी पलों में भी साथ रहता है। स्कूल में खेल कूद के साथ मेरी पढ़ाई में भी मदद करता है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस निबंध: International Yoga Day Essay in Hindi
Saloni Uniyal
Leave a Comment Cancel reply
पुराना लोन पूरा नहीं हुआ और नया Loan चाहिए? जानें क्या करें और क्या नहीं
Ration Card Status Rajasthan ऑनलाइन चेक कैसे करें
Spam Calls से हैं परेशान? इन आसान तरीकों से मिलेगा छुटकारा
उत्तराखंड , यूनिवर्सिटी रिजल्ट
Uttarakhand sanskrit university result | usvv acharya result – उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय रिजल्ट.
उत्तराखंड , रिजल्ट
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा रिजल्ट : uttarakhand sanskrit university b. ed exam result.
योजनाएं , केंद्र सरकार की योजनाएं , पीएम मोदी योजना
Mission karmayogi: (npcscb) मिशन कर्मयोगी योजना लक्ष्य, उद्देश्य व लाभ.
हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें
कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध
अगर कोई निबंध ऐसा है जिसकी आपको आवश्यकता है और यहाँ उपलब्ध नहीं है तो आप उस विषय का निबंध का नाम हमे मेल (Mail) द्वारा भेज दे, हम जल्द ही उस विषय का निबंध यहाँ उपलब्ध करा देंगे।
ADVERTISEMENT
Nibandh Category
- connect with us
- 1800-572-9877
- [email protected]
- We’re on your favourite socials!
Frequently Search
Couldn’t find the answer? Post your query here
- अन्य आर्टिकल्स
- मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी में निबंध (Essay on My Best Friend in Hindi)
Updated On: October 08, 2024 04:41 PM
- मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी में निबंध (My Best Friend …
- मेरे प्रिय मित्र पर 250 शब्दों में निबंध (Essay On …
- मेरा प्रिय मित्र पर 500 शब्दों में निबंध (Essay on …
मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी में निबंध (My Best Friend Essay in Hindi)
मेरे प्रिय मित्र पर 250 शब्दों में निबंध (essay on my best friend in 250 words), मेरा प्रिय मित्र पर 500 शब्दों में निबंध (essay on my best friend in 500 words in hindi), are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard.
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
क्या यह लेख सहायक था ?
Related questions, mai uttar pradesh me rahta hu to mai jet me form daal sakta hu, i want to b.tech admission in this college.
Dear Student,
To take admission in B.Tech at Sri Venkateswara College of Engineering & Technology, Chittoor, you should have at least minimum of 50% marks in 10 + 2 Intermediate (with Mathematics, Physics & Chemistry as compulsory subjects) or A level education or equivalent. Admissions at the Sri Venkateswara College of Engineering & Technology are conducted based on the AP EAPCET scores; however, the college also accepts direct admissions based on Management Quota. For more information check the official college website.
Based on your eligibility and preferred specialization, you can get admission to core engineering branches, like Computer Science Engineering, …
Hi there! Can someone who did btech in civil engineering apply for an MCA?
It is possible to pursue an MCA degree after completing B.Tech Civil Engineering . The basic eligibility criteria for that is to have studied Mathematics in the Bachelor's degree. MCA admissions at colleges are done based on merit or through entrance exams. If you want to study MCA from NIT you have to clear the NIMCET exam. Other entrance exams for MCA course are the BIT MCA Entrance exam, MAKAUT CET, TANCET etc. Many colleges accept MCA admission based on the merits of a Bachelor's degree. Some of the top MCA colleges in India that you can consider …
क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.
24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया
व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें
बिना किसी मूल्य के
समुदाय तक पहुंचे
समरूप आर्टिकल्स
- शिक्षा का महत्व पर हिंदी में निबंध (Essay on Importance of Education in Hindi): 100 से 500 शब्दों में देखें
- सैनिक स्कूल रिजल्ट 2025 (Sainik school result 2025 in Hindi): यहां देखें अपेक्षित तारीख और कटऑफ मार्क्स
- भारत के फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट 2024 (List of Fake Universities in India 2024 by UGC): यूजीसी द्वारा घोषित 2024 की नई सूची यहां देखें
- 100% जॉब प्लेसमेंट वाले टॉप इंस्टिट्यूट (Top Institutes With 100% Job Placements): हाई पैकेज, टॉप रिक्रूटर यहां दखें
- होली पर निबंध (Essay on Holi in Hindi): इतिहास, महत्व, 200 से 500 शब्दों में होली पर हिंदी में निबंध लिखना सीखें
- यूजीसी नेट कॉमर्स कटऑफ 2024 (UGC NET Commerce Cutoff 2024 in Hindi): श्रेणी-वार कटऑफ मार्क्स जारी, यहां से करें डाउनलोड
नवीनतम आर्टिकल्स
- यूजीसी नेट दर्शनशास्त्र कटऑफ 2024 (UGC NET Philosophy Cutoff 2024)- जारी: यहां से पीडीएफ डाउनलोड करें
- यूजीसी नेट इतिहास कटऑफ 2024 (UGC NET History Cutoff 2024 in Hindi) - जारी: यहां से डाउनलोड करें पीडीएफ
- यूजीसी नेट 2024 में अच्छा स्कोर क्या है? (What is a Good Score in UGC NET 2024?)
- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध (Essay on Dr. APJ Abdul Kalam in Hindi) - सभी क्लास के लिए हिंदी में 100, 200 और 500 शब्दों में निबंध लिखें
- सरस्वती पूजा पर निबंध (Saraswati Puja Essay in Hindi) - बसंत पंचमी पर 100, 250 और 500 शब्दों में हिंदी निबंध देखें
- दशहरा पर निबंध (Essay on Dussehra in Hindi): दुर्गा पूजा पर 10 लाइन हिंदी में और 100, 200 एवं 500 शब्दों में निबंध
- मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay on my favourite Game in Hindi) - कक्षा 6 से 12 के लिए निबंध लिखना सीखें
- यूजीसी नेट पिछले 5 वर्षों की कटऑफ (UGC NET Last 5 Years Cutoff PDF in Hindi): यहां से डाउनलोड करें पीडीएफ
- हिंदी दिवस पर कविता (Poem on Hindi Diwas in Hindi)
- विज्ञान के चमत्कार पर निबंध (Essay on Miracle of Science in Hindi): 200 से 500 शब्दों में निबंध लिखना सीखें
- कोरोना वायरस पर निबंध (Essay on Coronavirus in Hindi): Covid-19 महामारी पर हिंदी में निबंध
- 26 जनवरी : गणतंत्र दिवस पर हिन्दी निबंध (Essay on Republic Day) - 100 से 500 शब्दों तक निबंध लिखना सीखें
- क्रिसमस पर निबंध (Essay on Christmas in Hindi): 200 से 500 शब्दों में निबंध लिखना सीखें
- सरदार वल्लभभाई पटेल पर हिंदी में निबंध (Essay on Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi)
- हिंदी दिवस पर निबंध (Essay on Hindi Diwas in Hindi): हिंदी दिवस पर 100, 250 और 500 शब्दों में निबंध
- गाय पर हिंदी में निबंध (Essay on Cow in Hindi) - गाय पर निबंध 100, 200, 500 शब्दों में यहाँ देखें
- शिक्षक दिवस पर निबंध (Essay on Teachers Day in Hindi): टीचर्स डे पर 200, 500 और 1000 शब्दों में हिंदी में निबंध लिखें
- मदर्स डे पर निबंध (Mothers Day Essay in Hindi): मातृ दिवस पर हिंदी में निबंध
- पर्यावरण दिवस पर निबंध (Essay on Environment Day in Hindi) - विश्व पर्यावरण दिवस पर हिंदी में निबंध कैसे लिखें
- हिंदी में निबंध (Essay in Hindi/ Hindi me Nibandh) - परिभाषा, प्रकार, टॉपिक्स और निबंध लिखने का तरीका जानें
- हिंदी में पत्र लेखन (Hindi Letter Writing): हिंदी में कैसे लिखें फॉर्मल और इनफॉर्मल लेटर
- सैनिक स्कूल एडमिशन 2025 (Sainik School Admission 2025 in Hindi): परीक्षा तारीख, पात्रता और स्कूल
- सैनिक स्कूल सिलेबस 2025 (Sainik School Syllabus 2025): सब्जेक्टवाइज सिलेबस यहां देखें
नवीनतम समाचार
- JEE Main Official Website 2025 Updated: Is it jeemain.nta.nic.in or jeemain.nta.ac.in?
ट्रेंडिंग न्यूज़
Subscribe to CollegeDekho News
- Select Stream Engineering Management Medical Commerce and Banking Information Technology Arts and Humanities Design Hotel Management Physical Education Science Media and Mass Communication Vocational Law Education Paramedical Agriculture Nursing Pharmacy Dental Performing Arts Others
- Select Program Type UG PG Diploma Ph.D Certificate
कॉलेजदेखो के विशेषज्ञ आपकी सभी शंकाओं में आपकी मदद कर सकते हैं
- Enter a Valid Name
- Enter a Valid Mobile
- Enter a Valid Email
- Select Level UG PG Diploma Ph.D Certificate
- By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy
शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !
IMAGES
VIDEO
COMMENTS
Friendship Essay in Hindi - दोस्ती प्यार और स्वीकृति पर संबंधों का खजाना है। यह उन लोगों के बीच विकसित एक बंधन है जो घर जैसा महसूस करते हैं। जो दोस्ती का बंधन
Mera Priya Mitra | My Best Friend Essay in Hindi मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best Friend in Hindi Class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12
निबंध - 3 (500 शब्द) - Achha Dost par Nibandh. परिचय. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे चंद शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता। यह कभी-कभी एक भाई से बढ़ कर प्रेम देता है, तो कभी ...
मेरा अच्छा दोस्त पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Best Friend, Mera Achha Dost par Nibandh Hindi mein) मेरी सबसे अच्छी दोस्त पर निबंध - 1 (250 - 300 शब्द)
परीक्षाओं में कई बार बच्चों को दोस्ती या मित्रता पर निबंध (Essay in Friendship in Hindi) पूछ लिया जाता है। यदि आप ऐसे किसी आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं। यह निबंध बहुत ही सरल ...
हम उम्मीद करते हैं कि मेरा प्रिय मित्र निबंध (My Best Friend Essay in hindi) आधारित इस लेख के माध्यम से आपकी मेरा प्रिय मित्र निबंध (My Best Friend Essay hindi) लेखन ...
Friendship Essay in Hindi. Friendship | Mitrata | Dosti par Nibandh in 200, 300, 500, 1000 words for class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12. Skip to content ... Essay Friendship in Hindi in Hindi ये हिंदी निबंध class 4,5,7,6,8,9,10,11 and 12 के बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए ...
Learn essay on Friendship in Hindi Language of students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. दोस्ती पर निबंध हिंदी ...
Essay on Friendship in Hindi In 1000 Words For Class 6,7,8,9,10. वह मनुष्य बड़ा भाग्यशाली होता हैं, जिसका कोई मित्र होता हैं.
Short Essay on My best friend in Hindi for Class 3 Students. Pattern 3 - 10 Lines Essay or Shorts Essay is very helpful for class 3 Students.. मेरे बहुत सारे दोस्त हैं लेकिन सुप्रिया मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं। वह मेरी क्लास फ्रेंड है और ...
आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Best Friend Essay in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य निबंध से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage ...
इस निबंध Essay On Friendship In Hindi में मित्रता पर निबंध (Dosti Par Nibandh) और मित्रता का महत्व (Importance Of Friendship) पर जानकारी है। दोस्ती दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता है जो खून का ना होकर ...
मित्रता पर निबंध-Essay On Friendship In Hindi मित्रता पर निबंध 1 (100 शब्द) मित्रता "अनमोल रत्न" के समान होते है। जीवन में सच्चा मित्र मिलना सौभाग्य से कम नहीं होता है। वह ...
Essay on friendship in hindi, article, paragraph, class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12: मित्रता पर निबंध, सच्ची ...
Friendship Essay In Hindi: आज के आर्टिकल में हम दोस्ती पर निबंध के बारे में बात करने वाले है। दोस्ती का रिस्ता काफी सुनहरा होता है। दोस्ती का पवित्र रिश्ता होता है ...
इस पोस्ट में हमने आपको essay of friendship, an essay on friendship, essay on my friendship, in english, essay on true friendship, a short, essay on good friendship, topic friendship, in hindi for class 7, in hindi for class 3, day in english, in telugu, write a essay on friendship, in hindi for class 6, 1000 ...
Essay on Friends in Hindi, जानिए इस बार दोस्त पर कैसे लिखें निबंध 100, 200 और 500 शब्दों में, दोस्त पर 10 लाइन, Sacha Mitra Essay in Hindi. ... Friendship Day Wishes in Hindi .
आज हम आपको (My Best Friend Essay in Hindi) मेरा प्रिय मित्र पर निबंध लिखकर बताएंगे जो कि आपके जीवन में कभी भी काम आ सकता है।
Hindi Essay for Class 1 - Hindi Essay for Class 2 - Hindi Essay for Class 3 - Hindi Essay for Class 4 - Hindi Essay for Kids. nibandh.net एक वेबसाइट (Website) है जो हिंदी निबंध के लिए है। यहाँ आप सभी तरह के विषय (Topics) ...
मेरे प्रिय मित्र पर 250 शब्दों में निबंध (Essay On My Best Friend in 250 Words) मेरा प्रिय मित्र पर हिंदी में निबंध (My Best Friend Essay in Hindi): सच्ची दोस्ती अनमोल होती है। हर किसी के जीवन में ...
Friendship Day Wishes in Hindi. International Friendship Day is celebrated on the first Sunday of August. Friendship Day Wishes and Quotes for Friends ... Paryayvaachi Shabd Class 10 Hindi; Anekarthi Shabd Hindi; Homophones Class 10 Hindi; Anusvaar (अनुस्वार) Definition, Use, Rules, ... Essay Writing in Hindi; Learn English ...