Hindi Yatra

गर्मी की छुट्टी पर निबंध – Summer Vacation Essay in Hindi

Summer Vacation Essay in Hindi : दोस्तों आज हमने गर्मी की छुट्टी पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 के विद्यार्थियों के लिए लिखा है. इस निबंध की सहायता से सभी विद्यार्थी परीक्षाओं में निबंध लिख सकते है.

अध्यापकों द्वारा बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों में होम वर्क के रूप में निबंध लिखना दिया जाता है,  इसलिए विद्यार्थियों की सहायता के लिए हमने यह निबंध लिखा है.

Summer Vacation Essay in Hindi

Get some Good Essay on Summer Vacation in Hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 Students

Summer Vacation Essay in Hindi 150 Words

गर्मियों की छुट्टियां सबसे आनंदमय दिन होते है इन दिनों में गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टियां कर दी जाती है जिसे हम बच्चे बहुत खुश होते है क्योंकि इस समय पढ़ाई लिखाई का कोई बोझ नहीं होता सिर्फ खेलना और हंसी मजाक करना होता है इसलिए मुझे गर्मियों की छुट्टियां बहुत अच्छी लगती है.

इस बार की गर्मियों की छुट्टियों में मैं अपने नाना नानी के घर गया वहां पर मैंने खूब मस्ती की मेरे नाना मुझे सुबह बगीचे में खेलने के लिए लेकर जाते और मैं जब शाम को आते तो मेरे लिए बहुत सारी चॉकलेट और आइसक्रीम लेकर आते. वहां पर मैंने कुछ नए दोस्त भी बना लिए जिनके साथ में रोज खेलता था.

वहां पर मेरे छोटे पिकनिक पर भी गया जो कि मेरे लिए बहुत रोमांचक था छुट्टियों के आखिरी दिनों में मैं घर आ गया और स्कूल का कार्य किया. इस गर्मियों की छुट्टियां मेरे लिए सबसे यादगार पल थे.

Summer Vacation Essay in Hindi 250 Words

गर्मियों की छुट्टियों के बारे में सोच कर ही मन रोमांचित हो उठता है, मुझे गर्मियों की छुट्टियां बहुत पसंद है. हम बच्चे इन गर्मियों की छुट्टियों के लिए पूरी साल भर इंतजार करते है.

अभी बस कुछ दिनों बाद गर्मियों की छुट्टियां पड़ने वाली है मेरे साथी सहपाठी इन गर्मियों में पहाड़ी और ठंडे स्थानों पर जाने की योजना बना रहे है.

लेकिन मैं किसी अन्य स्थान पर नहीं जा सकता हूं क्योंकि मेरे पिताजी को कार्यालय में बहुत काम है. इसलिए मैं अपनी छुट्टियों को अच्छे कार्य करने में पूरी करूंगा. आखिरकार अब वह दिन आ गया जब से स्कूल की छुट्टियां हो गई है.

मैं सुबह शाम अपने दोस्तों के साथ खूब जी भर कर खेलता हूं लेकिन गर्मी होने के कारण दोपहर का समय यूं ही बीत जाता है और हम बाहर खेल भी नहीं पाते है.

हमे स्कूल में पढ़ाया गया था कि गर्मी बढ़ने का कारण है कि पेड़ों की संख्या लगातार कम हो रही है इसलिए मैं सोच रहा हूं कि इस बार की छुट्टियों का सदुपयोग करके में मेरे दोस्तों के साथ मिलकर जो उन्हें हमारे घर के आसपास के क्षेत्र में पेड़ लगाएं.

इसके लिए मेरे दोस्त भी मेरे साथ हो गए और हमने पूरी कॉलोनी में पौधे लगा दिए है जिससे पूरा वातावरण हरा भरा हो गया है.

यह देखकर पूरी कॉलोनी के लोगों ने एक छोटे पिकनिक का आयोजन किया है जिसमें मैं और मेरे दोस्तों ने खूब मौज मस्ती की, इस तरह मैंने गर्मियों की छुट्टियों में आनंद के साथ साथ समय का सदुपयोग भी किया और वातावरण को स्वच्छ और सुंदर भी बनाया.

Garmi ki Chutti Essay in Hindi 350 Words

इस बार की गर्मी की छुट्टियां बहुत यादगार रही क्योंकि इस बार हमारा पूरा परिवार गर्मी की छुट्टियां मनाने तमिलनाडु के ऊटी शहर गए थे. पिताजी ने इसकी तैयारियां लगभग 1 महीने पहले ही कर ली थी उन्होंने ट्रेन की टिकट बुक करवा दी थी.

ट्रेन से सफर करने का एक अलग ही मजा है क्योंकि ट्रेन खेत जंगल पहाड़ इत्यादि रास्तों से होकर गुजरती है जिससे देखने का बहुत मजा आता है और इसमें सफर आरामदायक भी होता है. ट्रेन के सफर में हमने समय बिताने के लिए अंताक्षरी खेली जिसमें बहुत आनंद आया.

पिताजी हमें बीच बीच में आने वाले शहरों और गांव के नाम बता रहे थे साथ ही वे वहां की परंपरा और संस्कृति के बारे में भी बता रहे थे जो मुझे जानकर बहुत ही रोचक लगा. यह बहुत ही रोमांचक सफर था क्योंकि इसमें घूमने के साथ-साथ शिक्षा भी मिल रही थी.

लगभग 2 दिन के पश्चात हम ऊटी शहर पहुंच गए, यह अन्य शहरों की तुलना में बहुत ही अलग था. यहां की हरी-भरी सुंदर वादियां मन को मोह लेती है. ऊटी शहर तमिलनाडु का प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां पर हम लगभग 1 सप्ताह रहे.

यह भी पढ़ें –  डिजिटल इंडिया पर निबंध – Digital India Essay In Hindi

वहां पर पहले दिन हमने नीलगिरी की पहाड़ियों में चलने वाली भाप के इंजन वाली ट्रेन में बैठकर वहां के जंगलों की सुंदरता देखी ट्रेन बहुत ही धीरे चल रही थी और ठंडी-ठंडी हवा चल रही थी इस नजारे को देखकर सब उत्सुक थे और सभी के मुख पर एक अलग सी खुशी थी.

इसके बाद हम ऊटी बोट हाउस गए वहां पर हमें एक दिन बिताया जिसमें हमें बहुत आनंद आया क्योंकि यहां का वातावरण बहुत ही शांत और सुंदरता पानी में रंग बिरंगी मछलियां तैर रही थी.

इसके बाद हमने वहां का रोज गार्डन, बोटैनिकल गार्डन, थ्रेड गार्डन का भ्रमण किया यहां पर रंग बिरंगी फूलों के बगीचे लगे हुए थे जिनसे पूरा वातावरण महक रहा था. इसके बाद हमने कलहट्टी का झरना देखा जो बहुत ऊंचा और सुंदर था.

अंतिम दिन घूमने पन्ना झील के किनारे पिकनिक के लिए गए. यह झील अत्यधिक सुंदर है यहां का नीला जल आंखों को ठंडक देता है.

इस तरह मैंने गर्मियों की छुट्टियों का आनंद उठाया.

Summer Vacation Essay in Hindi 600 words

हमारा परिवार दिल्ली शहर में रहता है हर बार की तरह इस बार भी गर्मी की छुट्टियां आने वाली है. हमारे स्कूल के सभी विद्यार्थी अलग अलग स्थान पर जाने की बात कर रहे है. देखते ही देखते हैं कब छुट्टियों के दिन आ गए पता ही नहीं चला हमने इस बार की छुट्टियों का कोई प्लान नहीं बनाया है.

इसलिए मैं और मेरी छोटी बहन अपने दादा-दादी के पास जा रहे है जो कि हमारी पैतृक गांव.में रहते है. गांव का रहन सहन बहुत ही साधारण है यहां का वातावरण शांत ठंडा और भीड़ रही है जिसके कारण हमें यहां पर आना अच्छा लगता है.

मेरे दादाजी रोज सुबह उठ कर हमें खेत की शहर कराने जाते हैं वहां पर सुबह ठंडी-ठंडी हवा चलती है चिड़ियों की चह चाहट मन मोह लेती है. किसान फसल को पानी दे रहे होते है गाय भैंस बकरी इधर-उधर चहल कदमी करते रहते है इतना मनमोहक नजारा हमें दिल्ली शहर में तो देखने को ही नहीं मिलता है.

यह भी पढ़ें –  कंप्यूटर पर निबंध – Essay on Computer in Hindi

खेतों में दादा जी हमें अन्य किसानों से परिचय करवाते है वहां के किसान बहुत अच्छे है उन्होंने हमें पानी पिलाया और खेत में से गन्ना ला कर दिया जो कि खाने में बहुत स्वादिष्ट था.

दोपहर होने से पहले हम घर आ जाते हैं और स्वादिष्ट भोजन करते है साथ ही पीने के लिए दही छाछ और रबड़ी मिलती है जो कि गर्मी को कम कर देती है.

शाम को हम दोस्तों के साथ खेलने चले जाते है वहां पर हमने प्रकार के खेल खेलते है जैसे गिल्ली डंडा, चोर पुलिस, गेंद मार, क्रिकेट इत्यादि खेलते है. खेल खेल में बहुत मजा आता है और शाम तक हम बहुत थक जाते हैं इसलिए वापस घर चले जाते है.

शाम को भोजन करने के पश्चात दादा-दादी हमें नई-नई रोचक कहानियां सुनाते है साथ ही हमें पुराने जमाने की रोचक बातें भी बताते है जैसे हमारे ज्ञान में वृद्धि होती है और मजा भी आता है.

कभी-कभी दादी हमें मंदिर लेकर जाती है जहां का माहौल एकदम शांत होता है मंदिर की घंटियां मीठी-मीठी धुन सुनाती है. मंदिर के पुजारी जी बहुत अच्छे हैं वह हमें बहुत प्यार करते है और नई नई कहानियां सुनाते है. पुजारी जी ने हमें बताया कि कल मंदिर में बहुत बड़े मेले का आयोजन होने वाला है यह सुनकर तो हम फूले नहीं समा रहे थे.

बस फिर क्या था दूसरे दिन का इंतजार था. दूसरे दिन दादा जी ने मुझे कंधे पर बिठाया और मेले की सैर कराने निकल पड़े. मेला बहुत ही सुंदर सजा था कहीं कोई नाच गा रहा है तो कहीं कोई झूल झूल रहा है.

मैंने भी दादाजी को बोलकर झूला झूला जिसमें मुझे बहुत आनंद आया फिर वहां पर हमने समोसे खाए जोकि अत्यंत स्वादिष्ट थे.

इसके बाद हमने मंदिर में दर्शन किए और वापस आकर दादा जी ने मेरे और मेरी छोटी बहन के लिए कुछ खिलौने खरीदे साथ ही घर के लिए भी कुछ सामान खरीदा इसके बाद हम घर वापस आ गए. यह मेला देखकर मुझे बहुत खुशी हुई और आनंद भी आया.

कुछ ही दिनों में मेरे पिताजी और माताजी भी गांव आ गए और हम सब मिलकर एक छोटे पिकनिक पर गए जहां पर मैंने और मेरी छोटी बहन ने खूब मस्ती की हमने वहां पर तरह-तरह के झूले झूले और समुंदर किनारे बैठ कर भोजन किया.

समंदर की गीली रेत से छोटे-छोटे घर बनाए इस तरह समय कैसे बीत गया पता ही नहीं चला और फिर हम सब पुन: दिल्ली लौट आये.

दिल्ली आने के पश्चात मैंने स्कूल मैं दिया गया कार्य पूर्ण किया. इस तरह मैंने गर्मी की छुट्टियों का भरपूर इस्तेमाल किया. यह छुट्टियां मेरे को हमेशा के लिए यादगार रहेगी.

यह भी पढ़ें –

शीत ऋतु पर निबंध – Essay on Winter Season in Hindi

आदर्श विद्यार्थी पर निबंध – Adarsh Vidyarthi Essay in Hindi

मेरा बचपन पर निबंध – Mera Bachpan Essay in Hindi

रेल यात्रा पर निबंध – Rail Yatra Essay in Hindi

Mera Priya Mitra Essay in Hindi – मेरा प्रिय मित्र पर निबंध

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Summer Vacation Essay in Hindi  पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

22 thoughts on “गर्मी की छुट्टी पर निबंध – Summer Vacation Essay in Hindi”

Your Hindi essay is really nice .I thank you for this it helped me so much.😀🙃🙃

Welcome Sanvi

जो अब कारोना वायरस जल रहl है| उसकी गर्मी की छुट्टियां पर निबंध लिखिए| कैसे आप गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए उसके निबंध |

Nandita ji es topic par hum jald hi nibandh likhnge

It is good but app kya is par bhi nibhand likh do ke kya ki hame garmiyo ki chutiyo me kha Jana pasand hai please jaldi ☺️ and app ka nibhand bohot acha hai well done 👍😊😊✅

Thank you Vanshika Mittal

You are cool but I am so intelligent from you okay not be sad bro but I am so intelligent okay bro

Very good you are so intelligent and thank you for visiting hindi yatra

हमारे लिए भी यह निबंध बहुत काम आया

डींकू जी हमें ख़ुशी है की आप को हमारे द्वारा लिखा गया निबन्घ पसंद आया, ऐसे ही निबन्ध पढने के लिए हिंदी यात्रा पर आते रहे और अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आप का धन्यवाद.

Very nice it helped me in my exams

Thank you Karttavy Mehdiratta for Appreciation, keep visiting hindiyatra.

HY Friends thank-you for suggestions of nibhand

Welcome Pintu keep visiting hindiyatra

Good but i am literally master than you

Welcome Jashan and thank your for appreciation.

Mera sujhav hai ki meri garmi chhutiya hindi me niband 350 words

Allis, hum jald hi 350 words ka nibandh liknge

Very helpful and impressive

thank you Arnav for appreciation

very nice eassy

Thank you aman for appreciation.

Leave a Comment Cancel reply

Open Classes For All

  • __हिंदी
  • __संस्कृत
  • Today's Subject
  • _NCERT PDF DOWNLOAD
  • PDF & AUDIO

summer vacation homework class 8 | ग्रीष्मकालीन अवकाशीय गृहकार्य कक्षा-8

summer vacation homework class 8

  SUMMER VACATION HOLIDAY HOMEWORK

You may like these posts

Post a comment, search this blog.

  • General Hindi 8
  • hindi durva class 6 NCERT solutions 4
  • hindi durva class 8 NCERT solutions 3
  • Hindi Grammar 24
  • hindi vyakaran 52
  • ncert solutions for class 1 hindi 2
  • ncert solutions for class 10 hindi 31
  • ncert solutions for class 11 hindi 21
  • ncert solutions for class 12 hindi 24
  • ncert solutions for class 2 hindi 7
  • ncert solutions for class 4 hindi 6
  • ncert solutions for class 6 hindi 29
  • ncert solutions for class 7 hindi 27
  • ncert solutions for class 8 hindi 27
  • ncert solutions for class 9 hindi 27

Social Plugin

Random posts, recent in mcqs, popular posts.

laghu katha lekhan in hindi | लघु कथा लेखन |

laghu katha lekhan in hindi | लघु कथा लेखन |

rachna ke adhar par vakya bhed class 10 | रचना के आधार पर वाक्य भेद class 10

rachna ke adhar par vakya bhed class 10 | रचना के आधार पर वाक्य भेद class 10

padbandh class 10 | पदबंध class 10 |  Phrase

padbandh class 10 | पदबंध class 10 | Phrase

Arth ke Aadhar par Vakya Bhed | अर्थ के आधार पर वाक्य भेद |

Arth ke Aadhar par Vakya Bhed | अर्थ के आधार पर वाक्य भेद |

arth ke aadhar par vakya bhed  MCQ Class 9 | अर्थ के आधार पर वाक्य भेद MCQs

arth ke aadhar par vakya bhed MCQ Class 9 | अर्थ के आधार पर वाक्य भेद MCQs

alankar in hindi grammar mcq | अलंकार mcq

alankar in hindi grammar mcq | अलंकार mcq

Menu footer widget.

  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions

SarkariSchools.in

Summer Vacation Homework-गर्मी की छुट्टियों का गृहकार्य

Summer Vacation Homework-गर्मी की छुट्टियों का गृहकार्य summer vacation holiday homework in hindi कक्षा 1-12 के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश गृहकार्य summer vacation homework in hindi एक सुखद गर्मियों के अवकाश के दौरान बच्चों और उनके माता-पिता को सुझाव देने के लिए हमारे पास हिंदी में हॉलिडे होमवर्क हैं। Up boardके नवीनतम पाठ्यक्रम 2023-24 के आधार पर पीडीएफ प्रारूप में अपना होमवर्क प्राप्त करें। हमारे चर्चा मंच से मदद लें यदि आपके पास गणित या विज्ञान से संबंधित कोई समस्या हो।

गर्मी की छुट्टियों का गृहकार्य summer vacation holiday homework in hindi कक्षा 5 के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश गृहकार्य summer vacation homework in hindi

Summer vacation homework for class 1, summer vacation homework for class 1 hindi, summer vacation homework for class 1 english, summer vacation homework for class 1 mathematics, summer vacation homework for class 1 evs, summer vacation homework for class 1 science, summer vacation homework for class 1 social science, summer vacation homework for class 2, summer vacation homework for class 2 hindi, summer vacation homework for class 2 english, summer vacation homework for class 2 mathematics, summer vacation homework for class 2 evs, summer vacation homework for class 2 science, summer vacation homework for class 2 social science, summer vacation homework for class 3, summer vacation homework for class 3 hindi, summer vacation homework for class 3 english, summer vacation homework for class 3 mathematics, summer vacation homework for class 3 evs, summer vacation homework for class 3 science, summer vacation homework for class 3 social science, summer vacation homework for class 4, summer vacation homework for class 4 hindi, summer vacation homework for class 4 english, summer vacation homework for class 4 mathematics, summer vacation homework for class 4 evs, summer vacation homework for class 4 science, summer vacation homework for class 4 social science, summer vacation homework for class 5, summer vacation homework for class 5 hindi, summer vacation homework for class 5 english, summer vacation homework for class 5 mathematics, summer vacation homework for class 5 evs, summer vacation homework for class 5 science, summer vacation homework for class 5 social science, summer vacation homework for class 6, summer vacation homework for class 6 hindi, summer vacation homework for class 6 english, summer vacation homework for class 6 mathematics, summer vacation homework for class 6 science, summer vacation homework for class 6 social science, summer vacation homework for class 7, summer vacation homework for class 7 hindi, summer vacation homework for class 7 english, summer vacation homework for class 7 mathematics, summer vacation homework for class 7 science, summer vacation homework for class 7 social science, summer vacation homework for class 8, summer vacation homework for class 8 hindi, summer vacation homework for class 8 english, summer vacation homework for class 8 mathematics, summer vacation homework for class 8 science, summer vacation homework for class 8 social science, sample homework.

अवकाश गृहकार्य (Holiday home work ) – ( 2023-24)

कक्षा के. जी. (Class K.G.) 

नोट-  गृहकार्य three in one copy में अलग से करे। हिन्दी –  अ से अः तक व क से ज्ञ तक लिखना । सुलेख साधना में पेज न0 1 से 20 तक पूर्ण करना । ENGLISH  – write A TO Z capital and a to z small Alphabets  in copy ,complete writing book page no- 1 to 20 . MATHS-  write counting 1 to 200 two times and learn. Write back counting 50 to 1 two times, complete the book from page no- 5 to 40. सदाचार – प्रातः स्मरण ,गायत्री मंत्र, हिन्दी व संस्कृत वन्दना याद करना। गीत/कहानी-  किलकारी पुस्तक से पेज न0 4 और 9 की कविताएं याद करना , पेज न0 17 की कहानी याद करना ।                       project work 1. make a chart of 1 to 20 number name using match sticks. 2. गीत कहानी की पुस्तक में से किसी भी एक कविता का चार्ट बनाएं English or हिन्दी।

कक्षा नर्सरी (Class Nursary) 

नोट-  गृहकार्य three in one copy में अलग से करे। हिन्दी-  सुलेख साधना पुस्तक में पेज न0 13 से 24 तक पूर्ण करना। Maths –  complete the work book page number 2 to 41. English –  complete the English writing book page no- 3 to 25 . गीत कहानी-  किलकारी पुस्तक से कोई दो हिन्दी व अंग्रेजी की कविता याद करना और एक कहानी याद करना। सदाचार –  वन्दना की पुस्तक से (हमारी प्रार्थना, गायत्री मंत्र,भोजन मंत्र) याद करना।                            project work English –  make a flash cards of A to Z. Maths –     make a number chart with picture  1 to 10 . हिन्दी –  अ से अः तक वर्णो के कट-आउट बोर्ड बनाना। Drawing-  make a any one object with waste material 1. Penstand 2. Wall hanging कोई एक पौधा गमला सहित लेकर आना।

कक्षा 1 (Class 1)

Note –  All the work must be done in 3 in 1 notebook. Revise and read all copy works. Use A3 sheet for pasting work. Do all work neat and clear and with the help of your parents. सदाचार-  प्रातः स्मरण के श्लोकों को याद करे। हिन्दी – एक पेज सुलेख सप्ताह में 4 दिन लिखे। पाठ्य-पुस्तक पढने का अभ्यास करें। सुलेख साधना पूर्ण करें। English –  Make a chart paper (A3) size of anyone poem from  English textbook. Do one page handwriting thrice a week. (3 in 1)  .  Read text book for improving reading skill. Fill English writing book. EVS-  Paste picture and write name in (A3) sheet (5 each) Domestic animals, wild animals, pet animals. Maths  – Make a chart of tables (on A3 sheet)  R.no. 1 to 9  – table of 3 .  R.no. 10 to 18  – table of 4.  R.no. 19 to 25  – table of 5.  R.no. 26 to 31  – table of 6 . R.no. 32 to 40  – table of 10. Write back counting 100 to 1. Computer-  make a chart of ‘ parts of computer’. Art-  make a chart on ‘Save Tree’. गीत  -कहानी (हिन्दी )लोभी कुत्ता, मेरा शरीर बडा महान, याद करे। (english)  Gandhi ji and his monkeys hush-A Bye- Baby ( learn it )  Story  – बाजार की सैर, शिष्टाचार की बातों को पढे।

कक्षा 2 (Class 2) 

Note  – गृहकार्य एक अलग (Three in one ) कॉपी में करें। हिन्दी  – 5 पेज सुलेख। विभिन्न जानवरों तथा पक्षियों के चित्र चार्ट पर चिपकाकर उनकी ध्वनियां लिखो। संस्कृत-  पशु व पक्षियों के दस- दस चित्र एक चार्ट पर चिपकाकर उनके नाम संस्कृत में लिखना। पांच- पांच फलों, सब्जियों, वाहनों व फलों व फूलों के नाम लिखना व याद करना। सदाचार-  राष्ट्रीय ध्वज का सुंदर एंव आकर्षक चित्र बनाइये। वन्दना की पुस्तक याद कीजिये। चार्ट पेपर की सहायता से यातायात के साधनो के नियम अथवा दिशा- ज्ञान का सुन्दर एवं आकर्षक चित्र बनाइये। सामाजिक अध्ययन –  रावण के गुणों एवं अवगुणों की तालिका बनाइयें। जब किसी नगर या गांव में आग लग जाती है तो उससे क्या- क्या हानिया होती है। चार्ट पर ‘भारत देश‘ का सुंदर मानचित्र बनाइये। English –  paste picture of 10 actions on a chart. Read chapter 1,2,3 and find 20 difficult words and learn their meanings. Write four words for each alphabet (for ex- A for apple,ant,aunt,able) write 5 page writing. Maths –  write the numbers name from 1- 100. Write the roman number from 1-50 . prepare an abacus by waste materials. EVS-  collect the pictures of animals you have seen in your neighbourhood and paste them in chart. Plant an tulsi in a pot in house and take care of it. Make a chart of food grains also paste some seeds of each. Computer –  learn lesson – 1 and read lesson -2 and 3

कक्षा 3 (Class – third )

Note  – गृहकार्य एक अलग (Three in one ) कॉपी में करें। English –   Read and learn lesson 1,2,3. Write 10 page of writing in holiday’s homework notebook. Make a chart on poem- lord Ganesh or The little plant or the lion and the mouse. Science  – paste 5 different types of leaves and flowers in your holiday homework copy. Maths-   learn table 2 to 20 and write also. Learn and write 1 to 100 counting spelling and revise chapter 1 and 2. Computer-   make a model of Abacus. Drawing –  make a beautiful things from waste materials. सदाचार-  पुस्तक के पेज न0 52 से मांसाहारी व शाकाहारी पशुओं के नाम लिख कर चार्ट में चित्र बनाएं। हिन्दी-  अ से अः तक मात्राओं के पन्द्रह शब्द कॉपी पर लिखना व याद करना, हिन्दी व्याकरण पाठ 1 से 4 तक पढना, सुलेख पुस्तिका में पांच पेज सुलेख करना। संस्कृत-  गृह उपयोगी कोई 10 वस्तुओं के नाम संस्कृत में लिखकर चित्र बनाना। 1 से 20 तक संस्कृत में गिनती लिखना व याद करना। सामाजिक अध्ययन –  पुस्तक पठ्न, कॉपी में कराया गया समस्त कार्य याद करो। चार्ट बनाए (एक विषय पर ) हमारे प्रतीक, महाभारत पुस्तक, गौतम बुद्ध, समा्रट अशोक, महावीर।

कक्षा 4 (Class 4)

Note – All the work must be done in 3 in 1 notebook. Revise and read all copy works. Use A3 sheet for pasting work. Do all work neat and clean and with the help of your parents. English –  learn ten words from each alphabet and write them with their meaning in a note-book . Learn at least 35 verbs and their forms. Make a chart on any one topic – The God poem( 1-10). The Rainbow poem ( 10 -20). The Sun poem (20-30 ) My Teacher poem (30 to last). Maths-  learn number name from 500 to 1000. learn tables 2 to 30. Do four questions of add and four questions of subtraction daily in holiday home work copy. Make a chart of following topic according to your roll no- 1 to 25 Types of Angles. 26 to 50 Shapes. Science  – 5 types leaves, seeds,  flowers paste in scrap book.  Make a working model from any topic related to science. Make a list of harmful things for our environment in holiday home work copy. Learn all the class work. Computer –  make a chart of any two computer  devices and give them 3D shapes.  Drawing  – Make any object from waste materials. सामाजिक अध्ययन-  गौरव भारत व उत्तर- प्रदेश के पहले दो- दो पाठों को अच्छे से पढे व याद करें। किसी एक विषय पर चार्ट बनायें। महावीर स्वामी व उनके 5 उपदेश (1-10), गौतम बुद्व (11- 20), हमारे राष्ट्रीय प्रतीक (21-30), उत्तर-प्रदेश का मानचित्र बनाकर विभिन्न प्रदेशों व पडोसी देशों को दर्शाते हुए रंग भरे। हिन्दी  – भाषा, व्याकरण, लिपि ,स्वर, व्यंजन, संज्ञा, सर्वनाम , क्रिया, विशेषण की परिभाषाएं याद करना। (सुलेख पुस्तिका) मे 10 पेज सुलेख लिखना, संयुक्त व्यंजनों के पांच- पांच शब्द लिखना । सदाचार –  कोई दो शिक्षाप्रद कहानी सुन्दर लेख मे लिखकर लाना। चार्ट पर कोई पांच महापुरूषों के चित्र बनाकर या चिपकाकर उनके विषय में पांच- पांंच वाक्य लिखना। प्रदेश व उनकी राजधानी लिखना व याद करना । अच्छे बालकों के कोई दस गुण लिखकर लाना । संस्कृत  – ंपाठ 1 से 3 तक अभ्यास कार्य, प्रश्नोत्तर याद करना, अभ्यास में दिये गये शब्दों द्वारा वाक्य रचना करना , पांच फलों सब्जियों , फूलों के नाम लिखना , शब्द रूप देव, पुष्प,बालिका, याद करना, धातु रूप, पठ्, गम् याद करना, पुस्तक पठन का अभ्यास करना ।

कक्षा 5 (Class 5)

All the work must be done in 3 in 1 notebook. Revise and read all copy works. Use A3 sheet for pasting work. Do all work neat and clear and with the help of your parents. English –  write and learn ten words from each alphabet in a copy. Learn at least 50 verbs and their forms. Make chart on any one topic- parts of speech (R.N0 1 -10). Little things poem (R. no 11-20). Work and play (R.No. 20-30). Who seen the wind (R. No. 30- last). Maths-  Learn tables 2 to 30. Do 5-5 questions of multiple and divide daily in holiday home work copy. Make a chart of following topic according to your roll no- (R.NO. 1to 25 fraction). (R.NO. 26 to 50 Roman number). Science  – Any working model related to science topic or make a project file  of cleanlines 10 types of flowers, seeds and  of leaves paste in scrap book. Learn all class work. Computer  – make a model of monitor help of cardboard/ Learning , reading chapter 1 to 3 . हिन्दी-  भाषा, लिपि, वर्ण , स्वर व्यंजन की परिभाषा याद करके लिखे, संयुक्ताक्षरो (क्ष, त्र,ज्ञ,श्र) से पांच- पांच शब्द बनाओं ग्रीष्म ऋतु में घूमने गये यात्रा का वर्णन, सुलेख पुस्तिका के 10 पेज भरना। संस्कृत-  शब्द रूप तत (वह) पुल्लिंग स्त्रीलिंग एवं नपुसकलिंग बालक, देव फल एवं नदी याद करना धातु रूप् गम् , पठ, कृ,नी, हस याद करना एवं कॉपी मे पांच फूलों, फलो, के नाम लिखना एवं कॉपी में करवाया गया समस्त कार्य याद करना। सामाजिक-  गौरवशाली भारत व भारत भूमि के पढाये गये पाठो को समझे व याद करें। महाद्वीप, महासागर व पडोसी देशो के नाम याद करें। ग्लोब का माडॅल (1-10) किसी एक विषय पर चार्ट समाज सुधारक (11- 20) विभिन्न क्रान्तिकारी का चार्ट (21 – 30), विभिन्न साहित्यकारो का चार्ट (31 से 40)। कला-  पेपर किंटंग द्वारा वॉडर तैयार करें। सदाचार –  पाठ 1 से 4 तक का सभी कार्य याद करें। औषिधीय पौधें या स्वदेशी वस्तुओं का चार्ट बनाये। नीति के दोहे , अमृतवाणी , सुभाषित याद करें। सूर्य नमस्कार का प्रतिदिन अभ्यास करे।

ग्रीष्मकालीन अवकाश हेतु मज़ेदार गतिविधियां

ग्रीष्मकालीन अवकाश प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के लिए अपनी पढ़ाई से छुट्टी लेने और मज़ेदार, शैक्षिक गतिविधियों में संलग्न होने और उन्हें नए कौशल विकसित करने में मदद करने का एक शानदार समय है। प्राथमिक विद्यालय के छात्र अपनी गर्मी की छुट्टियों की छुट्टियों का उपयोग कैसे कर सकते हैं, इस पर कुछ विचार यहां दिए गए हैं:

बाहर समय बिताएं: गर्मी का मौसम बेहतरीन आउटडोर का आनंद लेने का सही समय है। छात्रों को तैराकी, लंबी पैदल यात्रा, खेल खेलने या यहां तक कि बागवानी जैसी शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें।

समर कैंप में भाग लें: समर कैंप छात्रों को कला और शिल्प से लेकर खेल और संगीत तक कई तरह की गतिविधियों में शामिल होने का मौका देते हैं। कई स्थानीय सामुदायिक केंद्र, स्कूल और संगठन ग्रीष्मकालीन शिविरों की पेशकश करते हैं जो प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के हितों को पूरा करते हैं।

आनंद के लिए पढ़ें: आनंद के लिए पढ़ना छात्रों के पढ़ने के कौशल में सुधार करने, उनकी शब्दावली का विस्तार करने और उनकी कल्पना को प्रज्वलित करने का एक शानदार तरीका है। छात्रों को उन पुस्तकों का चयन करने के लिए प्रोत्साहित करें जिनमें उनकी रुचि हो और प्रत्येक दिन पढ़ने के लिए अलग से समय निर्धारित करें।

रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न रहें: छात्रों को रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें जैसे ड्राइंग, पेंटिंग, कहानी या कविता लिखना, शिल्प बनाना, या यहां तक कि अपने स्वयं के वीडियो या लघु फिल्म बनाना।

परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं: गर्मी की छुट्टियां छात्रों के लिए परिवार और दोस्तों के साथ जुड़ने का एक बेहतरीन समय है। एक साथ मज़ेदार सैर या गतिविधियों की योजना बनाएं, जैसे किसी संग्रहालय या मनोरंजन पार्क में जाना, पिकनिक मनाना या समुद्र तट पर जाना।

कुछ नया सीखें गर्मी की छुट्टियां छात्रों के लिए कुछ नया सीखने का एक सही समय है। उन्हें खाना पकाने, फोटोग्राफी, या एक नई भाषा सीखने जैसे नए शौक या कौशल को आजमाने के लिए प्रोत्साहित करें।

याद रखें, गर्मी की छुट्टी छात्रों के आराम करने, आराम करने और रिचार्ज करने का समय है। उन्हें ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें जो मज़ेदार, आकर्षक हों और उन्हें सीखने और बढ़ने में मदद करें।

मतदाता दिवस

Similar Posts

Summer Vacation Homework for Class 1 Social Science

Summer Vacation Homework for Class 1 Social Science सामाजिक विज्ञान (Social science) मानव समाज का अध्ययन करने वाली शैक्षिक विधा है। प्राकृतिक विज्ञानों के अतिरिक्त अन्य विषयों का एक सामूहिक नाम है ‘सामाजिक विज्ञान’। इसमें नृविज्ञान, पुरातत्व, अर्थशास्त्र, । Summer Vacation Homework for Class 1 Social Science Summer Vacation Homework for Class 1 Social Science Summer…

Summer Vacation Homework for Class 1 Hindi

Summer Vacation Homework for Class 1 Hindi Summer Vacation Homework for Class 1 Hindi सप्ताह 1: वर्णमाला (Alphabet) सप्ताह 2: शब्द (Words) सप्ताह 3: मात्राएँ (Matras) सप्ताह 4: अ से अ: तक की मात्राएँ (Matras) सप्ताह 5: 5 फल और 5 सब्जियों के नाम (Names of 5 fruits and 5 vegetables) Summer Vacation Homework for…

परिषदीय विद्यालयों के लिए गर्मी की छुट्टियों का गृहकार्य parishadiya vidyalaya holiday homework

parishadiya vidyalaya holiday homework कक्षा 1 के लिए ग्रीष्मकालीन गृहकार्य कक्षा 2 के लिए ग्रीष्मकालीन गृहकार्य कक्षा 3 के लिए ग्रीष्मकालीन गृहकार्य कक्षा 4 के लिए ग्रीष्मकालीन गृहकार्य कक्षा 5 के लिए ग्रीष्मकालीन गृहकार्य parishadiya vidyalaya holiday homework

Summer Vacation Homework for Class 1 Science

Summer Vacation Homework for Class 1 Science Here’s a list of fun and educational summer vacation homework activities for Class 1 science. Summer Vacation Homework for Class 1 Science In Hindi नेचर स्केवेंजर हंट: प्रकृति में पाई जाने वाली वस्तुओं जैसे पत्ते, फूल, चट्टानें, कीड़े आदि की एक सूची बनाएं। अपने बच्चे के साथ मेहतर…

Summer Vacation Homework for Class 1 Mathematics

Summer Vacation Homework for Class 1 Mathematics Summer Vacation Homework for Class 1 Mathematics समर वेकेशन होमवर्क फ़ॉर क्लास 1 मैथमेटिक्स Day 1: Counting Day 2: Shapes Day 3: Addition Day 4: Subtraction Day 5: Patterns Answer All Above Day 6: Measuring Day 7: Counting Day 8: Shapes Answer Day 9: Addition Day 10: Subtraction…

Summer Vacation Homework for Class 1 English

Summer Vacation Homework for Class 1 English Summer Vacation Homework for Class 1 English सप्ताह 1: सप्ताह 2: सप्ताह 3: सप्ताह 4: सप्ताह 5: शब्द खेल: छोटे शब्दों को बनाएं और पढ़ें, जैसे- UMBRELLA, VAN, WATER, XYLOPHONE, YAWN, Summer Vacation Homework for Class 1 English Summer Vacation Homework for Class 1 English Pdf Summer Vacation…

दा इंडियन वायर

गर्मी की छुट्टियों पर निबंध

summer holiday assignment in hindi

By विकास सिंह

essay on summer vacation in hindi

गर्मी की छुट्टी हर साल स्कूलों और कॉलेजों में गर्मी के मौसम के दौरान छात्रों को दी जाने वाली गर्मी के समय बड़े समय के लिए छुट्टी होती है।

गर्मी की छुट्टियों पर निबंध, short essay on summer vacation in hindi (100 शब्द)

गर्मी की छुट्टी गर्मी के मौसम में छुट्टी की अवधि है। गर्मियों के महीनों (विशेष रूप से आधा मई और पूर्ण जून) में उच्च पर्यावरण तापमान के कारण इस अवधि के दौरान सभी स्कूल और कॉलेज बंद हो जाते हैं। यह गर्मी की छुट्टी के दौरान वर्ष की सबसे गर्म अवधि बन जाती है।

बच्चे बहुत खुश महसूस करते हैं और छुट्टी के दौरान आराम करते हैं। अधिकांश छात्र आम तौर पर अपने पैतृक गांव, हिल स्टेशन या अन्य ठंडे स्थानों पर जाते हैं और चचेरे भाई, परिवार के सदस्यों या ग्राम मित्रों के साथ आनंद लेते हैं। कुछ बच्चे तैराकी या नृत्य कक्षाओं में शामिल होते हैं ताकि वे खुशी से छुट्टियां बिता सकें। छात्रों को स्कूल से गर्मी की छुट्टी के लिए अध्यस्कूल खोलने पर जमा करना होता है।

गर्मी की छुट्टियों पर लेख, article on summer vacation in hindi (150 शब्द)

गर्मियों की छुट्टी बच्चों के लिए गर्मियों की मस्ती बन जाती है जो स्कूल में आखिरी घंटी बजने के साथ शुरू होती है। स्कूल और स्कूल के काम के दैनिक व्यस्त जीवन से लंबी छुट्टी पाने के साथ बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टी सबसे खुशी का क्षण बन जाती है।

यह गर्मी के मौसम को बहुत आसानी से और खुशी से हरा करने के लिए होम टाउन, हिल स्टेशनों और अन्य ठंडे स्थानों पर होमवर्क और अच्छी यात्रा से दूर होकर मनोरंजन करने का समय है। हालांकि, छात्रों को घर से काम पूरा करने और खोलने के बाद स्कूल में जमा करने के लिए घर से काम के बहुत सारे काम मिलते हैं।

घर पर करने के लिए असाइनमेंट मिलने के बाद भी, वे उमस भरी गर्मी के कारण स्कूल से उतरते ही आराम और मनोरंजन महसूस करते हैं। ग्रीष्मकालीन समय बच्चों के लिए गुणवत्ता का समय है। यह सरल आनंद और उत्साह का समय है। बच्चे कुछ भी कर सकते हैं, जिसमें वे रुचि रखते हैं। वे छुट्टी के दौरान अपने माता-पिता, सबसे अच्छे दोस्त, पड़ोसी आदि के साथ आनंद ले सकते हैं।

गर्मी की छुट्टियों पर निबंध, essay on summer vacation in hindi (200 शब्द)

ग्रीष्मकालीन छुट्टियां आम तौर पर छात्र के जीवन की सबसे सुखद अवधि होती हैं। यह उनके लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि उन्हें अपने दैनिक स्कूल के कार्यक्रम से थोड़ा आराम और आराम मिलता है। अब-एक-दिन, गर्मियों की छुट्टियों की अवधि हर गर्मी के मौसम में 45 दिन है। यह मई के महीने के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है और हर साल जून महीने के अंतिम सप्ताह के अंतिम दिन समाप्त होता है।

इसका उद्देश्य कई गुना है, जिसमें उच्च गर्मी से छूट, छात्रों को अंतिम परीक्षा के बाद एक लंबा ब्रेक देना, आदि छात्र थका हुआ महसूस करते हैं और वार्षिक परीक्षाओं के बाद अध्ययन में रुचि नहीं लेते हैं। इसलिए, अपने स्वास्थ्य और व्यवहार्यता को पुनः प्राप्त करने के लिए अध्ययन के एक वर्ष के बाद उन्हें कुछ आराम की आवश्यकता होती है।

गर्मियों की छुट्टी का एक अन्य उद्देश्य छात्रों को गर्मी के मौसम की असहनीय गर्मी से कुछ आराम दिलाना है। गर्मी की तेज गर्मी के कारण वे काफी हद तक चोटिल हो सकते हैं, इसलिए गर्मियों की छुट्टी उन्हें अध्ययन और गर्मियों से एक अच्छा ब्रेक देने का सबसे अच्छा विकल्प है।

इसका उद्देश्य छात्रों को कमजोर विषयों में पुनः गति प्राप्त करने में मदद करना है। गर्मी की छुट्टी के दौरान, छात्रों को नए स्थानों पर जाने, अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने, स्कूल के प्रोजेक्ट कार्य के लिए समय आदि प्राप्त करने का अवसर मिलता है।

गर्मी की छुट्टियों पर निबंध, essay on summer vacation in hindi (250 शब्द)

ग्रीष्मकालीन अवकाश गर्मियों की छुट्टियां हैं, जिसके दौरान स्कूल बंद हो जाते हैं। ग्रीष्मकालीन छुट्टियां उच्च गर्मी की गर्मी से भरी होती हैं लेकिन छात्रों के लिए सबसे खुशी का क्षण होता है। वे लंबे समय तक व्यस्त कार्यक्रम से कुछ आराम पाने के लिए एक वर्ष से इस अवधि का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

छात्र खुश हो जाते हैं कि उन्हें अगले डेढ़ महीने तक अपनी कक्षा में प्रवेश नहीं करना है। गर्मियों की छुट्टियां छात्र के जीवन में बहुत सारे नए अवसर लाती हैं और उन्हें नई चीजें सीखने और अपने कौशल को बढ़ाने का मौका मिलता है। वे अपने घर शहर का दौरा करते हैं, अपने पुराने और बचपन के दोस्तों के साथ मिलते हैं, दादा-दादी से मिलते हैं, हिल स्टेशनों पर जाते हैं, विदेश जाते हैं, या कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए अपने इच्छुक क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रवेश लेते हैं।

लड़के आमतौर पर अपने दोस्तों के साथ निकटतम खेल के मैदान में क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं जबकि लड़कियां गर्मी की छुट्टी के दौरान फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल आदि खेलती हैं। माता-पिता पंद्रह दिनों या एक महीने तक के लिए अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए पहले से ही गर्मियों की छुट्टियों की योजना बनाते हैं।

वे अपनी यात्रा की योजना के अनुसार पहले से ही हवाई टिकट, ट्रेन टिकट या बस टिकट बुक करते हैं। कुछ माता-पिता कुछ दिनों के लिए रहने के लिए सुंदर होटल बुक करते हैं, लेकिन कुछ घर पर करने के लिए कई दिलचस्प चीजों की योजना बनाते हैं जैसे सुबह की सैर, बच्चों के साथ बालकनी में सुबह की चाय, दोपहर का भोजन, दोपहर में तरबूज, शाम को आइसक्रीम, देर रात रात का खाना, आदि।

गर्मियों की छुट्टी में सीखने के लिए स्केटिंग भी एक दिलचस्प और लोकप्रिय खेल है। अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बच्चे, अपने घर शहर में वापसी करते हैं और अधिक आराम, ताजा और ऊर्जावान महसूस करते हैं।

गर्मी की छुट्टियों पर निबंध, 300 शब्द:

छात्रों के लिए समर वेकेशन इस वर्ष की सबसे सुखद अवधि है। यह लगभग डेढ़ महीने (आधा मई और पूर्ण जून) तक रहता है। व्यस्त कार्यक्रम की एक साल की लंबी अवधि के बाद स्कूल की सभी गतिविधियाँ बंद रहती हैं। यह आम तौर पर मई के तीसरे सप्ताह के पहले दिन से शुरू होता है और हर साल जून के अंतिम सप्ताह के अंतिम दिन समाप्त होता है।

ग्रीष्मकालीन अवकाश मेरे लिए वर्ष की सबसे खुशी की अवधि है। मुझे यह सबसे ज्यादा पसंद है क्योंकि मैं गर्मी के मौसम में पूरे दिन सूरज की तेज किरणों से होने वाली तेज गर्मी से बच जाता हूं। मैं वास्तव में अपने प्यार करने वाले माता-पिता और भाई के साथ पूरी गर्मी की छुट्टी का आनंद लेता हूं। गर्मी के महीनों की असहनीय गर्मी से बचाव के लिए हम आमतौर पर हर साल हिल स्टेशनों पर जाने की योजना बनाते हैं। यह मुझे पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने का मौका देता है।

मैं अपने कमजोर विषयों को सुधारने के लिए ट्यूशन क्लास भी जॉइन करता हूं। मैं अपने देश के नए स्थानों पर जाकर अपनी गर्मियों की छुट्टियों का आनंद लेता हूं। इस वर्ष, हमने लगभग 10 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश में अपने गृह नगर की मौसी के घर जाने की योजना बनाई है। फिर हम कोलकाता में साइंस सिटी, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल और निकको पार्क देखने जाएंगे।

हम अपनी जन्मभूमि पर भी जाते हैं जहाँ मेरे प्यारे दादा दादी रहते हैं। मुझे उनके साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताना और अपने खेतों में उनकी ताजी सब्जियां और फल खाना बहुत पसंद है। मैं उनके साथ कुछ यादगार तस्वीरें क्लिक करता और हमेशा अपने साथ रखता हूँ।

गर्मी की छुट्टी हर साल मेरे लिए बहुत सारी खुशियाँ लेकर आती है और मुझे अपने सभी निकट और प्रिय लोगों से मिलने का पर्याप्त समय देती है। मैं 1 जून को अपने शहर वापस लौटूंगा। मेरे माता-पिता ने विदेश में भी दौरे की योजना बनाई है। हम एक सप्ताह के लिए आराम करेंगे और फिर 8 जून को दो सप्ताह के लिए सिंगापुर जाएंगे। हम 22 जून को वापस आएँगे और छुट्टियों के होमवर्क को गंभीरता से करना शुरू करेंगे।

गर्मी की छुट्टियों पर निबंध, long essay on summer vacation in hindi (400 शब्द)

प्रस्तावना:.

मैंने अभी इस वर्ष अपनी गर्मियों की छुट्टियों को खुशी से पूरा किया है। मैं बहुत खुश था और स्कूल के दिनों के सारे दबाव को भूलकर बहुत मज़ा आया। मैं स्कूल और घर और घर की दैनिक पहेली के सभी व्यस्त कार्यक्रम को भूल गया। मैं इस साल गर्मियों की छुट्टी की योजना के बारे में पूरी तरह से अनिश्चित था। मेरे माता-पिता ने मुझे आश्चर्यचकित करने के लिए इस योजना को मुझसे छिपाए रखा।

जब मैं अपनी गर्मियों की छुट्टियों की योजना के बारे में सुना तो मैं वास्तव में आश्चर्यचकित था। वास्तव में यह भारत के सभी सांस्कृतिक आकर्षण और सुंदर पर्यटन स्थलों का एक लंबा दौरा था। मैंने अपने स्मार्ट फोन में हमेशा के लिए इसे रखने के लिए सभी यादगार पलों को कैद किया है। मेरे प्यारे परिवार के सदस्य भी क्लिक में कैद हैं।

हमने तैराकी की, ठंडी प्राकृतिक हवा में सुबह की सैर की, हरियाली से भरी सड़कों पर भटकते हुए, मैदान में फुटबॉल खेला और जब भी हमें समय मिला, दौरे के बीच में बहुत सारी हर्षित गतिविधियाँ कीं। मैंने भारत की सभी संस्कृतियों और परंपराओं के लोगों से कुछ अच्छा सीखने की कोशिश की है।

मैं इस साल की गर्मियों की छुट्टी में विभिन्न धर्मों के लोगों से मिला हूं। मैं अपने अंत से क्रिकेट अकादमी में शामिल होने के लिए उत्साहित था, लेकिन जब मैंने अपने माता-पिता की योजना को सुना तो मैं जोर से चिल्लाया और कई बार कूद गया और क्रिकेट के बारे में भूल गया।

मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मेरी आंतरिक आत्मा संतुष्ट है। मैंने दौरे के दौरान भारत के विभिन्न स्थानों पर अपने माता-पिता के साथ बहुत सारी खरीदारी की है। मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन की सबसे अच्छी गर्मी की छुट्टियां थीं। अब, हम घर वापस आ गए हैं और अपने प्रोजेक्ट के काम करने लगे हैं। मुझे अपनी बहन और भाई को भी छुट्टी का होमवर्क पूरा करने में मदद करनी है। हमारे स्कूल को खोलने में दो हफ्ते ज्यादा बचे हैं।

अपने स्कूल की छुट्टी का होमवर्क पूरा करने के बाद, हम अपने दादा दादी से मिलने के लिए होम टाउन जाते हैं। हम वहां बस से जा सकते हैं क्योंकि यह 200 किलोमीटर का काफी छोटा रास्ता है। बाद में, हमने गाँव के प्रदरशनी और आस-पास के ऐतिहासिक स्थानों की छोटी यात्रा की। हम अपने दादा दादी के घर पर आम, बाले, पपीता, लीची, केला, ककड़ी, ककड़ी सहित अन्य गर्मियों के फल और घर पर बनी आइसक्रीम खाएँगे।

यहां एक झील भी है जहां हर साल प्रवासी पक्षी आते हैं। हम सुबह-शाम उन्हें देखने का आनंद लेंगे। यह गर्मी की छुट्टी वास्तव में मेरे लिए बहुत मज़ेदार है, लेकिन मुझे अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा ताकि मैं बीमार न पड़ूँ और अपने स्कूल से ठीक से जुड़ सकूँ।

[ratemypost]

इस लेख से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

जर्मनी अफ्रीका में महामारी को रोकने के लिए 100,000 एमपॉक्स वैक्सीन खुराक दान करेगा

Landslide in kerala: वायनाड भूस्खलन- प्राकृतिक हादसा या मानव जनित, paris olympic 2024: “जलवायु आपातकाल” के बीच ऐतिहासिक आयोजन, 25 जुलाई को मनाया जायेगा संविधान हत्या दिवस – अमित शाह.

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 10 lines 100, 150, 200, 250, 300, 500, शब्दों मे (Summer Season Essay in Hindi)

summer holiday assignment in hindi

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध (Summer Season Essay in Hindi) – एक वर्ष में अलग-अलग मौसम होते हैं, सर्दी, वसंत, गर्मी और शरद ऋतु। लेकिन इन सभी मौसमों के बीच, गर्मी सभी के लिए सबसे प्रतीक्षित और पसंदीदा मौसम है। गर्मी एक ऐसा समय है जब हर कोई आनंद लेना और आराम करना चाहता है। गर्मी के मौसम (Summer Season Essay) में करने के लिए तरह-तरह के काम होते हैं। लोग गर्मी के दिनों में छुट्टियों ( Summer Vacation ) पर जाना पसंद करते हैं। वे अलग-अलग गतिविधियाँ कर सकते हैं जैसे कि पिकनिक स्थलों, रिसॉर्ट्स और कई अन्य चीजें जो उन्हें पसंद हैं। यात्रा के लिए मौसम बहुत अच्छा है। 

गर्मी का मौसम सभी के लिए ढेर सारी खुशियां (happiness) लेकर आता है। गर्मी के आने का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। लोगों को धूप और उसकी तपिश का लुत्फ उठाने का मौका मिलता है। लोग धूप का आनंद लेने के लिए बाहर जा सकते हैं। (Summer Season Essay) गर्मी के दिनों में लोग अपना ज्यादातर दिन बाहर बिताते हैं। वे अपने चेहरे और शरीर पर सूरज की गर्म किरणों को महसूस करना चाहते हैं, जिससे वे खुद को तरोताजा महसूस करें।

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध (Summer Season Essay in Hindi) – छात्रों के लिए गर्मी का मौसम बहुत अच्छा होता है क्योंकि वे गर्मियों में लंबी छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं। उन्हें स्कूल जाने की जरूरत नहीं है और वे अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं। वे अपनी पसंद की विभिन्न गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। बच्चों को गर्मी का मौसम बहुत पसंद होता है क्योंकि यह बाहर खेलने का समय होता है। वे स्विमिंग पूल, पार्क या किसी अन्य स्थान पर जा सकते हैं जहाँ वे खेलने का आनंद ले सकते हैं। गर्मी के दिनों में बच्चों के लिए बहुत सी चीजें होती हैं। वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ यात्रा पर भी जा सकते हैं। 

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 10 लाइन (Summer Season Essay 10 lines in Hindi)

  • 1) पृथ्वी पर चार ऋतुएँ होती हैं, ग्रीष्म, शीत, पतझड़ और वसंत।
  • 2) ग्रीष्म ऋतु वर्ष की सबसे गर्म ऋतु होती है।
  • 3) हालांकि यह बच्चों के लिए सबसे गर्म लेकिन दिलचस्प और मनोरंजक मौसम है।
  • 4) गर्मी के मौसम में दिन बड़े और रातें छोटी होती हैं।
  • 5) गर्मी का मौसम ज्यादातर पृथ्वी के उत्तरी और दक्षिणी भागों में होता है।
  • 6) पृथ्वी के उत्तरी भाग में ग्रीष्म ऋतु अप्रैल से सितम्बर माह तक होती है।
  • 7) पृथ्वी के दक्षिणी भाग में ग्रीष्म ऋतु दिसम्बर से मार्च माह तक होती है।
  • 8) ग्रीष्म ऋतु में विद्यालय में लगभग 2 माह का ग्रीष्मावकाश घोषित किया जाता है।
  • 9) बच्चे छुट्टियों में अपने परिवार के साथ अपने पैतृक या पर्यटन स्थलों पर जाते हैं।
  • 10) हालांकि गर्मी के मौसम में उच्च तापमान होता है लेकिन यह कृषि और वर्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है।

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 20 लाइन (Summer Season Essay 20 lines in Hindi)

  • 1) ग्रीष्म ऋतु वर्ष का सबसे गर्म मौसम होता है।
  • 2) ऋतु बसंत के बाद और पतझड़ के पहले आती है।
  • 3) भारतीय उपमहाद्वीप में गर्मी का मौसम जून से सितंबर तक रहता है।
  • 4) गर्मी के दिनों में दिन बड़े और रातें छोटी होती हैं।
  • 5) ग्रीष्मकाल के दौरान, मौसम बहुत गर्म, आर्द्र और गर्म होता है।
  • 6) उच्च बढ़ते तापमान के कारण कम दबाव वाले क्षेत्र बनते हैं जो तूफानों को जन्म देते हैं।
  • 7) जब उत्तरी गोलार्द्ध में गर्मी होती है तो दक्षिणी गोलार्द्ध में सर्दी होती है।
  • 8) यह वह समय है जब गर्मी की छुट्टियों के लिए स्कूल बंद रहते हैं।
  • 9) परिवार अपनी गर्मी बिताने के लिए ठंडे स्थानों पर भागते हैं।
  • 10) यह कई छात्रों के लिए समर स्कूल का भी समय है।
  • 11) गर्मी सबसे गर्म लेकिन सबसे पसंदीदा मौसम भी है।
  • 12) बच्चों के लिए यह छुट्टियों, पिकनिक और मस्ती का मौसम होता है।
  • 13) गर्मी के मौसम में लोग हल्के और ठंडे कपड़े पहनते हैं।
  • 14) ग्रीष्मकाल के दौरान प्रकृति अपने पूर्ण प्रस्फुटन पर होती है और फल और फूल प्रचुर मात्रा में होते हैं।
  • 15) गर्मी के मौसम में पानी की तीव्र कमी के कारण कुछ शुष्क क्षेत्रों में भी सूखे का सामना करना पड़ता है।
  • 16) प्यासे पक्षियों की मदद के लिए लोग बगीचों में पक्षी स्नान और पानी के घड़े रखते हैं।
  • 17) जानवर भोजन के लिए घूमते हैं; जितना हो सके खाओ, सर्दियों के लिए तैयार होने के लिए वजन बढ़ाओ।
  • 18) गर्मियों के दौरान परिवारों को समुद्र तटों, जंगल और अन्य ठंडे क्षेत्रों में भागते हुए देखा जा सकता है।
  • 19) गर्मियों के दौरान, प्रकृति हमें पानी से भरपूर फल जैसे तरबूज, आम, खरबूजा आदि उपहार में देती है।
  • 20) कई उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में गर्मी का मौसम है जब उच्च वर्षा होती है।

इनके बारे मे भी जाने

  • Noise Pollution Essay
  • Nature Essay
  • India Of My Dreams Essay
  • Gender Equality Essay
  • Bhagat Singh Essay
  • Essay On Shivratri

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 100 शब्द (Summer Season Essay 100 words in Hindi)

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध (Summer Season Essay) – गर्मी दिन और छोटी रात रखने के लिए सबसे गर्म मौसम है। यह वर्ष के अन्य मौसमों की तुलना में सबसे लंबा मौसम है। गर्मियों में अस्थिरता के दौरान दिन बड़े और रातें छोटी होती हैं। गर्मी आमतौर पर होली (मार्च के महीने) के बाद शुरू होती है और जून के महीने में समाप्त होती है। जैसे-जैसे दिन अधिक होता है, गर्मी का तापमान अपने चरम पर होता है: हालाँकि, जैसे-जैसे दिन कम होता है, गर्मी का तापमान धीरे-धीरे कम होता जाता है। जब उत्तरी ध्रुव पर गर्मी होती है तो दक्षिणी ध्रुव पर ठंड होती है। इस ऋतु में मौसम बहुत ही विचित्र होता है, हालांकि अधिक तापमान के कारण पूरे मौसम में गर्म हवाएं चलती हैं, जो हमारे लिए असहनीय होती है।

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 150 शब्द (Summer Season Essay 150 words in Hindi)

ग्रीष्म ऋतु में मार्च, अप्रैल, मई और जून के महीने शामिल हैं। यह साल का सबसे गर्म मौसम होता है क्योंकि तापमान अपने उच्चतम बिंदु पर पहुंच जाता है। इस मौसम में दिन लंबे और गर्म हो जाते हैं जबकि रातें छोटी हो जाती हैं। दिन के समय सूर्य की किरणें बहुत गर्म होती हैं। पूरे दिन गर्म हवा चलती है जो चारों ओर के वातावरण को शुष्क और खुरदरा बना देती है। गर्मी के चरम मौसम के दौरान, छोटी धाराएँ, कुएँ और तालाब सूख जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग बिजली और अन्य आरामदायक संसाधनों की कमी के कारण पानी की कमी, उच्च गर्मी, सूखापन आदि का बहुत सामना करते हैं।

तेज गर्मी के बावजूद लोग गर्मी के मौसम के फल जैसे आम, खीरा, कटहल, लीची, खरबूजा, तरबूज आदि का भरपूर मात्रा में सेवन करते हैं। शहरी क्षेत्रों में लोग इस मौसम में बहुत सारी गतिविधियों का आनंद लेते हैं जैसे तैराकी, पहाड़ी क्षेत्रों की सैर, वाटर पार्क, फन फूड विलेज आदि।

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 200 शब्द (Summer Season Essay 200 words in Hindi)

गर्मी का मौसम साल का सबसे गर्म मौसम होता है जो पूरे दिन बाहर घूमना लगभग असंभव बना देता है। लोग आमतौर पर देर शाम या रात में बाजार के लिए निकलते हैं। गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग सुबह की सैर का आनंद इसके कूलिंग इफेक्ट के कारण लेते हैं। दिन भर धूल भरी, शुष्क और गर्म हवाएं चलती हैं। कभी-कभी लोग गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, डायरिया, हैजा और अन्य स्वास्थ्य विकारों से पीड़ित होते हैं। गर्मी के मौसम में हमें निम्नलिखित कुछ बातों का पालन करना चाहिए:

  • यह बहुत धूप का मौसम है।
  • हमें आरामदायक सूती कपड़े पहनने चाहिए।
  • गर्मी की गर्मी से लड़ने के लिए हमें ठंडी चीजें खानी और पीनी चाहिए।
  • पूरे मौसम में स्वस्थ और फिट रहने के लिए हमें बहुत सी सावधानियां बरतनी चाहिए।
  • गर्मी की गर्मी से आसानी से निपटने के लिए हमें गर्मियों की छुट्टियों में पहाड़ी क्षेत्रों में जाना चाहिए।
  • डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक से बचने के लिए हमें ढेर सारा पानी पीना चाहिए।
  • हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचने के लिए हमें दिन के समय विशेष रूप से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाहर नहीं जाना चाहिए।
  • हमें चिड़ियों को गर्मी से बचाने के लिए एक कटोरी पानी और कुछ चावल के दाने बाहर गलियारे में रखने चाहिए।
  • हमें लोगों से खासकर सामान बेचने वाले, डाकिया आदि से पानी मांगना चाहिए।
  • गर्मी के मौसम में हमें अपने आराम के लिए शीतलन संसाधनों का उपयोग करना चाहिए; हालाँकि, ग्लोबल वार्मिंग के बुरे प्रभावों को कम करने के लिए कम बिजली का उपयोग करने का प्रयास करें।
  • हमें पानी और बिजली की बर्बादी नहीं करनी चाहिए।
  • हमें अपने आसपास के क्षेत्रों में अधिक पेड़ लगाने चाहिए और गर्मी की गर्मी को कम करने के लिए उन्हें रोजाना पानी देना चाहिए।

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 250 शब्द (Summer Season Essay 250 words in Hindi)

परिचय (Introduction)

गर्मी के मौसम को लेकर हर कोई उत्साहित रहता है. लोग तरह-तरह से गर्मी का लुत्फ उठाते हैं। गर्मी से प्यार करने के हर किसी के पास अलग-अलग कारण होते हैं। कुछ को मौसम के लिए गर्मी पसंद है, कुछ को गर्मियों के फल और कुछ को गर्मियों में पड़ने वाले त्योहार।

अविश्वसनीय गर्मी का मौसम

गर्मी के दिन में गर्म हवा चलती है, जिससे सब कुछ रूखा और खुरदरा हो जाता है। गर्मी के बावजूद, बहुत से लोग गर्मी के फल जैसे आम, खीरा, कटहल, लीची, खरबूजा, तरबूज आदि खाना पसंद करते हैं। एक ओर, गर्मी बच्चों के लिए मौज-मस्ती करने और आराम करने का समय है। लेकिन गर्म मौसम तेज गर्मी, तूफान, हीट स्ट्रोक, निर्जलीकरण, गर्मी के फोड़े, कमजोरी, बेचैनी आदि जैसी समस्याएं और जोखिम पैदा कर सकता है। गर्मियां भी प्रकृति को प्रभावित करती हैं। जब पेड़ों को पर्याप्त पानी नहीं मिलता है तो उनके पत्ते झड़ जाते हैं। पशु-पक्षी पानी की तलाश में विचरण करते हैं।

गर्मी में सावधानियां

गर्मी के पूरे मौसम में स्वस्थ और फिट रहने के लिए लोगों को बहुत सी सावधानियां बरतनी चाहिए। हमें हल्के रंग के मुलायम सूती कपड़े पहनने चाहिए। गर्मी को मात देने के लिए हमें ठंडी चीजें खानी और पीनी चाहिए। निर्जलीकरण और लू लगने से बचने के लिए हमें ढेर सारा पानी पीने की जरूरत है। यूवी किरणों से सुरक्षित रहने के लिए हमें दिन में बाहर नहीं जाना चाहिए। इसके अलावा हमें खुद को साफ रखने के लिए रोज नहाना चाहिए।

गर्मी के दिनों में सड़क पर लोग पेड़ों की छांव में आराम कर सकते हैं। उन्हें घर में पंखे और एसी के लिए बिजली चाहिए। पानी की कमी इस मौसम का एक और महत्वपूर्ण पहलू है। इसलिए हम कह सकते हैं कि साल का यह समय हमें दिखाता है कि पानी, पेड़ और ऊर्जा हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 300 शब्द (Summer Season Essay 300 words in Hindi)

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध (Summer Season Essay in Hindi)

भारत में मुख्यतः चार ऋतुएँ होती हैं; गर्मी का मौसम उनमें से एक है। यह बहुत गर्म मौसम है हालांकि ज्यादातर लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। यह चार महीनों (मार्च, अप्रैल, मई और जून) के लिए होता है, हालांकि मई और जून गर्मी के मौसम के उच्च गर्म महीने होते हैं। ग्रीष्म ऋतु सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की गति के कारण होती है (जिसे पृथ्वी का परिक्रमण कहा जाता है)। इस गति के दौरान जब पृथ्वी का भाग सूर्य के निकट आता है तो गर्म हो जाता है (सूर्य की सीधी और सीधी किरणों के कारण) जिससे ग्रीष्म ऋतु आती है। इस ऋतु में दिन बड़े और रातें छोटी हो जाती हैं।

यह होली के त्योहार के बाद आता है और बरसात के मौसम की शुरुआत से पहले समाप्त हो जाता है। गर्मी के मौसम में सारा पानी वाष्प के रूप में वायुमंडल में जमा हो जाता है (जो बादल बनाता है) और बारिश के मौसम में बारिश के रूप में गिरता है। गर्मी के मौसम के कुछ फायदे भी हैं तो कुछ नुकसान भी। एक ओर जहां बच्चों के लिए मौज-मस्ती और आराम का मौसम होता है; दूसरी ओर, यह लोगों को विभिन्न समस्याओं और जोखिमों में डालता है जैसे तेज गर्मी, तूफान, लू, निर्जलीकरण, गर्मी-फोड़े, कमजोरी, बेचैनी आदि। लोग मर जाते हैं या सन-स्ट्रोक से पीड़ित होते हैं।

भारत में कई स्थानों पर, लोगों को पानी की कमी और सूखे की स्थिति का सामना करना पड़ता है क्योंकि कुएँ, नहरें और नदियाँ सूख जाती हैं। पानी की कमी के कारण पेड़ों को पत्तियाँ गिरने का कष्ट होता है। हर तरफ धूल भरी और गर्म हवा चलती है जिससे लोगों के स्वास्थ्य को खतरा बना रहता है। गर्मी को मात देने के लिए हमें अधिक फल, ठंडी चीजें खाने और अधिक पानी पीने की जरूरत है।

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 500 शब्द (Summer Season Essay 500 words in Hindi)

गर्मी का मौसम साल का सबसे गर्म मौसम होता है। इस मौसम में तापमान इतना अधिक हो जाता है कि पानी बहुत जल्दी वाष्पित होने लगता है। लेकिन यह उन बच्चों के लिए सबसे मनोरंजक मौसम है जो इसका भरपूर आनंद लेते हैं क्योंकि गर्मी के मौसम में उनके स्कूल की छुट्टी हो जाती है। आमतौर पर ग्रीष्मकाल मध्य या बाद में मार्च से जून तक रहता है लेकिन मानसून की देरी के कारण वे जुलाई के पहले सप्ताह तक खर्च कर सकते हैं।

ग्रीष्म ऋतु के बारे में तथ्य

मौसम तब होता है जब पृथ्वी सूर्य की ओर झुकती है और सर्दियों के लिए इसके विपरीत घटना होती है। दक्षिणी गोलार्द्ध में दिसंबर से फरवरी तक गर्मी के महीने होते हैं। दिन गर्म और रातें ठंडी हो जाती हैं। इसके अलावा, दिन बड़ा होता है और रातें छोटी होती हैं।

इस सीजन में हमें कई तरह के फल और सब्जियां मिलती हैं। और यही वह मौसम है जिसमें किसान खेती के लिए अपनी जमीन तैयार करते हैं। आकाश साफ हो जाता है क्योंकि छाया देने के लिए बादल नहीं होते। और सूरज तेज चमकता है।

ग्रीष्म ऋतु का प्रभाव

गर्मी कई कारणों से गर्म होती है, इनमें कुछ प्राकृतिक कारक और कुछ मानव निर्मित कारक शामिल हैं। ये कारक जलवायु परिस्थितियों में भी कई बदलाव लाते हैं। हालांकि मौसम काफी शुष्क होता है लेकिन बच्चे इसे खूब पसंद करते हैं।

इसके अलावा, बहुत अधिक गर्मी कुछ चीजों के लिए बहुत खराब होती है और इसके परिणामस्वरूप कई समस्याएं होती हैं। एक समस्या जो यह मानव में पैदा करती है जो बहुत आम है वह निर्जलीकरण है। यह न केवल कमजोरी और चक्कर का कारण बनता है बल्कि मृत्यु का कारण भी बन सकता है। इसलिए शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए हमें खूब पानी पीना चाहिए।

इस मौसम में छोटे तालाब, नदियाँ और कुएँ सूख जाते हैं। भूजल स्तर में गिरावट आती है और कुछ क्षेत्रों में सूखे जैसी स्थिति उत्पन्न होती है।

गर्मी का आनंद कौन लेता है?

हालाँकि कोई भी ग्रीष्मकाल का आनंद ले सकता है जिस तरह से वे बच्चों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। वे इसे पसंद करते हैं क्योंकि उनके आगे एक लंबी गर्मी की छुट्टी है जिसका वे पूरा आनंद लेते हैं।

इसके अलावा, वे जो चाहें कर सकते हैं, जो चाहें बन सकते हैं, और अपना दिन परिवार के साथ खेलने और घूमने में बिता सकते हैं। ज्यादातर बच्चे गर्मियों में अपने दादा-दादी के पास जाते हैं या फिर परिवार के साथ किसी ठंडी जगह पर किसी हिल स्टेशन पर घूमने जाते हैं। उनके लिए, यह सबसे आराम का समय होता है जब उन्हें दैनिक आधार पर कोई होमवर्क नहीं करना पड़ता है।

इसके अलावा, वे हर तरह के मज़ेदार और शरारती काम करते हैं जो वे कर सकते थे। इस समय में वे अपने सपनों की दुनिया के राजा बन जाते हैं।

जीवन पर प्रभाव

मनुष्य हो, पशु हो या पक्षी सभी मौसम से बहुत चिढ़ जाते हैं। गर्मी का मौसम उन्हें घर के अंदर रहने के लिए मजबूर करता है। और बाहर जाने के लिए स्थिति काफी कठोर हो जाती है। दिन के दौरान तापमान एक स्तर तक बढ़ जाता है जिससे कठिनाई होती है।

गर्मी के मौसम के बारे में क्या अच्छा है?

गर्मियों के बारे में कई अच्छी बातें हैं जिनमें फलों का राजा और सबका पसंदीदा ‘आम’ शामिल है। इसके अलावा बाजार में फलों और सब्जियों की भी काफी वैराइटी है।

निष्कर्ष के तौर पर हम कह सकते हैं कि गर्मी का मौसम उतना बुरा नहीं होता जितना दिखता है। यह किसी भी अन्य मौसम की तरह ही है। बच्चों की तरह सही तरीके ढूंढ़कर हम भी दूसरे मौसम की तरह गर्मी का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा, यह मौसम विभिन्न प्रकार के फलों और सब्जियों, विशेष रूप से आम से भरपूर होता है।

ग्रीष्म ऋतु पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q.1 “लू” क्या है.

उत्तर. लू एक गर्मी की हवा है जो गर्म और धूल से भरी होती है। लू के दौरान बाहर जाना मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।

Q.2 सबसे गर्म गर्मी किस वर्ष थी?

उत्तर. नासा की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में दुनिया की सबसे तेज गर्मी रही।

Q.3 गर्मियां अधिक गर्म क्यों हो रही हैं?

उत्तर. ग्लोबल वार्मिंग और ग्रीनहाउस गैसों में वृद्धि के कारण गर्मियां तेज होती जा रही हैं।

प्र.4 पृथ्वी पर ऋतुएँ क्यों होती हैं?

उत्तर. पृथ्वी का झुका हुआ अक्ष ऋतुओं का कारण बनता है। जब पृथ्वी सूर्य की ओर झुकती है, तो गर्मी होती है, और जब यह सूर्य से दूर झुक जाती है, तो सर्दी होती है।

HindiKiDuniyacom

गर्मी का मौसम पर निबंध (Summer Season Essay in Hindi)

ग्रीष्म ऋतु

गर्मी वर्ष का सबसे गर्म मौसम होता है हालांकि, बच्चों के लिए बहुत ही रुचि पूर्ण और मनोरंजक मौसम है क्योंकि  इस दौरान उन्हें समर कैंप, तैराकी करने, पहाड़ी क्षेत्रों में जाने, आइस-क्रीम खाने, लस्सी पीने, पसंदीदा फल खाने आदि का मौका मिलता है। वे गर्मी के मौसम में स्कूल की छुट्टियों का आनंद लेते हैं। यह चार शीतोष्ण ऋतुओं में से एक है, जो वसंत और पतझड़ के बीच में आता है।

ग्रीष्म ऋतु पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on Summer Season in Hindi, Grishma Ritu par Nibandh Hindi mein)

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध – 1 (250 – 300 शब्द).

ग्रीष्म ऋतु साल का सबसे गर्म मौसम होता है, जिसमें दिन के समय बाहर जाना काफी मुश्किल होता है। बहुत से लोग गर्मियों में सुबह में टहलना पसंद करते हैं। इस मौसम में धूल से भरी हुई, शुष्क और गर्म हवा पूरे दिन भर चलती रहती है। कभी-कभी लोग अधिक गरमी के कारण हीट-स्ट्रोक, पानी की कमी, डायरिया, हैजा, और अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से भी प्रभावित हो जाते हैं।

गर्मी के मौसम में बचाव के उपाय

गर्मी के मौसम के दौरान हमें आरामदायक सूती कपड़े पहनने चाहिए। हमें गर्मी की ऊष्मा से बचने के लिए ठंडे पदार्थों का सेवन करना चाहिए। हमें पूरे मौसम में स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए बहुत सी सावधानियाँ रखनी चाहिए। हमें गर्मियों की छुट्टियों के दौरान गर्मियों का सामना करने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में जाना चाहिए। हमें लोगों से विशेष रुप से, वस्तु विक्रेता, डाकिया, आदि से पानी के लिए अवश्य पूछना चाहिए। हमें गर्मियों के मौसम में ठंडक प्रदान करने वाले संसाधनों का प्रयोग करना चाहिए हालांकि, ग्लोबल वार्मिंग के बुरे प्रभावों को रोकने के लिए बिजली का प्रयोग कम करना चाहिए। हमें बिजली और पानी बर्बाद नहीं करना चाहिए। हमें अपने आस-पास के क्षेत्रों में अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए और गर्मी को कम करने के लिए उन्हें नियमित रुप से पानी देना चाहिए।

हमें गर्मियों के मौसम में ठंडक प्रदान करने वाले संसाधनों का प्रयोग करना चाहिए। हालांकि, ग्लोबल वार्मिंग के बुरे प्रभावों को रोकने के लिए बिजली का प्रयोग कम करना चाहिए। अपने आस-पास के क्षेत्रों में अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए और गर्मी को कम करने के लिए उन्हें नियमित रुप से पानी देना चाहिए।

निबंध 2 (400 शब्द)

ग्रीष्म ऋतु साल की चार ऋतुओं में से एक ऋतु है। साल का सबसे गर्म मौसम होने के बावजूद बच्चे इसे सबसे अधिक पसंद करते हैं, क्योंकि इस दौरान उन्हें बहुत तरीकों से मस्ती करने का समय तथा गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेने का अवसर मिलता है।

ग्रीष्म ऋतु पृथ्वी के घूर्णन अक्ष के सूर्य की ओर होने के कारण होती है। गर्मी का मौसम बहुत ही शुष्क और गर्म (भू मध्य सागरीय क्षेत्रों में) और बरसात का मौसम (पूर्वी एशिया में मानसून के कारण) लाता है। कुछ स्थानों पर, गर्मी के दौरान वसंत ऋतु में तूफान और बवंडर (जो विशेष रुप से सुबह और शाम के समय तेज और गर्म हवाओं के कारण उत्पन्न होता है) बहुत ही आम बात है।

गर्मी की छुट्टियां

शहरी क्षेत्रों में रहने वाले बहुत से लोग बहुत अधिक गर्मी को नहीं सहन कर पाते हैं, जिसके कारण वे गर्मी की छुट्टियों में अपने बच्चों के साथ समुद्र तटीय स्थानों, पहाड़ी क्षेत्रों, ठंडे स्थानों पर कैम्पों या पिकनिक के लिए जाते हैं। इस दौरान वे तैराकी, गर्मी के मौसमी फलों को खाने और ठंडे पेय पदार्थों का आनंद लेते हैं। कुछ लोगों के लिए, गर्मियों का मौसम अच्छा होता है, क्योंकि वे उन दिनों में ठंडे स्थानों पर मनोरंजन और मस्ती करते हैं, हालांकि यह मौसम गरमी से राहत पाने वाले संसाधनों की कमी के कारण, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए असहनीय होता है। कुछ स्थानों पर, लोग अपने क्षेत्रों में पानी की बहुत अधिक किल्लत या कमी से पीड़ित होते हैं और उन्हें बहुत अधिक दूरी तक पानी को लेकर जाना पड़ता है।

यह पूरा मौसम बच्चों के लिए बहुत अच्छा होता है, क्योंकि उन्हें गर्मियों की छुट्टियों के रुप में अपने घर में परिवार के साथ मस्ती के लिए, किसी ठंडे स्थान पर घूमने के लिए, तैराकी का आनंद लेने के लिए, मौसमी फलों के साथ आइस-क्रीम का आनंद लेने के लिए एक महीने 15 दिन (डेढ़ महीने) का समय मिलता है। आमतौर पर, लोग सूरज निकलने से पहले टहलने के लिए जाते हैं, क्योंकि इस दौरान उन्हें ठंडक, शान्ति और ताजी हवा का आनंद लेने का अवसर मिलता है।

ग्रीष्म ऋतु से जितना लाभ हैं उतनी ही हानियाँ हैं। यदि ग्रीष्म ऋतु न होती तो अनाज कैसे पकता? वर्षा कैसे होती? अतः इस ऋतु का अपना ही महत्व है। हमें इस ऋतु में सदा साफ़-सुथरा रहना चाहिए। हमें इस ऋतु में हल्का भोजन करना चाहिए। प्रातः और सायं घूमने के लिए अवश्य जाना चाहिए ताकि सायं का ताजी हवा का आनंद ले सके। हालांकि लू लगने के कारण इस ऋतु में कई लोगों की मृत्यु भी हो जाती है परन्तु यदि सही उपायों को अपनाया जाये तो गर्मीं के कई सारे दुष्प्रभावों से आसानी से बचा जा सकता है।

निबंध 3 (500 शब्द)

भारत में मुख्य रुप से चार मौसम होते हैं गर्मी का मौसम उसमें से एक है। यह बहुत ही गर्म मौसम होता है, परन्तु कई लोगों के द्वारा इसे काफी पसंद किया जाता है। यह चार महीनों के लिए होता है (मार्च, अप्रैल, मई और जून), हालांकि, मई और जून सबसे अधिक गर्मी वाले महीने होते हैं। गरमी का मौसम पृथ्वी के सूर्य के चारों ओर घूमने के कारण होता है। इस प्रक्रिया के दौरान, जब पृथ्वी का भाग सूर्य के करीब आता है, तो वह भाग (सूर्य की सीधी किरणों के पड़ने के कारण) गर्म हो जाता है, जो गर्मियों का मौसम लाता है। इस मौसम में, दिन लम्बे होते हैं और रातें छोटी हो जाती है।

ग्रीष्म ऋतु में पानी की कमी

यह होली के त्योहार के बाद पड़ता है और बरसात के मौसम की शुरुआत के साथ खत्म होता है। गर्मी के मौसम के दौरान वाष्पीकृत पानी वाष्प के रुप में वातावरण में संग्रहित हो जाता है (जो बादलों का निर्माण करता है) और बरसात के मौसम में बारिश के रुप में गिरता है। गर्मी के मौसम के लाभों के साथ ही कुछ हानियाँ भी है। एक तरफ, जहाँ यह मौसम बच्चों के मनोरंजन और आराम प्रदान करता है। वहीं दूसरी ओर, यह लोगों को बहुत सी मुश्किलों और जोखिमों में भी डालता है जैसे उच्च ऊष्मा, तूफान, शरीर में पानी की कमी, कमजोरी, बेचैनी आदि। गर्मियों में मध्याह्न का समय भयंकर गर्मी से भरा हुआ होता है, जिसके कारण बहुत से कमजोर लोग लू लगने के कारण बीमार हो जाते हैं या मर जाते हैं।

भारत में बहुत से स्थानों पर, लोग पानी की कमी और सूखे की स्थितियों से पीड़ित होते हैं, क्योंकि इस मौसम में कुएं, तालाब और नदियाँ सूख जाती है। इसके साथ ही पेड़ों की पत्तियाँ भी पानी की कमी के कारण सूख कर गिर जाती है। चारों तरफ धूल से युक्त गर्म हवाएं चलती है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी जोखिमपूर्ण होती है। हमें गर्मी के मौसम में गर्मी से बचने के लिए अधिक फल खाने चाहिए, ठंडी चीजों को पीना तथा धूप से बचकर रहना चाहिए।

ग्रीष्म ऋतु में बहुत ही ज्यादा गर्मी होती है, गरम तेज हवाएं चलती है जिसे “लू” का नाम दिया गया है। जमीन, दीवारें, घर हवा आदि सब गर्म होते हैं। सूर्य के भीषण गर्मी से तलाबें, नदियां सूखने लगते है, पानी की कमी होने लगती है। पशु पक्षी को पानी और भोजन नहीं मिल पता और इस झुलसती आग में त्राहि-त्राहि कर उठते हैं। पशु-पक्षी और निर्धन लोग इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए पेड़ों कि छांव ढूँढते हैं। लोग अपने घरों में बैठे पंखों एवं ठंडी पेय जल जैसे शरबत, लस्सी, रसना का आनन्द लेते हैं । धनी लोग या तो इन दिनों ठंडी जगहों पर चले जाते हैं या वातानुकूलित भवनों में निवास करते हैं।

इस मौसम में कई लोग गर्म जगहों को छोड़ ठंडी जगहों पर घूमने जाते है। गर्मी ज्यादा होने की वजह से लोग कई बार नहाना चाहते है। और ठंडी तरल पदार्थों का सेवन करना चाहते है। बार-बार पानी पीने पर भी प्यास नहीं बुझती है। लू इतनी तेज और जानलेवा होती है कि लोगों को घर से बाहर निकलने का मन ही नहीं करता है। इस मौसम में घर से बाहर कदम रखना बहुत ही कष्टदायक हो जाता है। ऐसे मौसम में गुजारा करना मुश्किल हो जाता है बिना कूलर के गुजारा नहीं हो पाता है। ये साल के सबसे लम्बे और गर्म हवाओं से युक्त दिन होते हैं। इन दिनों में हमें अपने पसंदीदा फल और फसलें मिलती हैं।

Essay on Summer Season in Hindi

निबंध 4 (600 शब्द)

साल के चारों मौसमों में सबसे गर्म मौसम गरमी का होता है। यह ग्रीष्मकालीन संक्रान्ति के दौरान शुरु होता है, हालांकि इसकी समाप्ति शरद कालीन विषुवत के दिन होती है। दक्षिणी और उत्तरी गोलार्द्ध एक दूसरे की विपरीत दिशा में स्थित है; इसलिए जब दक्षिणी गोलार्द्ध में गरमी होती है, तो उत्तरी गोलार्द्ध में सर्दी होती है।

ग्रीष्म ऋतु के बारे में तथ्य

ग्रीष्म ऋतु के बारे में कुछ मुख्य तथ्य निम्नलिखित है:

  • पृथ्वी अपने घूर्णन काल के दौरान जब सूर्य की ओर झुकती है, तो गर्मी का मौसम आता है (अर्थात् गोलार्द्ध के सूर्य की ओर झुकने पर गर्मी और गोलार्द्ध के सूर्य से दूर होने पर सर्दी होती है)।
  • बच्चे गर्मियों में खुश हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें स्कूल से एकसाथ कई दिनों की छुट्टियाँ मिल जाती है।
  • दक्षिणी गोलार्द्ध में दिसम्बर, जनवरी और फरवरी भी गर्मी के मौसम है, हालांकि, उत्तरी गोलार्द्ध में जून, जुलाई और अगस्त महीनों में गर्मी का मौसम होता है।
  • यह वह मौसम है, जिसमें ज्यादातर लोग अपने घरों से दूर पहाड़ी या ठंडे क्षेत्रों में रहते हैं।
  • यह साल के सबसे लम्बे और गर्म दिनों में से एक होता है।
  • इस दौरान हमें कई पसंदीदा फलों और फसलों की प्राप्ति होती है।

ग्रीष्म ऋतु गर्म मौसम क्यों है ?

यह बहुत अधिक तापमान और शुष्क मौसम होता है, जिसमें हिंसक मानसून भी शामिल रहता है, जो मृत्यु दर को बढ़ाने का मुख्य कारण बनता है। इस ऋतु में मौसम उच्च तापमान के कारण अधिक गर्म हो जाता है, जो कुछ क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति में कमी की वजह से सूखे का कारण बनता है। गर्म हवाएं और तापमान में वृद्धि, दोनों ही इस ऋतु को बहुत अधिक गर्म बनाती है, जो मनुष्य और जंगली जानवरों दोनों के लिए बहुत अधिक परेशानी का निर्माण करता है।

गरमी के मौसम में बहुत सी (मनुष्य और पशुओं दोनों की) मृत्यु शरीर में पानी की कमी के कारण होती है। बीमारी नियंत्रक और रोकथाम केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार, उच्च ऊष्म तरंगें ग्रीष्म ऋतु में गरमी की चरम सीमा का कारण होती है। इसलिए, इस मौसम में सबसे अच्छा अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहना चाहिए। विज्ञान की राष्ट्रीय खाद्य अकादमी एवं पोषण बोर्ड के अनुसार, महिलाओं को सामान्य रूप से पानी की 2.7 लीटर मात्रा और पुरुषों को गर्मियों में दैनिक आधार पर 3.7 लीटर पानी अवश्य पीना चाहिए। यद्यपि, जो लोग व्यायाम या अधिक परिश्रम का काम करते हैं। उन्हें सामान्य से अधिक पानी पीना चाहिए।

एनओएए के राष्ट्रीय जलवायु केंद्र द्वारा दर्ज किए गए आकड़ों के अनुसार, यह दर्ज किया गया कि, साल 2014 में सबसे अधिक गर्मी थी। नासा के अनुसार गर्मी के मौसम में साल दर साल ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है। जिससे कि यह बढ़ता हुआ तापमान बहुत शीघ्र ही इस संसार में सभी स्थानों को गर्म स्थानों में तब्दील कर देगा।

गर्मी के मौसम में होने वाली परेशानियां

गर्मी में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे कि पसीने से लथपथ होना, लू लगना, शरीर में पानी की कमी हो जाना आदि। गर्मी के मौसम में लोगों का बाहर आना जाना बहुत ही कम हो जाता है क्योंकि जैसे-जैसे दिन बढ़ता जाता है तामपान भी वैसे-वैसे ही बढ़ता जाता है। इस मौसम में होने वाली भयावह गर्मी के कारण लोग काम करने से भी कतराते हैं। जो लोग ठंड के दिन में एक बार भी नहीं नहाते उनको ये गर्मी दिन भर में चार-पांच बार नहाने पर मजबूर कर देता। अब तो आप समझ ही गए होंगे ये गर्मी हमसे क्या-क्या नहीं करती। कुछ वैज्ञानिक का कहना है की मनुष्य द्वारा उत्पन्न होने वाले प्रदूषण के कारण ही गर्मी का स्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि  मनुष्य ईश्वर द्वारा निर्मित सबसे बुद्धिमान प्राणी है। इसलिए हमें गर्मी के मौसम में हमेशा सकरात्मक सोच रखनी चाहिए। हमें गर्मी के सभी आरामदायक संसाधनों के द्वारा इस मौसम का आनंद लेना चाहिए, हालांकि हमें इनका उपयोग संयमित रुप से करना चाहिए। हमें हमेशा पानी तथा बिजली की भी बचत करनी चाहिए। हमें बिजली और पानी को बर्बाद नहीं करना चाहिए, क्योंकि हमारी पृथ्वी पर साफ पानी बहुत ही मात्रा में उपलब्ध है और अत्यधिक बिजली खपत ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ाने का कार्य करता है। तो इसलिए यह हम सबका का दायित्व है कि हम अपने संसाधनों की रक्षा करते हुए गर्मी के इस मौसम को अपने लिए और भी आनंदकारी बनाने का प्रयास करें।

सम्बंधित जानकारी:

शरद ऋतु पर निबंध

वर्षा ऋतु पर निबंध

वसंत ऋतु पर निबंध

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

गर्मी की छुट्टी पर निबंध | Essay on Summer Vacation In Hindi

गर्मी की छुट्टी पर निबंध | Essay on Summer Vacation In Hindi , मई की चिलचिलाती धूप में परीक्षा रिजल्ट आने के बाद जब स्कूल से बच्चों को छुट्टियाँ मिलती है तो उनके चेहरे खिल उठते हैं. गर्मी की छुट्टियों का लुफ्त हम सभी ने उठाया होगा और जीवन में उन दिनों की स्मृतियाँ विशेष बन जाया करती हैं.

आज के गर्मी की छुट्टी पर निबंध | Essay on Summer Vacation In Hindi में हम गर्मी की छुट्टी पर आधारित सरल भाषा में बच्चों के लिए एस्से (निबंध) उपलब्ध करवा रहे हैं. बच्चों के लिए यह निबंध बहुत ही फायदेमंद और जानकारियों से परिपूर्ण होगा.

गर्मी की छुट्टी पर 100 शब्दों में निबंध Essay Summer Vacation 100 words

विद्यालय जीवन में एक सत्र में कई प्रकार की छुट्टियाँ होती है जैसे होली, दिवाली, सर्दी व गर्मी की छुट्टियाँ. इनमें गर्मी की छुट्टियाँ सबसे ख़ास होती हैं. अवधि की दृष्टि से भी सबसे लम्बी छुट्टियाँ यह ही होती हैं. परीक्षा परिणाम आ जाते है बच्चें अगली कक्षा में पहुच जाते हैं.

तेज गर्मी के दिनों में स्कूल जाने से निजात, पढ़ाई के दवाब से मुक्ति के चलते बच्चें बड़े उत्साह और ख़ुशी से इन छुट्टियों को व्यतीत करते हैं. वर्ष भर में मध्य मई से लेकर जून महीने तक भयंकर गर्मी के दिन होते हैं. इन दिनों देश के सभी सरकारी व निजी स्कूल कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए जाते हैं.

बच्चों के साथ ही अध्यापक और अन्य कर्मचारी भी अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ व्यतीत करते हैं. गर्मी की मार से बचने के लिए शीतल पेय, आम, ईमली, पंखे, कूलर आदि का सहारा बहुत जरुरी हो जाता हैं.

गर्मी की छुट्टी पर निबंध 2 (150 शब्द)। Essay on Summer Vacation in Hindi in 150 words

बच्चों के लिए स्कूल की छुट्टी का आशय ढेर सारी मस्ती, पढ़ाई की टेंशन खत्म, यार दोस्तों के साथ खूब खेल खेलना आदि हो जाता हैं. 15 मई से ही स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश हो जाते हैं. स्कूल की तरफ से थोड़े से असाइनमेंट को लेकर बच्चें ख़ुशी ख़ुशी घर को जाते है. अगले 45 दिनों की अवधि के लिए ढेर सारी योजनाएं, ख़्वाब और आनन्द उमंग लिए बच्चें घर को जाते हैं.

गर्मी के दिनों में परिवार के साथ किसी हिल स्टेशन की यात्रा, ठंडे पेय पदार्थ और अलग अलग किस्म के व्यंजनों का स्वाद चखना और ऋतु को और ख़ास बना देते हैं. बच्चों को मम्मी पापा और रिश्तेदारों से उपहार में मिलने वाले आम, तरबूज, आइसक्रीम, खरबूजे, नींबू, गन्ने का रस बहुत ही मन को भाने वाला होता हैं.

गर्मी की छुट्टी पर निबंध 3 । Essay on Summer Vacation in 200 Words

गर्मी की छुट्टी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए बहुप्रतीक्षित आनन्द की अवधि होती हैं. वर्ष भर की स्कूली दिनचर्या उसकी थकान एवं तनाव से कुछ राहत बच्चों को मिलती हैं. देशभर के शैक्षिक संस्थानों में लगभग मध्य मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश आरम्भ हो जाते है जो 30 जून तक चलते है.

45 दिनों की गर्मी की छुट्टी में विद्यार्थियों के पास अपने पसंद के काम करने का लम्बा वक्त होता हैं. वे अपने ननिहाल घुमने जाते है, दोस्तों के साथ खेलने का खूब आनन्द उठाते हैं. परीक्षाओं के बाद थकान से राहत के लिए परिवार के साथ कही घूमने जाने में भी बच्चे रूचि दिखाते हैं.

बच्चों के स्वास्थ्य और तनाव को दूर रखने में गर्मी की छुट्टी बहुत मददगार साबित होती हैं. हालांकि ये दिन भयंकर गर्मी और लू के भी होते है. छोटे बच्चों को लपती लू और आग बरसाती गर्मी से बचाना भी बहुत आवश्यक हो जाता हैं. कई संस्थाएं अब ग्रीष्मकालीन कैंप भी चलाती है जिसमें बच्चें पढ़ाई के साथ जुड़े रहते हैं.

गर्मी की छुट्टी के बाद जब एक जुलाई से नये सत्र की परीक्षाएं आरम्भ हो जाती है तो विद्यार्थी पूरी तरह से तरोताजा होकर उत्साहित होकर विद्यालय लौटते है. मानसून आगमन के साथ ही वातावरण भी सुहाना हो जाता है चारो तरफ हरियाली छा जाती है. अनुकूल परिस्थतियों के बीच विद्यालय एक नये सत्र के साथ आरम्भ हो जाया करते हैं.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

summer holiday assignment in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

summer holiday assignment in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

summer holiday assignment in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

summer holiday assignment in hindi

  • Essays in Hindi /

Essay on Summer Season: जानिए गर्मियों के मौसम पर निबंध

summer holiday assignment in hindi

  • Updated on  
  • मई 30, 2024

Essay on Summer Season in Hindi

गर्मियों का मौसम भारत में एक प्रमुख मौसम है जो मई से लेकर अगस्त के महीने तक रहता है। गर्मी के मौसम के बारे में जानने से मौसम के पैटर्न, जलवायु परिवर्तन और पृथ्वी के झुकाव और सूर्य के चारों ओर परिक्रमा के बारे में जानने में मदद मिलती है। गर्मियों में कई फसलें लगाई और काटी जाती हैं। इस मौसम के बारे में जानने से छात्रों को कृषि और खाद्य उत्पादन के लिए गर्मियों के महत्व को समझने में मदद मिलती है। इस कारण से छात्रों को गर्मियों के मौसम पर निबंध लिखने के लिए दिया जाता है। Essay on Summer Season in Hindi के बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

This Blog Includes:

गर्मियों के मौसम पर 100 शब्दों में निबंध , गर्मियों के मौसम पर 200 शब्दों में निबंध , गर्मियों के मौसम की जानने योग्य बातें , गर्मियां बच्चों को क्यों पसंद है, गर्मियों के मौसम का प्रभाव.

ग्रीष्म ऋतु छात्रों के लिए एक रोमांचक मौसम है। यह लंबे, धूप वाले दिनों और गर्म वातावरण को लेकर आता है, साथ ही छात्रों के लिए गर्मियों की छुट्टी भी लेकर आता है। गर्मियां दुनिया के कई हिस्सों में जून से अगस्त तक रहती हैं। गर्मियों के दौरान छात्रों को स्कूल से लंबी छुट्टियां मिलती हैं, जिससे बाहरी गतिविधियों और आराम के लिए बहुत सारा समय मिलता है। यह विकास का मौसम है, जिसमें पौधे फलते-फूलते हैं। इस मौसम में कई फल और सब्जियाँ आती हैं इनमें से आम एक प्रमुख फल है। गर्मियों में कई सांस्कृतिक उत्सव और कार्यक्रम भी होते हैं, जो सामाजिक मेलजोल और आनंद को बढ़ावा देते हैं। गर्मियों के मौसम में हाइड्रेटेड रहना और खुद को तेज गर्मी और धूप से बचाना महत्वपूर्ण है। गर्मी मौज-मस्ती, रोमांच और मौसम के कायाकल्प का समय है, जो इसे कई लोगों का पसंदीदा मौसम बनाता है।

Essay on Summer Season in Hindi 200 शब्दों में नीचे दिया गया है:

साल में कई सारे अलग-अलग मौसम होते हैं: सर्दी, वसंत, गर्मी और शरद ऋतु। इनमें से गर्मी कई लोगों के लिए सबसे ज़्यादा  पसंदीदा मौसम होता है। गर्मी एक ऐसा समय होता है जब लोग आराम करना और मौज-मस्ती करना चाहते हैं। गर्मियों में लोग छुट्टियाँ मनाने, पिकनिक स्पॉट, रिसॉर्ट में जाने और दूसरी मजेदार गतिविधियों का आनंद लेते हैं। यह मौसम लोगों के लिए यात्रा करने के लिए एकदम सही होता है। 

छात्रों के लिए गर्मी का मौसम ढेर सारी खुशियाँ लेकर आती है, क्योंकि इस समय उनके स्कूल में छुट्टियां लगी होती हैं। लोग इस मौसम में कई सारी ऐसी गतिविधियां करते हैं जो वे किसी अन्य मौसम में नहीं कर सकते हैं। छात्रों के लिए, गर्मी विशेष रूप से बढ़िया होती है क्योंकि उन्हें लंबी छुट्टियाँ मिलती हैं, जिससे उन्हें स्कूल से छुट्टी मिल जाती है और वे अपनी पसंद की कई गतिविधियों में भाग ले पाते हैं। बच्चों को खास तौर पर गर्मियां पसंद होती है क्योंकि यह बाहर खेलने का समय होता है। वे स्विमिंग पूल, पार्क या ऐसी किसी भी जगह पर जा सकते हैं जहाँ वे मौज-मस्ती कर सकें। बच्चे अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का भी आनंद लेते हैं।

गर्मियों के मौसम में लोग अक्सर अपना समय कहीं बाहर घूमकर पिकनिक मनाने हुए बिताते हैं। गर्मियों के मौसम में लोग कई सारी गतिविधियां करते हैं जैसे समुद्र किनारे जाना, कैम्प फायर करना ये सभी गर्मियों की क्लासिक गतिविधियाँ हैं।

गर्मियों के मौसम पर 500 शब्दों में निबंध 

Essay on Summer Season in Hindi 500 शब्दों में नीचे दिया गया है:

गर्मी का समय साल का सबसे गर्म मौसम होता है। गर्मी में तापमान इतना अधिक होता है कि पानी बहुत अधिक वाष्पित हो जाता है। गर्मी अधिक होने के बावजूद यह बच्चों के लिए सबसे मजेदार समय होता है क्योंकि उन्हें स्कूल से छुट्टी मिलती है। गर्मी आमतौर पर मार्च के मध्य या अंत से जून तक रहती है, लेकिन कभी-कभी मानसून में देरी होने पर यह जुलाई के पहले सप्ताह तक बढ़ जाती है। यह मौसम मज़ेदार गतिविधियों और आउटडोर खेलों से भरा होता है, जो इसे बच्चों का पसंदीदा बनाता है। वे अपने खाली समय का भरपूर आनंद लेते हैं। लोग विभिन्न रोमांच का आनंद लेते हैं और बाहर बहुत समय बिताते हैं।

जब पृथ्वी सूर्य की ओर झुकती है तो सूर्य की किरणे सीधे पृथ्वी पर पड़ती हैं जिससे गर्मी का मौसम आता है। पृथ्वी के दक्षिणी गोलार्ध के क्षेत्र में गर्मी दिसंबर से फरवरी तक रहती है। इस दौरान दिन बहुत गर्म और लंबे हो जाते हैं, रातें ठंडी और छोटी होती हैं।

गर्मियों के मौसम में हम कई तरह के फलों और सब्जियों का आनंद लेते हैं उनमें से आम लोगों का पसंदीदा फल है जो गर्मियों में आता है। किसान इस मौसम का उपयोग अपनी ज़मीन को रोपण के लिए तैयार करने में बिताते हैं। आसमान आमतौर पर साफ रहता है और बादल कम होते हैं, और सूरज चमकता रहता है। 

गर्मी के मौसम का आनंद कोई भी व्यक्ति ले सकता है। लेकिन बच्चों को यह सबसे अधिक पसंद होता है। बच्चे लंबी गर्मियों की छुट्टियों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, जिसका वे भरपूर आनंद लेते हैं। गर्मियों में बच्चों को ठंडी कुल्फी का आनंद लेने को मिलता है। 

गर्मियों के दौरान, बच्चों को अपनी पसंद की कोई भी चीज़ करने के लिए आजादी होती है। बच्चे अधिक समय पूरे दिन खेलने और अपने परिवार के साथ घूमने में बिताते हैं। कई बच्चे गर्मी से बचने के लिए अपने दादा-दादी से मिलने या हिल स्टेशन पर जाते हैं। वे हर तरह की मज़ेदार और शरारती गतिविधियों में शामिल होते हैं, और अपने सपनों की दुनिया को पूरी तरह महसूस करते हैं। कई बच्चे शहरों से गांव जाकर इस मौसम का आनंद लेते हैं। 

गर्मी का मौसम प्राकृतिक और मानव निर्मित दोनों ही कारणों से गर्म होता है, जो जलवायु परिस्थितियों को भी प्रभावित करते हैं। शुष्क मौसम के बावजूद बच्चों को यह मौसम बहुत पसंद आता है। कई बार आपके आस पास गर्मी अधिक हो जाती है, क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी हानिकारक हो सकती है। गर्मी से एरिया में पानी की कमी जैसी समस्याएं पैदा हो सकती है। यह कई क्षेत्रों में गर्मियों के दौरान आम बात होती है। पानी की कमी होने से कमज़ोरी, चक्कर आना और तापमान में वृद्धि होने से हीट स्ट्रोक जैसी समस्या हो सकती है ये जानलेवा भी हो सकता है। लोगों को हाइड्रेटेड रहने के लिए भरपूर पानी पीना ज़रूरी है। गर्मियों के दौरान, छोटे तालाब, नदियाँ और कुएँ अक्सर सूख जाते हैं, जिससे भूजल स्तर गिर जाता है। कुछ क्षेत्रों में इससे सूखे की स्थिति पैदा हो जाती है। 

गर्मी का मौसम उतना बुरा नहीं है जितना लगता है। यह किसी भी अन्य मौसम की तरह ही होता है। बच्चों की तरह इसका आनंद लेने के सही तरीके खोजकर, हम भी गर्मियों का आनंद ले सकते हैं। गर्मियों में कई तरह के फल और सब्ज़ियाँ मिलती हैं, खास तौर पर आम। भारत में कई अलग अलग तरह के आम पाए जाते हैं जो की गर्मियों के मौसम में आते हैं। लोग अपने काम से समय निकालकर बाहर घूमने जाते हैं। सभी के लिए यह एक ऐसा मौसम होता है जिसमें कुछ न कुछ काम के लिए समय निकाला जा सकता है और अपने सपने को पूरा किया जा सकता है जैसे कहीं बाहर जाना हो।

ग्रीष्म ऋतु आमतौर पर उत्तरी गोलार्ध में जून और अगस्त के महीनों के बीच और दक्षिणी गोलार्ध में दिसंबर से फरवरी के बीच होती है। इसकी विशेषता है लंबे दिन, छोटी रातें और गर्म मौसम, क्योंकि सूर्य की किरणें अधिक सीधी होती हैं और दिन का उजाला अधिक होता है।

देश की जलवायु हिमालय और थार रेगिस्तान से बहुत प्रभावित है। हिमालय, पाकिस्तान में हिंदू कुश पर्वतों के साथ, ठंडी मध्य एशियाई काटाबेटिक हवाओं को बहने से रोकता है, जिससे भारतीय उपमहाद्वीप का अधिकांश भाग समान अक्षांशों पर स्थित अधिकांश स्थानों की तुलना में अधिक गर्म रहता है।

आमतौर पर पूरे दिन धूप रहती है जो कई लोगों को बाहर जाने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह कुछ खेल खेलने, पिकनिक मनाने, दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने और बहुत सारे कार्य करने के लिए एक बढ़िया मौसम है। जबकि हर मौसम के अपने फायदे होते हैं जो इसे खास बनाते हैं, गर्मियों में कुछ ऐसा होता है जो इसे बेहतर बनाता है। 

उम्मीद है आपको Essay on Summer Season in Hindi के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

summer holiday assignment in hindi

Resend OTP in

summer holiday assignment in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

summer holiday assignment in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

Udaya Logo

Udaya Public School, Faizabad

Summer Holiday Homework (2021-2022)

Class nursery.

🪄 HINDI:- 🍄Learn the poem of page no.3 and 5.

🪄 ENGLISH:- 🍄Do page no. 3 and 4 from your Term- 1 (English Section ) book. 🍄Learn the poem of page no.93 from Term-1 book.

🪄 MATHS :- 🍄Do page no. 33-36 from your Term-1(Maths section) book.

🪄 G.K:- 🍄 Find out the Red color vegetable,fruit and flower & color the pictures also in the given worksheet.

summer holiday assignment in hindi

🟨 HINDI:- 🍄Do page no. from 7-10. 🍄Learn the poem of page no.3.

🟨 ENGLISH:- 🍄Do page no. from 4-7 from your Term- 1 (English Section ) book. 🍄Learn the poem of page no.118 from Term-1 book.

🟨 MATHS :- 🍄Do page no. 42-47 from your Term-1(Maths section) book.

🟨 G.K:- 🍄 Do page no.88,89 from your Term-1( General Awareness section) book. 🍄Draw 2-2 Red colour vegetables, fruits and flowers &colour the pictures.

summer holiday assignment in hindi

Art = Make a thumb impression painting Craft = Paper folding craft

Art = Draw any one under water animal and colour it

Craft = Make any cotton craft

Art = Draw a painting on covid vaccination and colour it Craft = Paper bag

Leave a comment Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

close menu

Holiday Homework Solutions

summer holiday assignment in hindi

Holiday Homework Solutions for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 & 12 (During Summer Vacations) facility for the academic session 2022–2023 is being maintained to help the students and parents to do the holiday homework comfortably in Summer 2024-25. You are requested to upload your holiday homework in PDF format based on Latest CBSE Curriculum 2024-25 and get the solutions with in a week. You can also ask your Maths or science problems through Discussion Forum. If the problems are related to NCERT or NCERT Exemplar Problems please refer to NCERT Solutions page to get this. The solutions of holiday homework should be uploaded along with the school name at the end of this page. Notification of completion of homework will not be given by the website, you have to check yourself after a week for the solutions.

Class:1st to 12th
Subjects:Maths, Science, Computers
Contents:Holiday Homework Solutions

Download NCERT Solutions for all classes. Students of the upper primary level (Class 6, 7 and 8) are already well informed and are keen to find and learn more. According to CBSE, while assigning and preparing homework for the students, it is important to note they are able to develop the skills like relating, thinking, concluding, inferring. Homework should be such that the student neither feel it burdensome nor they lose interest in the subject matter. Moreover it is useful in providing them a happy experience. Homework therefore needs to be thought about and worked upon differently. Emphasis should be given on Vedic mathematics, designing quality homework rather than its quantity. Download NCERT Books and apps based on latest CBSE Syllabus.

Encompassing the aforesaid ideas, the CBSE has brought forth a Manual, “Alternatives to Holiday Homework” for classes VI to VIII. It is collection of ideas transformed into suggestive activities that are creative, interesting, meaningful and interactive, enhancing various skills, directly or indirectly related to subject matter providing students to enhance their learning and gaining knowledge based on NCERT Books following the latest CBSE Syllabus.

Suggestive Holiday Homework for Class 6

  • Holiday Homework for Class 6 Hindi
  • Holiday Homework for Class 6 English
  • Holiday Homework for Class 6 Mathemaitcs
  • Holiday Homework for Class 6 Science
  • Holiday Homework for Class 6 Social Science

Suggestive Holiday Homework for Class 7

  • Holiday Homework for Class 7 Hindi
  • Holiday Homework for Class 7 English
  • Holiday Homework for Class 7 Mathematics
  • Holiday Homework for Class 7 Science
  • Holiday Homework for Class 7 Social Science

Suggestive Holiday Homework for Class 8

  • Holiday Homework for Class 8 Hindi
  • Holiday Homework for Class 8 English
  • Holiday Homework for Class 8 Mathematics
  • Holiday Homework for Class 8 Science
  • Holiday Homework for Class 8 Social Science

A well rounded development of individual knowledge happens not only from textbooks and formal education but more from the learner’s personal experiences, individual inquisitive nature and social surroundings. Homework is an area of importance and to make it more relevant for the NCERT Books classes 6th, 7th and 8th, appropriate strategies and meaningful activities may be suggested to the schools that give more time to child to explore the environment to develop creative thinking.

These activities (like OTBA for class 9 & 11 ) would be so framed that they keep the child interested in subjects and therefore would also help in enhancing the learning power. Homework is one of the areas that need urgent attention. As the students of class VI, VII and VIII develop a certain learning style and want to know and find more and more. Efforts should be made to make homework more creative and interesting so that the students do not feel burdensome while doing the same and the ultimate purpose of providing homework is served.

A survey was conducted through questionnaire prepared by CBSE to collect feedback from parents, teachers, students and other educationists on “Alternatives to Homework at Upper Primary Level” for Class Sixth, Seventh and Eighth so that appropriate strategies and meaningful activities can be designed and suggested to schools. The questions were directed to know the ideal quantity and purpose of the homework, whether homework should be assigned in all the subjects, internet usage should be a part of the homework or not, how homework helps in teaching.

Keeping in view emerging issues, there is a need to think about giving quality homework emphasizing on acquiring applied learning skills. Few points can be kept in mind while designing a quality homework by teachers: 1, Provide students capacity building activities which are followed up and acknowledged like drawing, creative writing, making puzzles, stories, plays, online games, reading online books and craft.

2. Provide them assignment sheets which improve their reading & writing abilities. Homework must enable the student to practice a skill independently. 3. A possible discussion can be held with different children on what they would like to do at home to improve in which ever area they deem necessary. Homework must be designed in a way that maximizes the chances of its completion by the students.

4. Parents should be able to understand the child’s needs and schools suggestions on how to learn mathematics, logical reasoning, etc. by doing puzzles, writing letters, reading to elders from the newspapers, making household lists, recipe making and cooking. 5. Learners who have dyslexia or number difficulty should have practice assignments overcoming their problems.

The child in middle school have a keenness to discover more and prepare for the examination. Learning is about developing new faculties, which become useful as an adult. The years 12 to 15 are years when rules become important, and doing well, excelling are given importance both at home and in the class. As the child grows chronically his/her emotional maturity also grows and there are interests which are beyond just what lessons can give.

The homework assigned should: 1. enhance study habits and practice skills (which learners are able to perform independently) 2. reinforce necessary skills both scholastic and co-scholastic among the learners. 3. enable learners to become independent learners and thinkers and develop among them 21st century skills so that they can participate in Make in India in future. 4. lead to the improvement in the academic achievement of the learner.

5. expand on the existing knowledge of the learners and be a part of the already acquired competencies in the classroom. 6. not put unneeded pressure or stress by including new learning material or difficult material to be worked upon by learners themselves. 7. be CBSE Syllabus based and as per developmental needs of the learners. 8. not require specific resources or technology which is not accessible to all learners. 9. have clearly defined, purposeful, creative and engaging activities.

It is also advised that teachers can refer to Life Skills Manuals, Health Manuals and Environmental Education Manuals which contain age appropriate and interesting activities which can be taken up by the learners individually. These activities can be assigned to learners so as to enhance their life skills, values and make them health conscious.

Homework is needed, and necessary for a teacher to be able to follow up with each child. The correction and feedback on homework is an important input that helps both parents and children to follow up and improve in areas which are needed. The recourse extra classes, can be reduced if the homework is used for learning improvement and acquisition of diverse skills. We are providing a handful help to solve or helping in solving the holiday homework.

What are concepts of the Holiday Homework for Class 1, 2, 3, 4 and 5?

The Holiday Homework 2024-25 for class 1 and Class 2 should be totally creative work only. We should prepare the homework in such a way that student enjoy the work like play. The holiday assignment for class 3, 4 and Class 5 should be totally creative work.

What are the Holiday Homework suggestions for Class 6, 7 and 8?

The ideas for Holiday Homework 2024-25 for class 6, 7 and 8 Maths, Science, English, Hindi and Social Science are given on Tiwari Academy. We should also include the interesting facts related to daily life with the topic of NCERT Books.

How to prepare the Holiday Homework 2024-25 for class 9 and 10?

The collection of Important Questions from NCERT Textbook, From board Papers, CBSE Sample papers and NCERT Exemplar Books may be the good holiday homework practice material for High School students.

What would be good the Holiday Homework for class 11 and 12?

The Holiday Homework for class 11 and 12 are generally selected as the NCERT Textbook topics. The NCERT Books back exercises and related questions which are asked in CBSE Board Examination may be a good assignment for intermediate students.

Copyright 2024 by Tiwari Academy | A step towards Free Education

google-news

[Updated] CBSE Class 5 Hindi Holiday Homework 2024-25 Session in PDF

Class 5 Hindi Holiday Homework

Hello Parents, In this article, we will discuss the CBSE Class 5 Hindi Holiday Homework. Holidays, the word itself brings joy among kids that they feel so feel and independent when they hear about holidays. Still, many children agree that homework over the holidays is a form of cruel and unusual punishment. Upon returning from a Holiday, the teachers probably have a handful of students saying the dog ate their homework or it got blown away in a winter storm. But as a parent, you need to understand that the holiday homework is good practice for your student because the children get so busy enjoying their holidays that they forget to study.

Before we discuss the CBSE Class 5 Hindi Holiday Homework, let us check the CBSE Class 5 Summary. Below we have mentioned the complete CBSE Class 5 Summary. Students are advised to check out the complete summary.

5th
CBSE
Hindi
Holiday Homework

Class 5 Hindi Holiday Homework

Below we have mentioned the updated Hindi Holiday homework for CBSE Class 5 .  Students can download the complete this holiday homework in PDF Format for practice purposes.

NOTE: The links given below for Download Class 5 Hindi Holiday Homework in pdf format

Class 5 Hindi Holiday Homework 2024-25

1
2
3
4
5
6
7
8
9
10

CBSE Class 5 Hindi Syllabus 2024-25

Understanding the basics of Hindi, Grammar, and use of Varnamala is the major area of concern for Class 5 Hindi Subject. Let us now discuss the CBSE Class 5 Hindi Syllabus with topics to be covered.

1.राख की रस्सी (लोककथा)
2.फसलों के त्योहार (लेख)
3.खिलौनेवाला (कविता)
4.नन्हा फनकार (कहानी)
5.जहाँ चाह वहाँ राह (लेख)
6.चिट्ठी का सफ़र (लेख)
7.डाकिए की कहानी, कुँवरसिंह की जुबानी (भेंटवार्ता)
8.वे दिन भी क्या दिन थे (विज्ञान कथा)
9.एक माँ की बेबसी (कविता)
10.एक दिन की बादशाहत (कहानी)
11.चावल की रोटियाँ (नाटक)
12.गुरु और चेला (कविता)
13.स्वामी की दादी (कहानी)
14.बाघ आया उस रात (कविता)
15.बिशन की दिलेरी (कहानी)
16.पानी रे पानी (लेख)
17.छोटी-सी हमारी नदी (कविता)
18.चुनौती हिमालय की (यात्रा वर्णन)

Class 5 Hindi Syllabus Explained in Video

Here in this session, we are providing a video about the class 5 Hindi syllabus, and you can see subject-related videos on our YouTube channel.

Class 5 Hindi Useful Resources

Below we have mentioned the CBSE Class 5 Hindi Useful Resources. Students can check these links to learn more about the study material.

You Should Also Checkout

  • [Updated] CBSE Class 5 Maths Holiday Homework 2024-25 Session in PDF
  • [Updated] CBSE Class 5 Science Holiday Homework 2024-25 Session in PDF
  • [Updated] CBSE Class 5 Social Science Holiday Homework 2024-25 Session in PDF
  • [Updated] CBSE Class 5 English Holiday Homework 2024-25 Session in PDF

' src=

About Sourav Roy

Sourav is a student pursuing his graduation, passionate about education. He creates engaging content tailored for school students, aiming to make learning enjoyable and accessible. Through interactive lesson plans, videos, and articles, he inspires curiosity and fosters a love for learning. Sourav's goal is to empower students with the tools they need to succeed academically and instill a lifelong passion for knowledge.

Leave a Comment Cancel reply

Notify me via e-mail if anyone answers my comment.

  • क्वेश्चन पेपर
  • सामान्य ज्ञान
  • यूपीएससी नोट्स

summer holiday assignment in hindi

  • Click on the Menu icon of the browser, it opens up a list of options.
  • Click on the “Options ”, it opens up the settings page,
  • Here click on the “Privacy & Security” options listed on the left hand side of the page.
  • Scroll down the page to the “Permission” section .
  • Here click on the “Settings” tab of the Notification option.
  • A pop up will open with all listed sites, select the option “ALLOW“, for the respective site under the status head to allow the notification.
  • Once the changes is done, click on the “Save Changes” option to save the changes.

Teachers Day 2024: शिक्षक दिवस पर स्कूली बच्चों के लिए 100, 150, 200 शब्दों में निबंध कैसे लिखें?

Teachers Day Essay in Hindi: हर साल 5 सितंबर को हमारे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन स्कूल, कॉलेज और विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

शिक्षक दिवस पर निबंध कैसे लिखें?

शिक्षक हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे हमें न केवल पढ़ाते हैं बल्कि अच्छे इंसान बनने की भी प्रेरणा देते हैं। आइए, इस शिक्षक दिवस पर हम तीन छोटे-छोटे निबंधों के माध्यम से शिक्षक दिवस के महत्व को समझें।

अक्सर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के योगदान पर या शिक्षकों की भूमिका पर स्कूलों में निबंध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है। यहां हमने बच्चों की सहायता के लिए 100, 150 और 200 शब्दों में शिक्षक दिवस पर निबंध के कुछ प्रारूप प्रस्तुत किए हैं।

स्कूल के बच्चों के लिए शिक्षक दिवस पर 100, 150, 200 शब्दों में आसान निबंध प्रारूप नीचे दिये गये हैं-

निबंध 1: शिक्षक दिवस की महत्ता (100 शब्द)

शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन हम अपने सभी शिक्षकों का धन्यवाद करते हैं। वे हमें नई-नई चीजें सिखाते हैं। शिक्षक हमारे गुरु होते हैं। वे हमें अच्छे-बुरे का ज्ञान देते हैं। हमारे शिक्षक हमें सही रास्ता दिखाते हैं। स्कूल में इस दिन हम बहुत सारे कार्यक्रम करते हैं। कुछ बच्चे नाचते हैं, कुछ गाते हैं और कुछ नाटक करते हैं। हम सभी मिलकर अपने शिक्षकों को उपहार देते हैं और उन्हें खुश करते हैं। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारे शिक्षक हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं।

निबंध 2: शिक्षक हमारे मार्गदर्शक (150 शब्द)

शिक्षक दिवस पर हम अपने शिक्षकों का धन्यवाद करते हैं, जो हमें शिक्षा के साथ-साथ जीवन के हर पहलू को समझने में मदद करते हैं। वे हमें अनुशासन, नैतिकता और सही निर्णय लेने की कला सिखाते हैं। शिक्षक हमारे जीवन में माता-पिता के बाद सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होते हैं। वे हमें किताबों के साथ-साथ जीवन के पाठ भी पढ़ाते हैं। स्कूल में शिक्षक दिवस के दिन हम सभी मिलकर अपने शिक्षकों के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। हम उन्हें फूल, कार्ड और उपहार देकर अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त करते हैं। शिक्षक हमें केवल पढ़ाते ही नहीं, बल्कि हमारे अंदर आत्मविश्वास भी भरते हैं। शिक्षक दिवस हमें यह समझने का अवसर देता है कि वे हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं।

निबंध 3: छात्रों के जीवन में शिक्षक का महत्व (200 शब्द)

शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन हमारे जीवन में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को समझने का एक खास अवसर होता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया जाने वाला यह दिन हमारे शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का दिन है। शिक्षक हमें ज्ञान का रास्ता दिखाते हैं और हमें बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करते हैं। वे हमारे जीवन के पथप्रदर्शक होते हैं, जो हमें कठिनाइयों का सामना करना और सफलता की ओर बढ़ना सिखाते हैं।

शिक्षक दिवस के दिन स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। छात्र-छात्राएँ अपने शिक्षकों के लिए गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत करते हैं। इस दिन, हम अपने शिक्षकों को धन्यवाद देते हैं और उनके प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त करते हैं। हमारे शिक्षक हमारे जीवन के आदर्श होते हैं, और शिक्षक दिवस हमें यह याद दिलाता है कि वे हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। शिक्षक हमें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं और हमें समाज का एक अच्छा नागरिक बनने के लिए तैयार करते हैं। इसलिए, शिक्षक दिवस का महत्व हमारे जीवन में हमेशा बना रहेगा।

More TEACHERS DAY News  

Teacher's Day 2024: डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है?

GATE 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें आवेदन, फीस और अन्य डिटेल्स

IBPS PO, SO Recruitment 2024 के लिए आवेदन अंतिम तिथि आज, जल्दी करें अप्लाई, लिंक यहां

IBPS PO, SO Recruitment 2024 के लिए आवेदन अंतिम तिथि आज, जल्दी करें अप्लाई, लिंक यहां

Bank Holidays in September 2024: सितंबर में कब-कब बैंक बंद रहेंगे, देखें राज्यवार बैंक हॉलिडे की लिस्ट

Bank Holidays in September 2024: सितंबर में कब-कब बैंक बंद रहेंगे, देखें राज्यवार बैंक हॉलिडे की लिस्ट

  • Don't Block
  • Block for 8 hours
  • Block for 12 hours
  • Block for 24 hours
  • Dont send alerts during 1 am 2 am 3 am 4 am 5 am 6 am 7 am 8 am 9 am 10 am 11 am 12 pm 1 pm 2 pm 3 pm 4 pm 5 pm 6 pm 7 pm 8 pm 9 pm 10 pm 11 pm 12 am to 1 am 2 am 3 am 4 am 5 am 6 am 7 am 8 am 9 am 10 am 11 am 12 pm 1 pm 2 pm 3 pm 4 pm 5 pm 6 pm 7 pm 8 pm 9 pm 10 pm 11 pm 12 am

facebookview

IMAGES

  1. Grade-8 Hindi Summer Holiday Assignment 2023-24

    summer holiday assignment in hindi

  2. class 7 hindi summer vacation smile homework 2022

    summer holiday assignment in hindi

  3. Hindi Worksheet for Class 1st

    summer holiday assignment in hindi

  4. Hindi Summer Holiday Homework

    summer holiday assignment in hindi

  5. 10 Lines on Summer Vacation in Hindi for Class 3 Students

    summer holiday assignment in hindi

  6. Holiday Homework

    summer holiday assignment in hindi

VIDEO

  1. गर्मी की छुट्टी पर निबंध Garmi ki chutti par nibandh

  2. माझी उन्हाळ्याची सुट्टी निबंध सोप्या मराठी भाषेत

  3. Holiday Assignment Of Class-VIII

  4. #holiday homework #holiday activity #holiday assignment #project #bird feader #summer vacation

  5. Holiday homework Table Mat Making Activity #shortsfeed #holidayhomework #tablemat

  6. holiday assignment 1st standard

COMMENTS

  1. गर्मी की छुट्टी पर निबंध

    Summer Vacation Essay in Hindi 150 Words. गर्मियों की छुट्टियां सबसे आनंदमय दिन होते है इन दिनों में गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टियां कर दी जाती है जिसे हम ...

  2. summer vacation homework class 8

    summer vacation holiday homework. session:-2023-24. class-viii. hindi - 'बस की यात्रा' पाठ के आधार पर अपनी किसी रोचक यात्रा का वर्णन करो ( 200 शब्दों में ) | ... c. assignment: * learn table from 2 to 20.

  3. Summer Vacation Homework-गर्मी की छुट्टियों का गृहकार्य

    Summer Vacation Homework for Class 1 Hindi Summer Vacation Homework for Class 1 Hindi सप्ताह 1: वर्णमाला (Alphabet) सप्ताह 2: शब्द (Words) सप्ताह 3: मात्राएँ (Matras) सप्ताह 4: अ से अ: तक की मात्राएँ (Matras ...

  4. गर्मी की छुट्टी पर 10 लाइनें (10 lines on summer vacation in Hindi)

    गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) - मेरे देश में गर्मी की छुट्टियां मई या मध्य मई के आसपास शुरू होती हैं और जून की शुरुआत के आसपास ...

  5. PDF Holiday Homework for summer vacation Kendriya Vidyalaya Gandhigram

    • Learn first 2 chapters from hindi note • Write 25 handwriting pages • Write your vacations experience in one page only KENDRIYA VIDYALAYA GANDHIGRAM DINDIGUL Holiday home work EVS (2019-20) Class-5 Ques:1 Name some birds which have eyes on either side of the head and in front of the head.

  6. PDF Summer Vacation Holiday Homework Class Viii ( 2019-20)

    R VACATION HOLIDAY HOMEWORKCLASS - VIII( 2019-20)"The capacity to learn is a gift; the ability to lea. n is a skill; the willingness to learn is a choice".Holiday Home. ork is an attempt to enhance children's imagination. Doing it in the right- spirit wit. ll make it a great learning experience .Dear Parents,There is no doubt that ...

  7. Essay on summer vacation in hindi, article, paragraph: गर्मी की

    गर्मी की छुट्टियों पर निबंध, short essay on summer vacation in hindi (100 शब्द) गर्मी की छुट्टी गर्मी के मौसम में छुट्टी की अवधि है। गर्मियों के महीनों (विशेष ...

  8. गर्मी की छुट्टी पर निबंध। Essay on Summer Vacation Hindi mein

    गर्मी की छुट्टी पर निबंध 2 (150 शब्द)। Essay on Summer Vacation in Hindi in 150 words . स्कूल में आखिरी घंटी बजने के साथ ही गर्मी की छुट्टियाँ (Summer Vacation kya hai hindi mein) बच्चों के लिए मज़ेदार हो जाती ...

  9. Summer Holiday Homework in Hindi

    Summer Holiday Homework in Hindi - Free download as PDF File (.pdf), Text File (.txt) or read online for free.

  10. ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 10 lines 100, 150, 200, 250, 300, 500, शब्दों मे

    ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 20 लाइन (Summer Season Essay 20 lines in Hindi) 1) ग्रीष्म ऋतु वर्ष का सबसे गर्म मौसम होता है।. 2) ऋतु बसंत के बाद और पतझड़ के पहले आती है।. 3 ...

  11. PDF Holiday homework 8th Hindi

    Holiday homework (Summer vacation) English (class 6 to 8) l.Write in about 80 words on the following paragraph:- I-Use of mobile is during lockdown. 2-Coronavirus of pandemic and protective measures. 3- how to utilise summer vacation. ll.Write in about 1 50 words on the following topics:- 1 -Should Students get limited access to the Internet?

  12. [Updated] CBSE Class 8 Holiday Homework 2024-25 Session in PDF

    Here in this section, we have mentioned the CBSE Class 8 worksheet in PDF Format only for practice purposes. Parents /guardians can check and download the worksheet for better preparation of their students. S.No. Subjects. 1. Class 8 English Worksheet. 2. Class 8 Hindi Worksheet. 3.

  13. PDF SUMMER HOLIDAY HOMEWORK

    summer vacation, the Holiday Homework designed by the school is a medium for the students to achieve the motto of "Funand Learn". The activities based assignments will foster curiosity, develop creativity, enhance knowledge and instil the joy of learning among the students. ... ART & DANCE: HINDI, MUSIC & ART ...

  14. गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi)

    गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) ग्रीष्म ऋतु साल का सबसे गर्म मौसम है, हालांकि लंबी छुट्टी के कारण बच्चे इसका बहुत आनंद लेते हैं ...

  15. गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in hindi)

    गर्मी की छुट्टी पर 100 शब्दों का निबंध (100 Words Essay On Summer Vacation in hindi) छात्रों को ग्रीष्म ऋतु यानी गर्मी का मौसम सबसे अधिक उत्साहित करती है तथा छात्र उत्सुकता के साथ इस ...

  16. गर्मी का मौसम पर निबंध (Summer Season Essay in Hindi)

    गर्मी का मौसम पर निबंध (Summer Season Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / January 13, 2017. गर्मी वर्ष का सबसे गर्म मौसम होता है हालांकि, बच्चों के लिए बहुत ही रुचि ...

  17. गर्मी की छुट्टी पर निबंध

    May 11, 2024 Kanaram siyol HINDI NIBANDH. गर्मी की छुट्टी पर निबंध | Essay on Summer Vacation In Hindi, मई की चिलचिलाती धूप में परीक्षा रिजल्ट आने के बाद जब स्कूल से बच्चों को ...

  18. How To Write Summer Holiday Homework in Hindi

    How to Write Summer Holiday Homework in Hindi - Free download as PDF File (.pdf), Text File (.txt) or read online for free.

  19. Essay on Summer Season in Hindi: जानिए ...

    गर्मियों के मौसम पर 200 शब्दों में निबंध. Essay on Summer Season in Hindi 200 शब्दों में नीचे दिया गया है: साल में कई सारे अलग-अलग मौसम होते हैं: सर्दी, वसंत ...

  20. Summer Holiday Homework (2021-2022)

    Summer Holiday Homework (2021-2022) Class Nursery. 🪄 HINDI:-🍄Learn the poem of page no.3 and 5. 🪄 ENGLISH:-🍄Do page no. 3 and 4 from your Term- 1 (English Section ) book. ... CLASS I SUMMER ASSIGNMENTS _210513_162838 (1) Download. Class 2. Class-II SUMMER ASSIGNMENTS _210513_235128 Download.

  21. Holiday Homework Solutions

    The holiday assignment for class 3, 4 and Class 5 should be totally creative work. What are the Holiday Homework suggestions for Class 6, 7 and 8? The ideas for Holiday Homework 2024-25 for class 6, 7 and 8 Maths, Science, English, Hindi and Social Science are given on Tiwari Academy.

  22. PDF G. D. GOENKA SUMMER HOLIDAY HOMEWORK INTERNATIONAL Session 2021-2022

    activities, assignments and projects. ... Subject: Hindi . Subject Teacher: Mrs. Isha Verma . Q- Trace the Numbers 1 to 10 G. D. GOENKA INTERNATIONAL SCHOOL, NAINITAL NAUKUCHIATAL, BHIMTAL ... SUMMER HOLIDAY HOMEWORK Session 2021-2022 Class: LKG Subject: Art & Craft . Created Date:

  23. [Updated] CBSE Class 5 Hindi Holiday Homework 2024-25 ...

    Class 5 Hindi Holiday Homework. Below we have mentioned the updated Hindi Holiday homework for CBSE Class 5. Students can download the complete this holiday homework in PDF Format for practice purposes. NOTE: The links given below for Download Class 5 Hindi Holiday Homework in pdf format.

  24. Teachers Day 2024: शिक्षक दिवस पर स्कूली बच्चों के लिए 100, 150, 200

    Explore easy essay ideas on Teachers Day for school kids with options for 100, 150, and 200 words. Perfect for school assignments, these Teachers Day essays in Hindi help young students express their gratitude and respect for teachers.