इंटरनेट की दुनिया पर निबंध (Internet Essay In Hindi)

इंटरनेट की दुनिया पर निबंध (Internet Essay In Hindi Language)

आज के इस लेख में हम इंटरनेट  पर निबंध (Essay On Internet In Hindi) लिखेंगे। इंटरनेट पर लिखा यह निबंध बच्चो और class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

इंटरनेट पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay On Internet In Hindi) आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही विषयो पर हिंदी में निबंध मिलेंगे, जिन्हे आप पढ़ सकते है।

इंटरनेट विज्ञान की वह देंन है, जिसे सहज सम्भाल कर प्रयोग किया तो और इससे सही जानकारी ही प्राप्त करि तो, ये इंसान को सही गलत! आसानी से बता देता है। Internet आज हमारे आवश्यकता की कुंजी बन गया है, इसके बिना कोई भी कार्य जैसे सम्भव ही नही है।

वैसे भी आज का युग आधुनिक युग है ओर आधुनिक युग में कोई भी काम इंटरनेट के बिना सम्भव ही नही है। इंटरनेट एक ऐसा शब्द है जिसे बच्चों से लेकर बड़े सभी प्रयोग करते है। जिसे भी देखो सभी Internet का प्रयोग करते दिख जाते है। एक प्रकार से इंटरनेट हमारी जीने की एक वजह बन गया है।

इंटरनेट ने हमारी बहुत सी मुश्किलों को आसान कर दिया है जिसकी वजह से कोई भी काम हमें आसान और सरल ही लगने लगा है। इंटरनेट एक प्रकार का ज्ञान का भंडार है। ये एक वो जादुई चिराग जैसा है जिसपे उंगलियों का प्रयोग करते ही हमे हमारे सभी सवालो का जबाव प्राप्त हो जाता हैं।

यह एक जानकारी की छोटी सी डिक्शनरी के समान है। जिसे हम हमारी जेब मे भी रख सकते है और जरूरत पड़ने पर इसे खोल लेते है और हमारे सवालों का जबाब प्राप्त कर लेते है।

सो साल पहले किसी ने ये सोचा भी नही होंगा की इंसान खुद ही एक ऐसी चीज का अविष्कार करेंगा। जिसमें दुनिया की सभी देशों की जानकारी प्राप्त कर लेंगा ओर सभी देश इस इन्टरनेट के जरिये आपस मे एक दूसरे से जुड़े होंगे।

आज कहि भी जाना या दुनिया के किसी भी कोने को देखना एक सपना नही है। बस इंटरनेट खोला और देख लिया जो भी शहर या जो भी देश देखना हो। आज के समय मे इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया है।

Internet की परिभाषा

इंटरनेट एक ऐसा आधुनिक उपकरण है। जो पूरी दुनिया के कम्प्यूटर को एक नेटवर्क से जुड़ा हुआ होता है। इंटरनेट को विशवस्तर पर जुड़ा हुआ नेटवर्क सिस्टम है। जो TCP/IP प्रोटोकॉल के उपयोग से एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर के बीच विभिन्न प्रकार के मीडिया के माध्यम से सूचनाये या जानकारी के आदान – प्रदान के लिए उपयोग किया जाता है।

इस नेटवर्क में कम्प्यूटर सर्वर भी शामिल होता हैं। “एक तरह से दुनिया के सभी कम्प्यूटर का जुड़ना ही Internet कहलाता है”।।

इंटरनेट का अर्थ

इंटरनेट आज हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है। और सबसे अधिक आधुनिक युग का लोकप्रिय नेटवर्क बन गया है। इंटरनेट को आधुनिक ओर उच्च तकनिकी विज्ञान का आविष्कार भी माना जाता है।

दुनिया भर के सभी नेटवर्क इंटरनेट से जुड़े हुए है। इस तरह से हम इसे नेटवर्कों का नेटवर्क भी कह सकते है। इस प्रकार इंटरनेट कम्प्यूटर की दुनियां का महत्वपूर्ण साधन है।

इंटरनेट के प्रकार

नेटवर्क की तीन कैटेगरी होती है।

  • LAN (Local Area Network)
  • MAN (Metropolitan Area Network)
  • WAN (Wide Area Network)

Wide Area Network दो प्रकार के होते है। जिसमे पहला है TANs (Tiny Area Network) यह कनेक्शन में लेन (LANs) जैसा पर उससे  छोटा होता है। WAN का दूसरा प्रकार है CANs (Campus Area Network) यह एक तरीके से MAN नेटवर्क जैसा होता है।

इंटरनेट का इतिहास

Internet तेज गति से बढ़ने वाला नेटवर्क है। इसका प्रारंभ 1969 में अमेरिका के रक्षा विभाग में अन्वेषण के कार्यो के लिए हुआ था। शुरू में इसे ARPANET (आपरानेट) नाम दिया गया। 1971 में कम्प्यूटर के विकास और आवश्यक व्रद्धि के कारण ARPANET या इंटरनेट लगभग 10,000 कम्प्यूटर का नेटवर्क बना और आगे चलकरव 1987 से 1989 तक इसमे लगभग 1,00000 कम्प्यूटर बने।

1990 में ARPANET के स्थान पर इंटरनेट का विकास हुआ है। 1992 में 10 लाख कम्प्यूटर 1993 में 20 लाख कम्प्यूटर ओर इसकी बढ़ोतरी बढ़ती ही रही। इंटरनेट सही मायने में लोगो के लिए कम्युनिकेशन के एक्सेस का सबसे सस्तब्व तीव्र गति का माध्यम बन गया। इसके विकास में बहुत से लोगो का योगदान रहा है। इसके शुरू के विकास की अवस्था 1950 के दशक की कही जा सकती है।

US की सरकार ने USSR (सोवियत संघ) से USSR के 1957 में लांच करने से US के हाथ मे चली गयी थी और फिर ARPA (एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी) बनाई गई। जिसमें J.C.R. Licklider कम्प्यूटर विभाग के प्रमुख थे।

इंटरनेट अपने आप मे कोई अविष्कार नहीं है। Internet पहले से ही मौजूद टेलिफोन, कम्प्यूटर ओर दूसरी तकनीक को मिलाकर बनाया है।

Internet का महत्व

Internet मानव को विज्ञान द्वारा दिया गया एक बेहतरीन उपहार से कम नहीं है। इंटरनेट सम्भावनाओ का सागर है। इंटरनेट के माध्यम से हम किसी सूचना, किसी भी चित्र, वीडियो आदि को दुनिया के किसी भी कोने में पोहचा सकते है।

और किसी के पास भी ये पल भर में पहुँचा सकते है। इंटरनेट के माध्यम से हम इमेल भेज सकते है और ईमेल प्राप्त भी कर सकते है। Internet संदेश भेजने का सबसे सस्ता और अच्छा साधन है। इसके लिए किसी को भी एक जगह से दूसरी जगह जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

हम हमारे सगे सम्बंधि, दोस्तों से चैटिंग कर सकते है। और ये चेटिंग फेसबूक ओर वॉट्सएप के माध्यम से की जाती है यह सभी को ही पता है। साथ ही हम एक दूसरे को आपस मे देखकर भी बात कर सकते है, ओर उसका माध्यम है विडियो कालिंग।

वीडियो कॉलिंग के द्वारा हम आपस में एक दूसरे को देखकर भी बात कर सकते ओर कांफ्रेंस मीटिंग इत्यादि का काम भी हम इंटरनेट द्वारा बहुत आसानी से कर सकते है।

इंटरनेट के माध्यम से हम कोई भी हमारी गुणवत्ता को लोगो के साथ शेयर कर सकते है। हम हमारे विचार लोंगो तक पुहंचा सकते है। इंटरनेट के माध्यम से हम व्यपार भी कर सकते है और अपनी वस्तुओं का क्रय -विक्रय भी इंटरनेट द्वारा कर सकते है।

इसका सबसे बड़ा साधन एक बेवसाइट होती है। जिसे बना कर हम हमारे ब्लॉग आदि चला सकते है और लोगो को बहुत ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान करा सकते है। इंटरनेट के माध्यम से हम रोजगार पा सकते है।

अपना बायोडाटा घर बैठे किसी भी कम्पनी तक पहुँचा सकते है और Internet पर ही अपना बायोडाटा डाल सकते है। वास्तव में इंटरनेट बेहतरीन सुविधा का साधन है और इसका उपयोग कोई भी कर सकता है।

आजकल तो इंटरनेट बहुत ही सस्ता हो गया है और तो ओर इसका उपयोग छोटे से छोटा बच्चा भी कर सकता है। मानव की बहुत सी नई नई उपलब्धियां इंटरनेट के माध्यम से ही सम्भव हो पायी है।

Internet के लाभ

Internet के माध्यम से हम कई प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते है। या ऐसे भी कह सकते है कि सभी काम को घर बैठे ही कर सकते है, बस हमे इंटरनेट का प्रयोग करना आना चाहिए।

  • इंटरनेट की सहायता से हम किसी भी तरह की जानकारी सर्च इंजन द्वारा प्राप्त कर सकते है और यह मद्त मिनटों में प्राप्त कर सकते है।
  • इसमें हम शोशल नेटवर्किंग साइट की सहायता से नये-नये दोस्त बना सकते है। जिनसे आप बहुत कुछ सिख सकते है।
  • इंटरनेट के माध्यम से अगर हम बोर हो रहे हो तो इसके माध्यम से हम फ़िल्म, गेम्स, गाने डाउनलोड करके हमारा मनोरंजन कर सकते है।
  • इंटरनेट के माध्यम से हम ऑनलाइन टिकट बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन नोकरी आदि की सुविधा प्राप्त कर सकते है।
  • इंटरनेट के माध्यम से हम हमारे जरूरी दस्तावेज को पलक झपकते ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज सकते है।
  • इंटरनेट के माध्यम से हम बिजली, पानी ओर टेलीफोन का बिल का भुगतान घर बैठे कर सकते है। ये काम बिना किसी लाइन में लगकर ओर कोई भी परेशानी को झेले बिना कर सकते है।
  • इंटरनेट की सहायता से हम किसी भी खबर को एक ही शेयर से बहुत सारे लोंगो तक पहुचा सकते है।
  • जो रेगुलर पड़ाई करने नही जा सकते है और लोकडाउन की बजह से जा भी नही रहे है। तो ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम पड़ाई घर पर ही कर सकते है।
  • सुयोग्य वर की तलाश में कोई हो तो इंटरनेट की सहायता से वो सुविधा भी प्राप्त कर सकते है।
  • ओर तो ओर कोई भी ऑनलाईन कोर्स हम घर बैठे सिख सकते है। इसमें कोई भी पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीँ है। जैसे कुकिंग क्लासेस, फैशन डिजाइनर आदि हम YouTube के द्वारा आसानी से सिख सकते है।
  • इंटरनेट के जरिये हम आपस मे कितनी भी दूर क्यो ना हो आपस मे मिल पाते है। इंटरनेट ने हमारे जीवन को बहुत ही आसान बना दिया है।

Internet की हानियां

इंटरनेट से जहां हमे कई लाभ है वही इसके दुष्प्रभाव भी कम नहीं है ओर इसके दुष्परिणाम इतने ख़तरनाक है कि हमें सोचने पर मजबूर कर देता है कि इतनी आधुनिकता ओर इतनी तकनीकी का विकास हमारे लिए सही भी है या नही?

  • इंटरनेट से हम हमारे कार्यो को आसान बनाने के लिए घर से ही होटल रिज़र्वेशन, रेलवे टिकट बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन वैकेंसी आदि ढूढ़ने के लिए अपनी सभी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पता, फोन नम्बर, अकाउंट नम्बर सभी फोन पर ही दे देते है, जो कि गलत है। इसका गलत उपयोग होने का खतरा बना ही रहता है और आजकल तो गोपनीय दस्तावेज की चोरियां भी इंटरनेट द्वारा सम्भव हो रही है।
  • आजकल जासूसों के द्वारा देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ा है। जो सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक हो गया है।
  • इंटरनेट के गलत प्रयोग के लिए स्पैमिंग का इस्तेमाल किया जाता हैं। यह एक अवांछिय ईमेल होता है। जिसके माध्यम से चोर गोपनीय दस्तावेज की चोरी कर लेता है।
  • इंटरनेट ने कई प्रकार की बीमारियों ने जकड़ लिया है। इंटरनेट के बढ़ते उपयोग से कैंसर की बीमारी होने लगी है। इंटरनेट के माध्यम से ही कुछ असामाजिक तत्व दूसरे के कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली को नुकसान पहुंचाने के लिए वायरस भी भेजते है।
  • इंटरनेट के प्रयोग से व्यक्ति को इसकी आदत सी हो गई हैं। फिर वो इसके बिना एक दिन तो क्या एक पल भी नही रह सकता है।
  • ये बाते तो हॉलि देखने मे आया है कि व्यक्ति किसी भी पिक्चर, या वीडियो को जब लोगो के साथ शेयर करता है। तो वो चाहता है की उसे बहुत लाइक ओर कमेंट मिले और व्यक्ति के मनमुताबिक जब लाइक ओर कमेंट्स नहीँ मिलते तो व्यक्ति के दिमाग पर इन सब चीजों का असर होता है। इससे उसकी मानसिक स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि वह व्यक्ति आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम को उठाने में जरा भी नही हिचकिचाता है।
  • इंटरनेट के माध्यम से अशलील सामग्री पोरोनोग्राफी साइट पर अत्याधिक मात्रा में रहती है। जिसका बुरा प्रभाव सबसे अधिक बच्चों पर ओर युवा वर्ग पर पड़ रहा है। इन सब को देखजर लोग गलत रास्ते की ओर बढ़ते है और अपराध करने लगते है।ये हमारे समाज के लिए एक खतरनाक जहर की तरह सिद्ध हो रहा है।
  • आजकल की शोशल साइट्स की बजह से लोंगो में पहले की तरह प्यार और अपनापन खो सा जा रहा है। जहां पहले लोग पल दो पल या घन्टो बैठकर अपने सुख दुख बांट लेते थे, वही आजकल सभी बाते केवल एक फोन पर कर लेने से हो जाती है। लेकिन वो अपनत्व ओर प्यार इस इंटरनेट की वजह से कही खो जा रहा है।
  • अभी कुछ दिन पहले की ही बात है कि केवल एक 16 साल का लड़का हॉर्ट अटेक की बजह से मृतु को प्राप्त हो गया। और वो भी इसलिए कि वो बच्चा PUBG जैसे गेम को खेल रहा था और उसमें हारने की वजह से ही खेलते-खेलते उसकी मृतु हो गयी।
  • इंटरनेट ने जहां हमारे बहुत काम आसान कर दिये है वही अत्यधिक नुकसान भी प्रदान करे है। इसलिए हमें Internet का कम ही इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि इंटरनेट हमारी मानसिक, शारीरिक ओर समाजिक दृष्टिकोण से हानिकारक ही सिद्ध हो रहा है।

ये बात तो हमे पता चल ही गयी कि इंटरनेट से जहां हमे फायदा होता है वही हमे नुकसान भी पहुचाता है। इसलिए इससे हमें लाभ ही लेना चाहिए ना कि इसकी हानियों का प्रयोग करना चाहिए।

अगर इसका हम सही प्रयोग करे तो ये हमारे लिए एक अच्छा दोस्त साबित होता है। जव इंटरनेट हमारे लिए इतना जरूरी है, हमारे दोस्त समान है। तो हमे भी इसका ना ही गलत उपयोग करना चाहिए और ना ही इसको कोई नुकसान पहचाना चाहिए।

जिस प्रकार बूंद -बूंद से ज्ञान बढ़ता है। तो उसी प्रकार अपना ज्ञान बडाये ना कि इससे किसी दूसरे को ओर ना ही अपने आप को नुकसान पहुचाये।

बून्द- बून्द घड़ा भरे, ऐसे ज्ञान बडाये

गलत ना करे इस्तेमाल इसका

सच्चे दोस्त इसके बन जाये…

जरूरत पड़ने पर ही इंटरनेट का लाभ उठाएं।

इन्हे भी पढ़े :- 

  • संगणक पर हिंदी निबंध (Computer Essay In Hindi Language)
  • साइबर क्राइम पर निबंध (Cyber Crime Essay In Hindi)
  • सोशल मीडिया पर निबंध (Social Media Essay In Hindi)
  • मोबाइल फ़ोन पर निबंध (Mobile Phone Essay In Hindi)
  • डिजिटल इंडिया पर निबंध (Digital India Essay In Hindi)

तो यह था इंटरनेट पर निबंध, आशा करता हूं कि इंटरनेट पर हिंदी में लिखा निबंध (Hindi Essay On Internet ) आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!

Related Posts

इंद्रधनुष पर निबंध (Rainbow Essay In Hindi Language)

इंद्रधनुष पर निबंध (Rainbow Essay In Hindi)

ओणम त्यौहार पर निबंध (Onam Festival Essay In Hindi)

ओणम त्यौहार पर निबंध (Onam Festival Essay In Hindi)

ध्वनि प्रदूषण पर निबंध (Noise Pollution Essay In Hindi Language)

ध्वनि प्रदूषण पर निबंध (Noise Pollution Essay In Hindi)

इंटरनेट पर निबंध – 10 lines (Essay On Internet in Hindi) 100, 150, 200, 250, 300, 500, शब्दों मे

short essay on internet ki duniya

Essay On Internet in Hindi – इंटरनेट कंप्यूटर नेटवर्क के इंटरकनेक्शन की एक प्रणाली है जो दुनिया भर में कई अरब उपकरणों को जोड़ती है। यह नेटवर्क का एक वैश्विक नेटवर्क है Essay On Internet जिसमें लाखों गैर-सार्वजनिक, सार्वजनिक, शैक्षणिक, व्यावसायिक और सरकारी पैकेट-स्विच्ड नेटवर्क शामिल हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक, वायरलेस और ऑप्टिकल नेटवर्किंग तकनीकों की एक विस्तृत श्रृंखला से जुड़े हुए हैं।

इंटरनेट में सूचना संसाधनों और सेवाओं की गहन विविधता होती है, जैसे वर्ल्ड वाइड वेब (www) के अनुप्रयोग, ईमेल का समर्थन करने के लिए बुनियादी ढांचा, फाइल शेयरिंग और टेलीफोनी के लिए पीयर-टू-पीयर नेटवर्क। यह हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है और इसके बिना हम रह नहीं सकते। इंटरनेट को मनुष्य की खोज कहा जा सकता है जिसने उसके काम करने और जीने की शैली में क्रांति ला दी है।

इंटरनेट को समर्पित शोधकर्ताओं के एक छोटे से बैंड के निर्माण के रूप में शुरू किया गया था और यह अरबों डॉलर के वार्षिक निवेश के साथ एक व्यावसायिक सफलता बन गया है। इसने दूरी को पूरी तरह से कम कर दिया है, सभी सीमाओं को कम कर दिया है और हमारी दुनिया को अपेक्षाकृत छोटा बना दिया है। इंटरनेट ने एक बटन के क्लिक पर जानकारी हमारे दरवाजे तक पहुंचा दी है। इंटरनेट ने कंप्यूटर और संचार की दुनिया में ऐसी क्रांति ला दी जैसी पहले कभी नहीं थी।

इंटरनेट पर 10 लाइनें (10 Lines on Internet in Hindi)

  • 1) इंटरनेट एक वैश्विक नेटवर्क है जो दुनिया भर के बहुत सारे कंप्यूटरों को आपस में जोड़ता है।
  • 2) इंटरनेट को कभी-कभी “नेट” भी कहा जाता है और “वर्ल्ड वाइड वेब” (www) सूचनात्मक संसाधनों का सबसे बड़ा मंच है।
  • 3) संयुक्त राज्य अमेरिका में “यूएस डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी” (DARPA) के रूप में इंटरनेट की शुरुआत हुई थी।
  • 4) इंटरनेट पहली बार अक्टूबर 1969 में जुड़ा था और इसे “Advanced Research Project Agency Network” (ARPANET) कहा जाता था।
  • 5) वर्ल्ड वाइड वेब को 1990 में टिम बर्नर्स ली नामक एक ब्रिटिश वैज्ञानिक द्वारा जिनेवा, स्विटज़रलैंड में CERN अनुसंधान केंद्र में बनाया गया था।
  • 6) इंटरनेट एक बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक गेटवे है जो वैश्विक समाचारों और सूचनाओं तक त्वरित पहुँच प्रदान करता है।
  • 7) डेटा, फाइलें, दस्तावेज और अन्य संसाधन इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध हैं जिनमें बड़ी मात्रा में जानकारी होती है।
  • 8) इंटरनेट के माध्यम से हम “इलेक्ट्रॉनिक मेल” अर्थात “ई-मेल” भेज सकते हैं या विभिन्न महाद्वीपों में बैठे लोगों के साथ ऑनलाइन चैट कर सकते हैं।
  • 9) हम अपनी फाइलों को या तो इंटरनेट पर दस्तावेज़ अपलोड करके या इंटरनेट से अपने कंप्यूटर पर कोई दस्तावेज़ डाउनलोड करके स्थानांतरित कर सकते हैं।
  • 10) हम विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, संस्थानों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

इंटरनेट पर 20 लाइनें (20 Lines on Internet in Hindi)

  • 1) इंटरनेट एक सेट-अप है जो पूरी दुनिया में कई कंप्यूटर नेटवर्क को आपस में जोड़ने में सक्षम बनाता है।
  • 2) उपकरणों और नेटवर्क के बीच संचार को इंटरनेट प्रोटोकॉल सूट द्वारा बढ़ावा दिया जाता है।
  • 3) इंटरनेट की अवधारणा 1960 में संयुक्त राज्य अमेरिका से शुरू हुई।
  • 4) 1990 में पूरी दुनिया में लोगों को इंटरनेट सेवाएं प्रदान की गईं।
  • 5) इस सिस्टम को चलाने के लिए हार्डवेयर घटकों और सॉफ्टवेयर सिस्टम की आवश्यकता होती है।
  • 6) इंटरनेट सेवा प्रदाता एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ने की सुविधा प्रदान करते हैं।
  • 7) इसे हर कोई मोबाइल, लैपटॉप, डेस्कटॉप आदि पर आसानी से एक्सेस कर सकता है।
  • 8) इंटरनेट ने ऑनलाइन नेट बैंकिंग द्वारा पैसे ट्रांसफर करना आसान बना दिया है।
  • 9) इंटरनेट की लत से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
  • 10) साइबर अपराधों के बढ़ने से इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है।
  • 11) इंटरनेट एक चमत्कारी आविष्कार है जिसने हमारे जीवन को और अधिक रोचक और आसान बना दिया है।
  • 12) आजकल दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी तक इसकी आसानी से पहुंच है।
  • 13) इंटरनेट विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का भंडार है।
  • 14) विभिन्न शैक्षिक वेबसाइटें हैं जो छात्रों को उनके सीखने में सुविधा प्रदान करती हैं।
  • 15) इंटरनेट ने संचार के पुराने समय लेने वाले तरीकों को नए अनुप्रयोगों के साथ बदल दिया है।
  • 16) इंटरनेट द्वारा प्रदान किया गया ई-मेल एप्लिकेशन हमें सेकंड में संदेश भेजने में सक्षम बनाता है।
  • 17) इंटरनेट वीडियो कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है जो हमसे दूर रहने वाले परिवार के किसी सदस्य या मित्र के साथ वस्तुतः जुड़ने में मदद करता है।
  • 18) इसने सोशल मीडिया, चैट रूम, समाचार समूह आदि के माध्यम से लोगों के बीच सामाजिक संपर्क को बढ़ाया है।
  • 19) इंटरनेट ने कई ई-कॉमर्स वेबसाइटों को जन्म दिया है जो व्यवसायों को ऑनलाइन करने में सक्षम बनाती हैं।
  • 20) यह लोगों की आवश्यकता बन गया है क्योंकि यह किसी भी कार्य को करने में लगने वाले समय और प्रयास को कम कर देता है।
  • My Best Friend Essay
  • My School Essay
  • pollution Essay
  • Essay on Diwali
  • Global Warming Essay
  • Women Empowerment Essay

इंटरनेट पर निबंध 100 शब्द 150 शब्द (Essay on Internet 100 words 150 words in Hindi)

इंटरनेट एक वैश्विक प्रणाली है जो दुनिया भर में पीसी के बंच को जोड़ती है। इंटरनेट कभी-कभी “नेट” भी कहा जाता है और “इंटरनेट” (www) शैक्षिक संपत्ति का सबसे बड़ा मंच है।

संयुक्त राज्य अमेरिका में “यूएस डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी” (DARPA) के रूप में इंटरनेट की शुरुआत हुई थी। इंटरनेट पहली बार अक्टूबर 1969 में जुड़ा था और इसे “प्रोपेल्ड रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क” (ARPANET) नामित किया गया था।

इंटरनेट एक अविश्वसनीय इलेक्ट्रॉनिक मार्ग है जो विश्वव्यापी समाचार और डेटा तक त्वरित पहुँच प्रदान करता है। डेटा, रिकॉर्ड, अभिलेखागार, और विभिन्न संपत्तियां वेब पर तुरंत पहुंच योग्य हैं, जिनमें डेटा का एक विशाल माप शामिल है।

वेब के माध्यम से, हम “इलेक्ट्रॉनिक मेल”, उदाहरण के लिए, “ईमेल” भेज सकते हैं या विभिन्न मुख्य भूमि में बैठे व्यक्तियों के साथ ऑनलाइन बात कर सकते हैं। हम विभिन्न गंभीर परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, संगठनों के ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। लेकिन, हमारे उत्पादकता स्तर को बढ़ाने के लिए इंटरनेट का हमेशा बुद्धिमानी से उपयोग किया जाना चाहिए।

इंटरनेट पर निबंध 200 शब्द (Essay on Internet 200 words in Hindi)

इंटरनेट दुनिया भर में कुछ अरब ग्राहकों को सेवा प्रदान करने के लिए मानक वेब कन्वेंशन सूट का उपयोग करता है। जैसा कि था, इसे दुनिया भर में हर जगह पीसी का उपयोग कर पत्राचार की प्रणाली के रूप में जाना जा सकता है। पीसी वाला कोई भी व्यक्ति वेब पर साइन इन कर सकता है। किसी भी मामले में, किसी के पास विशिष्ट प्रोग्रामिंग होनी चाहिए। इंटरनेट के कई केंद्र बिंदु हैं। नेट पर कोई भी डेटा प्राप्त कर सकता है जिसकी उसे आवश्यकता है। किसी भी विषय पर जानकारी प्राप्त करना छात्रों के लिए उनकी परीक्षाओं में अविश्वसनीय रूप से अनुकूल स्थिति है, खासकर रिपोर्ट तैयार करते समय। अनुसंधान में व्यस्त व्यक्तियों को अविश्वसनीय रूप से लाभ होता है क्योंकि वे दुनिया भर में हर जगह परीक्षा के बारे में जान सकते हैं और इसे लागू कर सकते हैं।

नतीजतन, यह उम्मीद की जाती है कि विज्ञान और नवाचार एक अलग गति से प्रगति करेंगे। बुनियादी आदमी के कई सवाल हो सकते हैं। कोई एक पद के पीछे भाग सकता है, और कोई आवेदन प्राप्त कर सकता है, कोई खरीदारी कर सकता है, और कोई प्रचार कर सकता है। व्यक्ति अपने वित्तीय संतुलन की निगरानी कर सकता है। इस प्रकार, वेब ने बड़े अनुकूल परिस्थितियों के लिए तैयार किया है।

हालाँकि, इंटरनेट के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं, जैसे, सबसे बड़ी गलत सूचना को स्थानांतरित करना बहुत आसान है। लेकिन, अगर समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो वेब बहुत मददगार साबित हो सकता है।

इंटरनेट पर निबंध 250 शब्द (Essay on Internet 250 words in Hindi)

इंटरनेट पीसी फ्रेमवर्क की एक प्रणाली है जो मानक पत्राचार सम्मेलनों का उपयोग करके एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। वेब मूल्यवान और उपयोगी डेटा की विशाल मात्रा तक पहुँच प्रदान करता है। वेब कार्य तब शुरू हुए जब अमेरिकी रक्षा विभाग ने कुछ पीसी को ऑप्टिकल लिंक सिस्टम के माध्यम से जोड़ा। इन प्रणालियों ने सुदूर स्थानों तक सूचनाओं के प्रसारण के लिए उपग्रहों का भी उपयोग किया। सरकारी और निजी दोनों संघ इंटरनेट प्रशासन देते हैं।

वेब ने सभी ईमेल और पाठ विकल्पों के लिए पत्राचार का सबसे ऊर्जावान तरीका दिया है। हम दुनिया के कोने-कोने में ईमेल-मेल के रूप में भेज सकते हैं। ईमेल-मेल भेजने के लिए वेब की सूचना लागत बहुत कम है।

इसके अलावा, विभिन्न विषयों पर विभिन्न साइटों से डेटा एकत्र करने के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है। यह डेटा निर्देश, चिकित्सा, लेखन, प्रोग्रामिंग, पीसी, व्यवसाय, मनोरंजन, साहचर्य और मनोरंजन से पहचाना जा सकता है। इंटरनेट का उपयोग व्यावसायिक कार्यों को करने के लिए भी किया जाता है, और गतिविधियों की उस व्यवस्था को इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स (ऑनलाइन व्यवसाय) के रूप में जाना जाता है।

दुनिया के तमाम अखबार, पत्रिकाएं और डायरियां इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। इंटरनेट के संभावित परिणाम बहुत बड़े हैं। इंटरनेट के फायदे न्यूनतम प्रयास, भारी मात्रा में डेटा, त्वरित पहुंच और मनोरंजन की महान प्रकृति हैं। इसकी कमजोरी यह है कि लोग नियमित रूप से इंटरनेट पर विभिन्न साइटों के माध्यम से सर्फिंग करते समय आलस्य में बैठते हैं। नई सदी ने सूचना प्रौद्योगिकी के एक और दौर में मार्गदर्शन किया है, और इंटरनेट इस अत्याधुनिक समय की नींव है।

इंटरनेट पर निबंध 300 शब्द (Essay on Internet 300 words in Hindi)

परिचय: 

इंटरनेट इस आधुनिक समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है। इंटरनेट कनेक्शन के बिना हम एक भी दिन के बारे में नहीं सोच सकते। पूरी दुनिया एक नेटवर्क से जुड़ी हुई है और वह है इंटरनेट। 

इसके विभिन्न उपयोग हैं और दुनिया भर में अरबों लोग इंटरनेट सेवाओं का उपयोग करते हैं। इसने मानव जीवन को बहुत सरल और सुगम बना दिया है। लोग कुछ ही क्लिक में कई जटिल चीजों तक आसानी से पहुंच सकते हैं। 

इंटरनेट के लाभ: 

इंटरनेट का सबसे बड़ा फायदा है ‘सूचना आसान हो गई है’। अगर आपको कुछ जानना है तो आप उसे ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं। गूगल, याहू, बिंग आदि जैसे कई सर्च इंजन हैं। आप वहां से अपनी वांछित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

हर एक विषय पर अच्छे लेख, वीडियो और चित्र हैं। इसलिए अगर आप कुछ सीखना चाहते हैं तो इंटरनेट आपके लिए सबसे अच्छा साधन हो सकता है। यह किसी से भी संपर्क करने का सबसे अच्छा तरीका है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फलफूल रहे हैं और अरबों लोग उनका उपयोग कर रहे हैं। 

यह सब एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन के लिए संभव हुआ है। फेसबुक या ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई अपने दोस्तों और परिवारों के साथ बातचीत कर सकता है। वे अपने विचार और राय साझा कर सकते हैं। 

इंटरनेट के नुकसान: 

इंटरनेट के कई नुकसान भी हैं। कई लोगों को इसकी लत लग जाती है। खासकर युवा सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेम के बहुत ज्यादा आदी हो जाते हैं। यह उनके स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए हानिकारक हो सकता है। 

इसका सीधा असर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। हमें एक निश्चित सीमा पर इंटरनेट का उपयोग करने की आवश्यकता है। कुछ लोग फेक न्यूज फैलाते हैं और सोशल मीडिया पर हिंसा करते हैं। इनकी रक्षा की जानी चाहिए। 

निष्कर्ष : 

आखिर इंटरनेट हमारे लिए बहुत उपयोगी चीज है। इंटरनेट की मदद से हम बिजनेस चला सकते हैं। और इससे बहुत कुछ सीख सकते हैं। 

इंटरनेट पर निबंध 500 शब्द (Essay on Internet 500 words in Hindi)

Essay On Internet in Hindi – हम इंटरनेट के युग में रहते हैं। साथ ही यह हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है कि इसके बिना हम रह नहीं सकते। इसके अलावा, इंटरनेट उच्च अंत विज्ञान और आधुनिक तकनीक का आविष्कार है। इसके अलावा हम 24×7 इंटरनेट से जुड़े हुए हैं। साथ ही, हम पहले से कहीं अधिक तेजी से बड़े और छोटे संदेश और सूचना भेज सकते हैं। इंटरनेट पर इस निबंध में हम इंटरनेट से जुड़ी विभिन्न बातों पर चर्चा करने जा रहे हैं।

इंटरनेट की पहुंच

इंटरनेट द्वारा कवर किए गए क्षेत्र का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है। साथ ही हर दो लाख लोग इससे किसी न किसी समस्या या मुद्दे से जुड़े रहते हैं। इसके अलावा, सभी चीजों की तरह इंटरनेट का भी लोगों के जीवन पर कुछ अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए सबसे पहले हमें इंटरनेट के अच्छे और बुरे प्रभाव के बारे में जानना होगा।

इंटरनेट के अच्छे प्रभावों का मतलब उन सभी चीजों से है जिन्हें इंटरनेट संभव बनाता है। साथ ही, ये चीजें हमारे जीवन को आसान और सुरक्षित बनाती हैं।

इंटरनेट के बुरे प्रभावों का मतलब उन सभी कामों से है जो हम इंटरनेट की वजह से अब नहीं कर सकते हैं। साथ ही ये चीजें खुद के लिए और दूसरों के लिए भी परेशानी का सबब बन जाती हैं।

आप दुनिया के किसी भी कोने में पहुंच सकते हैं। साथ ही, इसका उपयोग करना और प्रबंधित करना बहुत आसान है। आज की दुनिया में हम इसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं।

इंटरनेट के उपयोग

जब से यह पहली बार अस्तित्व में आया तब से अब तक इंटरनेट ने एक लंबी यात्रा पूरी की है। साथ ही, इस यात्रा के दौरान इंटरनेट ने कई चीजों को अपनाया है और अधिक उपयोगकर्ता के अनुकूल और इंटरैक्टिव बन गया है। साथ ही इंटरनेट पर छोटी-बड़ी हर चीज उपलब्ध है और जिस वस्तु या सामग्री की आपको आवश्यकता है वह इंटरनेट से प्राप्त की जा सकती है।

टिम बर्नर्स-ली को इंटरनेट के मुख्य पिता में से एक कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू (वर्ल्ड वाइड वेब) का आविष्कार/खोज किया था जिसका उपयोग हर वेबसाइट पर किया जाता है। साथ ही, इंटरनेट पर लाखों पेज और वेबसाइट हैं, जिन्हें पढ़ने में आपको कई साल लग जाएंगे।

इंटरनेट का उपयोग अलग-अलग काम करने के लिए किया जा सकता है जैसे आप सीख सकते हैं, पढ़ा सकते हैं, शोध कर सकते हैं, लिख सकते हैं, साझा कर सकते हैं, प्राप्त कर सकते हैं, ई-मेल कर सकते हैं, एक्सप्लोर कर सकते हैं और इंटरनेट सर्फ कर सकते हैं।

इंटरनेट के कारण सुविधा

इंटरनेट के कारण, हमारा जीवन उस समय की तुलना में अधिक सुविधाजनक हो गया है जब हमारे पास इंटरनेट नहीं था। पहले हमें मेल (पत्र) भेजने, पैसे निकालने या जमा करने, टिकट बुक करने आदि के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ता था, लेकिन इंटरनेट के आने के बाद ये सब चीजें काफी आसान हो जाती हैं। साथ ही हमें कतारों में खड़े होकर अपना कीमती समय बर्बाद नहीं करना है।

साथ ही, इंटरनेट ने पर्यावरण में बहुत योगदान दिया है क्योंकि अधिकांश कार्यालय (सरकारी और निजी), स्कूल और कॉलेज डिजिटल हो गए हैं जिससे अनगिनत कागज बचते हैं।

हालांकि, इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंटरनेट ने हमारे जीवन को आसान और सुविधाजनक बना दिया है, लेकिन हम इस तथ्य को नहीं छोड़ सकते कि इसने अतीत में कई बड़ी समस्याएं पैदा की हैं। और जिस गति से हम इसके आदी होते जा रहे हैं, एक दिन ऐसा आएगा जब यह हमारी मूलभूत आवश्यकता बन जाएगी।

इंटरनेट पर पैराग्राफ पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

इंटरनेट कैसे बनता है.

इंटरनेट विशिष्ट पीसी की एक बड़ी प्रणाली से बना है जिसे स्विच कहा जाता है। प्रत्येक स्विच की मुख्य जिम्मेदारी यह महसूस करना है कि बंडलों को उनके स्रोत से उनके लक्ष्य तक कैसे ले जाया जाए। एक बंडल अपने भ्रमण के दौरान विभिन्न स्विचों के माध्यम से यात्रा करेगा। जब एक पार्सल एक स्विच से शुरू करने के लिए आगे बढ़ता है, तो अगले पर, इसे कूद के रूप में जाना जाता है।

कितने लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं?

अप्रैल 2020 तक व्यावहारिक रूप से 4.57 बिलियन व्यक्ति गतिशील वेब क्लाइंट थे, जिसमें दुनिया भर की आबादी का 59 प्रतिशत शामिल था।

इंटरनेट को सबसे पहले किसने डिजाइन किया था?

रॉबर्ट ई. कान ने वेब का आविष्कार किया।

मुझे बिना मॉडेम के वेब कैसे मिलेगा?

यदि आपका नेटवर्क एक्सेस आपूर्तिकर्ता आपको ईथरनेट या वाई-फाई के माध्यम से उपलब्धता प्रदान करता है, तो आप बिना मॉडेम के वेब से जुड़ सकते हैं। कुछ आस-पास के आपूर्तिकर्ता एक ईथरनेट लिंक छोड़ देते हैं, जिसे आप अपने ढांचे से जोड़ सकते हैं या आपको उनके दूरस्थ मार्ग से इंटरफ़ेस करने देते हैं।

ESSAY KI DUNIYA

HINDI ESSAYS & TOPICS

Essay on Internet in Hindi Language – इंटरनेट पर निबंध

September 17, 2017 by essaykiduniya

Get information about Internet in Hindi. Here you will get Paragraph and Short Essay on Internet in Hindi Language for students of all Classes in 100, 200, 300, 400, 500 and 800 words. यहां आपको सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए हिंदी भाषा में इंटरनेट पर निबंध मिलेगा।

Essay on Internet in Hindi Language

Paragraph & Short Essay on Internet in Hindi – इंटरनेट पर निबंध ( 100 words )

इंटरनेट दुनिया का सबसे विशाल नेटवर्क है जो सभी क्मप्युटर को जोड़ता है। यह आज की दुनिया की सबसे बड़ी जरूरत है जिसने लोगो की जिंदगी को सरल बना दिया है। इसके माध्यम से हम घर बैठे बिना समय व्यय किए कोई भी काम ऑनलाईन कर सकते हैं। यह व्यापार को विस्तृत करने और धन अर्जित करने का भी साधन है। इसके अत्यधिक प्रयोग से समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। इससे स्वास्थय पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है। हमें इंटरनेट का सीमित मात्रा में और सही तरीके से प्रयोग करना चाहिए। इंटरनेट से तकनीक के क्षेत्र में क्रांति आई है।

Essay on Internet in Hindi Language – इंटरनेट पर निबंध ( 200 words )

तकनीक का सबसे बड़ा आविष्कार इंटरनेट ही है। इंटरनेट नेटवर्कों का नेटवर्क है जिसमें बहुत सारी वैबसाईट है। आज के आधुनिक समय में इंटरनेट सबकी जरूरत बन चुका है और इससे जुड़ने के लिए सिर्फ स्मार्ट फोन या फिर कम्पयुटर और मॉडेम की जरूरत होती है। इंटरनेट का प्रयोग कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में कर सकता है। यह हमें सभी जानकारी उपलब्ध कराता है और सूचना के आदान प्रदान का भी अच्छा माध्यम है। आजकल सभी काम इंटरनेट के माध्यम से किए जाते हैं। बच्चे इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई भी कर सकते हैं।

रेलवे के टिकट से लेकर पैसों के लेन देन तक सब इंटरनेट को माध्यम से किया जा सकता है। इंटरनेट ने जिंदगी को सरल और सुलभ बना दिया है। इस ने कार्य को गति प्रदान कर दी है और लोगों का समय बचाया है। इंटरनेट से एक ही समय पर बहुत से लोगों को जोड़ा जा सकता है। इंटरनेट का गलत तरीके से भी प्रयोग किया जाता है जिसकी वजह से साईबर क्राईम बढ़ता जा रहा है। हमें चाहिए कि हम सोच समझकर अच्छे से इंटरनेट का प्रयोग करें। इंटरनेट व्यवसाय का भी अच्छा माध्यम है और सभी रिश्तों को भी जोड़ कर रखता है।

Short Essay on Internet in Hindi Language – इंटरनेट पर निबंध ( 300 words )

इंटरनेट एक वैश्विक नैटवर्क जो सभी कम्पयुटर को जोड़ता है। यह सूचना के आदान प्रदान का सबसे तीव्र माध्यम है और आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। यह हमारे कार्यों को गति प्रदान कर समय की बचत करता है और हर काम को सरलता प्रदान करता है। दिन प्रतिदिन इंटरनेट का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। आधुनिक युग में बिना इंटरनेट के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।

इंटरनेट का प्रयोग सूचना के आदान प्रदान, पढाई, रिश्तेदारों से जुड़े रहने के लिए, बिजली और पानी का बिल भरने, ऑनलाईन बैंकिग और शॉपिंग करने के लिए किया जाता है। इंटरनेट के माध्यम से हम विडियो कंनफ्रैंसिंग कर मीटिंग भी कर सकते हैं। इंटरनेट अपने व्यापार को विस्तृत करने का भी एक अच्छा साधन है। इसके माध्यम से घर बैठे ही हॉटल बुक कर सकते हैं और नौकरी आदि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इंटरनेट की वजह से हमें बहुत से लाभ हुए हैं। यह हमें हर विषय पर पूर्ण जानकारी प्रदान करता है और हमें अपडेट रखता है। हमें रेलवे टिकट के लिए लाईन में नहीं लगना पड़ता जिसे समय की बचत होती है। इसके माध्यम से हम धन भी अर्जित कर सकते हैं।

इंटरनेट ने संचार और तकनीक में क्रांति ला दी है। इंटरनेट सस्ता माध्यम है और इसका प्रयोग बहुत ही सरल है। जहाँ इंटरनेट के कुछ लाभ है वहीं कुछ हानियाँ भी है। इंटरनेट की लत लगने से समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है और साथ ही स्वास्थय पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ते है। इंटरनेट पर नकारात्मक छवि वाली तस्वीरें और अफवाहें भी होती है। यह लोगों को सोशियल मीडिया के माध्यम से तो जोड़ रहा है पर हकीकत में उन्हें दूर कर रहा है। इंटरनेट बहुत ही उपयोगी है लेकिन अगर इसका प्रयोग सकारात्मक तरीके से और सीमित मात्रा में किया जाए।

Essay on Internet in Hindi Language – इंटरनेट पर निबंध ( 400 words )

आज के आधुनिक युग में इंटरनेट हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है और इसका प्रयोग भी बढ़ चुका है। इंटरनेट के बिना व्यक्ति जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता है। इंटरनेट ने लोगों की जिंदगी को सरल और सुलभ बना दिया है। सभी काम बहुत ही आसानी से किए जा सकते हैं। इंटरनेट नेटवर्कों का नेटवर्क है जिसमें बहुत सारी वैबसाईट है। यह जानकारी प्राप्त करने का आश्चर्यजनक साधन है और उच्च तकनीक का एक आविष्कार है। इंटरनेट का प्रयोग दुनिया के किसी भी कोने में और किसी भी व्यक्ति के द्वारा सूचना के आदान प्रदान और जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। यह एक समय में बहुत सारे लोगों को जोड़ देता है। आज के मतलब के दौर में इंटरनेट ही है जो लोगों को जोड़े हुए है।

इंटरनेट से जुड़ने के लिए एक स्मार्ट फोन, कम्पयुटर और एक मॉडम की जरूरत होती है। इंटरनेट की वजह से लोगों के काम करने के तरीके में बदलाव आया है और काम की गति भी तेज हुई है। आज के समय में इंटरनेट संचार और प्रचार का भी सबसे अच्छा माध्यम है। इंटरनेट के बहुत सारे लाभ है। इसकी वजह से लोगों के समय की बचत होती है। सभी जानकारी आसानी से उपलब्ध होने के कारण बच्चे पढ़ाई के लिए भी इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। इंटरनेट के जरिए हम कोई भी फॉर्म, पैसों का लेन देन, रेलवे और हवाई जहाज आदि की टीकट बिना लाईन में लगे भी बुक कर सकते हैं। इंटरनेट की मदद से हम सोशियल मीडिया का प्रयोग कर सकते हैं और अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से जुड़े रह सकते हैं और उनकी गतिविधियों के बारे में भी जान सकते हैं। इंटरनेट व्यवसाय का भी एक नया साधन है।

इसके माध्यम से हम लाखों करोड़ो कमा सकते हैं। इंटरनेट के जहाँ इतने लाभ है वहीं कुछ हानियाँ भी हैं। इंटरनेट की वजह से लोग सारा दिन सोशियल मीडिया पर ही लगे रहते हैं और कई बार अफवाओं और गलत खबरों का शिकार हो जाते हैं। इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग के कारण साईबर क्राईम भी बढ़ते जा रहे हैं। इसकी वजह से फोन इस्तमाल करने में भी वृद्धि हुई है जो कि आँखो के लिए हानिकारक इंटरनेट का हमें सही तरीके से प्रयोग करना चाहिए। यह बहुत ही फायदेमंद है लेकिन इसका प्रयोग समझदारी के साथ किया जाना चाहिए। इंटरनेट ने जानकारी के माध्यम में क्रांति ला दी है।

Internet Par Nibandh – Essay on Internet in Hindi Language ( 500 words )

इंटरनेट विग्यान औक तकनीक का सबसे बड़ा तमत्कार है और आज के समय में लोगों की सबसे बड़ी जरूरत है। इंटरनेट ने प्रगति की गति को तीव्र किया है। यह सूचना के आदान प्रदान का सबसे तीव्र और सरल माध्यम है। इंटरनेट के माध्यम से पूरी दुनिया को जोड़ा जा सकता है। आधुनिक युग में बिना इंटरनेट के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इंटरनेट के माध्यम से हम बहुत सीरे कम्पयुटरों को साथ जोड़ सकते है। इंटरनेट ने सभी कार्यों को आसान कर दिया है।

इंटरनेट का प्रयोग-

आज के समय में इंटरनेट का प्रयोग ज्यादा किया जाता है। 1. इंटरनेट के प्रयोग से हम कोई भी सूचना आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 2. इंटरनेट हमें पढ़ाई में भी सहायता करता है और साथ ही मनोरंजन का भी एक अच्छा साधन है। 3. बिजली, पानी आदि के बिल भरने और ऑनलाईन बैंकिंग के लिए भी इंटरनेट का प्रयोग किया जाता है। 4. इंटरनेट के माध्यम से हम सोशल मीडिया का प्रयोग करते है जिससे कि हम अपने दोस्त रिश्तेदारों आदि से जुड़े रहते हैं। 5. इंटरनेट का प्रयोग करके हम विडिया कॉन्फ्रैंसिंग कर सकते है जिससे हम बिना मिले भी कोई भी मिटिंग कर सकते हैं। 6. इंटरनेट का प्रयोग कर हम घर बैठे रेलवे की टिकट, हॉटल आदि बुक कर सकते हैं। 7. इंटरनेट के माध्यम से हम तीव्रता से सूचना का आदान प्रदान कर सकते हैं। 8. इंटरनेट के माध्यम से हम घर बैठे बैठे ऑनसाईन शॉपिंग भी कर सकते हैं।

इंटरनेट के लाभ-

इंटरनेट ने लोगों की जिंदगी को बहुत ही सरल बना दिया है। इंटरनेट ने हर कार्य को गति प्रदान कर समय की बचत की है। लोग इंटरनेट के माध्यम से ही मीटिंग कर अपना विदेश जाने में लगने वाला समय और धन देनों बचा सकते हैं। इंटरनेट का प्रयोग अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। यदि इसका प्रयोग सही तरीके से किया जाए तो यह धन अर्जित करने का सबसे अच्छा माध्यम है।

इंटरनेट की हानियाँ-

इंटरनेट के जहाँ कुछ लाभ है तो वहीं कुछ हानियाँ भी है। इसके ज्यादा प्रयोग के कारण शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहे हैं। इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग से साईबर क्राईम में भी वृद्धि हुई है। इंटरनेट कनैक्शन में पैसे लगते है और लोग बिना आवश्यकता के भी इंटरनेट कनैक्शन लेते हैं। सारा दिन इंटरनेट के प्रयोग से समय की बर्बादी होती है। इंटरनेट पर दी गई सभी जानकारी सच्ची नहीं होती और यहाँ पर कुछ लोग अपनी दुश्मनी निकालने के लिए दुसरे की नकारात्मक छवि को प्रस्तुत करते हैं। जहाँ इंटरनेट ने लोगों को सोशियल मीडिया के माध्यम से जोड़ दिया है वहीं उन्हें हकीकत में एक दुसरे से दूर भी कर दिया है।

इंटरनेट वैश्विक नैटवर्क है जो सभी को जोड़ता है और इसने संचार और तकनीक में क्रांति ला दी है। इसका सही प्रयोग मनुष्य को सफल बना सकता है। यह हमारे लिए बहुत उपयोगी है लेकिन हमें इसका प्रयोग केवल जरूरत के समय सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।

Long Essay on Internet in Hindi Language – इंटरनेट पर निबंध ( 800 words )

यह जानकारी, इन्फोटेक और कंप्यूटर का एक युग है। सूचना अब बहु अरब डॉलर का व्यवसाय है जिसके परिणामस्वरूप कंप्यूटर प्रसार दुनियाभर में होता है। सूचना सुपर राजमार्ग या इंटरनेट में क्रांतियों जीवन और सूचनाप्रौद्योगिकी है। आदी होने के कारण आप दुनिया में कहीं भी भी पहुंच सकते हैं। इंटरनेट इतनी सारी प्रौद्योगिकियों का एक पिघलने वाला पॉट है जो मल्टीमीडिया सूचना की लागत और महान गति की सुविधाएं प्रदान करता है। वेब दिमाग की रफ्तार से बढ़ती हुई विकास दर के साथ ही आज तक इंटरनेट का अंतिम रूप है। इंटरनेट अवसरों और फायदे का खजाना प्रदान करता है।

यह एक पूरी नई बहादुर दुनिया का वादा करता है, लेकिन यह इलेक्ट्रॉनिक रीम्स, अश्लील साहित्य आदि के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इसकी जांच की जानी चाहिए। विनियमन, एकरूपता और सख्त अनुशासन यहाँ कहीं और के लिए आवश्यक हैं। भारत में कंप्यूटर का उपयोग लगभग चार दशक पहले होता है यह हम तत्कालीन प्रधान मंत्री राजीव गांधी थे जिन्होंने 1984 में भारत में कंप्यूटरों को भारी बढ़ावा दिया था। तब से कंप्यूटर इंडस्ट्री ने पीछे की तलाश किए बिना लंबा सफर तय किया है। कंप्यूटर अनुप्रयोग, प्रोग्रामिंग, उत्पादन आदि में भारतीय क्षमता अब एक स्थापित तथ्य है। देश में कम्प्यूटर अधिष्ठापन की सहक्रियात्मक शक्ति में कई अवसर और क्षमताएं हैं जिनका इस्तेमाल, टेप और शोषण किया गया है। भारत का विशाल कंप्यूटर जनशक्ति एक और बड़ी संपत्ति और लाभ है।

यह अर्धचालक आधारित इलेक्ट्रॉनिक सर्किट जहाज है जिसमें अंकगणित, तर्क और प्रसंस्करण के लिए आवश्यक नियंत्रण शक्ति होती है, जो आमतौर पर एक एकीकृत सर्किट चिप पर होती है। माइक्रोप्रोसेसरों वेरेन का आविष्कार 70 के दशक के मध्य में हुआ था। दुनिया में कंप्यूटर ‘सूचना सुपर राजमार्ग’ का जिक्र है। कोई वास्तव में कंप्यूटर की अद्भुत दुनिया में नहीं बच सकता है यदि कोई वेबसाइट पर नहीं है या किसी के व्यवसाय कार्ड में इंटरनेट नंबर नहीं है एक कंप्यूटर नेटवर्क रेलवे या टेलीविजन नेटवर्क के समान है। एक रेलवे नेटवर्क यात्रा की सामान्य जरूरतों को पूरा करने के लिए एक दूसरे के साथ विभिन्न स्थानों को जोड़ता है एक कंप्यूटर नेटवर्क एक दूसरे के साथ कई कंप्यूटरों को जोड़ता है जिससे जानकारी को एक दूसरे के साथ संवाद करने की आवश्यकता होती है। मोनोलिथ ने इंटरनेट को नेटवर्क कहा है, लाखों व्यवसायों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संगठनों की वैश्विक लिंकिंग, लाखों व्यक्तिगत कंप्यूटरों के साथ।

वर्ल्ड वाइड वेब या डब्लू 3 मूल रूप से 1990 के दशक के प्रारंभ में यूरोपीय केंद्र फॉर न्यूक्लियर रिसर्च (ईसीआरएन), जिनेवा, स्विटजरलैंड में वैज्ञानिकों को उनकी जानकारी साझा करने में मदद करने के लिए विकसित किया गया था। आज तक इंटरनेट का सबसे बड़ा वेब लगता है और 1995 में 341,000 प्रतिशत के मनोदशात्मक फोंट रेट को पंजीकृत किया गया है। भारत में यह एक वर्ष से अधिक समय तक रहा है और यह 30,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं तक पहुंच चुका है और यह संख्या उपयोगकर्ताओं का और यह खुलासा दिन-ब-दिन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। वैश्विक स्तर पर अपने व्यापारिक हितों की सेवा के लिए कई भारतीय कंपनियां पहले से ही वेब-मार्केट में हैं

नेटवर्क वास्तव में बढ़िया है लेकिन इसमें कई संभावित खतरे शामिल हैं जिनमें इलेक्ट्रॉनिक अपराध, अश्लील साहित्य, साहित्यिक चोरी आदि शामिल हैं। उदाहरण के लिए, कुछ फॉर्म पत्रिकाओं के कवर पर अभिनेत्री पुमा भट्ट की नग्न तस्वीर के हालिया डाउन लोडिंग इस इंटरनेट से हुई थी। इंटरनेट टैन उपयोग की एक अन्य घटना यह है कि 39 अमेरिकी लोगों ने धूमकेतु हेल-बोप की उपस्थिति के तुरंत बाद, सैन डिएगो में 1971 में आत्मघाती आत्महत्या कर ली थी, उन्होंने धूमकेतु के पीछे छिपी उनके दिल की इच्छा की यूएफओ की खोज की थी। वे सभी कैलिफ़ोर्निया के विचित्र प्रलय का दिन है जिसे हेवेन गेट कहते हैं। वे सभी इंटरनेट नर्स थे और साइबर स्पेस के माध्यम से संगठन में प्रवेश करते थे। सभी ने अपनी मृत्यु को हेल-बोप धूमकेतु के दृष्टिकोण से सिंक्रनाइज़ किया। ये सभी आत्महत्या सैन डिएगो और उच्च तकनीक अमेरिकन सोसाइटी के समृद्ध परिवारों के थे।

जाहिर है, इंटरनेट अनुशासन, एकरूपता, वैश्विक नियोजन और कंडक्टर के कोड की कमी से ग्रस्त है। व्यक्तिगत इंटरनेट के प्रति उत्साही अक्सर टियरिंग को साइरसस्पेस के माध्यम से घूमने और नशे की लत और घंटों और घंटों के लिए ब्राउजिंग में देखा जाता है। खतरे कई और गंभीर हैं लेकिन वास्तव में उनके पास इंटरनेट के साथ कुछ नहीं करना है आधुनिक विज्ञान के किसी भी अन्य प्रकार की तरह, कंप्यूटर एक उपकरण है, एक उपकरण जो अच्छे या बुरे जानकारियों के लिए उपयोग कर सकता है अंत में सभी कंप्यूटर मानव मन के दिमाग-बच्चे हैं। वे केवल मशीन हैं और अनमान चोकर के पास हैं यदि पोर्नोग्राफिक सामग्री को उतार दिया जाता है तो यह उपयोगकर्ता की गलती है, कंप्यूटर और इंटरनेट का नहीं। यह वह आदमी है जिसे एक विकल्प बनाना पड़ता है और मशीन नहीं। हालांकि इंटरनेट की बुराइयों और बुराई सैटेलाइट चैनलों की तरह हैं और शू लोब की जाँच की गई है। विनियमन के रूप में यहाँ कहीं और के रूप में आवश्यक है।

हमें आशा है कि आपको यह निबंध ( Essay on Internet in Hindi Language – इंटरनेट पर निबंध )  पसंद आएगा।

More Article :

Essay on Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi Language – इंटरनेट के फायदे और नुकसान पर निबंध

Essay on Science and Technology in Hindi – विज्ञान और तकनीकी पर निबंध

Wonders of Science Essay in Hindi- विज्ञान के चमत्कार पर निबंध

Essay on Mobile Phone in Hindi – मोबाइल फोन पर निबंध

short essay on internet ki duniya

Essay on Internet in Hindi

Essay on Internet in Hindi: इंटरनेट पर निबंध

अगर आप भी Internet essay (इंटरनेट पर निबंध) के लिए सबसे Best Essay on Internet की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट essayduniya.com आए हैं। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम छात्रों और छोटे बच्चों के लिए इंटरनेट पर निबंध, Internet Essay in Hindi pdf, इंटरनेट आज की आवश्यकता पर निबंध लेकर आए हैं। 

Essay on Internet in Hindi (इंटरनेट पर निबंध)

आज हम आपको Best Essay on Internet in Hindi (इंटरनेट पर निबंध) उपलब्ध करवा रहे हैं। यह निबंध कक्षा 3 से 12वी के बच्चों के लिए या उनके किसी प्रोजेक्ट के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता हैं। यदि आपको  Internet essay in hindi लिखना है तो इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से एक अच्छा आईडिया ले सकते हैं जो आपके निबंध को एक शानदार निबंध बना देगा.

Essay on Internet in Hindi (इंटरनेट पर निबंध 100 शब्द)

इंटरनेट आने के बाद से हमारे जीवन में काफी सारे बदलाव आए हैं।इंटरनेट ने मनुष्य का जीवन बहुत ही सरल और सुगम बना दिया है। आज हम इंटरनेट की सहायता से अपने कई सारे कामों को एक साथ कर सकते हैं। पहले हमें बिजली का बिल भरने के लिए, बैंक खाता खुलवाने के लिए या फिर किसी सरकारी काम के लिए घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ता था,लेकिन अब हम इंटरनेट की सहायता से यह सभी काम घर बैठ कर सकते हैं। इंटरनेट ने हमारा समय और ऊर्जा दोनों बचा लिया है।

आजकल इंटरनेट का उपयोग हर जगह होता है,इंटरनेट का इस्तेमाल स्कूल ,कॉलेज दफ्तरों एवं घरों में भी किया जाने लगा है। स्मार्टफोन के आविष्कार के बाद से इंटरनेट की उपयोगिता काफी ज्यादा बढ़ गई है। अब हर व्यक्ति इंटरनेट के माध्यम से अपने सभी जरूरी कामों को समय पर कर सकता है। वर्तमान में इंटरनेट का इस्तेमाल हम न केवल अपने विकास के लिए बल्कि अपने मनोरंजन के लिए भी करते हैं।  इसकी सहायता से हम महत्वपूर्ण कार्यों को भी अंजाम देते हैं।

विज्ञान के चमत्कार हिंदी में निबंध
ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध
दशहरा पर निबंध
प्रदूषण पर निबंध स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध समाचार पत्र पर निबंध सड़क सुरक्षा पर निबंध

Best Essay on Internet (इंटरनेट का उपयोग पर निबंध 200 शब्द)

इंटरनेट आने के बाद से मानव के जीवन में एक तरह की क्रांति आ गई है।इंटरनेट ने सभी लोगों का जीवन इतना आसान बना दिया है, जिसका कोई हिसाब नहीं है। वैज्ञानिकों द्वारा दरअसल इंटरनेट का आविष्कार कुछ विशेष कामों के लिए किया गया था ,लेकिन वर्तमान में यह इंटरनेट सभी तरह के कामों को करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। आज हम सभी घर बैठे कभी भी अपने जरूरी कामों को पूरा कर सकते हैं।

पहले हमें किसी प्रकार के दस्तावेजों को बनवाने के लिए ,सरकारी कामों के लिए या फिर बैंक से पैसा निकालने के लिए कई घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता था, लेकिन अब समय पूरी तरह बदल गया है । अब हम घर बैठे ही इंटरनेट की सहायता से अपने एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाता तक पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।घर बैठे ही सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इंटरनेट आने के बाद से मानव जाति काफी ज्यादा विकसित हो चुकी है। मानव जाति ने न केवल अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल अपनी दिनचर्या में करना शुरू किया, बल्कि इंटरनेट की सहायता से ऐसी मशीनों का आविष्कार किया जो 10 व्यक्ति का काम अकेले कर सकती है।

वर्तमान में स्कूल ,कॉलेज ,सरकारी संस्थाओं दफ्तरों एवं अस्पतालों में इंटरनेट इस्तेमाल किया जा रहा है।अब हम घर बैठे डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेने से लेकर यात्रा के लिए टिकट बुक करना सब इंटरनेट की सहायता से कर सकते हैं। वर्तमान में सभी लोगों के पास पास स्मार्टफोन है, जिसमें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है। वह व्यक्ति अपने स्मार्टफोन की सहायता से कभी भी कहीं भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर किसी भी जरूरी काम को पूरा कर सकते हैं। इस इंटरनेट का इस्तेमाल न केवल हम अपने जरूरी कामों के लिए बल्कि मनोरंजन के लिए भी करते हैं, इंटरनेट आने के बाद से लोगों की सोशल मीडिया में एक्टिविटी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। यह इंटरनेट शहरों के साथ-साथ देश के हर छोटे-छोटे गांव को विकसित कर रहा है।

Internet Essay in Hindi pdf ( इंटरनेट का महत्व पर निबंध 300 शब्द)

इंटरनेट आने के बाद से मानो मानव की कई सारी समस्याएं बिल्कुल खत्म सी हो गई है। पहले किसी जरूरी काम को करने के लिए व्यक्ति को खुद उस स्थान पर जाना होता था। लेकिन अब हर व्यक्ति अपने घर पर बैठकर काम कर सकता है ।पहले लोगों को यदि डॉक्टर से मिलना होता था तो घंटो अस्पताल की लाइन में लगाना होता था ,लेकिन इंटरनेट ने आजकल यह सुविधा प्रदान कर दी है, कि व्यक्ति घर बैठे ही डॉक्टर अपॉइंटमेंट लेकर सीधे उनसे मिलने अस्पताल जा सकता है। इंटरनेट हमारे लिए सभी क्षेत्रों में लाभदायक साबित हो रहा है,जैसे की शिक्षा के क्षेत्र में उद्योग के क्षेत्र में ,चिकित्सा के क्षेत्र में ,सुरक्षा के क्षेत्र में इत्यादि।

इंसान काफी सुस्त और आलसी भी हो गया है, क्योंकि अब वह हर काम घर बैठ कर रहा है, जिससे उसकी शारीरिक गतिविधियां पूरी तरह बंद हो गई है। आज से लगभग 50 वर्ष पहले जब किसी व्यक्ति को किसी गंभीर बीमारी का इलाज करना होता था, तो उसे देश छोड़कर विदेश जाना ही होता था। लेकिन अब इंटरनेट और कंप्यूटर की सहायता से कुछ ऐसी मशीन बनाई गई है, जो बड़ी से बड़ी बीमारियों के इलाज चुटकी में कर सकती हैं। सुरक्षा के क्षेत्र में भी इंटरनेट पर चलने वाली सैटेलाइट अंतरिक्ष में रहकर देश की सीमा की सुरक्षा कर रही है।

इस इंटरनेट का फायदा न केवल इंसानों को हो रहा है,बल्कि इसका उपयोग जानवरों को भी फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।कई बड़े देशों में इंटरनेट पर चलने वाले जीपीएस ट्रैकर जानवरों के गले पर लगा दिए जाते हैं, जिससे यदि जानवर कहीं खो जाता है, तो उसे तुरंत ढूंढ लिया जाता है।इसके अलावा अगर कोई जानवर किसी दुर्घटना का शिकार होता है,तो जीपीएस की सहायता से उसे खोज कर जल्द से जल्द उपचार प्रदान किया जाता है। सच कहे तो सभी लोगों के लिए इंटरनेट विज्ञान का एक अमूल्य वरदान है, जिसका इस्तेमाल लोगों को सिर्फ और सिर्फ अपने महत्वपूर्ण कामों के लिए करना चाहिए।

इंटरनेट आज की आवश्यकता पर निबंध 500 Words

आज का युग विज्ञान का युग है, यहां दिन प्रतिदिन नए-नए अविष्कार होते रहते हैं।जिसमें से एक सबसे बड़ा आविष्कार इंटरनेट भी है। इंटरनेट द्वारा मानव के जीवन में काफी बदलाव लाया गया है, जिसे इंटरनेट क्रांति के नाम से भी जाना जाता है। आज इंटरनेट की उपलब्धता के कारण सभी काम काफी तेजी से किया जा रहे हैं, जैसे कि पैसे ट्रांसफर करना ,ईमेल भेजना ,टिकट बुक करना या किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना। आज सभी इंसानों द्वारा अपने अधिकतर कामों को करने के लिए इंटरनेट की सहायता ली जा रही है। इंटरनेट हम लोगों को सभी क्षेत्रों में काफी लाभ पहुंचा रहा है।

इंटरनेट का इतिहास

आज से 100 वर्ष पहले तक लोग इंटरनेट के बारे में कुछ नहीं जानते थे। पहले लोगों को मामूली काम करने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता था। जैसे रेलवे की टिकट बुक करना, बिजली का बिल भरना ,,आवेदन पत्र जमा करना, सरकारी दस्तावेज प्राप्त करना इत्यादि। लेकिन वर्तमान में यह सभी काम एक व्यक्ति अपने घर बैठे चंद सेकंड में कर सकता है। इसके अलावा महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपने मोबाइल में भी रख सकता है। इंटरनेट के इतिहास की बात की जाए तो 1969 में टीम बर्नर्स ली ने इंटरनेट का आविष्कार किया था। इसे सबसे पहले 1969 में अमेरिका के प्रतिरक्षा विभाग द्वारा एडवांस रिचार्ज प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क के गुप्त आंकड़ों और सूचना को दूर दराज के विभिन्न राज्यों को भेजने के लिए इस्तेमाल में लाया गया था। भारत देश में इंटरनेट 1980 के बाद प्रचलन में आया।

इंटरनेट का अर्थ

इंटरनेट को आईटी क्षेत्र में क्रांति लाने वाला विश्व का सबसे बड़ा और बलशाली नेटवर्क माना जाता है। इंटरनेट एक कंप्यूटर से जुड़े बहुत सारे कंप्यूटरों का जाल होता है,जो की सैटेलाइट ,ऑप्टिकल फाइबर, लोकल एरिया नेटवर्क, वायरलेस एरिया नेटवर्क सिस्टम और टेलीफोन की सहायता से विश्व के सभी कंप्यूटर को एक साथ जोड़ता है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो संसाधनों को साझा करने अथवा सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए आईपी प्रोटोकोल की सहायता से दो कंप्यूटरों के बीच में संबंध स्थापित करने की प्रक्रिया को इंटरनेट कहा जाता है। तथा उनके बीच साझा की गई जानकारी को कंप्यूटर नेटवर्क्स कहते हैं।

इंटरनेट का उपयोग

वर्तमान में इंटरनेट हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। हमारा जीवन इंटरनेट से काफी प्रभावित हो चुका है। हम अपने व्यक्तिगत जीवन को भी इंटरनेट से प्रभावित कर चुके हैं। इंटरनेट का उपयोग वास्तविक रूप से सूचना का आदान-प्रदान करने के लिए किया जाता है, लेकिन आज हम इसका उपयोग अपने व्यक्तिगत कामों को पूरा करने के लिए भी कर रहे हैं। इंटरनेट आने के बाद से हम सोशल मीडिया साइट्स पर काफी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं ,जहां हम दिन प्रतिदिन लाखों लोगों से मिल रहे हैं। इंटरनेट का उपयोग विज्ञापन के लिए जोरों शोरों से हो रहा है। इसके अलावा ऑनलाइन खरीदी, टिकट की बुकिंग,ऑनलाइन बैंकिंग,ऑनलाइन डॉक्टर अप्वाइंटमेंट, इनफॉरमेशन ट्रांसफर करने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

आज हम इंटरनेट की ही सहायता से अपने सभी कामों को तेजी से कर पा रहे हैं। इंटरनेट का उपयोग न सिर्फ हम अपने समय को बचाने के लिए कर रहे हैं, बल्कि जीवन को सरल और सुगम बनाने के लिए भी कर रहे हैं। इंटरनेट की मौजूदगी से हमारे जीवन में काफी बदलाव आया है। लेकिन हमें इंटरनेट के कई सारे फायदे के साथ-साथ कई सारे नुकसान भी देखने को मिल रहे हैं। इसलिए इंटरनेट का उपयोग हमेशा अच्छे कामों के लिए करना चाहिए। इंटरनेट एक ऐसा आधुनिक हथियार है,जिसका इस्तेमाल अगर गलत ढंग से किया गया तो यह बहुत बड़ी मुसीबत को खड़ी कर सकता है। इंटरनेट हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, सभी लोगों सुरक्षित रूप से इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

Internet Par Essay in Hindi ( हिंदी में इंटरनेट पर निबंध 1000 शब्द)

इंटरनेट आने के बाद से सभी लोगों का जीवन काफी आसान और तेज हो गया है। इंटरनेट से होने वाले बदलाव को हम इंटरनेट क्रांति भी कह सकते हैं। इंटरनेट क्रांति हमारे लिए एक वरदान की तरह साबित हो रही है, जिसने हमें आधुनिक युग प्रदान किया है। आज हम सभी अपने कई महत्वपूर्ण काम इंटरनेट की सहायता से काफी आसानी और तेजी से कर लेते हैं। अब लोगों को पहले की तरह किसी भी काम को करने के लिए स्वयं कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती। व्यक्ति अपने घर पर बैठे-बैठे स्मार्टफोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर इंटरनेट की मदद से हर काम क

र सकता है। वर्तमान में इंटरनेट का उपयोग न केवल व्यक्तिगत कार्यों को करने के लिए बल्कि उद्योग में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। वैज्ञानिकों द्वारा कई ऐसी मशीनों का निर्माण किया गया है, जो इंटरनेट से चलती है और अकेली 10 आदमी का काम कुछ मिनट में कर देती है।

इंटरनेट कनेक्टिविटी स्तर

इंटरनेट पर सूचना को देखने और उस सूचना एकत्रित करने के कार्य को सर्फिंग कहा जाता है। वैसे सर्फिंग का तरीका ठीक नहीं माना जाता परंतु सूचनाओं इंटरनेट पर प्रविष्टि करने के लिए सॉफ्टवेयर बनाने की आवश्यकता होती है। सॉफ्टवेयर बनाना काफी कठिन काम होता है, इसलिए सर्फिंग का सहारा लिया जाता है।

इंटरनेट की दुनिया में सभी चीज एक दूजे से जुड़ी हुई है।इंटरनेट कनेक्टिविटी के तीन स्टार होते हैं। प्रथम स्तर पर पर उपभोक्ता होता है ,जो केवल इंटरनेट से जानकारी और सूचनाओं प्राप्त कर सकता है। द्वितीय स्तर पर उपभोक्ता इंटरनेट का आंशिक भाग बन जाता है ,जिसमें वह सूचना एकत्रित करने के साथ-साथ अपनी वेबसाइट भी बन सकता है। तृतीय स्तर पर उपभोक्ता खुद इंटरनेट प्रणाली का एक प्रमुख हिस्सा बन जाता है।

इंटरनेट का महत्त्व

इंटरनेट हमारे लिए काफी महत्व रखता है। वर्तमान में हर छोटे से छोटा बच्चा इंटरनेट के बारे में जानता है। सही मायनो में कहा जाए तो अब सभी उम्र के लोगों के लिए इंटरनेट काफी महत्वपूर्ण बन चुका है। इंटरनेट हमारे लिए कई मायनो में महत्वपूर्ण है जैसे की

  • दुकान, स्कूल, कॉलेज ,शिक्षण संस्थाएं , विश्वविद्यालय, सरकारी तथा गैर सरकारी संस्था, मेट्रो रेलवे में हर डाटा कंप्यूटरीकृत करके बड़े स्तर पर कागज और कागजी कार्यों से बचा सकता है।
  • इंटरनेट विज्ञान का एक सबसे बड़ा अविष्कार है। इंटरनेट के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की सूचना को एक स्थान से दूसरे स्थान तक बड़ी आसानी से भेज सकते हैं। इंटरनेट की सहायता से हम किसी भी सूचना ,चित्र वीडियो ,आदि दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर पल भर में देख सकते हैं।
  • इंटरनेट संदेश भेजना और प्राप्त करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इंटरनेट के माध्यम से हम देश के किसी भी कोने में बैठकर अपने दोस्तों के साथ बातें कर सकते हैं। ऐसी कई सारी सोशल मीडिया वेबसाइट मौजूद है ,जिन पर लाखों लोग मौजूद है।
  • इंटरनेट न केवल सूचना आदान-प्रदान करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, बल्कि यह व्यापार में भी काफी लाभदायक साबित होता है। इसकी सहायता से हम अपनी चीजों का प्रचार कर सकते हैं। इसकी सहायता से हम व्यापार को बढ़ा सकते हैं, अपनी वस्तुओं का क्रय विक्रय कर सकते हैं।
  • इंटरनेट पर हम अपना बायोडाटा अपलोड कर घर बैठे आसानी से नौकरी भी ढूंढ सकते हैं।

इंटरनेट के लाभ

इंटरनेट आने के बाद से हमारे जीवन में काफी सारे बदलाव आए हैं, सभी क्षेत्र में हमें इंटरनेट ने काफी लाभ पहुंचाया है। इंटरनेट के कुछ मुख्य लाभ इस प्रकार हैं –

  • इंटरनेट के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की जानकारी यह सूचना पल भर में प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसकी सहायता से हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से बात कर सकते हैं।
  • इंटरनेट एक वर्ल्ड वाइड वेब है,जिसका उपयोग हम दुनिया के किसी भी कोने में जरूरी दस्तावेजों को या ईमेल को भेजने के लिए कर सकते हैं।
  • इंटरनेट मनोरंजन के भी काफी काम आता है, इसकी सहायता से हम संगीत ,गेम्स, फिल्म इत्यादि देख सकते हैं। निशुल्क इंटरनेट सुविधा का इस्तेमाल कर हम अपनी बोरियत को खत्म कर सकते हैं।
  • इंटरनेट का उपयोग बड़े-बड़े उद्योगों में मशीन ऑपरेटिंग के लिए भी किया जा रहा है।
  • इंटरनेट की सहायता से होने वाले वित्तीय एवं वाणिज्यिक प्रयोग ने बाजार की अभिधारणाओं को एक नई रूपरेखा दी है।
  • बच्चे इंटरनेट की सहायता से घर बैठे अपनी ऑनलाइन क्लासेस ले रहे हैं।
  • व्यापार करने वाले व्यक्ति अपनी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन सामान का लेनदेन कर रहे हैं।
  • इंटरनेट न केवल जरूरी कामों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है ,बल्कि इससे अब इंसान अपने लिए एक सही जीवनसाथी भी ढूंढ सकता है। इंटरनेट पर कई सारी मेट्रोमोनियल वेबसाइट उपलब्ध है,जहां से आप अपने अनुसार अपने लिए जीवनसाथी ढूंढ सकते हैं।

इंटरनेट की हानियां

इंटरनेट हमारे लिए सभी क्षेत्रों में काफी लाभदायक है। लेकिन जैसा हम सभी जानते हैं, सिक्के के दो पहलू होते हैं। उसी तरह इंटरनेट के पहले पहलू में हमें लाभ दिखाई दे रहे हैं, तो दूसरे पहलू में काफी सारे नुकसान भी दिखाई देंगे।

  • इंटरनेट की सुविधा आने के बाद से व्यक्तिगत जानकारी की चोरी काफी बढ़ गई है।
  • वर्तमान में इंटरनेट का उपयोग कुछ बुरी मानसिकता वाले लोगों द्वारा भी किया जा रहा है ,जो देश की सुरक्षा व्यवस्था को भेदने के लिए काम कर रहे हैं। जो की सुरक्षा की दृष्टिकोण से काफी खतरनाक माना जाता है।
  • इंटरनेट के माध्यम से गोपनीय दस्तावेजों की चोरी कर ब्लैकमेलिंग भी की जा रही है।
  • सोशल मीडिया साइट्स पर काफी नाबालिक बच्चों का शोषण किया जा रहा है, बच्चे इंटरनेट से बुरी तरह शिकार हो रहे हैं।
  • इंटरनेट की सुविधा से हमें रेलवे टिकट बुकिंग ,ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन बैंकिंग, होटल रिजर्वेशन ,मनी ट्रांसफर, नौकरी खोजने जैसी सुविधा घर बैठे मिल जाती हैं, लेकिन इससे हमारा पर्सनल डाटा गलत हाथों तक पहुंच सकता है।
  • इंटरनेट का उपयोग हमारे शरीर के लिए भी काफी नुकसानदायक साबित हो रहा है, इससे कैंसर जैसी बीमारियां फैल रही है। इंटरनेट के उपयोग के लिए लोगों द्वारा काफी लंबे समय तक मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधित काफी बीमारियां होती हैं।
  • इंटरनेट पर पोर्नोग्राफी साइट्स को देखकर लोग अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। इस प्रकार की अश्लील सामग्री इंटरनेट पर डालने से लोगों को मुनाफा तो काफी हो रहा है ,लेकिन यह हमारे देश की आने वाली पीढ़ी को नुकसान पहुंचा रहा है।

आने वाले समय में इंटरनेट कई तरह से इंसानों के लिए सहायक साबित होने वाला है। धीरे-धीरे इंटरनेट का इस्तेमाल न केवल मानव विकास के लिए बल्कि उद्योग विकास के लिए भी किया जा रहा है। वर्तमान में इंटरनेट की सहायता से ऐसी कई मशीन बनाई जा चुकी है,जो 10 आदमियों का काम अकेले चंद सेकंड में कर देती है। इंटरनेट आने से मानव जाति को काफी सारे फायदे हैं, लेकिन नुकसान भी काफी सारे हैं। आजकल उद्योग क्षेत्र में भी ऑटोमेटिक मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है ,जिससे बेरोजगारी जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है। इसके अलावा यह इंटरनेट मानसिक तनाव जैसी समस्याएं भी उत्पन्न कर रहा है। इंटरनेट का शिकार सबसे ज्यादा छोटे बच्चे हो रहे हैं, जो इंटरनेट वेबसाइट पर गलत चीज देखकर उनके प्रति आकर्षित होकर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं। इंटरनेट का आविष्कार मानव के जीवन को सरल बनाने के लिए किया गया है, ना कि उनके जीवन को नुकसान पहुंचाने के लिए इसलिए इसका इस्तेमाल जितना हो सके उतना काम करना चाहिए।

तो हमारे नन्हें पाठकों और मित्रों! यह था हमारा आज का इंटरनेट विषय पर निबंध। आप इस निबंध को लेकर क्या सोचते हैं, और यह निबंध आपको कैसा लगा, इसके बारे में हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिख भेजिए। ऐसे ही निबंध, स्पीच और एप्लीकेशन पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहिए।

  • चंद्रयान 3 पर निबंध
  • पुस्तकों का महत्व पर निबंध
  • पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध
  • Essay on Dr Babasaheb Ambedkar in Hindi
  • वृक्षारोपण पर निबंध 

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Hindi Yatra

4+ इंटरनेट पर निबंध – Essay on Internet in Hindi

Essay on Internet in Hindi : दोस्तों आज हमने इंटरनेट पर निबंध  कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 & 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखा है.  वर्तमान में पूरी दुनिया में इंटरनेट का उपयोग किया जा रहा है.

इसलिए विद्यार्थियों को इंटरनेट के बारे में जानकारी देने के लिए शिक्षक विद्यार्थियों से इंटरनेट पर निबंध लिखवाते है. इस निबंध की सहायता से सभी विद्यार्थी परीक्षाओं में निबंध लिख सकते है.

Essay on Internet in Hindi

Get Some Essay on Internet in Hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 & 12 Students

Best Essay on Internet in Hindi 250 words

इंटरनेट दुनिया भर के कंप्यूटरों का जाल है यह टेलीफोन लाइन, उपग्रहों और प्रकाशीय केबल से जुड़ा हुआ है. टिम बर्नर्स ली ने सन् 1969 में ने इंटरनेट का आविष्कार किया था. प्रारंभ में इंटरनेट का उपयोग केवल अमेरिका में किया जाता था लेकिन धीरे-धीरे पूरे विश्व में इसने अपने पैर पसार लिए है.

इंटरनेट की प्रगति का एक कारण यह भी है कि आप पर हम सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं इसलिए लोगों को यह अत्यधिक पसंद आया. वर्तमान में हम इंटरनेट से लगभग सभी कार्य कर सकते है

जैसे कि बिल जमा कराना, टिकट बुक करना, वीडियो देखना, बातचीत करना, गेम खेलना, व्यापार करना, बैंकिंग और अन्य सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय के कार्य इंटरनेट द्वारा व्यवस्थित और सुचारू ढंग से कर सकते है.

इंटरनेट पर हमें दुनिया जहां की सभी जानकारियां उपलब्ध होती है जैसे समाचार, शिक्षा, रोजगार, मौसम, विज्ञान, राजनीति और व्यापार की जानकारी उपलब्ध होती है.

वर्तमान में इंटरनेट जानकारियों का सबसे बड़ा भंडार बन चुका है यह में रोजगार से लेकर मनोरंजन और शिक्षा भी यहां से मिलती है. इंटरनेट का उपयोग करना बहुत आसान है इसके लिए हमें कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन की आवश्यकता होती है.

यह ई-मेल, ऑडियो, वीडियो, ग्राफिक, चित्र इत्यादि सूचनाएं पलक झपकते ही इंटरनेट पर पहुंचाया जा सकता है इसके बाद दुनिया के किसी भी कोने से इसको देखा और सुना जा सकता है.

इंटरनेट की सहायता से अच्छे अच्छे प्रोग्राम बनाए जा सकते हैं जिनको दूर से ही ऑपरेट कर के कार्य किया जा सकता है.

आज इंटरनेट से सभी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं जैसे – कार, फ्रीज, पंखा, एसी, लाइट, मोबाइल, कंप्यूटर इत्यादि एक दूसरे से जुड़े हुए है जिसे हम इन्हें दूर बैठे कहीं से भी ऑपरेट कर सकते है और अपने जीवन को सुलभ बना सकते है.

Latest Essay on Internet in Hindi 500 words

भूमिका –

वर्तमान में इंटरनेट मानव सभ्यता का अभिन्न अंग बन गया है इंटरनेट पर दुनिया के हर कोने की खबर से लेकर हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध है. आज अगर किसी से संपर्क करना हो तो इंटरनेट पर उस व्यक्ति को ढूंढा जा सकता है और जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

इंटरनेट ने पूरी दुनिया को बहुत छोटा बना दिया है आज अगर हम सही विदेश में भी हो तो अपने देश की पल-पल की जानकारी रख सकते है. वास्तव में इंटरनेट ने मानव जीवन को बदल दिया है व्यापार करने के तरीके को बदल दिया है.

इंटरनेट का उपयोग –

वर्तमान में दुनिया का ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां पर इंटरनेट का उपयोग नहीं किया जा रहा हो. इंटरनेट सूचनाओं का भंडार है इसलिए यहां पर आपको हर प्रकार की सूचना जैसे – अंतरिक्ष, मौसम, तकनीक, दवाई, रोजगार, शिक्षा, व्यवसाय, पत्रिका, अखबार, समाचार, साहित्य, खेल, तत्कालीन घटनाएं, राजनीति और इत्यादि प्रकार के विषयों के बारे में जानकारी उपलब्ध है.

इंटरनेट का उपयोग हम ईमेल भेजने, वीडियो, चैटिंग, नेट सर्फिंग, बिल जमा कराने, टिकट बुक कराने, शॉपिंग करने के लिए, सूचनाएं बेचने और प्रदान करने के लिए, नौकरी खोजने और प्रदान करने के लिए, विज्ञापन करने के लिए, सीधे अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, मनोरंजन इत्यादि सभी कार्य करने के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जाता है. वर्तमान में तो बच्चों की शिक्षा और उनके खेलने के लिए गेम्स भी इंटरनेट पर उपलब्ध है.

विज्ञान के क्षेत्र में भी इंटरनेट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इंटरनेट की सहायता से वैज्ञानिक एक दूसरे से जुड़कर नए नए आविष्कारों को अंजाम दे पाए है और अंतरिक्ष में घटने वाली घटनाओं की सूचना भी इंटरनेट के माध्यम से सभी को प्रदान की हैं

इसके कारण शिक्षा के क्षेत्र में तो बहुत अधिक बदलाव आया है क्योंकि पिछड़े हुए क्षेत्रों में इंटरनेट की उपलब्धता के कारण वहां के विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा मिल रही है जिससे रोजगार में वृद्धि हो रही है और देश की तरक्की भी तेजी से हो रही है.

इंटरनेट से नुकसान –

इंटरनेट का उपयोग लेना लाभप्रद है लेकिन इसका अत्यधिक उपयोग करना नुकसानदायक भी हो सकता है. इंटरनेट पर तरह तरह की जानकारियां उपलब्ध रहती है जो कि अगर बच्चे देख, सुन और पढ़ ले तो उनके लिए हानिकारक हो सकती है.

इसी प्रकार आजकल प्रत्येक व्यक्ति के पर्सनल और प्रोफेशनल दस्तावेज इंटरनेट पर सेव रहते है. इसलिए इनके चोरी होने का खतरा भी बना रहता है क्योंकि इंटरनेट पर कई प्रकार की गलतियां होती रहती है जिससे या तो पासवर्ड लीक हो जाता है या फिर कंप्यूटर विशेषक द्वारा आपका कंप्यूटर हैक करके जानकारी दे दी जाती है जिससे आपका भविष्य खराब हो सकता है.

इंटरनेट के अत्यधिक इस्तेमाल के कारण शारीरिक और मानसिक दुष्प्रभाव भी होने लगते है इसलिए हमेशा इंटरनेट को जरूरत के समय ही इस्तेमाल करना चाहिए.

निष्कर्ष –

इंटरनेट जानकारियों का समूह है जो दुनिया के सभी कंप्यूटरों से जानकारी प्राप्त करके हमें सर्च इंजन और अन्य वेबसाइटों की सहायता से सूचनाएं प्रदान करता है. आजकल सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, हॉस्पिटलों, बैंक, छोटे से लेकर बड़े व्यापार में इंटरनेट का प्रयोग किया जाता है.

इंटरनेट के कारण दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति को इससे लाभ पहुंचा है. लेकिन आज भी हमारे देश के कई ऐसे ऐसे हैं जहां पर इंटरनेट पहुंच नहीं पाया है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति तक इंटरनेट पहुंचना चाहिए.

Full Essay on Internet in Hindi 1900 Words

प्रस्तावना –

इंटरनेट जब से दुनिया में आया है इसने लोगों के जीवन जीने के तरीके बदल दिए है, इंटरनेट के कारण पूरी दुनिया भर में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिले है.

इंटरनेट ने पूरी दुनिया को एक कंप्यूटर और मोबाइल मे समेट कर रख दिया है आप जब चाहे किसी से बात कर सकते है मनोरंजन के लिए संगीत, वीडियो देख सकते है और अन्य कार्य जैसे व्यापार, बैंकिंग, इंटरव्यू, न्यूज़, शिक्षा, ईमेल इत्यादि इंटरनेट की मदद से आप कहीं भी बैठकर कर सकते है.

इंटरनेट का इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसलिए बच्चों से लेकर बड़ों तक सब इसका इस्तेमाल करते है. इंटरनेट आज मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है इसके बिना भागदौड़ भरी जिंदगी में जीवन मुश्किल है. यह मानव सभ्यता का सबसे महत्वपूर्ण आविष्कार है.

इंटरनेट का इतिहास –

इंटरनेट का विकास धीरे धीरे टेलीफोन, रेडियो फ्रिकवेंसी और प्रोटोकोल की सहायता से हुआ था. सर्वप्रथम यूनाइटेड रक्षा विभाग ने 1960 के दशक में अपनी गुप्त फाइलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए इसका उपयोग किया था तब इसका नाम “अपरानेट” था लेकिन यह उस समय इतना स्टेबल और तेज नहीं था.

समय के साथ इंटरनेट में बदलाव आता गया और सन् 1969 में टिम बर्नर्स ली ने इंटरनेट का आविष्कार किया. इंटरनेट को भारत में आने में बहुत समय लगा लेकिन 80 के दशक में इंटरनेट का इस्तेमाल भारत में होने लगा था.

इंटरनेट के सुगम इस्तेमाल को एप्पल नाम की कंपनी ने सन् 1984 में कंप्यूटर में फाइल फोल्डर और ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया जिसके कारण आज इंटरनेट चलाना बहुत आसान है अगर एप्पल कंपनी नहीं होती तो आज भी हमें कोडिंग करके ही इंटरनेट का इस्तेमाल करना पड़ता.

इंटरनेट के प्रारंभिक चरण में इसकी स्पीड केबीपीएस में होती थी फिर धीरे-धीरे एमबीपीएस और अब जीबीपीएस में इसकी स्पीड होती है जो की बहुत तेजी से सूचनाओं का आदान प्रदान करने में काम करती है.

इंटरनेट क्या है –

दुनिया के सभी कंप्यूटरों को आपस में जोड़ना ही इंटरनेट कहलाता है, सभी कंप्यूटर को जोड़ने के लिए दुनिया के अलग-अलग स्थानों पर बड़े-बड़े सर्वर स्थापित किए गए है जोकि संसार की सभी कंप्यूटरों को जोड़ने के लिए एक यूनिक आईडी प्रदान करते है.

कंप्यूटर की भाषा में इसे IP Address कहा जाता है. आईपी ऐड्रेस गणितीय कोड में होता है जिसे याद रखना मुश्किल होता है इसलिए DNS का इस्तेमाल किया जाता है जैसे www.hindiyatra.com इस तरह हम एक कंप्यूटर की सूचना इंटरनेट के माध्यम से दूसरे कंप्यूटर पर देख सकते है.

इंटरनेट के लाभ –

इंटरनेट की लोकप्रियता का इसी से पता लगाया जा सकता है कि आज प्रतिदिन एक व्यक्ति इंटरनेट पर 3 घंटे से ज्यादा व्यतीत करता है इसका मतलब इसका लाभ बहुत अधिक है इंटरनेट के लाभ निम्नलिखित है –

(1) संप्रेषण – इंटरनेट के माध्यम से हम किसी भी फाइल, फोटो, वीडियो, ऑडियो इत्यादि का आदान-प्रदान बहुत तेजी से कर सकते है. इंटरनेट से हम मोबाइल की तरह एक स्थान से दूसरे स्थान पर बात कर सकते है.

इंटरनेट पर हम एक दूसरे से बात करने के लिए ईमेल और चैटिंग भी कर सकते है. इसलिए वर्तमान में संप्रेषण का सबसे तेज और सुलभ साधन इंटरनेट बन गया है.

(2) ई-व्यापार – कुछ दशकों पहले तक व्यापार करने के लिए एक व्यापारी को दूसरे व्यापारी से मिलना पड़ता था तभी जाकर व्यापार को आगे बढ़ाया जा सकता था लेकिन जब से इंटरनेट का विस्तार हुआ है तब से इंटरनेट द्वारा ही व्यापार किया जाने लगा है.

एक व्यापारी अब अपने दुकान पर बैठकर दूसरे व्यापारी को ऑर्डर देता है और रुपए भी इंटरनेट के माध्यम से जमा करा देता है जिसस व्यापार सुलभ और तेजी से बढ़ रहा है. आजकल तो ऑनलाइन सामान बेचने वाली वेबसाइट भी आ गई है जिनसे ग्राहक सम्मान घर बैठे मंगवा सकता है. सचमुच इंटरनेट में व्यापार को बहुत सरल बना दिया है.

(3) ई-बैंकिंग – आज का बैंकिंग सिस्टम इंटरनेट पर ही आधारित है एक मिनट के लिए भी इंटरनेट बंद हो जाए तो लाखों का नुकसान हो सकता है पूरी बैंकिंग व्यवस्था बिगड़ सकती है.

पहले एक खाते से दूसरे खाते में रुपए जमा कराने के लिए बैंक की लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था लेकिन आजकल चुटकियों में एक खाते से दूसरे खाते में पैसा जमा हो जाते है. यह सब कुछ सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से ही संभव हो पाया है. आज इंटरनेट बैंकिंग से हम घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं बिल जमा कर सकते है ट्रेन, बस, प्लेन होटल, सिनेमा आदि की टिकट बुक कर सकते है.

(4) मनोरंजन – टेक्नोलॉजी की दुनिया में मनोरंजन के लिए पहले रेडियो आया और फिर टेलीविजन लेकिन अब इंटरनेट का जमाना है. वर्तमान में इंटरनेट पर हर प्रकार के मनोरंजन के लिए अलग-अलग वेबसाइट उपलब्ध है. इन वेबसाइटों पर आप वीडियो, ऑडियो, गेम, सेटिंग इत्यादि सभी कार्य कर सकते है.

इंटरनेट पर बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के मनोरंजन के लिए मनोरंजन सामग्री उपलब्ध है जिसके कारण आजकल सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और खूब आनंद उठाते है.

(5) ई-शिक्षा – कुछ वर्षों पहले तक शिक्षा ग्रहण करने के लिए हमें स्कूल या फिर किसी शिक्षक के पास जाना पड़ता था लेकिन आज इंटरनेट आने के बाद शिक्षा पाने के लिए हमें कहीं जाने की जरूरत नहीं है

हम घर बैठे जिस विषय पर हमें शिक्षा चाहिए उसकी शिक्षा हम ले सकते है और अगर आप शिक्षक हैं तो विद्यार्थियों को इंटरनेट के माध्यम से पढ़ा भी सकते है. इससे शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के समय की बचत होती है. इंटरनेट के माध्यम से हम विदेशी पढ़ाई भी पढ़ सकते है.

इंटरनेट ने दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सहायता पहुंचाई है.

(6) ई-रोजगार – जब से इंटरनेट का प्रयोग प्रत्येक व्यक्ति करने लगा है तो लोगों को इसे रोजगार भी मिलने लगा है आजकल लगभग सभी सरकारी कार्य इंटरनेट के माध्यम से ही होने लगे हैं जैसे राशन कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाने के लिए इंटरनेट की सहायता होती है इसलिए ईमित्र जैसी सुविधाओं से व्यक्तियों को रोजगार मिल रहा है.

इंटरनेट पर पैसा कमाने के लिए कई लोग वीडियो, ऑडियो और लिखित सामग्री के माध्यम से भी पैसा कमाते है. इंटरनेट से पैसा कमाने वाली कंपनी में आप Google का उदाहरण ले सकते हैं जो कि इंटरनेट के माध्यम से ही अरबों रुपए कमाती है.

(7) ई-चिकित्सा – कोई भी बीमारी हो जाने पर पहले हमें चिकित्सक के पास जाना पड़ता था लेकिन आजकल इंटरनेट आ जाने के कारण डॉक्टर इंटरनेट पर उपलब्ध रहते है उनकी फीस ई बैंकिंग की सहायता से उन्हें दे दी जाती है फिर भी आप की रिपोर्ट देखकर आप की बीमारी के बारे में सही सलाह दे सकते है.

साथ ही आजकल इंटरनेट पर ही दवाईयां मिलने लगी है जिससे आपको दवाई खरीदने के लिए भी दुकान पर नहीं जाना पड़ता है घर बैठे ही आपको दवाईयां मिल जाती है.

(8) ई-समाधान – इंटरनेट पर आपको प्रत्येक समस्या का समाधान मिल जाएगा. आजकल इंटरनेट पर हर विषय पर इतना सारा कांटेक्ट उपलब्ध है कि आपकी हर समस्या का समाधान इंटरनेट पर हो सकता है चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या फिर अन्य कोई क्षेत्र हो.

(9) सुरक्षा – वर्तमान में कुछ असामाजिक तत्वो के कारण असुरक्षा महसूस होती है इसलिए जब भी आपको असुरक्षा महसूस होते तो आपके पास अगर इंटरनेट है तो आप अपने परिवार वालों को एक सेकंड में मैसेज भेज कर सहायता मांग सकते है.

या फिर ऐसी कोई अप्रिय घटना हो रही हो जो कि नहीं होनी चाहिए आप उसका वीडियो बना सकते हैं और लोगों को उसके बारे में सचेत कर सकते है. आजकल तो सीसीटीवी कैमरे भी इंटरनेट से जुड़े हुए होते हैं इसलिए आप अपनी दुकान घर ऑफिस को सीसीटीवी कैमरे की सहायता से अपने मोबाइल पर भी देख सकते है. इंटरनेट ने सुरक्षा को बहुत अधिक बढ़ा दिया है.

इंटरनेट से हानियां –

किसी भी वस्तु का अत्यधिक इस्तेमाल करना हानिकारक होता है इसलिए इंटरनेट का गलत या अधिक इस्तेमाल करना भी हमारे लिए घातक हो सकता है इसलिए इंटरनेट हानियां भी होती है जो कि निम्न लिखित है –

(1) मानसिक तनाव – इंटरनेट का अत्यधिक इस्तेमाल मानसिक तनाव को बढ़ावा दे सकता है आजकल ऑनलाइन चैटिंग के जमाने में लोग एक दूसरे को जाने बिना दोस्ती कर लेते हैं और बातें करते रहते है और कुछ इस तरह की बातें एक दूसरे से शेयर कर देते है जो कि उनके लिए बाद में घातक सिद्ध होती है.

कुछ लोग इंटरनेट पर ब्लैकमेल भी करते है या फिर ऐसे भाषा का इस्तेमाल करते है जिससे मानसिक तनाव बढ़ता है.

(2) शारीरिक दुष्प्रभाव –  इंटरनेट पर हम कई बार ऐसे वीडियो ऑडियो या चित्र देख लेते है जिनको देखकर हम भी वैसा ही करने की कोशिश करते है जिससे हमारे शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

इंटरनेट पर बाइक, कार और अन्य प्रकार के स्टंट के वीडियो उपलब्ध है जिनको देखकर बच्चे वैसा करने की कोशिश करते हैं और अपने शरीर को नुकसान पहुंचा लेते है. इसलिए इंटरनेट से शारीरिक दुष्प्रभाव भी हो सकते है.

(3) डाटा की चोरी – वर्तमान में सभी कंपनियों, सरकारी दस्तावेज, व्यक्तिगत दस्तावेज इत्यादि इंटरनेट पर ही है. तो इनके लीक होने का खतरा हर समय बना रहता है. और काफी कंपनियों का हर साल डाटा चोरी होता है जिसके कारण लाखों करोड़ों का नुकसान हो जाता है. इंटरनेट की दुनिया में डाटा चोरी होना एक प्रमुख समस्या है इससे बचने के लिए कई उपाय किए जाते हैं लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं चूक हो जाती है इसलिए हमेशा इंटरनेट का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करना चाहिए.

(4) गैरकानूनी गतिविधियां – इंटरनेट के माध्यम से कई गैरकानूनी विधियां की जाती हैं जैसे गैर कानूनी माल की सप्लाई के लिए जानकारी देना, आतंकवादी गतिविधियों बढ़ाने के लिए आतंकवादी इंटरनेट का इस्तेमाल ही करते है और भी अनेक कार्य है जो कि गैरकानूनी है और इंटरनेट पर छुपा कर किए जाते है.

(5) चिड़चिड़ापन – इंटरनेट का अत्यधिक इस्तेमाल करने से चिड़चिड़ापन होने लग जाता है क्योंकि हम जैसा चाहते हैं इंटरनेट पर वैसा नहीं होता है कई बार बच्चे ऑनलाइन इंटरनेट पर गेम खेलते रहते हैं और आउट हो जाने पर उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है. इंटरनेट पर कई हिंसक गेम, वीडियो और इत्यादि सामग्री उपलब्ध है जोकि चिड़चिड़ापन को बढ़ावा देती है.

(6) व्यवहार में बदलाव – वर्तमान में लोग एक दूसरे से मिलना बहुत कम पसंद करते हैं वे इंटरनेट पर ही दोस्त बनाना चाहते हैं और ज्यादातर समय इंटरनेट पर ही बताते हैं जिससे उनका व्यवहार पूरी तरह से बदल जाता है यह बात बात पर गुस्सा करते है, उनके बात करने की भाषा भी बदल जाती है.

(7) समय का दुरुपयोग – वर्तमान में ज्यादातर बच्चे और युवा लोग इंटरनेट पर ही समय व्यतीत करते हैं आप अपने आसपास नजर घुमा कर देखिए बस स्टैंड पर दुकान पर घर पर खेल के मैदान में सभी जगह लोग मोबाइलों में इंटरनेट चलाते दिख जाएंगे. इससे उनका जरूरी कार्य रुक जाता है और समय का दुरुपयोग होता है.

हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार एक व्यक्ति इंटरनेट पर 3 घंटे से ज्यादा समय व्यतीत करता है जबकि इंटरनेट पर कार्य उसको 10 या 15 मिनट का होता है लेकिन फालतू के कार्य में वह समय व्यतीत करता रहता है.

उपसंहार –

इंटरनेट सीखने सिखाने और नए दोस्त बनाने का सर्वोत्तम साधन है वर्तमान की दुनिया इसी पर आधारित है इंटरनेट ने दुनिया को इतना सरल बना दिया है कि आज इंटरनेट के बिना इस दुनिया की कल्पना करना मुश्किल है.

इंटरनेट विज्ञान का सबसे महत्वपूर्ण आविष्कार है. इस के आविष्कार के बाद विज्ञान को जैसे पंख ही लग गए है. इससे दुनिया के हर क्षेत्र में विस्तार हुआ है इंटरनेट का उपयोग अगर सही काम के लिए किया जाए तो यह बहुत ही अच्छा है.

लेकिन इसका दुरुपयोग किया जाए तो इसके बहुत गंभीर परिणाम हो सकते है इसलिए इंटरनेट को हमेशा सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करना चाहिए.

Essay on Internet in Hindi

यह भी पढ़ें –

मोबाइल फोन पर निबंध – Essay on Mobile Phone in Hindi

समाचार पत्र पर निबंध – Essay on Newspaper in Hindi

कंप्यूटर पर निबंध – Essay on Computer in Hindi

डिजिटल इंडिया पर निबंध – Digital India Essay in Hindi

वर्षा ऋतु पर निबंध – Essay on Rainy Season in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Essay on Internet in Hindi  पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

1 thought on “4+ इंटरनेट पर निबंध – Essay on Internet in Hindi”

शानदार हैं… Thanks 🙏

Leave a Comment Cancel reply

दा इंडियन वायर

इंटरनेट पर निबंध

short essay on internet ki duniya

By विकास सिंह

essay on internet in hindi

इंटरनेट का आज के लोगों की उन्नति के पीछे एक बड़ा हाथ है। अपने बच्चों और स्कूल जाने वाले बच्चों को इसके फायदे और नुकसान के बारे में कुछ बताएं। यह अध्ययन के प्रति उनके मन को आकर्षित करने में मदद करता है।

विषय-सूचि

इंटरनेट पर निबंध, Essay on internet in hindi (100 शब्द)

इंटरनेट आधुनिक और उच्च प्रौद्योगिकी विज्ञान का आविष्कार है। यह हमें दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी जानकारी को खोजने की अद्भुत सुविधा प्रदान करता है। हम इस इंटरनेट का उपयोग करके एक से अधिक कंप्यूटरों को एक जगह से कनेक्ट कर सकते हैं ताकि किसी भी कनेक्टेड कंप्यूटर से आसानी से जानकारी एक ही स्थान से प्राप्त की जा सके।

इंटरनेट का उपयोग करके हम किसी भी बड़े या छोटे संदेश, सूचनाओं को सेकंड के भीतर बहुत जल्दी किसी के कंप्यूटर, मोबाइल या अन्य डिजिटल डिवाइस जैसे टैबलेट, पीसी आदि को भेज सकते हैं। यह सूचनाओं का एक बड़ा भंडारण है क्योंकि इसमें अरबों से अधिक चलने वाली वेबसाइटें हैं। हम कह सकते हैं कि यह नेटवर्क का एक नेटवर्क है।

इंटरनेट पर निबंध, essay on internet in hindi (150 शब्द)

इंटरनेट नेटवर्क का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है जिसका उपयोग करके हम दुनिया के किसी भी कोने से इसके भीतर संग्रहीत किसी भी जानकारी तक पहुंच सकते हैं। यह एक दूरसंचार लाइन और न्यूनाधिक-डीमोडुलेटर के माध्यम से कहीं भी एक्सेस किया जाता है और एनालॉग कंप्यूटर सिग्नलों को डिजिटल कंप्यूटर सिग्नलों में संशोधित करके कंप्यूटर पर आता है।

इंटरनेट का आविष्कार हमारे लिए बेशुमार फायदे लेकर आया है लेकिन हम इसके नुकसान से अपना मुंह नहीं मोड़ सकते। इलेक्ट्रॉनिक मेल भेजने, मैसेज करने, ऑनलाइन चैट करने, फाइल ट्रांसफर करने, वेब पेज एक्सेस करने और वर्ल्ड वाइड वेब पर अन्य दस्तावेजों सहित कई उद्देश्यों के लिए इंटरनेट का उपयोग पूरी दुनिया में किया जाता है।

इंटरनेट कनेक्शन होने के बाद हम वर्ल्ड वाइड वेब एक्सेस कर सकते हैं। वेब पेज खोलने से हम किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो हमें अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए आवश्यक थी। वेब पेज खोलने के लिए कोई समय सीमा नहीं है, हम इसे 1 मिनट या 1 घंटे के लिए खोल सकते हैं या बाद में उपयोग के लिए पृष्ठों को बचा सकते हैं। हम अपनी परियोजनाओं को बहुत आसानी से और समय पर तैयार कर सकते हैं।

इंटरनेट की उपयोगिता पर निबंध, essay on uses of internet in hindi (200 शब्द)

इंटरनेट ने हर किसी के जीवन को बहुत आसान और सरल बना दिया है क्योंकि हमें अब बिल, खरीदारी, मूवी देखने, व्यापार लेनदेन आदि के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। यह हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा रहा है, हम कह सकते हैं कि इसके बिना हमें बहुत सारे का सामना करना पड़ता है।

इसकी सुगमता और उपयोगिता के कारण, यह हर जगह जैसे कार्यस्थल, कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, बैंकों, शिक्षा संस्थानों, प्रशिक्षण केंद्रों, दुकानों, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों, रेस्तरां, होटल, मॉल, और सबसे महत्वपूर्ण रूप से प्रत्येक सदस्यों द्वारा घर पर उपयोग किया जाता है। एक बार जब हम इंटरनेट सेवा प्रदाता को पैसे देकर इंटरनेट कनेक्शन लेते हैं, तो हम अपने द्वारा लिए गए इंटरनेट प्लान के अनुसार एक सप्ताह या महीने के लिए दुनिया के किसी भी कोने से कभी भी इंटरनेट सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

जब से हमारे जीवन में इंटरनेट आया है, हमारी दुनिया सकारात्मक तरीकों से काफी हद तक बदल गई है, हालांकि नकारात्मक तरीके से भी। यह छात्रों, व्यापारियों, सरकारी एजेंसियों, अनुसंधान संगठनों आदि के लिए अत्यधिक फायदेमंद है। छात्र अपने अध्ययन के लिए किसी भी आवश्यक जानकारी की खोज कर सकते हैं, व्यवसायी अपने व्यवसाय के मामलों को एक जगह से निपट सकते हैं, सरकारी एजेंसियां ​​उचित समय में अपना काम कर सकती हैं, अनुसंधान संगठन अधिक शोध कर सकते हैं और उत्कृष्ट परिणाम दे सकते हैं, आदि।

इंटरनेट एक संचार क्रांति पर निबंध, essay on internet revolution in hindi (250 शब्द)

इंटरनेट ने मनुष्य की जीवन शैली और कार्य शैली में क्रांति ला दी है। इसने ज्ञान प्राप्त करने के साथ-साथ कम इनपुट पर आय बढ़ाने के लिए सभी के प्रयास और समय को बहुत कम कर दिया है। यह दरवाजे पर कुछ समय के भीतर जानकारी प्रदान करने की क्षमता है।

मूल रूप से इंटरनेट नेटवर्क का एक नेटवर्क है जो विभिन्न कंप्यूटरों को एक जगह से संभालने के लिए जोड़ता है। अब एक दिन, इंटरनेट ने दुनिया भर में हर नुक्कड़ पर अपना प्रभाव फैला लिया है। इंटरनेट तक पहुँचने के लिए एक टेलीफोन लाइन, एक कंप्यूटर और एक मॉडेम की आवश्यकता होती है।

यह दुनिया के किसी भी स्थान से दुनिया भर की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने में मदद करता है। यह हमारे कंप्यूटर पर सूचनाओं को एकत्रित करने, और संग्रहीत करने में मदद करता है। स्कूल में मेरे कंप्यूटर लैब में एक कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा है जहाँ हम अपने प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हैं। मेरा कंप्यूटर शिक्षक मुझे सलाह देता है कि कैसे ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करें और उचित तरीके से उपयोग करें।

इसने ऑनलाइन संचार को तेज और आसान बना दिया है ताकि लोग वीडियो कॉन्फ्रेंस या सिर्फ मैसेजिंग के जरिए दुनिया में कहीं भी एक-दूसरे के साथ संवाद कर सकें। छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए, अपनी परियोजनाओं को तैयार करने के लिए, पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेने के लिए और कई और चीजों के लिए इंटरनेट की मदद ले सकते हैं।

छात्र कई उद्देश्यों के लिए कुछ अनसुलझे प्रश्नों या दोस्तों से चर्चा करने के लिए अपने शिक्षकों से ऑनलाइन संपर्क कर सकते हैं। इंटरनेट का उपयोग करके हम इस दुनिया में किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे वास्तविक पता और गंतव्य की सटीक दूरी जिसे हम यात्रा करना चाहते हैं, आदि।

इंटरनेट का प्रभाव पर निबंध, essay on internet in hindi (300 शब्द)

आधुनिक समय में, इंटरनेट बन गया है जो दुनिया भर में सबसे शक्तिशाली और दिलचस्प उपकरणों में से एक है। इंटरनेट नेटवर्क और कई सेवाओं और संसाधनों का संग्रह है जो हमें विभिन्न तरीकों से लाभान्वित करता है। इंटरनेट के इस्तेमाल से हम वर्ल्ड वाइड वेब को किसी भी जगह से एक्सेस कर सकते हैं।

यह हमें ई-मेल, सर्फिंग सर्च इंजन, सोशल मीडिया वेबसाइटों का उपयोग करने वाली हस्तियों से जुड़ने, वेब पोर्टल तक पहुँचने, सूचनात्मक वेबसाइट खोलने, वीडियो चैट करने और कई अन्य सुविधाएं प्रदान करता है। यह हर किसी का सबसे अच्छा दोस्त बन गया है अब एक दिन, लगभग हर कोई कई उद्देश्यों के लिए इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग कर रहा है। हालांकि, हमें अपने जीवन में इंटरनेट का उपयोग करने के सभी नुकसान और फायदे जानना चाहिए।

इंटरनेट की उपलब्धता छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है, लेकिन यह उनके लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है क्योंकि वे अपने माता-पिता से गुप्त रूप से कुछ बुरी वेबसाइटों तक पहुंच सकते हैं जो उनके पूरे जीवन के लिए बहुत हानिकारक है। अधिकांश माता-पिता इस प्रकार के खतरे का एहसास करते हैं लेकिन कुछ नहीं और इंटरनेट का खुले तौर पर उपयोग करते हैं। इसलिए, बच्चों को अपने माता-पिता के उचित मार्गदर्शन में इंटरनेट सुविधा का उपयोग करना चाहिए।

हम अपने कीमती ऑनलाइन डेटा का उपयोग करने के लिए दूसरों को रोकने के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके सुरक्षा प्रणाली का उपयोग कर सकते हैं। इंटरनेट हमें मित्रों, माता-पिता या शिक्षकों को त्वरित संदेश भेजने के लिए त्वरित संदेश का समर्थन करने वाले किसी भी एप्लिकेशन प्रोग्राम का उपयोग करने की अनुमति देता है।

हालांकि, कुछ अन्य देशों (उत्तर कोरिया, म्यांमार, आदि) में इंटरनेट का उपयोग करना पूरी तरह से निषिद्ध है क्योंकि उन्हें लगता है कि यह उनके लिए बुरी बात है। कभी-कभी इंटरनेट हमारे कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि इंटरनेट वेबसाइटों से सीधे कुछ भी डाउनलोड करने से हमारे कंप्यूटर में कुछ वायरस, एडवेयर, मैलवेयर, स्पायवेयर या अन्य खराब प्रोग्राम आ सकते हैं जो कंप्यूटर के कामकाज को बिगाड़ या नष्ट कर सकते हैं। कभी-कभी, हैकर्स पासवर्ड की सुरक्षा के बाद भी हमारी जानकारी के बिना इंटरनेट का उपयोग करके हमारी गुप्त कंप्यूटर जानकारी को हैक कर सकते हैं।

इंटरनेट का महत्व पर निबंध, essay on importance of internet in hindi (400 शब्द)

इंटरनेट एक वैश्विक नेटवर्क है जो पूरी दुनिया में लाखों कंप्यूटरों को जोड़ता है। यह पूरे दिन की गतिविधियों को पूरा करने में बहुत सरल और आसान हो गया है जो उन दिनों का प्रबंधन करने में बहुत समय ले रहे थे और कठिन थे। इंटरनेट नामक इस महान आविष्कार के बिना हम अपना जीवन नहीं सोच सकते।

जैसा कि सब कुछ इसके पेशेवरों और विपक्षों का अर्थ है सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव, इंटरनेट ने भी दोनों तरीकों से मानव जीवन को प्रभावित किया है। इंटरनेट के कारण, ऑनलाइन संचार बहुत आसान और सरल हो गया है।

उन दिनों संचार का तरीका उन पत्रों के माध्यम से था जो बहुत समय ले रहे थे और कठिन था क्योंकि एक लंबी दूरी की यात्रा करनी थी। लेकिन अब, हमें बस कुछ सेकंड के भीतर संदेश भेजने के लिए कुछ सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट खोलने और जीमेल या अन्य अकाउंट (याहू, आदि) खोलने के लिए अपने इंटरनेट से कनेक्ट करने की आवश्यकता है।

इसने कार्यालयों (सरकारी या गैर-सरकारी), स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों, प्रशिक्षण केंद्रों, गैर सरकारी संगठनों, विश्वविद्यालयों, दुकानों, व्यापार, उद्योगों, रेलवे में सब कुछ कम्प्यूटरीकृत करके कागज़ और कागज़ के काम को काफी हद तक कम कर दिया है।

इस इंटरनेट का उपयोग करके हम एक जगह से दुनिया भर के सभी समाचार समय-समय पर प्राप्त कर सकते हैं। यह बहुत बड़ी जानकारी इकट्ठा करने में बहुत प्रभावी और कुशल है। इसने शिक्षा, यात्रा और व्यावसायिक क्षेत्रों को बड़े स्तर पर लाभान्वित किया है। इसने प्रासंगिक विषयों को खोजने के लिए ऑनलाइन सार्वजनिक पुस्तकालयों, पाठ्य पुस्तकों या अन्य संसाधनों तक आसान पहुंच बनाई है।

पहले के समय में जब लोग इंटरनेट के बिना थे, उन्हें किसी भी प्रकार के काम के लिए बहुत समय बर्बाद करना पड़ता था, जैसे कि लंबी कतारों में खड़े होकर यात्रा टिकट प्राप्त करने के लिए अपने नंबर की प्रतीक्षा करना। लेकिन इंटरनेट के आधुनिक समय में, कोई भी कुछ ही क्लिक में ऑनलाइन ट्रेन बुक कर सकता है और प्रिंटआउट के माध्यम से यात्रा टिकट प्राप्त कर सकता है या अपने मोबाइल में सॉफ्ट कॉपी प्राप्त कर सकता है।

इंटरनेट की दुनिया में, किसी को व्यापार या अन्य उद्देश्यों के लिए उसकी बैठक के लिए लंबी दूरी की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं है। वीडियो कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग, स्काइप या अन्य उपकरणों के उपयोग के माध्यम से अपने कार्यालय से ऑनलाइन अपनी बैठक में भाग ले सकते हैं।

यह उसकी / उसके इच्छित स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश पाने में मदद करता है, अत्यधिक कुशल कर्मचारियों और शिक्षकों, व्यावसायिक लेनदेन, बैंकिंग लेनदेन, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना, धन हस्तांतरण, खाना पकाने की विधि सीखना, बिल भुगतान,  ऑनलाइन क्स्टएँ खरीदना आदि गतिविधियों को अंजाम देने में मदद करता है।

[ratemypost]

इस लेख से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

पूर्व न्यायाधीशों ने प्रभावी लोकतंत्र के लिए लोकसभा 2024 की चुनावी बहस के लिए पीएम मोदी और राहुल गांधी को आमंत्रित किया

चुनाव आयोग मतदान डेटा: मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘विसंगतियों’ पर विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र; डेरेक ओ’ब्रायन ने ec को “पक्षपातपूर्ण अंपायर” कहा, इशाक डार बने पाकिस्तान के डिप्टी पीएम, climate change: जलवायु-परिवर्तन के कुप्रभावों से संरक्षण का अधिकार भी मौलिक अधिकार.

इंटरनेट पर निबंध 100, 150, 250, 500 शब्दों में | Internet Essay in Hindi (with PDF)

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंटरनेट पर निबंध देने वाले हैं। निचे हमने इन्टरनेट पर 100 शब्द से लेकर 500 शब्दों तक के निबंध दिए हैं जो की आपके काम आ सकते हैं। आप इंटरनेट पर निबंध PDF फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी लिंक निचे दी गयी है।

वैसे तो आप इंटरनेट से बहुत अच्छी तरह से परिचित होंगे इसके बिना किसी भी इंसान का अब गुजारा नहीं है। यही वजह है कि आज हम इसी टॉपिक पर आपके लिए निबंध लेकर आये हैं ताकि आप आसानी से इंटरनेट पर निबंध लिख सकें। हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप किस तरह से कम शब्दों में और ज्यादा शब्दों में इंटरनेट पर निबंध लिख सकते हैं। 

internet par nibandh in hindi

इंटरनेट पर निबंध 100 शब्दों में

आज के युग में इंटरनेट के कारण हमारा जीवन बहुत आसान हो गया है क्योंकि इसकी सहायता से आज घर से बाहर जाए बिना ही बहुत से काम किए जा सकते हैं। चाहे बिल जमा करना हो या कोई मूवी देखनी हो या शॉपिंग करनी हो इंटरनेट के जरिए सारे काम चुटकियों में हो जाते हैं। इसीलिए आज सभी लोग इंटरनेट के आदी हो गए हैं और इसके बिना कोई भी व्यक्ति अपना जीवन आसान नहीं बना सकता। इंटरनेट चलाने में बहुत आसान होता है इसी वजह से इसका उपयोग स्कूलों, कॉलेजों, बैंकों और दूसरी सभी जगहों पर इस्तेमाल होता है। 

इंटरनेट पर निबंध 150 शब्दों में

इंटरनेट संचार का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है और दुनिया भर के सभी लोग आज अपने कंप्यूटर, मोबाइल फोन और बहुत से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इसके माध्यम से चलाते हैं। चाहे बात शिक्षा की हो या फिर साइंस की किसी भी फील्ड में इंटरनेट की उपयोगिता को कम नहीं आंका जा सकता।

दुनिया भर के सभी लोग आज इतनी सुगमता के साथ केवल इंटरनेट के जरिए से ही जुड़े हुए हैं। इसलिए इस टेक्नोलॉजी के जरिए से आप अपने घर से ही किसी भी फील्ड के बारे में सारी इनफार्मेशन सरलता के साथ प्राप्त कर सकते हैं।

इंटरनेट के फायदे 

इंटरनेट के फायदे बहुत सारे हैं जो कि इस तरह से हैं –

  • इंटरनेट की सहायता से दुनियाभर के करोड़ों कंप्यूटरों को एक साथ जोड़ना बहुत आसान हो गया है जो कि इंटरनेट के बिना संभव नहीं था। 
  • कुछ ही पलों में आप दुनिया के किसी भी कोने की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से हासिल कर सकते हैं। 
  • आप इंटरनेट के जरिए से सॉफ्ट कॉपी डॉक्यूमेंट और दूसरे अन्य दस्तावेज ईमेल करके एक जगह से दूसरी जगह पर भेज सकते हैं। 
  • किसी भी घटना को आप अपने स्मार्ट फोन पर या लैपटॉप पर देख सकते हैं। 
  • आप ऑनलाइन पढाई कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं।

इंटरनेट पर निबंध 250 शब्दों में

इंटरनेट एक बहुत ही शक्तिशाली नेटवर्क है जो सारी दुनिया को एक साथ जोड़ता है। सभी इंसान अपने सारे कामों को करने के लिए आज इंटरनेट के ऊपर ही निर्भर हैं। देखा जाए तो जब से इंटरनेट आया है तब से सभी लोगों की जिंदगी पहले की तुलना में काफी आसान हो गई है। ‌इसकी वजह से लोगों के काम करने के तरीके में भी काफी बदलाव आ गया है। इंटरनेट ने जिंदगी को इतना आसान बना दिया है कि पलक झपकते ही हम कई सारे काम ऑनलाइन कर सकते हैं। 

इंटरनेट से होने वाले नुकसान 

किसी भी चीज के फायदे और नुकसान दोनों ही होते हैं और इंटरनेट के जहां बहुत सारे फायदे हैं तो इसके कुछ नुकसान भी हैं। जिस तरह से इंटरनेट का उपयोग आज काफी बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है उससे कई प्रकार के अपराधों में वृद्धि हुई है। ‌मिसाल के तौर पर ऑनलाइन ठगी जैसे मामले अब हमें काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं और इसके अलावा साइबर क्राइम, हैकिंग और डाटा चोरी जैसे क्राइम्स को इंटरनेट की वजह से बढ़ावा मिला है।

इसके अलावा इंटरनेट के इस्तेमाल से होने वाली कुछ शारीरिक हानियां निम्नलिखित हैं –

  • लगातार इंटरनेट का इस्तेमाल करना हमारे स्वास्थ्य को खराब करता है। 
  • जो लोग देर रात तक इंटरनेट का यूज करते हैं उन्हें मोटापे की समस्या हो सकती है।
  • किसी भी चीज की लत बहुत बुरी होती है और ठीक ऐसा इंटरनेट के साथ भी है। इसलिए खुद को इसकी लत नहीं लगानी चाहिए।
  • जब काफी देर तक मोबाइल पर या फिर कंप्यूटर की स्क्रीन पर काम किया जाता है तो उसकी वजह से आंखों में कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं जैसे कि ड्राई आइज़, खुजली और जलन वगैरह। 

इंटरनेट पर निबंध 500 शब्दों में

आज पूरी दुनिया इंटरनेट से ही चलती है और सारे काम इंटरनेट की सहायता से ही होते हैं। हर क्षेत्र में इंटरनेट आज बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इतना ही नहीं आप इंटरनेट की हेल्प से किसी भी इंसान के बारे में बहुत ही आसानी से कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आपको कहीं भी बाहर जाना नहीं पड़ता क्योंकि आप अपने घर से ही सारे काम बैठे बैठे कर सकते हैं। जब से इंटरनेट की खोज हुई है तब से ही लोगों का जीवन बहुत ज्यादा खुशहाल बन गया है क्योंकि मुश्किल से मुश्किल काम चुटकियों में हो जाते हैं। 

इंटरनेट क्या है?

इंटरनेट को हिंदी में अंतरजाल के नाम से जाना जाता है और इसे इंग्लिश में इंटरनेशनल नेटवर्क (international network) भी कहा जाता है। इस का फुल फॉर्म इंटरकनेक्टेड नेटवर्क (interconnected network) है। यह पूरे वर्ल्ड की जानकारी को आपके लैपटॉप, मोबाइल फोन या फिर टेबलेट पर उपलब्ध करा देता है। इस प्रकार से यह कहना गलत नहीं है कि इंटरनेट एक बहुत ही ज्यादा आधुनिक संचार प्रौद्योगिकी है जिसके अंदर बहुत सारे कंप्यूटर एक नेटवर्क में जोड़े गए हैं। इसीलिए इंटरनेट के जरिए से अनेकों सूचनाएं और जानकारियां डिजिटली अवेलेबल होती हैं। यही वजह है कि इंटरनेट को पूरी दुनिया का तंत्र भी कहते हैं क्योंकि इससे पूरे वर्ल्ड के लोग आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। 

इंटरनेट का आविष्कार कब हुआ था  ?

पूरी दुनिया को जोड़ने वाले इंटरनेट का आविष्कार सन् 1960 के दशक में हुआ था। अमेरिका से इंटरनेट की शुरुआत हुई थी। वहीं हमारे देश भारत में इंटरनेट 80 के दशक के दौरान आया था। इंटरनेट के आविष्कार का पूरा श्रेय अमेरिका के कंप्यूटर वैज्ञानिक विन्टन-सर्फ (Vinton cerf) और बॉब काह्न (Bob Kahn) को जाता है। वहीँ वर्ल्ड-वाइड-वेब का आविष्कार टिम बर्नर्स-ली (Tim Berners-Lee) ने किया था जिसके बाद इन्टरनेट और भी अधिक प्रसिद्ध हुआ।

इंटरनेट का महत्व क्या है ?

इंटरनेट का महत्व आप इसी बात से जान सकते हैं कि आज हर जगह पर इंटरनेट कनेक्शन पाया जाता है। आप चाहें कहीं भी चले जाएं आपको इंटरनेट की सुविधा हर जगह अवेलेबल मिलेगी। इंटरनेट का इस्तेमाल आज निम्नलिखित जगहों पर काफी बड़े पैमाने पर होता है – 

  • रेलवे स्टेशन
  • दुकानें 
  • स्कूल और कॉलेज
  • शिक्षण संस्थान
  • यूनिवर्सिटीज 
  • सरकारी और गैर सरकारी संगठन
  • मॉल इत्यादि 

इंटरनेट के लाभ और हानि

वैसे तो इंटरनेट सभी लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। लेकिन जहां एक ओर इसके माध्यम से स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई आसान तरीके से कर सकते हैं तो वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं। पढाई के लिए इंटरनेट बहुत ही उपयोगी है लेकिन कई बच्चे सोशल मीडिया पर अपना समय बर्बाद करते हुए दिखाई देते हैं। वहीँ कई बच्चे अपने घरवालों से छुपकर इंटरनेट का इस्तेमाल करके गलत वेबसाइट्स का उपयोग करते हैं। ऐसी गलत वेबसाइट्स युवाओं के भविष्य के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है।

हालांकि माता-पिता को इन बातों का अंदाजा होता है लेकिन वह जानबूझकर ऐसी बातों को अनदेखा कर देते हैं। इस वजह से बच्चे खुलकर इंटरनेट का उपयोग करते हैं। परंतु ऐसा करना कम उम्र के बच्चों के लिए ठीक नहीं होता और उन्हें चाहिए कि वो हमेशा अपने घर के बड़े लोगों के सामने ही इंटरनेट का प्रयोग करें। 

इन्टरनेट आज के समय में बेहद उपयोगी है और इससे कई सारे काम आसान हुए हैं। इंटरनेट ने कई क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी दिए हैं और आज हर एक ऑफिस में आपको कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग होता हुआ दिखाई देगा। लेकिन जिस प्रकार से हर सिक्के के दो पहलु होते हैं ठीक उसी तरह इंटरनेट का यदि गलत उपयोग किया जाए तो इसके कई नुकसान भी हैं। इसलिए इंटरनेट हमें उपयोग तो करना चाहिए लेकिन उसके दुष्प्रभाव के बारे में भी हमें पता होना चाहिए।

इंटरनेट पर निबंध PDF Download

आप इस निबंध की PDF फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें:

Download PDF

  • 10 Lines on Internet in Hindi
  • बेरोजगारी पर निबंध 
  • पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध
  • आदर्श विद्यार्थी पर निबंध

दोस्तों यह था हमारा आर्टिकल इंटरनेट पर निबंध। इस लेख में हमने आपको जानकारी दी कि आप इंटरनेट पर निबंध 100 शब्दों में, 150 शब्दों में, 250 शब्दों में और 500 शब्दों में कैसे लिख सकते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि आप को इंटरनेट पर निबंध का यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। इसलिए इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। 

Related Posts

10 Lines on A.P.J. Abdul Kalam in Hindi

ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर 10, 20 लाइन वाक्य | 10 Lines on A.P.J. Abdul Kalam in Hindi

paropakar-par-nibandh

परोपकार पर निबंध | परोपकार का महत्व पर निबंध

वायु प्रदूषण पर निबंध

वायु प्रदूषण पर निबंध 200, 300, 500 शब्दों में [सरल भाषा में] | Essay on Air Pollution in Hindi

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Nibandh

इंटरनेट पर निबंध

ADVERTISEMENT

रुपरेखा : परिचय - इंटरनेट का उपयोग - इंटरनेट के लाभ - इंटरनेट से हानियाँ - इंटरनेट का महत्व - निष्कर्ष।

इंटरनेट आज देश-दुनिया में अपनी एक पहचान बना ली है। इंटरनेट शब्द को आज सभी लोग जानते हैं और सभी लोगों को इंटरनेट चाहिए। इंटरनेट वह माध्यम है जिसके द्वारा कंप्यूटर एक-दूसरे से जुड़ सद हैं। इस तकनीक ने सारे कम्प्यूटरों को विश्वव्यापी जोड़ दिया इसने हमारे संचार के तरीकों को बदल दिया है। इसने व्यापार करने के तरीकों को पूर्णतया बदल दिया है। इसने मनोरंजन की एक नई दुनिया भी स्थापित की है।

आजकल इंटरनेट हमारे जीवन का एक बहुत महत्त्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इसने हमारे व्यक्तिगत जीवन को भी प्रभावित किया है। विविध सोशल नेटवर्किंग साइटों ने हमें अपने मित्रों और संबंधियों से जोड़ दिया है। हमलोग तसवीरों और संवादों की अविलंब साझेदारी कर सकते हैं। हमलोग विश्व के किसी भाग से उनसे बातें कर सकते हैं।

इंटरनेट ने व्यापार को भी उन्नत किया है। उत्पादों का विज्ञापन बहुत आसान हो गया है। ऑनलाइन खरीदारी, ऑनलाइन भुगतान, टिकटों की बुकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग आदि सूचना-प्रौद्योगिकी के ही परिणाम हैं। विश्व के किसी भी भाग में ई-मेल भेजना सेकेंडों की बात रह गई है। वेब कन्फ्रेंसिंग, विडियो चैटिंग, ऑनलाइन सेमिनार आदि ने व्यापार को नई ऊँचाइयाँ दी हैं।

किसी सूचना तक पहुँचना अपेक्षाकृत आसान हो गया है। इंटरनेट से छात्र बहुत लाभ उठाते हैं। वे अपने अध्ययन की सामग्रियाँ ऑनलाइन प्राप्त करते हैं। वे अपने अध्ययन-कक्ष में ही विश्व-प्रसिद्ध पुस्तकालयों की पुस्तकें पढ़ सकते हैं।

इंटरनेट के कई लाभ होते है। इंटरनेट की सहायता से हम किसी भी प्रकार की जानकारी और किसी भी सवाल का हल एक पल में प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट एक वर्ल्ड वाइड वेब है जिसकी सहायता से हम दुनिया के किसी भी कोने में अपनी मेल या जरूरी दस्तावेजों को पलक झपकते ही भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट मनोरंजन का एक बहुत अच्छा माध्यम है। इंटरनेट के माध्यम से संगीत, गेम्स, फिल्म आदि को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के डाऊनलोड कर सकते हैं और आनंद उठा सकते हैं।

इंटरनेट की सहायता से बिजली, पानी और टेलीफोन के बिल का भुगतान घर बैठे कर सकते है। इंटरनेट से हमें घर बैठे रेलवे टिकेट बुकिंग, होटल रिसर्वेशन, ऑनलाइन शौपिंग, ऑनलाइन पढाई, ऑनलाइन बैंकिंग, नौकरी, खोज आदि सुविधाएँ मिल जाती हैं। इंटरनेट के माध्यम से आप यू-ट्यूब पर लाइव देखकर कुछ भी सीख सकते हैं। इंटरनेट सेवा के माध्यम से अब ई कॉमर्स और ई बाजार कर बढ़ते चलन ने सेवा प्रदाताओं और उपभोक्ताओं के बीच की दूरी को मिटा दिया है।

जहाँ लाभ होता है वहां हानियां भी देखने को मिलता है। इंटरनेट पर अधिक सुविधा की वजह से व्यक्तिगत जानकारी की चोरी बढ़ गई है जैसे- क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक कार्ड नंबर आदि। आज के समय में इंटरनेट का प्रयोग जासूसों के द्वारा देश की सुरक्षा व्यवस्था को भेदने के लिए किया जाने लगा है जो कि सुरक्षा दृष्टि से खतरनाक है।

इंटरनेट से रेलवे टिकेट बुकिंग, होटल रिसर्वेशन, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन बैंकिंग, नौकरी की खोज आदि सुविधाएँ घर बैठे ही मिल जाती हैं लेकिन इससे पर्सनल जानकारी जैसे आपका नाम, पता और फोन नंबर का गलत उपयोग होने का खतरा भी बना रहता है। आज के समय में गोपनीय दस्तावेजों की चोरी भी होने लगी है।

इंटरनेट पर बहुत ज्यादा निर्भरता हमारे मस्तिष्क को सुस्त बना देता है। हमलोग आलसी हो जाते हैं। इंटरनेट और कंप्यूटरों पर बहुत ज्यादा समय व्यतीत करना विविध स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ावा दे सकता है। ऑनलाइन व्यापार ने पारंपरिक व्यापार को नकारात्मक तरीके से प्रभावित किया है। इन सभी मुद्दों पर विचार किए जाने की जरूरत है।

इंटरनेट मनुष्य को विज्ञान द्वारा दिया गया एक सर्वश्रेष्ठ उपहार है। इंटरनेट अनंत संभावनाओं का साधन है। इंटरनेट के माध्यम से हम कोई भी सूचना, चित्र, वीडियो आदि दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी कोने तक पल भर में भेज सकते हैं। इंटरनेट के माध्यम से हम ई-मेल आसानी से भेज सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं। इंटरनेट के माध्यम से हम अपने विचारों और वस्तुओं का पूरी दुनिया में प्रचार कर सकते हैं। यह विज्ञापन का सबसे सरल और प्रभावी माध्यम है।

इसके बावजूद,हमलोग इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि इंटरनेट ने हमलोगों के जीवन को काफी बदल दिया है। यदि हम इंटरनेट की शक्ति का सकारात्मक तरीके से उपयोग करें तो हम सभी क्षेत्रों में अद्भुत परिणाम पा सकते हैं। इंटरनेट हम सभी के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। इससे हमें फायदे और नुकसान दोनों ही प्राप्त होते हैं। हमें सदैव इसका लाभ उठाना चाहिए जिससे हमें इससे फायदा हो सके। इसके कुछ नुकसान भी होते हैं इसलिए हमें इसके नुकसानों से दूर भी रहना चाहिए। जन इंटरनेट हमारी सहायता करता है तो हमें भी इसका नुकसान नहीं करना चाहिए। आज मानव की सफलता के पीछे इंटरनेट का बहुत बड़ा योगदान है।

Nibandh Category

इंटरनेट वरदान या अभिशाप निबंध Internet ki duniya essay in hindi

Internet ki duniya essay in hindi.

इंटरनेट की उपयोगिता पर निबंध-दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल इंटरनेट वरदान या अभिशाप पर निबंध आप सभी के लिए बहुत ही हेल्पफुल है दोस्तों जैसे की हम सभी जानते हैं कि इंटरनेट आज के युग की आवश्यकता है वह सबसे ज्यादा उपयोगी है एक तरह से इंटरनेट आज के आधुनिक युग के लिए वरदान है दूसरी तरफ इंटरनेट की वजह से बहुत सारे नुकसान भी हो सकते हैं इसका बड़ा ही दुष्प्रभाव भी होता है

Internet ki duniya essay in hindi

आज हम इसी को देखते हुए इंटरनेट पर निबंध लिखने वाले हैं आजकल स्कूल-कॉलेजों में वरदान या अभिशाप पर निबंध भी लिखने को दिया जा सकता है विद्यार्थी निबंध लिखने के लिए अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए यहां से जानकारी ले सकते हैं यह निबंध आपकी जरूर ही हेल्प करेगा और साथ में इंटरनेट के वरदान और अभिशाप के बारे में आपको जानकारी बता कर आपको किसी भी प्रॉब्लम में आने से बचा सकेगा तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस निबंध

प्रस्तावना-

हर किसी के मोबाइल में इंटरनेट चलता है हमारे जीवन में इंटरनेट वरदान या अभिशाप के रूप में है एक तरफ देखें तो इससे बहुत सारे फायदे हैं वही बहुत से नुकसान भी हैं इंटरनेट के बारे में कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है की इस आधुनिक युग में इंटरनेट एक ऐसा वरदान है जिससे आजकल बहुत सारे काम होते हैं हमें इंटरनेट की उपयोगिता को समझना चाहिए और इसका लाभ भी उठाना चाहिए लेकिन इंटरनेट से नुकसान भी है हमें इंटरनेट की लत लगने से बचना चाहिए

इंटरनेट की उपयोगिता वरदान के रूप में-

आज हम देखें इंटरनेट एक वरदान के रूप में हमारे सामने हैं बच्चे,बूढ़े,नौजवान सभी आज इंटरनेट का लुफ्त उठाते हैं आजकल मोबाइल में भी इंटरनेट चलने लगा है जिस वजह से लोगों को बहुत सारे लाभ मिले हैं वह जिस तरह की भी जानकारी लेना चाहे इंटरनेट से तुरंत जानकारी सर्च करके ले सकते हैं साथ में अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं और इंटरनेट के जरिए कोई भी अपने दोस्तों,रिश्तेदारों,अपने परिवार वालों से वीडियो कॉलिंग या चैटिंग के जरिए बात कर सकते हैं और उनके संपर्क में रहकर खुश रह सकते हैं इंटरनेट के जरिए हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों तक अपनी बात शेयर करके लोगों को जागरुक कर सकते हैं.

इंटरनेट एक बहुत बड़ी मुहिम भी बन सकता है बहुत सारी बात है जिन पर निर्णय लेने में भी इंटरनेट का उपयोग किया जाता है आजकल इंटरनेट इतनी बड़ी ताकत बन चुकी है जिसकी वैल्यू को देख कर आज बड़े बड़े नेता,कॉलेज,बॉलीवुड सेलिब्रिटी,बिजनेसमैन सभी इंटरनेट पर ऑनलाइन रहने लगे हैं इंटरनेट एक ऐसा वरदान है जिसके जरिए आजकल बहुत कुछ संभव हो गया है.

पहले जहां किसी भी सवाल के जवाब के लिए हमें किताबों में उसका आंसर देखना पड़ता था लेकिन हम अपने मोबाइल में उपस्थित इंटरनेट के जरिए तुरंत उस सवाल का जवाब ले सकते हैं इससे हमारे काम शीघ्र हुए हैं और इंटरनेट हमें ईमेल जैसी सुविधा प्रदान करता है जिससे हम किसी को भी मेल भेज सकते हैं या डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं किसी भी विकट परिस्थिति में हम अपने करीबी रिश्तेदार को इंटरनेट के जरिए तुरंत सूचित कर सकते हैं और तो और इंटरनेट आजकल इतना फेमस हुआ है हम सभी के लिए की आप घर बैठे ही पैसा कमा सकते हैं.

बहुत सारे लोग हैं जो ब्लॉगिंग करके घर से ही लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं उनके लिए इंटरनेट एक वरदान से कम नहीं है घर में रहने वाले लोग जो अकेले रहते रहते बोरिंग महसूस करते हैं इंटरनेट ने उनकी बोरियत खत्म की है और होठों पर मुस्कान लाई है क्योंकि इंटरनेट हर किसी के लिए एक वरदान साबित होता है.

इंटरनेट अभिशाप के रूप में-

जैसे की हम सभी जानते हैं कि अगर किसी चीज से हमें कुछ फायदा होता है और अगर हम उसका उपयोग हद से ज्यादा करते हैं तो वह हमारे लिए एक अभिशाप भी बन सकता है इंटरनेट का ज्यादा उपयोग करने पर हमें बहुत सारे नुकसान भी हो सकते हैं आजकल हम देखें तो इंटरनेट की वजह से बहुत सारे क्राइम भी बड़े हैं लोग क्राइम करने में भी इंटरनेट का उपयोग करते हैं वह इंटरनेट से कोई सी भी यूज़ फुल जानकारी लेकर उसका गलत तरह से उपयोग करते हैं जिससे कुछ लोगों को बहुत नुक्सान उठाने को मिलता है.

इसके आलावा बहुत सारी ऐसी वेबसाइट होती हैं जिन पर ऐसी जानकारी दी जाती है जिसका बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ता है बच्चे एक दूसरे के बहकावे में आकर उन वेबसाइट को पढ़ते हैं और बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ने की वजह से उनका पूरा जीवन बर्बाद भी हो जाता है बच्चों में कुछ भी सोचने समझने की क्षमता अधिक नहीं होती है जिस वजह से वह इंटरनेट पर मिली जानकारी को सच मानकर अपने जीवन में अपनाकर अपने जीवन को बर्बाद कर सकते हैं क्योंकि इंटरनेट पर अच्छी या बुरी दोनों प्रकार की जानकारी रहती हैं और बच्चों पर बुरी जानकारी का बहुत ही जल्दी प्रभाव पड़ता है.

इंटरनेट के जरिए नौजवानोंपर बहुत बुरा असर पड़ा है क्योंकि अगर इंटरनेट का उपयोग हम जरूरत पड़ने पर ही करें तो अच्छा है लेकिन ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिन्हें इंटरनेट की लत लग चुकी है वह दिन दिन रात रात भर इंटरनेट का उपयोग करते रहते हैं और जो समय उनका कैरियर बनाने का होता है उस समय को लगातार बर्बाद करते जाते हैं और अपना और अपने परिवार की जिंदगी बर्बाद करते रहते हैं. इंटरनेट का अगर हम सही से उपयोग ना करें तो वाकई में ये एक ऐसा अभिशाप हमारे लिए हो सकता हैं जो बिना दिए हुए ही सबसे बड़ा हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता है.

हमें इंटरनेट का जरूरत पड़ने पर ही उपयोग करना चाहिए और बच्चों को इससे दूर ही रखना चाहिए अगर कभी आप अपने बच्चों को इंटरनेट उपयोग करने दें तो अपनी निगरानी में ही करने हैं क्योंकि उनमें इतनी समझ नहीं होती कि हमें क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए,इसमें क्या देखना चाहिए क्या नहीं देखना चाहिए.अगर हम अपने बच्चों पर निगरानी रखेंगे तो हो सकता है हम इस अभिशाप से बच सकें क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य है इस तरह के इंटरनेट के दुरूपयोग से हमें बचना चाहिए.

जैसे कि मैंने आपको बताया इंटरनेट एक तरफ हम सभी के लिए वरदान की तरह है वहीं दूसरी तरफ इसके दुष्प्रभाव भी बहुत हैं हमें इंटरनेट का लिमिट में रहकर उपयोग करना चाहिए और अगर बच्चों को इंटरनेट चलाने दे तो उन पर निगरानी जरूर रखें क्योंकि बच्चों में बिल्कुल भी इस बारे में समझ नहीं होती.अगर हम इंटरनेट का सही तरह से उपयोग करें और जरूरत पड़ने पर ही उपयोग करें तो वाकई में आने वाले भविष्य में हम इंटरनेट के जरिए अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं और अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं क्योंकि इंटरनेट एक बहुत बड़ी ताकत है,बहुत बड़ी मुहिम है हमें इसका सही तरह से उपयोग करके इसको वरदान के रूप में लेंना चाहिए.

  • इंटरनेट पर हास्य कविता और स्लोगन Funny poem and slogan on internet in hindi
  • इंटरनेट क्रांति पर निबंध Internet kranti essay in hindi

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Internet ki duniya essay in hindi  पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Internet ki duniya essay in hindi  कैसा लगा इसी तरह के नए नए आर्टिकल सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमे सब्सक्राइब जरूर करें.

Related Posts

short essay on internet ki duniya

kamlesh kushwah

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

सोचदुनिया

इंटरनेट पर निबंध

Essay on Internet in Hindi

इंटरनेट पर निबंध : Essay on Internet in Hindi :- आज के इस लेख में हमनें ‘इंटरनेट पर निबंध’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है। यदि आप इंटरनेट पर निबंध से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-

इंटरनेट पर निबंध : Essay on Internet in Hindi

प्रस्तावना :-

इंटरनेट वर्तमान समय मे एक बहुत ही उपयोगी उपकरण बनकर उभरा है। आज नौजवान हो या बच्चा, सभी लोग इसका उपयोग आसानी से कर पा रहे है। इसका उपयोग करना बहुत आसान है। इन्टरनेट ने आज मानव के विकास की रफ्तार को बहुत तेज़ कर दिया है।

वर्तमान समय मे इन्टरनेट के बिना मनुष्य का जीवन बहुत मुश्किल हो गया है। आज इसने बहुत से क्षेत्रों को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। प्राचीन समय में किसी ने भी यह नही सोचा होगा कि आने वाला समय इंटरनेट का युग होगा।

आज 2 व्यक्ति अलग-अलग स्थानों पर होते हुए भी इंटरनेट की मदद से अपने आप को बहुत पास महसूस करते है। आज एक व्यक्ति एक ही स्थान पर बैठे-बैठे इंटरनेट की सहायता से विश्व की समस्त जानकारियाँ प्राप्त कर सकता है।

इंटरनेट का अर्थ :-

इंटरनेट को यदि हम आसान शब्दों में समझे तो यह आपस मे जुड़े कंप्यूटर व मोबाइल का एक नेटवर्करूपी जाल होता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है जिसके माध्यम से दुनिया आपस मे जुड़ी हुई है। इंटरनेट को नेट व वेब के नाम से भी जाना जाता है।

इंटरनेट का अविष्कार व इतिहास :-

इंटरनेट के आविष्कार ने इस पूरी दुनिया को काफी हद तक बदलकर रख दिया। इसका अविष्कार टिम बर्नर्स ली ने सन 1969 में किया था।

इसका सबसे पहला उपयोग अमेरिकी प्रतिरक्षा एजेंसी ने अपनी गुप्त जानकारी को दूर स्थानों पर बिना किसी की नज़र में आए पहुँचाने के लिए उपयोग में लिया था। यदि हम भारत की बात करें तो भारत मे सबसे पहले सन 1990 में इंटरनेट का पहली बार उपयोग किया गया था।

उस समय इंटरनेट बहुत जटिल हुआ करता था। इसका उपयोग हर किसी के लिए करना आसान नही था। इसे आसान बनाने का श्रेय एप्पल कंपनी को जाता है।

जिन्होंने पहली बार इसमें फाइल, फोल्डर और ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया। जिसके पश्चात इसका उपयोग बहुत आसान हो गया। यदि, एप्पल कंपनी ऐसा नही करती तो आज भी इंटरनेट का उपयोग कोडिंग के माध्यम से ही किया जाता।

धीरे-धीरे इसका उपयोग लगातार बढ़ता रहा व इसके साथ-साथ कंप्यूटर का भी विकास होने लगा। कंप्यूटर में जमा आंकड़ों व सूचनाओं को साझा करने के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जाने लगा।

इंटरनेट में कईं खामियां आई। धीरे-धीरे इन सभी खामियों को दूर किया गया और इसका विकास किया गया। जैसे-जैसे इसका विकास हुआ, वैसे-वैसे इंटरनेट का महत्व व फायदे पूरी दुनिया में दिखाई देने लगे।

इंटरनेट के स्तर :-

आज इंटरनेट के उपयोगकर्ता पूरी दुनिया मे फैले हुए है। इंटरनेट पर काम करने व इसका उपयोग करने को सर्फिंग कहते है। इंटरनेट का उपयोग हम सीधे तौर पर नही कर सकते है। इसका उपयोग करने के लिए किसी न किसी सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है।

इन्टरनेट पर मुख्य रूप से तीन स्तरों पर काम होता है:-

  • पहले स्तर पर उपभोक्ता इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी को सिर्फ देख ही सकता है।
  • दूसरे स्तर पर उपभोक्ता इंटरनेट से आंशिक रूप से जुड़ा होता है, जो इसमें अपनी वेबसाइट बना सकता है।
  • तीसरे स्तर पर उपभोक्ता सीधे तौर पर स्वयं इन्टरनेट का हिस्सा बन जाता है।

इंटरनेट के लाभ :-

आज इंटरनेट का उपयोग काफी हद तक बढ़ गया है। वर्तमान समय में इंटरनेट के बिना बहुत से क्षेत्र पूरी तरह से समाप्त हो जायेंगे। इंटरनेट विज्ञान द्वारा किये गए सबसे बड़े अविष्कारों में से एक है। आज हम इंटरनेट के माध्यम से एक जगह बैठकर ही पूरी दुनिया की जानकारी ग्रहण कर सकते है।

इन्टरनेट के प्रमुख लाभ निम्नलिखित है:-

  • जहाँ पहले हमें बिजली व पानी के बिल, बस व रेल के टिकट को बुक करवाने जैसे कार्यों को करने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता था। लेकिन, इंटरनेट के माध्यम से आज हम ये सभी कार्य घर बैठे-बैठे समय पर पूरा कर सकते है।
  • आज इंटरनेट के द्वारा व्यापार को एक देश में ही नही अपितु, पूरी दुनिया में आसानी से फैलाया जा सकता है। आज इसके माध्यम से व्यापारी सीधा उपभोक्ता से जुड़ सकता है। आज इंटरनेट के माध्यम से व्यापारी आसानी से व कम दामों पर अपने विज्ञापनों को उपभोक्ताओं तक पहुंचा सकता है।
  • आज इंटरनेट के माध्यम से हम एक जगह बैठकर दूर बैठे लोगों से बातचीत कर सकते है व वीडियो कॉल के माध्यम से उन्हें देख भी सकते है।
  • वर्तमान समय में इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे-बैठे हम नौकरी खोज सकते है।
  • आजकल बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे-बैठे लोगो को घर पर रोजगार मुहैया करा रही है।
  • आज हर घर में व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग कर रहा है।
  • इंटरनेट के माध्यम से लोग आज कईं बड़े-बड़े व्यापार करते है।
  • आज पूरी दुनिया का कोई भी ऐसा क्षेत्र नही है, जहाँ पर इंटरनेट का उपयोग न हो।

इंटरनेट की हानियाँ :-

इंटरनेट के कईं लाभ है। आज इंटरनेट ने बहुत से क्षेत्रों में क्रांति ला दी है। लेकिन, प्रत्येक वस्तु की तरह इसके भी बहुत से नुकसान है। इन्टरनेट से होने वाली हानियाँ निम्नलिखित है:-

  • आज इंटरनेट का उपयोग बहुत अधिक बढ़ गया है। जिस वजह से हमारी सभी व्यक्तिगत जानकारियाँ इंटरनेट पर उपलब्ध होती है। जिनकी चोरी होने का खतरा हमेशा बना रहता है।
  • आपकी जानकारी को चुराने के लिए बहुत से लोग अवांछित ईमेल जैसे कार्य करते है।
  • इंटरनेट के माध्यम से पोर्नोग्राफी जैसे काम लगातार बढ़ रहे है। जिससे युवा गलत राह पर जाने लगे है।
  • इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि जो भी इसका उपयोग करता है, उसे इसकी लत लग जाती है। जिसे छोड़ पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
  • इसका उपयोग करने वाले लोगों को बहुत सी गंभीर बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है।
  • इंटरनेट की रफ्तार को और अधिक बढ़ाने के लिए लगातार उसकी तरंगों को बढ़ाया जा रहा है। जिससे बहुत से जीवों व पेड़-पौधों को बहुत नुकसान हो रहा है। इससे मानव के स्वास्थ्य पर भी लगातार बुरे प्रभाव पड़ रहे है।

इंटरनेट वर्तमान दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। इसके बिना जीवन की कल्पना करना बहुत मुश्किल है। इंटरनेट के माध्यम से हमें बहुत सी चीजों को सुधारने की जरुरत है। इंटरनेट के बहुत से फायदे है, तो कुछ नुकसान भी है।

हमें दोनों के मध्य संतुलन को बनाना होगा। ताकि, हम इंटरनेट का पूरा लाभ उठा सके। आज इंटरनेट के माध्यम से एक बटन दबाने से पूरी दुनिया हमारे सामने खुल जाती है। आज मनुष्य इतना अधिक आगे बढ़ रहा है, उसमे इंटरनेट का बहुत बड़ा योगदान है।

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ  फेसबुक  पर साझा अवश्य करें और हमारे  वेबसाइट  को सबस्क्राइब कर ले।

' src=

नमस्कार, मेरा नाम सूरज सिंह रावत है। मैं जयपुर, राजस्थान में रहता हूँ। मैंने बी.ए. में स्न्नातक की डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा मैं एक सर्वर विशेषज्ञ हूँ। मुझे लिखने का बहुत शौक है। इसलिए, मैंने सोचदुनिया पर लिखना शुरू किया। आशा करता हूँ कि आपको भी मेरे लेख जरुर पसंद आएंगे।

Similar Posts

कोरोना वायरस पर निबंध

कोरोना वायरस पर निबंध

कोरोना वायरस पर निबंध : Essay on Coronavirus in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हमनें ‘कोरोना वायरस पर निबंध’ से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है।

बैडमिंटन पर निबंध

बैडमिंटन पर निबंध

बैडमिंटन पर निबंध : Essay on Badminton in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण लेख में हमनें ‘बैडमिंटन पर निबंध’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

महिलाओं के विरुद्ध हिंसा पर निबंध

महिलाओं के विरुद्ध हिंसा पर निबंध

महिलाओं के विरुद्ध हिंसा पर निबंध : Essay on Violence Against Women in Hindi:- इस लेख में ‘महिलाओं के विरुद्ध हिंसा पर निबंध’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

मोबाइल फ़ोन पर निबंध

मोबाइल फ़ोन पर निबंध

मोबाइल फ़ोन पर निबंध : Essay on Mobile Phone in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हमनें ‘मोबाइल फ़ोन पर निबंध’ से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है।

राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध

राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध

राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध : Essay on National Integration in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध’ से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान की है।

भगत सिंह पर निबंध

भगत सिंह पर निबंध

भगत सिंह पर निबंध : Short and Long Essay on Bhagat Singh in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘भगत सिंह पर निबंध’ से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

इंटरनेट पर अनुच्छेद | Paragraph on Internet in Hindi

short essay on internet ki duniya

ADVERTISEMENTS:

वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकीय विकास मे इस पृथ्वी पर कम्प्यूटर के माध्यम से सूचना के राजमार्ग इन्टरनेट पर चलकर समस्त मानव-जाति एकीकरण के लिए प्रयत्नशील है ।

मानव-जीवन की सभी गतिविधियां यथा-राजनीतिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक आदि इलेक्ट्रॉनिक सुविधाओं से लाभान्वित हो रही हैं । दुनिया के किसी कोने में बैठा कोई व्यक्ति अपने कम्प्यूटर को इन्टरनेट से जोड़कर सूचना सम्राट बन सकता है । इन्टरनेट से जुड़ा कम्प्यूटर होस्ट कहलाता है ।

इस साम्राज्य में राजा व रंक सभी अपने होस्ट कम्प्यूटर से सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं । इन्टरनेट का जन्म शीत-युद्ध के गर्म से अमेरिका में हुआ । 1960 के दशक में सोवियत संघ के परमाणु आक्रमण से चिंतित अमेरिकी सरकार ने एक ऐसी व्यवस्था की संरचना की जिसमें अमेरिकी शक्ति किसी एक जगह पर केन्द्रित न रहे ।

सत्तर के दशक में अमेरिका की रक्षा अनुसंधान परियोजना एजेंसी में इन्टरनेट से समबन्धित दस्तावेजों के प्रकाशन और प्रोटोकाल संचालन के लिए इन्टरनेट कारवाई बोर्ड होता है । इंटरनेट की लोकप्रियता के पीछे इसकी विविध प्रणालियां, सेवाएं प्रमुख हैं । इंटरनेट में प्रयुक्त उपकरण भी उल्लेखनीय हैं जो प्रयोक्ताओं की बहुरंगी सेहाओं का उपभोग करने का अवसर देते हैं ।

इलेक्ट्रानिक डाक सर्वाधिक प्रचलित उपकरण है जो लोगों की टेलीफोन निर्भरता को कम करता है एवं संवादों का आदान-प्रदान करता है । ई-डाक दो तरह के हो सकते हैं- इंटरनेट ई-डाक व गैर इंटरनेट डाक । तेजी से और कम खर्च में डाक भेजने का साधन है- वर्तमान ई-डाक प्रणाली ।

इसके बाद महत्वपूर्ण हैं डाक सूचियां, सूची सेवाएं और बुलेटिन बिलबोर्ड । बुलेटिन बोर्ड के द्वारा कोई प्रयोक्ता होस्ट कम्प्यूटर से जुड़ता है । इंटरनेट से जुड़कर हम नेटवर्कपरक समाचार बुलेटिन भी प्राप्त कर सकते हैं और उसे दूसरे कम्प्युटर से जोड़ सकते हैं ।

आर्ची एक अन्य उपकरण है जो एफ टी.पी. रथलों को ढूंढने में मदद करता है । वेब के प्रचलित होने के कारण मोफर आँकडों को व्यवस्थित कर वेब स्थलों में बदला जा रहा है । गोफर प्राबी से वणर्य-विषयों को फाइलों की श्रेणीबद्ध सूची में प्रस्तुत करते

हैं । ‘आई.सी.क्यू’ और ‘आई.आर.सी’ ऐसे कार्यक्रम है जो आन लाईन वार्तालाप के लिए इटरनेट से जुड़े मित्रों की तलाश करने में प्रयोक्ता को मदद करते है । इसमें टंकित शब्दों के माध्यम से दूसरों बातचीत की जाती है । ये सुविधा बहुतेरे वेबसाइट्‌स उपलब्ध कराते हैं ।

किसी भी व्यवसाय के मुख्यत तीन पहलू होते है- उत्पादों का विपणन, शरीद-बिक्री का लेखा-जोखा और सेवा या उत्पाद की प्रस्तुति । इंटरनेट से जुड़कर प्रयोक्ता व्यवसायिकता के तीनों पहलुओं का अंकिक सम्पर्क प्राप्त करता है ।

इंटरनेट की व्यापकता के कारण इलांक्ट्रानिक वाणिज्य का बाजार किसी भी भौगोलिक सीमा से मुक्त होकर परिवद्धित होता है । उपभोक्ता व व्यवसायी बिना शारीरिक परिश्रम के अल्पतम समय मे व्यापारिक मामले तय कर सकते हैं । सभी प्रशासनिक फैसले अब इंटरनेट से जुड़े कम्यूटरों पर होंगे और योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए समुचित उपाय की भी जानकारी प्राप्त होगी ।

ग्राम पंचायतों को भी इंटरनेट से जोड़ने का विचार है, जिससे ग्रामीण लोगों को सूचनाओं की सरल प्राप्ति हो सके । व्यक्तिगत लाभ से लेकर जनकल्याण तक की दृष्टि से इटरनेट पर उपयोगी उपलब्धि का रूप प्रकट हो रहा है । भविष्य में इटरनेट से जुडा विश्व समुदाय एक प्रजातांत्रिक वैज्ञानिक व्यवस्था में सूचना शक्ति का बराबर हकदार होगा ।

भारत जैसे देश में जहाँ अभी भी बिजली, पानी, आवास, साक्षरता, रचारथ्य सुविधा, पोषक भोजन आदि की समस्या है । गांवों में सामुदायिक कम्प्यूटर के लिए भी बिजली की आवश्यकता होगी । हम इंटरनेट पर दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले अपने मित्र से बातचीत कर सकते हैं । विभिन्न दुकानों मे बिकने वाली वस्तुओं को देख सकते हैं और ऑर्डर दे सकते हैं ।

मंडियों और शेयर बाजार पर नजर रख सकते हैं । और सेवाओं का विज्ञापन कर सकते है । इंटरनेट पर हम न केवल अखबार पढ़ सकते हैं बल्कि पुस्तकालयों से जरूरी सूचना प्राप्त कर सकते हैं । ठीक उसी प्रकार इंटरनेट के द्वारा पूरे विश्व मे कहीं से किसी कोने में सूचना तीव्र गति से दिया और लिया जा सकता है । इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि इंटरनेट विश्व गांव की संकल्पना को साकार कर सकता है ।

Related Articles:

  • इंटरनेट पर निबन्ध | Essay on Internet in Hindi
  • इंटरनेट की उपयोगिता पर निबंध | Essay on Internet Usability in Hindi
  • साइबर दुनिया पर अनुच्छेद | Paragraph on Cyber World in Hindi
  • सूचना का अधिकार कानून पर अनुच्छेद | Paragraph on Right to Information Act in Hindi

Hindimeदुनिया

चलो भीड़ से अलग

Home → Essay

Internet ki duniya essay in hindi : इंटरनेट पर निबंध & इंटरनेट का महत्व, what is internet in hindi essay on internet ki duniya in hindi.

Table of Contents

जब दो या दो से ज्यादा कंप्यूटर आपस में किसी cable से कनेक्टेड होते हैं तो वह डाटा का लेनदेन कर सकते हैं। इसे network कहा जाता है। जब बहुत सारे network जो सारे दुनिया में है आपस में मिल जाते है तो वह इंटरनेट बनाते हैं।

आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय नेटवर्क बन चुका है ! इंटरनेट को आधुनिक और उच्च तकनीकी विज्ञान का आविष्कार भी मन जाता है। दुनिया भर के लगभग सभी नेटवर्क इंटरनेट से जुड़े हुए है, इस तरह इसको हम नेटवर्कों का भी नेटवर्क कह सकते है !

आज की इस आधुनिक युग में इंटरनेट ने मनुष्य के जीवन को बहुत ही सरल और ज्ञानवर्धक बना दिया है। हमें इंटरनेट और टेक्नोलॉजी को धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि आज हम इन्हीं की मदद से देश दुनिया से जुड़ पा रहे हैं और विश्व के कोने-कोने का ज्ञान गांव गांव तक पहुंच पा रहा है। आज हम इंटरनेट का उपयोग व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, स्कूलों, कालेजों, पारंपरिक कार्यक्रम, और निजी जीवन हर क्षेत्र में कर रहे हैं।

इंटरनेट क्या है? इंटरनेट की परिभाषा

पुराने जमाने में इंटरनेट के माध्यम से मात्र वेबसाइट ब्राउज किए जाते थे ईमेल भेजे जाते थे। परंतु आज के इस आधुनिक युग में इंटरनेट को दुनिया के हर एक क्षेत्र में हर टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए कार्य के लिए उपयोग में लाया जा रहा है। इंटरनेट अब एक प्रकार से मनुष्य की जरूरत बन चुका है।

इंटरनेट ने मनुष्य के जीवन में जितनी सुविधाएँ दी है उतना ही यह धीरे-धीरे मनुष्य के लिए खतरा बनता जा रहा है। आज इंटरनेट घर-घर तक पहुंच चुका है और बच्चे से बूढ़े हर कोई इसका उपयोग कर रहे हैं। भले ही लोग इंटरनेट को मनोरंजन के रूप में उपयोग कर रहे हैं या व्यापार के लिए इंटरनेट के लाभ और हानियों के बारे में पता होना चाहिए।

रिपोर्ट के अनुसार चीन, भारत, अमेरिका, ब्राजील देश में लोग सबसे ज्यादा इंटरनेट का उपयोग करते हैं।लगभग विश्व के सभी देशों मैं इंटरनेट की सुविधा मोबाइल कंपनियां या ब्रॉडबैंड कंपनियां प्रदान करते हैं जिसके लिए वह कंपनियां अपने उपभोक्ताओं से तय किए गए डाटा प्लान के अनुसार पैसे लेती हैं। परंतु उन सभी कंपनियों को इंटरनेट एक विश्वस्तरीय आर्गेनाईजेशन जिसे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कहा जाता है उन के माध्यम से मिलता है।

इंटरनेट का इतिहास – History of Internet in Hindi

इन्टरनेट का निर्माण यूनाइटेड के रक्षा विभाग ने 1960 के आसपास APRANET के नाम से शुरु किया था ! LAN, MAN, WAN के माध्यम से जुड़े कंप्यूटरों को जब किसी भी माध्यम से विश्व स्तर पर जोड़ कर सूचनाओ का आदान प्रदान किया जाता है तो इस प्रकार उत्पन्न नेटवर्क्स के जाल में कार्य करने को इंटरनेट (कंप्यूटर नेट या जल के मध्य) पर कार्य करना कहते है जिसे ब्राउज़िंग या सर्फिंग भी कहते है।

इंटरनेट के लाभ – Advantages of Internet in Hindi

1. इंटरनेट की मदद से आसानी से हम घर बैठे अपने सभी बिलों का भुगतान कर सकते हैं।इंटरनेट पर हम क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की मदद से कुछ ही मिनटों में बिजली, टेलीफोन, डीटीएच, या ऑनलाइन शॉपिंग के सभी बिलों का भुगतान कर सकते हैं।

2. भले ही आप विश्व के किसी भी कोने में बैठे हो एक जगह से दूसरी जगह कई प्रकार की जानकारियाँ या सूचना कुछ ही सेकंड में भेज और प्राप्त कर सकते हैं। आज इंटरनेट पर वॉइस कॉल, वॉइस मैसेज, ईमेल, वीडियो कॉल, कर सकते हैं और साथी कई प्रकार के अन्य फाइल भी भेज सकते हैं।

3. कुछ ऐसी बड़ी कंपनी है जो अपने कर्मचारियों के लिए घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से काम करने की सुविधा देते हैं। कई ऐसी ऑनलाइन मार्केटिंग और कम्युनिकेशन से जुड़ी कंपनियां है जिसके कर्मचारी अपने घर पर ही लैपटॉप और मोबाइल फोन पर इंटरनेट के माध्यम से मार्केटिंग का काम करते हैं।

4. अब लोगों को बार-बार दुकान जाने की आवश्यकता भी नहीं है क्योंकि अब आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और बिना कोई मोल-भाव किए सस्ते दामों मैं सामान खरीद सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की मदद से आज सिर्फ आप सामान खरीद सकते हैं बल्कि आप चाहें तो अपने परिवार और रिश्तेदारों को गिफ्ट भी भेज सकते हैं।

5. जैसे की हम जानते हैं अब इंटरनेट घर घर में अपनी जगह बना चुका है। इसीलिए इंटरनेट के माध्यम से अगर आप चाहें तो अपने व्यापार को बहुत आगे ले जा सकते हैं। विश्व की सभी बड़ी कंपनियां अपने व्यापार को और आगे ले जाने के लिए इंटरनेट की मदद ले रहे हैं। विश्व के सभी कंपनियां ऑनलाइन एडवरटाइजिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और वेबसाइट की मदद से अपने व्यापार को इंटरनेट के माध्यम से पूरे विश्व भर में फ़ैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

6. अब नौकरियों के लिए आवेदन और जानकारी प्राप्त करना भी बहुत आसान हो गया है।अब आप आसानी से घर बैठे जॉब पोर्टल वेबसाइट की मदद से किसी भी नौकरी के विषय में जान सकते हैं और उनके वेबसाइट पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

8. धीरे-धीरे इंटरनेट पर फ्रीलांसर बढ़ते जा रहे हैं जो फ्रीलांसिंग के माध्यम से बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं। फ्रीलांसर का अर्थ होता है इंटरनेट पर अपने कौशल का इस्तेमाल करके कुछ पैसा कमाना। आज इंटरनेट पर लोग वेबसाइट बनाकर, ऑनलाइन सर्वे, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, YouTube पर वीडियो अपलोड करके और कई अन्य तरीकों से घर बैठे पैसा कमा रहे हैं।

9. इस आधुनिक युग में अब इंटरनेट घर घर में मनोरंजन का साधन बन चुका है। खाली समय में हम इंटरनेट की मदद से गाना सुन सकते हैं, फिल्में और टेलीविज़न देख सकते हैं। साथ ही हम ऑनलाइन अपने दोस्तों से सोशल मीडिया या सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर चैट भी कर सकते हैं।

इंटरनेट के हानि – Disadvantages of Internet in Hindi

1. समय की बर्बादी – जो लोग इंटरनेट को अपने ऑफ़िस के काम के लिए और जानकारी लेने के लिए उपयोग करते हैं उनके लिए तो इंटरनेट बहुत लाभदायक होता है परन्तु जो लोग बिना किसी मतलब इसे अपनी आदत बना लेते हैं उनके लिए यह समय की बर्बादी के अलावा और कुछ नहीं। हमें इंटरनेट को समय के अनुसार उपयोग करना चाहिये ।

2. इन्टरनेट फ्री नहीं होता है – इंटरनेट का कनेक्शन तभी हमें लेना चाहिए जब हमें इसकी ज़रुरत हो क्योंकि लगभग सभी इंटरनेट प्रदान करने वाली कंपनियां इंटरनेट का भारी चार्ज लेते हैं। अगर आपको इंटरनेट की आवश्यकता ज्यादा नहीं पड़ती है तो आप कोई प्री-पेड इंटरनेट सर्विस ले सकते हैं जिसकी मदद से आप जब चाहें तब रिचार्ज करवा कर इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।

3. शोषण, अश्लीलता और हिंसक छवियां – इंटरनेट पर संचार की गति बहुत तेज़ है। इस लिए लोग अपने किसी दुश्मन या जिसको बदनाम करना चाहते हों उसने विषय में ऑनलाइन गलत प्रचार करके शोषण और अनुचित लाभ उठाते हैं। साथ ही इंटरनेट पर कई ऐसे वेबसाइट हैं जिन पर अश्लील चीजें हैं जिनके कारण कम उम्र के बच्चों को गलत शिक्षा मिल रही है।

4. पहचान की चोरी, हैकिंग, वायरस और धोखाधड़ी – क्या आपको पता है आप जिन भी वेबसाइट पर अपना अकाउंट रजिस्टर करते हैं उनमें से लगभग 50-60% कंपनियां आपके निजी जानकारियों को बेचती हैं या उनका दुरुपयोग करती है। कुछ लोग इंटरनेट की मदद से आपके जरूरी जानकारियों को भी हैक कर सकते हैं। अभी हाल ही में विश्व भर के कई कंप्यूटर पर Ransomware Attack हुआ था जिसमें कई लोगों का करोड़ों का नुक्सान हुआ। इंटरनेट के माध्यम से ही हमारे कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन पर वायरस आने का ख़तरा रहता है इसलिए एक अच्छा एंटीवायरस प्रोटेक्शन का होना बहुत ज़रूरी होता है।

5. स्पैम ईमेल और विज्ञापन- इंटरनेट से लोगों की निजी जानकारियाँ और Email Id को चुरा कर कई धोखेबाज़ कंपनियां झूठे ईमेल भेजती हैं जिनसे वो उन्हें ठकते हैं। उन ही ईमेल का रिप्लाई भेजें जिनकी आपको आवश्यकता है। अनजाने ईमेल को तुरंत स्पैम (Spam) की लिस्ट में भेज दें या delete कर दें। कुछ भी ईमेल के लिंक से ना खरीदे , हमेशा किसी बड़ी शॉपिंग वेबसाइट पर सीधे जाकर समान खरीदे।

6. इंटरनेट की लत और स्वास्थ्य प्रभाव – दुनिया में वह शराब की लत हो या किसी और चीज की शरीर के लिए ठीक नहीं होता है। कई इसे लोग होते हैं जो इंटरनेट के बिना न खाते हैं और ना पीते हैं। इंटरनेट से भी कई प्रकार के बुरे स्वास्थ्य प्रभाव पड़ते हैं जैसे वज़न बढना, पैरों और हाथों में दर्द, आँखों में दर्द और सूखापन, कार्पल टनल सिंड्रोम, मानसिक तनाव, कमर में दर्द आदि।

Importance of Internet in Hindi – इन्टरनेट का हमारे जीवन में महत्व

  • इन्टरनेट के माध्यम से हम कोई भी सुचना, चित्र, विडियो, आदि दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी कोने तक कुछ ही पल में भेज सकते है|
  • इन्टरनेट के माध्यम से हम ईमेल भेज सकते है और प्राप्त भी कर सकते है ! यह सन्देश भेजने का और प्राप्त करने का सबसे सरल और सस्ता साधन है|
  • इन्टरनेट के माध्यम से हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हुए अपने दोस्त या सम्बन्धी से बातचीत कर सकते है ! इसको इन्टरनेट चैटिंग कहते है जिसकी वजह से आजकल Facebook / Whatsup बहुत पोपुलर हो रहा है।
  • इन्टरनेट के माध्यम से हम अपने विचार और वस्तुओं को पूरी दुनिया में प्रचार कर सकते है ! यह विज्ञापन का सबसे सरल प्रभावी माध्यम है|
  • इन्टरनेट के माध्यम से हम व्यापार भी कर सकते है और अपनी वस्तुओं और सेवाओं का क्रय-विक्रय कर सकते है. इसका सबसे बड़ा साधन है वेबसाइट है|
  • इन्टरनेट के माध्यम से हम नौकरी क्या रोजगार पाने के लिए अपना बायोडाटा भी इन्टरनेट पर डाल सकते है|

बॉडी की मसल्स कैसे बनायें Body ki Muscles Kaise Banaye

इस ब्लॉग के निर्माता हिमांशु सक्सैना हैं जो बुलन्दशहर जिले के निवासी हैं | इन्हें अपनी मातृ भाषा हिन्दी से काफी प्रेम है इसलिये इन्हे हिन्दी में लिखने का शोक भी है | लोगो के दिमाग में आज भी यही बात जुबान पर रहती है कि जो कुछ भी है वो इंग्लिश से है, इस बात को गलत साबित करने के उद्देश्य से ही इन्होने इस ब्लॉग का निर्माण किया है |

अगर आप भी हमारे इस ब्लॉग पर अपना पोस्ट लिखना चाहते है तो आप इस लिंक => https://hindimedunia.com/guest-post/ पर जाकर अपनी सामग्री हमे भेज सकते है | हम लोग आपका नाम के साथ आपका लिखा हुआ ब्लॉग भी पोस्ट करेंगे |

We are accepting paid Sponsorship & paid Guest posts.

Contact Us लिंक => https://hindimedunia.com/contact-us/ पर क्लिक करके हमसे direct contact कर सकते है |

अगर आपको Hindimedunia की पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें |

Biryani Banane Ka Tarika: चिकन बिरयानी रेसिपी इन हिंदी

ब्यूटी टिप्स फॉर गर्ल्स इन हिंदी : beauty tips in hindi(गोरापन और सुंदरता), recommended posts for you, sparrow in hindi essay: चिड़िया पर निबंध 500 words, भारतीय संस्कृति पर निबंध : indian culture essay in hindi, essay on noise pollution in hindi ध्वनि प्रदूषण पर निबंध, ध्वनि प्रदूषण क्या है कारण & रोकने के उपाय, comments (0), leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

short essay on internet ki duniya

25,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

short essay on internet ki duniya

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

short essay on internet ki duniya

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

short essay on internet ki duniya

  • Essays in Hindi /

Plastic Ki Duniya Essay in Hindi: जानिए प्लास्टिक की दुनिया के बारे में निबंध

' src=

  • Updated on  
  • फरवरी 29, 2024

Plastic Ki Duniya Essay in Hindi

प्लास्टिक प्रदूषण हमारे ग्रह के स्वास्थ्य और पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा है। प्लास्टिक कचरा हमारे महासागरों, मिट्टी और हवा को प्रदूषित करता है, जिससे वन्य जीवन और मानव जीवन दोनों को खतरा होता है। इस गंभीर मुद्दे के समाधान और आने वाली पीढ़ियों के लिए आवश्यक है। इसलिए काई बार इस विषय पर छात्रों को निबंध तैयार करने के लिए दिया जाता है। Plastic Ki Duniya Essay in Hindi के बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

This Blog Includes:

प्लास्टिक की दुनिया पर 100 शब्दों में निबंध , plastic ki duniya essay in hind 200 शब्दों में, प्लास्टिक की दुनिया से तात्पर्य , प्लास्टिक प्रदूषण से हुए प्रभाव, प्लास्टिक प्रदूषण के प्रभाव को रोकने के लिए कदम, प्लास्टिक की दुनिया पर 10 लाइन्स.

वर्तमान दुनिया प्लास्टिक की दुनिया बन गई है, जो आधुनिक समाज को आकार दे रही है। प्लास्टिक बहुमुखी प्रतिभा ने पैकेजिंग से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक उद्योगों में क्रांति ला दी है। लेकिन इसके अत्यधिक उपयोग से पर्यावरणीय संकट पैदा हो गया है। प्लास्टिक प्रदूषण महासागरों को अवरुद्ध कर देता है, वन्य जीवन को नुकसान पहुँचाता है और खाद्य श्रृंखलाओं को प्रदूषित करता है। माइक्रोप्लास्टिक पारिस्थितिक तंत्र में प्रवेश करता है, जिससे मनुष्यों के लिए स्वास्थ्य जोखिम पैदा होता है। रीसाइक्लिंग के प्रयासों के बावजूद, बहुत सारा प्लास्टिक लैंडफिल में चला जाता है, जिससे जलवायु परिवर्तन बढ़ जाता है। इसके समाधानों के लिए प्रणालीगत बदलाव की आवश्यकता है, जिसमें बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों में नवीन तकनीक, प्लास्टिक उत्पादन और निपटान पर सख्त नियम और टिकाऊ नियमों को से अपनाना शामिल है। वर्तमान समय में प्लास्टिक पर हमारी निर्भरता पर पुनर्विचार करना और आने वाली पीढ़ियों के लिए अधिक टिकाऊ भविष्य का प्रयास करना अनिवार्य है।

Plastic Ki Duniya Essay in Hindi 200 शब्दों में निबंध नीचे दिया गया है:

प्लास्टिक ने हमारी आधुनिक दुनिया के ताने-बाने में खुद को गहराई से शामिल कर लिया है, जिससे उद्योगों और जीवनशैली में क्रांति आ गई है। इसकी बहुमुखी प्रतिभा और सामर्थ्य ने इसे पैकेजिंग, निर्माण, स्वास्थ्य सेवा और इलेक्ट्रॉनिक्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यों को आसान बना दिया है। सुविधाजनक खाद्य पैकेजिंग से लेकर जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरणों तक, प्लास्टिक उत्पाद हमारे दैनिक जीवन से जुड़ गए हैं।

लेकिन प्लास्टिक के व्यापक उपयोग ने एक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय संकट पैदा कर दिया है। बैग, बोतलें और स्ट्रॉ जैसे एकल-उपयोग प्लास्टिक ने हमारे महासागरों और लैंडफिल में बाढ़ ला दी है। इससे समुद्री जीवन और पारिस्थितिक तंत्र के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है।  प्लास्टिक के विघटन में सैकड़ों से हजारों साल लग जाते हैं, जिससे लगातार प्रदूषण और पर्यावरणीय गिरावट होती है।

माइक्रोप्लास्टिक्स, 5 मिमी से कम आकार के छोटे कण, दुनिया के हर कोने में प्रवेश कर चुके हैं, जल स्रोतों, मिट्टी और यहां तक कि जिस हवा में हम सांस लेते हैं उसे भी प्रदूषित कर रहे हैं। ये माइक्रोप्लास्टिक न केवल वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि भोजन की खपत और साँस के माध्यम से मनुष्यों के लिए संभावित स्वास्थ्य जोखिम भी पैदा करते हैं।

प्लास्टिक के संकट से निपटने के लिए नए नियमों की आवश्यकता है। सरकारों, उद्योगों और व्यक्तियों को प्लास्टिक उत्पादन को कम करने, अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों में सुधार करने के लिए कार्य करना चाहिए। एकल-उपयोग प्लास्टिक के विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए सहयोग करना चाहिए। ये बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक के लिए पुनर्चक्रण और प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने की दिशा में आवश्यक कदम हैं। लोगों में सार्वजनिक जागरूकता और शिक्षा महत्वपूर्ण हैं। पर्यावरण के अनुकूल कार्यों को अपनाकर और नीतिगत बदलावों को करके, हम ऐसे भविष्य की दिशा में काम कर सकते हैं जहां प्लास्टिक पर्यावरणीय क्षरण में कम भूमिका निभाए। जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ ग्रह सुनिश्चित हो सके।

प्लास्टिक की दुनिया पर 500 शब्दों में निबंध

Plastic Ki Duniya Essay in Hindi 500 शब्दों में निबंध नीचे दिया गया है:

विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति ने विभिन्न क्षेत्रों में कई परिवर्तन लाए हैं और एक महत्वपूर्ण खोज प्लास्टिक है।  प्लास्टिक, जो कच्चे तेल से प्राप्त होता है और एक प्रकार के पॉलिमर के रूप में बांटा जाता है। प्लास्टिक ने उस दुनिया को बदल दिया है जिसमें हम रहते हैं। यह विभिन्न रूपों में आकार देने की क्षमता, हल्के स्वभाव, लचीलेपन, लागत-प्रभावशीलता के लिए जाना जाता है।

इन विशेषताओं के कारण स्वास्थ्य सेवा, चिकित्सा, ऑटोमोटिव, निर्माण और एयरोस्पेस सहित कई क्षेत्रों में प्लास्टिक का व्यापक उपयोग हुआ है। हम अपने दैनिक जीवन में रोज़ प्लास्टिक का सामना करते हैं, सुबह में उपयोग किए जाने वाले टूथब्रश से लेकर रात में बंद किए जाने वाले लाइट स्विच तक।

“प्लास्टिक की दुनिया” हमारे आधुनिक समाज में प्लास्टिक सामग्री की व्यापक उपस्थिति और प्रभाव को दर्शाती है।  इसमें पैकेजिंग और निर्माण से लेकर स्वास्थ्य देखभाल और इलेक्ट्रॉनिक्स तक विभिन्न उद्योगों और रोजमर्रा की जिंदगी में प्लास्टिक के व्यापक उपयोग को शामिल किया गया है। प्लास्टिक की बहुमुखी प्रतिभा और सामर्थ्य ने इसे सर्वव्यापी बना दिया है, जिससे हम वस्तुओं के उत्पादन, उपभोग और निपटान के तरीके को आकार दे रहे हैं।

यह विषय प्लास्टिक प्रदूषण से जुड़ी पर्यावरणीय चुनौतियों पर से भी अवगत करवाता है। महासागरों और लैंडफिल में प्लास्टिक कचरे का संचय, माइक्रोप्लास्टिक का प्रसार और वन्यजीवों और पारिस्थितिक तंत्र पर हानिकारक प्रभाव ये सभी अहम मुद्दे है । कुल मिलाकर “प्लास्टिक की दुनिया” शब्द आज के समाज में प्लास्टिक सामग्री पर हमारी निर्भरता के लाभ और नुकसान दोनों को दर्शाता है।

प्लास्टिक प्रदूषण विभिन्न तरीकों से नुकसान पहुंचाता है, जैसे महासागरों, भूमि, भोजन और भूजल को प्रदूषित करना।  जब प्लास्टिक को जल निकायों में डाला जाता है, तो यह घुलता नहीं है बल्कि हानिकारक रसायन छोड़ता है, जिससे पानी अशुद्ध हो जाता है। समुद्री जानवर प्लास्टिक को भोजन समझ लेते हैं, जिससे वे गंभीर बीमारी और मौत का शिकार हो जाते हैं। प्लास्टिक के मछली पकड़ने के जाल टूट जाते हैं और विषाक्त पदार्थ छोड़ते हैं, जिससे मछलियाँ दूषित होती हैं और मानव स्वास्थ्य प्रभावित होता है।

भूमि पर, प्लास्टिक नष्ट नहीं होता है, जिससे मिट्टी और भूजल में रसायन निकल जाते हैं, जिससे प्रदूषण होता है।  प्लास्टिक से भरे लैंडफिल रोग फैलाने वाले कीड़ों के लिए प्रजनन स्थल बन जाते हैं। प्लास्टिक प्रदूषण हवा को भी प्रभावित करता है, जिससे सूक्ष्म कण बनते हैं जो ओजोन और धुंध के निर्माण में योगदान करते हैं, जिससे हवा की गुणवत्ता खराब हो जाती है।

प्लास्टिक का अंतर्ग्रहण खाद्य श्रृंखलाओं को बाधित करता है, जिससे वन्य जीवन और पारिस्थितिकी तंत्र के लिए खतरा पैदा होता है। प्लास्टिक प्रदूषण का पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर दूरगामी परिणाम होता है।

यदि हम प्लास्टिक प्रदूषण का उचित प्रबंधन नहीं करते हैं, तो यह हमें गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। हमें इसे नियंत्रित करने के लिए समय रहते कार्य करने की आवश्यकता है। हम निम्न उपायों को अपना सकता हैं:

  • एकल-उपयोग प्लास्टिक को के बजाय, कपड़े या पेपर बैग जैसी चीज़ों का उपयोग करें।
  • प्लास्टिक से बनी वस्तुओं को फेंकने से पहले जितनी बार संभव हो उनका उपयोग करें।
  • कुल मिलाकर प्लास्टिक का कम उपयोग करने का प्रयास करें।
  • प्लास्टिक उत्पादों को नई वस्तुओं में बदलने के लिए रीसाइक्लिंग सुविधाओं में भेजें।

प्लास्टिक की दुनिया पर 10 लाइन्स नीचे दी गई है:

  • प्लास्टिक की दुनिया से तात्पर्य आधुनिक समाज में इसकी सर्वव्यापी उपस्थिति से है।
  • प्लास्टिक सामग्री ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा और सामर्थ्य के कारण विभिन्न उद्योगों में क्रांति ला दी है।
  • पैकेजिंग से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक, प्लास्टिक का कई क्षेत्रों में उपयोग होता है।
  • प्लास्टिक उत्पाद हल्के, टिकाऊ होते हैं और इन्हें विभिन्न आकारों में ढाला जा सकता है।
  • हालाँकि, प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग और अनुचित निपटान ने पर्यावरणीय संकट पैदा कर दिया है।
  • प्लास्टिक प्रदूषण महासागरों, लैंडफिल और पारिस्थितिक तंत्र को प्रदूषित करता है, जिससे वन्यजीवों को नुकसान पहुंचता है।
  • माइक्रोप्लास्टिक, छोटे कण, पर्यावरण में प्रवेश कर चुके हैं, जिससे स्वास्थ्य जोखिम पैदा हो रहा है।
  • पुनर्चक्रण प्रयासों का उद्देश्य प्लास्टिक कचरे को कम करना है, लेकिन अधिक टिकाऊ समाधानों की आवश्यकता है।
  • प्लास्टिक प्रदूषण उत्पादन और उपभोग पैटर्न में प्रणालीगत बदलाव की आवश्यकता को बताता है।
  • ग्रह और भावी पीढ़ियों के स्वास्थ्य को संरक्षित करने के लिए प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना महत्वपूर्ण है।

प्लास्टिक ने हमारे जीवन में अत्यधिक सुविधा ला दी है। परंतु इसके अनुचित निपटान और अत्यधिक उपयोग ने गंभीर पर्यावरणीय संकट को जन्म दिया है। महासागरों और भूमि को प्रदूषित करने से लेकर वन्यजीवों और मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा किया है। प्लास्टिक प्रदूषण के प्रभाव दूरगामी और हानिकारक होते हैं। यह जरूरी है कि हम एकल-उपयोग प्लास्टिक को कम करने, रीसाइक्लिंग को बढ़ावा दें। प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए तत्काल और ठोस कार्रवाई करें। इस गंभीर मुद्दे का समाधान करके, हम अपने ग्रह के स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।

प्लास्टिक प्रदूषण से तात्पर्य महासागरों, भूमि और वायु सहित पर्यावरण में प्लास्टिक कचरे के संचय से है, जो पारिस्थितिक तंत्र और वन्य जीवन को नुकसान पहुंचाता है।

प्लास्टिक प्रदूषण के मुख्य स्रोतों में एकल-उपयोग प्लास्टिक, प्लास्टिक कचरे का अनुचित निपटान, औद्योगिक गतिविधियाँ और मछली पकड़ने और शिपिंग से प्लास्टिक का मलबा शामिल हैं।

प्लास्टिक प्रदूषण समुद्री जीवन पर हानिकारक प्रभाव डालता है, जैसे अंतर्ग्रहण और उलझाव, मिट्टी और जल स्रोतों को प्रदूषित करता है, और वैश्विक पर्यावरणीय गिरावट और मानव स्वास्थ्य जोखिमों में योगदान देता है।

आशा है कि आपको इस ब्लाॅग में Plastic Ki Duniya Essay in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

25,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

short essay on internet ki duniya

Resend OTP in

short essay on internet ki duniya

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

short essay on internet ki duniya

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

Johan Wideroos

short essay on internet ki duniya

Customer Reviews

short essay on internet ki duniya

Fill up the form and submit

On the order page of our write essay service website, you will be given a form that includes requirements. You will have to fill it up and submit.

HindiKiDuniyacom

इंटरनेट की लत पर निबंध (Internet Addiction Essay in Hindi)

विश्व में सूचनाओं के आदान प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंटरनेट की संरचना की गई। इंटरनेट पर सामाग्री की भरमार है तथा इंटरनेट का उपयोग करते-करते व्यक्ति को उसकी लत पड़ जाती है। जब व्यक्ति इंटरनेट के बिना असहज महसूस करें तथा डाटा न मिलने पर व्यक्ति का मूड प्रभावित हो जाए। ऐसी स्थिति में यह कहा जा सकता है कि व्यक्ति को इंटरनेट की लत है।

इंटरनेट की लत पर छोटे-बड़े निबंध (Short and Long Essay on Internet Addiction in Hindi, Internet ki Lat par Nibandh Hindi mein)

निबंध – 1 (400 शब्द).

आज के समय में, इंटरनेट मनोरंजन का सबसे बड़ा मंच माना जाने लगा है। इस वजह से क्या बच्चे क्या युवा सभी इंटरनेट के लत का शिकार होते चले जा रहें हैं। जिसके रहते वे अपना बहुमूल्य समय इंटरनेट पर खर्च कर देते हैं। इसकी लत में पड़ा व्यक्ति डाटा न मिलने पर ऐसा व्यवहार करता है जैसे संसार में इंटरनेट के अलावां और कुछ है ही नहीं और वह हताशा से घिर जाता है।

इंटरनेट आकर्षण का मूल कारण

इंटरनेट की लत का मुख्य कारण मनोरंजन है। हम इंटरनेट के सहायता से अनेकों मूवी देख सकते हैं, गाने सुन सकते हैं तथा सबसे महत्वपूर्ण बात हम दुनियाभर के लोगों से जुड़ सकते हैं। इंटरनेट पर विभिन्न साइट्स के माध्यम से दोस्त बना पाना, इंटरनेट आकर्षण का मुख्य कारण है और यह इंटरनेट की लत के लिए पूर्ण रूप से ज़िम्मेदार है।

इंटरनेट की लत, खतरें का संकेत

मूल रूप से इंटरनेट का उपयोग हम मोबाइल, कंप्यूटर आदि के माध्यम से करते हैं। इंटरनेट की लत पड़ जाने पर हम उठने के साथ डाटा ऑन करके नोटिफिकेशन देखते है तथा सोने तक यही करते हैं। इसके वजह से हम नोम ो फोबिया के गिरफ़्त में आ सकते हैं। वर्तमान में इंटरनेट के माध्यम से सबसे ज्यादा धोखाधड़ी, ठगी जैसे वारदात सामने आ रहें हैं। आपकी नज़र से दूर बैठा व्यक्ति किसी भी स्वभाव और किसी भी उम्र का हो सकता है, उसके मनसुबे का कुछ कहा नहीं जा सकता।

इंटरनेट पर विभिन्न प्रकार के लोग, आपको हानि पहुंचा सकते हैं

इंटरनेट के जरूरत से ज्यादा उपयोग करने पर हमारा बहुमूल्य समय नष्ट होता है। यह एक दिन की बात नहीं है। हमारे जीवन के न जाने कितने दिन यूहीं इंटरनेट के लत में बर्बाद होते चले जाते हैं। उसके साथ ही हर तरह के लोग इसका उपयोग करते हैं। उसमें से कुछ ऐसे हैं जिनके लिए सही गलत के कोई मायने नहीं, पैसे के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं। अतः ऑनलाइन इनका सामना आपसे होने पर यह किसी भी प्रकार से आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

इंटरनेट के संपर्क में आने से हम अनेक नये तथ्यों के बारे में जान पाते हैं। हम इंटरनेट की सहायता से दुनिया भर के लोगों से जुड़ पाते हैं, यह इंटरनेट की लत में हमें डाल सकता है। इंटरनेट की लत से हमारे जीवन पर गलत प्रभाव पड़ता है इसलिए हमें सोच समझ कर इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए।

निबंध – 2 (300 शब्द)

मोबाइल में डाटा न होने पर इंटरनेट का उपयोग न कर पाने से असहजता महसूस होने की स्थिति में व्यक्ति को इंटरनेट की लत होती है। इंटरनेट की लत व्यक्ति को वास्तविकता से दूर कहीं काल्पनिक दुनिया में ले जाता है। इंटरनेट का उपयोग आज हम व्यापक रूप में कर रहें हैं। हमारे सभी जरूरी कार्य जैसे फार्म भरना, विभिन्न तरह के रजिस्ट्रेशन, मनोरंजन सभी इंटरनेट के माध्यम से होते हैं। इस वजह से ज्यादातर लोग इंटरनेट की लत का शिकार होते चले जा रहें हैं।

इंटरनेट की उत्पत्ति

सन् 1969 में टीम बर्नर्स ली द्वारा अमेरिकी रक्षा विभाग यू.सी.एल.ए. तथा स्टैनफोर्ड अनुसंधान संस्थान के माध्यम से “कंप्यूटर का नेटवर्क” नामक इंटरनेट की संरचना किया गया। इंटरनेट की संरचना से पूर्व एक कंप्यूटर को दूसरे से नहीं जोड़ा जा सकता था। इंटरनेट की उत्पत्ति का मुख्य कारण एक कंप्यूटर को दूसरे से जोड़ना था। जिससे सूचना का आदान प्रदान आसानी से हो सके।

इंटरनेट की लत का अर्थ

इंटरनेट हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इंटरनेट के उत्पत्ति से पूर्व तक हमें हमारा काम कराने के लिए महिनों तक सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे। इंटरनेट कि मदद से हम घर बैठे अनेक कार्य कर सकते हैं। इंटरनेट मनोरंजन का बहुत बड़ा माध्यम है इस वजह से 10 में से 6 लोगों को आज इंटरनेट की लत पड़ गई है। इंटरनेट की लत से आशय इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाने पर व्यक्ति के बहुत ज्यादा परेशान हो जाने से है। डाटा न मिलने पर इनका मूड प्रभावित हो जाता है।

इंटरनेट हमारी सुविधा के लिए है, पर उसके अत्यधिक उपयोग से व्यक्ति इंटरनेट के लत की जाल में फंसता चला जा रहा है। डाटा न मिलने पर इंटरनेट की लत में पड़ा व्यक्ति परेशान हो जाता है, तथा गुस्सा प्रकट कर सकता है। यह व्यक्ति के जीवन के लिए उचित नहीं तथा समय रहते इसका उपाय करना चाहिए।

निबंध – 3 (500 शब्द)

इंटरनेट के माध्यम से उबाऊ (Boring) जिंदगी में आनंद भर जाता है। स्वभाविक बात है हर व्यक्ति व्यवसाय-संबंधी कार्य करने के लिए इंटरनेट का उपयोग नहीं करता। ज्यादातर लोग अपना मूड सही करने के लिए इसका उपयोग करते हैं। इंटरनेट की लत से आशय इंटरनेट के खत्म हो जाने पर व्यक्ति के असहज महसूस करने से है।

इंटरनेट आकर्षण का कारण

इंटरनेट की दुनिया को काल्पनिक दुनिया कह सकते हैं। हम जन्म से वास्तविक दुनिया के प्राणी है और हमें वास्तविकता में ही जीना चाहिए। वर्तमान समय में हम इंटरनेट के चकाचौंध में खोते चले जा रहे हैं। हमें अपनी ही फोटो पोस्ट करके उसे अनेक बार देखना होता है की अब तक किसी ने लाइक किया या नहीं! इंटरनेट को दिखावट की दुनिया कहने में भी कोई हर्ज नहीं है।

हद तो तब हो जाती है, जब खुद के ही पोस्ट पर स्वयं द्वारा बनाए गए विभिन्न फर्जी (Fake) अकाउंट के माध्यम से लोग लाइक और टिप्पडीयां करते हैं। यह वाख्या इंटरनेट की लत का इशारा करता है।

इंटरनेट के लाभ

  • इंटरनेट सूचना आदान प्रदान का सबसे बेहतर तथा तेज माध्यम है।
  • इंटरनेट की सहायता से हम हमारे अनेक सरकारी काम जैसे नौकरी का आवेदन पत्र भरना, विभिन्न प्रकार के रजिस्ट्रेशन आदि घर बैठे ही कर सकते हैं।
  • बिजली का बिल भरना, मूवी टिकट, ट्रेन टिकट, होटल बुकिंग, खाना, मेडिसिन ऑडर करना, ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग यह सभी घर बैठे इंटरनेट की सहायता से संभव है।
  • ऑनलाइन पढ़ाई भी इंटरनेट की सहायता से आज घर पर बैठ कर लोग कर पा रहें हैं।
  • आज मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन इंटरनेट है, ऑनलाइन गाने सुनना, मूवी देखना, अनेक तरह के वेब सिरीज़ देखना, विभिन्न मनोरंजक एप्लिकेशन व्यक्ति के जीवन में आनंद भर देते हैं।

इंटरनेट से हानि

  • इंटरनेट हमारा बहुत अधिक मूल्यवान समय नष्ट कर देता है।
  • इंटरनेट पर अच्छा बुरा हर तरह के सामाग्री उपलब्ध है। अतः ध्यान न रखने पर यह बच्चों के मन मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव डालते हैं। कई बार यह बड़ों को भी प्रभावित करता है।
  • हैकिंग, साइबर स्टाँकिंग, चोरी, बाल पोर्नोग्राफी जैसे संगीन अपराध साइबर क्राइम के तहत इंटरनेट के माध्यम से अंजाम दिए जाते हैं।
  • इंटरनेट का ज्यादा उपयोग हमारे स्वास्थय पर गहरा प्रभाव डालता है जैसे- नेत्र का शुष्क होना, सिर दर्द, गर्दन दर्द, अनिद्रा आदि।
  • घर के बड़े, बच्चों पर विषेश ध्यान दे की वह इंटरनेट पर क्या सर्च कर रहें हैं।
  • स्वयं में सुधार लाए अनावश्यक समय इंटरनेट को न दें।
  • इंटरनेट पर अंजान व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी या किसी प्रकार का फोटो आदि साझा न करें।
  • एक निश्चित समय निर्धारित करें इंटरनेट के उपयोग के लिए।
  • किसी प्रकार के समस्या में पड़ जाने पर अपने बड़ों की मदद लें, साइबर सेल, पुलिस स्टेशन या 1090 महिला हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज करें।

हम जब तक इंटरनेट का उपयोग करते हैं हमें लाभ और आनंद ही प्राप्त होता है पर जब हमें इसकी लत पड़ जाती है ऐसे में हम कुछ भी सर्च कर रहे होते हैं। इस कारणवश इंटरनेट की लत मात्र हमें हानि ही पहुंचाता है अतः सही समय पर सतर्क हो जाए।

निबंध – 4 (600 शब्द)

इंटरनेट की लत से आशय इंटरनेट के न होने पर संबंधित व्यक्ति का ज़रूरत से ज्यादा परेशान हो जाने से है। इंटरनेट एक काल्पनिक दुनिया है। हम वास्तविक दुनिया में रहते हैं पर इसकी लत लग जाने पर हम काल्पनिक तथा वास्तविक दुनिया में फ़र्क कर पाने में असर्मथ हो जाते है। यह हमारे जीवन के लिए संकट का संकेत है।

आपसे बात करने वाला व्यक्ति कौन है ?       

फेशबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे बात करने के लिए इसी प्रकार अन्य कई एप्लिकेशन हैं। जिसके सहायता से जिस स्थान पर हम कभी जा भी नहीं सकते वहां के लोगों से विडिओ कॉल द्वारा फेश टु फेश अपनी भावनाएं साझा कर पाते हैं। लेकिन जितना ख़ूबसूरत यह पढ़ने में लगता है क्या वाकई यह इतना ख़ूबसूरत है? ऑनलाइन बात करने के दौरान आपको नहीं पता की उस तरफ का व्यक्ति आपसे कितना सच बोल रहा है। प्रोफाइल फोटो में उसके द्वारा लगाया गया फोटो उसका है भी या नहीं! इन्हीं सब बातों का फ़ायदा उठा कर साइबर अपराधी मासूम लोगों के भावनाओं के साथ खेलते हैं। तथा अपने लाभ कमाने की इच्छा से पीड़ित को किसी भी हद तक हानि पहुंचा सकते हैं।

इंटरनेट से संबंधित वारदात (साइबर क्राइम)

साइबर क्राइम में कम्प्यूटर तथा इंटरनेट के मदद से अपराधी हैकिंग स्पामिंग (Hacking Spamming) जैसे गलत कार्य करता है। साइबर क्राइम में आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती हैं, पहचान को चुराया जा सकता है, ऑनलाइन धोखाधड़ी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी तथा बैंक के महत्वपूर्ण जानकारी की चोरी इनमें प्रमुख हैं।

साइबर क्राइम के प्रकार

  • हैकिंग – ऑनलाइन हैकिंग में अपराधी पीड़ित के अनुमति के बिना ही उसके संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी को प्राप्त करता है।
  • साइबर स्टाँकिंग – अपराधी साइबर स्टाँकिंग के माध्यम से पीड़ित को सोशल मीडिया के द्वारा संदेश भेज कर परेशान करता है। इसमें पीड़ित का निजी फोटो, जानकारी आदि प्राप्त कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है।
  • मैलेशियस सॉफ़्टवेयर – इसके माध्यम से साइबर अपराधी पीड़ित के सॉफ़्टवेयर में यह सॉफ़्टवेयर स्थापित (Install) कर देता है। मैलेशियस सॉफ़्टवेयर के मदद से किसी भी नेटवर्क को ख़राब किया जा सकता है। नेटवर्क में मौजूद डाटा व जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है।
  • चोरी – ऑनलाइन चोरी के मामलें बढ़ते जा रहे हैं, इसमें अपराधी कॉपीराइट का उलंघन करता है। किसी भी मूवी, गाने, गेम्स या सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड कर अपराधी लोगों को मुफ्त में बांट देता है। यह कानूनन जुर्म है।
  • पहचान चुराना ( Identity theft) – इसमें अपराधी पीड़ित का व्यक्तिगत जानकारी जैसे- नाम, अकाउंट नंबर, ए.टी.एम नंबर, आदि की चोरी कर उनसे धोखाधड़ी करके मोटी रक़म ले लेते हैं।
  • बाल पोर्नोग्राफी और दुर्व्यवहार – इस अपराध में अपराधी कम उम्र के नासमझ बच्चों को अपना निशाना बनाते हैं। उनकें आपंत्तिजनक फोटो या विडिओ आदि प्राप्त कर उनका शारीरिक उत्पीड़न करते हैं, मानसिक तनाव देते है तथा ब्लैकमेल भी करते हैं।
  • साइबर स्पाइंग – अपराध के इस प्रकार में पीड़ित के रूम, बाथरूम, होटल आदि से विडिओ रिकार्ड करके उसे ब्लैकमेल किया जाता है।

साइबर क्राइम के शिकार होने पर क्या करें ?

किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम का शिकार होने पर इंटरनेट की सहायता से अपने राज्य के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावां पुलिस स्टेशन तथा यू.पी. की महिलाएं 1090 हेल्प लाइन पर भी शिकायत दर्ज कर सकती हैं।

डिजिटलीकरण के साथ इंटरनेट की सहायता से आज हमारा काम बहुत आसान हो गया है। इसके साथ मनोरंजन के तौर पर हम इंटरनेट के माध्यम से देश-दुनिया के तमाम लोगों से जुड़ पाते हैं जिनसे शायद ही कभी मिलना संभव हो सके। इंटरनेट साइबर क्राइम के लिए औजार के समान है और इसकी मदद से अपराधी अपराध को अंजाम दे पाते हैं। इसलिए इंटरनेट का उपयोग सदैव जागरूकता के साथ करना चाहिए।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Types of Paper Writing Services

short essay on internet ki duniya

Why choose us

short essay on internet ki duniya

Essay Service Features That Matter

PenMyPaper

IMAGES

  1. Essay On Internet for Students and Children (2023)

    short essay on internet ki duniya

  2. इंटरनेट पर निबंध

    short essay on internet ki duniya

  3. इंटरनेट पर निबंध । Essay on Internet in Hindi । Internet par nibandh Hindi mein

    short essay on internet ki duniya

  4. internet-essay-in-hindi

    short essay on internet ki duniya

  5. 10 lines essay on Internet in english

    short essay on internet ki duniya

  6. ᐅ BEST Short Essay on Internet with its Advantages and Disadvantages in

    short essay on internet ki duniya

VIDEO

  1. अनुच्छेद लेखन

  2. Write 10 lines English points on Internet

  3. Quotations about internet

  4. Duniya me internet ki kimat #shorts #ytshorts

  5. Internet ki duniya ke sabse bade bhakt @mukulsonams1

  6. #Kitne hasrat h hume💞💞...#shortvideo #trending #youtubeshorts #new #internet

COMMENTS

  1. इंटरनेट की दुनिया पर निबंध (Internet Essay In Hindi)

    इंटरनेट पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay On Internet In Hindi) आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही विषयो पर ...

  2. इंटरनेट पर निबंध (Internet Essay in Hindi)

    इंटरनेट पर निबंध (Internet Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / January 13, 2017. इंटरनेट आधुनिक और उच्च तकनीकी विज्ञान का एक महत्वपूर्ण आविष्कार है। ये किसी भी ...

  3. इंटरनेट पर निबंध

    Essay On Internet in Hindi - हम इंटरनेट के युग में रहते हैं। साथ ही यह हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है कि इसके बिना हम रह नहीं सकते। इसके अलावा ...

  4. Paragraph on Internet in Hindi

    इंटरनेट पर अनुच्छेद लेखन (Internet ki Duniya) | Paragraph on Internet in Hindi. विज्ञान के बढ़ते चरण आज हमारे लिए ऐसे अनेक चमत्कार लेकर आए हैं, जिनके बारे में हम कभी कल्पना भी नहीं कर ...

  5. Essay on Internet in Hindi, हिंदी में इंटरनेट पर निबंध

    Related - Essays in Hindi Top इंटरनेट का अर्थ. इंटरनेट आई. टी. के क्षेत्र में क्रांति लाने वाला विश्व का सबसे बलशाली और सबसे बड़ा नेटवर्क है। इसे संक्षिप्त में नेट भी कहा ...

  6. Essay on Internet in Hindi Language

    Internet Essay in Hindi Language - इंटरनेट पर निबंध- Paragraph & Short Essay on Internet in Hindi Language for students of all Classes in 100, 200, 300, 400, 500, 800 words. Get information about Internet in Hindi.

  7. Essay on Internet in Hindi: इंटरनेट पर निबंध

    Best Essay on Internet (इंटरनेट का उपयोग पर निबंध 200 शब्द) इंटरनेट आने के बाद से मानव के जीवन में एक तरह की क्रांति आ गई है।इंटरनेट ने सभी लोगों का ...

  8. इंटरनेट का उपयोग पर निबंध (Uses of Internet Essay in Hindi)

    इंटरनेट का उपयोग पर निबंध (Uses of Internet Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / January 16, 2018. इंटरनेट ने लोगों के जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया है। घर हो या ऑफिस ...

  9. 4+ इंटरनेट पर निबंध

    Latest Essay on Internet in Hindi 500 words भूमिका - वर्तमान में इंटरनेट मानव सभ्यता का अभिन्न अंग बन गया है इंटरनेट पर दुनिया के हर कोने की खबर से लेकर हर ...

  10. Essay on internet in hindi, importance, uses: इंटरनेट पर निबंध, प्रभाव

    इंटरनेट का प्रभाव पर निबंध, essay on internet in hindi (300 शब्द) आधुनिक समय में, इंटरनेट बन गया है जो दुनिया भर में सबसे शक्तिशाली और दिलचस्प उपकरणों ...

  11. इंटरनेट पर निबंध 100, 150, 250, 500 शब्दों में

    इंटरनेट पर निबंध 100, 150, 250, 500 शब्दों में | Internet Essay in Hindi (with PDF) ByJiya Iman. दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंटरनेट पर निबंध देने वाले हैं। निचे ...

  12. इंटरनेट आज की आवश्यकता पर निबंध- इंटरनेट क्या है निबंध?

    इंटरनेट आज की आवश्यकता पर निबंध. उपासना वर्मा. Updated on. अगस्त 12, 2023. 1 minute read. इंटरनेट किसी भी व्यक्ति को दुनियां के किसी भी कोने में बैठे हुए ...

  13. इंटरनेट पर निबंध

    Essay on Internet in Hindi for Class 10, 11 and 12 Students and Teachers. रुपरेखा : परिचय - इंटरनेट का उपयोग - इंटरनेट के लाभ - इंटरनेट से हानियाँ - इंटरनेट का महत्व - निष्कर्ष।

  14. इंटरनेट वरदान या अभिशाप निबंध Internet ki duniya essay in hindi

    इंटरनेट क्रांति पर निबंध Internet kranti essay in hindi. दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Internet ki duniya essay in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook ...

  15. इंटरनेट पर निबंध : Essay on Internet in Hindi

    इंटरनेट पर निबंध: Essay on Internet in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण लेख में हमनें इंटरनेट पर निबंध से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है।

  16. इंटरनेट पर अनुच्छेद

    किसी भी व्यवसाय के मुख्यत तीन पहलू होते है- उत्पादों का विपणन, शरीद-बिक्री का लेखा-जोखा और सेवा या उत्पाद की प्रस्तुति । इंटरनेट से जुड़कर प्रयोक्ता ...

  17. Internet ki Duniya Essay in Hindi : इंटरनेट पर निबंध & इंटरनेट का महत्व

    What is Internet in Hindi? Essay on Internet ki Duniya in Hindi जब दो या दो से ज्यादा कंप्यूटर आपस में किसी cable से कनेक्टेड होते हैं तो वह डाटा का लेनदेन कर सकते हैं। इसे network कहा जाता है। जब बहुत ...

  18. इंटरनेट के नुकसान पर निबंध (Disadvantages of Internet Essay in Hindi)

    इंटरनेट के नुकसान पर छोटे तथा बड़े निबंध (Long and Short Essay on Disadvantages of Internet in Hindi, Internet ke Nuksan par Nibandh Hindi mein) इंटरनेट के नुकसान पर निबंध - 1 (250 - 300 शब्द) ...

  19. इंटरनेट की उपयोगिता पर निबंध

    Essay On Internet In Hindi प्रिय मित्रों आज हम हम इंटरनेट की उपयोगिता पर निबंध आपके साथ साझा कर रहे हैं. आज के युग इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना

  20. Plastic Ki Duniya Essay in Hindi: जानिए ...

    Plastic Ki Duniya Essay in Hindi पर छात्रों को निबंध तैयार करने के लिए दिया जाता है। इसके बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।

  21. Short Essay On Internet Ki Duniya In Hindi

    Harry. Jan 03, 2021. Annie ABC. #14 in Global Rating. ID 116648480. Finished paper. Give Yourself up to Extra Pleasures. Short Essay On Internet Ki Duniya In Hindi -.

  22. इंटरनेट की लत पर निबंध (Internet Addiction Essay in Hindi)

    इंटरनेट की लत पर छोटे-बड़े निबंध (Short and Long Essay on Internet Addiction in Hindi, Internet ki Lat par Nibandh Hindi mein) निबंध - 1 (400 शब्द) परिचय

  23. Short Essay On Internet Ki Duniya In Hindi

    Service employees should immediately calculate the cost of the order for you and in the process of work are not entitled to add a percentage to this amount, if you do not make additional edits and preferences. Order in Progress. Short Essay On Internet Ki Duniya In Hindi, Boy Overboard Morris Gleitzman Essay, Best Topic About Othello For Essay ...