Listrovert

How To Make Hindi Project File – हिंदी प्रोजेक्ट कार्य कैसे बनाएं

Tomy Jackson

अगर आप एक स्कूल या कॉलेज में छात्र हैं और आपने अपने पाठ्यक्रम के विषयों में हिंदी को भी चुना है तो आपको समय समय पर प्रोजेक्ट कार्य करने को दिया जाता होगा । परियोजना कार्य अर्थात Project work जिसमें आपको किसी एक विषय या विषयों पर शोध करके जानकारी लिखनी होती है । परंतु, अगर आपको नहीं पता कि एक प्रोजेक्ट फाइल कैसे बनाएं तो आपको How to make Hindi project file का यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए ।

स्कूल या शिक्षण संस्थान द्वारा आपको हिंदी प्रोजेक्ट फाइल बनाने के लिए इसलिए दिया जाता है ताकि आपके अंदर रचनात्मकता का विकास हो । एक प्रोजेक्ट फाइल बनाने के लिए काफी research करना होता है जिससे आपको काफी कुछ नया सीखने को मिलता है और आपके अंदर जिज्ञासा भी बढ़ती है । इसके अलावा, खासकर कि Hindi project file को decorate करने की guideline भी दी जाती है ताकि आप ज्यादा creative बन सकें ।

What is Hindi Project work ?

Project work किसी कार्य को पूरा करने पर केंद्रित होता है । इसे पूरा करने में समय, सामग्री और इच्छुक व्यक्तियों की जरूरत पड़ती है जिससे रचनात्मकता का विकास होता है । यह ऐसे कार्यों की श्रृंखला है जिसमें विद्यार्थी अपनी क्षमता और शोध कार्य की मदद किसी उद्देश्य की पूर्ति करता है ।

उदाहरण के तौर पर, आपको अपने शिक्षक से ” वैश्वीकरण का शिक्षा पर प्रभाव “ विषय पर परियोजना कार्य मिल सकता है । अब जाहिर सी बात है कि आपको वैश्वीकरण के बारे में तो पता होगा परंतु इसका शिक्षा पर कैसे प्रभाव पड़ा और पड़ रहा है, यह एक शोध का विषय है । इस विषय पर Project file बनाने के लिए आपको अलग अलग पुस्तकों, इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्रियों, शोध पेपर और इसमें विशेषज्ञ लोगों की मदद लेनी होगी ।

इसमें आपको इंटरनेट, किसी शोध कार्य या किताब में दी गई जानकारी को copy paste कभी नहीं करना चाहिए । आपको बस वहां से जानकारी इकट्ठी करनी है, facts जानने हैं और इसके बाद आप अपने शब्दों में ज्यादा creative तरीके से जानकारी को लिखें । इस तरह वह आपका मूल कार्य होगा और आपके अंदर भी एक संतुष्टि का भाव होगा । इसके अलावा, आपको आपके original work के लिए बेहतर अंक भी मिलेंगे ।

Hindi Project work examples

नीचे आप Project work in Hindi file बनाने के कुछ उदाहरणों को देख सकते हैं । ऐसे ही परियोजना कार्य आपको भी विद्यालय या कॉलेज से मिलता होगा जिसके लिए काफी शोध की आवश्यकता होती है । इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य और जलवायु परिवर्तन में भूमिका विषय पर प्रोजेक्ट फाइल कैसे बनाएं इसकी जानकारी मैंने संक्षेप में नीचे दी है ।

अगर आपको Project work 3 मिलता है तो आपको नीचे दिए गए pages और topics जोड़ने चाहिए :

  • विद्युत वाहन क्या होते हैं और उनका कार्य
  • विद्युत वाहनों का इतिहास
  • विद्युत वाहनों के प्रकार
  • विद्युत वाहन और इसकी भविष्य की संभावना
  • विद्युत वाहनों के फायदे
  • विद्युत वाहनों की कमियां
  • विद्युत वाहनों का जलवायु परिवर्तन में भूमिका

इस तरह आप समझ गए होंगे कि Project File kaise banaye ? इसके बारे में मैं आगे विस्तार से जानकारी देने जा रहा हूं ताकि आप किसी भी प्रकार का प्रोजेक्ट वर्क फाइल आसानी से बना सकें ।

How to make Hindi project file ?

अब हम विस्तारपूर्वक यह जानेंगे कि How to make Hindi project file यानि कि हिंदी की प्रोजेक्ट फाइल कैसे बनाएं । इसे बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है उसे विस्तारपूर्वक मैं आपको बताऊंगा । इसके अलावा, आपको कुछ जरूरी tips भी दूंगा ताकि आप एक professional और good looking project file बना सकें ।

1. परियोजना कार्य के सभी instructions पर ध्यान दें

सबसे पहला काम आपको देते हुए परियोजना कार्य पर ध्यान देना होगा । इसका फायदा यह होगा कि आप सभी guidelines और instruction को अच्छे से पढ़ पाएंगे ताकि आपको एक प्रोजेक्ट फाइल बनाने में आसानी रहे । इसके अलावा, अगर आप परियोजना कार्य की guidelines और topics वगैरह पर ध्यान देंगे तो आपको पता चल पाएगा कि आपको क्या, कितना और कैसे लिखना है ।

कई बार students जल्दबाजी में किसी परियोजना कार्य पर काम करना शुरू कर देते हैं बिना कोई planning के । इससे बाद में उन्हें ढेर सारी समस्या का सामना करना पड़ता है । इसलिए पहले ध्यानपूर्वक दिए गए परियोजना कार्य से जुड़ी सभी guidelines और instructions को पढ़ें ।

2. Project file से जुड़ी सभी सामग्री जुटाएं

दूसरी सबसे अहम बात यह है कि आपको अपने प्रोजेक्ट वर्क से जुड़ी सभी जरूरी सामग्रियों को एकत्रित करें । यह करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि जब आप प्रोजेक्ट बना रहे होंगे तो आपको ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी । आपने अगर पहले किसी भी प्रकार के project work पर काम किया है तो आपको अनुभव होगा कि सारी सामग्रियों का पास में रहना कितना ज्यादा जरूरी है ।

एक Project file के लिए आपके पास एक File , chart paper, colour sketches, pens, pencil, drawing box और कुछ decorative items का होना बहुत जरूरी है । हालांकि, परियोजना कार्य और दये गए गाइडलाइन के हिसाब से इनकी संख्या कम या ज्यादा हो सकती है ।

3. Project File का front page बनाएं

Project file के पहले पन्ने को बनाना काफी महत्वपूर्ण है जिसमें आपके school/college का नाम, आपका roll no. या registration no., आपके परियोजना कार्य का विषय और प्रोजेक्ट आपको सौंपने वाले शिक्षक का नाम और department लिखा हुआ होना चाहिए । आप front page for project बनाने के लिए थोड़ा बहुत decoration का सहारा ले सकते हैं ।

  • Assignment first page कैसे बनाएं ?

किसी भी तरह के हिंदी प्रोजेक्ट कार्य को बनाने के लिए उसका front page जिसमें प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी basic information लिखी होती है, बनाना जरूरी होता है । इसलिए सबसे पहले आपको इसी पेज को design करना चाहिए । आप इसे simple ही रखें और over decoration से बचें ।

4. Declaration page बनाएं

Front page design करने के बाद आपको declaration page बनाना होगा । हिंदी प्रोजेक्ट फाइल के लिए इसे आपको घोषणा नाम देना होगा । यह भी एक महत्वपूर्ण पृष्ठ है जिसमे आपको अपना नाम, प्रोजेक्ट का नाम, प्रोजेक्ट देने वाले व्यक्ति का नाम और डिपार्टमेंट लिखना है । इसके बाद आप घोषित करेंगे कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से आपका मूल कार्य है और आपने इसे कहीं अन्य जगह से चुराया नहीं है ।

इसके अलावा, आपको यह भी घोषित करना होगा कि यह प्रोजेक्ट किसी भी अन्य जगह प्रकाशित नहीं किया गया है । इसका फॉर्मेट है :

Declaration Page for Hindi Project

मैं एतद्द्वारा घोषणा करता हूं कि “( Project Name )” नामक यह परियोजना कार्य मेरे द्वारा श्री राजेश कुमार जोकि ( department ) के हैं, के मार्गदर्शन में वर्ष 2020-21 के दौरान तैयार किया गया है । कॉलेज द्वारा निर्धारित ( degree/course name) की आंशिक पूर्ति में यह प्रोजेक्ट मेरे द्वारा बनाया गया है ।

मैं यह भी घोषणा करता हूं कि यह पूरी तरह से मेरा मूल कार्य है और इसे किसी भी अन्य जगह प्रकाशित नहीं किया गया है । इसमें निहित जानकारियों को किसी भी ऑफलाइन या ऑनलाइन स्थान से कॉपी नहीं किया गया है ।

अंत में, right side की तरफ आपको Signature लिखना है और उसके नीचे अपना हस्ताक्षर करना है । इसके बाद, आपके शिक्षक की तरफ से इस पेज पर हस्ताक्षर किया जायेगा ताकि वे आपके इस statement को validate कर सकें ।

5. Project file में Acknowledgement page बनाएं

Declaration page के उपरांत आपको अब acknowledgement page बनाना होगा । यह पेज मुख्य रूप से एक आभार व्यक्त करने का पृष्ठ होता है । इसमें आप अपने सहपाठियों, शिक्षक जिसने आपको परियोजना कार्य दिया, संस्था के प्रधानाध्यापक और माता पिता को धन्यवाद देना होता है । आप इसमें उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करेंगे जिनकी मदद से या जिनके वजह से आपने परियोजना कार्य पूर्ण किया ।

इसका एक format है :

Acknowledgement Page For Hindi Project

मैं अपने शिक्षक (शिक्षक का नाम) के साथ-साथ हमारे प्रधानाचार्य (प्राचार्य का नाम) के प्रति विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे इस विषय पर इस अद्भुत परियोजना (विषय का नाम लिखें ) को करने का सुनहरा अवसर दिया । मैं अपने अन्य शिक्षणगण के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे बहुत सारे शोध करने में भी मदद की और मुझे बहुत सी नई चीजों के बारे में पता चला, मैं वास्तव में उनका आभारी हूं ।

दूसरी बात, मैं अपने माता-पिता और दोस्तों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने सीमित समय के भीतर इस परियोजना को अंतिम रूप देने में मेरी बहुत मदद की ।

इतना लिखने के उपरांत आपको अंत में विद्यार्थी का नाम लिखना है और इसके नीचे अपना नाम अंकित करना है । इस तरह आप सफलतापूर्वक Acknowledgement page बना सकेंगे । आपको इन पेजेस की सजावट बिल्कुल नहीं करनी है क्योंकि इससे आपका Hindi project file काफी unprofessional और odd लगने लगेगा ।

6. List of contents को ध्यानपूर्वक तैयार करें

अब अगला कदम List of contents page को create करने का है । मैं आपको recommend करूंगा कि इसे पूरा प्रोजेक्ट करने के बाद अंत में बनाएं । हिंदी में आपको विषय सूची ही heading देनी है जिसमें आपको पूरे project file में लिखी जानकारियों का विवरण देना है । सबसे पहले आपको क्रम संख्या, विषय सूची और फिर पृष्ठ संख्या का column बनाना है । आप जब प्रोजेक्ट पूरा कर लेंगे तो उसके हिसाब से विषय सूची और पृष्ठ संख्या लिख सकेंगे ।

hindi assignment introduction page

यहां पर आपको पृष्ठ संख्या पर विशेष ध्यान देना है । आपने जिस पृष्ठ में जिस topic पर जानकारी लिखी है, उसी पृष्ठ संख्या को विषय सूची में विषय का नाम लिखकर उसके बगल में पृष्ठ संख्या लिखें । उदाहरण के लिए आप ऊपर दिए List of content को देख सकते हैं । ठीक इसी तरह आपको भी यह पृष्ठ तैयार करना होगा ।

7. विषय से सम्बन्धित परिचय लिखें

अगला पृष्ठ आपका परिचय होगा जिसमें आप जिस भी विषय पर Hindi project file तैयार करेंगे, उसके बारे में कम से कम 2 पृष्ठों में संक्षेप में जानकारी लिखी होगी । इसका फायदा यह होता है कि आपकी फाइल को check करने वाला या अन्य कोई पढ़ने वाला आसानी यह जान जाता है कि परियोजना कार्य में उसे क्या क्या जानकारियां मिलेंगी ।

इसमें आपको विषय के बारे में काफी संक्षेप में लिखना है और निष्कर्ष को भी आप छोटे रूप में लिख सकते हैं । ध्यान रखें कि इन सभी पेजेस में decoration की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है इसलिए इसी बचें ।

8. Hindi project file के विषय पर लिखना शुरू करें

अब आपको जिस भी विषय पर परियोजना कार्य दिया गया है उसपर लिखने की शुरुआत करनी है । आपको उस विषय से संबंधित हर एक topic और point पर लिखना है और किसी भी प्रकार की जानकारी को नहीं छोड़ना है । हालांकि, आप ग्रामीण विकास पर लिखते लिखते अर्थव्यवस्था के बारे में बिल्कुल न लिखें यानि अपने विषय वस्तु से हटने की जरूरत नहीं है ।

आप internet, books, research papers इत्यादि जगहों से जानकारी इकट्ठी करनी शुरू कर दें । इसके अलावा, आप अपने project teacher से भी जानकारी ले सकते हैं । इसमें आपकी मदद आपके सहपाठी और seniors भी कर सकते हैं । बस ध्यान दें कि copy cat न बने । आपको खुद के शब्दों में original work create करना है जो औरों से बिल्कुल अलग और बेहतर हो । पूरा लिखने के बाद अंत में सुझाव और निष्कर्ष का अलग पेज बनाएं और लिखें ।

9. Hindi file project के लिए Bibliography पेज बनाएं

Bibliography यानि ग्रन्थसूची पृष्ठ बनाना किसी भी project file के लिए बनाना अतिआवश्यक है । अब आप सोच रहे होंगे कि यह क्या होता है और इसमें क्या लिखें ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इसमें आपको उन sources, references, websites, research papers इत्यादि की जानकारी देनी है जिनकी मदद से आपने Hindi project file को बनाया है ।

  • Password कैसे बनाएं ?

जाहिर सी बात है कि आपने खुद से एक बड़ी हिंदी प्रोजेक्ट फाइल नहीं बनाई होगी और ढेरों sources की मदद अवश्य ली होगी । तो आपको उन सभी sources के बारे में संक्षेप में इस पेज में लिखना है । इसलिए आप जब भी किसी वेबसाइट की मदद से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करें तो वेबसाइट का नाम जरूर note कर लें । अगर आप पूरा का पूरा url भी लिखें तो यह ज्यादा बेहतर होगा ।

10. कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें

आपको एक Hindi या English Project file बनाते समय कुछ बेहद ही जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा । अगर आप चाहते है कि आपके द्वारा किया गया परियोजना कार्य stand out हो और सबसे बेहतर हो तो नीचे दिए tips को जरूर फॉलो करें ।

  • over decoration से बचें । उतना ही decoration करें जितना professional लगे ।
  • शिक्षक द्वारा दिए गए guidelines का पालन करें और गाइडलाइंस के मुताबिक ही सभी चीजें तैयार करें ।
  • किसी भी प्रकार के प्रोजेक्ट फाइल को बनाते समय जरूरी सभी चीजें अपने पास रखें ।
  • Copy cat न बनें और अपने शब्दों में लिखें ।
  • Bibliography और List of contents को सबसे आखिर में बनाएं ।
  • प्रोजेक्ट फाइल में उचित मात्रा में तस्वीरों का इस्तेमाल जरूर करें जोकि coloured हों ।
  • ज्यादातर Blue pen का ही इस्तेमाल करें और लाल रंग से थोड़ी दूरी बना कर रखें ।
  • हमेशा chart paper टिकाऊ और मजबूर लें ।
  • Handwriting और साफ सफाई का खासा ख्याल रखें ।

अगर आप एक बढ़िया Hindi Project File बनाना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताए गए सभी steps को follow करना होगा । इसके अलावा, सभी tips को विशेष रूप से ध्यान में रखकर अगर आप प्रोजेक्ट कार्य हिंदी में बनाते हैं तो आपको पूरा अंक मिलेंगे । हालांकि, आपका presentation का तरीका भी बेहतर होना चाहिए इसलिए जो आपने लिखा है उसके बारे में खुद भी जानकारी रखें ।

  • Mock Test कैसे बनाएं ?
  • Case study कैसे करें ?
  • Book review कैसे लिखें ?
  • हिन्दी में लिखकर पैसे कैसे कमाएं ?
  • Content writing कैसे करें ?
  • Application कैसे लिखें ?
  • Google Form कैसे बनाएं ?
  • Diary कैसे लिखें ?

अगर आपके मन में इस विषय से संबंधित अन्य कोई भी प्रश्न है तो कॉमेंट के माध्यम से अवश्य पूछें । इसके साथ ही, अगर आपको यब article helpful लगा हो तो कृपया करके इसे WhatsApp, Facebook पर अपने दोस्तों से शेयर करें ।

' src=

I have always had a passion for writing and hence I ventured into blogging. In addition to writing, I enjoy reading and watching movies. I am inactive on social media so if you like the content then share it as much as possible .

Related Posts

Escrow account meaning in hindi – एस्क्रो अकाउंट क्या है, personality development course free in hindi – पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, iso certificate क्या होता है आईएसओ सर्टिफिकेट के फायदे और उपयोग.

' src=

परियोजना का कार्य? परियोजना कार्य की योजना,। प्रासंगिकता एवं लक्षित प्रतिफल? संबंधित कार्यस्थल/संस्थान का विवरण? Please ye kya hota Hain or ese kaise karein eske baare me bata do Hindi me And thank you so much साहित्य समीक्षा k baare me samjhane k liye

' src=

जल्द ही एक नया आर्टिकल इस विषय पर या पुराने आर्टिकल को इन विषयों के साथ अपडेट किया जायेगा ।

Leave A Reply Cancel Reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

Assignment in Hindi

असाइनमेंट लिखने के नियम – Assignment In Hindi

Assignment In Hindi : विद्यार्थी जीवन में असाइनमेंट कार्य एक महत्वपूर्ण विषय है। और यदि आप इस असाइनमेंट को लिखने के नियमों को नहीं जानते हैं, तो परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना संभव नहीं है, जैसे छात्र जीवन उदास है।

विद्यार्थी जीवन कहा जाए या विद्यार्थी जीवन, असाइनमेंट लगभग सभी को लिखने होते हैं। हमारे विश्वविद्यालय के जीवन में ऐसा कोई हफ्ता नहीं था जब कोई असाइनमेंट नहीं होता था।

वास्तव में, असाइनमेंट कार्य पढ़ने का एक अभिन्न अंग हैं। शिक्षक छात्रों को उनकी प्रतिभा और रचनात्मकता का परीक्षण करने के लिए असाइनमेंट करते हैं। इसलिए असाइनमेंट लिखने के नियमों को जानना महत्वपूर्ण है। आज हम उन नियमों पर चर्चा करेंगे और आपको बतायंगे की असाइनमेंट क्या है ( What is Assignment In Hindi ) और असाइनमेंट कैसे बनाते हैं।

असाइनमेंट क्या है – What is Assignment In Hindi

असाइनमेंट, अध्ययन का एक हिस्सा है। यह बहुत कुछ घर के काम जैसा है। क्योंकि छात्र घर बैठे ही असाइनमेंट करते हैं। शिक्षकों को किसी एक विषय पर असाइनमेंट दिए जाते हैं। छात्र घर पर ही शोध करते हैं। वे असाइनमेंट विषय के आधार पर आवश्यक जानकारी और डेटा प्रस्तुत करते हैं। इसमें लिखित सामग्री और कभी-कभी व्यावहारिक सामग्री होती है।

असाइनमेंट कैसे बनाते हैं?

असाइनमेंट लिखने के लिए जो कुछ भी आवश्यक है

असाइनमेंट की प्रस्तुति बहुत अच्छी होनी चाहिए। तो इसके लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है। उदा.

  • A4 साइज का ऑफसेट पेपर।
  • ब्लैक बॉलपॉइंट पेन।
  • नीला साइनपेन (अन्य रंगों का भी उपयोग किया जा सकता है, लेकिन लाल या नारंगी का उपयोग नहीं किया जा सकता है। हरे रंग को सूची से हटा दिया जाना चाहिए।)
  • मार्जिन के लिए पेंसिल और स्केल।
  • असाइनमेंट किताबें।
  • यदि सूचना इंटरनेट, समाचार पत्र या किसी अन्य माध्यम से एकत्रित की गई है तो उसके कागजात आदि।

Assignment front page design

Assnigment front page लिखने के लिए मैंने दो प्रकार के कवर पेजों के नमूने दिए। असाइनमेंट के लिए कवर पेज लिखना बहुत जरूरी है। कवर पेज (Assnigment front page) को खूबसूरती से लिखा जाना चाहिए। शुरुआत में संस्था का नाम लिखा होना चाहिए। फिर आपको अपना नाम, कक्षा, शाखा, रोल नंबर, विषय, विषय शिक्षक का नाम, विभाग, तिथि आदि क्रम में लिखना होगा।

इन बातों को स्पष्ट रूप से सुंदर अक्षरों में लिखा जाना चाहिए। हालाँकि, इसे बिना हाथ से लिखे कंप्यूटर से डिज़ाइन किया जा सकता है। कवर पेज और भी खूबसूरत और दिलचस्प होगा। खाते में संगठन का लोगो भी होना चाहिए।

यदि असाइनमेंट बहुत बड़ा है और एक साथ बहुत सारे विषय हैं, तो कवर पेज के बाद एक इंडेक्स दिया जा सकता है। इससे पाठक को विषय खोजने में मदद मिलेगी।

असाइनमेंट क्या क्या होना चाहिए

असाइनमेंट आमतौर पर तीन भागों में लिखे जाते हैं।

  • पहला भाग एक भूमिका देना है
  • फिर मुख्य भाग
  • अंत में हमें निष्कर्ष निकालना है।

प्रारंभिक भाग  असाइनमेंट के विषय के बारे में एक संक्षिप्त विचार देना है। इस भाग को पढ़ने से शिक्षक या पाठक को पूरे विषय पर एक स्पष्ट विचार मिलता है। इसलिए इसे समझना आसान होना चाहिए।

फिर मुख्य भाग शुरू होगा।  सामग्री पर विवरण यहां दिया जाएगा। पूरी सामग्री का वर्णन बहुत ही अच्छी और सरल भाषा में किया जाना चाहिए ताकि शिक्षक या पाठक को विषय के बारे में आसानी से पता चल सके। असाइनमेंट का विवरण व्यवस्थित किया जाना चाहिए। सभी आवश्यक जानकारी होनी चाहिए।

असाइनमेंट बनाने से छात्र की रचनात्मकता का पता चलता है, तो कौन असाइनमेंट को खूबसूरती से पेश कर पाता है। इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए।

अंत में निष्कर्ष आएगा।  असाइनमेंट कार्य के इस भाग में विषय वस्तु को समाप्त करना होता है। हमें मामले के परिणाम के बारे में कहना है।

नीचे हम असाइनमेंट कार्य को संक्षिप्त रूप में लिखने के नियम के रूप में असाइनमेंट कार्य का एक नमूना देते हैं। समझने में आसानी के लिए यह नमूना बहुत ही संक्षिप्त रूप में दिया गया है। आमतौर पर, असाइनमेंट बड़े होते हैं।

असाइनमेंट नमूना

छात्र का नाम: प्रिया

कक्षा: छठी कक्षा

विषय: गृह अर्थशास्त्र

विषय शिक्षक का नाम: दिलरुबा अफरोज पुष्पित

दिनांक: 10-10-2021

विषय शीर्षक: लाल पालक कैसे पकाएं

पालक एक विटामिन आहार है। सब्जियों में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं। सब्जियों को दैनिक आहार में शामिल करना चाहिए। आज हम लाल पालक बनाना सीखेंगे।

सबसे पहले आपको सब्जियों के डंठल काट कर अलग कर लेना है। फिर इसे कई बार पानी से अच्छी तरह धो लेना चाहिए। सब्जियां चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि कहीं कीड़े न हों। पानी से धोने के बाद उसमें से पानी निचोड़ लेना चाहिए। इसके लिए किसी फिल्टर या जाली की मदद ली जा सकती है।

फिर आपको सब्जियों को काटना है। सब्जियों को पकाने के लिए आपको पैन को ओवन में रखना होगा। लाल पालक के टुकड़ों को पर्याप्त मात्रा में नमक के साथ उबालना चाहिए। पकने के बाद अतिरिक्त पानी डालें। एक पैन में तेल गरम करें और उसमें उबले हुए पालक, थोड़ी सी हल्दी, मिर्च और प्याज डालकर अच्छी तरह मिला लें। जब यह दिखे कि सब्जियां बहुत अच्छी तरह मिक्स हो गई हैं, तो इसे नीचे उतार लेना चाहिए।

अंत में, यह कहा जा सकता है कि लाल पालक को उपरोक्त तरीके से पकाने से पालक का पोषण मूल्य बना रहेगा।

असाइनमेंट लिखने के नियम

असाइनमेंट लिखते समय, लेज़र को एक पेंसिल से खींचा जाना चाहिए।

➤➤ असाइनमेंट आमतौर पर लेज़र के दाईं ओर लिखे जाते हैं। हालाँकि, बाईं ओर लिखने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन मानक असाइनमेंट में लिखना हमेशा एक तरफ होता है। यदि आप पृष्ठ के एक तरफ लिखते हैं, तो आप दूसरी तरफ नहीं लिख सकते।

➤➤ असाइनमेंट छोटे वाक्यों में लिखे जाने चाहिए। बड़ी जटिल रेखाओं से बचना चाहिए। लेखन की भाषा सरल और धाराप्रवाह होनी चाहिए।

➤➤ लिखित में परिचित शब्दों का प्रयोग किया जाना चाहिए और खाता बही को साफ सुथरा रखना चाहिए। सुनिश्चित करें कि पुस्तक के सभी पृष्ठ समान आकार के हैं।

➤➤ लिखित में कोई झगड़ा नहीं हो सकता। काले बॉलपॉइंट पेन से लिखें।

➤➤ नोटबुक की सुंदर प्रस्तुति के लिए बिंदुओं को नीली स्याही से लिखा जा सकता है।

➤➤ यदि आवश्यक हो तो चित्र संलग्न किए जा सकते हैं। विज्ञान और गणित में आवश्यक।

➤➤ असाइनमेंट कार्य के अंत में एक खाली कागज संलग्न किया जाना चाहिए।

असाइनमेंट लिखते समय उल्लेखनीय मुद्दे

असाइनमेंट करने से पहले विषय को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए। प्रश्न को ध्यान से पढ़ना चाहिए। असाइनमेंट किसी और को देखकर नहीं करना चाहिए। क्योंकि एक असाइनमेंट में छात्र की बुद्धि, उसके अपने विचार व्यक्त किए जाते हैं। जब वह किसी को देखकर लिखता है तो उसकी रचनात्मकता में बाधा आती है। इससे अपने विचार व्यक्त करने में परेशानी हुई।

खुद लिखने से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। क्योंकि जब शिक्षक असाइनमेंट की जांच करेगा, तो वह अपनी सोच का मूल्यांकन करने में सक्षम होगा। किसी और की नकल करना संभव नहीं है। असाइनमेंट स्पष्ट अक्षरों में लिखे जाने चाहिए।

यहां स्टाइलिश किरदारों को छोड़ देना चाहिए। सभी फ़ॉन्ट आकार शुरू से अंत तक समान होने चाहिए। जिस सटीक स्थान से जानकारी एकत्र की गई थी, उसकी प्रतिलिपि नहीं बनाई जा सकती है। मुझे उससे एक बहुत अच्छा विचार लेना है। नियत तारीख तक असाइनमेंट जमा करना होगा।

यह आज के असाइनमेंट कार्य लिखने के नियमों पर एक संक्षिप्त निबंध था। उम्मीद है, आपको असाइनमेंट नियम लिखने में कोई समस्या नहीं होगी। फिर भी अगर आपको किसी टॉपिक को समझने में परेशानी होती है तो आप कमेंट कर सकते हैं।

Homepage: Hindimeinsupport

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Search form

  • Course Listing
  • Placement Test

You are here

Introduction to hindi language.

Introduction to the Hindi Language

Script & Sound System

  • Pronunciation Hints

Social Customs

  • Postpositions
  • Nouns with Postpositions

Hindi is the national language of India; but, it is one of several languages spoken in different parts of the sub-continent.  ‘National’ should be understood as meaning the ‘official’ or ‘link’ language.  The homeland of Hindi is in the North of India, but it is studied, taught, spoken and understood widely throughout the sub-continent, whether as mother tongue or as a second or a third language.

Hindi has a special relationship with Urdu: their grammar is virtually identical, and they have a substantial vocabulary in common. However, the two languages part company at a higher level, because Urdu draws the bulk of its vocabulary from Persian and Arabic, while Hindi draws much of its vocabulary from Sanskrit.  Besides, Hindi is written in Devnagari script, while Urdu is written in a modified form of the Arabic script.

Hindi has many different styles and speech registers, appropriate in different contexts. At the most colloquial level it reflects more the common ground with Urdu, while in formal and official contexts a more Sanskritized style is found.

The language of this course is that which is used unselfconciously by Hindi speakers and writers in the various, mainly informal situations, which are introduced. We have included some of the English language words here, which are freely used in conversations by the Hindi speakers.

Hindi is written in Devnagari or ‘Nagari’ script.  The script is phonetic; so that Hindi, unlike English, is pronounced as it is written. Therefore, it is to learn the characters of the script and the sounds of the language at the same time.

Top of the page

Pronuciations Hints

Each Devnagari character is followed by its Roman transliteration. The transliteration shows each consonant to end in ‘a’ : this is because in the absence of any other vowel sign, the Devnagari consonant is followed by an inherent ‘a’ sound (pronounced like the ‘a’ in ‘majority’), unless it occurs at the end of the word, when it is not pronouced, or is silenced. Thus each Devnagari character represents a syllable, and the totality is strictly speaking a ‘syllabary’ rather than an ‘alphabet’. Note that Devnagari has no capital letters.

There are two features in Hindi characters that require special attention (as these do not occur in English): first is the  contrast between aspirated and non-aspirated consonants, and the second is that between dental and retroflex consonants.

Aspirated consonants are those produced with an audible expulsion of breath and non-aspirated are pronounced with minimal breath.  Hindi distinguishes unaspirated ‘ka’ and ‘ta’ from aspirated ‘kha’ and ‘tha’.

Second contrast is between dental and retroflex consonants, for example, ta and da from t. and d.  In dental consonants the tongue touches the upper front teeth, whereas with the retroflex consonants the tip of the tongue is curled upwards against the palate, and when the tongue is released from this position it gives the Indian retroflex sound.  The nearest  approximations in English to these distinctions are the dental-like ‘t’ which is sometime heard in the pronunciation of the word  ‘eighth’, and the retroflex-like ‘t’ in ‘true’ and the dental-like ‘d’ in ‘breadth’, and the retroflex-like ‘d’ in ‘drum’.

There are 33 consonants and 11 vowels in Hindi.  Additionally, there are also many conjunct consonants. Hindi consonants are divided into groups on the basis of phonetic properties of their formations: plosives, nasals, fricatives, flapped and tapped sounds, and semi vowels.

The customary Hindu greetings are ‘namaste’ or ‘namaskar’, often said with hands folded in front of the chest. These are all-purpose greetings, covering the English ‘hello’, ‘Good morning’, ‘Goodbye’, etc.

Though one wouldn’t say ‘namastay’ as frequently or casually as English speaker would say ‘Hi’ and/or ‘Hello’.

The word ‘jii’ can always be added to a man’s surname, where it approximates to ‘Mr.’-though its tone is rather more cordial; ‘sahab’ has similar usage.  ‘Jii’ and ‘sahab’ can also be used after the first or given names of both men and women, or alone, approximating in sense to ‘sir’ though ‘jii’ is less formal.

‘Bhai’ is literally ‘brother’,  and is commonly used between males of roughly same status.  The same pattern of use applies with ‘bahin’ ‘sister’ among females.

There are three pronouns for second person in Hindi which relate to the hierarchy in social standings of people.  The grammatically singular pronoun ‘tu’ is used in situations of intimacy on the one hand and contempt on the other. It is not likely that the learner will need to use it.  The two pronouns that require greatest sensitivity in usage are ‘aap’ and ‘tum’, both grammatically plural pronouns meaning ‘you’.  ‘Tum’ is familiar pronoun, used between close friends, members of family, and to people of clearly lower status.  ‘Aap ’ is the formal, polite pronoun used to equals and people entitled to respect on account of age, seniority and social standing.  It is safest to use ‘aap’.

The expression ‘kya haal hai’ means literally ‘what is (your) condition?’ and is used in the sense ‘how are you generally?’;  it is a useful idiomatic expression, very common in conversation.  ‘Meharbaanii hai’ means ‘it is (your) kindness’, i. e. ‘thank you’.  However, there are two words in Hindi which translate ‘thank you’: ‘shukriyaa’ and ‘dhanyavaad’.  These terms tend to be reserved for occasions of real obligation, but increasingly they are being used along the lines of English ‘thank you’.

The adjective ‘achchaa’ ‘good’ is used in speech with a wide range of meanings depending on the tone and stress with which it is pronounced. Its range covers ‘Good!’, ‘Right then!’, ‘Ah!’, ‘I see!”, ‘Really!’, and so on.

Hindi nouns are either masculine or feminine.  The grammatical gender of each noun must therefore be learned. There is no definite article ‘the’ in Hindi.

Masculine nouns are of two types: those ending in a final aa in the singular which changes to ‘e’ in the plural, and all others, which are the same in singular and plural:

Feminine nouns are also of two types:  those ending in ii or iya in the singular which form their plural in iyaan, and all others, which add en in the plural.

Adjectives:

Adjectives agree with the nouns they qualify.  Hindi adjectives are of two types: those that inflect (change their endings), and those that are invariable.  Those which inflect, such as ‘baraa’ ‘big’, and ‘chota’ ‘small’, end in aa in the masculine singular, e in masculine plural and ii in the feminine singular and plural.   The invariable adjectives, like ‘saaf’ ‘clean’, never change.

The Sentence:

Hindi uses a different word order than English. The subject usually comes at the begining of the sentence, and the verb comes at the end. The negative ‘nahiin’ comes just before the verb. 

Normal sentences English: Subject Verb Object = I speak Hindi Hindi: Subject Object Verb = I Hindi speak (mein hindi bolti hoon.)

Postpositions:

In English, prepositions such as in , from, etc. precede the words to which they relate. In Hindi , such words are called postpositions, because they follow the words they govern. In Hindi, there are five simple postpositions.  These are:  men (in), par (on), tak (upto, as far as, until); se (from, with, by);  and ko which like se is used in a variety of senses.

Nouns with Postpositions (cases): 

The Hindi noun has two grammatical cases: the direct and the oblique.  Nouns become oblique when they are followed by postpositions. 

Masculine nouns form the oblique before postpositions as follows:

Feminine nouns

Adjectives must agree with the nouns.  If a noun is in the oblique case, the adjective qualifying that noun must also be in the oblique. Inflecting adjective baraa form both the masculine singular oblique and the masculine plural oblique in bare, and both feminine singular and plural oblique in barii.

The Hindi verb is usually quoted in the infinitive form, e. g. bolnaa ‘to speak’.  This form consists of the stem bol- plus the infinitive ending naa.

The verb must agree with its subject in both number and gender. If the subject is a pronoun, the gender will be that of the noun to which the pronoun refers.  The verbal forms and their pronouns are given below:

The Hindi verb distinguishes not only tense-past, present and future- but also different kinds of action: those that are completed (perfective), those that are habitual (imperfective), and those that are going on (continuous).

Digiandme.com

Assignment Front Page Format, Design, and PDF File

Today we are sharing the assignment first page format for schools and college students. This format very useful for students for their assignment submission in school, college and university. You can also download this assignment front page design in word file format.

Note: There is a no specific and pre-defined format for assignment cover page. The front page of assignment define by school, college, university, etc. But there is general format for assignment submission which is use globally. You can change or modified this format according to you.

Assignment front cover

1. Assignment Front Page Format

2. assignment cover page design.

Assignment Front Page Format

3. Download Assignment Design PDF & Word File

Here you can download the assignment front page format in word download. You can easily download assignment design file and edit it as per your need. You can also find this files in your Microsoft Office. Choose you best assignment front page design and impress your teachers or professors.

Assignment Front Page Format Word File

Source File & Credit: Microsoft Office

Use Microsoft Word to edit this file. You can easily edit this file in Microsoft Office. Replace the file with your college name, logo, etc.

Assignment is a very crucial part in academic. Your project report front page or assignment first page design play an important role like first impression is last impression. If you impress your processor or teacher then you will score good mark.

See More: General Topics for Presentation

Edit a front page for project

Free Cover Page templates

Create impressive cover pages for your assignments and projects online in just a click. choose from hundreds of free templates and customize them with edit.org..

Create impressive cover pages in a few minutes with Edit.org, and give your projects and assignments a professional and unique touch. A well-designed title page or project front page can positively impact your professor's opinion of your homework, which can improve your final grade!

work cover blue marketing

Create a personalized report cover page

After writing the whole report, dissertation, or paper, which is the hardest part, you should now create a cover page that suits the rest of the project. Part of the grade for your work depends on the first impression of the teacher who corrects it.

We know not everyone is a professional designer, and that's why Edit.org wants to help you. Having a professional title page can give the impression you've put a great deal of time and effort into your assignment, as well as the impression you take the subject very seriously. Thanks to Edit.org, everyone can become a professional designer. This way, you'll only have to worry about doing a great job on your assignment.

On the editor, you will also find free resume templates  and other educational and professional designs.

title paper red marketing template

Customize an essay cover page with Edit.org

  • Go to formats on the home page and choose Cover pages.
  • Choose the template that best suits the project.
  • You can add your images or change the template background color.
  • Add your report information and change the font type and colors if needed.
  • Save and download it. The cover page is ready to make your work shine!

final proyect cover

Free editable templates for title pages

As you can see, it's simple to create cover pages for schoolwork and it won’t take much time. We recommend using the same colors on the cover as the ones you used for your essay titles to create a cohesive design. It’s also crucial to add the name and logo of the institution for which you are doing the essay. A visually attractive project is likely to be graded very well, so taking care of the small details will make your work look professional.

On Edit.org, you can also reuse all your designs and adapt them to different projects. Thanks to the users' internal memory, you can access and edit old templates anytime and anywhere.

best cover template pink

Take a look at other options we propose on the site. Edit.org helps design flyers, business cards, and other designs useful in the workplace. The platform was created so you don't need to have previous design knowledge to achieve a spectacular cover page! Start your cover page design now.

Create online Cover Pages for printing

You can enter our free graphic editor from your phone, tablet or computer. The process is 100% online, fun and intuitive. Just click on what you want to modify. Customize your cover page quickly and easily. You don't need any design skills. No Photoshop skills. Just choose a template from this article or from the final waterfall and customize it to your liking. Writing first and last names, numbers, additional information or texts will be as easy as writing in a Word document.

Free templates for assignment cover page design

Edit a front page for project

Tumblr Banners

create Album covers online

Album Covers

Magazine cover design templates free download

Magazine Covers

Design book covers online

Book & eBook Covers

Question and Answer forum for K12 Students

Hindi Essay (Hindi Nibandh) 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन

Hindi Essay (Hindi Nibandh) | 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन – Essays in Hindi on 100 Topics

हिंदी निबंध: हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। हमारे हिंदी भाषा कौशल को सीखना और सुधारना भारत के अधिकांश स्थानों में सेवा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। स्कूली दिनों से ही हम हिंदी भाषा सीखते थे। कुछ स्कूल और कॉलेज हिंदी के अतिरिक्त बोर्ड और निबंध बोर्ड में निबंध लेखन का आयोजन करते हैं, छात्रों को बोर्ड परीक्षा में हिंदी निबंध लिखने की आवश्यकता होती है।

निबंध – Nibandh In Hindi – Hindi Essay Topics

  • सच्चा धर्म पर निबंध – (True Religion Essay)
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान निबंध – (Role Of Youth In Nation Building Essay)
  • अतिवृष्टि पर निबंध – (Flood Essay)
  • राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर निबंध – (Role Of Teacher In Nation Building Essay)
  • नक्सलवाद पर निबंध – (Naxalism In India Essay)
  • साहित्य समाज का दर्पण है हिंदी निबंध – (Literature And Society Essay)
  • नशे की दुष्प्रवृत्ति निबंध – (Drug Abuse Essay)
  • मन के हारे हार है मन के जीते जीत पर निबंध – (It is the Mind which Wins and Defeats Essay)
  • एक राष्ट्र एक कर : जी०एस०टी० ”जी० एस०टी० निबंध – (Gst One Nation One Tax Essay)
  • युवा पर निबंध – (Youth Essay)
  • अक्षय ऊर्जा : सम्भावनाएँ और नीतियाँ निबंध – (Renewable Sources Of Energy Essay)
  • मूल्य-वृदधि की समस्या निबंध – (Price Rise Essay)
  • परहित सरिस धर्म नहिं भाई निबंध – (Philanthropy Essay)
  • पर्वतीय यात्रा पर निबंध – (Parvatiya Yatra Essay)
  • असंतुलित लिंगानुपात निबंध – (Sex Ratio Essay)
  • मनोरंजन के आधुनिक साधन पर निबंध – (Means Of Entertainment Essay)
  • मेट्रो रेल पर निबंध – (Metro Rail Essay)
  • दूरदर्शन पर निबंध – (Importance Of Doordarshan Essay)
  • दूरदर्शन और युवावर्ग पर निबंध – (Doordarshan Essay)
  • बस्ते का बढ़ता बोझ पर निबंध – (Baste Ka Badhta Bojh Essay)
  • महानगरीय जीवन पर निबंध – (Metropolitan Life Essay)
  • दहेज नारी शक्ति का अपमान है पे निबंध – (Dowry Problem Essay)
  • सुरीला राजस्थान निबंध – (Folklore Of Rajasthan Essay)
  • राजस्थान में जल संकट पर निबंध – (Water Scarcity In Rajasthan Essay)
  • खुला शौच मुक्त गाँव पर निबंध – (Khule Me Soch Mukt Gaon Par Essay)
  • रंगीला राजस्थान पर निबंध – (Rangila Rajasthan Essay)
  • राजस्थान के लोकगीत पर निबंध – (Competition Of Rajasthani Folk Essay)
  • मानसिक सुख और सन्तोष निबंध – (Happiness Essay)
  • मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध नंबर – (My Aim In Life Essay)
  • राजस्थान में पर्यटन पर निबंध – (Tourist Places Of Rajasthan Essay)
  • नर हो न निराश करो मन को पर निबंध – (Nar Ho Na Nirash Karo Man Ko Essay)
  • राजस्थान के प्रमुख लोक देवता पर निबंध – (The Major Folk Deities Of Rajasthan Essay)
  • देशप्रेम पर निबंध – (Patriotism Essay)
  • पढ़ें बेटियाँ, बढ़ें बेटियाँ योजना यूपी में लागू निबंध – (Read Daughters, Grow Daughters Essay)
  • सत्संगति का महत्व पर निबंध – (Satsangati Ka Mahatva Nibandh)
  • सिनेमा और समाज पर निबंध – (Cinema And Society Essay)
  • विपत्ति कसौटी जे कसे ते ही साँचे मीत पर निबंध – (Vipatti Kasauti Je Kase Soi Sache Meet Essay)
  • लड़का लड़की एक समान पर निबंध – (Ladka Ladki Ek Saman Essay)
  • विज्ञापन के प्रभाव – (Paragraph Speech On Vigyapan Ke Prabhav Essay)
  • रेलवे प्लेटफार्म का दृश्य पर निबंध – (Railway Platform Ka Drishya Essay)
  • समाचार-पत्र का महत्त्व पर निबंध – (Importance Of Newspaper Essay)
  • समाचार-पत्रों से लाभ पर निबंध – (Samachar Patr Ke Labh Essay)
  • समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)
  • व्यायाम का महत्व निबंध – (Importance Of Exercise Essay)
  • विद्यार्थी जीवन पर निबंध – (Student Life Essay)
  • विद्यार्थी और राजनीति पर निबंध – (Students And Politics Essay)
  • विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध – (Vidyarthi Aur Anushasan Essay)
  • मेरा प्रिय त्यौहार निबंध – (My Favorite Festival Essay)
  • मेरा प्रिय पुस्तक पर निबंध – (My Favourite Book Essay)
  • पुस्तक मेला पर निबंध – (Book Fair Essay)
  • मेरा प्रिय खिलाड़ी निबंध हिंदी में – (My Favorite Player Essay)
  • सर्वधर्म समभाव निबंध – (All Religions Are Equal Essay)
  • शिक्षा में खेलकूद का स्थान निबंध – (Shiksha Mein Khel Ka Mahatva Essay)a
  • खेल का महत्व पर निबंध – (Importance Of Sports Essay)
  • क्रिकेट पर निबंध – (Cricket Essay)
  • ट्वेन्टी-20 क्रिकेट पर निबंध – (T20 Cricket Essay)
  • मेरा प्रिय खेल-क्रिकेट पर निबंध – (My Favorite Game Cricket Essay)
  • पुस्तकालय पर निबंध – (Library Essay)
  • सूचना प्रौद्योगिकी और मानव कल्याण निबंध – (Information Technology Essay)
  • कंप्यूटर और टी.वी. का प्रभाव निबंध – (Computer Aur Tv Essay)
  • कंप्यूटर की उपयोगिता पर निबंध – (Computer Ki Upyogita Essay)
  • कंप्यूटर शिक्षा पर निबंध – (Computer Education Essay)
  • कंप्यूटर के लाभ पर निबंध – (Computer Ke Labh Essay)
  • इंटरनेट पर निबंध – (Internet Essay)
  • विज्ञान: वरदान या अभिशाप पर निबंध – (Science Essay)
  • शिक्षा का गिरता स्तर पर निबंध – (Falling Price Level Of Education Essay)
  • विज्ञान के गुण और दोष पर निबंध – (Advantages And Disadvantages Of Science Essay)
  • विद्यालय में स्वास्थ्य शिक्षा निबंध – (Health Education Essay)
  • विद्यालय का वार्षिकोत्सव पर निबंध – (Anniversary Of The School Essay)
  • विज्ञान के वरदान पर निबंध – (The Gift Of Science Essays)
  • विज्ञान के चमत्कार पर निबंध (Wonder Of Science Essay in Hindi)
  • विकास पथ पर भारत निबंध – (Development Of India Essay)
  • कम्प्यूटर : आधुनिक यन्त्र–पुरुष – (Computer Essay)
  • मोबाइल फोन पर निबंध (Mobile Phone Essay)
  • मेरी अविस्मरणीय यात्रा पर निबंध – (My Unforgettable Trip Essay)
  • मंगल मिशन (मॉम) पर निबंध – (Mars Mission Essay)
  • विज्ञान की अद्भुत खोज कंप्यूटर पर निबंध – (Vigyan Ki Khoj Kampyootar Essay)
  • भारत का उज्जवल भविष्य पर निबंध – (Freedom Is Our Birthright Essay)
  • सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा निबंध इन हिंदी – (Sare Jahan Se Achha Hindustan Hamara Essay)
  • डिजिटल इंडिया पर निबंध (Essay on Digital India)
  • भारतीय संस्कृति पर निबंध – (India Culture Essay)
  • राष्ट्रभाषा हिन्दी निबंध – (National Language Hindi Essay)
  • भारत में जल संकट निबंध – (Water Crisis In India Essay)
  • कौशल विकास योजना पर निबंध – (Skill India Essay)
  • हमारा प्यारा भारत वर्ष पर निबंध – (Mera Pyara Bharat Varsh Essay)
  • अनेकता में एकता : भारत की विशेषता – (Unity In Diversity Essay)
  • महंगाई की समस्या पर निबन्ध – (Problem Of Inflation Essay)
  • महंगाई पर निबंध – (Mehangai Par Nibandh)
  • आरक्षण : देश के लिए वरदान या अभिशाप निबंध – (Reservation System Essay)
  • मेक इन इंडिया पर निबंध (Make In India Essay In Hindi)
  • ग्रामीण समाज की समस्याएं पर निबंध – (Problems Of Rural Society Essay)
  • मेरे सपनों का भारत पर निबंध – (India Of My Dreams Essay)
  • भारतीय राजनीति में जातिवाद पर निबंध – (Caste And Politics In India Essay)
  • भारतीय नारी पर निबंध – (Indian Woman Essay)
  • आधुनिक नारी पर निबंध – (Modern Women Essay)
  • भारतीय समाज में नारी का स्थान निबंध – (Women’s Role In Modern Society Essay)
  • चुनाव पर निबंध – (Election Essay)
  • चुनाव स्थल के दृश्य का वर्णन निबन्ध – (An Election Booth Essay)
  • पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं पर निबंध – (Dependence Essay)
  • परमाणु शक्ति और भारत हिंदी निंबध – (Nuclear Energy Essay)
  • यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो हिंदी निबंध – (If I were the Prime Minister Essay)
  • आजादी के 70 साल निबंध – (India ofter 70 Years Of Independence Essay)
  • भारतीय कृषि पर निबंध – (Indian Farmer Essay)
  • संचार के साधन पर निबंध – (Means Of Communication Essay)
  • भारत में दूरसंचार क्रांति हिंदी में निबंध – (Telecom Revolution In India Essay)
  • दूरसंचार में क्रांति निबंध – (Revolution In Telecommunication Essay)
  • राष्ट्रीय एकता का महत्व पर निबंध (Importance Of National Integration)
  • भारत की ऋतुएँ पर निबंध – (Seasons In India Essay)
  • भारत में खेलों का भविष्य पर निबंध – (Future Of Sports Essay)
  • किसी खेल (मैच) का आँखों देखा वर्णन पर निबंध – (Kisi Match Ka Aankhon Dekha Varnan Essay)
  • राजनीति में अपराधीकरण पर निबंध – (Criminalization Of Indian Politics Essay)
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हिन्दी निबंध – (Narendra Modi Essay)
  • बाल मजदूरी पर निबंध – (Child Labour Essay)
  • भ्रष्टाचार पर निबंध (Corruption Essay in Hindi)
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध – (Women Empowerment Essay)
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध (Beti Bachao Beti Padhao)
  • गरीबी पर निबंध (Poverty Essay in Hindi)
  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध (Swachh Bharat Abhiyan Essay)
  • बाल विवाह एक अभिशाप पर निबंध – (Child Marriage Essay)
  • राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध – (Importance of National Integration Essay)
  • आतंकवाद पर निबंध (Terrorism Essay in hindi)
  • सड़क सुरक्षा पर निबंध (Road Safety Essay in Hindi)
  • बढ़ती भौतिकता घटते मानवीय मूल्य पर निबंध – (Increasing Materialism Reducing Human Values Essay)
  • गंगा की सफाई देश की भलाई पर निबंध – (The Good Of The Country: Cleaning The Ganges Essay)
  • सत्संगति पर निबंध – (Satsangati Essay)
  • महिलाओं की समाज में भूमिका पर निबंध – (Women’s Role In Society Today Essay)
  • यातायात के नियम पर निबंध – (Traffic Safety Essay)
  • बेटी बचाओ पर निबंध – (Beti Bachao Essay)
  • सिनेमा या चलचित्र पर निबंध – (Cinema Essay In Hindi)
  • परहित सरिस धरम नहिं भाई पर निबंध – (Parhit Saris Dharam Nahi Bhai Essay)
  • पेड़-पौधे का महत्व निबंध – (The Importance Of Trees Essay)
  • वर्तमान शिक्षा प्रणाली – (Modern Education System Essay)
  • महिला शिक्षा पर निबंध (Women Education Essay In Hindi)
  • महिलाओं की समाज में भूमिका पर निबंध (Women’s Role In Society Essay In Hindi)
  • यदि मैं प्रधानाचार्य होता पर निबंध – (If I Was The Principal Essay)
  • बेरोजगारी पर निबंध (Unemployment Essay)
  • शिक्षित बेरोजगारी की समस्या निबंध – (Problem Of Educated Unemployment Essay)
  • बेरोजगारी समस्या और समाधान पर निबंध – (Unemployment Problem And Solution Essay)
  • दहेज़ प्रथा पर निबंध (Dowry System Essay in Hindi)
  • जनसँख्या पर निबंध – (Population Essay)
  • श्रम का महत्त्व निबंध – (Importance Of Labour Essay)
  • जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणाम पर निबंध – (Problem Of Increasing Population Essay)
  • भ्रष्टाचार : समस्या और निवारण निबंध – (Corruption Problem And Solution Essay)
  • मीडिया और सामाजिक उत्तरदायित्व निबंध – (Social Responsibility Of Media Essay)
  • हमारे जीवन में मोबाइल फोन का महत्व पर निबंध – (Importance Of Mobile Phones Essay In Our Life)
  • विश्व में अत्याधिक जनसंख्या पर निबंध – (Overpopulation in World Essay)
  • भारत में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध – (Problem Of Unemployment In India Essay)
  • गणतंत्र दिवस पर निबंध – (Republic Day Essay)
  • भारत के गाँव पर निबंध – (Indian Village Essay)
  • गणतंत्र दिवस परेड पर निबंध – (Republic Day of India Essay)
  • गणतंत्र दिवस के महत्व पर निबंध – (2020 – Republic Day Essay)
  • महात्मा गांधी पर निबंध (Mahatma Gandhi Essay)
  • ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध – (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Essay)
  • परिवार नियोजन पर निबंध – (Family Planning In India Essay)
  • मेरा सच्चा मित्र पर निबंध – (My Best Friend Essay)
  • अनुशासन पर निबंध (Discipline Essay)
  • देश के प्रति मेरे कर्त्तव्य पर निबंध – (My Duty Towards My Country Essay)
  • समय का सदुपयोग पर निबंध – (Samay Ka Sadupyog Essay)
  • नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर निबंध (Rights And Responsibilities Of Citizens Essay In Hindi)
  • ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध – (Global Warming Essay)
  • जल जीवन का आधार निबंध – (Jal Jeevan Ka Aadhar Essay)
  • जल ही जीवन है निबंध – (Water Is Life Essay)
  • प्रदूषण की समस्या और समाधान पर लघु निबंध – (Pollution Problem And Solution Essay)
  • प्रकृति संरक्षण पर निबंध (Conservation of Nature Essay In Hindi)
  • वन जीवन का आधार निबंध – (Forest Essay)
  • पर्यावरण बचाओ पर निबंध (Environment Essay)
  • पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध (Environmental Pollution Essay in Hindi)
  • पर्यावरण सुरक्षा पर निबंध (Environment Protection Essay In Hindi)
  • बढ़ते वाहन घटता जीवन पर निबंध – (Vehicle Pollution Essay)
  • योग पर निबंध (Yoga Essay)
  • मिलावटी खाद्य पदार्थ और स्वास्थ्य पर निबंध – (Adulterated Foods And Health Essay)
  • प्रकृति निबंध – (Nature Essay In Hindi)
  • वर्षा ऋतु पर निबंध – (Rainy Season Essay)
  • वसंत ऋतु पर निबंध – (Spring Season Essay)
  • बरसात का एक दिन पर निबंध – (Barsat Ka Din Essay)
  • अभ्यास का महत्व पर निबंध – (Importance Of Practice Essay)
  • स्वास्थ्य ही धन है पर निबंध – (Health Is Wealth Essay)
  • महाकवि तुलसीदास का जीवन परिचय निबंध – (Tulsidas Essay)
  • मेरा प्रिय कवि निबंध – (My Favourite Poet Essay)
  • मेरी प्रिय पुस्तक पर निबंध – (My Favorite Book Essay)
  • कबीरदास पर निबन्ध – (Kabirdas Essay)

इसलिए, यह जानना और समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि विषय के बारे में संक्षिप्त और कुरकुरा लाइनों के साथ एक आदर्श हिंदी निबन्ध कैसे लिखें। साथ ही, कक्षा 1 से 10 तक के छात्र उदाहरणों के साथ इस पृष्ठ से विभिन्न हिंदी निबंध विषय पा सकते हैं। तो, छात्र आसानी से स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें, इसकी तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप हिंदी निबंध लेखन की संरचना, हिंदी में एक प्रभावी निबंध लिखने के लिए टिप्स आदि के बारे में कुछ विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। ठीक है, आइए हिंदी निबन्ध के विवरण में गोता लगाएँ।

हिंदी निबंध लेखन – स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें?

प्रभावी निबंध लिखने के लिए उस विषय के बारे में बहुत अभ्यास और गहन ज्ञान की आवश्यकता होती है जिसे आपने निबंध लेखन प्रतियोगिता या बोर्ड परीक्षा के लिए चुना है। छात्रों को वर्तमान में हो रही स्थितियों और हिंदी में निबंध लिखने से पहले विषय के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानना चाहिए। हिंदी में पावरफुल निबन्ध लिखने के लिए सभी को कुछ प्रमुख नियमों और युक्तियों का पालन करना होगा।

हिंदी निबन्ध लिखने के लिए आप सभी को जो प्राथमिक कदम उठाने चाहिए उनमें से एक सही विषय का चयन करना है। इस स्थिति में आपकी सहायता करने के लिए, हमने सभी प्रकार के हिंदी निबंध विषयों पर शोध किया है और नीचे सूचीबद्ध किया है। एक बार जब हम सही विषय चुन लेते हैं तो विषय के बारे में सभी सामान्य और तथ्यों को एकत्र करते हैं और अपने पाठकों को संलग्न करने के लिए उन्हें अपने निबंध में लिखते हैं।

तथ्य आपके पाठकों को अंत तक आपके निबंध से चिपके रहेंगे। इसलिए, हिंदी में एक निबंध लिखते समय मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करें और किसी प्रतियोगिता या बोर्ड या प्रतिस्पर्धी जैसी परीक्षाओं में अच्छा स्कोर करें। ये हिंदी निबंध विषय पहली कक्षा से 10 वीं कक्षा तक के सभी कक्षा के छात्रों के लिए उपयोगी हैं। तो, उनका सही ढंग से उपयोग करें और हिंदी भाषा में एक परिपूर्ण निबंध बनाएं।

हिंदी भाषा में दीर्घ और लघु निबंध विषयों की सूची

हिंदी निबन्ध विषयों और उदाहरणों की निम्न सूची को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है जैसे कि प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, सामान्य चीजें, अवसर, खेल, खेल, स्कूली शिक्षा, और बहुत कुछ। बस अपने पसंदीदा हिंदी निबंध विषयों पर क्लिक करें और विषय पर निबंध के लघु और लंबे रूपों के साथ विषय के बारे में पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त करें।

विषय के बारे में समग्र जानकारी एकत्रित करने के बाद, अपनी लाइनें लागू करने का समय और हिंदी में एक प्रभावी निबन्ध लिखने के लिए। यहाँ प्रचलित सभी विषयों की जाँच करें और किसी भी प्रकार की प्रतियोगिताओं या परीक्षाओं का प्रयास करने से पहले जितना संभव हो उतना अभ्यास करें।

हिंदी निबंधों की संरचना

Hindi Essay Parts

उपरोक्त छवि आपको हिंदी निबन्ध की संरचना के बारे में प्रदर्शित करती है और आपको निबन्ध को हिन्दी में प्रभावी ढंग से रचने के बारे में कुछ विचार देती है। यदि आप स्कूल या कॉलेजों में निबंध लेखन प्रतियोगिता में किसी भी विषय को लिखते समय निबंध के इन हिस्सों का पालन करते हैं तो आप निश्चित रूप से इसमें पुरस्कार जीतेंगे।

इस संरचना को बनाए रखने से निबंध विषयों का अभ्यास करने से छात्रों को विषय पर ध्यान केंद्रित करने और विषय के बारे में छोटी और कुरकुरी लाइनें लिखने में मदद मिलती है। इसलिए, यहां संकलित सूची में से अपने पसंदीदा या दिलचस्प निबंध विषय को हिंदी में चुनें और निबंध की इस मूल संरचना का अनुसरण करके एक निबंध लिखें।

हिंदी में एक सही निबंध लिखने के लिए याद रखने वाले मुख्य बिंदु

अपने पाठकों को अपने हिंदी निबंधों के साथ संलग्न करने के लिए, आपको हिंदी में एक प्रभावी निबंध लिखते समय कुछ सामान्य नियमों का पालन करना चाहिए। कुछ युक्तियाँ और नियम इस प्रकार हैं:

  • अपना हिंदी निबंध विषय / विषय दिए गए विकल्पों में से समझदारी से चुनें।
  • अब उन सभी बिंदुओं को याद करें, जो निबंध लिखने शुरू करने से पहले विषय के बारे में एक विचार रखते हैं।
  • पहला भाग: परिचय
  • दूसरा भाग: विषय का शारीरिक / विस्तार विवरण
  • तीसरा भाग: निष्कर्ष / अंतिम शब्द
  • एक निबंध लिखते समय सुनिश्चित करें कि आप एक सरल भाषा और शब्दों का उपयोग करते हैं जो विषय के अनुकूल हैं और एक बात याद रखें, वाक्यों को जटिल न बनाएं,
  • जानकारी के हर नए टुकड़े के लिए निबंध लेखन के दौरान एक नए पैराग्राफ के साथ इसे शुरू करें।
  • अपने पाठकों को आकर्षित करने या उत्साहित करने के लिए जहाँ कहीं भी संभव हो, कुछ मुहावरे या कविताएँ जोड़ें और अपने हिंदी निबंध के साथ संलग्न रहें।
  • विषय या विषय को बीच में या निबंध में जारी रखने से न चूकें।
  • यदि आप संक्षेप में हिंदी निबंध लिख रहे हैं तो इसे 200-250 शब्दों में समाप्त किया जाना चाहिए। यदि यह लंबा है, तो इसे 400-500 शब्दों में समाप्त करें।
  • महत्वपूर्ण हिंदी निबंध विषयों का अभ्यास करते समय इन सभी युक्तियों और बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए, आप निश्चित रूप से किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में कुरकुरा और सही निबंध लिख सकते हैं या फिर सीबीएसई, आईसीएसई जैसी बोर्ड परीक्षाओं में।

हिंदी निबंध लेखन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. मैं अपने हिंदी निबंध लेखन कौशल में सुधार कैसे कर सकता हूं? अपने हिंदी निबंध लेखन कौशल में सुधार करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक किताबों और समाचार पत्रों को पढ़ना और हिंदी में कुछ जानकारीपूर्ण श्रृंखलाओं को देखना है। ये चीजें आपकी हिंदी शब्दावली में वृद्धि करेंगी और आपको हिंदी में एक प्रेरक निबंध लिखने में मदद करेंगी।

2. CBSE, ICSE बोर्ड परीक्षा के लिए हिंदी निबंध लिखने में कितना समय देना चाहिए? हिंदी बोर्ड परीक्षा में एक प्रभावी निबंध लिखने पर 20-30 का खर्च पर्याप्त है। क्योंकि परीक्षा हॉल में हर मिनट बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, सभी वर्गों के लिए समय बनाए रखना महत्वपूर्ण है। परीक्षा से पहले सभी हिंदी निबन्ध विषयों से पहले अभ्यास करें और परीक्षा में निबंध लेखन पर खर्च करने का समय निर्धारित करें।

3. हिंदी में निबंध के लिए 200-250 शब्द पर्याप्त हैं? 200-250 शब्दों वाले हिंदी निबंध किसी भी स्थिति के लिए बहुत अधिक हैं। इसके अलावा, पाठक केवल आसानी से पढ़ने और उनसे जुड़ने के लिए लघु निबंधों में अधिक रुचि दिखाते हैं।

4. मुझे छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ औपचारिक और अनौपचारिक हिंदी निबंध विषय कहां मिल सकते हैं? आप हमारे पेज से कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए हिंदी में विभिन्न सामान्य और विशिष्ट प्रकार के निबंध विषय प्राप्त कर सकते हैं। आप स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिताओं, परीक्षाओं और भाषणों के लिए हिंदी में इन छोटे और लंबे निबंधों का उपयोग कर सकते हैं।

5. हिंदी परीक्षाओं में प्रभावशाली निबंध लिखने के कुछ तरीके क्या हैं? हिंदी में प्रभावी और प्रभावशाली निबंध लिखने के लिए, किसी को इसमें शानदार तरीके से काम करना चाहिए। उसके लिए, आपको इन बिंदुओं का पालन करना चाहिए और सभी प्रकार की परीक्षाओं में एक परिपूर्ण हिंदी निबंध की रचना करनी चाहिए:

  • एक पंच-लाइन की शुरुआत।
  • बहुत सारे विशेषणों का उपयोग करें।
  • रचनात्मक सोचें।
  • कठिन शब्दों के प्रयोग से बचें।
  • आंकड़े, वास्तविक समय के उदाहरण, प्रलेखित जानकारी दें।
  • सिफारिशों के साथ निष्कर्ष निकालें।
  • निष्कर्ष के साथ पंचलाइन को जोड़ना।

निष्कर्ष हमने एक टीम के रूप में हिंदी निबन्ध विषय पर पूरी तरह से शोध किया और इस पृष्ठ पर कुछ मुख्य महत्वपूर्ण विषयों को सूचीबद्ध किया। हमने इन हिंदी निबंध लेखन विषयों को उन छात्रों के लिए एकत्र किया है जो निबंध प्रतियोगिता या प्रतियोगी या बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं। तो, हम आशा करते हैं कि आपको यहाँ पर सूची से हिंदी में अपना आवश्यक निबंध विषय मिल गया होगा।

यदि आपको हिंदी भाषा पर निबंध के बारे में अधिक जानकारी की आवश्यकता है, तो संरचना, हिंदी में निबन्ध लेखन के लिए टिप्स, हमारी साइट LearnCram.com पर जाएँ। इसके अलावा, आप हमारी वेबसाइट से अंग्रेजी में एक प्रभावी निबंध लेखन विषय प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए इसे अंग्रेजी और हिंदी निबंध विषयों पर अपडेट प्राप्त करने के लिए बुकमार्क करें।

Edukar India

IGNOU Assignment Front Page 2023 Download (English/Hindi)

  • 1 Components of an IGNOU assignment front page
  • 2 Instructions for IGNOU Assignment Submission
  • 3 IGNOU Assignment Front Page in English
  • 4 IGNOU Assignment Front Page in Hindi
  • 5.1 What is an IGNOU Assignment Front Page?
  • 5.2 Why is the IGNOU Assignment Front Page important?
  • 5.3 How should I fill out the IGNOU Assignment Front Page?

IGNOU Assignment Front Page Download English Hindi

For IGNOU students to submit their assignments , they must have the IGNOU Assignment Front Page. You may use our guide’s step-by-step directions and templates to make an IGNOU-compliant front page that is polished and well-organized. Make sure your home page is up to standard by using our tools to avoid letting formatting mistakes hurt your marks.

In India, millions of students receive their education through Indira Gandhi National Open University ( IGNOU ), which is an open university. Students must turn in assignments before examinations under the distinctive evaluation approach used by IGNOU. These tasks have a 30% weighting and are crucial for students to do successfully in their exams. The significance of the IGNOU assignment front page and successful design techniques will be covered in this blog.

IGNOU Free Solved assignments 2023

IGNOU June Exam Date Sheet Download

Components of an IGNOU assignment front page

The IGNOU assignment front page comprises various components that are mandatory to be filled in by students. The components are as follows:

Title of the Assignment: The title of the assignment must be relevant and precisely reflect the content of the assignment.

Course Code and Name: The course code and name must be written accurately to avoid confusion.

Enrollment Number: The enrollment number is unique to every student and is essential to be mentioned on the front page.

Name of the Student: The student’s name must be written as per their registration details.

Study Centre Code and Name: The study center code and name must be mentioned to help the evaluator identify the location of the study center.

Date of Submission: The date of submission is crucial as it helps the evaluator know whether the assignment is submitted on time or not.

Instructions for IGNOU Assignment Submissio n

  • Use A4 size paper for writing the assignments.
  • Only one side of the paper should be used for writing the assignments.
  • Leave a margin on both sides of the paper.
  • The font type to be used is Times New Roman.
  • The assignment must be written in the student’s own handwriting.
  • Submit the assignment on or before the submission date.
  • Late submission will not be accepted.

IGNOU Assignment Front Page in English

hindi assignment introduction page

Download in English

IGNOU Assignment Front Page in Hindi

hindi assignment introduction page

Download in Hindi

What is an IGNOU Assignment Front Page?

IGNOU Assignment Front Page is the title page that includes important information about the assignment, including the student’s name, enrollment number, course code, course name, assignment number, and due date.

Why is the IGNOU Assignment Front Page important?

Because it provides critical details that enable the teacher to recognise the student and their work, the IGNOU Assignment Front Page is very important. Moreover, it guarantees that the assignment will be turned in on time and in the right format.

How should I fill out the IGNOU Assignment Front Page?

You must complete the IGNOU Assignment Front Page accurately and according to the guidelines. When submit your work, make sure to include all the relevant information and double-check for any mistakes.

Related Posts:

IGNOU June TEE Exams Date Sheet Download 2023

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

a to z

IGNOUHelp.in

A Leading Portal for IGNOU Students

IGNOU Assignment Front Page & Cover Page (PDF with Guide)

IGNOU Assignment Cover Page & Front Page Guide – Before writing and preparing your assignments, candidates who belong to any academic program of IGNOU have to read every point of assignments carefully which is given in the section. It is necessary for candidates to follow each point so that their assignments can be approved without any issues and you will get a reward for your hard work on the IGNOU Grade Card .

It is mandatory for IGNOU students to attach the assignment front page before each assignment solution that will help the evaluator to get to know about your program, subject, and other important information of student. Failing to do so may be subject to the cancellation of the submitted assignment or non-updation of status and marks online.

You Can Also Read:

  • IGNOU Assignment Last Date June & Dec 2024
  • IGNOU Assignment 2024 (June)
  • IGNOU Solved Assignment 2024
  • IGNOU Assignment Status 2024 (UPDATED)

IGNOU Assignment Front Page & Cover Page

Every student has a query that what are the things they have to write on the IGNOU Assignment Front Page or Cover Page which they have to submit to the concerned study centre of IGNOU. It is compulsory to make the front page of each subject’s assignment so that evaluators can easily understand and know about the details of the submitted assignment.

IGNOU Assignment Front Page

The front page also makes it easier for evaluators to make the process faster of the evaluation. Candidates have to submit their assignments only to the coordinator of their study centre only or in some cases it can be submitted to the regional centre as well.

How to Make IGNOU Assignment Front Page?

At the time of writing your assignments or after completion of assignments, candidates are confused that what to write on the first page of their IGNOU Assignment so here is a solution to all your queries. We have made a list of all required details and information to be written on the cover page of your assignment solution.  Each and every detail is given in the following list is compulsory to write on the page.

  • Programme Full Name
  • Course Code
  • Course Title
  • Assignment Code
  • Study Centre
  • Session Month & Year
  • Mobile Number
  • Enrollment Number
  • Student Name
  • Residence Address

Demo Image for the IGNOU Assignment Front Page

hindi assignment introduction page

IGNOU Assignment Front Page PDF

If you want to download the readymade print format of the IGNOU Assignment Cover page then you can download the same from the given link. You just need to take a printout using a printer and write all the required information on it before submission of the IGNOU Assignment.

IGNOU Assignment Front Page

Click To Download IGNOU Assignment Front Page PDF

You have to attach this PDF file while submitting your online assignment to IGNOU and keep in mind that you have to do the same for all your subjects.

IGNOU Assignment Front Page Filled

If you want to know How to Fill IGNOU Assignment Front Page then we have attached a filled IGNOU Assignment Front Page that will help you to fill your front page. Furthermore, it will help you to know how it should should like after filling.

IGNOU Assignment Front Page Filled

Step by Step Instructions to Prepare IGNOU Assignment

Candidates are requested to read each point carefully to prevent from making mistakes while writing the assignment of IGNOU. We have created the instructions point wise so that you can read and understand them easily.

Point-1: Use only foolscap size paper or A4 size paper to write your assignments. Do not use thin paper.

Point-2: Leave at least one or a few lines after completing your one answer so that the evaluator writes a useful comment on blank areas.

Point-3: We recommend using ruled paper instead of blank paper to write your assignment because it is also advised by the IGNOU Officials .

Point-4: Candidates can use a Black or Blue pen to write their assignments for any TEE session.

Point-5: Candidates are not allowed to use the Red pen or other colour pen.

Point-6: Better handwriting also benefits for best marking in your assignment work.

Point-7: Candidates have to write their assignments with their hand which means only handwritten assignments are accepted by IGNOU.

Point-8: Do not print or type your assignments with the help of a computer which is not allowed.

Point-9: They cannot copy their answer from any units/blocks given by the university. If you copied any answer then you will get zero marks for that copied question.

Point-10: Candidates have to write an assignment solution with their own help, if you copied any assignments from other students then your assignment will be rejected by the centre.

Point-11: Prepare or write each course assignment separately. Do not write all assignments in one set.

Point-12: Write each question before writing an answer so you don’t need to attach a question paper while submitting the assignment.

Point-13: After finishing the work of assignment writing, use a paper file and arrange all your assignments in a proper manner. ( Note: Plastic files will not be accepted by the university in any circumstances).

Point-14: Candidate must be sent their complete assignments to the coordinator of the allotted study centre. You cannot send it to any other IGNOU centre like Regional Centre, Evaluation Division, and Registration for evaluation.

Also Read: How To Submit IGNOU Assignment Online?

Point-15: It is noted that the candidates have to submit their assignment personally so you can’t send it through email, post or courier.

  • IGNOU Regional Centre List
  • IGNOU Study Centre List

Point-16: Don’t forget to receive the receipt for the submission of the assignment.

Point-17: After submitting your assignments to the coordinator, they send an acknowledgement to the study centre.

Point-18: If you have applied to change your study centre then you have to send your assignments to the original centre until you did not get any confirmation from the University of the study centre change. If you got a notice from the university for a successful change of centre then you can submit it to the new centre.

That’s It.

We hope that the above points will be helpful for those students who are confused or have no idea that what to write on the 1st page and what instructions needed to follow to successfully submit the assignments to IGNOU. We are sure that you got your solution from here after reading this article.

We request to all our candidates that please read and refer to every point given above and send your proper IGNOU Assignment solution so that it easily accepted and approved by the university and you can get a permit to appear in your TEE Examination.

Without writing assignments and submissions, no candidates will be permitted to attend any of the examinations conducted by IGNOU. Even students are not eligible to fill their IGNOU Exam Form of any session if they failed to submit their required assignments to the university before the last date of the submission deadline.

IGNOU Assignment Front Page: FAQs

Q1. Is the IGNOU Assignment Front Page Compulsory? Answer: Yes, It is mandatory for submitting the assignment.

Q2. Are Typed or Printed Assignments Accepted? Answer: Unfortunately, no. Typed or printed assignments are not considered valid.

Q3. Do I Have to Create a Cover Page for Each Assignment? Answer: Yes, it’s mandatory to include a front page for every assignment in every subject.

Q4. Should I Submit Separate Files or Sheets for Each Subject? Answer: Yes, submitting separate files or sheets for each subject simplifies evaluation.

Q5. What Type of Paper or Sheet Should I Use? Answer: Candidates are advised to use A4 size ruled sheets.

Related Posts:

  • IGNOU Solved Assignment 2023-2024
  • IGNOU Assignment Submission Last Date 2024 (Confirmed)
  • IGNOU Project 2024: Submission Last Date, Status,…
  • IGNOU Assignment Status, Marks & Result 2024 (UPDATED)
  • IGNOU Passing Marks Out of 100, 70, 50 for Exam…
  • IGNOU Percentage Calculator 2023 (December)

349 thoughts on “IGNOU Assignment Front Page & Cover Page (PDF with Guide)”

cover page black and white will do or not to submit assignment?

Can anyone tell me ,, can I submit my report proposal synopsis in typed form .. or I have to write it by my hand ??reply asap

where are the assignments questions ?

Do we need to use any A4 size single ruled paper mentioned for assignments or the one above shown with the ignou logo on ? if yes where can we get that ?

BSWG I am yet to receive the Assignment paper 121 122 123 from my center At Vidyasagar College for Women IGNOU SSC-2827D at Vidyasagar Smriti Mandir, 36, Vidyasagar Street, Kolkata – 700009 for BSWG. I do not know whether assignment paper released by the IGNOU are valid or not. Moreover I have not found nowhere English in Daily Life, Assignment paper 135. I would feel obliged if I get the proper advise from your end as early as possible as the date of submission is 31/3/2024. Yours, etc Ujani Som Enrolment Number 2351686811 BSWG Bachelor of Social Work RC Code 28:Kolkata

what is word limits in 5 marks questions in assignment?

Anybody here doing BBA july 2023 session, drop your mail or contact, let’s connect.

here anyone doing mec course when is the last date for submission and can we use sketch pens for headlines

here any one doing BBA course for July 2023 session.

can we use sketch pens…for headlines

Hi i have done my assignments on blank paper but is written recommend ruled paper not mandatory ruled paper. Will it not be acceptable.

last date of submission?

I think it will be extended beyond 30th april

Written Both side of A4 size page is acceptable?

Hi, I have registered for PGDCA_NEW for Jan 2023 session. Can I submit my assignments online?

It depend upon your Regional Centre, there’s list published by IGNOU which shows whether you have to submit online or offline for your particular RC

when will the exam of bapch 2023 jaunary session?

At the end of the year, maybe in December. I’m also student of January 2023 session BAHIH

last date of assignments submission for june 2022 admission batch …plzz tell?

I am a PG Diploma student (June 2022 batch). We need to submit assignments only for those papers for which we will give exam in that year. If I submit assignments for 3 papers and give exam only for 2 out of those 3 papers, do I need to resubmit the fresh assignment for the remaining paper next year or will the marks be carried forward?

can use double side rulled sheet

Can I use A4 size paper(unruled) for assignments? And do I have to make my assignments separately for each paper? Please let me know about this matter and the assignments submission last date for June TEE 2023????

June TEE 2023 assignment submission last date 31st March

December tee exam when it will be declared i got updated marks with 1 subject only renaming 3 are left to update it

I have to submit my assignment for 1st semester exam in October and i failed to submit and not attended the exams either whether I am able submit sem1 assignment along with sem2 assignments session.

can i use both side of the page for answer ?

Which kind of file do we need to put the assignment in there for submission? Do we need different files for different assignments? Or we can put it together ?

Different files for Different Assignments

can assignments be submitted by our relatives?

I think yes

I’m pursuing CRUL 2022. I registered in July 2022 for this. So what’s the last date of submitting Assignment date? and When the exam will be conducted?

july 2023 session m June m re-registration kr lia h maine. assignment bnane start kr skti hu ab Mai.. last date submit ki kb h

sir i need pgddm course solved assignment

Hlo sir Hindi medium se admission liye the 2nd year mein hun ab Assignment English mein likh sakte hain🤔

Sir I didn’t get assignments marks of 2 subjects till now. I have complaint regarding my assignments many times to study centre but I haven’t got any response from them. Now what to do if any suggestions are there let me know.

Hi any body who are taken admission in BSLIC can share few information regarding programme.

If I don’t write my basic information like name, enrollment no, address, course code and other on the front page and evolution but type these all, will it be ok or any problem???

sir Namaste! We are kindly request to you please Announce B.A.E.G.H Course June session 1st Year T.E.E Exam in 2020-2021 year ( Exempted papers due to corona panda mic) Results and 2nd year T.E.E. Exam in 2021-2022 June session ( 10 papers) Results as early as possible! Thank you very much to IGNOU Authorities for your support and encouragement of I.G.N.O.U Students.

Please upload ACC01 assignment

hi. i took admission on July 21. i missed 22. if I want to sit 23 July then should I have to re register? if yes then how ? and then which session assignment i have to submit?

Sir when my assignment will take place….I had taken admission in BAG programme in july2022… And how I get notifications about all IGNOU updates on my phone

You need to visit IGNOU Official Website to see all the necessary events. You can follow the official IGNOU account on Instagram and Twitter. Check out student portal, there search for assignments, you’ll find your assignments’ questions.

Complete your assignments and submit online and offline in both modes before 30th November, 2022.

how to submit practical assigment MCA_NEW PROGRAM is it written or not??

Mso ka v practical hota hai kya

Do, we take 1st page/ student information page from computer print orelse we need to Pen them down?

Take print out of the front page and get the Xerox copy according to the number of your assignments. And then fill them up.

we have to download front page online and have to put details in it

In MCA assignment of Professional Skills and Ethics in Q4. it’s said to make a ppt So when do we have to submit the ppt? for july session 22′

Hey Sanjana, I have just joined MCA from IGNOU. Can you just help me with your experience ?

mos first year course title

I’m studying for BCAOL. So how do I send my assignments online?

Hey bro! I’m also pursuing BCAOL from IGNOU. You want to connect?

Can you please let me know how u submitted ur assignment online, do we have any links?

hey kaushal i am also take admission for same stream i want to connect with you

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IGNOU BABA

Download IGNOU Assignment Front Page 2024 (PDF With Filling Guide)

  • April 8, 2024

Hii Students, if You Are Looking for an IGNOU Assignment front page a4 size pdf or IGNOU cover page pdf, then you have come to the right palace. We are going to share five types of first-page pdf here you can download anyone by your choice. In This post we will also tell you how to fill course details in the given field. And if you want to prepare the front page by yourself, we will discuss how to do it with pen and paper.

5 Types of IGNOU Assignment Front Page a4 Size pdf Download Any One

1. Here is the 1st cover page pdf file with all the required details, which should be on IGNOU assignment cover page. simply click on it to download.

ignou-assignment-front-page

DOWNLOAD NOW

2. Here is the 2nd PDF file, which has two extra fields one is an address(Student address), and the other is an email address. These are not required fields. You can skip them. If you still want to fill in these details also, then download below pdf.

ignou-assignment-front-page-a4-size-pdf

Related Post:

  • How To Submit IGNOU Assignment(Online And Offline Process)
  • How To Write IGNOU Assignment to get Best Score 2024
  • IGNOU Date Sheet For June 2024 Exams
  • IGNOU Assignment Submission Links

3. Here is the 3rd pdf file. It has a different style. You can also download it. Check out the below pdf.

ignou-assignment-cover-page

4. Here is the 4th pdf file. It has different styles with big fonts. You can also download this one if you need additional and oversized fonts.

Capture

5. Here is the 5th assignment cover page pdf for Hindi Medium Students .

ignou assignment front page hindi medium a4 size

6. Here is the 6th assignment cover page pdf for Hindi Medium Students .

ignou assignment first page hindi medium.pdf

Our Recommendation :- You can use any pdf from the above, all are having required details which should be on the cover pages, but we recommend you use the first one that is not having extra fields. and if you want to make a First page by your-self by pen-paper then let’s start how to do that.

How to Make IGNOU Handwritten Assignment Front Page

If you don’t want to print the front page, you can prepare it yourself. It is not compulsory to print out the pdf. You can make it by yourself and submit it, but remember there must be all details fulfilled related to the students and programme so the teacher can identify the particular student correctly. For your convenience, here is a format of handwritten IGNOU assignment front page ; check below image .

ignou handwritten assignment front page

  • How To Write IGNOU Assignment To get Good Marks
  • IGNOU Date Sheet For December 2024 Exams
  • Download IGNOU Old Papers Eaisly

How To Fill IGNOU Assignment Cover Page Details Step By Step Guide 2024?

When you start writing your assignment, the first thing you need to do is to complete the First page. This includes all the essential information about Student and Programme. The following details are mandatory on the ignou assignment front page: fill them in carefully.

  • Programme Code (It is the code In which you took the Admission, e.g. BAG, BCA, MEG, MCA, MBA etc.)
  • Course Code (Subject Code, Every Programme has multiple Course Codes in a session like BCS-12, BEGLA-136, MCO-01 etc.)
  • Course Title (Every Course has a Title Like Hindi Sahitya, English in Daily Life, etc.)
  • Assignment Number/Assignment Code/Session (you will get this code on IGNOU Assignment Question paper)
  • Study Center Code (You Will get Study Center Code on IGNOU Identity Card)
  • Student Name (Student name as IGNOU ID Card)
  • Enrollment Number (You Will Find Enrollment Number on Student ID Card)
  • Phone Number (Student Phone Number)
  • Submission Date (Assignment Submission date)
  • Signature (Student Signature)

Check the Below image. For your convenience, we have filled in the details on an assignment page. You can follow this sample image to fill up your details.

how to fill ignou assignment front page

What is Assignment Number ?

The assignment number and assignment code both are the same things on the IGNOU assignment cover page. This helps the teacher to identify which session the student belongs to and for which session exams the student submitted the assignment. For example, if your course code is BCOS-183 and you are having your exams in June/Dec 2024, then your assignment number/assignment code will be like this BCOS-183/TMA/23-24 , where TMA Stands for Tutor Marked Assignments. You will find the assignment number on your IGNOU assignment question paper , as seen in the image below.

assignment number in ignou front page

What is Session ?

You will get only one field from these three on the first page of IGNOU Assignments: Assignment number, Assignment Code, or Session. These all describe the same thing: that is the student session he belongs to, so if you have asked session on the front page, fill in your current session, you will get your session in your IGNOU Registration Portal .

Thank You. Dear Students To Visit our Website. If You Still Have Any Query Related To Assignment Front Page, You Can Comment Below. We Will Surly Help You.

60 thoughts on “Download IGNOU Assignment Front Page 2024 (PDF With Filling Guide)”

what is the last date of MCA_NEW January-2024 assignment submission ?

30th April 2024

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

All Courses PrevIous Papers

Download old papers (all courses), bca old papers, bag old papers, bcomg old papers, mca old papers, mba old papers, meg old papers, ignou query, download front page, ignou helpline details, check assignment status, how to submit assignments, download assignment papers, assignments submission link, how to write ignou assignments.

Voice speed

Text translation, source text, translation results, document translation, drag and drop.

hindi assignment introduction page

Website translation

Enter a URL

Image translation

hindi assignment introduction page

25,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

hindi assignment introduction page

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

hindi assignment introduction page

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

hindi assignment introduction page

  • Interview /

Self Introduction in Hindi : यहाँ जानिए इंटरव्यू के लिए बेस्ट सेल्फ इंट्रोडक्शन टिप्स

' src=

  • Updated on  
  • जून 17, 2023

Self Introduction in Hindi

इंटरव्यू किसी भी नौकरी पाने का सबसे अहम और अंतिम पड़ाव होता है और प्रत्येक इंटरव्यू में सबसे पहला सवाल यही होता है कि अपना परिचय दें। ऐसे में बहुत से लोगों को इसका जवाब सही तरीके से देना नहीं आता जिसके कारण वह उस नौकरी से हाथ धो बैठते हैं। यही कारण है कि अक्सर इंटरव्यू का नाम सुनते ही बहुत से लोगों को एंग्जायटी होने लगती है। अगर आप भी Self Introduction in Hindi प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो घबराइए नहीं….इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि नौकरी के लिए हिंदी में अपना परिचय (Self Introduction in Hindi) कैसे दें।

This Blog Includes:

What is self introduction in hindi, इंटरव्यू के लिए बेस्ट सेल्फ इंट्रोडक्शन टिप्स, अपना परिचय कैसे दें, अपने आप को इंटरव्यू में इंट्रोड्यूस कैसे करें, शैक्षिक योग्यता, प्रोफेशनल एक्सपीरियंस, यदि कोई हो, आपके शौक और रुचियां, self introduction essay in hindi (200 शब्दों में), हिंदी और इंग्लिश में सेल्फ इंट्रोडक्शन फ़्रेज़ेज़, डिग्री छात्रों के लिए सैंपल 1, डिग्री छात्रों के लिए सैंपल 2, नौकरी के लिए सैंपल, फ्रेशर्स के लिए सैंपल, अनुभवी उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार में सेल्फ इंट्रोडक्शन टिप्स.

सेल्फ इंट्रोडक्शन यानी कि आत्म-परिचय एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें हम अपने बारे में जानकारी साझा करते हैं ताकि कोई दूसरा व्यक्ति हमें बेहतर ढंग से समझ सकें। इसके माध्यम से हम दूसरों को अपने व्यक्तित्व, क्षमता, और रुचियों के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें : पर्सनल इंटरव्यू

अब जब आप एक इंटरव्यू में सेल्फ इंट्रोडक्शन के लिए विभिन्न सवालों के जवाब देने से परिचित हैं, तो यहां दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव हैं जो आप इंटरव्यू में Self introduction के लिए उपयोग कर सकते हैं-

  • कंपनी के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करें और नौकरी के विवरण में मेंशंड टॉप स्किल्स और योग्यता के माध्यम से जाएं और जिस जॉब प्रोफाइल्स के लिए आप इंटरव्यू कर रहे हैं, उसके लिए आवश्यक है।
  • अलग-अलग परिचयात्मक प्रश्नों के लिए पहले से तैयार करें विशेष रूप से जिन पहलुओं का हमने ऊपर उल्लेख किया है।
  • आपकी शैक्षिक योग्यता, पेशेवर अनुभव, शौक और रुचियों के बारे में आपकी उम्मीदवारी का ओवरव्यू करने से।
  • पूरे इंटरव्यू में अपनी बॉडी लैंग्वेज पर नजर रखें।
  • यह सुनिश्चित करें कि आप सुस्त नहीं हैं, लेकिन अपने कंधों को सीधा करें
  • अपनी चिन को ऊपर उठाएं और सीधे बैठें।
  • आप एक दोस्त के साथ मॉक इंटरव्यू करके इसका अभ्यास कर सकते हैं और इस पर प्रतिक्रिया प्राप्त कर सकते हैं कि इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है।
  • विचलित होने से बचें और साक्षात्कारकर्ता के साथ आँख से संपर्क बनाए रखें लेकिन इसे ज़्यादा न करें।

hindi assignment introduction page

हम इंटरव्यू के बारे में उत्साहित हैं जब तक कि हम सवालों से घिरे नहीं हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कितने तैयार हैं, सभी सवालों में, सबसे मुश्किल खुद को समझाने के बारे में लगता है। और स्पष्ट कारणों के लिए, यह व्यक्तिगत साक्षात्कार का सबसे कठिन हिस्सा है क्योंकि हम शायद ही इसे एक विचार देते हैं। जब साक्षात्कारकर्ता इस सवाल के साथ आता है कि ‘मुझे अपने बारे में बताओ,’ हम खाली हो जाते हैं। हर बार साक्षात्कारकर्ता आपके व्यक्तिपरक ज्ञान की जांच नहीं करते हैं, कुछ नौकरियों में परीक्षा के अंकों से अधिक प्रबंधकीय कौशल, नेतृत्व और उच्च अनुकूलन क्षमता की आवश्यकता होती है। पहली छाप अंतिम छाप है और एक बार जब आप साक्षात्कार में self introduction देते हैं, या प्रथागत एचआर साक्षात्कार प्रश्नों का उत्तर देते हैं। हालांकि, यदि आप अभी भी Self Introduction in Hindi प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो चिंता न करें, बस पढ़ते रहें।

जिस क्षण आपको इंटरव्यू रूम में ले जाया जाता है, आपको घबराहट होने लगती है और आप उन सभी संभावित प्रश्नों और उत्तरों के बारे में सोचने लगते हैं, जिन्हें आप उस छोटी सी अवधि में फ्रेम कर सकते थे। हालांकि, हम अक्स रइंटरव्यू में हमारे सेल्फ इंट्रोडक्शन के बारे में पहले प्रश्न के महत्व को अनदेखा करते हैं। बस वापस बैठो और इन निम्नलिखित संकेत पर ध्यान दें कि सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे करें।

हिंदी में अपना परिचय कैसे दें?

जब एक इंटरव्यू में Self Introduction in Hindi की बात आती है, तो आपको इसकी आवश्यकता होती है। सबसे पहले, साक्षात्कारकर्ता को एक बड़ी मुस्कान के साथ बधाई दें। जब आपसे खुद का वर्णन करने के लिए कहा जाता है , तो अपना पूरा नाम और एक संक्षिप्त परिचय के साथ शुरू करें। आप अपने हितों या शौक की तरह अपने बारे में कुछ अनौपचारिक या व्यक्तिगत जानकारी भी जोड़ सकते हैं। बस अपने परिवार के बारे में एक छोटा सा विवरण दें। अपने शरीर को हमेशा एक आश्वस्त बॉडी लैंग्वेज के साथ तनाव मुक्त रखें। उनके साथ एक आँख से संपर्क बनाए रखें और उचित समय पर सिर हिलाएं। इस से ही इंटरव्यू में Self Introduction की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। 

अपने नाम और अन्य बुनियादी विवरणों के साथ अपना परिचय देने के बाद, इंटरव्यूयर को अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में बताएं। हालांकि आपने अपने रिज्यूम में इसका जिक्र पहले ही कर दिया होगा, फिर भी आपको इस बात की पूरी जानकारी देनी होगी कि आपने जो भी अध्ययन किया है। अपनी उपलब्धियों के बारे में ईमानदार रहें और यह सुनिश्चित करें कि आप अपने करतब के बारे में बात करते समय अति आत्मविश्वास से कम नहीं लग रहे हैं।

यदि आप एक फ्रेशर हैं, तो आपकी शैक्षणिक योग्यता आपकी संपत्ति है। हालांकि, यदि आप अनुभवी कार्मिक हैं, तो आपको अपने पिछले कार्य अनुभवों के सभी डिटेल्स का उल्लेख करना चाहिए और यह सब आपने उस समय के दौरान सीखा और हासिल किया। उन इंटर्नशिप और कार्यशालाओं के बारे में बात करें जिनमें आपने भाग लिया है। साक्षात्कार में अपना परिचय देते समय, मूल्यांकनकर्ता आपके शैक्षिक और कार्य अनुभव के विवरणों को उत्सुकता से नोट करता है।

बातचीत को अनौपचारिक लहजे में लेने में संकोच न करें। अनुभवों के बाद, अपने शौक का उल्लेख करें और पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से आपकी सबसे ज्यादा दिलचस्पी क्या है। सावधान रहें कि अनौपचारिकता में ग्लाइड को अधिक न लें और एक साक्षात्कार का सार बनाए रखें। 

मेरा नाम राम है। मेरी उम्र 18 वर्ष है। मैं 12वीं कक्षा में पढ़ता हूं और मैं दिल्ली का निवासी हूं। प्यार से सब लोग मुझे रामू बुलाते हैं। मुझे फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है, परंतु मैं सिंगर बनना चाहता हूं। मैं अभी से ही सिंगिंग का अभ्यास करता हूं। हम दो भाई और एक बहन है। मैं उन में सबसे बड़ा हूं। मैं रोजाना अपनी पढ़ाई को 6 घंटे देता हूं ‌। मैंने Leverage Edu के माध्यम से सिंगिंग कॉलेज ज्वाइन किया और अगले हफ्ते में विदेश में सिंगिंग कॉलेज ज्वाइन करने जा रहा हूं। मेरे परिवार में हम 5 सदस्य हैं। मेरे घर के सभी सदस्य Positive Thinking वाले व्यक्ति हैं। मेरी मां एक फैशन डिजाइनर है तथा पिताजी एक सरकारी टीचर है। मेरी बहन इंटीरियर डिजाइनर तथा भाई डॉक्टर बनना चाहता है। मुझे कहानी लेखन में भी रुचि है। मैं अपने खाली समय में  गाने सुनता हूं। मेरे स्कूल तथा परिवार से मैं बहुत खुश हूं। यहां बहुत शांतिपूर्ण और स्वस्थ वातावरण है।

डिग्री छात्र के लिए सेल्फ इंट्रोडक्शन टिप्स

अपने बारे में संक्षिप्त जानकारी के साथ शुरू करें, अपनी उपलब्धियों को उजागर करें और अंत में विभेदकों को सूचीबद्ध करें। कुल मिलाकर, निम्नलिखित कारकों पर प्रकाश डालना सुनिश्चित करें-

  • अपने पिछले स्कूल या कॉलेज में प्राप्त पदों, और पुरस्कार या प्रशंसा के साथ एजुकेशनल बैकग्राउंड। 
  • सिलेबस/ विषय चुनने के पीछे आपकी प्रेरणा। यह सबसे अच्छा होगा यदि आपने लिखा है कि आप अपने चुने हुए सिलेबस, विषय में आपकी रुचि, और आप एक अच्छा फिट कैसे होना चाहते हैं, का अध्ययन करना चाहते हैं।
  • प्रासंगिक कौशल और ज्ञान के साथ अपने निबंध को पूरक। अपने शौक / जुनून और जीवन के लक्ष्यों को सूचीबद्ध करके इसे और अधिक प्रभावशाली बनाएं।

मेरा नाम ______ है, और मुझे जीव विज्ञान और मानव शरीर विज्ञान में रुचि है। मैं हमेशा जीव विज्ञान का अध्ययन करने के लिए उत्सुक रहा हूं क्योंकि मेरे माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं, और उनके साथ चर्चा ने स्वास्थ्य उद्योग के मेरे ज्ञान का विस्तार किया है।

मैं मेडिकल क्लब का सह-नेता था और हाई स्कूल के दौरान अपने माता-पिता के अस्पताल में स्वयं सेवा करता था। यह सब हाथ से अनुभव ने मुझे सिखाया कि कैसे मरीजों और अस्पताल प्रशासकों के साथ बातचीत करें। मेरी ताकत उत्कृष्ट नेतृत्व कौशल, समस्या-समाधान और काम करने की पहल करना है।

मेरा लक्ष्य मानव शरीर विज्ञान में अपने प्रमुख को पूरा करना और कैंसर अध्ययन में योगदान करना है। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद मैं रिसर्च में काम करना चाहूंगा। 

यदि आप एक नौकरी के लिए आवेदन करने वाले एक नए-नए ग्रेजुएट हैं, तो आपको इस तथ्य से शुरू करना चाहिए कि आपने अभी स्नातक किया है और समझाएं कि आपने अध्ययन के इस क्षेत्र को क्यों चुना।  यहाँ ताजे स्नातकों के लिए “मुझे अपने बारे में बताएं” उत्तर का एक उदाहरण है:

मेरा नाम ______ है, और मैंने हाल ही में बायोटेक्नोलॉजी में B.Tech के साथ विश्वविद्यालय _____ से ग्रेजुएशन किया है। अपने पाठ्यक्रम के दौरान, मैं विभिन्न फर्मों के साथ कई इंटर्नशिप में शामिल था, और मैं जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में महत्वपूर्ण दक्षताओं से परिचित हूं। मैं विभिन्न छात्र निकायों का भी हिस्सा था और 3.8 का जीपीए बनाए रखा। अब, मैं अपनी शिक्षाओं का लाभ उठाना चाह रहा हूँ और कुछ कार्य अनुभव प्राप्त कर रहा हूँ। मैं इस क्षेत्र की अपनी समझ के माध्यम से आपके जैसे एक संगठन के लिए मूल्य लाऊंगा।

हाय, मेरा नाम एश्ले हैरिस है। मैं मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय से हाल ही में ग्रेजुएट हूं, जहां मैंने अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं मिरांडा हाउस में वार्षिक आवधिक के संपादक थे और कारवां और द इंडियन एक्सप्रेस में दो इंटर्नशिप भी पूरी की। मैं आपके संगठन में एक सहायक संपादक के रूप में इस पद को पाने के लिए उत्साहित था और मुझे विश्वास है कि मैं इस भूमिका के लिए बहुत फिट रहूंगा।

“मुझे self introduction देने के लिए धन्यवाद, सर / मैडम। मैं गौरव खुराना हूं और मैंने अपने परिवार के साथ दिल्ली में अपनी मां और पिता को रखा। एक प्रमाणित पेशेवर होने के नाते, मैंने VIT वेल्लोर से नेटवर्किंग और सुरक्षा में विशेषज्ञता के साथ कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक किया है । मैं हाल ही में CCNA प्रमाणन परीक्षा के लिए उपस्थित हुआ हूं और मुझे परिणाम का इंतजार है। अपने स्कूल के दिनों से, मैं कंप्यूटर और नेटवर्क के बारे में काफी भावुक रहा हूं और हमेशा से लाइव स्विच पर काम करना चाहता था। मेरे शौक और रुचियों के बारे में बात करते हुए, मुझे टेबल टेनिस खेलना बहुत पसंद है और मैं अपने स्कूल में खेल कप्तान था। हमने टेबल टेनिस में बहुत सारे इंटर-स्कूल और अंतर-राज्य टूर्नामेंट जीते हैं और स्कूल में प्रशंसा हासिल की है। ”

हाय, मैं हैरी विलियम्स हूं और अब तक 3 साल तक डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम कर चुका हूं। मैं पिछले 2 वर्षों से Leverage Edu में SEO मार्केटिंग टीम का एक हिस्सा था और इससे पहले मैंने इन्फिनिटी इंक। में एक साल तक काम किया था। मुझे ऑन-पेज और ऑफ-पेज एसईओ के साथ-साथ सामग्री विपणन टूल का भी पूरा ज्ञान है। मेरा मानना है कि मैं इस प्रोफाइल के लिए सही उम्मीदवार हूं क्योंकि मेरे पास आवश्यक कौशल और अनुभव है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी ऑनलाइन पहुंच का विस्तार करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और विभिन्न मीडिया चैनलों में बेहतर ऑनलाइन उपस्थिति को पूरा करने में आपकी मदद करूंगा।

आशा है, आपको Self Introduction in Hindi का ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहिए।

' src=

रश्मि पटेल विविध एजुकेशनल बैकग्राउंड रखने वाली एक पैशनेट राइटर और एडिटर हैं। उनके पास Diploma in Computer Science और BA in Public Administration and Sociology की डिग्री है, जिसका ज्ञान उन्हें UPSC व अन्य ब्लॉग लिखने और एडिट करने में मदद करता है। वर्तमान में, वह हिंदी साहित्य में अपनी दूसरी बैचलर की डिग्री हासिल कर रही हैं, जो भाषा और इसकी समृद्ध साहित्यिक परंपरा के प्रति उनके प्रेम से प्रेरित है। लीवरेज एडु में एडिटर के रूप में 2 साल से ज़्यादा अनुभव के साथ, रश्मि ने छात्रों को मूल्यवान मार्गदर्शन प्रदान करने में अपनी स्किल्स को निखारा है। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों को संबोधित करते हुए 1000 से अधिक ब्लॉग लिखे हैं और 2000 से अधिक ब्लॉग को एडिट किया है। रश्मि ने कक्षा 1 से ले कर PhD विद्यार्थियों तक के लिए ब्लॉग लिखे हैं जिन में उन्होंने कोर्स चयन से ले कर एग्जाम प्रिपरेशन, कॉलेज सिलेक्शन, छात्र जीवन से जुड़े मुद्दे, एजुकेशन लोन्स और अन्य कई मुद्दों पर बात की है। Leverage Edu पर उनके ब्लॉग 50 लाख से भी ज़्यादा बार पढ़े जा चुके हैं। रश्मि को नए SEO टूल की खोज व उनका उपयोग करने और लेटेस्ट ट्रेंड्स के साथ अपडेट रहने में गहरी रुचि है। लेखन और संगठन के अलावा, रश्मि पटेल की प्राथमिक रुचि किताबें पढ़ना, कविता लिखना, शब्दों की सुंदरता की सराहना करना है।

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

You r great sir thankyou for example

आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहें।

शिवम जी आपका शुक्रिया, ऐसी ही अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट पर रहें।

this information is useful for me

इस लेख को सराहने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार।

  • पिंगबैक: Computer Course in Hindi: फ्री कंप्यूटर कोर्स लिस्ट, बेसिक कोर्स - Leverage Edu

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

25,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

hindi assignment introduction page

Resend OTP in

hindi assignment introduction page

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

hindi assignment introduction page

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

IGNOU Assignment Front Page & Cover Page PDF Download

Are You IGNOU Students and Want to Submit IGNOU Assignment , to IGNOU Assignment front page download ?

Then you’ve come to the right place to get the IGNOU assignment front and cover page PDF 2024: In this article, I will explain how to download the IGNOU assignment front page format as well as the IGNOU cover page .

If you want to submit your IGNOU assignment to their college, you must include the assignment front page or cover page.

Front Page of IGNOU Assignment 2024 and Cover Page IGNOU Assignment Download

  • IGNOU BAG Assignment Front Page 2024
  • IGNOU BCA Assignment Front Page 202 4
  • IGNOU BSCG Assignment Front Page 2024
  • IGNOU MCA Assignment Front Page 2024

Currently, the university gives students’ assignments a 30% when calculating their final marks. Each assignment must be complete and submitting on time to the respective regional center.

The majority of students don’t know how to complete the assignment and some don’t know how to submit it in the proper format. Assignment front page IGNOU

Diverse subjects have assignments in various formats, leading to a great deal of confusion. The University has provided posting guidelines on its official website that should be followed when preparing assignments. Each subject may have specific instructions, and it is crucial for students to adhere to these guidelines

Each subject must have a front page in its assignment so that the assessor can readily understand and know about the details. 

Related Articles:

  • Hall Ticket
  • Re-Registration
  • ID Card Download
  • Passing Marks of Student
  • IGNOU Assignment Status
  • IGNOU Percentage Calculator
  • IGNOU Grade Card
  • IGNOU Assignment Front Page
  • IGNOU Date Sheet

IGNOU Assignments Front page For Hindi Medium

Here you will find all the answers to the questions you may have when you are writing your IGNOU Assignment. Make sure you include all information and details on the cover page of your assignment solution. ignou assignment front page pdf in hindi

Download All Front Page of IGNOU Assignment

IGNOU Assignment Front Page

How To Fill IGNOU Assignment Front Page Full Details ?

  • Enrollment Number —– Enter Your Enrollment Number 9 or 10 Digit
  • Name —————— Write Your Full Name
  • Address —- Address on Your ID Card
  • Program — Enter Your Program Like(BAG, BCA, MCA, MSO)
  • Course Title
  • Course Code
  • Assignment Number
  • Study Centre
  • Phone Number

The readymade print format of the IGNOU Assignment Cover page can be downloaded from the given link. Print out your IGNOU Assignment and write all the required information on it before submitting it.

Benefits of Including IGNOU Assignment Front Page & Cover Page Format

There are many benefits of including a front-page on your assignment, such as:

  • It makes it easier for the tutor to identify your work and give you credit for it.
  • It makes it easier for the tutor to read your assignment and find the information they are looking for.
  • It gives you a chance to make a good impression with your tutor.

So, make sure you take the time to format your front page correctly!

Download the IGNOU Front page pdf .

As you submit your online assignment to IGNOU, you must include this PDF file. Make sure you attach the PDF file for each subject.

For More IGNOU Related News- Click Here

Step-by-step Preparing IGNOU 2024 assignments Front Page

Please read each point carefully to avoid making mistakes when completing the IGNOU assignment.

  • T he first point is to use only foolscap size or A4 size paper for your assignments.
  • To write your assignments, we recommend that you use ruled paper instead of blank paper, as it is also recommended by the IGNOU.
  • For any TEE session, candidates may use a black or blue pen to write their assignments.
  • The candidates are not allowed to use the red pen or any other color pen.
  • The candidate must write their assignments by hand.
  • The use of computers is not allowed for printing or typing assignments.
  • There is no copying of answers from units/blocks provided by the university. Copying an answer will result in zero marks for the copied question.
  • To complete the assignment, the candidate must write their own solution. You will be rejected if you copy any assignment from another student.
  • Make sure each assignment is written separately. Do not write all assignments together.
  • When you have finished writing your assignments, keep them organized in a paper file.   Note: Plastic files will never be accepted by the university.
  • All completed assignments must be sent to the coordinator of the assigned study center by the candidate. and You Also Submit them to their College.
  • When you send your assignments to the coordinator, they send an acknowledgment to your study center.

FAQs Related to IGNOU Assignment Front Page Download

Yes, But you need to make it neat and clean. also Assignment Cover page should be in prescribed format by IGNOU and should contain all the information

The front page of the IGNOU assignment is mandatory.

Ruled A4 sheets are preferred.

Assignment Code& Assignment Number

Conclusion:

this Page if Give Information about IGNOU Assignment front page download 2024 . Step to Step Prepare IGNOU Assignment Front Page & Cover, IGNOU Assignment First Page Download in Hindi Medium Student in PDF. Thanks For Reading this Page I Hope You Like this Page & Share With Ignou Friends.

IMAGES

  1. Front Page Design For Hindi Assignment || Hindi Project File Decoration || हिंदी परियोजना कार्य

    hindi assignment introduction page

  2. How to Make Hindi Project File Cover Page

    hindi assignment introduction page

  3. Cover Page Design For Hindi Project

    hindi assignment introduction page

  4. Hindi Project Front Page Ideas

    hindi assignment introduction page

  5. How to make front page of Hindi project

    hindi assignment introduction page

  6. Front Page Design For Project File Hindi : Border Designs For Hindi

    hindi assignment introduction page

VIDEO

  1. Hindi Assignment/Project File Front Page Design

  2. Hindi Assignment B.A. 4th Semester.......😯😯

  3. #Front page design idea for your Hindi assignment #plz like , share and subscribe ❣️

  4. #introduction page for art file note book 2024 plz support me guys like ND subscribe Byy

  5. Hindi Assignment/Project File Front Page Design

  6. Hindi Pariyojana Karya Front Page Design

COMMENTS

  1. Front Page Design For Hindi Assignment

    Front Page Design For Hindi Assignment || Hindi Project File Decoration || हिंदी परियोजना कार्य

  2. Assignment का first page कैसे बनाएं ...

    Types of assignment. Assignment अलग अलग प्रकार का होता है जिन्हें आप नीचे पढ़कर जान सकते हैं । इन सभी प्रकारों के बारे में विस्तार से जानकर ही आप सही ढंग ...

  3. Hindi Project File Decoration

    Hindi Project File Decoration | How to make Hindi Pariyojana Front Page | Hindi Project front page, Hey Subscribers/Non-subscribers thank you for watching th...

  4. Hindi Assignment/Project File Front Page Design

    Hindi Assignment/Project File Front Page Design | Hindi Project Cover Page Decoration | Title Page, Hey Subscribers/Non subscribers thank you for watching th...

  5. Creative Hindi Project Cover Page Ideas

    Enhance the visual appeal of your Hindi project with creative cover page ideas. Get inspired by our top suggestions and make a lasting impression on your audience.

  6. How To Make Hindi Project File

    Project File का front page बनाएं. Project file के पहले पन्ने को बनाना काफी महत्वपूर्ण है जिसमें आपके school/college का नाम, आपका roll no. या registration no., आपके परियोजना कार्य का ...

  7. असाइनमेंट लिखने के नियम

    Assignment In Hindi: विद्यार्थी जीवन में असाइनमेंट कार्य एक महत्वपूर्ण विषय है। और यदि आप इस असाइनमेंट को लिखने के नियमों को नहीं जानते हैं, तो परीक्षा में

  8. Introduction to Hindi Language

    Introduction to the Hindi Language. Hindi is the national language of India; but, it is one of several languages spoken in different parts of the sub-continent. 'National' should be understood as meaning the 'official' or 'link' language. The homeland of Hindi is in the North of India, but it is studied, taught, spoken and ...

  9. Assignment Front Page Format, Design & PDF

    Your project report front page or assignment first page design play an important role like first impression is last impression. If you impress your processor or teacher then you will score good mark. See More: General Topics for Presentation

  10. Front Page Design For Hindi Assignment

    4 Project Work Designs/Assignment Front Page Designs Handmade/Simple Border Designs for Project/File

  11. Design Cover Pages Online for Free

    Create online Cover Pages for printing. You can enter our free graphic editor from your phone, tablet or computer. The process is 100% online, fun and intuitive. Just click on what you want to modify. Customize your cover page quickly and easily. You don't need any design skills.

  12. Hindi Essay (Hindi Nibandh)

    भ्रष्टाचार पर निबंध (Corruption Essay in Hindi) महिला सशक्तिकरण पर निबंध - (Women Empowerment Essay) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध (Beti Bachao Beti Padhao) गरीबी पर निबंध (Poverty Essay in Hindi)

  13. IGNOU Assignment Front Page 2023 Download (English/Hindi)

    Instructions for IGNOU Assignment Submission. Use A4 size paper for writing the assignments. Only one side of the paper should be used for writing the assignments. Leave a margin on both sides of the paper. The font type to be used is Times New Roman. The assignment must be written in the student's own handwriting.

  14. IGNOU Assignment Front Page & Cover Page (PDF with Guide)

    IGNOU Assignment Cover Page & Front Page Guide - Before writing and preparing your assignments, candidates who belong to any academic program of IGNOU have to read every point of assignments carefully which is given in the section. It is necessary for candidates to follow each point so that their assignments can be approved without any issues and you will get a reward for your hard work on ...

  15. Download IGNOU Assignment Front Page 2024 (PDF With Filling Guide)

    How To Fill IGNOU Assignment Cover Page Details Step By Step Guide 2024? When you start writing your assignment, the first thing you need to do is to complete the First page. This includes all the essential information about Student and Programme. The following details are mandatory on the ignou assignment front page: fill them in carefully.

  16. Hindi Project File/Assignment Front Page Design

    Hindi Project File/Assignment Front Page Design | How to Make Cover Page For Hindi Project File, Hey Subscribers/Non-subscribers thank you for watching this,...

  17. Front Page Design For Hindi Project || Hindi Assignment Front Page

    Front Page Design For Hindi Project || Hindi Assignment Front Page || Pariyojna Kary || Page Design

  18. Google Translate

    Google's service, offered free of charge, instantly translates words, phrases, and web pages between English and over 100 other languages.

  19. Self Introduction in Hindi

    Self introduction in Hindi कितना आवश्यक होता है और इसकी ज़रूरत किसको कब-कब पड़ती है, इसकी जानकारी इस ब्लॉग में विस्तार से दी गई है।

  20. Front page design for hindi assignment

    Front Page Design. Sanskrit. Cover Page For Project. Creative School Project Ideas. Page Borders Design. U. Ummey Salma. 7 followers.

  21. Hindi Project File Front Page Decoration

    Hindi Project File Front Page Decoration | How to Decorate Hindi Assignment Page/Project File, Hey Subscribers/Non-subscribers thank you for watching this, t...

  22. Download IGNOU Assignment Front Page & Cover Page PDF 2024

    Front Page of IGNOU Assignment 2024 and Cover Page IGNOU Assignment Download. Currently, the university gives students' assignments a 30% when calculating their final marks. Each assignment must be complete and submitting on time to the respective regional center. The majority of students don't know how to complete the assignment and some ...